Friday, August 28, 2020

पावर और स्टाइल में हॉर्नेट 2.0 बेहतर तो कीमत में अपाचे RTR180 है किफायती, जानिए अन्य स्पेसिफिकेशन में कौन किस पर भारी August 28, 2020 at 01:05AM

होंडा ने हाल ही सब-200 सीसी कैटेगरी में हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल लॉन्च की। इसमें डिस्कंटिन्यू हो चुकी हॉर्नेट 160R (यानी हॉर्नेट 1.0) की तुलना में एक बड़ा इंजन और बेहतर इंजन दिया गया है। ऑल-आउट परफॉरमेंस बाइक होने के बजाय, यह पुराने मॉडल की तरह ही एक स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल है।
होंडा होर्नेट 2.0 के नजदीकी कॉम्पीटीटर टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 है। अगर इस सेगमेंट की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और अपाचे और हॉर्नेट के बीच कंफ्यूज है, तो यहां हम दोनों बाइक की डिजाइन, इक्विपमेंट, परफॉर्मेंस और कीमत की तुलना कर बता रहे हैं, कि कौन बेहतर हैं ताकि आपको तय करने में परेशानी न हो।

होंडा हॉर्नेट 2.0 Vs टीवीएस अपाचे RTR 180: स्टाइल

  • नई होंडा हॉर्नेट 2.0 पुरानी सीबी हॉर्नेट 160 आर से काफी इंस्पायर्ड है। इसके एलईडी हेडलैम्प को एग्रेसिव डिजाइन दिया गया है और रियर में भी एक्ग्रेसिव X-शेप ब्रैकलाइट मिलती है। इसके गोल्ड पेंटेड यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स और टैंक एक्सटेंशन मोटरसाइकिल को स्पोर्टि लुक देते हैं। नई हॉर्नेट में स्प्लिट-सीट डिजाइन मिलता है।
  • अपाचे RTR 180 में होंडा की तुलना में अधिक एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाता है। इसका हेडलैम्प डिजाइन अपने एग्रेसिव डिजाइन की वजह से काफी पॉपुलर है। जो अपने कॉम्पीटीटर की तुलना में काफी स्लीक होने का फील देता है। इसके फ्रंट फॉर्क काफी पतले हैं जिसकी वजह से टैंक को मसक्युलर लुक मिलता है। इसकी सीट सिंगल-पीस डिजाइन है, जिसमें टेल-एंड पर स्प्लिट ग्रैबरेल और एलईडी ब्रैकलाइट्स हैं। कहा गया है कि, अपाचे की रोड प्रेजेंस काफी अधिक है, लगभग सात साल बाद भी यह आउटडेटेड नहीं लगती है।

होंडा हॉर्नेट 2.0 Vs टीवीएस अपाचे RTR 180: फीचर्स

  • होंडा ने हॉर्नेट 2.0 में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, साथ ही इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। मोटरसाइकिल में सभी जगहों पर एलईडी लाइट्स हैं जिसमें हेडलाइट्स, टेललाइट्स और टर्न-इंडिकेटर्स शामिल हैं। हैंडलबार एक पारंपरिक सिंगल-पीस यूनिट है, जिस पर साथ इंजन किल स्विच के साथ हज़ार्ड स्विच भी मिलते हैं।
  • अपाचे RTR180 की उम्र तुरंत स्पष्ट हो जाती है जब आपकी नजर उसके सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर पड़ती है। यहां, आपको एक एनालॉग टैकोमीटर और एक डिजिटल स्पीडोमीटर (डिजिटल ट्रिप मीटर और ओडोमीटर के साथ ही) मिलता है। टीवीएस में पीछे की तरफ पारंपरिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी हैं। कुल मिलाकर, ये कहना लगत नहीं होगा कि टीवीएस इक्विपमेंट के मामले में होंडा से पीछे है।
  • नोट- इन दोनों मोटरसाइकिलों में स्टैंडर्ड के तौर पर ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं, साथ ही दोनों पहियों और सिंगल-चैनल ABS में पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।

