Wednesday, February 26, 2020

Z अक्षर की तरह लगती है कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक-Z बाइक, फ्रेम में फोल्ड हो जाते हैं इसके हैंडल और फुटरेस्ट February 26, 2020 at 03:09AM

ऑटो डेस्क. कैलीफोर्निया केडिजाइनर जोसेफ रॉबिन्सन ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक-Z मोटरसाइकिल तैयार की है। इसकी खासियत यह है कि इसके फ्रेम को अंग्रेजी के अक्षर Z की तरह बनाया गया है। इस फ्रेम के आगे के सिरे पर हेडलाइट और पीछे के सिरे पर रियर व्हील्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्क्रीन्स लगी है जिसपर राइड के दौरान ग्राफिक्स चलते रहते हैं, जिससे राइडिंग के दौरान बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

इसमें लगे हैं फोल्डेबल हैंडल और फुटरेस्ट
रॉबिन्सन ने बाइक के टॉप को फ्लैट रखा है। इसमें फोल्डेबल हैंडल और फुट-रेस्ट दिए गए हैं, जिन्हें काम न होने पर फ्रेम के अंदर फोल्ड किया जा सकता है। बाइक में रियर व्यू मिरर्स भी नहीं हैं। इसके फ्रेम के नीचे बैटरी लगी है। इसमें 30 kw/h की बैटरी लगी है, जिसे जरूरत पड़ने पर यूजर खुद ही बदल सकता है। यह बैटरी Z-फ्रेम के निचले हिस्से में लगी मोटर को पावर देती है। इसकी सीट के नीचे इसका चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
electric Z-motorcycle concept price | electric Z-motorcycle concept made by california based designer joseph robinson Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
electric Z-motorcycle concept price | electric Z-motorcycle concept made by california based designer joseph robinson Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features
electric Z-motorcycle concept price | electric Z-motorcycle concept made by california based designer joseph robinson Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

स्पीड में आईकू 3 5G, तो कैमरा में रियलमी X50 प्रो 5G ज्यादा बेहतर; दोनों के कई फीचर्स एक जैसे February 26, 2020 at 03:00AM

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में चीनी कंपनियां रियलमी और आईकू अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करते हैं। यानी ऐसे ग्राहक को 5G अनेबल स्मार्टफोन अभी लेना चाहते हैं, तब वे इन फोन के बारे में सोच सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत लगभग एक जैसी है, लेकिन कौन ज्यादा बेहतर है? इस बात को दोनों के कम्पेरिजन से जानते हैं।

चिपसेट
आईकू 3 5G स्नैपड्रैगन 865
रियलमी X50 प्रो 5G स्नैपड्रैगन 865

कौन बेहतर:इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है। हालांकि, फोन स्पीड को चेक करने वाली कंपनी एनटूटू ने आईकू 3 5G को 610576 स्कोर और रियलमी X50 प्रो 5G को 600000 स्कोर दिया है।

डिस्प्ले
आईकू 3 5G 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 60Hz, HDR10+
रियलमी X50 प्रो 5G 6.44-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 90Hz, HDR10+

कौन बेहतर:दोनों स्मार्टफोन में स्क्रीन का साइज एक जैसा है। साथ ही, ये सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। हालांकि, स्क्रीन रिफ्रेश रेट के मामले में रियलमी का 5G फोन आईकू से थोड़ा बेहतर है।

रैम
आईकू 3 5G 12GB LPDDR5
रियलमी X50 प्रो 5G 6GB/8GB/12GB LPDDR5

कौन बेहतर:आईकू का 5G स्मार्टफोन 12GB रैम के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआहै। वहीं, रियलमी ने अपने ग्राहकों को रैम के 3 ऑप्शन दिए हैं। इसमें 6GB, 8GB और 12GB वैरिएंट शामिल हैं। दोनों फोन में अब तक की सबसे एडवांस रैम दी हैं।

