Monday, October 19, 2020

नासा ने चंद्रमा पर 4G LTE नेटवर्क स्थापित करने के लिए नोकिया को चुना, कंपनी का दावा- 2023 से पहले तैयार करेगी नेटवर्क October 19, 2020 at 04:41AM

चंद्रमा पर पहला सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए नासा द्वारा नोकिया का चयन किया गया है, फिनिश कंपनी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी भविष्य के लिए योजना बना रही कि इंसान चांद पर दोबारा लौटेंगे और बस्तियां बसाएंगे। नासा का लक्ष्य 2024 तक मनुष्यों को चंद्रमा पर ले जाने का है और अपने आर्टेमिस (Artemis) प्रोग्राम के तहत लंबे समय तक वहां उपस्थिति दर्ज कराने का है।

2022 के अंत तक तैयार हो जाएगा नेटवर्क

  • नोकिया ने कहा कि अंतरिक्ष में पहला वायरलेस ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सिस्टम 2022 के अंत में चंद्रमा की सतह पर बनाया जाएगा।
  • कंपनी ने इसके लिए टेक्सास बेस्ड प्राइवेट स्पेस क्राफ्ट डिजाइन कंपनी इन्टुएटीव मशीनों के साथ साझेदारी करेगी, जो नोकिया के इक्विपमेंट्स चांद पर पहुंचाएगी।
  • नेटवर्क खुद को कॉन्फिगर करेगा और चंद्रमा पर 4G/LTE कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित करेगा, नोकिया ने कहा- हालांकि उद्देश्य अंततः 5जी पर स्विच करने का होगा।
  • कंपनी ने बताया कि नेटवर्क अंतरिक्ष यात्रियों को आवाज और वीडियो कम्युनिकेशन करने की सुविधाएं देगा साथ ही टेलीमेट्री और बायोमेट्रिक डेटा एक्सचेंज और रोवर्स और अन्य रोबोटिक डिवाइसेस को तैनात और रिमोटली कंट्रोल की भी अनुमति देगा।

विषम परिस्थितियों में भी काम करेगा नेटवर्क

  • नेटवर्क को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि वह चांद पर लॉन्चिंग और लैंडिंग की विषम परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होगा। इसे बेहद कठोर आकार, वजन और बिजली की कमी को पूरा करने के लिए बेहद कॉम्पैक्ट रूप में चंद्रमा पर भेजा जाएगा।
  • नोकिया ने कहा कि हम 5G नेटवर्क की बजाए 4G/LTE का उपयोग करेंगे, जो पिछले कई दशकों से दुनियाभर में उपयोग किया जा रहा है और अपनी विश्वसनीयता साबित कर चुका है। हालांकि कंपनी 'LTE की उत्तराधिकारी तकनीक, 5G के स्पेस एप्लीकेशंस को भी आगे बढ़ाएगी'।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चांद पर उपकरण भेजने के लिए नोकिया, टेक्सास बेस्ड प्राइवेट स्पेस क्राफ्ट डिजाइन कंपनी इन्टुएटीव मशीनों के साथ साझेदारी करेगी। (डेमो इमेज)

टेक अडॉप्शन में भारत की रफ्तार में तेजी, टेलीकॉम कंपनियों को दिल्ली और मुंबई में 5G शुरु करने के लिए 18,700 करोड़ रुपए की होगी जरुरत October 19, 2020 at 03:47AM

भारत ने 2G और 3G जैसी टेक्नोलॉजी को अपनाने में भले ही समय लगा दिया हो, लेकिन 4 जी और 5 जी में यह तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की टेलीकॉम कंपनियों ने जहां 4 जी को अपनाना में 3-5 साल लगाई वहीं 5 जी को अपनाने में इससे भी कम समय लग सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में स्पेक्ट्रम, साइट्स और फाइबर सहित 5G नेटवर्क के लिए कुल 1.3 से 2.3 लाख करोड़ रुपए खर्च करना होगा।

5G मोबाइल नेटवर्क में भारत की स्थिति

विकसित देशों के मुकाबले भारत में 2G और 3G मोबाइल नेटवर्क की इंट्री 8 से 10 वर्षों बाद हुआ था। जबकि 4G मोबाइल नेटवर्क भी भारत में 3-5 साल बाद 2014-16 में आया था। अब 5G मोबाइल नेटवर्क की लॉन्चिंग को लेकर भारत में दुनिया की बड़ी कंपनियां 5G ट्रायल के लिए सरकार के साथ लगातार संपर्क कर रही हैं।

