Friday, October 23, 2020

सोनी प्लेस्टेशन 5 में नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ जैसे कई ओटीटी ऐप्स मिलेंगे, यूट्यूब पर शेयर कर पाएंगे गेमिंग वीडियो October 23, 2020 at 01:57AM

सोनी प्लेस्टेशन 5 कई ओटीटी ऐप्स सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी शेयर की है। इसमें एपल टीवी, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस के साथ कई दूसरे ऐप्स शामिल रहेंगे। यानी इस बार का प्लेस्टेशन सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ये एक एंटरटेनमेंट हब की तरह होगा।

हालांकि, प्लेस्टेशन 4 भी ऐसे सपोर्ट के साथ आता था, लेकिन नेक्स्ट जनरेशन प्लेस्टेशन ज्यादा एडवांस होगा। इसके रिमोट में नेविगेशन की के साथ दूसरे कंट्रोल भी मिलेंगे। ये म्यूजिक प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई को भी सपोर्ट करेगा।

फ्यूचर में भी ऐप्स अपडेट होंगे
ग्लोबल पेरेंट डेवलपमेंट एंड रिलेशन के हेड, फिल रोसेनबर्ग ने एक ब्लॉग में कहा कि प्लेस्टेशन 5 पर पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे एपल टीवी, डिज्नी प्लस, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई, ट्विच, यूट्यूब, अमेजन प्राइम वीडियो, हुलु, मायकैनल, पीकॉक जैसे कई ऐप्स काम करेंगे। वहीं, आने वाले दिनों में इस पर कई ऐप्स जोड़े जाएंगे।

ट्विच और यूट्यूब PS5 के बड़े इंटीग्रेशन होंगे। यूजर्स स्ट्रीमिंग के दौरान ट्विच पर गेम खेलने के लिए स्विच कर पाएंगे। साथ ही, वे अपने फ्रेंड्स के साथ चैट भी कर पाएंगे। वहीं, यूट्यूब पर यूजर्स को अपने गेमप्ले मोमेंट्स को ब्रॉडकास्ट और शेयर करने का मौका मिलेगा। इसे यूजर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर पाएंगे। ब्लॉग में कहा गया है कि यूजर्स पीएस स्टोर के माध्यम से अपने पसंदीदा ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे।

खास है प्लेस्टेशन का रिमोट
PS5 के रिमोट में कई बटन मिलेंगे। जिसमें बिल्ट-इन प्ले / पॉज बटन, फास्ट फॉरवर्ड और फास्ट रिवाइंड, वॉल्यूम एडजस्टमेंट, और पावर विकल्प हैं। इसके साथ Netflix, YouTube, Spotify और Disney+ के लिए अलग से बटन दिए हैं।

प्लेस्टेशन 5 को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में 10 नवंबर को कंसोल मिलेगा और अन्य को 19 नवंबर को मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके रिमोट में नेविगेशन की के साथ दूसरे कंट्रोल भी मिलेंगे

एपल 34,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनीफिट दे रही, HDFC ग्राहकों को 6000 रुपए तक का कैशबैक October 22, 2020 at 10:14PM

आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की बुकिंग शुरू हो गई है। इन फोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा। साथ ही, कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से भी इनकी बुकिंग की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग के बारे में कुछ नहीं बताया। एपल ने आईफोन 12 सीरीज की प्री-बुकिंग यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीना, जर्मनी और जापान में लॉन्चिंग के साथ शुरू कर दी थी।

आईफोन 12 और 12 प्रो की बुकिंग और ऑफर

एपल के ऑनलाइन स्टोर से आईफोन 12 सीरीज की प्री-बुकिंग करने ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी आईफोन 12 पर 22,000 रुपए तक और आईफोन 12 प्रो पर 34,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है।

यदि ग्राहक एपल के ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर से ये फोन खरीदता है तब उसे HDFC बैंक के कार्ड पर 6,000 रुपए तक कैशबैक और आसान EMI के ऑप्शन मिलेंगे। इस ऑफर के बाद आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 73,900 रुपए हो जाएगा। वहीं, आईफोन 12 प्रो पर 5,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत 1,14,900 रुपए हो जाएगी।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

