Thursday, February 13, 2020

ट्राईपॉड वाली सेल्फी स्टिक से लेकर फ्लॉवर पॉट वाले ब्लूटूथ स्पीकर तक, 1000 रुपए से कम कीमत वाले गिफ्ट्स February 13, 2020 at 03:14AM

गैजेट डेस्क. इस वेलेन्टाइन पर आप अपने खास को गिप्ट करना चाहते हैं, तब कुछ गैजेट्स आपके लिए खास हो सकते हैं। इन सभी गैजेट्स की कीमत 1000 रुपए से कम है। इन गैजेट्स को ऑफलाइन मार्केट के साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

Powerpak Bluetooth Extendable Selfie Stick Tripod
MRP : 1000 रुपए
ऑफर प्राइस : 799 रुपए

आपने कई तरह की सेल्फी स्टिक देखी होंगी, लेकिन Powerpak सेल्फी स्टिक की खास बात है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्राईपॉड के साथ आती है। इसे फोन से कनेक्ट करने के बाद हैंड्सफ्री फोटो और वीडियो बना सकते हैं। वहीं, इसे ट्राईपॉड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी बिल्ट क्वालिटी भी खास है। हालांकि, इसकी लंबाई थोड़ी कम है।

Globex Touch Music Plant Lamp with Rechargeable Wireless Bluetooth Speaker
MRP : 2199 रुपए
ऑफर प्राइस : 545 रुपए

वेलेन्टाइन डे पर गिफ्ट का बेस्ट ऑप्शन फ्लॉवर पॉट ब्लूटूथ स्पीकर हो सकता है। ये आपके घर की शोभा बढ़ाने के साथ म्यूजिक भी देगा। फ्लॉवर पॉट में नीचे की तरफ इसे ऑपरेट करने के स्विच दिए हैं। इसमें 7 तरह की LED लाइट्स दी हैं, जो इसे ज्यादा अट्रेक्टिव बनाती हैं। 4 घंटे की चार्जिंग के बाद ये 12 घंटे का बैकअप देता है।

CL 671 Wireless Bluetooth Touch Lamp Speaker
MRP : 1199 रुपए
ऑफर प्राइस : 499 रुपए

ये ब्लूटूथ स्पीकर भी गिफ्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। दरअसल, ये स्पीकर एक टच नाइट लैम्प की तरह है। नाइट में ये रूम में हल्की रोशनी के साथ म्यूजिक देता है। इसमें 3 वॉट का स्पीकर दिया है। ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ FM, Aux, TF को भी सपोर्ट करता है।

LANDMARK Wireless Bluetooth Earphone
MRP : 999 रुपए
ऑफर प्राइस : 600 रुपए

गिफ्ट के लिए लैंडमार्क ब्रांड का वायरलेस ईयरफोन भी एक ऑप्शन बन सकता है। ये नेकबैंड की तरह है, डिसमें माइक्रोफोन भी दिया है। इससे आप हैंडफ्री कॉलिंग और म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। सिंगल चार्जिंग के बाद इसे 4 घंटे तक नॉनस्टॉप इस्तेमाल किया जा सकता है।

IKall K3312 Flip Phone
MRP : 999 रुपए

ऑफर प्राइस : 649 रुपए

IKall कंपनी का फ्लिप फीचर फोन भी आप अपने करीबी को गिफ्ट कर सकते हैं। 5649 रुपए कीमत वाले इस फोन में 1.8 इंच की कलर डिस्प्ले स्क्रीन दी है। वहीं, ये दो सिम को सपोर्ट करता है। फोन में 800mAh की बैटरी दी है। कंपनी इस फोन पर 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी देती है।

ShopAIS Universal 12X Zoom Mobile Phone Telescope Lens
MRP : 2,999 रुपए
ऑफर प्राइस : 599 रुपए

मोबाइल फोन के कैमरा को पावरफुल बनाने के लिए जूम टेलिस्कोपिक लेंस बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इन लेंस की मदद से आप 8x जूम तक की फोटोग्राफी कर सकते हैं। इस लेंस में क्लिप होती है जिसे फोन के कैमरा में फिट कर दिया जाता है। इस लेंस से आपके फोन कैमरा की क्वालिटी भी बेहतर हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Valentine Day 2020: Bluetooth Selfie Stick, Music Plant Lamp, Bluetooth Lamp Speaker, Mobile Phone Telescope Lens and more Gadgets Gift Idea

हेक्सा, हैरियर, नेक्सन समेत कई मॉडल्स पर मिल रहा दो लाख रु. तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ BS4 मॉडल्स पर February 13, 2020 at 03:02AM