इस दिशा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओनर मुकेश अंबानी कंपनी की जुलाई में हुए सालाना बैठक में कहा था कि जियो ने 5G तकनीक को तैयार और विकसित कर लिया है। यह 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगा और अगले साल फील्ड डेवलपमेंट के लिए तैयार हो सकता है।

A सर्कल और मेट्रो शहरों के लिए खर्च

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा जारी रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि A सर्कल और मेट्रो शहरों के लिए 78,800 करोड़ रुपए से लेकर 1.3 लाख करोड़ रुपए तक का खर्च आ सकता है। जबकि केवल मुंबई में 5G के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता होगी।

दूसरी ओर ट्राई ने 100 मेगा हर्ट्ज मिड बैंड स्पेक्ट्रम के लिए 8400 करोड़ रुपए प्राइस रिजर्व किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 9 हजार साइट्स के लिए 20 लाख प्रति साइट की कीमत पर बढ़ गई, तो लागत 1800 करोड़ रुपए और बढ़ जाएगी। इससे कुल लागत को 10 हजार करोड़ रुपए हो जाएगी। इसी प्रकार दिल्ली में भी 5G रोलआउट के लिए 8,700 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है। जबकि सरकार ने 100 मेगा हर्ट्ज मिड बैंड स्पेक्ट्रम के लिए बेस प्राइस 6900 करोड़ रुपए रिजर्व किया है।

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की स्थिति मजबूत

रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल 5G में निवेश के लिए सक्षम हैं। क्योंकि वे अपने टैरिफ में बढ़ोतरी और फ्री कैश फ्लो (FCF) में बढ़ोतरी कर सकती हैं। जबकि वी (वोडाफोन आइडिया लिमिटेड) के लिए कर्ज, कम एबीटा और नकदी की किल्लत से मुश्किल होगी।

मेट्रो और A सर्कल में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और चेन्नई, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात शामिल हैं। ब्रोकरेज हाउस ने देशभर के 6 लाख साइट्स और प्रति साइट 15 लाख रुपए खर्च के लिए कुल लागत 90 हजार करोड़ रुपए आंका है।

फाइबर पर कुल खर्च

रिपोर्ट में कहा गया है कि, अगर साइट्स केवल मेट्रो और A सर्कल के लिए आवश्यक हैं, तो साइट्स की कुल आवश्यकता घटकर 1 लाख हो जानी चाहिए। क्योंकि इन सर्कल को हाई डेंसिटी की जरूरत होती है। देशभर के लिए फाइबर की आवश्यकता 25 लाख किमी और फाइबर लेआउट के लिेए प्रति किमी लागत एक लाख रुपए माना जाए, तो फाइबर के लिए कुल खर्च 25 हजार करोड़ रुपए अनुमानित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5G In India Latest News Update: 5G Rollout Capex For Delhi, Mumbai

हुंडई वेन्यू पर न कोई फेस्टिवल ऑफर न डिस्काउंट और अब कंपनी ने 12 हजार तक बढ़ाई कीमतें; देखें नई प्राइस लिस्ट October 19, 2020 at 12:28AM

फेस्टिव सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने में व्यस्त हैं, वहीं हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। वैरिएंट वाइज यह 5 हजार से 12 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपए जबकि टॉप-वैरिएंट की कीमत 11.65 लाख रुपए हो गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसकी लाइनअप में भी फेरबदल किया है। अब इसके 24 की बजाए सिर्फ 19 वैरिएंट ही मिलेंगे। वर्तमान में कंपनी इस पर कोई ऑफर या डिस्काउंट भी नहीं दे रही है।

हुंडई वेन्यू: लाइनअप में किए बड़ा बदलाव

  • जब जून 2020 में वेन्यू iMT की कीमतें सामने आईं, तो कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुल 24 वैरिएंट लाइनअप में मौजूद थे, लेकिन अब हुंडई मोटर इंडिया ने SX और SX(O) वैरिएंट के डुअल टोन वैरिएंट को लाइनअप से हटा दिया है।
  • चूंकि नए स्पोर्ट वैरिएंट, जो इंटीरियर और एक्सटीरियर पर रेड हाईलाइट्स के साथ आता है और SX और SX(O) ट्रिम के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं, इसलिए वेन्यू ने SX और SX(O) ट्रिम्स को लाइनअप से हटाया है।

