Wednesday, September 9, 2020

फ्रॉड फोन काॅल्स से ना हो परेशान; अब गूगल बताएगा, आपको कौन किस काम से कर रहा है फोन September 08, 2020 at 11:43PM

अब आपके पास किसका फोन आ रहा है यह आपको गूगल बताएगा। जी हां, गूगल अब यूजर्स को बताएगा कि कौन कॉल कर रहा है? गूगल न सिर्फ काॅल करने वाले व्यक्ति का नाम बताएगा बल्कि कॉल करने की वजह और कॉलर का लोगो भी दिखाएगा। दरअसल, गूगल वेरिफाईड कॉल्स फीचर पर काम कर रहा है।

भारतीय यूजर्स को मिलेगी सबसे पहले यह सुविधा

खबर के मुताबिक, गूगल द्वारा स्वीडिश प्रमुख Truecaller के लिए बोली लगाई गई है। जिसके बाद गूगल इस ऐप को नए तरीके से पेश करेगी। गूगल का यह फीचर पहले चरण में भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। साथ ही इसे अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, स्पेन में भी पायलट प्रोजेक्ट के तहत पेश किया जाएगा।

फ्रॉड फोन काॅल्स पर लगेगा लगाम

गूगल के इस फीचर का मकसद फ्रॉड फोन काॅल पर लगाम लगाना है। बता दें कि इस समय दुनियाभर में फ्रॉड कॉल्स एक बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में गूगल का वेरिफाइड कॉल्स फीचर रोलआउट के बाद इस तरह कि समस्याओं पर लगाम लगाने में मदद करेगी। साथ ही यूजर्स को इनसे बचाया जा सकेगा।

अनजान मैसेज को लेकर गूगल अलर्ट करता है

पिछले साल ही गूगल ने अपने यूजर्स को एसएमएस री-वेरिफाइ फीचर दिया था। जिसके जरिए अनजान मैसेज को वेरिफाई किया जा सकता है। यूएस और ब्राजील में एक स्टडी में पाया गया कि वेरिफाइड एसएमएस ने ब्रांड्स के प्रति कंज्यूमर का विश्वास बढ़ाया है। बता दें कि गूगल के पास Neustar, Five9, Vonage, Aspect, Bandwidth, Prestus, Telecall, और JustCall सहित भागीदार हैं, जिसका प्रयोग कॉल्स वेरिफाई के लिए किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल के इस फीचर का मकसद फ्रॉड फोन काॅल्स पर लगाम लगाना है।

होंडा अपनी लग्जरी सिविक पर दे रही 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, अमेज और WR-V पर मिल रही भारी छूट September 08, 2020 at 10:55PM

इस फेस्टिव सीजन आप होंडा कंपनी की कार खरीदन की सोच रहे हैं, तब ये महीना इसके लिए बेस्ट टाइम है। दरअसल, कंपनी अपनी सिलेक्टेड मॉडल पर 2.50 लाख रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के इस डिस्काउंट की लिस्ट में होंडा सिविक, अमेज और WR-V मॉडल शामिल हैं। इन पर मिनिमम 20,000 रुपए का डिस्काउंट तो मिलेगा ही। आइए डिस्काउंट पर एक नजर डालते हैं...

होंडा सिविक
2.50 लाख रुपए तक का फायदा

कंपनी अपनी फ्लैगशिप सेडान सिविक पर सबसे ज्यादा 2.50 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। डीलर्स इसके पेट्रोल वैरिएंट पर 1 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट पर 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। कंपनी इसका BS6 मॉडल भी लॉन्च कर चुकी है। ये कार 1597cc से लेकर 1799cc तक के इंजन वैरिएंट में आती है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं।

होंडा सिविक की एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट कीमत
V CVT पेट्रोल 17,93,900 रुपए
VX CVT पेट्रोल 19,44,900 रुपए
ZX CVT पेट्रोल 21,24,900 रुपए


होंडा अमेज
27,000 रुपए तक का फायदा

कंपनी दूसरा बड़ा डिस्काउंट होंडा अमेज पर दे रही है। इस कार पर 27 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। 2018 में कंपनी ने अपनी इस कार का मॉडल पूरी तरह बदल दिया था। जिसके बाद ये ज्यादा लग्जरी कार दिखने लगी। इसका इंटीरियर भी बदल दिया गया है। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है। कार पर 12 हजार रुपए की एक्सटेंड वारंटी ऑफर और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहे हैं।

