Friday, November 13, 2020

ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कीमत में आया 29990 रुपए का अंतर November 13, 2020 at 02:04AM

मारुति सुजुकी ने अपनी तीन हैचबैक ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर के फेस्टिव एडिशन पेश किए हैं। ये तीनों एडिशन ज्यादा फीचर्स के साथ पैक मिलेंगे। कंपनी ने कार के इंटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इसमें कोई भी मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए गए हैं। नए चेंजेस के बाद इन कार की कीमत में 25,490 रुपए से लेकर 29,990 रुपए तक का अंतर आया है।

फेस्टिव एडिशन के स्पेसिफिकेशन और कीमतें

ऑल्टो फेस्टिव एडिशन: ऑल्टो के फेस्टिव एडिशन को एक्सेसरीज से फुल पैक किया गया है। इसमें पायनियर टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, 6-इंच केनवुड स्पीकर्स, सिक्योरिटी सिस्टम, डुअल-टोन सीट कवर्स, स्टीयरिंग व्हील कवर और फ्लोर मैट दी है। इस एडिशन की कीमत 25,490 रुपए ज्यादा है।

सेलेरियो फेस्टिव एडिशन: कंपनी इस कार में नया डबल-डिन सोनी ऑडियो सिस्टम दे रही है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके साथ, सीट कवर्स, पियानो ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग्स, डोर वाइजर और फ्लोर मैट शामिल हैं। इस एडिशन की कीमत 25,990 रुपए ज्यादा है।

वैगनआर फेस्टिव एडिशन: इस एडिशन में कंपनी फ्रंट और रियर बंपर्स प्रोटेक्टर्स, फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश, साइड स्किर्ट्स, ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग्स, सीट कवर्स, इंटीरियर स्टाइलिंग किट और फ्लोर मैट शामिल हैं। इस एडिशन की कीमत 29,990 रुपए ज्यादा है।

तीनों कार के इंजन और गियरबॉक्स

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो में 796cc, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 48hp का आउटपुट और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ गया है। ARAI के मुताबिक इसका माइलेज 22.05kmpl है। ऑल्टो को CNG वर्जन 40hp का पावर और 60Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका माइलेज 31.59km/kg है।
  • सेलेरियो में 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 68hp का पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करतका है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ARAI के मुताबिक इसका माइलेज 21.63kmpl है। इसका CNG वर्जन 59hp का पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका माइलेज 30.47km/kg है।
  • वैगनरआर में 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 68hp का पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसे 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में भी खरीद सकते हैं। जो 83hp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ARAI के मुताबिक इसका माइलेज 20.52kmpl है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए चेंजेस के बाद इन कार की कीमत में 25,490 रुपए से लेकर 29,990 रुपए तक का अंतर आया है

जियो, एयरटेल से लेकर वोडाफोन-आइडिया तक; इस दिवाली पर लिए गए ये प्लान अगली दिवाली तक चलेंगे November 13, 2020 at 12:49AM

आप एक ऐसे डेटा प्लान की तलाश में हैं जिससे बार-बार रिचार्ज कराने का टेंशन खत्म हो जाए, तब ये खबर आपके काम की है। हम यहां पर रिलायंस जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। यानी इस दिवाली आप इन प्लान को लेते हैं तब अगला रिचार्ज 2021 की दिवाली में कराना होगा। बता दें कि अगली दिवाली 4 नवंबर, 2021 को है।

1. जियो का सालभर वाला प्लान
सालभर की वैलिडिटी वाले रिलायंस जियो के कई प्लान हैं। इनमें सबसे सस्ता प्लान 2121 रुपए वाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा, डेली 100 SMS, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो के अन्य लॉन्ग वैलिडिटी प्लान

प्लान वैलिडिटी डाटा मिनट
2399 रुपए 365 दिन 730GB 12000
2599 रुपए 365 दिन 730GB 12000
4999 रुपए 360 दिन 350GB 12000

