गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चल रही साल की पहली सेल (फ्रीडम सेल) में स्मार्टफोन पर कई बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। इनमें लो बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों कंपनियों के पास कुछ एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन हैं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी हैं जो दोनों बेच रही हैं। ऐसे में हम यहां उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो दोनों के पास हैं, लेकिन ज्यादा सस्ता कौन दे रहा है?
फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर दे रही ये ऑफर
> ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ EMI पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट।
> फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।
> एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का एक्स्ट्रा ऑफर मिलेगा।
> एक्सचेंज ऑफर पर अधिकतम 14,050 रुपए का फायदा।
> नो कोस्ट EMI, फोन पर 1 साल और फोन एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी।
Realme X (Space Blue, 4GB+128GB)
इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 14,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 3000 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये फोन 16,798 रुपए का बिक रहा है। बता दें कि फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 48+5MP का डुअल रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.53-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
Realme 3 (Dynamic Black, 3GB+32GB)
इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 6,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 4000 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये फोन 8,099 रुपए का बिक रहा है। बता दें कि फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 13+2MP का डुअल रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.22-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
Redmi K20 (Glacier Blue, 6GB+64GB)
इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 19,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 3000 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर भी ये फोन 19,999 रुपए का बिक रहा है। बता दें कि फोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 48+13+8MP का डुअल रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.39-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
Apple iPhone 7 Plus (Black, 32GB)
आईफोन 7 प्लस की कीमत 37,900 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को 33,999 रुपए में बेच रही है। यानी ग्राहक को 3901 रुपए का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये हैंडसेट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। बता दें कि फोन में 32GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 12+12MP का डुअल रियर और 7MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5.5-इंच फुल HD डिस्प्ले मिलेगा।
Apple iPhone 11 Pro Max (Midnight Green, 256GB)
आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1,23,900 रुपए है। फिल्पकार्ट इस हैंडसेट को इतनी ही कीमत में बेच रही है। दूसरी तरफ, अमेजन पर ये हैंडसेट सिर्फ 1 रुपए सस्ता है। बता दें कि फोन में 256GB स्टोरेज दिया है। वहीं, 12+12+12MP का डुअल रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 6.5-इंच फुल HD डिस्प्ले मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today