Saturday, December 21, 2019
क्लियर साउंड और प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है क्रॉसएयर HS35 हेडफोन December 21, 2019 at 03:16AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UK royals Meghan and Harry take a break in Canada December 21, 2019 at 02:23AM
पाकिस्तान में ईश निंदा के आरोप में मुस्लिम प्रोफेसर को मौत की सजा December 21, 2019 at 05:43AM
सीईओ बनने के बाद सुंदर पिचाई की सैलरी बढ़ी, अब 20 लाख डॉलर हुआ सालाना वेतन December 20, 2019 at 10:33PM
गैजेट डेस्क. गूगल के साथ गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ बनने सुंदर पिचाई को अब नया पैकेज मिलेगा। न्यू एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अगले तीन साल में 24 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवार्ड दिया जाएगा। यह राशि उन्हें सभी टार्गेट पूरा करने पर दी जाएगी। वहीं, 2020 से उन्हें 20 लाख डॉलर का ईयरली सैलरी दिया जाएगा।
ये पहला मौका है कि कंपनी ने सीईओ को प्रदर्शन के आधार पर स्टॉक अवॉर्ड देने का फैसला किया है। गूगल के को-फाउंडर्स लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने इसी महीने अपने पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि एसएंडपी 100 सूचकांक में अल्फाबेट के शेयर्स का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहता है तब पिचाई को नौ करोड़ डॉलर का अतिरिक्त स्टॉक ग्रांट मिलेगा।
2018 में 19 लाख डॉलर थी सैलरी
पिचाई को 2018 में 19 लाख डॉलर की ईयरली सैलरी मिलती थी। वहीं, 2016 में उन्हें 20 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवार्ड मिला था। पिछले साल उन्होंने स्टॉक अवार्ड को नहीं लिया था। पिचाई का कहना था कि उन्हें पहले से ही बेहतर सैलरी मिल रही है।
पिचाई ने दैनिक भास्कर को बताया
मैं दुनियाभर से अपने शुभचिंतकों की ओर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं दैनिक भास्कर के जरिए सभी भारतीय पाठकों के असीम प्यार और उनकी गर्मजोशी के लिए भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह वास्तव में मेरे लिए सुखद स्नेह भरे पल हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि मैं अपनी एक नई भूमिका की ओर बढ़ रहा हूं, तो मैं इस बात की पुष्टि करना चाहता हूं कि इससे हमारे काम के डायनेमिक्स (गतिशीलता) नहीं बदलेंगे और मैं बुधवार से पहले की तरह, वैसे ही काम करता रहूंगा। हालांकि अब अल्फाबेट की ग्रुप होल्डिंग्स और इन्वेस्टमेंट्स की अतिरिक्त जिम्मेदारी मुझ पर होगी।
यह नया बदलाव लैरी और सर्गेई के परोपकार और निस्वार्थ नजरिये के बिना संभव नहीं होगा, जो अब मेनस्ट्रीम मैनेजमेंट में अपनी भूमिकाओं को और ज्यादा पकड़ कर नहीं रखना चाहते हैं और मुझे एक तरह से अपना उत्तराधिकारी मानते हैं। लैरी और सर्गेई को-फाउंडर्स और बोर्ड मेंबर्स के रूप में हमारा एक अभिन्न अंग बने रहेंगे और इससे भी अधिक, मेरे व्यक्तिगत दोस्त और संरक्षक के रूप में हमारी टीम वैसी ही बनी रहेगी, जो आज है।
...लेकिन अब जब पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पूरी तरह से कंपनियों का एक विकसित अम्ब्रेला बन गई है, मैं हमारी अन्य सभी टेक कंपनियों में अपनी भूमिकाओं को संतुलित करने पर जोर दूंगा, इन कंपनियों में कैलिको, गूगल एक्स लैब्स, वेंचर, कैपिटल, नेस्ट, फाइबर, गूगल (हमारा मुख्य व्यवसाय), जिग्सॉ, मकानी, डीपमाइंड, जीवी, वेरी, वायमो, विंग, लून और साइडवॉक लैब्स हैं।
मेरी नई भूमिका का एक हिस्सा इन नई टेक्नोलॉजीस को हमारे मुख्य कारोबार में इंटीग्रेट करते हुए एक साथ लाना रहेगा। हालांकि, इस समय मैं गूगल में जो कुछ भी कर रहा हूं, वह करता रहूंगा और अपना ध्यान पहले की ही तरह वहां से रेवेन्यू लाने पर बनाए रखूंगा, क्योंकि वास्तव में यह हमारे बिजनेस के लिए ‘ब्रेड एंड बटर’ जैसा है।
हम हमेशा की तरह भारतीय बाजार में अपने कदम बढ़ाते रहेंगे। इस बार गूगल और उसकी सर्विसेज के अलावा हमारा ध्यान भारत में अल्फाबेट कंपनियों को लाने पर ज्यादा होगा। इससे ज्यादा नौकरियां और एफडीआई मिलेगा और इसके लिए हम योजना जल्दी ही तैयार करेंगे।
मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।
एक बार फिर से आपका धन्यवाद।
सुंदर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उत्तर कोरिया ने मानवाधिकार के उल्लंघन वाले बयान को लेकर अमेरिका को दी चेतावनी, कहा चुकानी पड़ जाएगी भारी कीमत December 21, 2019 at 03:41AM
अमेरिकी राजनयिक की पत्नी की गाड़ी से टकराकर किशोर की मौत, केस हुआ तो ब्रिटेन आने से इनकार December 21, 2019 at 02:57AM
सैमसंग से श्याओमी तक, 2020 में इन स्मार्टफोन्स का रहेगा इंतजार December 20, 2019 at 08:39PM
रवि शर्मा, पुणे. जिस गति से स्मार्टफोन्स बदल रहे हैं, 2020 भी अपवाद नहीं रहने वाला है। अगले साल भी कुछ ऐसे हैंडसेट्स आएंगे जो टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने वाले साबित होंगे। इन फोन्स की लिस्ट पर एक नज़र...
