Saturday, January 25, 2020

टीवीएस ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च किया, पहली बिक्री बेंगलुरु से होगी January 25, 2020 at 03:19AM

गैजेट डेस्क. टीवीएस मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की ऑन-रोड प्राइस 1.15 लाख रुपए है। इसकी बिक्री सबसे पहले बंगलुरू में की जाएगी। जिसके बाद इसे देश के अन्य शहरों में भी बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि अभी वो हर महीने इसकगी 1000 यूनिट ही तैयार करेगी।

स्कूटर के लॉन्चिंग इवेंट पर टीवीएस मोटर के चेयरमेन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि टीवीएस मोटर सभी इनोवेशन ग्राहकों को ध्यान में रखकर करती है। हमारा फोकस देश के 'ग्रीन और कनेक्टेड' यूथ पर है। हमने इन्हें टीवीएस इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में शामिल किया है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक एडवांस ड्राइवट्रेन और नेक्स्ट जनरेशन टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

कंपनी ने इस स्कूटर को 2012 ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था। इसमें स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड टेक, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प और टेललैम्प दिए हैं। स्कूटर में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp का पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 78 kmph है।

आईक्यूब में 4.5 kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी दी है, जो लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हालांकि, अभी इसके लिए कंपनी ने फास्ट चार्जिंग उपलब्ध नहीं कराई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, अथर 450 और ओकिनावा प्रेज से हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TVS Electric Scooter Price | TVS iQube Electric Scooter Price, Features, Specifications and Updates

398 और 558 वाले नए प्रीपेड प्लान लॉन्च, ग्राहक को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा January 25, 2020 at 01:43AM

गैजेट डेस्क. वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए नए प्लान लॉन्च किए हैं। साथ ही, अपने छोटे प्लान को रिवाइज भी किया है। कंपनी ने एक तरफ जहां 398 और 558 रुपए कीमत वाले दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। तो दूसरी तरफ, 19 रुपए वाले प्लान को रिवाइज किया है। इन सभी प्लान में ग्राहकों को अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड SMS जैसे फायदे मिलेंगे। हालांकि, इन प्लान का फायदा फिलहाल मुंबई, मध्य प्रदेश और हरियाणा सर्कल के यूजर्स को मिलेगा।

19 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग

कंपनी अपने इस प्लान में अब पहले से ज्यादा बेनिफिट दे रही है। यानी पहले जहां इसमें 150MB डाटा मिलता था, तो अब इसमें 200MB डाटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिन है। इन सब के साथ ग्राहक को वोडाफोन की फ्री लाइव टीवी ऐप वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

वोडाफोन के नए प्रीपेड प्लान

558 रुपए वाला प्लान : इसमें डेली 3GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान के साथ 499 रुपए कीमत वाला वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपए कीमत वाला Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।

398 रुपए वाला प्लान : इसमें डेली 3GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान के साथ भी 499 रुपए कीमत वाला वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपए कीमत वाला Zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vodafone, Rs 19 data plan, Vodafone 398 plan, Vodafone 558 plan, prepaid plan

BS6 इंजन के साथ सियाज लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.31 लाख रु; कंपनी ने नया S MT वैरिएंट भी पेश किया January 24, 2020 at 10:13PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे प्रीमियम सेडान सियाज को BS6 कम्पलायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये BS6 इंजन वाली मारुति की 11वां मॉडल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.31 रुपए है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 8 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं। BS4 इंजन की तुलना में इसकी कीमत 11,000 से 22,000 रुपए तक ज्यादा है।

सियाज BS6 के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतमें

वैरिएंट BS6 इंजन BS4 इंजन
सिग्मा MT 8.31 लाख 8.19 लाख
डेल्टा MT 8.93 लाख 8.81 लाख
डेटा MT 9.70 लाख 9.58 लाख
अल्फा MT 9.97 लाख 9.97 लाख
डेल्टा AT 9.97 लाख 9.80 लाख
जेटा AT 10.80 लाख 10.58 लाख
अल्फा AT 11.09 लाख 10.98 लाख
सियाज S MT 10.08 लाख -

मारुति ने सियाज का S वैरिएंट में पेश किया है। ये अल्फा मैनुअल के बाद का टॉप वैरिएंट है। इसमें ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश्ड वाला 16-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे। साथ ही, ब्लैक बूट-माउंडेट स्पॉयलर दिया है। कार के अंदर ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा। स्टैंडर्ट वैरिएंट डुअल-टोन ब्लैक थीम में ही आएगा।