हुंडई वेन्यू: कॉम्पीटिटर की तुलना में कीमत

  • कीमतों में बढ़ोतरी के कारण, किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब वेन्यू से 4,000 रुपए कम हो गई है। हालांकि 12.89 लाख रुपए का रेंज-टॉपिंग सोनेट जीटीएक्स+ अभी भी वेन्यू 1.0 टी-जीडीसी डीसीटी एसएक्स+ स्पोर्ट (11.65 लाख रुपए) की तुलना में महंगा है।
  • इक्विपमेंट लिस्ट के मामले में बाजार में मौजूद पांच कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सन की तुलना में वेन्यू अभी भी काफी अच्छा विकल्प है।
  • कीमत में वृद्धि के बावजूद, इसमें कोई संदेह नहीं है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में अपने कॉम्पीटिटर्स के साथ वेन्यू, हुंडई के लिए वॉल्यूम ड्राइवर बना हुआ है।

हुंडई वेन्यू: वैरिएंट वाइज नई कीमतें और अंतर

1.2P (5MT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
1. E 6.75 लाख रु. 6.70 लाख रु. 5 हजार रु.
2. S 7.47 लाख रु. 7.40 लाख रु. 7 हजार रु.
3. S+ 8.39 लाख रु. 8.32 लाख रु. 7 हजार रु.
1.0P(5MT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
4. S 8.53 लाख रु. 8.46 लाख रु. 7 हजार रु.
5. SX 9.86 लाख रु. 9.79 लाख रु. 7 हजार रु.
6. SX(O) 10.92 लाख रु. 10.85 लाख रु. 7 हजार रु.
1.0P(iMT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
7. SX 9.99 लाख रु. 9.99 लाख रु. -
8. SX Sport 10.27 लाख रु. 10.20 लाख रु. 7 हजार रु.
9. SX(O) 11.15 लाख रु. 11.09 लाख रु. 6 हजार रु.
10. SX(O) Sport 11.28 लाख रु. 11.21 लाख रु. 7 हजार रु.
1.0P(7DCT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
11. S 9.67 लाख रु. 9.60 लाख रु. 7 हजार रु.
12. SX+ 11.48 लाख रु. 11.36 लाख रु. 12 हजार रु.
13. SX+ Sport 11.65 लाख रु. 11.58 लाख रु. 7 हजार रु.
1.5D(6MT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
14. E 8.17 लाख रु. 8.10 लाख रु. 7 हजार रु.
15. S 9.08 लाख रु. 9.01 लाख रु. 7 हजार रु.
16. SX 9.99 लाख रु 9.99 लाख रु -
17. SX Sport 10.37 लाख रु. 10.31 लाख रु. 7 हजार रु.
18. SX(O) 11.47 लाख रु. 11.40 लाख रु. 7 हजार रु.
19. SX(O) Sport 11.59 लाख रु. 11.53 लाख रु. 6 हजार रु.


ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट

2. मारुति एस-प्रेसो से लेकर स्विफ्ट तक, इन 10 कारों पर मिल रहा है 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, शोरूम पर जाने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

3. स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च, पहले से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश; जानिए कीमत और फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कीमतों में बढ़ोतरी के कारण, किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब वेन्यू से 4,000 रुपए कम हो गई है। हालांकि 12.89 लाख रुपए का रेंज-टॉपिंग सोनेट जीटीएक्स+ अभी भी वेन्यू 1.0 टी-जीडीसी डीसीटी एसएक्स+ स्पोर्ट (11.65 लाख रुपए) की तुलना में महंगा है।

स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च, पहले से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश; जानिए कीमत और फीचर्स October 18, 2020 at 10:34PM

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आज घरेलू बाजार में लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट को लॉन्च किया। नए मॉडल में कई विजुअल अपडेट्स देखने को मिलेंगे। कंपनी का मानना है कि फेस्टिव सीजन के दौरान लिमिटेड एडिशन की लॉन्चिंग, आकर्षक ट्रिम लेवल और डील्स-डिस्काउंट से उपभोक्ताओं पर काफी प्रभाव पड़ेगा और इससे साल की समाप्ति के चरणों के दौरान खरीद की भावना काफी हद तक सकारात्मक होगी।

कंपनी ने स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ चीजों को और बेहतर बनाने की कोशिश की है। स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाने के लिए इसमें ब्लैक थीम पर बेस्ड कई एक्सेसरीज जोड़ी गई हैं, जिनका पिछले कुछ समय से कार निर्माताओं के बीच ट्रेंड बना हुआ है, लेकिन स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन में मामूली बदलाव ही किए गए हैं।

लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट में क्या नया मिलेगा?

  • लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट के फ्रंट ग्रिल पर ऑल ब्लैक गार्निश देखने को मिलेगी, जो इसके फॉग लैंप और टेल लैंप्स पर भी की गई है।
  • इसके अलावा, स्पोर्टी अपील को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें ग्लॉसी ब्लैक बॉडी किट जोड़ी है।
  • अन्य हाइलाइट्स में दरवाजों के निचले हिस्से में साइड मोल्डिंग और ब्लैक कलर के डोल वाइजर शामिल हैं।
  • कार के A और B पिलर्स को काले रंग में रंगा गया है जबकि पीछे की तरफ एक रूफ इंटीग्रेटेड ब्लैक स्पॉइलर मिलेगा।
  • कार के अंदर कंपनी ने नए सीट कवर दिए हैं जो स्पोर्टी हैं।
  • स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन के लिए 24990 रुपए तक अधिक खर्च करना पड़ेगा। यह देश के सभी मारुति सुजुकी डीलर्स पर उपलब्ध होगी।

हमेशा से ही सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा स्विफ्ट

  • इस अवसर पर, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर ( मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, आज हम इस तरह के अभूतपूर्व समय के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए बोल्डर और स्पोर्टियर स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन लॉन्च करते हुए खुश हैं।
  • कॉम्पैक्ट हैचबैक निस्संदेह कई वर्षों के लिए मारुति सुजुकी के लिए सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक रहा है और इसने अपनी शुरुआत के बाद से सेगमेंट का नेतृत्व किया है। देशभर में इसके लगभग 23 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं। नया लिमिटेड एडिशन विशेष रूप से फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को टार्गेट करता है और यह सभी वैरिएंट में उपलब्ध होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Swift Limited Edition Launched In India With Visual Updates ; Know the price and features

देश के 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा मारुति कार पर 11,000 रुपए तक फायदा, जानिए इस पूरे ऑफर के बारे में October 18, 2020 at 10:32PM

त्योहार के मौके पर ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कई ऑफर ला रही हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के लिए अब मारुति सुजुकी धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। मारुति इन कर्मचारियों को 11,000 रुपए तक के एडिशनल बेनीफिट दे रही है।

कंपनी ने ऑफर के बारे में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों सहित केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभागों के कर्मचारी मारुति सुजुकी की नई गाड़ी खरीदने पर इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे। इस ऑफर के तहत अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग छूट मिलेगी।

कंपनी ने ऑफर को लेकर ये जानकारी दी
मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के लिए कई ठोस उपाय किए हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम अर्थव्यवस्था को समर्थन दें और सकारात्मक धारणा को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभागों में सरकारी कर्मचारियों की संख्या एक करोड़ से अधिक है। मारुति सुजुकी के लिए यह उपभोक्ताओं का सबसे बड़ा वर्ग है। इसीलिए हमने सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। इससे वे एलटीसी नकद वाउचर योजना के लाभ के अतिरिक्त अपनी पसंद की कार खरीद सकेंगे और छूट पा सकेंगे। हालिया घोषित एलटीसी नकद वाउचर योजना से करीब 45 लाख केंद्रीय और रक्षा कर्मचारियों को फायदा होगा।

मारुति ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना एरिना और नेक्सा सीरीज द्वारा बेचे जाने वाले पैसेंजर व्हीकल ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, ईको, स्विफ्ट डिजायर, इग्निस, बलेनो, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, सियाज और एस-क्रॉस पर लागू होगी।

