Tuesday, January 21, 2020

7 फीट लंबी OTG केबल के साथ एडकॉम हेडफोन लॉन्च, ऑफर प्राइस 1590 रुपए January 21, 2020 at 03:36AM

गैजेट डेस्क. एडकॉम कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया गेमिंग हेडफोन एडकॉम विजन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,790 रुपए है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के चलते इसे 1,590 रुपए में सेल किया जा रहा है। ग्राहक इसे स्टील ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इस पर एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।

इस हेडफोन में 50mm हाई-फाई व्हाइट मेगनेट बास ड्राइवर्स और ओमिनी-डायरेक्शनल माइक दिया है। ये बैकग्राउंड नॉइस केंसिलेशन फीचर के साथ आता है। साथ ही, इसकी वॉयस क्वालिटी एकदम क्लियर है। यानी गेमिंग के दौरान यूजर को बाहर का साउंड डिस्टर्ब नहीं करेगा। इसमें लेदर पेडेट कुशन हेडबैंड्स और ईयरपैड्स दिए हैं। इसके माइक्रोफोन को एजजेस्ट किया जा सकता है।

एडकॉम विजन के फीचर्स

> 50mm हाई-फाई व्हाइट मेगनेट बास ड्राइवर्स
> ओमिनी-डायरेक्शनल माइक
> हाई टेन्सल स्ट्रेंथ
> एंटी-वाइंडिंग ब्राइडेड केबल
> 7 फीट लंबी OTG कनेक्टिंग केबल
> एडजेस्टेबल वॉयस/वॉल्यूम कंट्रोल
> LED पावर इंडीकेटर

ये हेडफोन 7.1 ट्रू सराउंड साउंड, प्लग एंड प्ले यूएसबी ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसका वजन 322 ग्राम है। कंपनी के मुताबिक ये गेमिंग के लिए आइडल वजन है। इसे पीसी, लैपटॉप, टैबलेट, माबाइल फोन, गेमिंग कंसोल, प्ले स्टेशन, एक्सबॉक्स के साथ कई दूसरे डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ADCOM Vision gaming headphones launched in India at Rs 1590

महिंद्रा XUV300 को मिली 5 स्टार रेटिंग, एडल्ट और बच्चों की सुरक्षा में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली पहली भारतीय कार January 21, 2020 at 03:27AM

ऑटो डेस्क. ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में महिंद्रा की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 ने 5-स्टार रेटिंग दी गई। यह तीसरी भारतीय कार है जो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही, हालांकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है। कारों और उसमें बैठे पैसेंजर्स की सुरक्षा परखने के लिए होने वाले ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra XUV300: Mahindra XUV300 NCAP Rating India 2020 Updates; Mahindra XUV300 Scores Five Stars In Global NCAP Crash Tests

23 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन, 4 सेमी. की दूरी से भी खींच सकेंगे क्लियर फोटो January 21, 2020 at 01:57AM

गैजेट डेस्क. सैमसंग 23 जनवरी को भारतीय बाजार में अपने अगले प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 लाइट को लॉन्च करेगी। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसे गैलेक्सी नोट10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। भारत में इसे खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। हाल ही में फ्लिपकार्ट ने फोन का टीजर पेज जारी किया, जिसमें इंडियन वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S10 Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Launch Updates: Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)
Samsung Galaxy S10 Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite Launch Updates: Samsung Galaxy S10 Lite Price in India, Full Specification & Features (23rd January 2020)

रेडमी से रियलमी और आईफोन तक, चेक करें कौन सा स्मार्टफोन कहां मिल रहा सबसे सस्ता January 21, 2020 at 12:04AM

गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चल रही साल की पहली सेल (फ्रीडम सेल) में स्मार्टफोन पर कई बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। इनमें लो बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों कंपनियों के पास कुछ एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन हैं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी हैं जो दोनों बेच रही हैं। ऐसे में हम यहां उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो दोनों के पास हैं, लेकिन ज्यादा सस्ता कौन दे रहा है?

फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर दे रही ये ऑफर

> ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ EMI पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट।
> फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।
> एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का एक्स्ट्रा ऑफर मिलेगा।
> एक्सचेंज ऑफर पर अधिकतम 14,050 रुपए का फायदा।
> नो कोस्ट EMI, फोन पर 1 साल और फोन एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी।

Realme X (Space Blue, 4GB+128GB)

इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 14,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 3000 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये फोन 16,798 रुपए का बिक रहा है। बता दें कि फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 48+5MP का डुअल रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.53-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।

Realme 3 (Dynamic Black, 3GB+32GB)

इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 6,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 4000 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये फोन 8,099 रुपए का बिक रहा है। बता दें कि फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 13+2MP का डुअल रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.22-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।

Redmi K20 (Glacier Blue, 6GB+64GB)

इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 19,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 3000 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर भी ये फोन 19,999 रुपए का बिक रहा है। बता दें कि फोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 48+13+8MP का डुअल रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.39-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।

Apple iPhone 7 Plus (Black, 32GB)