सियाज में 1.5-लीटर का BS6 पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड टेक इंजन दिया है, जो 105hp का पावर जनरेट करता है। कंपनी अभी इस इंजन को अपनी सबसे लग्जरी 6 सीटर कार XL6 में दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसी महीने इस इंजन के साथ विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस को लॉन्च करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Ciaz BS6 Price | Maruti Suzuki Ciaz BS6 Launched India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

श्याओमी Mi A3 की नई कीमत 11999 रुपए से शुरू, लॉन्चिंग से अब तक 3000 रु सस्ता हुआ January 24, 2020 at 09:40PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने अपने 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा से लैस Mi A3 की कीमतों में कटौती कर दीहै। ग्राहक अब इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद पाएंगे। इसके बेस वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया, मी.कॉम, फ्लिपकार्ट के साथ दूसरे रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

लॉन्चिंग से अब तक 3000 रुपए सस्ता हुआ स्मार्टफोन

श्याओमी इंडिया का चीफ मनु कुमार जैन ने ट्वीट करते हुए इसकी नई कीमत के बारे में बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अब Mi A3 को 1000 रुपए सस्ता खरीदा जा सकता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की नई कीमत 11,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपए में खरीद पाएंगे। बता दें कि इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

Mi A3 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.08-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4GB/6GB रैम दी है। फोन में 64GB और 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, माइक्रो SD कार्ड लगाकर इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, जो f/1.79 अपरचर, दूसरा 8 मेगापिक्सल 118-डिग्री वाइड-एंगल f/1.79 अपरचर लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है।

फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसमें 4,030mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New price of Xiaomi Mi A3 starts at Rs 11999, Rs 3000 cheaper till launch

इलेक्ट्रिक ZS के लिए 5 शहरों में लगाए फास्ट चार्जिंग स्टेशन, सिंगल चार्ज पर 340km है रेंज January 24, 2020 at 08:26PM

ऑटो डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च की है। इस ऑल इलेक्ट्रिक कार को एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा। इस कार को घर पर 7.4kW एसी चार्जर से चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने कुछ शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सर्विस शुरू कर दी है।

कार की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टाइम

कार में 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी।

5 शहरों में शुरू किए फास्ट चार्जिंग स्टेशन

1. अहमदाबाद
एमजी अहमदाबाद एसजी हाइवे (मकरबा)

2. बेंगलुरु
एमजी बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी (होसुर रोड)
एमजी बेंगलुरु ओआरआर

3. दिल्ली, एनसीआर
एमजी गुड़गांव फ्लैगशिप (सेक्टर 15, गुरुग्राम)
एमजी लाजपत नगर
एमजी दिल्ली पश्चिम शिवाजी मार्ग
एमजी नोएडा (डी -2, सेक्टर 8, नोएडा)

4. मुंबई
एमजी मुंबई पश्चिम (जोगेश्वरी पूर्व)
एमजी ठाणे

5. हैदराबाद
एमजी हैदराबाद जुबली हिल्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG ZS EV fast charging stations start at Delhi, Mumbai, Ahmedabad, Bengaluru and Hyderabad

नए दशक में टेक्नोलॉजी इस तरह बदल देगी फैशन को January 24, 2020 at 07:58PM

तनु एस, बेंगलुरू. नए दशक में फैशन वेस्ट कम होने वाला है। मटेरियल इनोवेशन्स और टेक्नोलॉजी मिलकर फैशन इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलने वाले हैं। फैशन का यह नया दौर कीमत पर भी असर दिखाएगा और इंडस्ट्री के नैतिक मूल्यों पर भी। कुछ कंपनियां अपनी इनोवेटिव पहल से फर्क लाना शुरू भी कर चुकी हैं...

1. 'बोल्ट थ्रेड्स' ने माइक्रोसिल्क और मायलो लेदर तैयार किया है। धागे जैसे सेल इसे टिकाऊ और बायोडिग्रेडेबल बनाते हैं। किसी भी लेदर से ज्यादा किफायती है। माइक्रोसिल्क भी बायोडिग्रेडेबल है जो बायोइंजिनियरिंग यीस्ट से बनता है।

2. 'फुटफॉल्स एंड हार्टबीट्स' टेक्सटाइल्स को सेंसर्स में बदलकर विअरेबल्स को अगले स्तर पर ले जा रही है। कंपनी ने सिलाई तकनीक का पेटेंट करवाया है जिसमें फैब्रिक सेंसर का काम करेगा। 2021 में यह जूतों और कपड़ों में नजर आएगी। कपड़े दबाव और तनाव महसूस करेंगे जिससे यूजर अधिक जानकार बनेगा।