मारुति सुजुकी के सभी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत

मॉडल शुरुआती कीमत
ऑल्टो 2.95 लाख रुपए
सेलेरियो 4.41 लाख रुपए
सेलेरियो एक्स 4.90 लाख रुपए
डिजायर 5.89 लाख रुपए
ईको 3.81 लाख रुपए
अर्टिगा 7.59 लाख रुपए
एस-प्रेसो 3.71 लाख रुपए
स्विफ्ट 5.19 लाख रुपए
विटारा ब्रेजा 7.34 लाख रुपए
वैगनआर 4.46 लाख रुपए
इग्निस 4.89 लाख रुपए
बलेनो 5.63 लाख रुपए
सियाज 8.31 लाख रुपए
एस-क्रॉस 8.39 लाख रुपए
XL6 9.84 लाख रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस ऑफर के तहत अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग छूट मिलेगी

in सीरीज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग से पहले लीक, 7000 रुपए हो सकती है फोन की शुरुआती कीमत October 18, 2020 at 09:05PM

भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स दो साल के बाद अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को in (इन) नाम दिया गया है। कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा ने एक वीडियो टीजर के जरिए इसकी जानकारी शेयर की थी। ऐसे में अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के साथ दूसरी डिटेल लीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स की इन सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत
द मोबाइल इंडियन की के मुताबिक, माइक्रोमैक्स in सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। ये स्मार्टफोन 2 नवंबर को लॉन्च किए जाएंगे। एक स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और दूसरे में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। G35 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले, 2GB/3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। ये स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए 2GB वैरिएंट के 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन में 13+5+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इनकी कीमत 7,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी।

राहुल शर्मा ने शेयर किया था वीडियो

राहुल शर्मा ने माइक्रोमैक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी लंबाई करीब 1:52 मिनट है। इस वीडियो में वे माइक्रोमैक्स को खड़ा करने और फिर से वापसी की इमोशनल कहानी सुना रहे हैं। उन्होंने कहा, "पिताजी से 3 लाख रुपए लेकर दोस्तों के साथ मिलकर माइक्रोमैक्स कंपनी की शुरुआत की थी, लेकिन फिर एक ऐसा वक्त आया जब चाइनीज मोबाइल वालों ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ दिया। लेकिन, बॉर्डर पर जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं था। इसलिए, जब हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का ऐलान कर दिया, तो हमने उस पर काम करने का फैसला किया।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रोमैक्स in सीरीज के दो स्मार्टफोन्स 2 नवंबर को लॉन्च करेगी

कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट October 18, 2020 at 09:02PM

नवरात्रि शुरू हो चुकी है और दिवाली भी नजदीक ही है, ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वाहन निर्माता अपने प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दे रहे हैं। उपभोक्ताओं के लिए नया वाहन खरीदने का यह बढ़िया समय है। आकर्षक डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए लोग शोरूम पर पहुंच रहे हैं।
अगर आप भी इस शुभ अवसर पर सेडान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 10 ऐसी सेडान कारों को शामिल किया है, जिन पर इस समय सबसे अधिक डिस्काउंट मिल रहा है। नीचे देखें लिस्ट...

1. होंडा सिविक: 2.66 लाख रु. तक का डिस्काउंट

होंडा सिविक भारतीय बाजार में सबसे सुंदर दिखने वाली कारों में से एक है। सिविक पर इस समय बड़े पैमाने पर छूट दी जा रही है। इसके डीजल वैरिएंट पर 2.50 लाख रुपए जबकि पेट्रोल वैरिएंट पर 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है जो सिर्फ सिर्फ पुरानी होंडा कार एक्सचेंज कराने पर ही मिलेगा। कंपनी 6 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

2. फॉक्सवैगन वेंटो: 1.60 लाख रु. तक का डिस्काउंट

फॉक्सवैगन इंडिया लाइनअप में वेंटो एकमात्र सेडान है। कंपनी इस पर 1.10 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और कुछ चुनिंदा ट्रिम्स पर 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और मौजूदा फॉक्सवैगन ग्राहकों को 15 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।

3. हुंडई एलांट्रा: 1 लाख रु. तक का डिस्काउंट

हुंडई एलांट्रा भारत में कंपनी की फ्लैगशिप सेडान है और फिलहाल यह शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट पर 70 हजार रुपए और पेट्रोल-ऑटोमैटिक पर 30 हजार रुपए का का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। डीजल वैरिएंट पर कोई छूट नहीं है। सेडान पर 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है जो सभी वैरिएंट पर उपलब्ध है।

4. टोयोटा यारिस: 60 हजार रु. तक का डिस्काउंट

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी सी-सेगमेंट सेडान यारिस पर भी बेहद आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। यारिस पर 20 हजार रुपए का कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

