Wednesday, May 6, 2020

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में अब 250 पार्टिसिपेंट्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे, सिर्फ पेड प्लान में मिलेगी ये सुविधा May 06, 2020 at 01:54AM

बुधवार को टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने यह ऐलान किया कि अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में 250 पार्टिसिपेंट्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े सकेंगे। पहले यह लिमिट सिर्फ 100 पार्टिसिपेंट्स तक सीमित थी। अपडेट का ऐलान करने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि वह गूगल मीट और जूम ऐप को टक्कर देने में कामयाब होगी। लॉकडाउन के कारण घर से काम कर रहें यूजर्स बड़ी संख्या में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के 7.5 करोड़ यूजर्स हैं।

फ्री वर्जन में सिर्फ 20 पार्टिसिपेंट्स ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं
कंपनी का कहना है कि, टीम्स में यह अपडेट इस महीने के मध्य में मिलेगा। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट प्रोसेस में है। कंपनी ने बताया कि कभी-कभी आपको एक बड़े ग्रुप के साथ बड़े प्रोजेक्ट पर बात करना की आवश्यकता होती है या किसी कार्यक्रम में लेकर पूरे स्टॉफ के साथ एक चर्चा करने की जरूरत होती है। ऐसे में बार-बार एक नई टीम्स शुरू करना अनावश्यक है। ऐसे में मीट के नए फीचर के जरिए 250 लोगों के साथ मीटिंग की जा सकेगी। यह नया फीचर सभी पेड प्लान्स में उपलब्ध रहेगा। वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के फ्री प्लान में सिर्फ 20 पार्टिसिपेंट्स ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ पाते हैं।

पेड वर्जन में 1TB और फ्री वर्जन में 1 GB स्टोरेज मिलता है
इसके अलावा भी पेड सब्सक्राइबर्स को शेड्यूल मीटिंग, रिकॉर्ड मीटिंग फोन कॉल्स विद ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। पेड वर्जन में हर यूजर को 1टीबी स्टोरेज मिलता है। जबकि फ्री प्लान्स में हर यूजर को 1 जीबी और 10 जीबी शेयर्ड स्टोरेज मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के यूजर्स को यह सुविधा इसी महीने से मिलना शुरू होगी।

जूम मीटिंग और वेबिनार को मिलेगा पासवर्ड प्रोटेक्शन, 9 मई से फ्री और 30 मई से एजुकेशन और इंटरप्राइस अकाउंट पर लागू होगी सुविधा May 06, 2020 at 12:31AM

विवादित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप सूरक्षा को लेकर सख्त होती दिखाई दे रही है। कंपनी ने कहा कि अब जूम मीटिंग या वेबिनार जिसमें पहले से शेड्यूल इवेंट भी शामिल हैं में जल्द ही बाय डिफॉल्ट पासवर्ड प्रोटेक्शन मिलेगा, जिससे जूम बॉबिंग के बढ़ते खतरे पर नजर रखने में मदद मिलेगी। यह सुविधा 9 मई से फ्री और बेसिक अकाउंट और 30 मई से प्रो, एपीआई, बिजनेस, एजुकेशन और इंटरप्राइस अकाउंट पर लागू हो जाएगी।

यह फीचर नए जूम अपडेट 5.0 का ही हिस्सा

  • कंपनी 30 मई से ऐप में AES 256-bit GCM इन्क्रिप्शन भी लागू करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि इससे ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट और सुरक्षित हो जाएगी। यह दोनों ही अपडेट ऐप के बड़े और अधिक व्यापक जूम 5.0 अपडेट का हिस्सा है। जूम का कहना है कि ये उनकी 90 दिनों की प्लानिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें जो प्लेटफार्म की सुरक्षा और गोपनिया क्षमता को पहचाने, पता लगाने और सुरक्षित करने के लिए है। कंपनी ने जूम 5.0 अपडेट के कुछ फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, वहीं मई तक पूरा अपडेट छोड़ने की भी उम्मीद है।
  • जूम काफी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट पासवर्ड इनेबल कर चुका है, जो यह स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि अभी सभी जूम मीटिंग के लिए पासवर्ड अनिवार्य होगा। हालांकि मई के अंत में सभी के लिए लागू हो जाएगा। पासवर्ड प्रोटेक्शन न होने से इस बात की संभावना ज्यादा रहती है कि जूम मीटिंग हैक हो जाए सकती है क्योंकि हैकर्स किसी भी समय इसमें घात लगा सकते हैं।

