कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते डेटा की मांग बढी है। मार्च से मध्य जुलाई तक देश में डेटा की खपत में 497 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। डेटा खपत मुख्य रूप से ओटीटी और वीडियो यानी वीओडी प्लेटफॉर्म पर हो रहा है। इसका मतलब यह कि लोग घरों में बैठकर मोबाइल या सिस्टम पर डेटा का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं।
फ्रैंकफर्ट स्थित इंटरनेट एक्सचेंज के अनुसार, फरवरी 2020 के मुकाबले मार्च और अप्रैल के बीच डे-सिक्स, ओटीटी और वीडियो यानी वीओडी प्लेटफॉर्म पर पर डेटा की खपत में 249% की वृद्धि हुई थी। वहीं, मार्च से 18 जुलाई के दौरान डेटा की खपत की मांग 947% ज्यादा बढ़ गई।
नवंबर तक खपत पैटर्न पहले जैसा ही रहने वाला है
नोकिया का वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स (फरवरी 2020) की रिपोर्ट के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ग्राहक औसतन 70 मिनट प्रति दिन खर्च करता है। FE, DE-CIX इंडिया के वरिष्ठ वीपी सुधीर कुंदर ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि जुलाई से अक्टूबर-नवंबर तक आपको 900% की बढ़त दिखाई देगी लेकिन खपत पैटर्न पहले जैसा ही रहने वाला है। इसका कारण है कि महामारी ने लोगों की लाइफस्टाइल को बदल दिया है। ज्यादातर लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कम ही बाहर निकलेंगे और अधिकतर कंपनियों के वर्क फॉर्म होम भी साल के अंत तक के लिए कर दिया गया है।
25 जीबी पहुंच सकती है प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत
टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन मोबेलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत 2025 तक प्रति माह 25 जीबी तक पहुंच सकती है। वर्ष 2019 में यह 12 जीबी प्रति माह थी जो वैश्विक स्तर पर इंटरनेट (डेटा) का सबसे अधिक उपयोग है। जून 2020 की 'मोबिलिटी रिपोर्ट' में कहा है कि इसकी प्रमुख वजह देश में मोबाइल इंटरनेट का सस्ता होना और लोगों की आदत में वीडियो देखना शामिल होना है।
प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक डेटा खपत रहेगी
रिपोर्ट के मुताबिक देश में इंटरनेट खपत की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी। साथ ही प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक डेटा खपत रहेगी। रिपोर्ट की मानें तो देश में केवल चार प्रतिशत घरों में ही ब्रॉडबैंड लाइन है। ऐसे में इंटरनेट तक पहुंचने के लिए मुख्य जरिया स्मार्टफोन ही है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के कार्यकारी एडिटर और स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग के प्रमुख प्रतीक सरवाल ने कहा कि देश में इंटरनेट का उपयोग 2025 तक तिगुना होकर 21 ईबी (एक्जाबाइट) होने का अनुमान है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी
इसकी वजह देश में ग्रामीण क्षेत्रों समेत स्मार्टफोन यूजर्स की कुल बढ़ती संख्या और प्रति स्मार्टफोन औसत इंटरनेट उपयोग में वृद्धि होना है। उन्होंने कहा कि देश में 2025 तक 41 करोड़ स्मार्टफोन और जुड़ने की संभावना है। ऐसे में 2025 तक देश में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत बढ़कर 25 जीबी होने का अनुमान है।
फ्रैंकफर्ट इंटरनेट एक्सचेंज दुनिया का अग्रणी इंटर कनेक्शन प्लेटफॉर्म है, जो 9 टेराबिट्स प्रति सेकंड (Tbs) पीक ट्रैफिक का प्रबंधन करता है। भारत में यह मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में एक्सचेंज संचालित करता है। कुंदर ने बताया कि डेटा की मांग हर दिन बढ़ रही है। उदाहरण के लिए, अप्रैल में एक प्रमुख टेल्को ने लगभग 4 लाख डोंगल बेचा है।
सैमसंग ने गैलेक्सी M31s को भारत में गैलेक्सी एम-सीरीज के नए मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फरवरी में लॉन्च किए गए गैलेक्सी M31 का अपग्रेड वर्जन है, जो पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरे के साथ आता है। कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गैलेक्सी M31s में प्री-इंस्टॉल इंटेली-कैम (Intelli-Cam) फीचर दिया गया है। फोन दो रैम ऑप्शन में उपलब्ध हैं। गैलेक्सी M31s रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और 25W चार्जर के साथ USB टाइप- C टू USB टाइप- C केबल के साथ आता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रियलमी 6 प्रो से देखने को मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी M31s: भारत में कीमत और ऑफर्स
भारत में गैलेक्सी M31s के बेस की 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 19499 रुपए है जबकि इसके 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 21,499 रुपए है। फोन मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू कलर में उपलब्ध है।