होंडा हॉर्नेट 2.0 Vs टीवीएस अपाचे RTR 180: इंजन ऑर परफॉर्मेंस

  • हॉर्नेट 2.0 एक नया 184.4 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 17.26 पीएस का पीक पावर और 16.1 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। होंडा का कर्ब वेट 142 किलोग्राम है, जो इस आकार की मोटरसाइकिल के लिए बहुत ज्यादा नहीं है।
  • अपाचे 180 में 177.4 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो ऑयल-कूलिंग के साथ आता है। यह 16.79 पीएस का पीक पावर और 15.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसे भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि पावर आउटपुट होंडा की तुलना में कम है, लेकिन अपाचे का वजन भी थोड़ा कम है, जो 141 ​​किलोग्राम है। पावर-टू-वेट रेशो के मामले में हॉर्नेट बेहतर है।

होंडा हॉर्नेट 2.0 Vs टीवीएस अपाचे RTR 180: कीमत

  • होंडा ने हॉर्नेट 2.0 को 1.26 लाख के एक्ट्रेक्टिव प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है, जो कि 200 सीसी मोटरसाइकिल की वर्तमान मोटरसाइकिल की तुलना में काफी कम है, हालांकि यह 160 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिल की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा है। इसकी डिजाइन और इम्प्रेसिव फीचर्स को ध्यान में रखते हुए, हॉर्नेट 2.0 निश्चित रूप से आपके पैसे लगाने के लिए एक शानदार विकल्प है।
  • दूसरी ओर, अपाचे आरटीआर 180 और भी अधिक सस्ती है, जिसकी कीमत सिर्फ 1.05 लाख रुपए है। इस प्राइस टैग के साथ यहां अपाचे काफी किफायती है लेकिन इसमें आउटेडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और थोड़े कम परफॉर्मेंस मिलेगा। (सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें)

हमारी राय

  • सीधे शब्दों में कहें तो अपाचे और होंडा हॉर्नेट 2.0 में से हॉर्नेट 2.0 ही बेहतर है। इसमें बेहतर इक्विपमेंट मिल रहे हैं, फ्रेश डिजाइन मिल रहा है और ज्यादा पावर मिल रहा है।। इसके अलावा, होंडा पर राइडिंग पोजीशन काफी बढ़िया है, जो शहर में गाड़ी चलाने के लिए आदर्श है।
  • टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 उनके लिए बेहतर विकल्प होगा, जो 160 सीसी मोटरसाइकिल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं लेकिन एक प्राइस टैग के साथ। इसकी क्लिप-ऑन हैंडलबार इसे बहुत आक्रामक, आगे ती तरफ झुकी हुई राइडिंग पोजीशन प्रदान करती है, जो शहर के यातायात में काफी थकाऊ है। जब तक आपके पास बजट की कमी न हो, होंडा दोनों में से एक बेहतर विकल्प है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

2. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा

3 कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा ने हॉर्नेट 2.0 को 1.26 लाख जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की कीमत सिर्फ 1.05 लाख रुपए है, यानी ज्यादा पावर, स्टाइल और फीचर्स के लिए हॉर्नेट 2.0 के ग्राहकों को 20 हजार रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे।

इंस्टाग्राम पर 8 हजार का खूबसूरत लहंगा 1300 में दिखा, तो खरीदने में दिखाई जल्दबाजी; फिर डिलिवरी में जो निकला उसे देख होश उड़ गए August 28, 2020 at 12:02AM

सोशल मीडिया अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहां पर कई बार हमें ऐसे प्रोडक्ट दिख जाते हैं, जिन्हें हम बिना सोचे समझे खरीद लेते हैं। खरीदते वक्त हम सेलर या उस वेबसाइट के बारे में जानकारी नहीं जुटाते। इसी एक गलती के चलते हम कई बार ठगी का शिकार हो जाते हैं।

इस बार ठगी का मामला इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर सामने आया है। इंदौर (मध्य प्रदेश) निवासी वंश सिंह फेक प्रोडक्ट के चलते 1299 रुपए की ठगी का शिकार हो गए। इस खबर को पढ़कर आप इस बारे में जान जाएंगे कि कैसे कई सेलर आपको ठगी का शिकार आसानी से बना लेते हैं। हमारी कोशिश है कि आप इस खबर के जरिए हमेशा के लिए अलर्ट रहें।

