Thursday, October 29, 2020

कोरोना और अमेरिका-चीन तनाव से सैमसंग को फायदा; कंपनी ने तीसरी तिमाही में बेचे 8.8 करोड़ हैंडसेट, चीनी कंपनियों को छोड़ा पीछे October 29, 2020 at 02:46AM

स्मार्टफोन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने साल की तीसरी तिमाही में काफी अच्छा कारोबार किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका लाभ 59 फीसदी बढ़कर दो साल के सबसे उच्च स्तर 10.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री के दम पर बढ़ा है। यह सैमसंग का किसी भी तिमाही का सबसे अधिक राजस्व है।

कंपनी ने 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं

सैमसंग भारत सहित अपने कुछ प्रमुख बाजारों में 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं। इनमें से 90 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, जबकि 90 लाख टैबलेट बेचे गए हैं। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि कंप्यूटर चिप की मांग में कमी आई है।

काउंटर पॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन के बाजार में शाओमी की जगह अपना वर्चस्व हासिल करने में सैमसंग को दो सालों का वक्त लगा। साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर तक की अवधि) में 24 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने शाओमी को पछाड़ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है

इस बार 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शाओमी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। सैमसंग ने कहा है कि तीसरी तिमाही में उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है। दूसरी तिमाही के समय से देश में लॉकडाउन के हटने के क्रम में आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा रही है। इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा, गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 जैसे नए प्रमुख मॉडलों के लॉन्च के साथ-साथ भारत सहित प्रमुख क्षेत्रों में पिछली तिमाही से बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

कोरोना और चीन-अमेरिका तनाव का मिला लाभ

बता दें कि सैमसंग को कोरोनावायरस महामारी के अलावा अमेरिका-चीन के व्यापारिक तनाव दोनों से फायदा हुआ है। अमेरिका के द्वारा चीन की कंपनियों के ऊपर पाबंदियां लगाने से हुआवेई का बाजार बाधित हुआ है। इससे स्मार्टफोन, स्मार्टफोन चिप और दूरसंचार उपकरण के क्षेत्र में सैमसंग की सबसे बड़ी कंपनियों को नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung benefited from Corona epidemic and US-China tension; Company sold 8.8 crore handsets in third quarter, leaving Chinese companies behind

लॉन्चिंग से पहले ही कार के इंजन की डिटेल लीक हुई, 2 पेट्रोल और 1 डीजल ऑप्शन मिलेगा; 25km तक होगा माइलेज October 29, 2020 at 12:58AM

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी नेक्स्ट जनरेशन 2020 हुंडई i20 5 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। ग्राहक 21000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस बीच की कार के वैरिएंट, इंजन, गियरबॉक्स और माइलेज से जुड़ी डिटेल लीक हो गई है।सामने आई जानकारी के मुताबिक, 2020 हुंडई i20 के डीजल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 25km/l होगा। वहीं, इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 21km/l होगा।

इंजन माइलेज
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT 20 km/l
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT 20.28 km/l
1.2-लीटर मैनुअल 21 km/l
1.2-लीटर CVT 19.65 km/l
1.5-लीटर डीजल मैनुअल

25 km/l

2020 हुंडई i20 वैरिएंट की डिटेल

  • न्यू i20 में ग्राहकों को 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
  • मैनुअल गियरबॉक्स तीनों इंजन के साथ आएगा, लेकिन 1.0 टर्बो इंजन में इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) ऑप्शन मिलेगा। दोनों पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.2-लीटर पेट्रोल में CVT गियरबॉक्स, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा। हालांकि, डीजल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

2020 हुंडी i20 वैरिएंट वाइज इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

इंजन एंड गियरबॉक्स मैग्ना स्पोर्ट्ज* एस्टा एस्टा(O)*
1.2 NA पेट्रोल MT हां हां हां हां
1.2 NA पेट्रोल CVT नहीं हां हां नहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल iMT नहीं हां हां नहीं
1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT नहीं नहीं हां हां
1.5 डीजल MT हां हां नहीं हां

इंटीरियर में मिलेंगे खास फीचर्स
कार के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एपल-कारप्ले, एंड्रॉयड-ऑटो और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग होरिजोंटल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, क्रोम एक्सेंट्स, सनरूफ, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

आपके काम की दूसरी स्टोरी

1. नई बाइक खरीदने में मदद करेगा ये डाटा, जानिए सितंबर में किन बाइक की डिमांड रही सबसे ज्यादा

2. ये जानना जरूरी है! सेकंड हैंड मोबाइल नकली तो नहीं, इन छोटे टिप्स से आप भी कर सकते हैं पता