होंडा अमेज की एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट कीमत
E MT पेट्रोल 6,17,000 रुपए
S MT पेट्रोल 6,88,000 रुपए
V MT पेट्रोल 7,48,000 रुपए
S CVT पेट्रोल 7,78,000 रुपए
VX MT पेट्रोल 7,96,000 रुपए
V CVT पेट्रोल 8,38,000 रुपए
VX CVT पेट्रोल 8,79000 रुपए

होंडा WR-V
20,000 रुपए तक का फायदा

होंडा अपनी इस कार पर 20 हजार रुपए का फायदा दे रही है। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है। इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी खरीद सकते हैं। ये भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट को टक्कर देती है। कंपनी कार के सभी वैरिएंट पर डिस्काउंट दे रही है।

होंडा WR-V की एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट कीमत
SV MT पेट्रोल 8,49,900 रुपए
VX MT पेट्रोल 9,69,900 रुपए
SV MT डीजल 9,79,900 रुपए
VX MT डीजल 10,99,900 रुपए

नोट: आपका डीलर आपको एडिशनल डिस्काउंट दे सकता है। ये ऑफर अलग-अलग डीलर्स के पास बदल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी के इस डिस्काउंट की लिस्ट में होंडा सिविक, अमेज और WR-V मॉडल शामिल हैं

स्पेशल फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ एमजी हेक्टर का एनिवर्सरी एडिशन तो कावासाकी लेकर आई Z900 का BS6 वर्जन, जानें इन मॉडल्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल September 08, 2020 at 10:35PM

पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में वाहन निर्माता लगातार नए-नए मॉडल लॉन्च कर अपनी सेल्स रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस को देखते हुए कावासाकी ने अपनी परफॉर्मेंस बाइक Z900 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च किया, हालांकि नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से किए अपडेट्स से यह न सिर्फ महंगी हो गई है बल्कि पहले से वजनी भी हो गई है। इसी का साथ एमजी मोटर ने भी नया एनिवर्सरी मॉडल लॉन्च किया, जिसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो पहली बार हेक्टर लाइनअप में देखने को मिलेंगे। तो चलिए बात करते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में...

हेक्टर एनिवर्सरी एडिशन: पहली बार एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग और एयर प्यूरिफायर मिलेगा

  • एमजी मोटर इंडिया ने भारत में एमजी हेक्टर एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन लोअर-मिड-स्पेक सुपर ट्रिम पर बेस्ड है। इसके पेट्रोल मॉडल के लिए 13.63 लाख रुपए और डीजल मॉडल के लिए 14.99 लाख रुपए खर्च करने होंगे। है। दोनों एक्स-शोरूम की कीमतें हेक्टर के स्टैंडर्ड शार्प ट्रिम के समान हैं।
  • देखने में हेक्टर एनिवर्सरी एडिशन इसके स्टैंडर्ड मॉडल से बिल्कुल भी अलग नहीं है। हालांकि इसके इंटीरियर में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो अन्य हेक्टर वैरिएंट में नहीं मिलते हैं। जैसे एनिवर्सरी एडिशन वायरलेस फोन चार्जर मिलता है साथ ही इसमें एयर-प्यूरीफायर भी है, जो बैक्टीरिया और वायरस को निष्क्रिय कर सकता है। इस किट को मेडकिलिन से लिया गया है।
  • इंजन की बात करें तो, हेक्टर में मैकेनिकली कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। डीजल मॉडल में पहले की तरह ही 2.0-लीटर FCA-सोर्स्ड यूनिट है जो जीप कम्पास और टाटा हैरियर में भी उपलब्ध है। हेक्टर में, यह मोटर 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • वहीं एनिवर्सरी एडिशन के पेट्रोल मॉडल में भी पहले की तरह ही बीएस 6 कंप्लेंट 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 143 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह वैरिएंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी हो सकता है। पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
  • हेक्टर के स्पेशल एनिवर्सरी वैरिएंट में सुपर वैरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स जैसे- रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सिल्वर अलॉय, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, दरवाजे के हैंडल के अंदर क्रोम, क्रूज कंट्रोल, हेड यूनिट पर एसी कंट्रोल, ड्राइवर और को-ड्राइवर वैनिटी मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, छह स्पीकर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स मिलते हैं।

