Wednesday, May 20, 2020

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ '#ट्विटर_इंडिया_चोर_है', फाॅलोवर्स कम होने पर यूजर्स ने किया ट्रोल, कंपनी ने कहा- हटाए गए फर्जी और इनएक्टिव अकाउंट्स May 20, 2020 at 06:24AM

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है। बुधवार को ट्विटर इंडिया पर यूजर्स ने ट्विटर को ही ट्रेंड करा दिया। ट्विटर इंडिया नाम से हैशटैग चलाकर ट्विटर को ट्रोल किया गया। यूजर्स का आरोप है कि इस प्लेफाॅर्म पर रातोरात उनके फाॅलोवर्स कम हो गए हैं। कंपनी के साइट पर रात के 8 बजे तक करीब 25 हजार से ज्यादा यूजर्स ने #ट्विटर_इंडिया_चोर_है, लिखकर ट्विटर को ट्रोल किया है। शाम पांच बजे तक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर #ट्विटर_इंडिया_चोर_है टाॅप ट्रेंडिंंग पर रहा। इस दौरान यूजर्स ने जमकर मीम्स शेयर किए। हालांकि, बाद में कंपनी ने इस पर संज्ञान लिया और अपनी प्रतिक्रिया दी।

ट्विटर ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा- सटीक है फाॅलोवर्स की संख्या

ट्विटर इंडिया ने मनी भास्कर के साथ स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'हम यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हमारे प्लेटफाॅर्म पर फाॅलोवर्स की संख्या बिल्कुल सटीक दिखाई जाती है। हम अपने प्लेटफार्म पर यूजर्स के विश्वास और हेल्दी कर्न्वेशन के लिए लगातार वैश्विक प्रयास करते रहते हैं। इसके लिए हम नियमित तौर पर फर्जी, स्पैम और इनएक्टिव अकाउंट्स को हटाते भी रहते हैं ताकि यूजर्स में भरोसा कायम रहें।' कंपनी ने बयान में कहा कि ट्विटर पर फाॅलोवर्स की संख्या विजिबल फीचर है।

समय-समय पर फर्जी अकाउंट को ट्रेस किया जाता है
बता दें कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी कई फर्जी अकाउंट्स और इनएक्टिव अकाउंट्स होते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर उन इनएक्टिव और फर्जी अकाउंट्स को समय-समय पर ट्रेस करके हटाते हैं। जिसकी वजह से यूजर्स को अपने फॉलोअर्स की संख्या कम दिखाई देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोशल मीडिया कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर उन इनएक्टिव और फर्जी अकाउंट्स को समय-समय पर ट्रेस करके हटाते हैं

अम्फान साइक्लोन को लाइव ट्रैक करने के लिए पांच विश्वसनीय ऐप और साइट, साइक्लोन से जुड़ी रियल टाइम अपडेट्स बताएंगी May 20, 2020 at 03:09AM

सुपर साइक्लोन अम्फान के जमीन से टकराने की प्रक्रिया जारी है। इसे पूरा होने में करीब 4 घंटे लगेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रक्रिया दोपहर ढाई बजे शुरू हुई थी। अम्फान सुंदरबन के पास (पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच) टकराया। वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। तटीय क्षेत्रों में 165-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बंगाल और ओडिशा सरकार ने लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगी है। आपात स्थिति से निपटने के लिए दोनों राज्यों में लगभग 24 एनडीआरएफ टीम तैनात है। ऐसी कुछ वेबसाइट्स भी है, जिनसे घर बैठे इन्हें लाइव ट्रैक किया जा सकता है।

mausam.imd.gov.in

  • साइक्लोन को ट्रैक करने के लिए यह एक विश्वसनीय वेबसाइट है। यह मौसम विभाग की साइट है और इसे मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस ने डेवलप किया गया है।
  • साइक्लोन को ट्रैक करने के लिए साइट पर जाकर साइक्लोन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह ऑप्शन नीचे की और दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के लिए साइक्लोन ऑप्शन पर जाकर ट्रैक साइक्लोन डिस्टरबेंस पर क्लिक करना होगा। यह वेबसाइट में हवा और तूफान की चेतावनी से जुड़ी जानकारी भी मुहैया कराएगी।

http://www.rsmcnewdelhi.imd.gov.in

  • इसे उत्तर भारतीय महासागर पर टिपिकल साइक्लोन के लिए भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मौसम विज्ञान विभाग ने डेवलप किया है। ये आईएमडी वेबसाइट के जैसी ही है। वेबसाइट साइक्लोन के रियल टाइम अपडेट के साथ सभी लेटेस्ट जानकारी मुहैया कराती है।
  • इस इस्तेमाल करने के लिए बस http://www.rsmcnewdelhi.imd.gov.in/ पर जाना होगा। इसके होमपेज पर ही सभी लेटेस्ट जानकारी मिल जाती है।