3. ऑनलाइन क्रेकर्स डील: दिवाली पटाखों पर लेना चाहते हैं 50% तक डिस्काउंट, तो ऐसे करें बुकिंग

4. सर्दी में धुंध से मुश्किल हो जाती है कार ड्राइविंग, सेफ्टी के लिए इन टिप्स को करें फॉलो



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सामने आई जानकारी के मुताबिक, 2020 हुंडई i20 के डीजल मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 25km/l होगा

एसर ने 11th जनरेशन के एक साथ 5 लैपटॉप लॉन्च किए, 18 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा; शुरुआती कीमत 54999 रुपए October 28, 2020 at 09:10PM

एसर ने अपनी एस्पायर और स्विफ्ट सीरीज के 5 लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इनके मॉडल नंबर स्विफ्ट 5, स्विफ्ट 3 (SF314-59), स्विफ्ट 3 (SF313-53), स्विफ्ट 3X और एस्पायर 5 हैं। सभी में 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया है। स्विफ्ट 3X को कंपनी ने इंटेल आईरिस Xe मैक्स डिस्क्रिएट ग्राफिक्स के साथ भी लॉन्च किया है। ये 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

इन सभी लैपटॉप को नवंबर के पहले सप्ताह में फ्लिपकार्ट, अमेजन के साथ दूसरे ई-कॉमर्स स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही इन्हें एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी खरीद पाएंगे।

एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 5 (SF514-55T) की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 340 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए एंटी-माइक्रोबाइल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i5 और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स दी है।
  • लैपटॉप की बैटरी लाइफ की बात की जाए, तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 17 घंटे तक का बैकअप देती है। लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम है। इसमें मैग्निशियम लिथियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप सी, थंडरबोल्ट और USB3.2 जनरेशन 2 पोर्ट दिया है।

एसर स्विफ्ट 3x की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 3x की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है। इसमें 14-इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84 प्रतिशत है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें एसर एक्साकलर और एसर कलर इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ इंटेल आइरिस Xe मैक्स ग्राफिक्स दी है। डिवाइस में मल्टीपल कूलिंग मोड्स, ईजी शॉर्टकट की और गर्माहट को निकालने के लिए डु्अल हीट पाइप दिए हैं।
  • लैपटॉप की बैटरी लाइफ की बात की जाए, तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 17.5 घंटे तक का बैकअप देती है। वहीं, 30 मिनट की चार्जिंग में इसे 4 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 (Gig+), ब्लूटूथ v5.1, 2x2 MU-MIMO, USB टाइप-C, थंडरबोल्ट 4, HDMI 2.0 और USB 3.2 जनरेशन 2 पोर्ट दिए हैं। इसका वजन 1.37 किलोग्राम है।

एसर स्विफ्ट 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • एसर स्विफ्ट 3 (SF313-53) और स्विफ्ट 3 (SF314-59) की शुरुआती कीमत 67,999 रुपए है। स्विफ्ट 3 (SF313-53) में 13.5-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 2,256x1,504 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये 18 घंटे तक का बैकअप देता है। इसमें एल्युमिनियम और मैग्निशियम एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह सै इसका वजन 1.19 किलोग्राम है। ये 15.95mm पतला है।
  • बात करें एसर स्विफ्ट 3 (SF314-59) की तो इसमें 14-इंच फुल-HD डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 82.73 प्रतिशत है। लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम और थिकनेस 15.95mm है।
  • दोनों लैपटॉप में 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 और कोर i5 प्रोसेसर के साथ इंटीग्रेटेड इंटेल आईरिस Xe ग्राफिक्स दिया है। दोनों में बैकलिड कीबोर्ड दिया है। ये 1TB PCIe जनरेशन 3 x 4 SSD मेमोरी के साथ आते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट रीडर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें थंडरबोल्ट 4 और वाई-फाई 6 मिलेगा।

एसर एस्पायर 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • नए एसर एस्पायर 5 की शुरुआती कीमत 54,999 रुपए है। इसमें 14-इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कंपनी की कलर इंटीलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेल का 11th जनरेशन कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडिया जीफोर्स MX350 ग्राफिक्स दिया है। ये 17.95mm पलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 6 दिया है। इसमें 1TB M.2 PCIe SSD और 2TB HDD मिलेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Acer Swift 5, Acer Swift 3, Acer Swift 3X, Acer Aspire 5 With 11th Gen Intel Core Processors Launched in India

माइक्रोमैक्स ने अपने in स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाई, 3 नंवबर को होगा लॉन्च; ऐसे हो सकते हैं फीचर्स और कीमत October 28, 2020 at 08:05PM

