Thursday, July 23, 2020

पहले से ज्यादा सुरक्षित हुआ फेसबुक मैसेंजर; कंपनी ने जोड़ा नया ऐप लॉक फीचर, यूजर के फेस या टच आईडी से खुलेगा July 23, 2020 at 02:41AM

फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में नया ऐप लॉक फीचर जोड़ा है। यह फीचर, ऐप को लॉक कर देगा है, जिसे अनलॉक करने के लिए यूजर्स को अपना बायोमेट्रिक जैसे टच-आईडी या फेस-आईडी इस्तेमाल करना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह फीचर काफी कारगर है। यह फीचर भारत में उपलब्ध है; हालांकि, वर्तमान में यह सिर्फ आईओएस और आईपैड यूजर्स तक सीमित है। एंड्रॉयड यूजर्स को अगले कुछ महीनों में यह सेफ्टी अपडेट मिलना शुरू होगा। इसके अलावा, फेसबुक ने मैसेंजर प्लेटफॉर्म के लिए नए प्राइवेसी फीचर की भी घोषणा की है।

बायोमेट्रिक्स ट्रांसमिट या स्टोर नहीं करेगी कंपनी
फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी दावा किया कि यूजर्स के बायोमेट्रिक्स को कंपनी द्वारा ट्रांसमिट या स्टोर नहीं किया जाएगा। मैसेंजर ऐप पर ऐप लॉक फीचर को सेटिंग पेज में प्राइवेसी सेक्शन के अंदर मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि नया प्राइवेसी फीचर नोटिफिकेशन को प्रतिबंधित नहीं करता है, और यूजर को ऐप में 'नोटिफिकेशन एंड साउंड' सेक्शन में जाकर इसे सेटिंग को कस्टमाइज करना होगा।

पहले से अधिक सुरक्षित हो जाएगा प्लेटफार्म
कंपनी ने मैसेंजर प्लेटफॉर्म के लिए एक और प्राइवेसी फीचर की घोषणा की है। इस नए फीचर के साथ, यूजर सीधे ऐप पर अन्य यूजर्स के कॉल और मैसेज को कंट्रोल कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि हम नए कंट्रोल्स पर काम कर रहे हैं ताकि आप यह तय कर सकें कि कौन आपको सीधे मैसेज या कॉल कर सकता है, कौन आपके रिक्वेस्ट फ़ोल्डर में जा सकता है, और कौन आपको मैसेज या कॉल नहीं कर सकता है।
इसके अलावा, फेसबुक उन तस्वीरों को धुंधला करना शुरू कर देगा जो मैसेज रिक्वेस्ट फोल्डर में आती हैं, ठीक वैसे ही जैसे व्हाट्सएप इमेज अज्ञात यूजर्स से प्राप्त होती हैं। ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा- "इस तरह से, आपके पास किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर देखने का विकल्प होगा जिसे आप मैसेज का जवाब देने या अकाउंट को ब्लॉक या रिपोर्ट करने से पहले नहीं जानते हैं।"

हाल ही में कंपनी ने पेश किया स्क्रीन शेयर फीचर
यह सभी फीचर्स जल्द ही मैसेंजर ऐप पर उपलब्ध होगी। हाल ही में, कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस पर मैसेंजर ऐप यूजर्स के लिए एक स्क्रीन शेयर फीचर पेश किया है। इस फीचर को मैसेंजर रूम के जरिए वेब और डेस्कटॉप पर भी एक्सेस किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैसेंजर प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने प्राइवेसी फीचर की भी घोषणा की, इस नए फीचर के साथ यूजर सीधे ऐप पर अन्य यूजर्स के कॉल और मैसेज को कंट्रोल कर सकेंगे

जाबरा ने लॉन्च किया एलीट 45h ऑन-इयर हेडफोन, फुल चार्ज में 40 घंटे तक बातें या 50 घंटे तक गाने सुन सकेंगे July 23, 2020 at 01:15AM

जाबरा ने अपने एलीट 45h ऑन-इयर हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। जाबरा का यह नया इयरफोन कंपनी की मायसाउंड टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो हर व्यक्ति को उसकी पसंद के आधार पर ऑटिमाइज और पर्सनलाइज्ड साउंड आउटपुट प्रदान करता है। अपने सेगमेंट के अन्य हेडफोन की तरह एलीट 45h में भी गूगल असिस्टेंट और सिरी जैसे वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। हेडफोन में सिंगल-फोल्ड डिज़ाइन भी है। बाजार में इसका मुकाबला सोनी WH-CH710N और सेनहाइज़र HD350BT से होगा।

जाबरा एलीट 45h:भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में जाबरा एलीट 45h की कीमत 9,999 रुपए है। हेडफोन कॉपर ब्लैक के एकमात्र कलर में उपलब्ध हैं और इसकी बिक्री 6 अगस्त से अमेजन पर शुरू होगी।

एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है, जानें जाबरा एलीट 45h के खास फीचर्स