3. "टेंसेल' ने पेड़ों का पल्प तैयार कर नया फाइबर बनाया जो प्राकृतिक, मजबूत और बायोडिग्रेडेबल है। रिफाइब्रा रिसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी कॉटन पल्प तैयार कर नए फाइबर बनाती है। टेंसेल फाइबर्स को लिवाइस, बनाना रिपब्लिक, पेटागोनिया इस्तेमाल करती हैं।

4. स्पैनिश निर्माता का ड्राय इंडिगो फैब्रिक किसी फैशन क्रांति से कम नहीं है। कंपनी का लक्ष्य सबसे टिकाऊ मटेरियल बनाने का है। ड्राय इंडिगो को बिना पानी के तैयार किया जाता है। इसे बनाने में बिजली 65 प्रतिशत तक कम लगती है और केमिकल का उपयोग भी 90 फीसद तक कम होता है। जबकि एक जोड़ी जीन्स को पारंपरिक ढंग से बनाने में इतना पानी खर्च होता है जितना एक वयस्क लगभग सात साल तक पी सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How could the fashion industry change with technology

फोटो-वीडियो की एडिटिंग से लेकर मूवीज और स्टडी तक, आपके काम आएंगे ये ऐप्स January 24, 2020 at 07:49PM

रवि शर्मा, पुणे. एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए नए ऐप्स आए हैं। वहीं, कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जो बच्चों की स्टडी में मदद करेंगे।

अडोबी फोटोशॉप कैमेरा (Adobe Photoshop Camera)
हाल ही में खत्म हुए हॉलीडे सीजन की तस्वीरें कैमरे में इकट्ठा हो गई होंगी। यह बेहद ताकतवर फोटो एडिटिंग एप है जो अडोबी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके फोटो के सब्जेक्ट को पहचानती है और उस लिहाज से फिल्टर्स सजेस्ट करती है। इन फिल्टर्स की क्वालिटी भी बेहद उच्च है। इसका इंटरफेस साफ-सुथरा है। अच्छी बात यह है कि इसके फिल्टर्स रिअल टाइम में उपयोग में लाए जा सकते हैं। आप अडोबी की साइट से एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

ब्यूगो (BIUGO)
अगर आपको भी "टिक टॉक'' और "इंस्टाग्राम'' जैसे छोटे वीडियो पोस्ट करना पसंद हैं, तो यह एप आपके लिए ही है। इसमें कई वीडियो टैम्प्लेट्स हैं, जिनसे आप फनी क्लिप्स तैयार कर सकते हैं। इनका उपयोग बेहद सरल है। इंटरफेस स्पष्ट है और सारी कैटेगरीज ऊपर ही नजर आ जाती हैं। एक टैम्प्लेट चुनकर, एक फोट पिक करना होता है, बाकी सारा काम एप खुद करता है। इसमें एक बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी भी है।

मूवीज़ एज (MUVIZ EDGE)
यह बेहद सिंपल म्यूजिक कम्पैनियन है, जो संगीत को बेहतरीन विजुअल्स के साथ पेश करता है, जिससे आपका फोन भीड़ में अलग ही नजर आता है। जब आप संगीत सुन रहे होते हैं तो आपके फोन के किनारों पर म्यूजिक विजुलाइजर को डिस्प्ले करती है। यह अपने तरह की पहली एप है। यह अधिकतर म्यूजिक एप्स को सपोर्ट करती है।

माइक्रोसॉफ्ट मैथ सॉल्वर (Microsoft Math Solver)
एग्जाम के माहौल में यह एप पढ़ने वाले बच्चों के लिए है। माइक्रोसॉफ्ट की यह नई एप बाकायदा एक-एक स्टेप में इक्वेशन का हल पेश करती है। ये मैथ प्रॉब्लम को स्कैन करने की इजाजत भी देती है। इसमें एक ड्रॉइंग बोर्ड है जिस पर मैथ इक्वेशन लिखी जा सकती है। सवाल टाइप करने का विकल्प भी है। आप मैथ को अपनी भाषा में भी सीख सकते हैं, यहां हिन्दी का विकल्प भी मिल जाएगा। वेब पर वीडियो लेक्चर को सर्च करने में भी यह मदद करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Photo and Video Editing, Study and Movies Android Apps for 2020

बड़े ब्रांड्स गायब फिर भी रहेगी रौनक, नई कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक्स पर नजर January 24, 2020 at 06:57PM

क्षितिज राज, नोएडा. ऐसा नहीं है कि कुछ बड़े ब्रांड्स के इस साल ऑटो एक्सपो में हिस्सा ना लेने से टू-व्हीलर सेक्शन में रौनक नहीं रहने वाली है। कुछ नई कंपनियां यहां आ रही हैं और कई बाइक्स पेश होना हैं...