BS6 कावासाकी Z900 मोटरसाइकिल: दो नए कलर शेड्स के साथ लॉन्च

  • कावासाकी इंडिया ने अपनी लोकप्रिय स्ट्रीट नेकेड बाइक Z900 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए। बीएस 4 मॉडल की तुलना में यह 30 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। देश भर में कावासाकी डीलरशिप ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। पिछले मॉडल की तुलना में, अपडेटेड Z900 को दो शेड्स में पेश किया जाएगा, जिसमें मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं, जिसका मतलब है कि लाल एक्सेंट के साथ मूनडस्ट ग्रे के स्पोर्टी शेड अब नहीं मिलेगा।
  • 2020 कावासाकी Z900 के डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें बड़े एलईडी हेडलाइट्स, पोजिशन लैंप, लाइसेंस प्लेट लैंप और टर्न सिग्नल के साथ कावासाकी के राइडॉलॉजी एप्लिकेशन और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ एक नया 4.3 इंच ऑल-डिजिटल टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटेशन के रूप में डिज़ाइन में अपडेट मिलेगा। यह सभी अपडेट पुराने मॉडल में मौजूद नहीं थे।
  • Z900 को पावर देने के लिए इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 948 सीसी इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन है, जो 9500 आरपीएम पर 125 पीएस का पावर और 7700 आरपीएम पर 98.6 एनएम का टॉर्क मिलता है, ये आंकड़े बीएस 4 मॉडल जितने ही हैं। हालांकि, इन सभी अपडेट्स के बाद बाइक दो किलो ज्यादा वजनी हो गई है। फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें KTRC (कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल) और राइडिंग मोड शामिल हैं। इसके अलावा, सस्पेंशन सेटअप में सुधार किया गया है, जिसका दावा कंपनी ने अपनी ऑफिशियल रिलीज में किया है।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. इलेक्ट्रिक चेतक से लेकर टाटा नेक्सन ईवी तक, भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, एक लाख से 24 लाख तक है इनकी कीमत

2. बजाज, टीवीएस और ओकिनावा को चुनौती देने, जल्द आ रहे हैं यामाहा और हुस्कवर्ना के इलेक्ट्रिक स्कूटर; भारत में ही होगी इनकी मैन्युफैक्चरिंग

3. फीचर्स और पावर के मामले में गुरखा से कहीं आगे है नई थार, लेकिन गुरखा में मिलता है ज्यादा एग्रेसिव और रफ-एंड-टफ लुक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एमजी हेक्टर एनिवर्सरी एडिशन, लोअर-मिड-स्पेक सुपर ट्रिम पर बेस्ड है। इसके पेट्रोल मॉडल के लिए 13.63 लाख रुपए और डीजल मॉडल के लिए 14.99 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

इलेक्ट्रिक चेतक से लेकर टाटा नेक्सन ईवी तक, भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, एक लाख से 24 लाख तक है इनकी कीमत September 08, 2020 at 09:05PM

आज पहली बार दुनियाभर में वर्ल्ड ईवी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। आने वाला समय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का है और दुनियाभर के वाहन निर्माता अब इंटरनल कंबशन इंजन से इलेक्ट्रिक मोटर पर शिफ्ट होते नजर आ रहे हैं। भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने पर जोर दे रही है जिसके परिणाम स्वरूप पिछले एक-दो सालों में देश में लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी बड़ी रेंज लॉन्च हो चुकी है। भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी हमेशा से ही आगामी ईवी क्रांति के बारे में सकारात्मक रहे हैं, और केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में कहा था कि भारत, वर्ष 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा।
अगर आप भी कंबशन इंजन को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन पर शिफ्ट होना का प्लान कर रहे हैं, तो हमने टॉप इलेक्ट्रिक वाहनों की लिस्ट तैयार की है, जो वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं, लिस्ट में कार, स्कूटर और बाइक सभी शामिल हैं। नीचे दी गई लिस्ट पर एक नजर डालें -