5. मारुति सुजुकी डिजायर: 44 हजार रु. तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी डिजायर को इस साल की शुरुआत में मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला और अब कंपनी सेडान पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। डिजायर पर 44 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। इसमें 14 हजार का कैश डिस्काउंट, 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।

6. मारुति सुजुकी सियाज: 40 हजार रु तक का डिस्काउंट

मारुति सुजुकी सियाज भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय सेडान है, जिसका मुख्य कारण इसकी अफॉर्डेबिलिटी और प्रैक्टिकालिटी है। कंपनी इस पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है।

7. टाटा टिगोर: 40 हजार रु. तक का डिस्काउंट

टाटा मोटर्स की लोकप्रियता में वृद्धि हो रही है, लॉकडाउन हटने के बाद से इसकी बिक्री के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। कंपनी अपनी एकमात्र सेडान टिगोर पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस दे कर रही है।

8. होंडा अमेज: 38 हजार रु. तक का डिस्काउंट

सब-कॉम्पैक्ट सेडान अमेज होंडा इंडिया लाइनअप की सबसे सस्ती कार है। इसके पेट्रोल वैरिएंट पर 20 हजार रुपए और डीजल वैरिएंट पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी मौजूदा होंडा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस और मुफ्त में पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है।

9. होंडा सिटी: 36 हजार रु. तक का डिस्काउंट

भारतीय बाजार में होंडा सिटी का 4th-जनरेशन और 5th-जनरेशन मॉडल दोनों ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुराने मॉडल पर कोई डिस्काउंट तो नहीं बल्कि मौजूदा होंडा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। नए-जनरेशन मॉडल पर कंपनी 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और मौजूदा होंडा ग्राहकों को 6,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दे रही है।

10 . हुंडई ऑरा: 30 हजार रु. तक का डिस्काउंट

हुंडई ऑरा को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में यह हुंडई लाइनअप में सबसे सस्ती सेडान है। कंपनी इस पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।


नोट- अलग-अलग शहरों में डिस्काउंट राशि अलग हो सकती है। अपने शहर के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कार खरीदने का है प्लान लेकिन मैनुअल-ऑटोमैटिक में है कंफ्यूजन, तो एक्सपर्ट से समझिए कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर

2. मारुति एस-प्रेसो से लेकर स्विफ्ट तक, इन 10 कारों पर मिल रहा है 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, शोरूम पर जाने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

3.इस हफ्ते पूरा होगा एपल-सैमसंग और वीवो के महंगे फोन खरीदने का सपना, मिल रहा है 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट; पल्सर पर भी भारी डिस्काउंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Honda Civic to Hyundai Aura, These 10 sedans Getting Highest discount of Up To 2.66 lakhs Rupees, Check List

देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का सफल ट्रायल हुआ, 65km प्रति घंटा टॉप स्पीड और 250km तक है इसकी रेंज October 18, 2020 at 07:31PM

देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल (HFC) वाली कार का सफल ट्रायल किया गया है। इस कार को पुणे बेस्ड मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन (MNC) काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (CSIR) एंड KPIT ने डेवलप किया है। व्हीकल फ्यूल सेल कम तापमान वाली प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (PEM) प्रकार की फ्यूल सेल है जो 65-75 डिग्री सेंटीग्रेड पर ऑपरेट करती है। ये व्हीकल चलाने के लिए सूटेबल है।

इस तकनीक से बस, ट्रक को फायदा
सीएसआईआर और केपीआईटी ने 10 kWe ऑटोमोटिव ग्रेड की एलटी-पीईएमएफसी को सफल तरीके से बनाया गया है। इस ट्रायल को बैटरी-इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार प्लेटफॉर्म पर किया गया है जिस पर फ्यूल सेल स्टैक जोड़ा गया है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि यह तकनीक कमर्शियल वाहन जैसे बस, ट्रक के लिए अधिक सूटेबल है।

बैटरी इलेक्ट्रिक बस/ट्रक में जरुरी ऑपरेटिंग रेंज प्राप्त करने के लिए बड़ी बैटरी की जरूरत होती है। जबकि इसकी तुलना में एचएफसी तकनीक में अधिक ऑपरेटिंग रेंज के लिए छोटी बैटरी की जरूरत पड़ती है। इसलिए एचएफसी तकनीक सीवी सेगमेंट अधिक प्रोमिसिंग लगती है। इस फ्यूल सेल वाहन में टाइप 3 कमर्शियल हाइड्रोजन टैंक दिया गया है।