एपल आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

आईफोन 12: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 79,900 रुपए
128GB स्टोरेज 84,900 रुपए
256GB स्टोरेज 94,900 रुपए

आईफोन 12 प्रो: इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज 1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज 1,49,900 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल के ऑनलाइन स्टोर से आईफोन 12 सीरीज की प्री-बुकिंग करने ग्राहकों को शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है

यूजर्स जल्द वॉट्सऐप बिजनेस ऐप से कर पाएंगे शॉपिंग, ग्रुप या कॉन्टैक्ट को हमेशा म्यूट करने का ऑप्शन आया October 22, 2020 at 09:38PM

वॉट्सऐप अपने बिजनेस ऐप पर जल्द ही ग्राहकों को शॉपिंग करने का मौका देगी। दरअसल, वॉट्सऐप ने बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp Business नाम का अलग ऐप बनाया है। ये ऐसा मार्केट प्लेस है जहां पर चैट के जरिए लोग बिजनेस कर सकते हैं। अब इस प्लेटफॉर्म से जल्द ही डायरेक्ट शॉपिंग करने का नया फीचर मिलने वाला है।

वॉट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने अपने बिजनेस यूजर्स को इस नए फीचर के लिए नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है। अब कंपनी ने कहा है कि बिजनेस और ग्राहक दोनों का जागरूक करने के लिए किसी स्पेशल केस में उनके डेटा को फेसबुक पर शेयर किया जाएगा। साथ ही फेसबुक होस्टिंग सॉल्यूशन के लिए एडिशनल पेमेंट की आवश्यकता होगी।

वॉट्सऐप यूजर्स को दी जाने वाली फेसबुक होस्टिंग सर्विस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। यानी बिजनेसेज औ ग्राहकों के बीच के मैसेज कोई दूसरा नहीं देख पाएगा। कंपनी ने बताया कि इस बारे में काफी सोच-विचार कर चुके हैं। हम यहां होने वाले बिजनेस में पूरी ट्रांसपेरेंसी रखेंगे। कंपनी के मुताबिक, दुनियाभर में हर दिन लगभग 175 मिलियन लोग वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट का संदेश देते हैं।

नोटिफिकेशन को हमेशा के लिए म्यूट करें

वॉट्सऐप इस फीचर को लंबे वक्त से अपने बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था और अब इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप्स पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। आपको अभी तक Always का ऑप्शन Mute Notifications सेटिंग्स में नहीं दिख रहा है तो फौरन ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप अपडेट करने की जरूरत है। इससे पहले वॉट्सऐप ने सभी यूजर्स को एडवांस सर्च का ऑप्शन भी रोलआउट किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी

देश के अंदर तीसरे क्वार्टर में 5 करोड़ यूनिट शिपमेंट का नया रिकॉर्ड बना, चीनी कंपनियों का फिर रहा दबदबा October 22, 2020 at 08:04PM

देश के स्मार्टफोन मार्केट से अब कोविड-19 महामारी का असर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। इस बात को यूं समझा जा सकता है कि तीसरे क्वार्टर (जुलाई से सितंबर) के दौरान स्मार्टफोन शिपमेंट में 8 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। कैनालिस (canalys) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्वार्टर के दौरान रिकॉर्ड 50 मिलियन (5 करोड़) यूनिट का शिपमेंट हुआ। ये किसी भी सिंगल क्वार्टर में स्मार्टफोन शिपमेंट का ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड है।

रिकॉर्ड शिपमेंट को लेकर कैनालिस एनालिस्ट, एडवेट मेरडिकर ने कहा, "स्मार्टफोन की सेलिंग में तेजी से बढ़ी है। देश में लंबा लॉकडाउन हटने के बाद बाजार में तेजी दिख रही है। लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है। खासकर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन ने फेस्टिवल सीजन में रिकॉर्ड स्मार्टफोन सेल की है। यही वजह है कि बाजार फिर से गुलजार हो रहा है।"

पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा शिपमेंट

हर साल स्मार्टफोन मार्केट के लिए साल का तीसरा क्वार्टर काफी अहम होता है, क्योंकि इस दौरान फेस्टिवल सीजन के चलते बिक्री बढ़ जाती है। स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट के पिछले 4 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो ये पहला ऐसा मौका है जब शिपमेंट का ऑल टाइम रिकॉर्ड बन गया। 2017 और 2018 के तीसरे क्वार्टर में करीब 40 मिलियन (4 करोड़) यूनिट का शिपमेंट हुआ था। जबकि 2019 के तीसरे क्वार्टर में शिपमेंट का आंकड़ा 46 मिलियन (4.6 करोड़) यूनिट तक पहुंच गया था। हालांकि, इस बार 50 मिलियन (5 करोड़) यूनिट के साथ नया रिकॉर्ड बन गया।

चीनी कंपनियों का रहा दबदबा

इस साल जून में बॉर्डर पर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद देश में चीनी प्रोडक्ट के बॉयकॉट की मुहिम शुरू हो गई थी। सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को देखकर ऐसा लग रहा था कि वाकई अब चीनी कंपनियों को देश छोड़कर जाना होगा, लेकिन तीसर क्वार्टर के स्मार्टफोन शिपमेंट ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया।

इस दौरान चीनी कंपनी शाओमी ने 13.1 मिलियन (1.31 करोड़) यूनिट का शिपमेंट किया और उसका मार्केट शेयर 26.1 प्रतिशत रहा। बीते साल की तुलना में उसकी सालाना ग्रोथ 9 प्रतिशत रही। हालांकि, दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरियन कंपनी सैमसंग रही। इस दौरान सैमसंग ने 10.2 मिलियन (1.02 करोड़) यूनिट का शिपमेंट किया और उसका मार्केट शेयर 20.4 प्रतिशत रहा। इसके बाद अगले तीन पायदान पर चीनी कंपनी वीवो, रियलमी और ओप्पो का दबदबा रहा।

2019 में भारतीय बाजार में शाओमी की सबसे ज्यादा 28 फीसदी हिस्सेदारी रही थी। 2018 में भी कंपनी की इतनी हिस्सेदारी थी। दूसरे स्थान पर 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग रही। हालांकि, 2018 के मुकाबले कंपनी को 3 फीसदी का नुकसान हुआ है। इसके बाद वीवो, रियलमी, ओप्पो जैसी चीनी कंपनियों का दबदबा रहा। इन कंपनियों के बिक्री में 2018 की तुलना में इजाफा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India’s smartphone market rebounds in Q3 2020 to record high of 50 million

28 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा एलजी विंग स्मार्टफोन, इसकी मेन स्क्रीन को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है October 22, 2020 at 07:58PM

पिछले महीने साउथ कोरियाई कंपनी एलजी में अपने रोटेटिंग स्क्रीन वाले स्मार्टफोन एलजी विंग को ग्लोबली पेश किया था। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। एलजी विंग को भारत में 28 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी ने सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर इसे टीज करना शुरू कर दिया है।

एलजी विंग: रेगुलर फोन के तरह भी कर सकेंगे यूज

  • आधिकारिक तौर पर फोन को पिछले महीने पेश किया गया, एलजी विंग स्मार्टफोन कंपनी के 'एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट' के तहत तैयार किया गया है।
  • फोन में पूरी तरह से नया और अनूठा डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें दो स्क्रीन्स दी गई हैं, जिसमें से एक स्क्रीन को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
  • दिलचस्प बात यह है एलजी विंग को रेगुलर (वन-स्क्रीन) फोन के तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • दो स्क्रीन होने से डिवाइस थोड़ा मोटा और भारी जरूर हो गया है। इसका वजन लगभग 260 ग्राम है।