http://www.cyclocane.com

  • http://www.cyclocane.com एक और विश्वसनीय वेबसाइट है जो साइक्लोन के वास्तविक समय या लाइव अपडेट को दिखाती है।
  • साइक्लोन अम्फान को देखने के लिए http://www.cyclocane.com पर जाएँ> नीचे स्क्रॉल करें और ट्रोपिकल साइक्लोन अम्फान लिंक पर क्लिक करें। आप न केवल साइक्लोन को ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि वेबसाइट अम्फान सैटेलाइट लूप, और लैंड फाल खतरों से संबंधित जानकारी भी दिखाती है।

http://www.accuweather.com

  • Accuweather एक पॉपुलर वेदर ट्रैकर प्लेटफॉर्म है और यह यूजर को साइक्लोन को ट्रैक करने की भी अनुमति देता है।
  • इस पर साइक्लोन ट्रैक करने के लिए http://www.accuweather.com पर जाएं।
  • उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अम्फान पर क्लिक करें, ऐसे कर से यूजर को सभी लेटेस्ट अपडेट दिखने लगेंगी।

उमंग ऐप

  • भारत सरकार के ऑफिशियल उमंग ऐप के जरिए भी आप साइक्लोन अम्फान को ट्रैक कर सकेंगे। साइक्लोन से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए यह एक विश्वसनीय स्त्रोत में से एक है।
  • ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे खासतौर से भारत सरकार ने लोगों की मदद करने के लिए डेवलप किया है।
  • ऐप में कई सरकारी सुविधाएं जैसे इनकम टैक्स फाइलिंग, आधार कार्ड मेकिंग, पीएफ क्वारीज, गैस सिलेंडर बुकिंग, पासपोर्ट सेवा कई सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • यहां भारत सरकार द्वारा दी जा रही कई तरह की सुविधाओं के बारे में लाभ लिया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five reliable apps and sites to track Amfan Cyclone live, will reveal real time updates related to Cyclone

टिप्सटर ने किया एपल ग्लास की कीमत और फीचर्स का खुलासा, शुरुआती वैरिएंट की कीमत करीब 37700 रुपए होगी May 20, 2020 at 01:48AM

टिपस्टर जॉन प्रॉसेर ने एपल ग्लास से जुड़ी डिटेल को अपने चैनल पर लीक किया है। उनका दावा है कि आग्युमेंटेड रियलिटी (AR) तकनीक से लैस इन ग्लास की कीमत 499 डॉलर (करीब 37,700 रुपए) होगी। उन्होंने इस ग्लास के डिजाइन, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में भी जानकारी शेयर की है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है। एपल के एआर ग्लास और वीआर हेडसेट लंबे समय से चर्चा में हैं।

एपल ग्लास का नाम और कीमत
टिपस्टर जॉन प्रोसेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसके मुताबिक उन्हें एपल ग्लास से जुड़े कई लीक की जानकारी मिली है। जिसके मुताबिक इसे एपल ग्लास ही कहा जाएगा। इस ग्लास में कई वैरिएंट आएंगे, जिसकी शुरुआती कीमत 499 डॉलर हो सकती है।

प्रोसेर के मुताबिक कंपनी इस साल के चौथे क्वार्टर के दौरान होने वाले इवेंट के दौरान इसकी घोषणा कर सकती है। हालांकि, कोरोनावायरस के चलते इस बात की संभावनाएं अभी कम हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि इसकी घोषणा मार्च 2021 तक आगे बढ़ सकती है। वहीं, इसकी बिक्री 2021 के चौथे क्वार्टर या 2022 के पहले क्वार्टर के बीच शुरू हो सकती है।

एपल ग्लास का डिजाइन (एक्सपेक्टेड)
प्रोसेस ने बताया कि एपल ग्लास का डिजाइन दूसरे स्टैंडर्ड ग्लास की जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कई अंतर होंगे। उनके मुताबिक ग्लास को बनाने में अभी प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन फाइनल प्रोडक्ट में मटेरियल को बदला जा सकता है। इसके फाइनल डिजाइन में लुक को बदला जा सकता है, लेकिन स्टैंडर्ड ग्लास से मिलता-जुलता ही होगा। ये वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, इसमें प्लास्टिक चार्जिंग स्टैंड भी दिया जाएगा। चार्जिंग स्टैंड पर रखने के लिए इस ग्लास को उल्टा रखना होगा।

