Monday, December 7, 2020

वीवो ने लॉन्च किया मिडरेंज स्मार्टफोन वीवो Y51 (2020), तो ओराइमो में उतारा नया फिटनेस बैंड, देखें कीमत-फीचर December 07, 2020 at 01:38AM

वीवो Y51 (2020) को कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसी उपनाम के साथ कंपनी पाकिस्तान और इंडोनेशिया में इस फोन को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, दोनों मॉडलों में अलग-अलग डिजाइन और स्पेसिफिकेशन थे, और इंडोनेशियाई मॉडल ने भारत में भी अपना डेब्यू किया है।


वीवो Y51 (2020) 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 48-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

अपग्रेड रैम के साथ वीवो Y30 का नया वैरिएंट लॉन्च
इसके साथ ही कंपनी ने अपग्रेडेड रैम के साथ वीवो Y30 का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इस नए वैरिएंट की कीमत 14990 रुपए है। फोन में 6.47 इंच का डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। फोन हीलियो P35 प्रोसेसर पर काम करता है।

वीवो Y51 (2020): भारत में कीमत, सेल और ऑफर्स

  • नए वीवो Y51 (2020) का सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 17990 रुपए है।
  • फोन दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फनी कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • इसे 7 दिसंबर से फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
  • ऑफर में होम क्रेडिट, बजाज फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और जेस्ट फाइनेंस के फाइनेंसिंग ऑप्शन शामिल हैं।
  • खरीदारों को 7 हजार रुपए के जियो बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

मिड-दिसंबर में लॉन्च होगा नोकिया 3.4, जानिए कितनी होगी कीमत और फीचर्स के मामले में कितना अलग है यह फोन

वीवो Y51 (2020): स्पेसिफिकेशन

  • स्पेसिफिकेशन के अनुसार, डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला वीवो Y51 (2020) एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस 1 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
  • फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में ऑन बोर्ड 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है, हालांकि डेडिकेटेड माइक्रो-एसडी कार्ड से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, अल्ट्रा-वाइड f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
  • कैमरा ऐप स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, सुपर नाइट मोड, लाइव फोटो, एआई 48-एमपी मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • फोन में 18 वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और बहुत कुछ शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसका डायमेंशन 163.86x75.32x8.38 मिमी है।
  • फोन सिर्फ 188 ग्राम वजनी है और यह एक्सीलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है।

9999 रु. के टेक्नो पोवा में मिलती है 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन, इसी कीमत के रियलमी C15 से है कई मायनों में आगे

ओराइमो टेंपो 2S फिटनेस बैंड: मिलेगी 20 दिन की बैटरी लाइफ

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है।
  • ओराइमो में भारतीय बाजार में अपना नया फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि वर्कआउट पोजीशन में हों या स्टेशनरी पोजीशन में इस फिटनेस बैंड से 360 डिग्री फिटनेस ट्रैकिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। पानी की बौछार, डस्ट रेजिस्टेंट के लिए बैंड को IP67 रेटिंग दी गई है।
  • कंपनी का कहना है कि बैंड आपके प्राइवेट कोच की तरह काम करेगा, जो सटीक वर्कआउट रिकॉर्ड प्रदान करेगा जैसे हार्टबीट, ड्यूरेशन, कैलोरी और डिस्टेंस। इसके अलावा बैंड में 8 अलग-अलग ट्रेनिंग मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें स्किपिंग, रनिंग, साइकलिंग शामिल है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। बैंड में 85 एमएएच बैटरी है, जिससे डिवाइस 20 घंटे तक एक्टिव रहता है।
  • बैंड में 0.96 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है और इसकी कीमत 1449 रुपए है।

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ 8 दिसंबर को आ रहा है मोटो G9 पावर, जानिए कितनी होगी कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo Y51 (2020) Launched At Price 17990 Rupess, Oraimo launched Tempo 2S Fitband at Price 1449 Rupees

कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है निसान मैग्नाइट, देखें कीमत-फीचर्स के लिहाज से आप के लिए कौन सा वैरिएंट बेहतर December 07, 2020 at 12:18AM

निसान मैग्नाइट को 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। मैग्नाइट जापानी ब्रांड की भारत में लेटेस्ट कार है और यह कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट में स्थित है।

डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा

  • निसान ने पूरी तरह से मैग्नाइट के लिए डीजल इंजनों को छोड़ दिया है, और यह केवल दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें - नैचुलरी एस्पिरेटेड 72 हॉर्स पावर, 1.0-लीटर यूनिट और 100 हॉर्स पावर, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है।
  • दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ हो जोड़ा गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन भी CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

पांच ट्रिम में उपलब्ध है मैग्नाइट
मैग्नाइट को पांच अलग-अलग ट्रिम- XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) में पेश किया गया है। इसके अलावा टॉप-3 ट्रिम्स पर ऑप्शनल टेक्‍नोलॉजी पैक भी उपलब्ध है, जिसके लिए 39000 रुपए अतिरिक्त देना होगा।

हमने हर वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध सभी फीचर्स को नीचे उनकी संबंधित कीमतों के साथ लिस्टेड किया है। नीचे देखें वैरिएंट वाइज प्राइस और फीचर्स लिस्ट...

1. 2020 निसान मैग्नाइट XE [कीमत: 4.99 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA (नैचुरली एस्पिरेटेड)

  • डुअल फ्रंट एयरबैग
  • EBD के साथ ABS
  • रियर-पार्किंग सेंसर
  • हैवी ब्रेकिंग पर ऑटोमैटिक वॉर्निंग हजार्ड
  • ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स
  • हैलोजन हेडलाइट्स
  • क्रोम फ्रंट ग्रिल
  • बॉडी कलर्ड बंपर और डोर हैंडल
  • रूफ रेल
  • टिंटेड विंडो
  • रियर स्पॉइलर
  • हाई माउंटेड एलईडी स्पॉट लैंप कम्पलीट
  • ब्लैक फेब्रिक सीट्स विद लाइट ग्रे फेब्रिक एक्सेंट
  • 3.5 इंच का LCD MID डिस्प्ले
  • पावर विंडो
  • हीटर के साथ मैनुअल ए.सी.
  • फ्रंट में 12V पावर आउटलेट

सस्ती टियागो से लेकर प्रीमियम हैरियर तक, टाटा इन 8 मॉडल्स पर दे रही है 70 हजार तक का डिस्काउंट; देखें लिस्ट

2. 2020 निसान मैग्नाइट XL [कीमत: 5.99-7.89 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA, 1.0T MT & 1.0T CVT

मैग्नाइट XE के फीचर्स के अलावा, XL में मिलेगा:
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉकिंग
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर (सिर्फ टर्बो में)
  • व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (टर्बो में)
  • हील स्टार्ट असिस्ट (सिर्फ टर्बो में)
  • ट्रैक्शन कंट्रोल (सिर्फ टर्बो में)
  • हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (सिर्फ टर्बो में)
  • हैंड्सफ्री 'I-Key' स्मार्ट की (सिर्फ CVT में)
  • डुअल टोन कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स
  • बिल्ट-इन इंडिकेटर्स के साथ बॉडी कलर्ड ORVMs
  • क्रोम डोर हैंडल्स (सिर्फ CVT में)
  • मोबाइल होल्डर के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट (सिर्फ टर्बो में)
  • चार स्पीकर और दो ट्वीटर
  • AUX और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ 2 DIN इंटिग्रेटेड ऑडियो सिस्टम
  • यूएसबी-ए फास्ट चार्जिंग पोर्ट
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोन कंट्रोल्स
  • ऑटोमैटिक एसी
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और पावर फोल्डिंग ORVMS
  • रियर पार्सल ट्रे
  • कीलेस एंट्री एंड गो (सिर्फ CVT में)
  • फुटरेस्ट (सिर्फ CVT में)
  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स (सिर्फ टर्बो में)
  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट कप होल्डर (सिर्फ टर्बो में)

भारत में डेब्यू के लिए तैयार सिटरोइन की C5 एयरक्रॉस एसयूवी, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

3. 2020 निसान मैग्नाइट XV [कीमत: 6.68-8.58 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA, 1.0T MT & 1.0T CVT

मैग्नाइट XL के फीचर्स के अलावा, XV में मिलेगा:
  • LED फ्रंट फॉग लैंप्स
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स
  • हैंड्स-फ्री 'I-Key' स्मार्ट की
  • LED डेटाइम रनिंग लाइट्स
  • क्रोम डोर हैंडल्स
  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • सिल्वर में लोअर डोर फिनिशर
  • ऑडियो फ्रेम के आसपास मैट क्रोम और ग्लॉस ब्लैक बेजेल्स
  • ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टेबल
  • सीटबैक पॉकेट
  • रियर सीट आर्मरेस्ट कप-होल्डर्स
  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स
  • ट्रिप और ईको-ड्राइविंग इंफॉर्मेशन के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • पार्किंग गाइड लाइन्स के साथ रियर व्यू कैमरा
  • वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट
  • स्टीयरिंग माउंटेड TFT-मीटर कंट्रोल
  • वॉयस रिकग्निशन कंट्रोल
  • कीलेस एंट्री एंड गो
  • 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