आईफोन 7 प्लस की कीमत 37,900 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 33,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 3901 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये हैंडसेट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। बता दें कि फोन में 32GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 12+12MP का डुअल रियर और 7MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5.5-इंच फुल HD डिस्प्ले मिलेगा।

Apple iPhone 11 Pro Max (Midnight Green, 256GB)

आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1,23,900 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को इतनी ही कीमत में बेच रही है। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये हैंडसेट सिर्फ 1 रुपए सस्ता है। बता दें कि फोन में 256GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 12+12+12MP का डुअल रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.5-इंच फुल HD डिस्प्ले मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme K20 X 3 Price | Amazon Budget Mobile Phone Vs Flipkart Smartphones Prices Comparison: Redmi K20, Realme X, Realme 3, Apple iPhone 7 Plus, Apple iPhone 11 Pro Max

गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च; 38999 रु. शुरुआती कीमत, लॉन्चिंग ऑफर में कंपनी दे रही 5 हजार रुपए का डिस्काउंट January 20, 2020 at 11:18PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को लॉन्च कर दिया है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 38999 रुपए है। फोन की बिक्री 2 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट स्मार्टफोन के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इसे गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला एस-पेन सपोर्ट। यह एस-पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। फोन रिमोट शटर फीचर से लैस है जिसकी बदौलत फोन को बगैर छुए फोटो और गाने बदले जा सकते हैं। इसमें टेक्स्ट एक्सपोर्ट फीचर भी मिलता है, जिससे एस-पेन से फोन में लिखा गया टेक्स्ट, रिडेबल टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाता है जिसे कॉपी-पेस्ट-शेयर किया जा सकता है। 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी/6 जीबी रैम वाले इस फोन में 10 एनएम ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन पॉकेट पीसी का काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Note 10 Lite Price | Samsung Galaxy Note 10 Lite Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

भारत में लॉन्च हुई ऑरा, शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपए; कंपनी 3 तरह की वारंटी प्लान दे रही January 20, 2020 at 10:42PM

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 5.79 रुपए है। कंपनी ने इसे तीन इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, सेडान पर 3 तरह के वारंटी ऑफर्स कररही है। यानी ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार कोई भी वारंटी प्लान चुन सकता है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस सेडान के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए थे। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है।

हुंडई ऑरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट इंजन/फ्यूल कीमत
E 1.2-L/पेट्रोल 5.79 लाख
S 1.2-L/पेट्रोल 6.55 लाख
SX 1.2-L/पेट्रोल 7.29 लाख
SX(O) 1.2-L/पेट्रोल 7.85 लाख
S AMT 1.2-L/पेट्रोल 7.05 लाख
SX+ AMT 1.2-L/पेट्रोल 8.04 लाख
S 1.2-L/CNG 7.29 लाख
SX+ 1.0L/पेट्रोल 8.54 लाख
S (MT) 1.2-L/डीजल 7.74 लाख
SX(O) 1.2-L/डीजल 9.03 लाख
S AMT 1.2-L/डीजल 8.23 लाख
SX+ AMT 1.2-L/डीजल 9.22 लाख

इसकी कीमत मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में 4 हजार रुपए कम है। डिजायर की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ऑरा का मुकाबला मारुति डिजायर के साथ टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है।

हुंडई ऑरा का माइलेज

> 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT)
> 1.2-लीटर कापा पेट्रोल का माइलेज 20.50 kmpl (MT), 20.10 kmpl (AMT)
> 1.2-लीटर ईकोटॉर्क डीजल का माइलेज 25.35 kmpl (MT), 25.40 kmpl (AMT)

ऑरा पर मिलेंगे 3 वारंटी ऑप्शन

कंपनी ऑरा पर मल्टीपल वारंटी ऑप्शन दे रही है। इस पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर, 4 साल या 50 हजार किलोमीटर, या 5 साल और 40 हजार किलोमीटर का पैकेज लिया जा सकता है।

हुंडई ऑरा स्पेसिफिकेशन

> इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसे सेंटर एसी वेंट्स के ऊपर फिक्स किया गया है।

> एसी वेंट्स के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया है। इसमें ऑटोमैटिक एसी दिया है। जो कुछ पुश बटन के साथ आता है। इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए की-लेस एंट्री दी है। वहीं, स्टीयरिंग पर माउंटेड कंट्रोल मिलेगा।

> इसमें 5.3 इंच मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग टेकोमीटर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स और 5 कलर वैरिएंट मिलेंगे।

> इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, ओवर स्पीड वार्निंग के साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

ऑरा के इंजन का दम

इसे BS6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura India Price | Hyundai Aura Launched in India [Updates]: Hyundai Aura Launched, Photos, Price in India Live Updates

सारेगामा कारवां ने लॉन्च किया वायर्ड ईयरफोन, ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल, कीमत 1599 रुपए January 20, 2020 at 08:18PM