एलजी विंग: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले की बात करें तो, एलजी विंग की मेन स्क्रीन 6.8 इंच कर्व्ड P-OLED डिस्प्ले है। यह फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 20.5: 9 का हाई आस्पेक्ट रेशो प्रदान करता है।
  • दूसरी स्क्रीन G-OLED पैनल से बनी है, इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। इसका स्क्रीन साइज 3.9 इंच है, जो मेन स्क्रीन की तुलना में छोटी है। इसमें 1.15: 1 का आस्पेक्ट रेशो मिलता है।
  • एलजी का कहना है कि डिवाइस को स्विवल (swivel) डिजाइन दिया गया है, यह डुअल स्प्रिंग और डुअल लॉक मैकेनिज्म के साथ हिंज पर टिका हुआ है, जो मेन स्क्रीन को घुमाने की अनुमति देता है। स्क्रीन को घुमाते समय झटके कम लगे के लिए एक हाइड्रोलिक डैंपर भी है।
  • एलजी के अनुसार, यह तकनीक एलजी विंग को 200,000 तक चलने की अनुमति देती है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एलजी ने मेन स्क्रीन के निचले भाग में पॉली-ऑक्सी-मिथाइलीन (पीओएम) कोटिंग दी है, ताकि मेन स्क्रीन को घुमाते समय दूसरी स्क्रीन पर खरोंच न लगे।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें पॉप-अप कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 32-मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा है। हालांकि बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में रेक्टेंगल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है।
  • रियर कैमरा में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है।

6 नवंबर को लॉन्च होगी मिटीओर 350, रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक जिसमें मिलेगा नेविगेशन सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग फीचर October 22, 2020 at 05:50PM

रॉयल एनफील्ड लंबे समय से अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल मिटीओर 350 की टेस्टिंग कर रही थी और अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है, जिसके मुताबिक, इसे 6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। मोटरसाइकिल के कई सारी स्पेसिफिकेशन पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं।

मिटीओर 350 को थंडरबर्ड सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1.68-1.78 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसे तीन वैरिएंट- फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश किए जाएगा, जो विशेषतौर से युवाओं को लुभाने में कामयाब हो सकती है।

कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है।

मिटीओर 350: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

नया इंजन 20.2 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
  • यह रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल होगी, जिसे नए J-प्लेटफॉर्म द्वारा अंडरपिन किया गया है और नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350 में भी इसी आर्किटेक्चर क इस्तेमाल किया जाएगा।
  • पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नया 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो मौजूदा 346 सीसी बीएस 6 इंजन की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावर लेकिन 1 एनएम कम टॉर्क जनरेट करेगा।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया इंजन 20.2 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इंजन के रिफाइन्मेंट लेवल के साथ-साथ गियरबॉक्स में सुधार किया गया है।
  • चूंकि इंजन नए डबल क्रैडल चेसिस पर फिट किया गया है, इसलिए हम वाइब्रेशन में कमी के साथ-साथ राइड क्वालिटी और हैंडलिंग के मामले में बड़े सुधार की उम्मीद करते हैं।
  • मिटीओर 350 रेंज को स्टैंडर्ड ट्रिपर( Tripper) नेविगेशन सिस्टम के साथ बेचा जाएगा और इसमें डिजिटल रीड आउट और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा के साथ एक नया ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा।
  • आउटगोइंग थंडरबर्ड की तुलना में मिटीओर के डिजाइन में बेहतर अपग्रेड देखने को मिलेंगे। हालांकि गाड़ी का ओवरऑल आकार वैसा ही रहेगा लेकिन फ्रेश फील देगा।

ये हैं कुछ खास हाइलाइट्स

  • जैसा कि टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि इसमें राउंडशेप हेडलैम्प में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट को जोड़ा गया है और हैंडलबार एक अपराइट राइडिंग पोजीशन की अनुमति देता है और मिरर्स भी राउंट शेप हैं।
  • अन्य मैकेनिकल हाइलाइट्स में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील्स, 300 एमएम फ्रंट डिस्क और 270 एमएम रियर डिस्क है, जो डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइक में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील्स, 300 एमएम फ्रंट डिस्क और 270 एमएम रियर डिस्क मिलेंगे, जो डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ आएंगे।

एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क October 22, 2020 at 04:35PM