इंस्टाग्राम से लहंगा खरीदने पड़ा महंगा

इंस्टाग्राम पेज पर इस लहंगे को दिखाया गया


वंश ने बताया कि इंस्टाग्राम पर सर्फिंग के दौरान उन्हें एक लहंगा पसंद आ गया। उन्होंने सोचा कि अपनी बहन को लहंगा गिफ्ट करके सरप्राइज दिया जाए, लेकिन वे इस बात को नहीं जानते थे कि लहंगे की डिलिवरी उन्हें सरप्राइज कर देगी। उन्होंने इस लहंगे को wear_your_glamour के पेज पर देखा। बता दें कि ये सूरत (गुजरात) की वेबसाइट है, जो मैन्स और वुन्स दोनों के कपड़े ऑनलाइन सेल करती है।

वंश ने लहंगे के लिए 1299 रुपए का पेमेंट किया

हालांकि, तब इस पेज पर क्लिक किया तो shulabh.com की वेबसाइट खुल गई। इस बात के ऊपर वंश ने ध्यान नहीं दिया और लहंगे को कैश ऑन डिलिवरी के साथ खरीद लिया। इस लहंगे की कीमत 7,999 थी। जिस पर 6,700 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा था। यानी वंश को सिर्फ 1,299 रुपए देने पड़े।

लहंगे की डिलिवरी ने चौंकाया

लहंगे की डिलिवरी में फटे-पुराने कपड़े निकले


28 अगस्त को जब लहंगे की डिलिवरी हुई, तो वंश ने बहन को सरप्राइज देते हुए बॉक्स थमा दिया। दोनों ने बॉक्स को खोलना शुरू किया जिसका वे वीडियो भी बनाने लगे। बॉक्स खुलते ही जब लहंगा सामने निकला तो दोनों उसके देखकर चौंक गए। ये वो लहंगा नहीं था जिसे इंस्टाग्राम पर पेज पर देखा था। इतना ही नहीं, बॉक्स में पुराने और फटे कपड़े निकले, जैसा आमतौर पर हम भिखारियों को पहने देखते हैं। अब ये बात साफ हो चुकी थी कि 1299 रुपए का चूना लग गया।

न रिटर्न, न कस्टमर केयर

रिटर्न पॉलिसी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली


फेक प्रोडक्ट या गलत प्रोडक्ट आने पर कस्टमर सबसे पहला काम उसे लौटाने का करता है, या फिर कस्टमर केयर से बात करने का। वंश ने भी ऐसा ही किया, लेकिन ये हो नहीं सका। दरअसल, shulabh.com पर कस्टमर केयर का कॉन्टैक्ट नंबर और ईमेल ऐड्रेस दिया है, लेकिन ये किसी काम का नहीं है। हमने भी जब वेबसाइट पर दिए गए नंबर 7984175006 पर कॉल किया तब ट्रूकॉलर में ये अंकिता जैन के नाम से रजिस्टर था। फोन पर सामने से किसी लड़की ने हैलो भी किया, लेकिन अगले ही सेकंड उसने फोन डिसकनेक्ट कर दिया। उसके बाद फोन स्विच्ड ऑफ हो गया।

वेबसाइट पर दिया नंबर बंद है

दूसरी तरफ, जब हम वेबसाइट पर रिटर्न पर क्लिक किया, तब वहां पर ऐसा कोई विकल्प नहीं था कि प्रोडक्ट की रिटर्न किया जा सके। इसकी शिकायत के लिए हमने wear_your_glamour पर भी कई बार कॉन्टैक्ट किया, लेकिन वहां भी किसी ने कॉल पिक नहीं किया। यानी प्रोडक्ट आने के बाद रिटर्न जैसी कोई सुविधा नहीं है।

सोशल प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग से जुड़ी जरूरी बातें