माइक्रोमैक्स बीते कुछ दिनों से जिस इन (in) सीरीज की बज बना रही है, फाइनली उसकी पहली झलक दिखा दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन के रियर पैनल का डिजाइन टॉप से बॉटम की तरफ दिख रहा है। ये ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाले अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है।

कंपनी ने टीजर के साथ इसकी लॉन्चिंग डेट यानी 3 नवंबर को मेंशन किया है। फोन इस दिन 12PM पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे इंडिया का एक्स फैक्टर बता रही है।

मीडियाटेक G35, G85 प्रोसेसर मिलेगा
कंपनी ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर माइक्रोमैक्स की नई इन (in) सीरीज के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल शेयर की थी। कंपनी द्वारा शेयर किए गए नए वीडियो से साफ हो रहा है कि इस सीरीज में मीडियाटेक हीलियो G35 और हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। माइक्रोमैक्स की वापसी से चीनी कंपनी शाओमी और रियलमी को चुनौती मिल सकती है।

##

गेमिंग बेस्ड मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर को इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे रियलमी नारजो 20, रियलमी नोट 9 में किया जा रहा है। वहीं, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर को जून में लॉन्च किया गया है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल रियलमी C11, रियलमी 9 और पोको C3 में किया जा रहा है।

फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत (संभावित)

  • द मोबाइल इंडियन के मुताबिक, माइक्रोमैक्स in सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। एक स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और दूसरे में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। G35 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 2GB/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। ये स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए 2GB वैरिएंट के 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन में 13+5+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इनकी कीमत 7,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी।

राहुल शर्मा ने शेयर किया था वीडियो

##

राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लंबाई करीब 1:52 मिनट है। इस वीडियो में वे माइक्रोमैक्स को खड़ा करने और फिर से वापसी की इमोशनल कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिताजी से 3 लाख रुपए लेकर दोस्तों के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत की थी, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त आया जब चाइनीज मोबाइल वालों ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ दिया। लेकिन, बॉर्डर पर जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं था। इसलिए, जब हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान कर दिया, तो हमने उस पर काम करने का फैसला किया।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये ब्लू कलर कॉम्बिनेशन वाले अलग-अलग शेड्स में नजर आ रहा है

रियलमी ने C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च किया, इसे दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे; शुरुआती कीमत 10 हजार से कम October 28, 2020 at 07:35PM

रियलमी ने भारतीय बाजार में C15 क्वालकॉम एडिशन लॉन्च कर दिया है। यानी अब इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का मुख्य वैरिएंट अगस्त में लॉन्च किया था। तब कंपनी ने C12 स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ उतारा था। अब C15 स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत
फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। C15 क्वालकॉम एडिशन की कीमत मौजूदा मीडियाटेक वैरिएंट की तुलना में 500 रुपए ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे।

रियलमी इन हैंडसेट पर अभी 500 रुपए ऑफर कर रही है, यानी 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,499 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,499 रुपए में खरीद पाएंगे।

रियलमी C15 क्वालकॉम एडिशन के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड रियलमी UI ओएस पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4x रैम दी है।
  • फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर लेंस और 2 मेगापिक्सल रेट्रो लेंस सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा लेंस दिया है।
  • फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रो SD की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और Micro-USB पोर्ट दिया है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्मार्टफोन को आज से फ्लिपकार्ट, रियलमी और दूसरे स्टोर से खरीद पाएंगे

इस फेस्टिव सीजन घर लाए ये 7 किफायती क्रॉसओवर या एसयूवी, 7 लाख से भी कम है शुरुआती कीमत October 28, 2020 at 05:00PM

एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है, और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि मारुति से लेकर मर्सिडीज तक लगभग हर वाहन निर्माता इस सेगमेंट में किस्मत आजमा रहा है। कुछ समय पहले एसयूवी खरीदने के लिए काफी सोचना पड़ता था, या यूं कहे कि एसयूवी कुछ ही पहुंच में थी लेकिन अब भारतीय बाजार में किफायती क्रॉसओवर और एसयूवी आने से चीजें काफी बदल गई हैं।

भले ही आपका बजट कम हो तो भी आपके पास एसयूवी के कई सारे विकल्प हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन क्रॉसओवर या एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम कीमत की मनी क्रॉसओवर्स और एसयूवी शामिल की हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. टाटा नेक्सन (पेट्रोल) (Tata Nexon-Petrol)