नोट: 2599 रुपए वाले प्लान में डिज्नीप्लस हॉटस्टर का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

1. एयरटेल का सालभर वाला प्लान
एयरटेल के भी सालभर की वैलिडिटी वाले कई प्लान हैं। इनमें सबसे सस्ता प्लान 1498 रुपए वाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। प्लान में 24GB डाटा, 3600 SMS, सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलती है। इसमें एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag के लिए 150 रुपए का कैशबैक मिलता है।

एयरटेल के अन्य लॉन्ग वैलिडिटी प्लान

प्लान वैलिडिटी डाटा
2498 रुपए 365 दिन 730GB
2698 रुपए 365 दिन 730GB

नोट: 2498 रुपए वाले प्लान में डिज्नीप्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन, यरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और FASTag के लिए 150 रुपए का कैशबैक मिलता है।

3. वोडाफोन-आइडिया का सालभर वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया या वीआई के भी सालभर की वैलिडिटी वाले 3 प्लान हैं। इनमें सबसे सस्ता प्लान 1499 रुपए वाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। प्लान में 24GB डाटा, 600 SMS, सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलती है। इसमें Vi मूवीज एंड टीवी सब्सक्रिप्शन, MPL के लिए 125 रुपए का बोनस और जोमैटो के लिए डेली फ्लैट 75 रुपए का डिस्काउंट मिलता है।

वीआई के अन्य लॉन्ग वैलिडिटी प्लान

प्लान वैलिडिटी डाटा
2399 रुपए 365 दिन 547GB
2595 रुपए 365 दिन 730GB

नोट: इन दोनों प्लान पर Vi मूवीज एंड टीवी सब्सक्रिप्शन, MPL के लिए 125 रुपए का बोनस और जोमैटो के लिए डेली फ्लैट 75 रुपए का डिस्काउंट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस दिवाली आप इन प्लान को लेते हैं तब अगला रिचार्ज 2021 की दिवाली में कराना होगा

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, जानिए इसकी पूरी प्रॉसेस November 12, 2020 at 11:41PM

दिवाली पर आप अपने फोटो वाले वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर फेस्टिव को ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को इस बात का पता नहीं कि आखिर वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर तैयार कैसे किए जाते हैं। डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को इसका ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

इन 2 ऐप्स की होगी जरूरत
वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

स्टीकर बनाने की प्रोसेस

  • Background Eraser ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें।
  • यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। www.remove.bg वेबसाइट पर जाकर भी इस काम को किया जा सकता है। एडिट किए गए फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कई सारे फोटो सेव कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।
  • अब Personal stickers for WhatsApp ऐप को ओपन करें। यहां फोन की PNG फॉर्मेट वाली सभी फाइल नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

  • वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
  • अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
  • यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
  • स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
  • स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How To Make WhatsApp Stickers with Your Name & Photo for Diwali 2020

गूगल ने फोटोज ऐप से खत्म किया अनलिमिटेड स्टोरेज, जून 2021 से लेना होगा सब्सक्रिप्शन प्लान November 12, 2020 at 09:15PM

7 दिन पहले गूगल फोटोज को लेकर जो खबरें आ रही थी, वो अब सच साबित हो चुकी हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने फोटोज ऐप को पेज करने का फरमान जारी कर दिया है। 1 जून, 2021 से गूगल फोटोज आपके हाई क्वालिटी फोटोज के लिए फ्री स्टोरेज नहीं देगा। यानी अब यूजर्स को उसके फोटोज और वीडियो के लिए सिर्फ 15GB का स्टोरेज दिया जाएगा। इससे ज्यादा स्टोरेज के लिए यूजर्स को गूगल वन सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटो स्टोर
गूगल फोटोज के वाइस प्रेसिडेंट शिमित बेन-यैर ने एक ब्लॉग में कहा कि आप में से अधिकतर लोग अपनी यादों को स्टोर करने के लिए गूगल फोटोज पर डिपेंड हैं। ये ना सिर्फ बेहतरीन प्रोडक्ट है बल्कि लंबे समय तक आपकी जरूरतों को पूरी भी करता है। गूगल फोटोज ऐप में 4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटोज स्टोर हो चुके हैं। यहां पर हर सप्ताह 28 बिलियन नए फोटोज और वीडियो अपलोड किए जाते हैं।