1. नेक्सन ईवी

  • टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में नेक्सन का एक फुली इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च किया, यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है। ई-एसयूवी को तीन ट्रिम्स - XM, XZ+ और XZ+ Lux में क्रमशः 13.99 लाख रुपए, 14.99 लाख रुपए और 15.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में बेचा जा रहा है।
  • नेक्सन ईवी पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो Ziptron इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें IP67 रेटेड 30.2 kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलती है, जिसे 3-चरण की परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर में जोड़ा गया है, जो 129 पीएस पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बैटरी को केवल एक घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि रेगुलर 15 एम्पीयर चार्जर के साथ इसे 20 से 100% तक चार्ज होने में आठ घंटे का समय लगता है। नेक्सन ईवी में एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किमी (ARAI सर्टिफाइड रेंज) तक चलती है।
  • कार कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है जैसे इसमें ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, वियरेबल-की, इलेक्ट्रिक टेलगेट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और टाटा की ZConnect तकनीक (जो 35 कनेक्टेड कार फीचर्स प्रदान करती है) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2. एमजी ZS EV

  • एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की शुरुआत में ZS EV एसयूवी के रूप में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया था। वर्तमान में इसकी कीमत 20.88 लाख रुपए से 23.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। यह दो वैरिएंट- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध हैं और दोनों ही कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं।
  • इसमें ऑटो हेडलैंप्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर मिलते हैं, जबकि टॉप-एंड वैरिएंट में लेदरट सीट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, साफ हवा के लिए पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरामिक सनरूफ और रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलते हैं।
  • एमजी की ZS ईवी 44.5 kWh लिक्विड-कूल्ड IP67 रेटेड बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर यह 340 किमी (ARAI सर्टिफाइड रेंज) तक चलेगी। बैटरी को एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 145 पीएस का पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

3. हुंडई कोना

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को पिछले साल भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया था और यह कार देश में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कोना इलेक्ट्रिक 39.2 kWh की बैटरी से लैस है जिसमें 452 किमी (ARAI सर्टिफाइड) की रेंज मिलती है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के साथ 7.2kW एसी वॉल चार्जर प्रदान करता है जो 6 घंटे में बैटरी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करता है।
  • हुंडई कोना एसयूवी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो 136 पीएस पावर और 395 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 10 सेकंड से कम समय लगता है, जबकि इसमें टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा है।
  • इसकी फीचर्स लिस्ट की बात करें तो, इसमें वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर की सीट के लिए 10-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और एक इसी साइज का डिजिटल MID डिस्प्ले शामिल हैं। वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.75 रुपए से 23.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

4. बजाज चेतक

  • इलेक्ट्रिक बजाज ऑटो ने इस साल जनवरी में चेतक इलेक्ट्रिक नाम एक नया फुली इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइल स्कूटर के लॉन्च के साथ चेतक नेमप्लेट को पुनर्जीवित किया। यह स्कूटर दो वैरिएंट्स- अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1 लाख रुपए और 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
  • इलेक्ट्रिक चेतक में 3 kWh लीथियम-आयन बैटरी है, जिसे 15 एम्पीयर इलेक्ट्रिकल आउटलेट के साथ चार्ज किया जा सकता है, जो पांच घंटे में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर देगा, जबकि एक घंटे की चार्जिंग बैटरी को 25% तक चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इसे ईको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक चलाया जा सकता है।

5. टीवीएस iQube

  • टीवीएस iQube को घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लॉन्च किया गया था और यह बजाज चेतक का क्लोज कॉम्पीटिटर है। इस स्कूटर में 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, और इसमें SmartXonnect कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलते हैं।
  • टीवीएस का दावा है कि iQube को फुल चार्ज कर ईको मोड में 75 किमी तक चलाया जा सकता है। इसे 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 4.2 सेकंड का समय लगता है। वर्तमान में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए है।

6. रिवॉल्ट RV400

  • RV400 रिवॉल्ट की उन दो इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है, जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है और अधिक प्रीमियम भी है। रिवॉल्ट RV400 भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली पहली फुली इलेक्ट्रिक बाइक भी है। कंपनी ने एक किफायती मॉडल RV300 भी बाजार में उतारा है।
  • RV400 में 3 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि RV400 ईको मोड में 150 किमी, नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 80 किमी की रेंज प्रदान करती है। बाइक दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है - बेस और प्रीमियम। बाइक पर सब्सक्रिप्शन प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें इसे 3999 रुपए की मासिक किस्त के साथ घर लाया जा सकता है। वर्तमान में इसकी कीमत 1.29 लाख रुपए से 1.48 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है।