स्टोरेज
आईकू 3 5G 256GB, UFS 3.1
रियलमी X50 प्रो 5G

128GB/256GB, UFS 3.0

कौन बेहतर:रैम की तरह रियलमी के हैंडसेट में यूजर्स को दो अलग स्टोरेज मिलते हैं। इसमें पहला 128GB और दूसरा 256GB स्टोरेज है। दूसरी तरफ, आईकू के फोन में 256GB स्टोरेज ही मिलेगा। हालांकि, दोनों अब तक के एडवांस यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज (UFS) के साथ आते हैं। रियलमी ने जहां UFS 3.0 दिया है, तो आईकू ने UFS 3.1 का इस्तेमाल किया है।

रियर कैमरा
आईकू 3 5G 48+13+13+2 मेगापिक्सल
रियलमी X50 प्रो 5G 64+12+8+2 मेगापिक्सल

कौन बेहतर:दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग मेगापिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा दिया है। रियलमी ने जहां 64 मेगापिक्सल का लेंस दिया है, तो आईकू ने 48 मेगापिक्सल लेंस दिया है। हालांकि, आईकू ने टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस रियलमी की तुलना में बेहतर दिया है।

फ्रंट कैमरा
आईकू 3 5G 16 मेगापिक्सल
रियलमी X50 प्रो 5G 32+8 मेगापिक्सल

कौन बेहतर:सेल्फी कैमरा के मामले में रियलमी का 5G स्मार्टफोन आईकू पर भारी नजर आता है। रियलमी में दोगुना मेगापिक्सल वाला डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा। जो ज्यादा बेहतर सेल्फी क्लिक करेगा।

बैटरी
आईकू 3 5G 4400mAh, 55W चार्जर
रियलमी X50 प्रो 5G 4200mAh, 65W चार्जर

कौन बेहतर:आईकू के 5G फोन में रियलमी की तुलना में 200mAh ज्यादा कैपेसिटी वाली दी है, लेकिन इन दोनों में चार्जर का बड़ा अंतर है। आईकू हैंडसेट 55 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि रियलमी का फोन 65 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट करता है। हालांकि, दोनों कंपनियों का दावा है कि 35 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

कीमत
आईकू 3 5G 44990 रुपए
रियलमी X50 प्रो 5G 37999, 39999, 44999 रुपए

कौन बेहतर:आईकू 3 5G को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 44990 रुपए है। वहीं, रियलमी X50 प्रो 5G के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 37999 रुपए, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 39999 रुपए और 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 44999 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo iQOO 3 5g Price | Realme x50 pro 5g Vs Vivo iQOO 3 5g Which is Best; Specs Comparison, Price Difference

ओप्पो स्मार्टवॉच की तस्वीरें वायरल, एपल वॉच से इंस्पायर्ड है इसका डिजाइन, मिलेगी पासवर्ड और बैटरी कस्टमाइज करने की सुविधा February 26, 2020 at 01:54AM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की पहली स्मार्टवॉच की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक इमेज में इसकी डिजाइन डिटेल्स और अपकमिंग फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। फोन में बैटरी, पासवर्ड समेत मल्टीफंक्शन बटन का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 6 मार्च को ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले सामने आई टीजर इमेज में बताया गया था कि इसका डिजाइन काफी हद तक एपल वॉच से इंस्पायर्ड है। इसमें कर्व्ड ग्लास स्क्रीन और 3D ग्लास प्रोटेक्शन समेत एनालॉग वॉच जैसा वॉचफेस मिलेगा।

पॉपुलर वीबो साइट के टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने ओप्पो वॉच की फोटो को शेयर किया, इसे 6 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। वॉच में सेटिंग पेज खुला है। इसमें मल्टीफंक्शन बटन का ऑप्शन है, जिसके मुताबिक इसमें दिए गए फिजिकल बटन को यूजर अपनी उपयोगिता के हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है। इसमें पासवर्ड ऑप्शन भी है, जिससे यूजर वॉच को लॉक कर सकेगा। इसके ऑथेंटिकेशन के तरीके सामने नहीं आए हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें पासवर्ड, पैटर्न या पिन ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें बैटरी ऑप्शन भी मिलेगा।

