Sunday, September 20, 2020

कल लॉन्च होंगे रियलमी के तीन नए स्मार्टफोन तो 23 सितंबर को आ रहा है मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन मोटो E7 प्लस; जानें वैरिएंट वाइस प्राइस डिटेल September 20, 2020 at 12:06AM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी सोमवार (21 सितंबर) को भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें नारजो 20, नारजो 20A और नारजो 20 प्रो शामिल हैं। इन्हें नारजो 10 सीरीज के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 मिलेगा, जो इन फोन की सबसे खास बात है। हालांकि, फोन को लेकर कई लीक और अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं। रियलमी नारजो 20 सीरीज को सितंबर की शुरुआत में और फिर IFA बर्लिन 2020 में पहली बार टीज किया गया था। लेकिन अब हम इसकी ऑफिशियली लॉन्चिंग की तरफ बढ़ रहे हैं, तो एक नजर डालते हैं कि इन फोन के बारे में अबतक क्या-क्या जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

रियलमी नारजो 20: लॉन्चिंग इवेंट कैसे देख सकेंगे, कितनी हो सकती है कीमत?

  • रियलमी नारजो 20 सीरीज 21 सितंबर को एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से भारत में लॉन्च की जाएगी और कंपनी पहले ही इसके लिए इनवाइट्स भेज चुकी है। इवेंट दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा और इसे रियलमी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
  • नारजो 20 सीरीज, रियलमी नारजो 10 का ही अपग्रेड वर्जन है, जिसे मई में भारतीय बाजार में में लॉन्च किया गया था, जिसमें एंट्री-लेवल कीमत पर काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन मिलती है।
  • कीमत की बात करें तो, नारजो 10 के एकमात्र 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है जबकि किफायती नारजो 10A के एकमात्र 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि प्राइम वैरिएंट को छोड़कर इसके नॉन-प्राइम वैरिएंट की कीमत नारजो 10 सीरीज जितनी ही होगी।

रियलमी नारजो 20: किन कलर और कॉन्फिग्रेशन में मिलेगा?

  • एक टिपस्टर ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि रियलमी नारजो 20 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारा जाएगा। यह भी कहा गया था कि इसमें दो कलर ऑप्शन- ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू मिलेंगे। जबकि, रियलमी नारजो 20A (इसकी तीन मॉडलों में सबसे सस्ता होने की संभावना है) मॉडल 3GB+32GB और 4GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट में आएगा, इसमें भी ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
  • दूसरी तरफ, रियलमी नारजो 20 प्रो को 6GB+64GB और 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारे जाने की उम्मीद है। फोन को ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट शेड्स में पेश किए जाने की संभावना है।

रियलमी नारजो 20: संभावित स्पेसिफिकेशंस

नारजो 20 प्रो नारजो 20 नारजो 20A
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट HD+ HD+ विद गोरिल्ला ग्लास
रैम/रोम 6GB+64GB/8GB+128GB 4GB+64GB/4GB+128GB 3GB+32GB/4GB+64GB
ओएस एंड्रायड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G95 मीडियाटेक हीलियो G85 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रियर कैमरा 48MP क्वाड कैमरा 48MP ट्रिपल कैमरा 12MP ट्रिपल कैमरा
फ्रंट कैमरा 16MP - 8MP
बैटरी 4500mAh विद 65W FC 6000mAh विद 18W FC 5000mAh विद 10W FC
सिक्योरिटी साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर - -

23 सितंबर को लॉन्च होगा मोटो E7 प्लस स्मार्टफोन
मोटो E7 प्लस स्मार्टफोन 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सबसे पहले पिछले हफ्ते ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर इसे ब्राजील में लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट पर इसका डेडिकेटेड पेज जारी किया गया है, जिसमें लॉन्चिंग के दिन और समय को बताया गया है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पेज फोन के लिए स्पेसिफिकेशन नहीं बताई गई है। आधिकारिक वेबसाइट में लिस्टिंग हमें बताती है कि मोटो E7 प्लस से क्या उम्मीद है। यह दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आएगा।

मोटो E7 प्लस: भारत में कितनी हो सकती है कीमत?

  • फिलहाल मोटोरोला ने भारत में मोटो E7 प्लस की कीमत पर कोई सफाई नहीं दी है, लेकिन मोटोरोला ने इस हफ्ते की शुरुआत में खुलासा किया था कि यह फोन यूरोप में EUR 149 (लगभग 13,000 रुपए) में बेचा जाएगा।
  • भारत में भी फोन की कीमत लगभग इतनी ही हो सकती है। फोन को दो कलर ऑप्शन जैसे कि नेवी ब्लू और ब्रोंज एम्बर में पेश किया जाएगा जिसे फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकता है। भारत में इसकी बिक्री भी लॉन्चिंग के साथ 23 सितंबर बताई जा रही है।

मोटो E7 प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460
रैम/रोम 4GB+64GB
रियर कैमरा 48MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh विद 10W FC
डायमेंशन 165.2x75.7x9.2mm
सिक्योरिटी रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर
वजन 200 ग्राम