7. एथर 450X

  • भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी ने अपना पहला प्रोडक्ट एथर 450 ई-स्कूटर 2018 में लॉन्च किया। दो साल बाद कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट एथर 450X स्कूटर पेश किया। 450 की तुलना में, 450X में एक बेहतर रेंज मिलती है और इसे फुल चार्ज पर 85 किमी (ईको मोड) तक चलाया जा सकता है।
  • एथर 450X में एक एंड्रॉयड ओएस के साथ स्नैपड्रैगन 212 क्वाड-कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है, जो 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। 450X में 3.3 kW/6 kW (कंटीन्युअस/पीक) मोटर है जो 26 एनएम का टार्क जनरेट करती है, जो सिर्फ 3.3 सेकंड में इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मदद करती है, जबकि 0-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने में इसे 6.5 सेकंड का समय लगता है। वर्तमान में एथर 450X की कीमत 1.59 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ सकते हैं

​​​​​​​
1. बजाज, टीवीएस और ओकिनावा को चुनौती देने, जल्द आ रहे हैं यामाहा और हुस्कवर्ना के इलेक्ट्रिक स्कूटर; भारत में ही होगी इनकी मैन्युफैक्चरिंग

2. जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में 470 किमी. तक चलेगी; देखें आपके बजट में कौनसी है

3. तीन साल में सवा लाख रुपए तक बचाएंगी ये 10 ई-स्कूटर, कीमत 40 हजार रुपए से भी कम, फुल चार्ज में 60 किमी. तक चलेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इलेक्ट्रिक बजाज ऑटो ने इस साल जनवरी में चेतक इलेक्ट्रिक नाम एक नया फुली इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइल स्कूटर के लॉन्च के साथ चेतक नेमप्लेट को पुनर्जीवित किया।

15 सितंबर को लॉन्च हो सकती है एपल वॉच सीरीज 6 और नया आईपैड एयर, लेकिन आईफोन 12 सीरीज पर अभी सस्पेंस September 08, 2020 at 08:36PM

एपल ने अपने सितंबर में होने वाले इवेंट से सस्पेंस खत्म कर दिया है। ये इवेंट 15 सितंबर को कैलिफोर्निया स्थित एपल पार्क में होगा। कंपनी इस इवेंट में हर साल अपने नए आईफोन लॉन्च करती है। हालांकि, इस साल कोरोना महामारी के चलते इवेंट के होने पर भी सस्पेंस बना हुआ था।

कंपनी ने इवेंट से जुड़ी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की है। इसके मुताबिक, इवेंट 15 सितंबर, 2020 को लोकल टाइम अनुसार सुबह 10 बजे (भारत में रात 10.30 बजे) शुरू होगा। इवेंट हर साल की तरह एपल हेडक्वॉर्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इस बार का इवेंट वर्चुअल होगा। ये पहला मौका है जब कंपनी वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने जा रही है।

इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च?

एपल ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट में आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि अभी आईफोन 12 को लॉन्च नहीं किया जाएगा। कोविड-19 महामारी की वजह से आईफोन की सप्लाई चेन में आ रही प्रॉब्लम को देखते हुए कंपनी ये फैसला ले सकती है। ऐसे में आईफोन 12 को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। 15 सितंबर को होने वाले इवेंट में एपल वॉच सीरीज 6 और नए आईपैड एयर को लॉन्च किया जा सकता है।

  • एपल की नई वॉच सीरीज 6 को बल्ड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ पेश किया जा सकता है। वॉच ओएस 7 में स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सीरीज 6 को अपग्रेडेट प्रोसेसर और इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जा सकता है। इवेंट में आईपैड एयर, होम पोड और एपल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स को भी लॉन्च किया जा सकता है।
  • आईफोन 12 सीरीज का लॉन्च किया जाता है तब इसमें 4 मॉडल पेश किए जा सकते हैं। इसमें 5.4 इंच वाला आईफोन 12, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच वाला आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच वाला आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल होंगे। आईफोन 12 लॉन्च होत है तब इसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी, क्योंकि शिपमेंट को लेकर अभी कुछ प्रॉब्लम चल रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईफोन 12 सीरीज का लॉन्च किया जाता है तब इसमें 4 मॉडल पेश किए जा सकते हैं