  • जब भी आप किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर ऐसे प्रोडक्ट देखते हैं, जो आपको पहली नजर में पसंद आ जाए तब उसको खरीदने में जल्दबाजी नहीं दिखाएं। सबसे पहले सेलर, उसकी पॉलिसी, कॉन्टैक्ट का जानकारी जुटा लें। हो सकते तो उससे जुड़ी खबरों को भी देख लें।
  • यदि सेलर नया है तब प्रोडक्ट पर कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन चुनें। यदि सेलर पेमेंट पहले ले रहा है तब उस प्रोडक्ट को खरीदने से बचें। COD के दौरान भी पेमेंट के बाद उस प्रोडक्ट को डिलिवरी ब्वॉय के सामने ही खोलकर चेक कर लें।
  • ऐसा प्रोडक्ट जो दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर महंगा है, लेकिन नया सेलर इसे सस्ता बेच रहा है, तब मान लीजिए कि आपके साथ धोखा हो सकता है। ऐसे में प्रोडक्ट की कीमत को लेकर जानकारी जरूर जुटाएं।
  • कोशिश करें कि जो प्रोडक्ट आपको पसंद आया है वो किसी दूसरे सेलर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मंत्रा या दूसरे पॉपुलर और विश्वसनीय सेलर के पास मौजूद है। यदि वहां ये प्रोडक्ट उपलब्ध है तब वहां से ही खरीदें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Online Shopping Fraud: Sulabh Good Choice Clothing Website Sending Fake Products to Customer

अमेजन हालो आवाज से पता लगाएगा आप खुश हैं या उदास, शरीर के फैट लेवल की भी जानकारी देगा August 27, 2020 at 09:58PM

अमेजन ने गुरुवार को रिस्टबैंड 'हालो' को पेश किया है। यह बाजार में मौजूद फिटनेस बैंड से थोड़ा अलग है। नए हालो रिस्टबैंड न सिर्फ पारंपरिक बैंड की सिंपल ट्रैकिंग एक्टिविटी से लैस है बल्कि हालो यह भी पता लगाता है कि यूजर कितना खुश है। खुली का स्तर यह यूजर की आवाज से पता लगाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन हालो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक टूल्स और कई एडवांस्ड सेंसर से लैस यह रिस्टबैंड इकट्ठा किए गए डेटा को जोड़ता है, और उसके अनुसार यूजर को उसकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक देता है।

अमेजन हेलो के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ मौलिक मजमुदार ने कहा, पिछले एक दशक में डिजिटल हेल्थ सर्विसेस और डिवाइसेस में वृद्धि के बावजूद, हमने अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य में सुधार नहीं देखा। इसलिए हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में अमेजन की गहरी विशेषज्ञता का उपयोग कर रहे हैं ताकि ग्राहकों को व्यक्तिगत कल्याण आदतों की खोज, अपनाने और बनाए रखने के लिए एक नया तरीका प्रदान किया जा सके।"

शुरुआती तौर पर 5,790 रुपए होगी बैंड की कीमत
कंपनी ने बताया कि- अमेजन हेलो का उपयोग करने का पहला मौका अमेरिकियों को मिलेगा। हालो की कीमत $ 65 (लगभग 5,790 रुपए) है, जिसमें सीमित समय के लिए एआई-पावर्ड एनालिटिक्स की छह महीने की मेंबरशिप शामिल है। सीमित समय अवधि खत्म होने के बाद इस डिवाइस की कीमत $ 99.99 (लगभग 7,350 रुपए) हो जाएगी और मंथली मेंबरशिप का खर्च $ 4 (लगभग 295 रुपए) हो जाएगा।

एपल वॉच को चुनौती देगा अमेजन हालो
अमेजन हालो का मुकबला एपल वॉच और फिटबिट के वियरेबल डिवाइस से होगा, जो लोगों को एक्टिविटी लेवल, नींद के पैटर्न समेत कई तरह की जानकारियां मुहैया कराती है, जिसका उपयोग स्वस्थ जीवन शैली के निर्णय लेने के लिए किया जाता है।

शरीर का फैट लेवल भी बताएगा बैंड
अमेजन के अनुसार हेलो की एक्टिविटी मापने की क्षमता काफी ज्यादा है, जो वॉकिंग और रनिंग के साथ मजबूती से यूजर के शरीर के फैट का स्तर का आकलन कर सकता है। कंपनी ने कहा कि रिस्टबैंड में माइक्रोफोन लगे हैं, जिनकी मदद से किसी की भी आवाज में 'पॉजिटिविटी और एनर्जी' का एनालिसिस करने के लिए टोन फीचर तैयार किया गया है, जिससे उसके खुश, उदास, थके हुए या उत्तेजित होने का पता लगाया जा सकता है। मजमुदार ने कहा- इससे यूजर को अपने स्ट्रेस लेवल के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