सभी काम के लिए 15GB फ्री स्पेस
अभी यूजर्स गूगल फोटोज पर अपने सभी फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या बैकअप ले सकते हैं। गूगल की पेड स्कीम 1 जून, 2021 से लागू होगी। हालांकि, जिन यूजर्स के पास गूगल पिक्सल स्मार्टफोन है उन्हें अनलिमिटेड स्पेस मिलता रहेगा। अभी गूगल 15GB फ्री स्टोरेज देती है, जो जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज सभी के लिए होता है।

गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड स्टोरेज प्लान

स्टोरेज गूगल वन एपल वन माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव
50GB - 75/महीना -
100GB 130/महीना - 140/महीना
200GB 210/महीना 219/महीना -
1TB - - 420/महीना
2TB 650/महीना 749/महीना -
100GB 1300/साल - -
200GB 2100/साल - -
2TB 6500/साल - -
6TB - - 530/महीना


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल फोटोज पर हर सप्ताह 28 बिलियन नए फोटोज और वीडियो अपलोड किए जाते हैं

आपको भी सताता है बाइक-स्कूटर चोरी होने का डर, तब एंटी थीप डिस्क ब्रेक लॉक खत्म करेगा टेंशन November 12, 2020 at 04:30PM

टू-व्हीलर को चोरी से बचाने के लिए लॉक के साथ कंपनियों अब ट्रैकर का भी इस्तेमाल करने लगी हैं। हालांकि, इसके बाद भी टू-व्हीलर की सेफ्टी जरूरी हो जाती है। आपकी भी अपने टू-व्हीलर की चोरी का डर सताता है, तब आप एंटी थीप लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लॉक बाइक या स्कूटर के डिस्क ब्रेक को लॉक कर देता है।

क्या है एंटी थीप डिस्क ब्रेक सिक्योरिटी लॉक?
इस लॉक का इस्तेमाल उन सभी बाइक, स्कूटर या उन सभी टू-व्हीलर में किया जा सकता है, जिनमें डिस्क ब्रेक दिया होता है। इसे ब्रेक में लगा दिया जाता है। जिसके ब्रेक लॉक हो जाता है। यानी कोई आपको गाड़ी को चोरी करने की कोशिश करता है तब वो उसे स्टार्ट तो कर लेगा, लेकिन आगे नहीं ले जा पाएगा।

डिस्क ब्रेक सिक्योरिटी लॉक के स्पेसिफिकेशन
ये पोर्टेबल लॉक होता है जिसे आप आसानी से अपने साथ लेकर चल सकते हैं। इसकी मैन्युफैक्चरिंग में स्टील, आयरन और जिंक अलॉय का इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से ये काफी मजबूत हो जाता है। इसकी चाबी भी फीमेल पोर्ट के साथ आती है। यानी इन लॉक में कोई दूसरी चाबी इस्तेमाल नहीं की जा सकती है। आप अपनी बाइक के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से इस लॉक को चुन सकते हैं। जिससे आपकी बाइक स्टाइलिश भी नजर आएगी।

लॉक की कीमत
इस लॉक की ऑनलाइन कीमत करीब 200 रुपए है। अलग-अलग कंपनी और क्वालिटी के हिसाब से कीमत में 100 रुपए तक का अंतर आ जाता है। वहीं, अलग-अलग वेबसाइट या ऑफलाइन मार्केट में भी इसकी कीमत अलग हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anti Theft Disc Brack Security Lock for All Bike and Scooter; Price and Specification
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...