भारत में इसकी बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी, इसे सैमसंग शॉप और अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। 6 अगस्त को अमेजन की प्राइम डे सेल का पहला दिन भी है।
सैमसंग गैलेक्सी M31s: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले सैमसंग गैलेक्सी M31s स्मार्टफोन वन UI के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।
इसमें 400 नीट्स पीक ब्राइट ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस सुपर AMOLED इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है।
फोन में 8GB तक रैम के साथ ओक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर है। यह वहीं चिपसेट है, जो इससे पहले गैलेक्सी M31 और गैलेक्सी M30 में भी देखा जा चुका है।
फोटो और वीडियोग्राफी के लिए, गैलेक्सी M31s में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX682 सेंसर है, जिसे 12-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ जोड़ा गया है जिसमें 123-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसके अलावा इसमें 5-मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जो इसके डिस्प्ले के पंच-होल डिजाइन कटआउट में लगा है। कैमरा सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है और स्लो-मोशन वीडियो, एआर डूडल, और एआर इमोजी जैसी फीचर्स के साथ आता है।
गैलेक्सी M31s में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है।
फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें 6000mAh की बैटरी पैक है। बॉक्स में ही 25W चार्जर है, जो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। फोन की मोटाई सिर्फ 9.3 एमएम है।
रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप-डे दोनों ही नजदीक है। ऐसे में अगर आप अभी कन्फ्यूज हैं कि अपने भाई/बहन या खास दोस्त को क्या गिफ्ट दिया जा सकता है, तो हमने 10 ऐसे फिटनेस बैंड की लिस्ट तैयार की है, जो किफायती ही नहीं बल्कि बेहद काम के भी हैं। यह छोटा सा डिवाइस न सिर्फ सेहत का हाल बताता है बल्कि कई सारे काम आसान कर देता हैं। देखें भारतीय बाजार में उपलब्ध 2 हजार से कम कीमत:के 10 फिटनेस बैंड...
1. Mi बैंड 3i
कीमत: 1299 रुपए
यह इसके अधिकतर फीचर एमआई बैंड 3 से मिलते जुलते हैं और यह दिखने में भी हूबहू वैसा ही है। हालांकि बैंड 3 की तरह इसमें हार्ट रेट सेंसर नही मिलेगा। इसमें 0.78 इंच की ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलती है। इसे भी 50 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें वाइब्रेटिंग अलॉर्म, स्लीप मॉनिटर, अनलॉक यूअर फोन, ऐप नोटिफिकेशन जैसे 30 फीचर मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
2. आईटेल फिटबैंड IFB-11
कीमत: 1299 रुपए
कंपनी ने इस कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। बैंड की कीमत 1299 रुपए है। बाजार में इसका मुकाबला इसी कीमत के एमआई बैंड 3i से है। हालांकि एक जैसी कीमत होने के बावजूद आईटेल की फिटबैंड में 0.96 इंच का एचडी कलर डिस्प्ले मिल जाता है। अन्य फिटबैंड की तरह इसमें भी स्टेर काउंट, डिस्टेंस ट्रैवल्ड, कैलोरी बर्न और स्लीप मॉनिटर मिलता है। इसपर ऐप और कॉल-मैसेज के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें लो-कंजंप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी बदौलत इसमें 15 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे IP67 रेटिंग दी गई है यानी पानी, पसीना और धूल इसपर बेअसर है।
3. Mi बैंड 3
कीमत: 1399 रुपए
ऑफिशियल वेबसाइट पर एमआई बैंड 3 की कीमत 1399 रुपए है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी खरीदा जा सकता है। बैंड में 0.78 इंच की OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है लेकिन यह ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें ऐप, एसएमएस और कॉल्स के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं। यह 50 मीटर गहरे पानी में काम करता है यानी स्विमिंग करते समय इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। लेकिन हार्ट रेट डिटेक्शन ऑन रहने पर इसमें 9 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। बैंड में स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ हार्ट रेट मॉनिटर भी मिल जाता है।
4. रियलमी बैंड
कीमत: 1499 रुपए
चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने हाल ही में रियलमी बैंड लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का पहला बैंड है। ऑफिशियल साइट पर यह 1499 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है। यह येलो, ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। बैंड में 0.96 इंच का कलर डिस्प्ले है और इसमें 5 प्री-लोडेड फेस मिलते हैं। यह इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स ट्रैकर से लैस है, जो 9 स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि हार्ट रेट मॉनिटर ऑन रहने पर इसमें 9 से 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। IP68 रेटिंग के साथ इसमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप डिटेक्शन और वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
5. इंफिनिक्स बैंड 5
कीमत: 1499 रुपए*
इंफिनिक्स के बैंड 5 फिटनेस बैंड की ऑफिशियल साइट पर कीमत 1799 रुपए है जबकि फ्लिपकार्ट पर यह 1499 रुपए में उपलब्ध है। बैंड में कलर आईपीएस डिस्प्ले, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेर काउंटर, कैलोरी काउंटर जैसे कई इंटरेस्टिंग फीचर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें मौसन की अपडेट्स भी मिलती है। वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट की लिमिट क्रॉस होने पर यह वाइब्रेशन के जरिए अलर्ट करता है। इसमें IP67 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर-डस्ट और करोजन रेजिस्टेंट है।
6. फास्ट्रैक रिफ्लेक्स 2.0
कीमत: 1495 रुपए
फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फास्ट्रैक रिफ्लेक्स 2.0 फिटनेस बैंड 1495 रुपए कीमत में उपलब्ध है। इसमें भी बेसिक फिटनेस बैंड में मिलने वाले तमाम फीचर जैसै स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी ट्रैकर, स्लीप ट्रैक, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं। बैंड में ब्लैक एंड व्हाइट OLED डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि IPX6 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग वाले इस बैंड में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है।
7. नॉइस कलरफिट2
कीमत: 1699 रुपए
लुक वाइस बैंड काफी अट्रैक्टिव है। ऑफिशियल साइट पर यह 1699 रुपए में उपलब्ध है। बैंड में 0.96 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है। इसे IP68 रेटिंग दी गई है, यानी इसपर पानी और पसीने बेअसर है। इसमें 11 अलग-अलग स्पोर्ट्स सपोर्ट मिल जाता है, जिसमें योगा, वॉकिंग और रनिंग शामिल है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप काउंटर, सेडेंटरी रिमाइंर जैसे फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर मिल जाते हैं। महिलाओं के लिए खासतौर से इसमें पीरियड ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर से लैस इस बैंड में 5 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
8. ऑनर बैंड 5i
कीमत: 1799 रुपए
इस बैंड में आपको कलर डिस्प्ले एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, बिल्ट इन यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। फ्लिपकार्ट से इसे 1799 रुपए में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी मिल जाता है। इसका अलावा यह स्लीप क्वालिटी भी बताता है। बैंड 50 मीटर तक के गहरे पानी में काम कर सकता है और इसमें 9 तरह के वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलते हैं। बैंड में फोन फाइंडर, मैसेज रिमाइंडर और रिमोट पिक्चर टेकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके जरिए आप फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल कर पाएंगे।
9. ऑनर बैंड 5 (रिफर्बिश्ड)
कीमत: 1889 रुपए*
ऑनर बैंड 5 कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस फिटनेस बैंड है। अमेजन पर यह 1889 रुपए कीमत में उपलब्ध है। हालांकि इस कीमत:में इसका रिफर्बिश्ड मॉडल है। इसके साथ 6 महीने के वारंटी भी दी जा रही है। इसमें 0.95 इंच का एमोलेड कलर डिस्प्ले मिल जाता है, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर के साथ SpO2 मॉनिटर भी मिल जाता है, जो वर्कआउट के समय ब्लड का ऑक्सीजन लेवल काउंट करता है। इसमें 10 तरह के वर्कआउट मोड सपोर्ट मिल जाता है। बैंड में मैसेज रिमाइंडर, फोन फाइंडर, रिमोट पिक्चर टेकिंग और रिमोट म्यूजिक कंट्रोलस जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 14 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलता है। हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर ऑन कर इसमें 6 दिन कि बैटरी लाइफ मिलती है।
10. फास्ट्रैक रिफ्लेक्स बीट
कीमत: 1975 रुपए
यह फास्ट्रैक का लेटेस्ट फिटबैंड है। ऑफिशियल साइट पर इसकी कीमत 1975 रुपए है। दिखने में यह काफी रफ-एंड-टफ लुक देता है। बैंड में एक्टिव हार्ट रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर, कैमरा कंट्रोल, फोन रिमाइंडर और ऐप-कॉल नोटिफिकेशन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर मिलेंगे। इसमें OLED ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है।