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। इसके बाद से बीएस4 व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपना बीएस4 व्हीकल्स पर दो लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह ऑफर टाटा हेक्सा, हैरियर, जेस्ट, बोल्ट, टिगोर, नेक्सन समेत कई मॉडल्स पर दिया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Motors Offers Benefits upto 2 lakh rupees on BS4 models know list of cars and benefits

17 मार्च को लॉन्च होगी न्यू हुंडई क्रेटा, पहले से ज्यादा बोल्ड लुक होगा; 1.5-लीटर का नया इंजन मिलेगा February 13, 2020 at 01:57AM

ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी न्यू क्रेटा 2020 को अगले महीने यानी 17 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मॉडल को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही, इसमें नया BS6 इंजन मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 16 लाख रुपए तक हो सकती है।

पहले से ज्यादा बोल्ड होगा लुक

हुंडई क्रेटा को पहले से ज्यादा बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें न्यू कैस्कैडिंग फ्रंट ग्रिल मिलेगी, जो स्प्लिट हैडलैम्प सेटअप और LED लाइट क्लस्टर और DRLs के साथ आएगी। बंपर भी नया मिलेगा, जो फॉक्स स्किड प्लेट के साथ आएगा। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।

हालांकि, हुंडई ने अब तक इसके इंटीरियर की कोई डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, एक्सपो में दिखाए गए मॉडल के हिसाब से इसका इंटीरियर भी पहले से काफी अलग होगा। इसमें लैंडस्केप ऑरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम होगा। इसमें एयर कॉन वेंट्स सेंट्रल में होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्फोटेनमेंट कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसके साथ, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड सीट मिलेंगी।

1.5-लीटर का नया इंजन

न्यू क्रेटा में किया सेल्टॉस के जैसा इंजन बॉक्स मिल सकता है। यानी इसमें 1.5-लीटर नेचुरली-एसप्रेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 115hp है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। दूसरी तरफ, इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Hyundai Creta India Launch Confirmed For March 17 with New Bold Look

फोर्स ने पेश की नई गुरखा और गुरखा कस्टमाइज, अप्रैल तक खरीद सकेंगे February 13, 2020 at 01:35AM

ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स मोटर्स ने गुरखा के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया। कंपनी के मुताबिक, यह पहले से बिल्कुल अलग है। इसे प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है साथ ही यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसी के साथ गुरखा का कस्टमाइज वर्जन भी पेश किया, जिसमें कई सारी एक्सेसरीज अलग से लगाई गई थीं। कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत का एलान नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया है कि स्टैंडर्ड गुरखा अप्रैल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Force Gurkha BS6 SUV Price | Auto Expo 2020 Force Gurkha BS6 SUV Launch Date Updates Key Specifications Features, Latest Colours Pictures - (Force Gurkha BS6 SUV Price List in India)

14 फरवरी से गैलेक्सी S20 सीरीज और 21 से गैलेक्सी Z-फ्लिप की प्री-बुकिंग शुरू, 70 हजार रु. से कम होगी शुरुआती कीमत February 12, 2020 at 10:23PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग की नई एस20 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी। भारत में इसकी प्री-बुकिंग 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे से शुरू हो रही है। सीरीज की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपए से कम होगी लेकिन 16 जीबी रैम से लैस गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में गैलेक्सी एस20 सीरीज कि बिक्री 8 मार्च यानी वुमन्स डे से शुरू होगी, यह फोन एक्सीनॉस 990 चिपसेट से लैस है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pre-order Samsung Galaxy S20 series starts from valentine day in india for less than 70K rupees

चंडीगढ़ पुलिस के हेड कॉन्सटेबल भूपिंदर ने गाकर समझाए ट्रैफिक नियम, लोग झूमे भी और नियम भी सीखे February 12, 2020 at 09:32PM

ऑटो डेस्क. 15वां ऑटो एक्सपो 2020 इलेक्ट्रिक व्हीकल के नाम रहा। महिंद्रा, मारुति, हुंडई जैसी कंपनियों ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार दिखाई। तो दूसरी तरफ, चाइनीज कार कंपनियों ने भी भारतीय बाजार में एंट्री की। इसे इवेंट के कुछ लम्हें ऐसे भी रहे, जिन्होंने लोगों ने कुछ सिखाया और एंटरटेनमेंट भी किया। ऐसा ही एक लम्हा था चंडीगढ़ पुलिस के हेड कॉन्सटेबल भूपिंदर सिंह से जुड़ा हुआ भी रहा।