शोरूम पर कार खरीदने जाओ, तो एग्जिक्युटिव को ये कहते सुना जा सकता है कि सर, इसमें गाड़ी में ज्यादा टॉर्क मिलेगा या इस गाड़ी में ज्यादा पावर मिलेगा, ये आपके लिए बढ़िया रहेगी। कई बार लोग एग्जिक्युटिव के कहे अनुसार गाड़ी खरीद लेते हैं, बगैर यह सोचे-समझे कि उन्हें किस तरह की गाड़ी की जरूरत थी।

अगर आप भी पावर (बीएचपी) और टॉर्क के बीच कंफ्यूज हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपके लिए किस तरह का गाड़ी सही रहेगा, ज्यादा टॉर्क वाली या ज्यादा पावर (बीएचपी) वाली। तो फिजिक्स की भाषा में नहीं बल्कि आसान भाषा में एक्सपर्ट से समझिए, इनमें क्या अंतर है...

आसान भाषा में समझिए पावर और टॉर्क में अंतर...

टॉर्क होता है ट्विस्टिंग फोर्स, यानी वो फोर्स जो किसी चीज को घूमाने (रोटेट) में मदद करता है।
  • पावर को समझने के लिए पहले टॉर्क को समझना होगा। टॉर्क होता है ट्विस्टिंग फोर्स, यानी वो फोर्स जो किसी चीज को घुमाने (रोटेट) में मदद करता है। दरवाजे खोलने के लिए हैंडल घुमा रहे हैं, तो जो फोर्स लगाया है वो टॉर्क है। नट खोलने के लिए पाने पर जो फोर्स लगा रहे हैं, वो फोर्स भी टॉर्क है, यानी हर वो फोर्स जो किसी चीज को घुमाने में मदद करेगा वो टॉर्क होगा और इस काम को एक गति से करना पावर कहलाएगा।
  • उदाहरण से समझिए- एक कार को पॉइंट A से पॉइंट B तक पहुंचने में जो फोर्स लगेगा, वो टॉर्क कहलाएगा। अब यही कार इन दो पॉइंट के बीच की दूरी कितनी तेजी से तय करेगी, वो इसकी पावर कहलाएगी। पावर का सीधा संबंध स्पीड से है, यानी कितनी जल्दी काम हो रहा है।

इंजन के संदर्भ में ऐसे समझें...

जितनी तेजी से पिस्टन काम करेंगे, उतनी ही ज्यादा आरपीएम जनरेट होगी और उतना ही ज्यादा टॉर्क प्रोड्यूस करने में मदद मिलेगी।
  • जैसे की हम सभी को पता है कि इंजन फोर-स्ट्रोक प्रिंसिपल पर काम करता है। इंजन में जो सिलेंडर होते हैं उनके अंदर कंबंशन प्रोसेस होती है, जिससे पिस्टन ऊपर-नीचे होते हैं। जितनी तेजी से पिस्टन काम करेंगे उतनी ही तेजी से क्रैंक शॉफ्ट घूमती है। यानी इस पूरी प्रोसेसर से निकली एनर्जी से गाड़ी चलती है।
  • आम भाषा में समझें तो जितनी तेजी से पिस्टन काम करेंगे, उतनी ही ज्यादा आरपीएम जनरेट होगी और उतना ही ज्यादा टॉर्क प्रोड्यूस होगा और ये काम जितनी तेजी से होगा उससे स्पीड मिलेगी। तो इंजन के अंदर कुछ इस तरह से टॉर्क और पावर मिलता है। (आरपीएम यानी एक मिनट में क्रैश शाफ्ट इंजन के अंदर कितनी बार घूमती है।)
  • पावर को हम बीएचपी और एचपी में कैलकुलेट करते हैं। बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पावर) का मतलब इंजन का ऑन क्रैंक पावर, यानी जब कंपनी इंजन की टेस्टिंग कंट्रोल्ड कंडीशन में करती है (इस कंडीशन में इंजन में न व्हील्स लगे होते हैं न ही उस पर कोई वजन दिया होता है) और इस कंडीशन में इंजन जितना पावर प्रोड्यूस करता है, उसे बीएचपी में मापा जाता है।
  • वहीं, एचपी से कंपनी का संदर्भ ऑन व्हील पावर से है। इसमें गियरबॉक्स-सस्पेंशन-चेन टेंशन से जो पावर लॉस हो रहा है, इन सब पावर लॉस के बाद इंजन जितना पावर प्रोड्यूस करता है, उसे हॉर्स पावर (एचपी) में मापा जाता है। इसलिए बीएचपी और एचपी में अंतर देखने को मिलता है।