ये भी पढ़ सकते हैं

1. नई कार खरीदना हो या लेना हो लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

2. भारत में लॉन्च हुए वायरलेस इयरबड्स और हेडफोन समेत तीन प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट, सबसे सस्ता 16990 रुपए का

3. अमेरिका की तुलना में भारत में बहुत महंगी बिकेगी एपल की नई वॉच, एक जैसे मॉडल के बावजूद कीमत में इतना है अंतर, देखें प्राइस लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी नारजो 20 में तीन मॉडल नारजो 20, नारजो 20A और नारजो 20 प्रो लॉन्च होंगे।

नया टू-व्हीलर खरीदने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें, पिछले महीने किन 10 बाइक और स्कूटर को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया September 19, 2020 at 10:14PM

पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से रिकवरी कर रही है। वहीं, महामारी से बचने के लिए ग्राहक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अब खुद के वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने होंडा और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई टू व्हीलर्स कंपनियों की सेल्स में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली।
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़िए पिछले महीने किन टू-व्हीलर्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया....

1. हीरो स्प्लेंडर

हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स चार्ट में पिछले महीने 2 लाख 32 हजार 801 यूनिट्स की बिक्री के साथ हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। पिछले साल इसी अवधि से तुलना करें, तो,सेल्स में साल-दर-साल 9.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त 2019 में स्प्लेंडर की 2 लाख 12 हजार 839 यूनिट ही बिक पाई थीं।

2. होंडा एक्टिवा

सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स की लिस्ट में होंडा की एक्टिवा दूसरे स्थान पर रही। पिछले महीने अगस्त में इसकी 1 लाख 93 हजार 607 यूनिट बिकी। लेकिन गौर करने बात यह है कि पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इसकी बिक्री में साल-दर-साल 17.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त 2019 में 40 हजार 672 यूनिट ज्यादा बिकी थीं।

3. हीरो HF डीलक्स

HF डीलक्स ने भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और टॉप-10 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही। यह भी भारतीय बाजार की एक पॉपुलर और किफायती मोटरसाइकिल में से एक है। पिछले महीने, साल-दर-साल 10.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसकी 1 लाख 77 हजार 168 यूनिट बिकी। जबकि, अगस्त 2019 में 1 लाख 60 हजार 684 यूनिट बिकी थीं।

4. होंडा CB शाइन

होंडा की पॉपुलर मोटरसाइकिल सीबी शाइन ने टॉप-10 की लिस्ट में चौथे स्थान पर जगह बनाई। इसी के साथ यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा मोटरसाइकिल भी रही। अगस्त 2020 में साल-दर-साल 21.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सीबी शाइन की 1 लाख 6 हजार 133 यूनिट बिकी जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान ये आंकड़ा 87 हजार 434 यूनिट पर था।

5. बजाज पल्सर

पल्सर सीरीज की बदौलत बजाज ने टॉप-10 की लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बनाई। साल-दर-साल 23.58 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने इसकी 87 हजार 202 यूनिट बिकी जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 70 हजार 562 यूनिट पर था।

6. टीवीएस XL100

टीवीएस XL100 ने 70 हजार 126 यूनिट के साथ ग्रामीण बाजारों में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा। पिछले महीने इसकी बिक्री में साल-दर-साल 25.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि पिछले साल इस अवधि में XL100 की कुल 55 हजार 812 यूनिट ही बिकी थीं। गौर करने वाली बात यह है कि पैशन के बाद साल-दर-साल सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज करने वाला ये दूसरा वाहन है।

7. हीरो ग्लैमर

हीरो ग्लैमर देश में पिछले महीने सातवीं सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। पिछले महीने इसकी 54 हजार 315 यूनिट बिकीं, हालांकि साल-दर-साल ग्लैमर ने 10.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की, क्योंकि 2019 में इसी अवधि के दौरान ग्लैमर की 60 हजार 706 यूनिट बिकी थीं।

8. हीरो पैशन

पिछले महीने हीरो पैशन की 52 हजार 471 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह 27.49 फीसदी के साथ पिछले महीने साल-दर-साल सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज करने वाला वाहन रहा। पिछले साल इसी अवधि के दौरान पैशन की 41 हजार 157 यूनिट्स बिकी थीं।

9. टीवीएस जुपिटर

पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स की लिस्ट में जुपिटर ने 9वें स्थान पर जगह बनाई। पिछले महीने जुपिटर की कुल 52 हजार 378 यूनिट बिकीं। हालांकि, इसमें साल-दर-साल 9.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान जुपिटर की 57 हजार 849 यूनिट बिकी थीं। बाजार में इसे एक्टिवा के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है।