सैमसंग गैलेक्सी एस11 - अगले साल मार्च या अप्रैल में आ सकता है। बड़ा सवाल यह है कि क्या ये सभी बैंड्स पर काम करेगा? कैमरा मॉड्यूल बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कैमरा ज्यादा ताकतवर होगा। डिस्प्ले पर पंच होल जरूर छोटा हो जाएगा।
ओप्पो फाइंड एक्स 2 - 2019 में लॉन्च होने वाला था लेकिन अब 2020 की शुरुआत में ही आएगा। स्नैपड्रैगन 865 इसमें मिलना तय है। उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो इसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा लाने जा रहा है। इन खूबियों की वजह से यह एक रोमांचक लॉन्च होगा।
नोकिया 8.2 5जी - नोकिया का यह 5जी हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज हार्डवेर पर बेस्ड हो सकता है। तेज कनेक्शन स्पीड मिलना तय है लेकिन कई फीचर्स अभी छिपे हुए हैं। नए साल के पहले या दूसरे हफ्ते में ही ये लॉन्च हो सकता है।
श्याओमी एमआई 10 - श्याओमी ने तय कर लिया है कि 2020 में एमआई 10 आएगा। इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। यह उन पहले फोन्स में से एक होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लेटफॉर्म उपयोग में लिया गया है। जनवरी में इसके चाइना लॉन्च की उम्मीद है और फिर फरवरी में ग्लोबल लॉन्च होगा।
सैमसंग फोल्ड - सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड अब लगभग सभी जगह मिल रहा है। अब सैमसंग से छोटे फोल्डिंग फोन की उम्मीद है। मोटो रेज़र जैसा कुछ आने की बातें तो लंबे समय से चल रही है लेकिन पुख्ता कुछ सामने नहीं है। कहा यह भी जा रहा है कि 6.7 इंच का डिस्प्ले इस फोन में होगा जो फोल्ड होने के बाद आधा हो जाएगा।
आईफोन 5जी - हाल ही में आईफोन 11 सीरीज लॉन्च हुई लेकिन 5जी का सवाल अभी भी बना हुआ है। अब 2020 में आईफोन से 5जी की उम्मीद की जा रही है। आईफोन 12 में नॉच नहीं होने और ओएलईडी डिस्प्ले के प्रवेश की आशा है।
वन प्लस 8 - वन प्लस 8 की डिजाइन लीक हो चुकी है जि ससे साफ है कि डिस्प्ले में ही एक पंच होल फ्रंट कैमरा होगा। कर्व्ड डिस्प्ले है और रिअर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। नए स्नैपड्रैगन 865 हार्डवेर के साथ यह आ सकता है। 2020 अप्रैल में आने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आने वाले साल में टॉप पर रहेंगे ये ईवी टेक ट्रेंड्स December 20, 2019 at 07:54PM
क्षितिज राज, नोएडा. हर आते साल के साथ दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की तरफ कदम बढ़ा रही है। 2020 में भी कई बड़े बदलाव सामने आ सकते हैं, इन ट्रेंड्स पर सबसे ज्यादा ध्यान होगा...