4. 2020 निसान मैग्नाइट XV प्रीमियम [कीमत: 7.55-9.35 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA, 1.0T MT & 1.0T CVT

मैग्नाइट XV के फीचर्स के अलावा, XV प्रीमियम में मिलेगा:
  • लाइटसेबरे स्टाइल LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED बाई-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • क्रोम वेस्ट मोल्डिंग
  • क्रोम रियर-क्वार्टर विंडो मोल्डिंग
  • ब्लैक सेंटर कंसोल फिनिशर
  • सिंथेटिक लेदर एसेंट्स के साथ ब्लैक फेब्रिक सीट्स
  • ग्रे सिलाई के साथ लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील
  • 'अराउंड व्यू मॉनिटर' 360 डिग्री कैमरा सिस्टम
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

मारुति सुजुकी के इन 15 मॉडल्स पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, टूर H2 पर सबसे ज्यादा 60 हजार की छूट

5. 2020 निसान मैग्नाइट XV प्रीमियम (O) [कीमत: 8.55-9.45 लाख रुपए]
इंजन: 1.0T MT & 1.0T CVT

मैग्नाइट XV प्रीमियम के सभी फीचर्स के साथ, XV प्रीमियम (O) में मिलता है:
‘Nissan connect’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी विद-
  • व्हीकल ट्रैकिंग
  • जियो-फेंस और स्पीड अलर्ट
  • व्हीकल स्टेटस
  • व्हीकल हेल्थ इंफो
  • ऑटोमेटेड रोडसाइड असिस्टेंस

6. 2020 निसान मैग्नाइट टेक्नोलॉजी पैक (39 हजार रुपए अतिरिक्त)

XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) ट्रिम में उपलब्ध
  • LED स्कफ प्लेट्स
  • एम्बिएंट मूड लाइटनिंग
  • पुडल लैंप्स
  • वायरलेस चार्जर
  • एयर प्यूरिफायर
  • हाई-एंड JBL स्पीकर

निसान मैग्नाइट कॉम्पीटिटर्स
निसान का मैग्नाइट अत्यधिक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करता है जहां यह किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर को चुनौती देता है। निसान ने भी बाजार में अपनी अपील को और बढ़ाने के लिए सेगमेंट में मैग्नाइट को बहुत आक्रामक तरीके से कीमत दी है।

टॉप-10 की लिस्ट में 7 मॉडल सिर्फ मारुति सुजुकी के, सालाना आधार पर 80% की वृद्धि के साथ क्रेटा 6वें पायदान पर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैग्नाइट को पांच अलग-अलग ट्रिम- XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) में पेश किया गया है।

मिड-दिसंबर में लॉन्च होगा नोकिया 3.4, जानिए कितनी होगी कीमत और फीचर्स के मामले में कितना अलग है यह फोन December 06, 2020 at 10:26PM

एक रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 3.4 दिसंबर के मध्य में भारत में लॉन्च हो रहा है। स्मार्टफोन ने सितंबर में नोकिया 2.4 के साथ यूरोप में शुरुआत की थी। हालांकि, पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए नोकिया 2.4 के विपरीत, नोकिया 3.4 अभी तक भारतीय बाजार में नहीं आया है। ट्रिपल रियर कैमरे से लैस नोकिया 3 सीरीज में नोकिया 3.4 पहला फोन है। स्मार्टफोन एक पंट-होल च डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा, नोकिया 3.4 एक नॉर्डिक कलर पैलेट को प्रदर्शित करता है जिसमें तीन अलग-अलग कलर समाहित हैं।

डेवलपमेंट से परिचित रिटेल सीरीज के लोगों का हवाला देते हुए, नोकिपावरयूजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नोकिया 3.4 दिसंबर के मध्य में भारत में लॉन्च होगा। कहा जाता है कि यह फोन महीने के अंत तक देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