सुरक्षित रहेंगी यूजर की सारी गतिविधी
प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए, स्पीच के नमूनों का विश्लेषण यूजर के स्मार्टफोन पर किया जाता है, जो हेलो रिस्टबैंड के साथ सिंक होता है और फिर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे डिलीट कर दिया जाता है। यूजर हालो के माइक्रोफोन को काम न होने पर बंद भी कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि अमेजन हालो एपल और एंड्ऱॉयड स्मार्टफोन के साथ काम करेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

2. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा

3. कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि इससे यूजर को अपने स्ट्रेस लेवल के बारे में भी जानकारी मिलेगी, यूजर इसके माइक्रोफोन को काम न होने पर बंद भी कर सकते हैं।

शाओमी के टीवी अगस्त के बाद हो सकते हैं महंगे, 3000 रुपए से भी ज्यादा बढ़ सकती है कीमत; टिप्सटर ने बताई इसकी वजह August 27, 2020 at 09:37PM

चीनी कंपनी शाओमी के टीवी बहुत जल्द महंगे होने वाले हैं। यानी जो ग्राहक शाओमी के टीवी की तरफ सस्ते और किफायती की वजह से जाते थे, अब उन्हें भी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। भारतीय बाजार में अभी इन टीवी की कीमत 12,999 रुपए से शुरू है, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद ग्राहकों को 3,200 रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर Weibo ने हिंट दी है कि चीनी कंपनी शाओमी के टीवी की कीमत में 100 से 300 डॉलर (1,100 से 3,200 रुपए) तक बढ़ सकती है। उन्होंने इसके पीछे की वजह टीवी में इस्तेमाल होने वाले LCD डिस्प्ले पैनल को कीमतों में बढ़ोतरी को बताया है। इसकी वजह से टीवी की मैन्युफैक्चरिंग कोस्ट बढ़ जाएगी।

डिस्प्ले पैनल की कीमतें बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर भी होगा। जिसके चलते यहां मिलने वाली टीवी भी मंहगे हो जाएंगे। हालांकि, डिस्प्ले पैनल के महंगे होने से शाओमी के साथ दूसरी चीनी कंपनियों के टीवी की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

डिमांड के चलते हो रही बढ़ोतरी


एक्सपर्ट के मुताबिक, एलसीडी डिस्प्ले पैनल की कीमत में बढ़ोतरी फेस्टिव सीजन के नजदीक होने की वजह से हो सकती है। कोविड-19 की वजह से कंपनियों का काफी नुकसान हुआ है, इस वजह से भी वे कीमतें बढ़ा सकती हैं। अब चीजें सामान्य हो रही हैं और टीवी की डिमांड बढ़ रही है।

दूसरी तरफ, मार्केट रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स ने भी कीमतें बढ़ने की बात कही है। फर्म के मुताबिक, 32 इंच से लेकर 75-इंच तक के सभी टेलीविजन की कीमतों में अगस्त के बाद अलग-अलग बढ़ोतरी हो सकती है।

टीवी स्क्रीन साइज कीमत में बढ़ोतरी
55-इंच पैनल 10% तक
32-इंच पैनल 10% तक
50-इंच पैनल 8 से 10% तक
65-इंच पैनल 5% तक
75-इंच पैनल 2% तक

भारत में शुरू हुई शाओमी टीवी की बिक्री

भारतीय बाजार में अब शाओमी की टीवी की ब्रिकी फिर से शुरू हो गई है। चीनी विरोध के बीच फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीवी की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब ग्राहक इन टीवी को फिर से खरीद सकते हैं। ये टीवी 3 स्कीन साइज में मौजूद हैं।

Mi टीवी मॉडल कीमत

32-इंच 4A 12,999 रुपए
40-इंच 4A 17,999 रुपए
43-इंच 4A 21,999 रुपए
50-इंच 4X 29,999 रुपए
55-इंच 4X 34,999 रुपए
65-इंच 4X 54,999 रुपए

इन चीनी ब्रांड्स की रेंज (32-इंच) भी मौजूद

कंपनी शुरुआती कीमत
शाओमी 12,999 रुपए
रियलमी 12,999 रुपए
Vu 12,999 रुपए
TCL 13,000 रुपए
हायर 12,799 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्केट रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स ने भी कीमतें बढ़ने की बात कही है