एपल ग्लास फीचर्स (एक्सपेक्टेड)
प्रोसेर के मुताबिक सभी एपल ग्लास को आईफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। वहीं, आईफोन से इस कंट्रोल कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके राइट टेंपल में LiDAR सेंसर मिलेगा, लेकिन इसके काम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। ग्लास में प्राइवेसी को देखते हुए कोई कैमरा नहीं दिया जाएगा। इसमें इस्तेमाल होने वाले दोनों ग्लास में इनफॉर्मेशन को डिस्प्ले होगा। इसके लिए कंपनी 'स्टारबोर्ड' नाम का यूआई इस्तेमाल करेगा। ग्लास पर जो इनफॉर्मेशन डिस्प्ले होगी वो सिर्फ पहनने वाले को दिखाई देगी। वहीं, ये यूजर के इशारों पर भी कंट्रोल होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिप्सटर जॉन प्रोसेर के मुताबिक कंपनी इस साल के चौथे क्वार्टर के दौरान होने वाले इवेंट के दौरान इसकी घोषणा कर सकती है

26 मई को लॉन्च होंगी स्कोडा की तीन कारें; कंपास को चुनौती देगी नई स्कोडा कारोक, सुपर्ब-रेपिड में मिलेगा नया पेट्रोल इंजन May 20, 2020 at 12:43AM

स्कोडा इंडिया ने बुधवार को बताया कि वे 26 मई को भारतीय बाजार में तीन नई मॉडल्स लॉन्च करेंगी। इसमें कारोक एसयूवी, सुपर्ब फेसलिफ्ट और रेपिड 1.0 TSI शामिल हैं। कोरोना महामारी के कारण इन्हें ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। जानिए वैरिएंट वाइस फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इनकी संभावित कीमत...

स्कोडा कारोक: जीप कंपास को चुनौती देगी

येती क्रॉसओवर की बाद नई कारोक को बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। येती जहां सिर्फ डीजल और मैनुअल वर्जन में अवेलेबल थी वहीं नई कारोक सिंगल पेट्रोल-ऑटोमैटिक वर्जन में अवेलेबल होगा। यह 150hp/250Nm पावर वाले 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जिसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक-गियरबॉक्स है। कारोक में स्कोडा ने कई सारे बदलाव किए हैं। इसके सिंगल वर्जन में सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लामेट कंट्रोल, 9 एयरबैग्स समेत कई सारे फीचर्स मिलेंगे। भारत में इसे कंप्लीटली बिल्ट-यूनिट के तौर पर बेचा जाएगा। इसकी कीमत 24 लाख रुपए के लगभग हो सकती है।

2020 स्कोडा सुपर्ब: यह पेट्रोल मॉडल होगा

नई सुपर्ब में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, खासतौर से इसके फ्रंट बंपर को दोबारा डिजाइन किया गया है। इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल और रियर में क्रोम का काफी ज्यादा वर्क किया गया है। सुपर्ब फेसलिफ्ट में दो ट्रिम- लॉरिन एंड क्लीमेंट (L&K) और स्पोर्टलाइन शामिल हैं। इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे जैसे- एलईडी लाइटनिंग फ्रंट एंड रियर, स्कोडा वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग। इसमें पुराने 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन की जगह अब सिंगल 190 हार्स पावर जनरेट करने वाला 2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 28 लाख से 32 लाख रुपए के बीच होगी।

स्कोडा रेपिड- अपग्रेडेड विद टर्बो-पेट्रोल पावर

रेपिड पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में मौजूद है। अब इसमें कई सारे मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें पुराने 1.6 लीटर नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिप्लेस कर दिया गया है। नई रेपिड में 110hp/175Nm जनरेट करने वाला 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फॉक्सवैगन बीएस6 पोलो और वेंटो में दिया गया था। बुकिंग शुरू होने पर इसका मैनुअल वर्जन ही उपलब्ध होगा लेकिन कुछ समय बाद इसके 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट को भी उतारा जाएगा। हालांकि कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.7 लाख से 11.7 के बीच हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना महामारी के कारण इन्हें ऑनलाइन इवेंट के जरिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

पहली तिमाही में भारत का टैबलेट शिपमेंट 24 फीसदी घटा, दूसरी तिमाही में 10 फीसदी तक और गिरावट आने की आशंका May 19, 2020 at 11:08PM