  • जाबरा एलीट 45h की यूएसपी इसका बिल्ट-इन बैटरी पैक है, जिसे फुल चार्ज करने पर 50 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक या 40 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है। बैटरी चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • दमदार बैटरी लाइफ के अलावा, हेडफोन 40 एमएम ड्राइवर्स के साथ आते हैं जो म्यूजिक मोड पर 20Hz से 20kHz की फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज ऑफर करते हैं, जबकि स्पीक मोड पर, ड्राइवर्स की रेंज 100Hz से 8,000Hz तक होती है। वॉयस कॉल के दौरान नॉइस कैंसीलेशन इनेबल करने के लिए इसमें दो माइक्रोफोन हैं। यूजर्स जाबरा साउंड+ ऐप के जरिए कस्टमाइजेबल म्यूजिक इक्वालाइज़र का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • जाबरा ने अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी के लिए वन-टच एक्सेस दिया है। हेडफोन ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं और कई ब्लूटूथ प्रोफाइल का सपोर्ट करते हैं, जिनमें HSP v1.2, HFP v1.7, A2DB v1.3, AVRCP v1.6, और SSP v1.2. शामिल हैं। इसके अलावा इसके मल्टी-कनेक्ट ऑप्शन से दो डिवाइसों को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
  • जाबरा एलीट 45h में एक ऑन-इयर फॉर्म फैक्टर और फ़ीचर इयर कुशन हैं जो एक पीयू लेदर से बना है। सिंगल-फोल्ड डिज़ाइन में हेडफ़ोन को आसानी से बैग में कैरी किया जा सकता है। हेडफोन सिर्फ 160 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में जाबरा एलीट 45h की कीमत 9,999 रुपए है। हेडफोन कॉपर ब्लैक के एकमात्र कलर में उपलब्ध हैं और इसकी बिक्री 6 अगस्त से अमेजन पर शुरू होगी

गेमिंग के लिए बने हैं ये 5 पॉपुलर स्मार्टफोन, बॉडी पर ही मिल जाते हैं ट्रिगर बटन, घंटों गेम खेलने पर भी गर्म नहीं होते July 22, 2020 at 11:43PM

यूं तो रेगुलर स्मार्टफोन पर भी गेम खेले जा सकते हैं लेकिन जब बात हैवी गेम्स की हो जो हर फोन इन्हें सपोर्ट नहीं कर पाते क्योंकि इसमें हैवी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। कई फोन हैंग होने लगते हैं, कुछ जल्द गर्म हो जाते हैं, कुछ धीमे पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है,तो हमने डेडिकेटेड गेमिंग फोन्स की लिस्ट तैयार की है जो भारतीय बाजार में उपलब्ध है....

1. आसुस रोग फोन 3
शुरुआती कीमत: 49999 रुपए*

आसुस ने नए गेमिंग फोन के तौर पर हाल ही में रोग फोन 3 लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है 57999 रुपए तक जाती है। रोग फोन 2 की तुलना में इसमें हार्डवेयर-लेवल पर कई सारे अपडेट्स किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फ्लैगशिप फोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस है। फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसलिए इसमें एक रीडिज़ाइन कॉपर 3D वेपर चैम्बर के साथ गेमकूल 3 हीट डिसिपेटिंग सिस्टम और मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रेफाइट फिल्म मिलती हैं। गेमिंग फोन में एयरट्रिगर 3 अल्ट्रासोनिक बटन भी हैं और इसमें डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर मिलते हैं। ROG फोन 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फैन मिलता है।

2. आसुस रोग फोन 2
शुरुआती कीमत: 39999 रुपए*

कंपनी ने पिछले साल फ्लैगशिप गेमिंग फोन के तौर पर रोग फोन 2 को लॉन्च किया था। फोन अपनी दमदार कॉन्फ़िगरेशन की वजह से काफी लोकप्रिय हुआ। वर्तमान में ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी शुरुआती कीमत 39999 रुपए है, जो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और रोग गेमकूल 2 से लैस है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए फोन में 3D वेपर चैंबर, कॉपर हिट सिंक और कूलिंग वेंट्स दिए गए हैं। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 6000 एमएएच बैटरी से लैस दुनिया का पहला फ्लैगशिप फोन है, जिसमें रोग हाइपरचार्ज और डुअल टाइम-सी पोर्ट मिलते हैं।

3. ब्लैक शार्क 2
शुरुआती कीमत: 31999 रुपए*

शाओमी का ब्लैक शार्क 3 भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31999 रुपए है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और ब्लैक शार्क गेमिंग एआई तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि डायरेक्ट टच मल्टीलेयर लिक्विड कूलिंग 3.0 तकनीक की मदद से गेमिंग के दौरान यब सीपीयू के तापमान को 14℃ तक का करता है। इसमें HDR सपोर्ट के साथ 6.30 इंच का ट्रूव्यू डिस्प्ले मिलता है। फोन में 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच बैटरी मिलती है। फोटो-वीडियो के लिए 48 मेगापिक्सल मेन कैमरे से लैस डुअल रियर कैमरा मिलता है।