10. होंडा डियो

स्पोर्टी लुक वाली होंडा डियो ने भी सेल्स में मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टॉप-10 की लिस्ट में दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। अगस्त 2020 में होंडा डियो के कुल 42 हजार 957 यूनिट की बिक्री हुई। साल-दर-साल इसमें 13.87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल इस अवधि के दौरान यह आंकड़ा 37 हजार 726 यूनिट तक ही सीमित था।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. नई कार खरीदना हो या लेना हो लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

2. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

3. SUV खरीदने का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनियों की ये नई 5 दमदार एसयूवी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीवीएस XL100 ने 70,126 यूनिट के साथ छठे स्थान पर जगह बनाई। पिछले महीने इसकी बिक्री में साल-दर-साल 25.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज करने वाला ये दूसरा वाहन है।

आईफोन में लेटेस्ट iOS 14 तो फेसबुक में वॉच टुगेदर फीचर आया, जानिए अपडेट करने की प्रोसेस; एक खबर में पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट September 19, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर...

1. iOS 14 का अपडेट शुरू
एपल ने 15 सितंबर वाले इवेंट में अपना लेटेस्ट iOS 14 रिलीज कर दिया। अब इसका अपडेट भारतीय यूजर्स को भी मिल रहा है। इसका अपडेट आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन 11 प्रो, आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, आईफोन XR, आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6s और आईफोन 6s प्लस में मिलेगा।

iOS 14 को फोन में अपडेट करने की प्रोसेस

  • आईफोन के डेटा का बैकअप लेकर फोन को फुल चार्ज कर लें।
  • iOS 14 इंस्टॉलेशन के दौरान आईफोन को यूज नहीं करें। इससे डाउनलोड की स्पीड तेज रहेगी।
  • हो सके तो आईफोन में iOS 14 को अपडेट करने के लिए वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें।
  • अब सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन में जाकर iOS 14 इंस्टॉल कर लें।

2. फेसबुक वॉच टुगेदर फीचर
फेसबुक ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉच टुगेदर फीचर जारी किया है। इस फीचर की मदद से मैसेंजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने दोस्तों के साथ वीडियो देख सकते हैं। यह फीचर सभी फेसबुक वॉच वीडियो को भी सपोर्ट करता है।

इस फीचर को इस्तेमाल करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले मैसेंजर वीडियो कॉल शुरू करें।
  • अब मैसेंजर रूम क्रिएट करें। इसके लिए आपको मैन्यु में जाना होगा।
  • अब वॉच टुगेदर के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
  • अब जो कंटेंट देखना चाहते हैं उस कैटेगरी को सिलेक्ट करें।

3. गूगल डुओ से टीवी पर कॉलिंग
गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग ऐप डुओ को अपडेट किया है, जिसके बाद यूजर इसकी मदद से टीवी से वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। गूगल की तरफ से एक टीजर जारी करके इस बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके टीवी में कैमरा होना चाहिए। यदि टीवी में कैमरा नहीं हुआ तब वॉयस कॉल ही सपोर्ट करेगा। हालांकि, जो टीवी एंड्रॉयड 9 को सपोर्ट करते हैं उसमें वेबकैम की मदद से वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।

4. पेटीएम प्ले स्टोर से हटा, फिर वापसी
पेटीएम के लिए शनिवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले इस ऐप को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया। गूगल का कहना था कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। अगर कोई ऐसा करता है तो यह पॉलिसी का वॉयलेशन है। पेटीएम पर इसी के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि, चार घंटे ही में पेटीएम की फिर से प्ले स्टोर पर वापसी हो गई। पेटीएम देश के बड़े स्टार्टअप्स में से एक है। गूगल के पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल-पे से भी पेटीएम का सीधा मुकाबला है।

5. वॉट्सऐप में नए एनिमेटेड स्पीकर
सोशल चैटिंग ऐप वॉट्सऐप ने एक बार नए अपडेट आए हैं। ऐप के बीटा वर्जन पर कंपनी ने नया स्टीकर पैक का अपडेट दिया है। ये एनिमेटेड स्पीकर पैक है। वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.20.200.6 में नया स्टिकर पैक को अपडेट किया गया है। इस पैक को ऐप में दी गई डिफॉल्ट स्टिकर लिस्ट में ऐड किया गया है। नए स्टिकर पैक का नाम Usagyuuun है और इसे Quan Inc नाम की एक कंपनी ने बनाया है। यह एक एनिमेटेड स्टीकर पैक है।

6. एलेक्सा अब हिंदी में बात करेगी
अमेजन के वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा अब हिंदी बोल सकती है। कंपनी ने इस बारे में बताया कि पिछले एक साल में एलेक्सा में 60 से ज्यादा नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इन फीचर्स में एलेक्सा को फुसफुसाने के लिए कहा जा सकता है। एलेक्सा की आवाज की स्पीड भी कम या ज्यादा कर सकते हैं। हेल्थ अपडेट्स से लेकर बॉलीवुड मिमिक्री भी इसका हिस्सा है। एलेक्सा अब 50 से ज्यादा तरीकों से कोई गाना प्ले कर सकती है। ये आपको कविताएं भी सुना सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 13 to 19 September, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...