अक्टूबर में आएगी होंडा-ई इलेक्ट्रिक हैचबैक, सिंगल चार्ज में 300 किमी. तक चलेगी, तस्वीरों में देखें कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर August 27, 2020 at 08:22PM

होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार होंडा-ई इलेक्ट्रिक अगले महीने से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। सबसे पहले इसे जापान में बेचा जाएगा। होंडा की यह इलेक्ट्रिक कार रेट्रो लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन हैं। कंपनी ने 2017 में अर्बन ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया और स्पोर्ट्स ईवी कॉन्सेप्ट को इंडियन ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था। इसके बाद 2019 में कंपनी ने इसके क्लोज-टू-प्रोडक्शन होंडा-ई प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया।
वैश्विक बाजारों के लिए जापानी निर्माता की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार को कुछ दिनों पहले ओल्ड कॉन्टिनेंट में जारी किया गया था क्योंकि यह उन ग्राहकों को टार्गेट करती है जिनकी भागदौड़ मुख्य रूप से छोटे शहर में हैं। अपनी पारंपरिक पोशाक के साथ, होंडा-ई एक छोटी और कॉम्पैक्ट हैचबैक होने के साथ अपनी रेंज और एफिशिएंट नेचर से लोगों को लुभाएगी।

28 लाख रुपए तक होगी कीमत, रेनो ज़ो से होगा मुकाबला
होंडा ई का डिजाइन 60 के दशक से इंस्पायर्ड है और इसकी कीमत लगभग 33,000 यूरो (लगभग 28.91 लाख रुपए) है और वैश्विक स्तर पर इसका मुकाबला रेनो ज़ो से होगा। होंडा का कहना है कि ई-इलेक्ट्रिक को सटीक और तेज हैंडलिंग विशेषताओं के लिए इंजीनियर किया गया है और नुकसान से बचने के लिए साइड मिरर को इंटरनल डिस्प्ले से रिप्लेस किया गया है। इसमें फुल-चौड़ाई वाला डिजिटल डैशबोर्ड भी है, जिसमें एक साथ पांच हाई-रेजोल्यूशन कलर स्क्रीन्स लगी हैं।

लिमिटेड यूनिट में इसका उत्पादन किया जाएगा
होंडा ने ई-हैचबैक की उपलब्धता को यूरोपीय महाद्वीप और जापान तक सीमित कर दिया है और कंपनी सालाना इसके कुल 10, हजार यूनिट्स ही बनाएगी। जापान के अपने घरेलू बाजार में, होंडा का उद्देश्य 12 महीनों के दौरान ई-हैचबैक की एक हजार यूनिट्स बेचने का है और इसे रेंटल सर्विसेस के लिए भी बेचा जाएगा। यह कुछ महीनों के लिए बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

एक बार चार्ज करने पर 300 किमी. तक चलेगी
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 300 किमी तक चलेगी। यह 2030 तक दुनिया भर में दो तिहाई बिक्री में योगदान देने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड के होंडा के उद्देश्य में पहला कदम है।

ऐसा होगा होंडा-ई इलेक्ट्रिक हैचबैक का इंटीरियर और एक्सटीरियर

कंपनी का दावा है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो 30 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज करेगा
पारंपरिक साइड मिरर्स की जगह कार में कैमरा लगा होगा
बैक साइड में कुछ इस तरह से की जाएगी ब्रांडिंग
डैशबोर्ड पर पांच हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेंगे
बाहर लगे कैमरा का व्यू भी डैशबोर्ड पर लगीं स्क्रीन्स पर दिखाई देगा
कंपनी का दावा है कि यह कैमरा नॉर्मली 10% ब्लाइंड स्पॉट और वाइड ऑप्शन में 50% ब्लाइंड स्पॉट कम करेगा

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

2. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा

3. कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने 2017 में अर्बन ईवी कॉन्सेप्ट को शोकेस किया और इसके बाद स्पोर्ट्स ईवी कॉन्सेप्ट को भी 2018 इंडियन ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। 2019 में कंपनी ने क्लोज-टू-प्रोडक्शन होंडा ई प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया।