4. नुबिया रेड मैजिक 3S
शुरुआती कीमत: 35999 रुपए*

नुबिया रेड मैजिक 3S भारतीय बाजार में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35999 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47999 रुपए है। फोन में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच बैटरी है। इसके अलावा इसमें 6.65 इंच का 90Hz डिस्प्ले, UFS 3.0 सपोर्ट, रेड मैजिक ओएस 2.1, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, एड्रिनो 640 जीपीयू और टर्बो फैन से लैस एक्टिव लिक्विड-कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। कंपनी का दावा है कि दुनिया का एकमात्र फोन है, जिसमें डुअल कूलिंग सिस्टम मिलता है। फुल चार्ज में इस पर लगातार 6 घंटे पबजी खेल सकते हैं। फोन में फ्रंट फेसिंग डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन की बॉडी पर ही गेमिंग के लिए कई सारे ट्रिगर बटन मिलते हैं।

5. नुबिया रेड मैजिक 3
शुरुआती कीमत: 38999 रुपए*

डेडिकेटेड गेमिंग फोन के तौर पर कंपनी ने सबसे पहले नुबिया रेड मैजिक 3 को लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 38999 रुपए है। गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाने के लिए टर्बो फैन विद एक्टिव लिक्विड-कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। फोन में 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में 6.65 इंच का 90Hz एमोलेड डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और एड्रिनो 640 जीपीयू से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर से लैस मेन कैमरा मिलता है। फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन फोन में खासतौर से कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कई घंटों तक लगातार गेम खेलने पर भी फोन गर्म नहीं होते

आसुस ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन ROG फोन 3, खरीदने से पहले जानें ऑफर्स और एक्सेसरीज समेत 10 बातें जरूरी बातें July 22, 2020 at 08:33PM

आसुस ROG फोन 3 को कंपनी ने नए गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। नया फोन डायमेंशन के मामले में पिछले साल लॉन्च हुए ROG फोन 2 जैसा ही है लेकिन इसमें हार्डवेयर-लेवल पर कई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। आसुस ROG फोन 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें एक रीडिज़ाइन कॉपर 3D वेपर चैम्बर के साथ गेमकूल 3 हीट डिसिपेटिंग सिस्टम और मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रेफाइट फिल्म मिलती हैं।

10 पॉइंट में जानें आसुस ROG फोन 3 की खास बातें...

1. गेमिंग फोन में एयरट्रिगर 3 अल्ट्रासोनिक बटन भी हैं और इसमें डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर मिलते हैं। ROG फोन 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फैन मिलता है।

2. आसुस ROG फोन 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 है जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन 57,999 रुपए का है। दोनों मॉडलों के रिटेल पैकेज में एयरो केस मिलता है, हालांकि टॉप-एंड वैरिएंट में एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी भी मिलती है। भारत में इसकी बिक्री 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

3 ROG फोन 3 के साथ कंपनी ने 9999 रुपए का ROG Kunai 3 गेमपैड, 19999 रुपए का ट्विनव्यू डॉक 3, 12999 रुपए का मोबाइल डेस्कटॉप डॉक 2, 1999 रुपए का नियॉन एयरो केस और 2999 रुपए कीमत लाइटनिंग आर्मर केस भी पेश किया है। कंपनी ने 1999 रुपए कीमत की एक ROG क्लिप भी लॉन्च की है, जिसकी मदद से यूजर्स फोन को प्लेस्टेशन 4, Xbox या Stadia कंट्रोलर से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने 7699 रुपए का ROG Cetra हेडसेट, 3999 रुपए का ROG Cetra Core और 2999 रुपए का एयरोएक्टिव कूलर भी लॉन्च किया है।

4. डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले आसुस ROG फोन 3, एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ROG यूआई पर काम करता है। फोन में 6.59-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशो, 144 Hz रीफ्रेश्ड रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10 + मिलता है।

5. डिस्प्ले 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें TUV लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ-साथ आंखों के आराम के लिए फ्लिकर रिडक्शन-सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

6. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर, एड्रिनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी तक का ऑनबोर्ड UFS3.1 स्टोरेज मिलता है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। हालांकि, फोन में एक्सटर्नल USB हार्ड ड्राइव के लिए NTFS सपोर्ट दिया गया है।

7. फोटो-वीडियो के लिए, ROG फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर है जिसमें f/1.8 लेंस है। साथ ही 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है, जिसमें 125-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और f/2.0 मैक्रो लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है।

8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन के रियर कैमरा सेटअप से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जबकि फ्रंट कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।

9. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C और 48-पिन साइड पोर्ट मिलते हैं। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट है। इसके अलावा, फोन में एयरट्रिगर 3 और ग्रिप प्रेस फीचर्स के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं।

10. फोन में दो फ्रंट-फेसिंग स्पीकर्स हैं, जो ROG GameFX और Dirac HD साउंड टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। इसमें हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट भी है। इसके अलावा, हैंडसेट में आसुस नॉइज़ रिडक्शन तकनीक के साथ क्वाड माइक्रोफोन हैं। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ROG फोन 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है, जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फैन मिलता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...