ओप्पो स्मार्टवॉच की टीजर इमेज

लीक फोटो में ओप्पो स्मार्टवॉच का डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा कंपनी द्वारा जारी की गई टीजर इमेज में देखने को मिला था। इमेज देखकर उम्मीद की जा सकती है कि इसमें सिलिकॉन बैंड मिलेगा लेकिन लॉन्चिंग के समय इसमें कई तरह के बैंड ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

ओप्पोके वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन भी शेयर कर चुके हैं ओप्पो वॉच की इमेज

इससे पहले ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन भी ओप्पो वॉच की इमेज शेयर कर चुके हैं। इसमें वॉच पर गोल्ज कलर में मेटल एज और क्रीम कलर के सिलिकॉन स्ट्रैप थे। इसके अलावा इसके साइड में दो फिजिकल बटन लगे थे। शेन ने फोटो शेयर कर बताया था कि इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Smartwatch Price | Oppo Smartwatch Photo Leak Tips Design Details know Launch date News and Updates Price in India Full Specifications and Features

1299 रु वाले प्लान की वैलिडिटी 29 दिन घटाई, ग्राहकों को अब 129 रुपए ज्यादा करने होंगे खर्च February 26, 2020 at 01:20AM

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने अपने लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान से एक बार फिर यूजर्स को झटका दिया है। इस बार कंपनी ने 1299 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी को महीनाभर कम कर दिया है। पहले जहां इस प्लान में 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी मिलती थी, उसे अब 336 दिन कर दियाहै। यानी ये प्लान महीनेभर पहले ही खत्म हो जाएगा। हालांकि, जो यूजर्स पहले इस प्लान को ले चुके हैं उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। बता दें कि कंपनी इससे पहले 2020 रुपए वाले प्लान की कीमत 2121 रुपए कर चुकी है।

अब नए यूजर्स को नुकसान

1299 रुपए वाले प्लान में पहले 12 महीने की वैलिडिटी मिलती थी। यानी यूजर का प्रति महीने का खर्च 108.25 रुपए था। अब जब कंपनी ने इस प्लान से 29 दिन कम कर दिए हैं, तब ग्राहक को महीनेभर का रिचार्ज अलग से लेना होगा। जियो के 28 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 129 रुपए है। यानी अब सालभर का खर्च 1299 + 129 = 1428 रुपए होगा।

इतना ही नहीं, जियो द्वारा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा सिर्फ जियो नेटवर्क पर ही दी जा रही है। एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया या अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 FUP मिनट मिलेंगे। यानी एक दिन में आपको अन्य नेटवर्क पर लगभग 36 मिनट की कॉलिंग मिलती है। हालांकि, इन मिनट को एक साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे ही ये मिनट खत्म होंगे, ग्राहक को टॉप-अप करना होगा। ऐसी स्थिति में जियो के प्लान ज्यादा महंगे हो जाते हैं।

जियो का 1299 रुपए वाला प्लान

वैलिडिटी 336 दिन
डाटा 24GB
SMS 3600
वॉयस जियो-टू-जियो फ्री, अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट
जियो ऐप्स

सभी ऐप्स फ्री

नोट : इस प्लान में यूजर को 4G की स्पीड से कुल 24GB डाटा मिलेगा। ये डाटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio Again Shocked Users: Rs. 1,299 Long Term Prepaid Plan Validity Reduced 365 to 336 Days

आईकू 3 बना दुनिया का सबसे फास्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन, चार चीजों से तय होती स्मार्टफोन की स्पीड February 26, 2020 at 12:03AM

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में इस सप्ताह दो 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। इनमें पहला रियलमी X50 प्रो 5G और दूसरा आईकू 3 5G है। भारत में भले ही अभी 5G सर्विस शुरू नहीं हुई है, लेकिन जब भी ये सर्विस शुरू होगी इन फोन वाले यूजर्स को स्मार्टफोन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।एनटूटू द्वारा दिए जाने वाले स्कोर के मुताबिक ये अब तक के सबसे तेज प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन भी हैं। कोई फोन कितना फास्ट है, इसका पता कैसे चलता है? हम इस बारे में आपको बता रहे हैं...