250km तक की रेंज
इसकी क्षमता 350 बार प्रेशर पर करीब 1.75 किलोग्राम H2 स्टोर करने की है, यह कार भारतीय सड़क पर 60-65 किमी/घंटा की गति से 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह पूरी फ्यूल सेल स्टैक और पावर ट्रेन के जुड़े इक्युपमेंट को पारंपरिक तरीके से 5 सीटर सेडान में जोड़ा गया है।

प्रदूषण कम करने में करेगी मदद
केपीआईटी, चेयरमैन, रवि पंडित ने बताया कि इस तकनीक का बहुत बेहतर भविष्य है और अपने तरीके से डेवलप किए जाने की वजह से यह कमर्शियल तरीके से अच्छी होने वाली है। यह भारत के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण तकनीक होने वाली है जो प्रदूषण कम करने वाली है और फॉसिल फ्यूल के इम्पोर्ट को कम करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह कार भारतीय सड़क पर 60-65 किमी/घंटा की गति से 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है

वीवो V20 के फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से एक साथ कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग, अट्रैक्टिव है इसका मल्टीपल कलर वाला बैक पैनल; रियलमी X3 सुपरजूम से है सीधा मुकाबला October 18, 2020 at 05:00PM

वीवो ने हाल ही में नए वीवो V20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्मार्टफोन से ही व्लॉगिंग (Vlogging) या प्रोफेशनल और मैक्रो फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं, साथ ही वीवो ने इसकी कीमत भी कुछ इस तरह से रखी है ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके।

फोन में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो इस सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन में शायद ही देखने को मिले। फोन अपने खूबसूरत बैक पैनल की वजह से काफी सुर्खियों में है, जिसमें मल्टीपल कलर पैटर्न मिल जाता है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं फोन में क्या नया मिलने वाला है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किस फोन से होगा।

वीवो V20 स्मार्टफोन: कितनी है कीमत?

  • कंपनी ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। बेस वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत 24990 रुपए है।
  • टॉप वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत 27990 रुपए है।
  • यह सनसेट मेलोडी, मूनलाइट सोनाटा और मिडनाइट कलर में उपलब्ध है।
  • इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहली सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी।

वीवो V20 स्मार्टफोन: क्या है फोन का बेस्ट पार्ट?

पहला: स्लिम और लाइटवेट डिजाइन

  • फोन काफी हैंडी है, इसे एक हाथ से बिना किसी परेशानी के आराम से ऑपरेट किया जा सकता है। यह सिर्फ 171 ग्राम वजनी है।
  • ओवरऑल डायमेंशन की बात करें तो मिडनाइट जैज और मूनलाइट सोनाटा कलर वैरिएंट का डायमेंशन 161.30X74.20X7.38 एमएम है।
  • सनसेट मेलोडी कलर वैरिएंट का डायमेंशन 161.30X74.20X7.48 एमएम है। यानी फोन 7.38 एमएम तक पतला है।
  • सबसे दिलचस्प है इसका बैक पैनल, जिसमें अलग-अलग कलर पैटर्न मिल जाते हैं।
  • यह मैट फिनिश के साथ आता है और यही कारण है कि अफोर्डेबल फोन होने के बावजूद यह फ्लैगशिप फोन का फील देता है।
  • डिस्प्ले न सिर्फ स्क्रैच प्रूफ है बल्कि खास तरह की AF कोटिंग से बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट के निशान भी नहीं बनने देती।

दूसरा: फोन का डिस्प्ले

  • फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है।
  • एमोलेड डिस्प्ले होने की वजह से इसमें काफी बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। धूप में डिस्प्ले की विजिबिलिटी बनी रहती है।
  • डिस्प्ले में 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, एचडीआर 10 सपोर्ट और 90.37% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिल जाता है।