1. चार्जिंग टेक्नोलॉजी में सुधार 2020 में भी जारी रहेगा। भले ही पर्यावरण का भला इनसे होता हो लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लंबी दूरी के लिए अभी भी सुविधाजनक नहीं माने जाते हैं। हर दो-तीन घंटे के सफर के बाद इन्हें चार्ज करने के लिए कम से कम 30 मिनट खर्च करना होते हैं। इस साल कुछ देशों में 'पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन' से परदा उठ जाएगा। पोर्श भी इस साल सुपरचार्जिंग सॉल्यूशन्स सामने ला सकती है जो केवल 15 मिनट में फुल चार्ज देगा।
2. आने वाले साल में सोलर पावर्ड कार्स पर भी खूब बातें होने वाली हैं। कई निर्माता इस कंसेप्ट पर काम शुरू कर चुके हैं इसलिए सोलर कार 2020 में सच्चाई हो सकती है। इसमें कार की बैट्री इसकी दौड़ के साथ ही चार्ज होती रहेगी। ईवी बाजार में यह गेम चेंजर साबित होगा। बेहद रोचक प्रोटोटाइप्स बन चुके हैं और 2020 में इनकी टेस्टिंग जारी रहेगी। सोलर पावर्ड हाइब्रिड्स पर भी काम जारी है।
3. ईवीज़ के लिए कुछ एप्स बन चुकी हैं। विदेश में 'ई-कार क्लब' और 'ब्लूसिटी' एप का उपयोग बढ़ा है जिससे यूजर फायदा उठा रहे हैं। इन्हीं से प्रेरणा लेते हुए कई कंपनियों को इस बाजार में दम नजर आने लगा है। 2020 में कई कार-शेरिंग एप्स और कंपनियां उभर सकती हैं।
4. नए साल में इन कारों के सॉफ्टवेअर में इनोवेशन नज़र आना तय है। कनेक्टिविटी, सेफ्टी, इंफर्मेशन और इन-कार एंटरटेनमेंट पर अगले साल कई चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी। इन-कार एंटरटेनमेंट में 3के-4के वीडियोज़ को रिअरटाइम चलाने के लिए हायर बैंडविड्थ की जरूरत होगी और यही कनेक्टिविटी ऑटोनॉमस कारों को सुरक्षित बनाएगी। 'टेस्ला' के 'सम्मन' फीचर में नए साल में मिलने वाले अपडेट में नए फंक्शन दिख सकते हैं।
5. हर साल की तरह 2020 में भी ईवीज़ की बैट्री टेक्नोलॉजी में कुछ कदम बढ़ेंगे। नए साल में भी इनकी कीमत छह फीसद तक कम हो सकती हैं। लिथियम-आयोन के विकल्पों पर नए साल में काम होगा और माइक्रो कैपेसिटर्स, एल्यूमिनम-ग्रेफाइट और गोल्ड नैनोवायर टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई बातें सामने आना तय है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी के लिए क्यों नहीं हैं नॉइस-कैंसलिंग हेडफोन्स December 20, 2019 at 07:47PM
तनु एस, बेंगलुरू. नॉ इस-कैंसलिंग हेडफोन्स हर किसी के लिए सही चुनाव नहीं हैं। कुछ लोगों के लिए हेडफोन्स पहनना कष्टदायक होता है। कुछ को यह महसूस होता है कि जिन आवाजों से बचने के लिए हेडफोन्स खरीदे थे, वो आवाजें इन्हें पहनने के बाद भी स्पष्ट सुनाई दे रही हैं। अगर आप भी नॉइस कैंसलिंग हेडफोन्स में इंवेस्ट करने वाले हैं तो पहले इनसे जुड़ी कुछ बातें जान लेना चाहिए।
शांति भंग : कुछ लोग इन्हें ज्यादा देर नहीं पहना पा रहे हैं, वजह है कान के पर्दे पर दबाव महसूस होना। इसे 'ईअरड्रम सक' कहते हैं। यह ऐसा है जैसा हाई-स्पीड एलिवेटर में अक्सर लोग महसूस करते हैं।
टेक्नोलॉजी नाकाफी : अगर कुछ लोगों के कान के पर्दे में दर्द हो रहा है तो इसे टेक्नोलॉजी की हार ही माना जाएगा। यह दर्द जब बढ़ता है तो सिर दर्द में भी बदल जाता है। कुछ हेडफोन्स में आप नाइस कैंसलिंग बंद कर सकते हैं कि समस्या दूर हो। इन हेडफोन्स के एअर प्रेशर के अंतर को मापने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। इंजीनियर्स का मानना है कि कई लोग जब नॉइस कैंसिलेशन को एक्टिव करते हैं तो उनके दिमाग में नाटकीय और अस्वाभाविक बदलाव होने लगते हैं।
हो रहे हैं उपाय : समस्या का समाधान शुरू हो गया है। कंपनियों ने प्रोडक्ट्स में नॉइस कैंसलिंग को एडजस्ट करने की सुविधा देना शुरू की है। 0 से 10 तक के स्केल पर यूजर अपनी सुविधानुसार सेट कर सकते हैं। 'बोस' के मॉडल सबसे आगे नज़र आते हैं।
खरीदते वक्त ये करें
- कानों को लेकर संवेदनशील हैं तो बिना ट्रायल हेडफोन्स नहीं खरीदें।
- एडजस्टेबल एक्टिव नॉइस कंट्रोल का फीचर जरूर लें।
- जरूरी नहीं ट्रायल में ही सारी दिक्कतें सामने आएं, इसलिए रिटर्न पॉलिसी जरूर पढ़ें।
- ओवर-ईअर की जगह ईअरबड्स के विकल्प पर जाएं और ज्यादा अंदर तक लगाकर ट्रायल लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today