इंजन को कई तरह से ट्यून किया जा सकता है

चढ़ाई पर चढ़ने के लिए पहले या दूसरे गियर का ही इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यहां हमें स्पीड की नहीं बल्कि ज्यादा टॉर्क की जरूरत होती है
  • इंजन के टॉर्क को कम ज्यादा किया जा सकता है। यह काम गियर रेशो के मदद से किया जाता है। हर गियर अलग-अलग रेशो पर सेट होता है और इन्हीं रेशो की मदद मे डिस्टेंस कम-ज्यादा कर टॉर्क कम-ज्यादा किया जाता है।
  • उदाहरण से समझे तो पहले और दूसरे गियर में टॉर्क ज्यादा मिलता है, क्योंकि इस वक्त स्पीड नहीं चाहिए बल्कि गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए ताकत चाहिए होती है। चढ़ाई पर चढ़ने के लिए पहले या दूसरे गियर का ही इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यहां हमें स्पीड की नहीं बल्कि ज्यादा टॉर्क की जरूरत होती है।
  • हर गाड़ी के इंजन को अलग-अलग कामों के लिए ट्यून किया जाता है। महिंद्रा XUV500 की बात करें तो इसमें 2179 सीसी का इंजन है। इसके इंजन को खासतौर से स्पीड के लिए डिजाइन किया है, इसकी सिटिंग कैपेसिटी भी तय है, इसलिए इसमें बीएचपी ज्यादा मिलेगी लेकिन महिंद्रा बोलेरो पिकअप की बात करें तो इसमें 2523 सीसी का इंजन है। इस गाड़ी को सामान ढोने के लिए बनाया गया है इसलिए बड़ा इंजन होने के बावजूद इसमें पावर कम और टॉर्क ज्यादा मिलता है।

पावर और टॉर्क में से ज्यादा महत्वपूर्ण क्या है?

  • एक्सपर्ट ने बताया कि गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो पावर और टॉर्क दोनों पर ध्यान देना चाहिए, हालांकि सबकी प्राथमिकता अलग-अलग होती है।
  • गाड़ी में पावर और टॉर्क को किस तरह से सेट किया गया है, यह कंपनी-टू-कंपनी भी अलग हो सकता है, क्योंकि कुछ कंपनियां माइलेज पर फोकस करती हैं, तो कुछ परफॉर्मेंस पर।
  • वैसे अगर आपको ज्यादातर घाट या पहाड़ी रास्तों पर चलना होता है, तो आपके लिए डीजल गाड़ी लेना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि डीजल गाड़ियों में टॉर्क ज्यादा मिलता है।
  • वहीं, अगर आप ज्यादातर फ्लैट सरफेस पर गाड़ी चलाते हैं, तो आपको ऐसी गाड़ी खरीदना चाहिए, जिसमें पावर ज्यादा हो, जैसा की हमें पेट्रोल गाड़ियों में देखने को मिलती है।

नोट- सभी पॉइंट्स ऑटो एक्सपर्ट विकास योगी से बातचीत के आधार पर


ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कार खरीदने का है प्लान लेकिन मैनुअल-ऑटोमैटिक में है कंफ्यूजन, तो एक्सपर्ट से समझिए कौन सा विकल्प आपके लिए है बेहतर

2. बाइक-स्कूटर चोरी हो जाने का है टेंशन तो अब चिंता छोड़िए, क्योंकि यह छोटा सा गैजेट जगह से हिलने नहीं देगा आपका टू-व्हीलर

3. गर्मी हो या बरसात, कार अंब्रेला हर मौसम में कार को रखेगा सुरक्षित, एक मिनट से भी कम समय में हो जाता है रेडी-टू-यूज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंजन के टॉर्क को कम ज्यादा किया जा सकता है, यह काम गियर रेशो के मदद से किया जाता है क्योंकि हर गियर अलग-अलग रेशो पर सेट होता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...