तीसरा: कैमरा सेटअप और डुअल व्यू मोड

  • फोन में दमदार कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल (ऑटोफोकस) मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का मल्टी-फंक्शन कैमरा (जो सुपर वाइड एंगल, सुपर मैक्रो और सुपर बोकेह का काम करता है) और 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा मिल जाता है।
  • रियर कैमरे में मोशन ऑटोफोकस, आई ऑटोफोकस, बॉडी/ऑब्जेक्ट ऑटोफोकस, सुपर नाइट मोड, सुपर वाइड एंगल नाइट मोड, ट्राइपॉड नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सुपर मैक्रो, बोकेह पोर्ट्रेट, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • फ्रंट में 44 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें आई ऑटोफोकस, सुपर नाइट सेल्फी, सेल्फी ऑरा स्क्रीन लाइट, स्टैडीफेस सेल्फी वीडियो, स्लो-मो सेल्फी वीडियो, डुअल-व्यू वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • डुअल-व्यू मोड से एक ही समय में रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है साथ ही सेल्फी कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।

चौथा: रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन

  • फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं और दोनों में ही 8 जीबी रैम है। बेस मॉडल में 128 जीबी और टॉप मॉडल में 256 जीबी स्टोरेज मिलता है।
  • देखा जाए तो फोन में न स्टोरेज का टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी न हैंग होनी की समस्या बनेगी। 8 जीबी रैम से न सिर्फ गेमिंग में बल्कि मल्टीटास्किंग में भी मदद मिलेगी।
  • फोन को 8nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ओएस है, जो फनटच ओएस 11 पर बेस्ड है।

वीवो V20 स्मार्टफोन: बाजार में कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?
वीवो V20 की शुरुआती कीमत 24990 रुपए है, जो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। इस कीमत में इसी रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन उपलब्ध है। चलिए स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझते हैं कौन कितना दमदार है..

वीवो V20 रियलमी X3 सुपरजूम
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच 6.6 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ AMOLED FHD+ IPS LCD विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट
ओएस एंड्रॉयड 11 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 720G स्नैपड्रैगन 855+
रैम+स्टोरेज 8+128GB/8+256GB 8+128GB/12+256GB
रियर कैमरा 64+8+2MP 64+8+8+2MP
फ्रंट कैमरा 44MP 32MP+8MP
बैटरी 4000mAh विद 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4200mAh विद 30W डार्ट चार्ज
  • टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन वीवो V20 को न सिर्फ तगड़ी टक्कर देता है बल्कि कई मायनों में उससे आगे भी है।
  • डिस्प्ले की ही बात करें तो वीवो V20 में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जबकि X3 सुपरजूम में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो वीवो V20 लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जबकि X3 सुपरजूम में एंड्रॉयड 10 से काम चलाना पड़ेगा।
  • प्रोसेसर के मामले में रियलमी X3 सुपरजूम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ वीवो V20 से कहीं आगे है, क्योंकि V20 में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलेगा।
  • रियर कैमरे के मामले में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ रियलमी X3 सुपरजूम आगे है। इसमें 64+8+8+2MP के चार कैमरे हैं। खास बात यह है कि इसमें 60x तक का जूम सपोर्ट मिल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP+8MP के दो कैमरे हैं। वहीं, वीवो V20 में 64+8+2MP के सिर्फ तीन कैमरे हैं। सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो आई ऑटोफोकस तकनीक को सपोर्ट करता है। इसके सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • बैटरी की बात करें तो यहां भी रियलमी X3 सुपरजूम 4200mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ आगे हैं जबकि वीवो V20 में 4000mAh बैटरी है। दोनों में ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • देखा जा सकता है कि दोनों ही फोन एक दूसरे के काफी तगड़े कॉम्पीटिटर है। ऐसे में अगर आप फ्रेश और अपीलिंग लुक वाले फोन के साथ जाने चाहते हैं और डुअल-व्यू मोड से वीडियोग्राफी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो वीवो V20 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर ज्यादा कैमरे, ज्यादा जूम और बड़ी बैटरी और स्क्रीन चाहिए तो रियलमी X3 सुपरजूम अच्छा विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. वीवो Y20 और रियलमी 6i की कीमतें एक समान लेकिन स्पेसिफिकेशन में है बड़ा अंतर, देखिए कौन किस पर भारी और किसे खरीदना फायदा का सौदा

2. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

3. इंफिनिक्स हॉट 10 में है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस पर 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 Review| Vivo V20 can Simultaneously Record Video from Both Front And Rear Cameras, See Vivo V20 Unboxing And Camera Test
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...