ओकिनावा
नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओकि100 पेश की जाएगी। इसकी राइडिंग रेंज 150 किलोमीटर होगी और टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

वेस्पा
बिल्कुल नया 150सीसी स्कूटर शो में आ सकता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि ज्यादा क्षमता के स्कूटर पर कंपनी जा सकती है।

इवोलेट
मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। गुड़गांव की यह स्टार्टअप कंपनी अब इवोलेट हॉक मोटरसाइकिल पेश करेगी। ऑटो शो में इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन रूप ही दिखेगा। टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 150 किलोमीटर की रेंज है।

अप्रिलिया
अपने बीएस6 मॉडल यहां दिखाएगा। एसआर125 और एसआर160 यहां होंगे, जो बढ़ी हुई कीमतों के टैग के साथ नजर आएंगे। 150सीसी की मोटरसाइकिल्स पर भी कंपनी काम कर रही थी, आरएस150 और टुओनो150 के पेश किए जाने की उम्मीद है।

सुजु़की
से इस साल उम्मीद बढ़ गई है। कंपनी "इन्ट्रूडर'' में 250सीसी का इंजन पेश कर सकती है, फिलहाल यह 155सीसी में पसंद की जा रही है। यही इंजन 155सीसी की गिक्सर में है। एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री लेवल पर वी-स्टॉर्म 250 लाई जा सकती है, जिसमें अगला पहिया 19 इंच और पिछला 17 इंच का होगा। 150सीसी का बर्गमैन आने की उम्मीद है, जो राइड को ज्यादा आरामदायक बनाएगा। एसवी650 भी यहां दिख सकती है।

सीएफ मोटो
सब-500सीसी बाइक में पहली होगी 400जीटी जो 650जीटी का छोटा संस्करण होगी। 400एनके में भी 400सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन होगा, इसमें ज्यादातर पुर्जे 650एनके से हैं और देखने में दोनों एक जैसी हैं। कीमत चार लाख के करीब हो सकती है। 300एसआर हाल ही में चीनी बाजार में लॉन्च हुई, इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन है और यह शुद्ध रूप से स्पोर्ट्सबाइक है।

इन्हें जरूर मिस करेंगे
इस साल टीवीएस, यामाहा, बजाज, रॉयल एनफील्ड, होंडा और केटीएम ने तय किया है कि 2020 ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं लेंगे। इस लिस्ट में लेम्ब्रेटा का नाम भी जुड़ा है। उम्मीद थी कि ये कंपनियां इस साल ऑटो एक्सपो में अपने कुछ प्रोडक्ट दिखातीं। जैसे कावासाकी जेडएच2 इस साल दिखती, लेकिन ऐसा होगा नहीं। टीवीएस ने पिछले एडिशन में ''क्रेऑन'' दिखाया था, उम्मीद थी कि इस बार इसका प्री-प्रोडक्शन रूप दिखेगा। इटैलियन ब्रांड लेम्ब्रेटा से उम्मीद थी कि एक्सपो में जी-स्पेशल स्कूटर दिखेगा। होंडा की ''सीबीआर1000आरआरआर फायरब्लेड'' का इंतजार था। सुजुकी की जीएसएक्स-एस1000 भी इस साल नज़र आ सकती थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020: Slew of product launches expected, but some marquee names missing

फ्लिपकार्ट पर भी देख सकते हैं वीडियो और शो, ऐप को करना होगा अपडेट January 24, 2020 at 03:36PM

गैजेट डेस्क. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू कर दी है। इस सर्विस का फायदा यूजर्स स्मार्टफोन ऐप पर ले सकते हैं। इसके लिए ऐप को अपडेट करना होगा, जिसके बाद इसमें वीडियो के साथ सुपरकॉइन, आइडिया और गेम्स जैसी सर्विसेज भी मिलेंगी। वीडियो में शो और मूवीज की दो कैटेगरी मिलेंगी। फ्लिपकार्ट की इस सर्विस से अमेजन प्राइम को टक्कर मिल सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart rolls out video service on its Android app to take on Amazon Prime
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...