Thursday, August 6, 2020

सैमसंग ने लॉन्च किया नया फोल्डेबल फोन, गैलेक्सी वॉच 3 और इयरबड्स; कंपनी ने अनाउंस की गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की भारतीय कीमत August 06, 2020 at 12:14AM

साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। वर्चुअली हुए इस इवेंट में कंपनी ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के साथ गैलेक्सी Z फोल्ड 2 फोल्डेबल फोन, गैलेक्सी टैब एस 7 और टैब एस 7 प्लस, गैलेक्सी वॉच 3 स्मार्टवॉच और गैलेक्सी बड्स लाइव इयरबड्स पेश किए। साथ ही कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G की भारतीय कीमत का भी ऑफिशियली ऐलान किया। भारत में इनकी प्री-बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज: भारत में कीमत और ऑफर डिटेल्स

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 (4G-ओनली) के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की भारत में कीमत के साथ 77,999 रुपए है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी नो 20 अल्ट्रा 5G के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपए है। सैमसंग ने सैमसंग डॉट कॉम साइट और विभिन्न ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से देश में गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
  • गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक को 6 हजार रुपए और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G की प्री-बुकिंग पर 9 हजार रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा। मौजूदा गैलेक्सी यूजर्स अगर अपना वर्तमान फोन एक्सचेंज करते हैं तो वे 5000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पाने के लिए भी पात्र हैं।
  • इसके अलावा, सैमसंग ने घोषणा की है कि गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 7,000 रुपए के बेनेफिट्स दिए जाएंगे जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G के साथ 10,000 तक के बेनेफिट्स दिए जाएंगे। इन बेनेफिट्स को गैलेक्सी बड्स प्लस, गैलेक्सी बड्स लाइव, गैलेक्सी वॉचेस और गैलेक्सी टैब्स सहित अन्य गैलेक्सी प्रोडक्ट की खरीदी करते समय सैमसंग शॉप ऐप पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 का इंडिया वैरिएंट मिस्टिक ब्रॉन्ज़ और मिस्टिक ग्रीन में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G मिस्टिक ब्रोंज़ और मिस्टिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। सैमसंग ने यह भी पुष्टि की है कि गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G, एयरटेल और जियो द्वारा ई-सिम का सपोर्ट करते हैं।
  • गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ की भारत में कब लॉन्च कि जाएगी फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि, गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा दोनों ही 21 अगस्त से वैश्विक स्तर पर चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।


S-पेन सपोर्ट और दो रियर कैमरे के साथ गैलेक्सी टैब S7/S7+ लॉन्च

  • एपल आईपैड प्रो और माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 7 को चुनौती देने के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S7 और S7 प्लस लॉन्च किए। S7 एलसीडी पैनल और S7 प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए दोनों ही क्वाडरूपल स्पीकर के साथ आते हैं। दोनों में ही डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • यूरोपीय बाजार में गैलेक्सी टैब S7 (4G) के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 62 हजार रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 69 हजार रुपए है। गैलेक्सी टैब S7 प्लस (4G) के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 79 हजार रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 86 हजार रुपए है।

SpO2 सेंसर, IP68 रेटिंग और GPS से लैस है गैलेक्सी वॉच 3

  • इवेंट में सैमसंग ने नई गैलेक्सी वॉच 3 लॉन्च की। यह दो डायल ऑप्शन (41mm और 45mm) में उपलब्ध होगी। दोनों में वाई-फाई और LTE कनेक्टिविची वाले वर्जन मिलेंगे। पिछले मॉड की तुलना में कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव किए हैं, जैसे यह पहले से 14 फीसदी पतली, 8 फीसदी छोटी और 15 फीसदी हल्की हो गई है।
  • चुनिंदा बाजारों में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। अमेरिकी बाजार में इसके 41 एमएम मॉडल की कीमत लगभग 30 हजार रुपए और 45 एमएम मॉडल की कीमत 32 हजार रुपए है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है।
  • वॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, ई-सिम कनेक्टिविटी, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) फीचर. हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, फॉल डिटेक्शन, वॉयल असिस्टेंट और गेश्चर कंट्रोल औऱ समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 का इंडिया वैरिएंट मिस्टिक ब्रॉन्ज़ और मिस्टिक ग्रीन में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G मिस्टिक ब्रोंज़ और मिस्टिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा

इस महीने लॉन्च हो रही ही टीवीएस से लेकर डुकाटी तक ये 10 टू-व्हीलर, 56 हजार से 17 लाख रुपए तक होगी कीमत August 05, 2020 at 09:39PM

महामारी के बावजूद जुलाई में टू-व्हीलर सेगमेंट ने काफी तेजी से रिकवरी की। विश्लेषकों का कहना है संक्रमण के डर से ग्राहक खुद के वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसके चलते आने वाले महीने में टू-व्हीलर सेगमेंट में और भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में अगर इस महीने स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम अगस्त में लॉन्च होने वाले टू-व्हीलर्स की लिस्ट तैयार की है, ताकि आपको बेहतर टू-व्हीलर चुनने में आसानी हो....