LG ने इलेक्ट्रॉनिक फेस मास्क लॉन्च किया, इसमें एयर प्यूरिफायर और दो फैन भी मिलेंगे; जर्म्स को खत्म करने UV-LED मिलेगी August 27, 2020 at 07:02PM

कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। भले ही संक्रमित लोगों की रिकवरी रेट बेहतर हो रही हो, लेकिन सुरक्षा अभी भी जरूरी है। इसी को ध्यान रखते हुए साउथ कोरियन कंपनी एलजी (LG) ने पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर फेस मास्क लॉन्च किया है।

एलजी के इस फेस मास्क की खास बात है कि इसमें उन फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो होम एयर प्यूरिफायर में होते हैं। हालांकि, इनका साइज काफी पतला है। इसमें बैटरी से चलने वाला फैन भी लगाया गया है जिससे सांस लेने में आसानी होगी। फेस मास्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये सभी चेहरे पर आसानी से फिट हो जाए।

एलजी एयर प्यूरिफायर मास्क की खासियत

  • कंपनी के मुताबिक इस पार्टेबल एयर प्यूरिफायर में सेंसर भी मिलेंगे। ये सेंसर इस बात का पता लगा लेते हैं कि यूजर कब-कब इनहेल और एक्जहेल कर रहा है। इसी के मुताबिक फैन की स्पीड एडजस्ट हो जाएगी।
  • इस प्यूरिफायर में H13 HEPA फिल्टर्स और दो फैन लगाए गए है। कंपनी ने फेशियल शेप रिसर्च के बाद इसे डिजाइन किया है। मास्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि नाक और चिन के आसपास लीकेज न हो।
  • कंपनी के मुताबिक, यूजर के चेहरे पर फिट होने वाला ये इलेक्ट्रिक मास्क एयर लीकेज को काफी कम कर देता है और इसे घंटों पहने रखने पर भी यूजर को किसी तरह की परेशानी या थकान नहीं होगी।
  • इस एयर प्यूरिफायर मास्क को ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, ये ऐप पर कई नोटिफिकेशन भी भेजेगा। मास्क में 820mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावे के मुताबिक इसे लो मोड पर ये 8 घंटे तक और हाई मोड पर 2 घंटे तक चला सकते हैं।
  • मास्क में UV-LED मिलेगी, जो खतरनाक जर्म्स को खत्म करने में सक्षम है। कंपनी इस इलेक्ट्रॉनिक प्यूरीफायर के लिए खास कैरी केस भी दे रही है, जिसमें रखकर इसे चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलजी के इस फेस मास्क की खास बात है कि इसमें उन फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो होम एयर प्यूरिफायर में होते हैं

फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा August 27, 2020 at 04:30PM

रात के समय हाईवे पर टायर पंचर हो जाएं, तो सबसे पहले एयर कम्प्रेसर की याद आती है। अगर यह आपकी गाड़ी में रखा हो तब तो ठीक है, अगर नहीं है तो दिक्कत हो सकती है। इस समय आमतौर पर गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर्स आ रहे हैं, पंचर होने पर इनकी हवा एक दम से नहीं निकलती। ऐसे में कभी टायर पंचर हो भी जाए, तो एयर कम्प्रेसर से हवा भरकर आप नजदीकी मैकेनिक शॉप तक पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर कम्प्रेसर नहीं है तो दूसरों पर मदद के लिए निर्भर होना पड़ सकता है। अगर आप खुद को इस तरह की मुसीबत में नहीं डालना चाहते, तो पहली फुर्सत में एयर कम्प्रेसर खरीद लें। इनकी कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है, जो क्वालिटी और ब्रांड के हिसाब से 3 हजार रुपए या उससे ऊपर भी जाती है। लेकिन पहले पढ़िए इसे खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है...

एयर कम्प्रेसर खरीदते समय इन बात का विशेषतौर पर ध्यान रखें...