गाने गाकर लोगों को ट्रैफिक नियम समझाए

एक्सपो के हॉल नंबर 14 के बाहर भूपिंदर एक स्टेज पर खड़े होकर दलेर मेंहदी का 'हो गई तू बल्ले-बल्ले' गाना गा रहे थे। उन्हें सुनने के लिए भीड़ जमा था। हालांकि, जब उस गाने को हमने गौर सुना तो उसके बोल पूरी तरह अलग थे। वे इस गाने में ट्रैफिक नियम को फॉलो करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के साथ उनके फायदे और नुकसान बता रहे थे। अच्छी बात थी कि सभी लोग एंटरटेन हो रहे थे।

ऐसे अनोखे गाने के बारे में जब हमने भूपिंदर से बात की तब उन्होंने बताया कि एसएसपी साहब के साथ मिलकर वे ऐसे गाने बनाते हैं जो लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरुक करें। इन गानों को वे अलग-अलग स्टेज पर गाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। उन्हें लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। लोग ट्रैफिक नियम सीख रहे हैं और उन्हें फॉलो भी कर रहे हैं। उनका एक गाना 'बिना गल तो हॉर्न क्यूं बजाए...' वायरल हुआ था, जिसके बाद चंडीगढ़ के लोग ट्रैफिक में खड़े होकर हॉर्न नहीं बजाते। बता दें कि भूपिंदर गुरदासपुर, पंजाब के रहने वाले हैं। वे 1987 में चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुए थे।

यूट्यूब पर हैं कई गाने

भूपिंदर सिंह का यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम Bhupinder Singh Chandigarh police traffic है। करीब 2500 यूजर्स उनके सब्सक्राइबर्स भी हैं। उन्होंने 27 मई, 2017 को अपना चैनल बनाया था। जिसके बाद से वे अब तक इस पर 74 वीडियो अपलोड कर चुके हैं।

लोगों ने अपने अनुभव भी शेयर किए

ऑटो एक्सपो में भूपिंदर सिंह का गाना खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने अपने एक्सीडेंट से जुड़े अनुभव भी शेयर किए। एक ने बताया कि जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तब वो ट्रक के नीचे चला गया था। हालांकि, उसने अच्छी क्वालिटी का हेलमेट पहना था तो उसके सिर में चोट नहीं लगी। इसी वजह से वो आज जिंदा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chandigarh Singing Police Head Constable Bhupinder Singh Updates On Traffic Rules At Auto expo 2020

चीन से सप्लाई बंद होने के कारण भारत में बढ़ी रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन की कीमत, वजह- कोरोनावायरस February 12, 2020 at 08:46PM

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस का असर अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण है श्याओमी, जिसकी सप्लाई चेन पर कोरोनावायरस का काफी प्रभाव पड़ा है। हाल ही में श्याओमी ने एलान किया कि भारत में रेडमी नोट 8 की कीमत में 500 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ कुछ ही समय के लिए है। यानी कहा जा सकता है सब कुछ ठीक होने तक इसे बढ़ी हुई कीमत के साथ खरीदना होगा। वहीं, अमेजन पर भी यह ऑउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फिलहाल, कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए ही की गई है। पहले यह 9,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध था लेकिन बढ़ोतरी के बाद यह अब 10,499 रुपए में अवेलेबल है। इसे नई कीमतों के साथ एमआई डॉट कॉम और अमेजन पर लिस्टेड किया गया है। फिलहाल अमेजन पर यह आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है लेकिन अमेजन का कहना है कि 18 फरवरी तक इसका 4 जीबी और 6 जीबी रैम वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

रेडमी नोट 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.39 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
रैम 4 जीबी / 6 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी
एक्सपेंडेबल 512 जीबी
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
कनेक्टिविटी जीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
सेंसर प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट
डायमेंशन 158.3x75.3x8.35 एमएम
वजन 188 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi Note 8 smartphone price increases in India due to shutdown of supplies from China, reason- Coronavirus

बीएस 6 मानक वाली बजाज पल्सर 150 के दो वेरिएंट लॉन्च, कीमत 94956 रुपए से शुरू February 12, 2020 at 08:20PM

नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस 6 प्लसर 150 दो वेरिएंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है।

कंपनी का कहना है कि बीएस 4 वर्जन के मुकाबले बीएस 6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 94,956 रुपए और ट्विन डिस्क वेरिएंट की 98,835 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Bajaj Pulsar 150 BS6 Launched in india; Priced At Rs. 94,956
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...