फर्स्ट ओपिनियन: 9999 रु. के टेक्नो पोवा में मिलती है 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन, इसी कीमत के रियलमी C15 से है कई मायनों में आगे

नोकिया 3.4: भारत में संभावित कीमत

  • लॉन्च की तारीख का हिंट देने के अलावा, नोकिपावरयूजर ने अनुमान लगाया कि नोकिया 3.4 स्मार्टफोन, 11999 रुपए के प्राइज टैग के साथ आ सकता है, जो इसके बेस 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत होगी।
  • फोन ने यूरोपीय बाजारों में सितंबर में EUR 159 (लगभग 14,200 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ डेब्यू किया था। यह चारकोल, डस्क, और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में आता है।
  • नवंबर में ही नोकिया ब्रांड के लाइसेंसधारी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 2.4 को भारतीय बाजार में उतारा। इसके सिंगल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 10,399 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

आईफोन 11 की टचस्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही, तो फ्री में बदलेगी कंपनी, ऐसे चेक करें आप एलिजिबल हैं या नहीं

नोकिया 3.4: स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल वर्जन के मुताबिक)

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला नोकिया 3.4 एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशो वाली 6.39 इंच की एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।
  • कैमरे की बात करें तो, फोटो-वीडियो ग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी कैप्चर करने के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है।
  • स्टोरेज के संदर्भ में, नोकिया 3.4 में 32 जीबी और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन हैं, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 4000mAh बैटरी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ 8 दिसंबर को आ रहा है मोटो G9 पावर, जानिए कितनी होगी कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 3.4 Reportedly Coming to India in Mid-December, Know Expected Price, Specifications

सस्ती टियागो से लेकर प्रीमियम हैरियर तक, टाटा इन 8 मॉडल्स पर दे रही है 70 हजार तक का डिस्काउंट; देखें लिस्ट December 06, 2020 at 09:19PM

टाटा मोटर्स नवंबर 2020 में सेल्स के मामले में तीसरे स्थान पर रही। नवंबर 2020 की बात करें तो टाटा की कुल बिक्री 21,640 यूनिट्स थी, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 10,400 यूनिट्स थी, यानी पिछले महीने कंपनी की सेल्स में 108 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। घरेलू शेयर बाजार में 7.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और हाल के महीनों में, कंपनी ने सालाना आधार पर काफी अच्छी वृद्धि हुई है।

गति को बनाए रखने के लिए, घरेलू निर्माता अपने कई मॉडलों (टियागो, टिगोर, हैरियर, अल्ट्रोज और नेक्सन) पर अच्छे डिस्काउंट दे रही है। इस साल की शुरुआत में, टाटा ने अपने सेगमेंट को मजबूत बनाने के साथ-साथ नए सेगमेंट में प्रवेश किया, क्योंकि फेसलिफ्टेड टियागो, टिगोर और नेक्सन के साथ अब प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज और इलेक्ट्रिक नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी भी डीलरशिप पर मौजूद हैं।

भारत में डेब्यू के लिए तैयार सिटरोइन की C5 एयरक्रॉस एसयूवी, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

इन मॉडल्स पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

  • साल के आखिरी महीने में, टाटा अपनी टॉप सेलिंग हैचबैक टियागो पर 28 हजार रुपए तक का लाभ दे रही है, जिसमें 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • वहीं, इसकी सिबलिंग टिगोर पर कंपनी 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी सब-फोर मीटर सेडान टिगोर प'र कुल 33 हजार रुपए का लाभ लिया जा सकता है।
  • डार्क एडिशन हैरियर रेंज में सबसे ऊपर बैठता है और हाल ही में, टाटा ने प्रीमियम एसयूवी के कैमो एडिशन को पेश किया है। हाल के महीनों में, हैरियर औसतन 2हजार से अधिक यूनिट की बिक्री दर्ज कर रहा है और आने वाले महीनों में भी गति को आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • हैरियर डार्क एडिशन पर कुल 45 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • डार्क एडिशन को छोड़कर हैरियर पर कुल 70 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • डीजल से चलने वाली टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कुल 20 हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • अल्ट्रोज के पेट्रोल वर्जन पर 3500 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और डीजल वर्जन पर 10 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक नेक्सन के चुनिंदा वैरिएंट पर भी एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी के इन 15 मॉडल्स पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, टूर H2 पर सबसे ज्यादा 60 हजार की छूट