1. इस्तेमाल करने में आसान: ऐसे एयर कम्प्रेसर (इन्हें टायर इन्फ्लेटर भी कहते हैं) का चुनाव करें, जिसे इस्तेमाल करना आसान हो। बच्चें हों या बड़े कोई भी इसकी मैकेनिज्म आसानी समझ सके और समय पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके। बाजार में साइज, डिजाइन और PSI कैपेसिटी के हिसाब से अलग-अलग कम्प्रेसर मौजूद हैं लेकिन काम सभी एक ही करते हैं।

2. स्पीड और एक्यूरेसी: कम्प्रेसर खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वह कितनी तेजी से टायरों में हवा भरेगा। इसका अंदाजा आप स्टॉप-वॉच का इस्तेमाल कर लगा सकते हैं या इसके रिटेल बॉक्स पर भी इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा यह बात भी मायने रखती है कि कम्प्रेसर कितनी सटीकता से टायरों में हवा भरता है।

3. फीचर्स: कीमत से हिसाब से कम्प्रेसर के फीचर्स अलग हो सकते हैं। कुछ कम्प्रेसर में एनालॉग मीटर आता है, जिसमें इतनी एक्यूरेसी नहीं होती है। लेकिन इस समय बाजार में कई ऐसे कम्प्रेसर मौजूद हैं जिनमें डिजिटल डिस्प्ले मिल जाता है, जिसे समझना काफी आसान होता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कुछ कम्प्रेसर में एलईडी टॉर्च भी मिलता है, ताकि रात के समय इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। इसके अलावा कई कम्प्रेसर के साथ फुटबॉल और खिलौनों में हवा भरने के लिए अलग-अलग नोजल भी मिलते हैं।

4. ड्यूरेबिलिटी/वारंटी: सस्ते के चक्कर में हल्की क्वालिटी का एयर कम्प्रेसर न खरीदें। यह एक महत्वपूर्ण कार एक्सेसरीज है, तो बेहतर होगा कि अच्छा कम्प्रेसर ही खरीदें। इसके लिए उसकी बिल्ट-क्वालिटी, नोजल क्वालिटी, बटन, वायर लेंथ, सॉकेट क्वालिटी के साथ उसकी वारंटी पर भी ध्यान दें। ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके।

कैसे करता है काम

  • वर्तमान में ज्यादातर कार कम्प्रेसर के साथ अच्छी खासी वायर लेंथ और12 वोल्ट सॉकेट मिल जाता है। इस सॉकेट को कार के 12 वोल्ट सॉकेट में फिक्स करना होगा है। ध्यान रहें कि सॉकेट कार में लगाने के बाद कार का इग्निशन ऑन कर लें वरना यह बैटरी ड्रेन हो सकती है और एक नई मुसीबत खड़ी हो सकती है।
  • इसे ऑन करने पर डिस्प्ले में कुछ यूनिट दिखाई देंगी जैसे PSI,BAR,KPA, आमतौर पर PSI यूनिट इस्तेमाल की जाती है। अलग-अलग गाड़ी (सेडान, हैचबैक, एसयूवी) के टायरों की PSI यूनिट अलग होती है। इसलिए पहले सुनिश्चित कर लें कि आपकी गाड़ी के टायर में कितनी PSI हवा डलती है। इसके बाद कम्प्रेसर में दी गई बटन से उतनी PSI सेट करें, नोजल को टायर में लगाएं और ऑन कर दें। कुछ कम्प्रेसर में ऑटो कट-ऑफ मिलता है यानी तय PSI तक हवा भरने के बाद कम्प्रेसर ऑटोमैटिक बंद हो जाता है। हवा भरते समय यह थोड़ा वाइब्रेट जरूर होगा, लेकिन इससे इसे कोई नुकसान नहीं होगा। हां टायर में हवा भरते समय ये थोड़ा गर्म हो जाता है, इसलिए इसे 4-5 मिनट का गैप देकर इसे अगले टायर में यूज करें।

(फोटो क्रेडिट-गूगल)

ये भी पढ़ सकते हैं...

आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा

कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी

कार के इंटीरियर को प्रीमियम लुक देती हैं ये लाइट्स, 500 रुपए से भी कम खर्च में मिलेगा मर्सिडीज और रॉल्स रॉयस का एक्सपीरियंस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कम्प्रेसर खरीदते समय बिल्ट-क्वालिटी, नोजल क्वालिटी, बटन्स, वायर लेंथ और क्वालिटी, सॉकेट क्वालिटी के साथ उसके वारंटी पर भी ध्यान दें।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...