आईडी ड़ालने पर हमेशा पासवर्ड भरना होगा
बाय डिफॉल्ट जूम ने पासवर्ड को मीटिंग और वेबिनार लिंक में जोड़ रखा है। यदि प्रतिभागी इस लिंक पर क्लिक करता है तो उसे इसमें शामिल होने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर यूजर मैनुअल मीटिंग या वेबिनार आई दर्ज करता है तो उसे हमेसा पासवर्ड डालना पड़ेगा।

इन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड को बेहतर किया जा रहा
एक और अन्य बदलाव जो ऐप में किया जा रहा है वो यह कि जूम के इन्क्रिप्शन को बढ़ाया जा रहा है। जूम इन्क्रिप्शन को स्टैंडर्ड AES 256-bit GCM में अपडेट कर रही है। जो पुराने AES-256 ECB स्टैंडर्ड से बेहतर है। कंपनी का दावा है कि यह पहले से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जूम ऐप यूजर्स का डेटा चोरी कर फेसबुक के साथ शेयर करने के आरोपों के बाद सुर्खियों में आई थी।

22 जून से शुरू होगी एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस; ऑनलाइन इवेंट आयोजित करेगी कंपनी, ऐप या वेबसाइट पर फ्री में शामिल हो सकेंगे डेवलपर्स May 05, 2020 at 10:00PM

मंगलवार को टेक कंपनी एपल ने ऐलान किया कि उनकी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन होगी और 22 जून से शुरू होगी। यह कॉन्फ्रेंस सभी डेवलपर्स के लिए फ्री रहेगी, जिसे एपल डेवलपर ऐप या एपल डेवलपर वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। कोरोना के कारण कंपनी ने इवेंट को ऑनलाइन करना का फैसला लिया है। पहले इसे मार्च में किया जाना था। अब कंपनी ने इसकी नई तारीखों का ऐलान किया है। हालांकि इसमें कौन से नए सॉफ्टवेयर्स पेश किए जाएंगे इस पर एपल ने कोई सफाई नहीं दी। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल आईओस 14, वॉचओएस 7 के साथ मैकओएस, आईपैडओएस और टीवीओएस में अपडेट्स वर्जन लॉन्च हो सकते हैं।

समय-समय पर इवेंट से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहेंगे
एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और वर्ल्डवाइड मार्केटिंग फिल शिलर ने बताया कि हम जून अपनी ग्लोबल डेवलपर्स कम्युनिटी से ऑनलाइन मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हम उनके साथ नए टूल्स को शेयर करेंगे जिन्हें हम अद्भुत ऐप्स बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। जैसे-जैसे इवेंट नजदीक आएगा हम WWDC20 इवेंट से जुड़ी कई सारी डिटेल्स शेयर करते रहेंगे।

एपल डेवलपर ऐप डाउनलोड करे सभी डेवपलर्स
कंपनी ने अपने ब्लॉग में सभी डेवलपर्स से एपल डेवलपर ऐप डाउनलोड करने की भी बात कही है, जिसमें WWDC20 इवेंट से जुड़ी कई अन्य डिटेल्स भी उनके साथ साझा की जाएंगी, जिसमें कीनोट डिटेल्स, सेशन्स और लैब शेड्यूल के बारे में जानकारी शामिल है। यह जानकारियां जून में रिलीज की जाएंगी।

नया फिटनेस ऐप हो सकती है लॉन्च-रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, WWDC इवेंट में एपल सॉफ्टवेयर की नई लाइनअप का ऐलान करेगी, जिसमें आईओएस का नेक्स्ट वर्जन और एपल सॉफ्टवेयर शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईओएस 14 के साथ एपल नए फिटनेस ऐप भी पेश करेगी जिसमें यूजर वर्कआउट के लिए ट्रेनिंग वीडियो गाइड भी डाउनलोड कर सकेगा। इसके अलावा एक नई और पहले से बेहतर मैसेज ऐप के मिलने के भी कयास लगाए जा रहे हैं जिसमें उल्लेख जोड़ने और भेजे गए मैसेज को रिकॉल करने की भी क्षमता होगी।