IPL को ज्यादा मजेदार बना देंगे 43-इंच स्क्रीन वाले ये 10 टीवी, कीमत 20 हजार से भी कम; 1000 रु से भी कम में कंपनी दे रही खरीदने का मौका September 08, 2020 at 03:30PM

कोरोना महामारी ने इस साल क्रिकेट को अब तक हमसे दूर रखा है। हालांकि, अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का तड़का लगने वाला है। ये फटाफट फॉर्मेट वाली ये लीग 19 सिंतबर से शुरू हो रही है। ऐसे में यदि आप इस लीग का मजा बड़ी स्क्रीन के टेलीविजन पर लेना चाहते हैं, तब हम आपको 43-इंच की स्क्रीन वाले लो बजट टीवी के बारे में बता रहे हैं।

43-इंच स्क्रीन वाले टीवी को ऑनलाइन कीमत करीब 17,000 रुपए से शुरू हो जाती है। इसमें थॉमसन, कोडक, माइक्रोमैक्स, सेंसुई जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन टीवी को कंपनी नो कोस्ट EMI के साथ 1000 रुपए से कम की स्टैंडर्ड EMI पर भी खरीदने का मौका दे रही हैं। वहीं, ऑनलाइन एक्सचेंज ऑफर में इन्हें और भी सस्ता खरीद सकते हैं।

43-इंच स्क्रीन वाले टीवी की खासियत

  • इन बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में फुल HD डिस्प्ले होता है। जिससे पिक्चर क्वालिटी ज्यादा बेहतर हो जाती है। इन टीवी के लिए HD DTH कनेक्शन होना चाहिए।
  • टीवी में 16 वॉट से लेकर 20 वॉट तक के स्पीकर होते हैं, जिससे आपको दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इसके साथ इनमें कई साउंड मोड भी होते हैं।
  • इनमें HDMI और USB पोर्ट होते हैं। यूएसबी पोर्ट में डायरेक्ट पेन ड्राइव लगाकर आप मूवी का मजा ले सकते हैं। वहीं, HDMI पोर्ट से लैपटॉप या दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
  • 43-इंच स्क्रीन वाले कई टीवी एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। यानी इनमें आप अपने पसंदीदा ऐप्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। वहीं, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब या दूसरे ओटीटी ऐप्स को रन कर पाते हैं।
  • स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का फीचर होता है, जिससे आप वॉइस कमांड के जरिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं, क्रोमकास्ट फीचर की मदद से आप अपने फोन को आउटपुट टीवी पर देख सकते हैं।
  • कई मॉडल में इथरनेट पोर्ट भी होता है, जिससे आप इसमें इंटरनेट केबल लगाकर डायरेक्ट इंटरनेट चला पाएंगे। वहीं, कई मॉडल वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
  • इन दिनों ज्यादातर कंपनियां अपने 43-इंच टीवी में पतले बेजल दे रही हैं, जिसके चलते ये डिस्प्ले एरिया बड़ा नजर आता है। साथ ही, इनका डिजाइन भी काफी स्लिम होता है।

43-इंच टीवी के मॉडल और कीमत

कंपनी मॉडल कीमत
G-TEN GT43X 16,990 रुपए
नॉबल NB45CN01 16,999 रुपए
क्वलाउडवॉकर 43AF04X 17,499 रुपए
थॉमसन 43TH0099 17,999 रुपए
Blaupunkt BLA43BS570 18,499 रुपए
कोडक 43FHDXPRO 18,999 रुपए
थॉमसन 50TM5090 18,999 रुपए
माइक्रोमैक्स 43Z7550FHD 19,499 रुपए
सैनसुई JSK43LSFHD 19,990 रुपए
iFFALCON 43F2A 19,999 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फटाफट फॉर्मेट वाली इंडियन प्रीमियर लीग 19 सिंतबर से शुरू हो रही है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...