मॉडल वाइज डिस्काउंट लिस्ट

टाटा मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस+कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल लाभ
1. टियागो 15 हजार रु. 10 हजार रु. + 3 हजार रु. 28 हजार रु.
2. टिगोर 15 हजार रु. 15 हजार रु. + 3 हजार रु. 33 हजार रु.
3. हैरियर (डार्क एडिशन को छोड़कर सभी, XZ+ and XZA+) 25 हजार रु. 40 हजार रु. + 5 हजार रु. 70 हजार रु.
4. हैरियर (DE, XZA+ and XZ+) NIL 40 हजार रु. + 5 हजार रु. 45 हजार रु.
5. नेक्सन (पेट्रोल) NIL 3 हजार रु. (कॉर्पोरेट डिस्काउंट) 3 हजार रु.
6. नेक्सन (डीजल) NIL 15 हजार रु. + 5 हजार रु. 20 हजार रु.
7. अल्ट्रोज (पेट्रोल) NIL 3,500 रु. 3500 रु.
8. अल्ट्रोज (डीजल) NIL 10 हजार रु. 10 हजार रु.

होंडा ने मोटरसाइकिल के लिए माइंड रीडिंग तकनीक का पेटेंट कराया, जानिए कैसे करेगी काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Motors December 2020 Discounts on Nexon, Harrier, Tiago, Tigor, Altroz, Check List

साइबर क्राइम से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 73 लाख करोड़ रुपए का नुकसान, यह 2018 के मुकाबले 50% ज्यादा December 06, 2020 at 08:39PM

साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के कारण वर्ष 2019 में वैश्विक अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर करीब 73 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह ग्लोबल GDP का 1% से ज्यादा है। वहीं, 2018 में हुए 600 बिलियन डॉलर के नुकसान से 50% से ज्यादा है। साइबर सिक्युरिटी फर्म मैकेफी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

दो-तिहाई कंपनियों में हुई साइबर क्राइम की घटना

रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में दो-तिहाई कंपनियों ने साइबर क्राइम की घटना का सामना किया है। इसमें कंपनियों की औसत लागत आधा मिलियन डॉलर से ज्यादा रही है। साइबर क्राइम में IP की चोरी और फाइनेंशियल क्राइम की 75% हिस्सेदारी रही है। कंपनियों के लिए यह घटनाएं सबसे बड़ी चुनौती रही है। मैकेफी ने सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के साथ मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है।

वित्तीय नुकसान के अलावा अन्य प्रभाव भी पड़े

'द हिडन कॉस्ट ऑफ साइबर क्राइम' नाम से तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साइबर क्राइम से कंपनियों को वित्तीय नुकसान के अलावा अन्य नुकसान भी हुए हैं। 92% कंपनियों ने स्वीकार किया है कि साइबर क्राइम से उनके कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। साथ ही साइबर क्राइम की घटना के बाद वर्क आवर्स का नुकसान हुआ है।

56% कंपनियों के पास साइबर क्राइम को रोकने की योजना नहीं

कंपनियों को हुए नुकसान में डाउनटाइम, ब्रांड की प्रतिष्ठा और कार्य दक्षता में कमी भी शामिल है। सर्वे में शामिल 56% कंपनियों ने स्वीकार किया है कि उनके पास साइबर क्राइम को रोकने और रिस्पॉन्ड करने की कोई योजना नहीं है। सर्वे में शामिल 951 कंपनियों के पास रेस्पॉन्स प्लान है। इसमें से केवल 32% ने माना कि यह प्लान प्रभावी था।

साइबर क्राइम से सिस्टम डाउनटाइम कॉमन अनुभव

सर्वे में शामिल दो-तिहाई कंपनियों का मानना है कि साइबर क्राइम के बाद सिस्टम डाउनटाइम कॉमन अनुभव रहा है। 2019 में डाउनटाइम के कारण कंपनियों की औसत लागत 7,62,231 डॉलर रही है। यह रिपोर्ट 1500 IT और बिजनेस डिसीजन मेकर्स के ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर तैयार की गई है। 33% उत्तरदाताओं का कहना है कि IT सिक्युरिटी की घटना के कारण सिस्टम डाउनटाइम की औसत लागत 1 लाख से 5 लाख डॉलर के बीच रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनियों को हुए नुकसान में डाउनटाइम, ब्रांड की प्रतिष्ठा और कार्य दक्षता में कमी भी शामिल है।