वॉचओएस में मिलेंगे स्कूल टाइम और किड्स मोड
इसी तरह एपल वॉच के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की भी उम्मीद की जा रही है। पिछले महीने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल वॉचओएस के किड्स मोड पर काम कर रही है जिसमें पैरेंट्स एपल वॉच को अपने आईफोन से कनेक्ट कर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। इसके अलावा कंपनी अपकमिंग वॉचओएस के लिए स्कूल टाइम फीचर पर भी काम कर रही है, जिसमें पैरेंट्स स्कूल टाइम के दौरान ऐप्स को मैनेज कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉन्फ्रेंस को सभी डेवलपर्स एपल डेवलपर ऐप या एपल डेवलपर वेबसाइट पर फ्री में देख सकेंगे।

49 हजार रुपए होगी आईफोन 12 की कीमत; OLED डिस्प्ले पैनल और 5G सपोर्ट मिलेगा, साल के अंत तक हो सकती है लॉन्चिंग May 05, 2020 at 08:32PM

एपल इस साल आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। अब लोगों का रूझान आईफोन SE 2020 से हटकर आईफोन 12 सीरीज की और जाने लगा है। हाल ही में एक यूट्यूबर ने आईफोन 12 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की लीक जानकारी साझा की। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे और इसकी शुरुआती कीमत $649 यानी करीब 49 हजार रुपए के लगभग होगी। हालांकि इनकी वास्तविक कीमत लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।

49 हजार रुपए होगी एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत
यूट्यूबर जॉन प्रोसर के मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इसके एंट्री लेवल आईफोन 12 की कीमत 49,000 रुपए होगी, इसमें 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इन्होंने पहले भी आईफोन SE 2020 की बारे में जानकारियां लीक की थीं, जो सही निकली। जॉन का कहना है कि यह अफॉर्डेबल फोन होगा जिसमें 5G सपोर्ट मिलेगा।

OLED डिस्प्ले और 5G सपोर्ट मिलेगा
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 12 के दो मॉडल्स में 6.1 इंच का डिस्प्ले, जिसमें से एक नॉन-प्रो वैरिएंट होगा। एपल आईफोन 11 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर रही है आईफोन 12 के डिस्प्ले में एलसीडी की जगह ओएलईडी पैनल देगी। इनमें भी डुअल रियर कैमरा और 5G सपोर्ट मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत $749 यानी करीब 56500 रुपए के लगभग होगी।

82900 रुपए हो सकती आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत
प्रो मॉडल्स की बात करें तो जॉन ने बताया कि एपल आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स भी लॉन्च करेगी। इनकी कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल जितनी ही होगी। यानी दोनों हाई-एंड 5G आईफोन की कीमत $999 (लगभग 75300 रुपए) और $1,099 (लगभगम 82900 रुपए) तक होगी। दोनों प्रीमियम आईफोन में 6.1 इंच और 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें तीन रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें नए आईपैड प्रो 2020 की तरह LiDAR सेंसर भी मिलेगा।

आईफोन 11 से छोटा नॉजम मिलेगा- रिपोर्ट
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि आईफोन 11 की तुलना में आईफोन 12 सीरीज में छोटा नॉज मिलेगा। चारों मॉडल में 5nm एपल A14 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। प्रो मॉडल में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलेगा।

लॉकडाउन के वजह से दो महीने देरी से होगी लॉन्चिंग- एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ
एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से आईफोन 12 की लॉन्चिंग दो महीने देरी से हो सकती है। इसके चीन मॉडल का प्रोडक्शन सितंबर से जबकि प्रीमियम प्रो मैक्स मॉडल का प्रोडक्शन अक्टूबर से शुरू होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईफोन SE 2020 की भारत में कीमत 42500 रुपए है, लॉकडाउन की वजह से इसकी बिक्री शुरू नहीं हो सकी।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...