Sunday, April 12, 2020

गुजरात में होगा सुजुकी जिम्नी का प्रोडक्शन, 10 लाख रु. तक होगी कीमत, जानिए कब और कितने वैरिएंट में अवेलेबल होगी जिम्नी April 12, 2020 at 03:05AM

लंबे समय से भारतीय सुजुकी जिम्नी का इंतजार कर रहें हैं। कंपनी ने हाल ही में इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया था। जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। अगर आप भी जिम्नी को खरीदने के लिए इसकी लॉन्चिंग का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं, तो सवाल-जवाब में जानिए कि यह खूबसूरत कार कब और कितने वैरिएंट में लॉन्च होगी...

क्या जिम्नी भारतीय बाजार में लॉन्च होगी?

  • जबाव है हां। साल 2018 में 4th जनरेशन जिम्नी ने इंटरनेशनल मार्केट में डेब्यू कर चुकी है और इन्हीं मॉडल की भारत में आने की काफी संभावना है। वहीं 2019 में जिप्सी के डिस्कंटीन्यू होने के बाद इसके भारत आने की संभावना काफी बढ़ गई है।
  • विदेशों में इसकी मांग में तेजी से इजाफा हुआ है, सुजुकी के जापान स्थित कसोई प्लांट की कैपेसिटी भी फुल हो चुकी है और यहां एडिशनल प्रोडक्शन की जरूरत पड़ रही है। कसोई प्लांट की पूर्ति करने के लिए कंपनी जिम्नी लाइनअप के लिए गुजरात में प्लांट लगा रही है। यहीं से इसे निर्यात किया जाएगा। लोकल मैनुफैक्चर्स का कहना है कि प्रोडक्शन के पहले 6 महीने जिम्नी यहां से सिर्फ निर्यात की जाएगी।

भारत में जिम्नी का कौनसा मॉडल आएगा?

  • जापान में इसके दो मॉडल अवेलेबल हैं- स्टैंडर्ड और सिएरा। यूरोपियन मार्केट में बिना सिएरा बैज वाला मॉडल अवेलेबल है। स्टैंडर्ड जापान स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल देश के मानकों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें 660 सीसी का इंजन है और इसकी लंबाई 3.4 मीटर है।
  • सुजुकी जिम्नी सिएरा (जिसे अब यूरो-स्पेक्स जिम्नी के तौर पर जाना जाएगा) में बॉडी क्लेडिंग मिलेगी, जिससे यह थोड़ी बड़ी लगती है। यह 3.5 मीटर लंबी है और 1.5 लीटर इंजन के साथ आएगी। यूरो-स्पेक्स जिम्नी को भारत में ही बनाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि साल 2021 में जिम्नी का 5 डोर मॉडल पेश किया जाएगा और यही मॉडल भारत में बेचा जाएगा।

कौन से इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी जिम्नी?

  • पहली बात यह कि जिम्नी में डीजल इंजन नहीं आता यानी भारत में भी ये सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध रहेगी। भारतीय मॉडल में 105 हॉर्स पावर और 138 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो वर्तमान में सियाज, विटारा ब्रेजा में भी मिलता है।
  • गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन मिलेगा। हालांकि जिम्नी ऑफरोड कैपेबिलिटी जैसे फोर व्हील ड्राइव से लैस होगी।

भारत में कितनी होगी कीमत?

  • 5 डोर जिम्नी की लंबाई 4 मीटर से भी कम होगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। सुजुकी की इस कार की कीमत भारत में लगभग 10 लाख रुपए तक होगी। इसकी कीमत मारुति की अन्य एसयूवी जैसे विटारा ब्रेजा से मिलती जुलती हो सकती है लेकिन दोनों कार एक दूसरे से काफी बदलाव रहेगी। दोनों की टार्गेट ऑडियंस अलग रहेगी। कंपनी इसे अपने प्रीमियम नेक्स आउटलेट से बेच सकती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki Jimny to be produced in Gujarat, Rs 10 lakh Price will be up to, know when and how many variants will be available

पायनियर ने लॉन्च किया मल्टीपर्पज टैबलेट कोम्बो; कीमत 33890 रुपए, कार के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकेंगे April 12, 2020 at 01:10AM

कार का म्यूजिक सिस्टम बनाने वाली कंपनी Pioneer (पायनियर) ने डिटेचेबल मल्टीपर्पज टैबलेट कोम्बो लॉन्च किया है। इसकी कीमत 33,890 रुपए है। इसमें SDA-835TAB टैबलेट और SPH-T20BT रिसीवर शामिल है। इसे खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सफर के दौरान क्वालिटी एंटरटेनमेंट पसंद करते हैं। यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है साथ ही यह हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसमें बढ़िया क्वालिटी का साउंड, हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स समेत नेवीगेशन और एंटरटेनमेंट बेस्ड कई प्री-लोडेड ऐप्स मिलेंगे।