भारत में डेब्यू के लिए तैयार सिटरोइन की C5 एयरक्रॉस एसयूवी, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ December 06, 2020 at 07:57PM

भारतीय बाजार के लिए सिटरोइन (Citroen) का पहला वाहन 'C5 एयरक्रॉस' की मई 2021 तक बाजार में आने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान एसयूवी के प्रोडक्शन-नीयर मॉडल को कई बार भारत की सड़कों पर देखा जा चुका है। एसयूवी को तमिलनाडु के होसुर में ग्रुप पीएसए और सीके बिड़ला के ज्वाइंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया जाएगा।

C5 एयरक्रॉस में मिलेगा 2.0 लीटर डीजल इंजन
सिटरोइन C5 एयरक्रॉस में 2.0-लीटर, इनलाइन-4, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस किया जाएगा। यह इंजन क्रमशः 176 हॉर्स पावर और 400 एनएम का मैक्सिमम पावर और टॉर्क पर रेटेड है। साथ में कंपनी 1.5-लीटर ऑयल-बर्नर की पेश करने की भी योजना भी बना रही थी, लेकिन अपकमिंग एसयूवी के प्रीमियम मार्केट प्लेसमेंट को देखते हुए कंपनी ने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया है।

मारुति सुजुकी के इन 15 मॉडल्स पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, टूर H2 पर सबसे ज्यादा 60 हजार की छूट

अन्य निर्माताओं से अलग है सिटरोइन की स्ट्रेटजी
रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रुप पीएसए अपने उत्पादों में पेट्रोल इंजन की पेश के लिए बहुत उत्सुक नहीं है, कम से कम शुरुआत में नहीं। यह भारत में अन्य सभी कार निर्माताओं के विपरीत है, जो पेट्रोल पावरट्रेन (टर्बोचार्ज ज्यादातर) पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जैसे, स्कोडा और फॉक्सवैगन के पास अपनी रेंज में कोई डीजल इंजन नहीं है, यहां तक ​​कि स्कोडा सुपर्ब और कारॉक या फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस जैसे प्रीमियम वाहनों पर भी नहीं।

लुक्स के मामले में शानदार है C5 एयरक्रॉस
लुक्स की बात करें तो, C5 एयरक्रॉस अपने स्प्लिट हेडलैंप्स और ग्रिल डिजाइन, स्टाइलिश फ्रंट बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर्स, मशीन-कट अलॉय व्हील्स और ब्लैक रूफरेल्स की बदौलत काफी अलग दिखती है। इसकी नोज पर लोगो को फ्रंट ग्रिल पर काफी बढ़िया तरीके से लगाया गया है, जो काफी शानदार दिखते हैं। एसयूवी में ऑल-एलईडी लाइटिंग भी मिलती है, जो स्टाइल में एक प्रीमियम फील जोड़ती है।

मारुति सुजुकी का नवंबर माह में टोटल प्रोडक्शन 6% बढ़कर 1.50 लाख रहा, पैसेंजर व्हीकल्स में भी ग्रोथ

भारतीय मॉडल में मिल सकते हैं ये सारे फीचर्स
इसके इंटरनेशनल वर्जन में 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ई-पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट विद जेश्चर कंट्रोल और छह एयरबैग्स जैसे कई इम्प्रेसिव इक्विपमेंट्स मिलते हैं। इंडिया-स्पेक मॉडल में भी संभवतः एक ही ट्रिम में उपलब्ध होगा, जिसमें यह सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

भारत में इतनी हो सकती है कीमत
अपकमिंग सिटरोइन C5 एयरक्रॉस की कीमत 25-30 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी जीप कम्पास होगा। ग्रुप पीएसए की C5 के बाद और अधिक वाहन लॉन्च करने की योजना है, जिसमें एक सब-4 मीटर एसयूवी (कोडनेम C21), एक प्रीमियम हैचबैक और एक सेडान शामिल है।

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Citroen C5 Aircross To Use 180 HP 2.0L Diesel Engine In India

9999 रु. के टेक्नो पोवा में मिलती है 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन, इसी कीमत के रियलमी C15 से है कई मायनों में आगे December 06, 2020 at 05:00PM

किफायती फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने हाल ही में अपने लो-बजट स्मार्टफोन टेक्नो पोवा का लॉन्च किया है। इस फोन के जरिए कंपनी ने ऐसे ग्राहकों को टार्गेट किया है, जो कम बजट में हैवी स्पेसिफिकेशन चाहते हैं। फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, साथ ही इसमें डॉट-इन डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई सारे डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ दो कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। खास बात यह भी है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज कर इसमें 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

टेक्नो पोवा: कितनी है कीमत?

  • फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है।
  • फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन की पहली सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 9300 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन/मॉडल पर निर्भर करेगी।
  • एचडीएफसी क्रेडिट-डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट समेत कई तरह के ऑफर दे रही है।

लाइटवेट और प्रीमियम दिखने वाले विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर में मिलता है दमदार साउंड आउटपुट, Mi आउटडोर स्पीकर से है मुकाबला

टेक्नो पोवा: फोन में क्या है खास

पहला: बड़ी बैटरी

फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल आईसी की तुलना में यह 20 प्रतिशत तेजी से चार्ज होती है। बॉक्स में ही फास्ट चार्जर साथ मिलता है, 10 मिनट की चार्जिंग में 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 4 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है।

दूसरा: कैमरा सेटअप

  • फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 MP+2MP+2MP और एक एआई Lens शामिल है। कैमरे में मैक्रो मोड, नाइट पोर्ट्रेट, वीडियो बोकेह, स्लो मोशन वीडियो, वीडियो ब्यूटी, 8X जूम, बोकेह इफेक्ट, आई एचडीआर, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई फेस ब्यूटी, एआर इमोजी, शॉर्ट वीडियो, 2k रिकॉर्डिंग, एआई बॉडी शेपिंग, गूगल लेंस और डॉक्युमेंट स्कैनर जैसे मोड मिल जाते हैं।
  • सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरे में भी एआई सेल्फी कैमरा, एआई ब्यूटी, वाइड सेल्फी, नाइट पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, एआर शॉट, बोकेह इफेक्ट, वीडियो ब्यूटी, वीडियो बोकेह, शॉर्ट वीडियो और डुअल एडजस्टेबल फ्लैश जैसे फीचर्स मिलते हैं।

तीसरा: डिस्प्ले

फोन में 6.8 इंच का डॉट-इन एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 1640x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। इसमें 480 निट्स ब्राइटनेस और 90.4% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है।

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

टेक्नो पोवा: बाजार में किससे होगा मुकाबला?

  • बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी C15 का 3GB+32GB वैरिएंट है। दोनों की कीमत 9999 रुपए है।
  • हालांकि, रियलमी C15 का 4GB+64GB वैरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत 10999। टेबल कम्पेरिजन से समझने की कोशिश करते हैं कि दोनों में से कौन बेहतर है....
स्पेसिफिकेशन टेक्नो पोवा रियलमी C15
डिस्प्ले साइज 6.8 इंच 6.52 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+,LCD डिस्प्ले, 1640x720 पिक्सल HD+, LCD डिस्प्ले, 1600x720 पिक्सल
रैम+स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB 3GB+32GB/4GB+64GB
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G80 मीडियाटेक हीलियो G35
रियर कैमरा 16MP+2MP+2MP+AI लेंस 13MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP
बैटरी 6000mAh 6000mAh
कीमत

4GB+64GB: 9999 रु.

6GB+128GB: 11999 रु.

3GB+32GB: 9999 रु.

4GB+64GB: 10999 रु.

  • टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि डिस्प्ले के मामले में टेक्नो पोवा यहां 6.8 इंच की डिस्प्ले के साथ आगे नजर आता है जबकि रियलमी C15 में सिर्फ 6.52 इंच का डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, दोनों में ही एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा।
  • ओएस की बात करे तो दोनों ही फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं जबकि प्रोसेसर के मामले में हीलियो G80 के साथ टेक्नो पोवा आगे है जबकि रियलमी C15 में हीलियो G35 मिलता है।
  • कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए दोनों में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन में चार रियर कैमरा है लेकिन टेक्नो पोवा में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि रियलमी C15 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है।
  • दोनों ही फोन में 6000 एमएएच बैटरी है। दोनों में ही 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • दोनों ही फोन के बेस वैरिएंट 9999 रुपए है, लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में टेक्नो पोवा कई मायनों में रियलमी C15 से आगे हैं और लुक्स के मामले में भी बेहतर नजर आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Pova Gets a 6.8-inch Big Screen Under 10K Budget, Better Than Realme C15 of Same Price in Many Ways
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...