कोरोना ने देश के टैबलेट मार्केट को भी प्रभावित किया है। बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली तिमाही कि तुलना में इस तिमाही इसके शिपमेंट में 24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह सप्लाई चेन प्रभावित होना और घरेलू मांग में कमी को माना जा रहा है। वहीं, कई हिस्सों में जारी लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था में अस्थिरता के कारण टैबलेट सप्लाई और कंजूमर डिमांड में आए दबाव के कारण दूसरी तिमाही में भी शिपमेंट में 5-10 फीसदी गिरावट आने की संभावना है।

47% हिस्सेदारी के साथ लेनेवो पहले स्थान पर

  • इसके बावजूद, 47 प्रतिशत की भारी हिस्सेदारी के साथ लेनोवो ने स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों के आधार पर मार्च तिमाही 2020 में पहला स्थान हासिल किया है। लेनोवो एम सीरीज़ ने पूरे टैबलेट बाजार पर कब्जा कर लिया। CMR की पहली तिमाही की टैबलेट पीसी मार्केट रिपोर्ट रिव्यू के अनुसार, इसकी M10 (एचडी और फुल एचडी) सीरीज ने लेनोवो के मार्केट शेयर में 20 प्रतिशत तक योगदान दिया।
  • इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप (आईआईजी), सीएमआर के विश्लेषक, मेनका कुमारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने भारत में टैबलेट बाजार को प्रभावित किया। बाजार की खराब स्थितियों के बावजूद, लेनोवो अपनी एम सीरीज के जरिए सफलता हासिल करने में सफल रही।

सैमसंग की हिस्सेदारी में 12% की गिरावट
सैमसंग ने अपनीबाजार हिस्सेदारी में पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी की गिरावट देखी। सैमसंग ने इस साल कोई नया टैबलेट लॉन्च नहीं किया है और बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए नए अच्छे फीचर्स के साथ नए मॉडल लॉन्च करने की जरूरत है।

11% हिस्सेदारी के साथ iBall तीसरे स्थान पर
iBall ने 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। हालांकि, इसकी कुल बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट आई है।

शिपमेंट में भारत की 45% तक का योगदान
6-7 इंच डिस्प्ले टैबलेट के शिपमेंट से भारत के बाजार में कुल शिपमेंट का 28 फीसदी हिस्सा है। दूसरी ओर, 10-इंच और उससे अधिक के डिस्प्ले वाले टैबलेट में 45 फीसदी शिपमेंट का योगदान होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सप्लाई चेन बाधित होना और घरेलू मांग में आई कमी को शिपमेंट में आई गिरावट की बड़ी वजह माना जा रहा है

दुनियाभर में फूड डिलीवरी सर्विस सर्चिंग 300 फीसदी बढ़ी, अवसाद से दूर रहने के लिए मेडिटेशन वीडियो का सहारा ले रहे अमेरिकी, इसमें 51% का इजाफा May 19, 2020 at 07:33PM

कोविड-19 महामारी ने कई लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। इसे रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने ना सिर्फ अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है बल्कि ग्राहकों की रुचि, उम्मीदें और उनके खरीदारी करने के तरीके को भी बदल के रख दिया है। गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 'फूड डिलीवरी सर्विस' के सर्च में पिछले साल की तुलना में 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

रेसिपी-कुकिंग से जुड़े वीडियो देख रहे अमेरिकी, 31% की बढ़ोतरी

  • अमेरिकी रेसिपी और कुकिंग से जुड़े वीडियो देख रहे हैं, इसमें पिछले साल की तुलना में 31 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस तरह दुनियाभर में 'ऑनलाइन फॉर्मेसी' के सर्च में पूरे 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गूगल ने सोमवार को कहा कि इन रिपोर्ट्स को साझा करने से कंपनियों का मीडिया स्ट्रेटजी तय करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने आगे कहा कि कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए उठाए गए कड़े कदम से न सिर्फ वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है बल्कि ग्राहकों के रुचि, उम्मीदें और खरीदारी करने के आचरण में भी बदलाव हुआ है।

  • गूगल की एड टीम ने अपने ब्लॉग में लिखा कि इस हफ्ते तक दुनियाभर के करीब 400 करोड़ लोग अपने घरों में ही रहे, अब भी यह नहीं कहा जा सकता कि यह कोरोना संकट कब तक खत्म होगा। इस स्थिति में हम ये सोचने की जरूरत है कि लोगों के जरूरतों और बिहेवियर में क्या बदलाव आया है।

स्टेशनरी बायसाइकिल सर्च कर रहे दुनियाभर के लोग
गूगल ने कहा कि अमेरिका में गूगल और यूट्यूब (मार्च के मध्य में) पर टेलीकम्यूटिंग के सर्च में काफी बढ़ोतरी देखी गई, और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है, फिलहाल इसमें गिरावट आने की गुंजाइश नहीं है। वहीं साल की शुरुआत से ही दुनियाभर में 'स्टेशनरी बायसाइकिल' के सर्च में काफी इजाफा देखने को मिला, खासतौर से स्पेन और फ्रांस में, जबकि यूके में डंबलसेट के सर्च में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली।