4 चीजों से तय होती है स्मार्टफोन की स्पीड

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) : कम्प्यूटर की तरह फोन में भी सीपीयू होता है। इसे फोन का दिमाग कहा जा सकता है। आप फोन पर जो भी करते हैं सीपीयू उसे समझकर आपको रिजल्ट देता है। सीपीयू में डुअल कोर, क्वाड कोर, हेक्सा कोर, ऑक्टो कोर और डेका कोर स्पीड वाले प्रोसेसर होते हैं। प्रोसेसर की स्पीड जितनी ज्यादा होगी सीपीयू उतना तेज रिस्पॉन्स करेगा।

ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) : किसी भी काम को स्क्रीन पर दिखाने का काम जीपीयू के द्वारा किया जाता है। इसकी मदद से ऐप्स, गेमिंग, वेबपेज जैसे कई काम में यूजर इंटरफेस बेहतर होता है। फोन पर गेम की ग्राफिक्स को बेहतर बनाने का काम जीपीयू ही करता है। ये भी जितना ज्यादा होगा फोन पर डिस्प्ले उतना बेहतर नजर आएगा। अब 3D ऐप्स, 4K वीडियो को चलाने के लिए जीपीयू का बेहतर होना जरूरी है।

मोबाइल एक्सपेंस मैनेजमेंट (MEM) : मोबाइल कम्युनिकेशन एक्सपेंस द्वारा मोबाइल इनवॉइस को मैनेज करना, डिवाइस और सर्विसेज प्लान की सूची बनाना, प्रोक्युर्मन्ट वर्कफ्लो और BYOD स्टाइपेन्ड मैनेजमेंट को नियंत्रित करना है। आसान शब्दों में समझें तो फोन खरीदने के बाद उसकी सर्विस और इस्तेमाल करने का खर्च ही मोबाइल एक्सपेंस मैनेजमेंट है।

यूजर एक्सपीरियंस (UX) : किसी फोन डिस्प्ले, ग्राफिक्स, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा या अन्य चीजों पर यूजर का एक्सपीरियंस ही यूएक्स कहलाता है।

चीनी कंपनी करती है फोन का स्पीड टेस्ट

चीन की सॉफ्टवेयर कंपनी एनटूटू (AnTuTu) एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन का स्पीड टेस्ट करती है। इसके लिए कंपनी ने ऐप भी तैयार किया है। जिससे फोन से जुड़े सभी हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन का टेस्ट किया जा सकता है। एनटूटू लगभग सभी स्मार्टफोन को CPU, GPU, MEM और UX के आधार पर टेस्ट करके अलग-अलग स्कोर देती है। बाद में इस स्कोर को जोड़कर फोन कोरैंक दी जाती है। आईकू 3 5G को 610576 स्कोर और रियलमी X50 प्रो 5G को 600000 स्कोर मिला है। जो अब तक किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिलने वाला सबसे ज्यादा स्कोर भी है।

एनटूट द्वारा मिले स्कोर मेंजनवरी 2020 के सबसे फास्ट स्मार्टफोन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme x50 pro 5g Vs iQOO 3 5g How To; Check 5g Smartphone Speed and Performance

5 मार्च को लॉन्च होगा रियलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप February 25, 2020 at 11:39PM

गैजेट डेस्क. रियलमी X50 प्रो के बाद अब कंपनी रियलमी 6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, यह बजट स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। हाल ही में रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर सलमान खान के साथ फोटो शेयर किया। इसमें रियलमी 6 का वाटरमार्क भी लगा है साथ ही यह भी कंफर्म हो रहा है कि फोन में एआई बेस्ड क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सीरीज में रियलमी 6 और 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। सेठ ने बताया कि कंपनी अबतक भारतीय बाजार में नंबर और प्रो सीरीज के कुल 90 लाख स्मार्टफोन बेच चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme 6 series Price | Realme 6, Realme 6 pro smartphone series launched on 5 march in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features