इसमें 8 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा
इसमें SDA-835TAB टैबलेट है, जो 8 इंच के हाई रेजोल्यूशन टच स्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला मल्टी पर्पज टैबलेट है, जिसे कार के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। टैब एंड्ऱॉयड ओएस पर काम करता है। इसमें कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स मिलेंगी जिसमें गूगल मैप, यूट्यूब, जीमेल और पायनियर की यूनिक ऐप पायनियर स्मार्ट सिंक ऐप समेत कई ऐप शामिल हैं। नेटवर्क से कनेक्ट रहने पर यह ऐप ऑटोमैटिक अपडेट होती है। इसमें पारंपरिक रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए म्यूजिक सुनने की बजाए अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप से भी गाने सुनने की सुविधा मिलती है। इसे रेगुलर इन-कार इंफोटेनमेंट सिस्टम की तरह इस्तेमाल करने के लिए टैबलेट को SPH-T20BT रिसीवर से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करनी की जरूर पड़ती है।

रियर कैमरा का भी काम करेगा
डिस्प्ले की बात करें तो SDA-835TAB टैबलेट में 1280*800 आईपीएस डिस्प्ले है। लॉग्न ड्राइव के दौरान इस पिछली सीट से भी यूज किया जा सकता है। इसमें 4000 एमएएच बैटरी है। यह रियर व्यू कैमरे से कनेक्टेड है, जिसमें कार रिवर्स करते समय पीछे का व्यू दिखता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pioneer tablet combo price| Pioneer multipurpose tablet combo launched at price 33890 rupees will be able to use both inside and outside the car

8 हजार से कम कीमत के 5 स्मार्टफोन जिसमें बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलेगी, सबसे सस्ता फोन की कीमत 6299 रुपए April 11, 2020 at 09:39PM

लॉकडाउन खत्म होने के बाद बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बेहतर होगा कि इस समय घर बैठकर ही थोड़ी रिसर्च कर ली जाए ताकि फोन खरीदते वक्त कंफ्यूजन न हो। हम बता रहे हैं 8 हजार से कम कीमत में पांच ऐसे स्मार्टफोन, जिसमें न सिर्फ बड़ा डिस्प्ले और बैटरी मिलेगी बल्कि बढ़िया कैमरा भी मिल जाएगा....

रेडमी 8A डुअल, शुरुआती कीमत 6999 रुपए

  • फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7999 रुपए है।
  • इसमें 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें डॉट नॉच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का एआई प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई लेंस मिलेगा।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
  • इसमें वायरलेस रेडियो, गूगल लेंस सपोर्ट, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये स्काई व्हाइट, सी ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर में अवेलेबल है।

रेडमी 8A, शुरुआती कीमत 6999 रुपए

  • इसके 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7499 रुपए है।
  • इसमें भी 8A डुअल की तरह 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसमें डॉट नॉच डिजाइन दिया गया है।
  • इसमें सिर्फ 12 मेगापिक्सल का एआई कैमरा मिलता है जबकि 8A डुअल में दो रियर कैमरे हैं। सेल्फी के लिए 8A में 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है।

रियलमी 3, शुरुआती कीमत 7999 रुपए

  • फोन तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके सबसे सस्ता वर्जन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है।
  • इसमें 6.22 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें डॉट नॉच डिजाइन मिलता है।
  • फोन में 4230 एमएएच बैटरी है, जिसमें एआई पावर मास्टर सपोर्ट मिलता है। यह स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन तकनीक से लैस है, जिससे बैटरी लाइफ 10 फीसदी बढ़ जाती है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई लेंस है।
  • इसमें गूगल लेंस सपोर्ट, स्लो मोशन वीडियो, ग्रेडिएंट यूनिबॉडी डिजाइन मिलता है।

टेक्नो स्पार्क गो प्लस, कीमत 6299 रुपए

  • फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,299 रुपए है।
  • फोन में 6.52 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें डॉट नॉच डिस्प्ले मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 4000 एमएएच बैटरी है, जिसमें एआई पावर सेविंग और सेफ चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • इसमें स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

वीवो 91i, कीमत 7990 रुपए

  • फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7990 रुपए है।
  • इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें डॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • फोन में 4030 एमएएच बैटरी है जो स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 8A dual, Vivo 91i, Redmi 8A, Tecno Spark Go Plus including 5 smartphones under 8 thousand price, which will get big display and battery, cheapest phone is Rs 6299
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...