1. टीवीएस विक्टर बीएस 6
संभावित कीमत: 56000 से 59000 रुपए*

टीवीएस इस महीने अपनी बीएस 6 विक्टर लॉन्च करने के लिए तैयार है। बीएस4 मॉडल की तुलना में यह 6 हजार से 8 हजार रुपए महंगा होगा। बाइक में कॉस्मैटिक अपडेट के अलावा कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे एलईडी हेडलैंप। इसका मुकाबल बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर, होंडा लिवो बीएस 6 और हीरो पैशन बीएस 6 से होगा।

2. होंडा सीबी हॉर्नेट 160R BS6
संभावित कीमत: 86500 रुपए से 95000 रुपए*

अफॉर्डेबल बाइक के तौर पर होंडा सीबी हॉर्नेट 160R बीएस 6 को भी इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। बाइक में 162 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलेगा। इसके अलावा बाइक में फुल डिजिटल इंफॉर्मेशन कंसोल और एलईडी हेडलाइट्स-टेललाइट्स मिलेगी।

3. हीरो एक्सट्रीम 200S BS6
संभावित कीमत: 1 लाख रुपए*

हीरो अपनी एक्सट्रीम 200S बाइक को वेबसाइट पर अप्रैल 2020 से लिस्ट कर चुकी है। हालांकि कीमत को उजागर नहीं किया गया है। 200S में हीरो में 200R की तरह ही 199 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया है, जो 18 बीएचपी का पावर जनरेट करता है।

4. हीरो एक्सपल्स 200T
संभावित कीमत: 1.15 लाख रुपए*

कंपनी अप्रैल से BS6 एक्सपल्स 200T को वेबसाइट पर लिस्ट कर चुकी है। हालांकि कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। कंपनी ने BS6 एक्सपल्स 200T के इंजन स्पेसिफिकेशन भी अभी तक रिवील नहीं किए हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह बीएस 6 एक्सपल्स 200 की तरह इंजन मिलेगा।

5. अप्रीलिया SXR 160
संभावित कीमत: 1.20 लाख रुपए*

160 सीसी इंजन से लैस यह अप्रीलिया का काफी शक्तिशाली स्कूटर है। इसमें 10.8 बीएचपी का पावर मिलता है, इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने सबसे पहलेल इसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस स्कूटर को इसी महीने लॉन्च करेगी। भारतीय बजार में इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 160 से होगा।

6. महिंद्रा मोजो 300 BS6
संभावित कीमत: 1.75 लाख से 1.85 लाख रुपए*

महिंद्रा इस महीने मोजो को बीएस6 इंजन के साथ री-लॉन्च कर सकती है। न सिर्फ नया बीएस6 इंजन बल्कि इसमें नया कलर और नए स्टाइल अपडेट देखने को मिलेगा। बाइक में 295 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। इसमें पहले की तरह ही 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला बजाज डोमिनार 250 से देखने को मिलेगा।

7. रॉयल एनफील्ड मीटियर 350
संभावित कीमत: 1.70 लाख रुपए*

भारत की पॉपुलर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस महीने अपनी नई मीटियर 350 लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ कंपनी अपनी नई प्रोडक्ट लाइन भी शुरू करेगी, साथ ही मीटियर के लिए नई एक्सेसरीज भी पेश करेगी। कंपनी इसे थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतार रही है। बाइक में 350 सीसी का बीएस 6 इंजन और नया आर्किटेक्चर देखने को मिलेगा।

8. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R
संभावित कीमत: 10 लाख रुपए*

ट्रायम्फ भी अगस्त में ट्रायम्फ ट्रिपल फैमिली का मिड-स्पेक वैरिएंट 'ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल R'लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 765 सीसी का इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 116 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। इसमें फुल कलर टीएफटी स्क्रीन समेत कई नए एलीमेंट्स देखने को मिलेंगे।

9. डुकाटी पैनिगेल V2
संभावित कीमत: 16 लाख रुपए*

डुकाटी भी भारतीय बाजार में इस महीने अपनी पहली BS6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल पैनिगेल V2 लॉन्च करेगी। इसे बेबी पैनिगेल भी कहा जा रहा है। इसमें 955 सीसी का सुपर क्वाड्रो एल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 155 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। बाइक अक्टूबर 2019 में हुए वर्ल्ड डुकाटी प्रीमियर में अपना ग्लोबल डेब्यू कर चुकी है। डीलरशिप ने एक लाख रुपए के टोकन अमाउंट में इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

10. 2020 होंडा CBR1000RR-R Fireblade
संभावित कीमत: 17 लाख रुपए*

होंडा अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल 2020 होंडा सीबीआर1000 आरआर-आर फायरब्लेड भी लॉन्च करने के तैयार है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नई मोटो जीपी इंस्पायर्ड स्टाइल और बड़े फेयरिंग माउंटेड एयर डक्ट और एयरो विंगलेट्स देखने को मिलेंगे। बाइक में 999 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 217 पीएस का पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

नोट- सभी कीमतें संभावित है, वास्तविक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही समय आएंगी

ये भी पढ़ सकते हैं
इस महीने लॉन्च होगी किआ सॉनेट से लेकर ऑडी की सबसे तेज और पावरफुल एसयूवी RS Q8 तक ये 7 कारें, 8 लाख से 2 करोड़ रुपए तक है इनकी कीमत

हुंडई वेन्यू से लेकर टाटा अल्ट्रोज़ तक, 7 लाख रुपए के बजट में 10 सुरक्षित कारें, मिलेगा 25.11 Kmpl तक का माइलेज

लॉन्ग ड्राइव के दौरान न खोलें कार के कांच, ओवर लोडिंग और लॉन्ग आइडलिंग से बचेंगे तो बढ़ जाएगा कार का माइलेज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा भी प्रीमियम मोटरसाइकिल 2020 होंडा सीबीआर1000 आरआर-आर फायरब्लेड भी लॉन्च करने के तैयार है, भारत में इसकी कीमत 17 लाख रुपए तक हो सकती है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...