ऑनलाइन एजुकेशन वीडियो देखने में 120% की बढ़ोतरी
चिड़चिड़ेपन और अवसाद से दूरी बनाए रखने के लिए लोग ऑनलाइन वीडियो की तरफ रुख कर रहे हैं। अमेरिका में इस साल मेडिटेशन से जुड़े वीडियोज देखने में 51 फीसदी की बढ़ोतरी गई है, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। वहीं पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ऑनलाइन एजुकेशन के लिए यूट्यूब को अपना रहे हैं। यूट्यूब के मार्च 2020 के आंकड़ों के अनुसार, "homeschool" या "home school" टाइटल के औसत डेली व्यूज में दुनियाभर में 120 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बोरियत मिटने इन चीजों को भी सर्च कर रहे यूजर्स
गूगल ने कहा कि- मार्च में बोरियत मिटाने के लिए लोगों ने गेम्स, पहेलियां और कलरिंग बुक्स को भी सर्च किया, जिसमें साल के शुरूआती समय से ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल ने सोमवार को डेटा जारी कर कहा कि इन आंकड़ों से कंपनियों का नए तरह से मीडिया स्ट्रेटजी बनाने करने में मदद मिलेगी

आज से खरीद सकेंगे आईफोन SE (2020), फ्लिपकार्ट पर होगी ऑनलाइन बुकिंग, HDFC बैंक दे रहा है 3600 रुपए का कैशबैक May 19, 2020 at 07:20PM

एपल के नए अफॉर्डेबल फोन आईफोन SE (2020) की बिक्री आज से भारतीय बाजार में शुरू होने जा रही है। सेल 12PM से शुरू होगी। ग्राहक फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे। फोन की शुरुआती कीमत 42500 रुपए है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 3600 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। फोन को अप्रैल में लॉन्च किया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थीं। इसे फिलहाल ग्रीन और ऑरेंज जोन के ग्राहक ऑर्डर कर सकेंगे। इसकी ऑफलाइन बिक्री कब से शुरू होगी इस बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

आईफोन SE (2020): HDFC कैशबैक ऑफर डिटेल
नए आईफोन SE के बेस 64 जीबी मॉडल की कीमत 42500 रुपए है। एपल के पार्टनर एचडीएफसी बैंक इस पर कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसके बाद नए आईफोन SE की कीमत 38900 रुपए रह जाएगी।
एचडीएफसी इस पर पूरे 3600 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है, जो एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को मिलेगा। फिलहाल ही उसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।

आईफोन SE (2020): भारत में वैरिएंट वाइस कीमत
भारत में इसके 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 42500 रुपए, 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47800 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 58300 रुपए है। भारत में यह ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड) कलर में उपलब्ध होगा।

आईफोन SE (2020): अमेरिका की तुलना में भारत में 39% तक महंगा मिलेगा
यूएस में नए आईफोन SE (2020)के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए, 128GB मॉडल की कीमत $499 यानी 38200 रुपए और 256GB मॉडल की कीमत $549 यानी लगभग 45000 रुपए है।

वैरिएंट भारत कीमत यूएस कीमत % मंहगा
64GB 42500 रु. 30600 रु. 39%
128GB 47800 रु. 38200 रु. 25%
256GB 58300 रु. 45000 रु. 30%

आईफोन SE (2020): बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 4.7 इंच रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें ट्रू टोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो व्हाइट बैलेंस को एडजस्ट करता है।
  • यह डोल्बी विजन साउंड और एचडीआर10 सपोर्ट करता है।आईफोन SE (2020) में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 11 सीरीज में भी मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा जिसके साथ एलईडी ट्रू टोन फ्लैश है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है और फोटो के लिए स्मार्ट एचडीआर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई कॉलिंग, एनएपसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और लाइटनिंग पोर्ट है। इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। नए आईफोन में टच आईडी बटन दिया गया है।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यह 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है।
  • हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने बैटरी साइज और रैम के बारे में कोई बात नहीं की। लेकिन इतना जरूर बताया कि नए आईफोन SE 2020 में आईफोन 8 की तरह ही 13 घंटे का वीडिया प्लेबैक टाइम और 40 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो 30 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करेगा। हालांकि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएस में नए आईफोन SE (2020) के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 यानी लगभग 30600 रुपए
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...