  • लुक्स की बात हो, सेफ्टी की या फिर परफॉर्मेंस की, टाटा नेक्सन ने सभी पहलुओं में खुद को साबित किया है।
  • सब-4मीटर एसयूवी को इस साल जनवरी में अपडेट किया गया था, जिससे कार को एक ऑल-न्यू फ्रंट फेस के साथ कई बेहतरीन फीचर्स प्राप्त हुए थे जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड-कार टेक, बीएस 6 कंप्लें​​​​​​​ट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल पावरट्रेन शामिल हैं।
  • वर्तमान में नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 6.99-12.69 लाख रुपए के बीच है। इसमें 120 पीएस और 170 एनएम टॉर्क मिलता है।

2. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)

  • विटारा ब्रेजा ने अपनी शुरुआत के बाद से ही सब-4 मीटर एसयूवी चार्ट में सफलता का स्वाद चखा है, हालांकि, अब इसके 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन की जगह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ले चुका है, जो 105 पीएस का पावर और 138 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक (केवल एटी) के साथ आता है। BS6 कंप्लेंट इंजन 5-स्पीड MT या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ आता है।
  • इस साल फरवरी में कार को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला था, और अब यह डुअल फंक्शनिंग एलईडी DRLs, LED फॉग लैंप्स, LED टेल लैंप्स, ऑटो-डिमिंग IRVM और एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाले 7 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स से लैस है।
  • वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.34-11.40 लाख रुपए के बीच है।

3. फोर्ड फ्री-स्टाइल (डीजल) (Ford Freestyle-Diesel)

  • लिस्ट में फोर्ड की फ्रीस्टाइल एकमात्र क्रॉस-ओवर है, और यह सही मायने में इसका भी हकदार है क्योंकि यह कई पहलुओं में बड़े सब-4 मीटर एसयूवी के समान है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जबकि इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस / 215 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है।
  • डीजल इंजन न केवल पर्याप्त शक्तिशाली है, बल्कि इसमें 23.8 kmpl का माइलेज भी मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि लिस्ट में फ्रीस्टाइल भी सबसे सस्ती कार है और हमारी पसंद डीजल वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.64-8.79 लाख रुपए के बीच है।

4. महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)

  • महिंद्रा XUV300 भारत की सबसे सुरक्षित कार है, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। XUV300 में दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं, जिसमें 110.1 पीएस/200 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 116.6 पीएस/300 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का डीजल इंजन शामिल है।
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि डीजल में ऑप्शनल 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ भी लिया जा सकता है।
  • महिंद्रा XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 7.94-12.29 लाख रुपए के बीच है।

5. हुंडई वेन्यू (टर्बो) (Hyundai Venue-Turbo)

  • हुंडई वेन्यू देश की एकमात्र सब-4 मीटर एसयूवी थी जो बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को नेक-टू-नेक चुनौती देने में सक्षम थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हुंडई सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वेन्यू को कई पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश कर रही है।
  • वेन्यू 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड TGDi पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है, जो काफी बढ़िया है, यह इंजन 172 एनएम के पीक टॉर्क के साथ अधिकतम 120 पीएस का पावर जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • हुंडई वेन्यू के 'टर्बो' वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.52-11.63 लाख रुपए के बीच है।

6. किआ सोनेट (Kia Sonet)

  • किआ सोनेट के लॉन्च होते ही सब -4मीटर सेगमेंट में तहलका मचा दिया। जिसकी वजह इसकी लंबी फीचर्स लिस्ट, ढेर सारे इंजन ऑप्शन और एग्रेसिव प्राइस लिस्ट है। सभी को पता है कि सोनेट अपनी अंडरपिनिंग वेन्यू के साथ शेयर करती है। इसलिए कहा जा रहा है कि इसका 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन डोनर कार के समान हैं।
  • हालांकि, इसमें 10.25-इंच की टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलईडी साउंड मूड लाइट के साथ बोस म्यूजिक सिस्टम जैसे क्लास-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं। इसमें वेन्यू के विपरीत डीजल-ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है।
  • वर्तमान में सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71-12.99 लाख के बीच है।

7. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर मूल रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का एक रीबैज्ड वर्जन है, लेकिन यह अतिरिक्त रूप से 'लो मेंटेनेंस कॉस्ट' टैग के साथ आता है, जो कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के साथ वर्षों से जुड़ा हुआ है।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 8.40-11.30 लाख रुपए के बीच है। इसमें विटारा ब्रेजा की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) है, जो 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 4-स्पीड एटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. जल्द ही नए अवतार में नजर आएंगी मारुति सुजुकी की ये पांच कारें, इसमें अल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक शामिल

2. एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क

3. कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 Best Crossovers/SUVs| These 7 Affordable Crossovers or SUVs Brought This Festive Season, Starting Price is Less Than 7 lakhs Rupees
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...