मार्च में लॉन्च होगी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS स्पोर्ट्स बाइक, भारत में बीएस6 इंजन वाली कंपनी की दूसरी बाइक होगी February 25, 2020 at 08:40PM

ऑटो डेस्क. ट्रायम्फ इंडिया मार्च 2020 में अपनी अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल आरएस मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी की ये मिडलवेट स्पोर्ट नेकेड बाइक पहले से ज्यादा स्टाइलिश, अपग्रेडेड फीचर और यूरो 5 यानी बीएस6 कंप्लेंट इंजन से लैस होगी। ट्रायम्फ रॉकेट 3 मोटरसाइकिल के बाद भारतीय बाजार में यह कंपनी की दूसरी बीएस6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल होगी। पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपए है, उम्मीद की जा रही कि अपडेटेड स्ट्रीट ट्रिपल RS की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी।

ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल फीचर से लैस इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
इसमें नए ट्विन एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसकी बदौलत पुरानी स्ट्रीट ट्रिपल RS की तुलना में नया मॉडल ज्यादा एग्रेसिव और फोकस्ड लगता है। हेडलाइट्स के अलावा कंपनी ने इसके बॉडी पैनल में भी काफी बदलाव किए हैं। इसके अलावा बाइक के फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल्स, रियर यूनिट्स, सीट कॉवल और बैली पैन ये सभी मिलकर बाइक को सपोर्टी लुक देते हैं। इसमें नया टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ और गो-प्रो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

मिलेगा 123 हॉर्स पावर की ताकत
बाइक में 765 सीसी का इनलाइन-ट्रिपल इंजन है। इसके अलावा इसमें कार्बन-फाइबर चिप से लैस नया फ्री-फ्लोइंग एग्जॉस्ट मिलेगा। यह इंजन पहले की तरह ही 123 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। इसमें 79 एनएम तक का मैक्सिमम टॉर्क मिलेगा। पुराने मॉडल में जहां अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर था वहीं नए मॉडल में सिर्फ अपशिफ्ट्स ही मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Triumph Street Triple RS Price | 2020 Triumph Street Triple RS India launch in march 2020 Updates On Price in India, Full Specifications and Features

स्काजेन ने लॉन्च की फ्लास्टर 3 स्मार्टवॉच, वॉच पर ही कॉल होगा अटेंड; गूगल पे फीचर प्री-इन्स्टॉल मिलेगा February 25, 2020 at 07:18PM

गैजेट डेस्क. स्काजेन (Skagen) कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू स्मार्टवॉच फ्लास्टर 3 लॉन्च की है। ये गूगल के वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। इस प्रीमियम वॉच की कीमत 21,995 रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये स्विमप्रूफ है। वॉच में एक स्पीकर भी दिया है, जो कॉल अटेंड करने के काम आता है। ये गूगल असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करती है।

स्काजेन फ्लास्टर 3 के स्पेसिफिकेशन

इस वॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर और 1GB रैम दी है। वॉच में 1.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। कंपनी का कहना है कि ये डिस्प्ले वाटरप्रूफ है। वॉच में 42mm का केस दिया है। इसमें हार्ट-रेट ट्रेकिंग, गूगल पे, जीपीएस, गूगल प्ले स्टोर जैसे कई प्री-इन्स्टॉल फीचर्स दिए हैं। यूजर इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स भी इन्स्टॉल कर सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर ये वॉच 24 घंटे का बैकअप देती है। ये मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है।

ये वॉच कॉल रिसीविंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसमें जो स्पीकर है इसका इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट एक्सिस, नोटिफिकेशन, अलार्म, थर्ड पार्टी ऐप्स म्यूजिक के लिए भी होता है। वॉच को आईओएस 10.0 और एंड्रॉयड 6.0 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Skagen Falster 3 Wear OS Smartwatch Launched in India at Rs. 21,995; Features, Specifications and more
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...