गैजेट डेस्क. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सारेगामा हार्डवेयर सेगमेंट में भी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने भारतीय बाजार में वायरलेस स्पीकर और ऑडियो प्लेयर समेत कारवां रेंज के कई डिवाइस बाजार में लॉन्च किए जो प्री-लोडेड म्यूजिक, इंटरनेट रेडियो समेत कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। सोमवार को कंपनी ने सारेगामा कारवां GX01 वायर्ड ईयरफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 1599 रुपए है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक वाले इस ईयरफोन को स्मार्टफोन, कम्प्यूटर समेत कारवां डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सारेगामा की ऑफिशियल वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसमें 14.2 एमएम का डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं, जो कंपनी की सिग्नेचर कारवां ट्यूनिंग से लैस है। इस फीचर की जरिए यह सभी तरह के म्यूजिक का बेहतरीन साउंड ऑफर करता है। सारेगामा कारवां GX01 ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें एक माइक्रोफोन समेत कुछ बटन दिए गए हैं, जिसे फोन और टैबलेट के डिजिटल असिस्टेंट का एक्सेस किया जा सकेगा।

कंपनी अपने कई हार्डवेयर भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। 2017 में कंपनी ने सारेगामा कारवां पोर्टेबल स्पीकर के साथ बाजार में कदम रखा। इसके बाद कंपनी ने कारवां गो, कारवां गोल्ड और कारवां 2.0 जैसे डिवाइस बाजार में लॉन्च किए।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saregama Caravan GX01 Earphones launched at price Rs 1599 know features price and specifications

कुछ देर में लॉन्च होगी हुंडई ऑरा, 10 हजार रुपए में हो रही थी प्री-बुकिंग January 20, 2020 at 07:21PM

गैजेट डेस्क. हुंडई की ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में आज लॉन्च होने वाली है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस कार के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ चुके हैं। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है। ऑरा को हुंडई एक्सेंट का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura India Price | Hyundai Aura Launch India Live [Updates]: Hyundai Aura Launch, Photos, Price in India Live Updates

मारुति सुजुकी ने सेलेरियो को बीएस-6 मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया January 20, 2020 at 06:47PM

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल सेलेरियो हैचबैक को बीएस-6 मानक वाले पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में पेश कर दिया है। दिल्ली/एनसीआर में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.41 लाख से 5.72 लाख रुपए के बीच है। जबकि देश के अन्य भागों में इसकी कीमत 4.46 लाख से 5.72 लाख रुपए के बीच है। बीएस-6 मानक वाली सेलिरियो के लिए बीएस-4 मानक वाली सेलेरियो की तुलना में 15,000 से 24,000 रुपए तक अधिक कीमत देनी होगी।

सेलेरियो में बीएस6 इमीशन नॉर्म्स वाले इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 998 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 68hp की पावर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ आएगा। इस 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। कार को पिछले साल ही अपडेट किया गया था, उस वक्त इसमें EBD, ABS, स्पीड वार्निंग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Maruti Suzuki Celerio launched in India, prices start at Rs 4.41 lakhs

हुंडई कोना, टाटा नेक्सन या एमजी ZS: किस इलेक्ट्रिक कार में है कितना दम January 20, 2020 at 04:09PM

गैजेट डेस्क. भारतीय ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री का दौर शुरू हो चुका है। पहले जहां हुंडई कोना लॉन्च हुई थी, तो अब टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। इस बार ऑटो एक्सपो 2020 भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस होगा। सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी का असर इनकी बिक्री पर भी हो सकता है। इस वजह से अब ज्यादातर कंपनियां ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं, जिनकी कीमत में हो और सिंगल चार्ज पर रेंज भी ज्यादा दें। हम ऐसी ही तीन गाड़ियां हुंडई कोना, टाटा नेक्सन और एमजी ZS इलेक्ट्रिक का कम्पेयर कर रहे हैं।

गाड़ियों का डायमेंशन

डायमेंशन टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
लंबाई 3994 4314 4180
चौड़ाई 1811 1809 1800
ऊंचाई 1607 1620 1570
व्हीलबेस 2498 2579 2600

गाडियों का बैटरी पावर

बैटरी पावर टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
बैटरी पैक 30.2kWh 44.5kWh 39.2kWh
रेंज 310km 340km 451km
बैटरी वारंटी 8 साल/1.60 लाख km 8 साल/1.5 लाख km 8 साल/1.60 लाख km
फास्ट चार्जिंग 60 मिनट में 80% 50 मिनट में 80% 57 मिनट में 80%
स्लो चार्जिंग 8 घंटे में 100% 8 घंटे में 100% 6 घंटे में 100%

गाड़ियों की इलेक्ट्रिक मोटर

मोटर टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
पावर 129PS 143PS 136PS
टॉर्क 245Nm 353Nm 395Nm
0-100km/h 9.9 सेकंड 8.5 सेकंड 9.7 सेकंड
टॉप स्पीड NA 140km/h 155km/h

गाड़ियों की कीमत

वैरिएंट टाटा नेक्सन MG ZS हुंडई कोना
वैरिएंट XM, XZ+, XZ+Lux एक्साइट और एक्सक्लूसिव प्रीमियम
कीमत 15 से 17 लाख (एक्सपेक्टेड) 20 से 25 लाख (एक्सपेक्टेड) 23.72 लाख


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Nexon EV Price | Tata Nexon EV 2020 MG ZS EV Hyundai KONA SUV Electric Comparison - Compare Price, Specifications, Features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...