Sunday, July 12, 2020

एनिमेटेड स्टीकर्स से वॉट्सऐप चैट बनाए को और ज्यादा इंटरेस्टिंग, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करनी होगी सिर्फ 7 स्टेप्स July 12, 2020 at 12:48AM

वॉट्सऐप चैट को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कंपनी रोजाना नए नए एक्सपेरिमेंट कर रही है। अब वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए नए एनिमेटड स्टीकर्स रोलआउट करना शुरू कर दिया है। नए एनिमिटेड स्टीकर्स इन-ऐप स्टीकर्स स्टोर पर रेगुलर स्टीकर पैक के साथ दिखेंगे। हालांकि इसके साथ प्ले बटन दिखता है, जो इन्हें रेलुगर स्टीकर्स से अलग बनाता है। इन्हें एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
वॉट्सऐप ने Rico's Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies, और Chummy Chum Chums जैसे एनिमेटेड स्टीकर्स रोल आउट किए हैं, जिन्हें स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप पर भी यूज किया जा सकेगा।

नए वर्जन में ही काम करेंगे एनिमेटेड स्टीकर्स

कंपनी ने कुछ दिन पहले ट्विटर के जरिए एनिमेटेड स्टीकर्स के रोलआउट होने की जानकारी दी। यदि आप भी इन नए एनिमेटेड स्टीकर्स को देखना चाहते हैं या इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न पर काम कर रहा हो। नए एनिमेटेड स्टीकर्स एंड्रॉयड के वॉट्सऐप वर्ज़न v2.20194.16 और आईओएस के वॉट्सऐप v2.20.70 वर्ज़न पर ही काम करेगा।

वॉट्सऐप चैट में एनिमेटेड स्टीकर्स इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स-

1. जिन्हें आप एनिमेटेड स्टीकर्स भेजना चाहते हैं, उनकी चैट विंडो ओपन करें।

2. चैट सेक्शन के सबसे नीचे इमोजी आइकन पर क्लिक करें, जहां आपको स्टीकर्स का विकल्प चुनना होगा। स्टीकर सेक्शन के सबसे अंत में आपको ‘+' आइकन दिखेगा, इस पर टैप करें।

3. इसके बाद बिल्ट-इन स्टीकर स्टोर खुल जाएगा, जिसमें नए एनिमेटेड स्टीकर्स पैक्स को लिस्ट किया गया है।

4. अब देख पाएंगे की नए एनिमेटेड स्टीकर पैक को ‘All Stickers' लिस्ट में जोड़ा गया है, जो प्ले बटन के साथ आते हैं। यही प्ले बटन इन्हें रेगुलर स्टीकर्स से अलग बनाता है।

5. अब आप जिस पैक को भी डाउनलोड व देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

6. स्टीकर्स प्रिव्यू करने के बाद अब स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए ‘Download' ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद डाउनलोड किए स्टीकर्स आपके स्टीकर्स सेक्शन में शामिल हो जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप अपनी चैट में कर सकेंगे।

यह एमिमेटेड स्टीकर्स चैट में केवल एक बार प्ले होते हैं, दोबारा प्ले करने के लिए चैट स्क्रॉल करना होगा। एक बार मोबाइल ऐप में स्टीकर्स डाउनलोड करने के बाद यह उसके डेस्कटॉप वर्ज़न में भी दिखने लगते है। हालांकि वॉट्सऐप के डेस्कटॉप में स्टीकर्स डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए एनिमेटेड स्टीकर्स एंड्रॉयड के वॉट्सऐप वर्ज़न v2.20194.16 और आईओएस के वॉट्सऐप v2.20.70 वर्ज़न पर काम करेंगे

सोमवार को अमेजन पर लॉन्च होगा चार रियर कैमरे वाला टेक्नो स्पार्क 5 प्रो स्मार्टफोन, 10 हजार से कम हो सकती है कीमत July 11, 2020 at 11:36PM

टेक्नो स्पार्क 5 और 5 एयर के बाद कंपनी अब इसके प्रो वैरिएंट टेक्नो स्पार्क 5 प्रो को भारत में लॉन्च करेगी। चार रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। अमेजन इंडिया ने 13 जुलाई की सेल डेट के साथ इसे साइट पर लिस्ट कर दिया है। पहली सेल 13 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
कंपनी किफायती कीमत में फीचर-पैक डिवाइस लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में स्पार्क 5 प्रो की कीमत 10,000 रुपए से कम हो सकती है। कंपनी इसे पाकिस्तान में PKR 21,499 (यानी 9600 रुपए) कीमत के साथ लॉन्च कर चुकी है।

टेक्नो स्पार्क 5 प्रो: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • इस बजट सेंट्रिक डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है इसका रियर क्वाड-कैमरा सेटअप है और मॉडर्न पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है। कंपनी ने फिलहाल भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल की स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है भारत में भी वहीं मॉडल लॉन्च किया जाएगा, जो पाकिस्तान में लॉन्च हो चुका है।
  • स्पार्क 5 प्रो 6.6 इंच के एचडी प्लस (720 × 1600) आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है, जिसमें स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में पंच होल कटआउट दिया गया है। यह 90.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो वाला डिस्प्ले प्रदान करता है।
  • फोन मीडियाटेक के MT6762D चिपसेट के साथ आता है। फोन को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
  • कैमरे की बात करें तो स्पार्क 5 प्रो में 16-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका खुलासा अमेजन इंडिया पहले ही कर चुका है। फोन में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और आखिरी लेंस एआई कैमरा होगा।
  • इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 480 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे कॉलिंग, 115 घंटे म्यूजिक और 17 घंटे वीडियो देखे जा सकेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा है, माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा

एक बार फिर हुई बजाज पल्सर 150 की कीमत में बढ़ोतरी, लॉन्चिंग से लेकर अबतक 26 हजार रु. महंगा हो चुका है इसका नियॉन वैरिएंट July 11, 2020 at 10:17PM

बजाज ऑटो कम कीमत में प्रोडक्ट लॉन्च करने और लोकप्रियता बढ़ने के बाद उनकी कीमतों में बढ़ोतरी के लिए लोकप्रिय है। इसका एक उदाहरण है पल्सर 150 मोटरसाइकिल। कंपनी ने इसकी कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। फरवरी में इसे बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया गया था और मई 2020 में ही इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।

इस बार कीमत में की गई है मामूली बढ़ोतरी

  • बजाज पल्सर 150 की कीमत में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। हालांकि, इस बार कीमत में मामूली इजाफा किया गया है। सभी तीन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतों में 998-999 रुपए की वृद्धि हुई है।
  • अब तक बीएस 6 बजाज पल्सर 150 नियॉन को 90,003 रुपए में बेचा जा रहा था, जबकि सिंगल डिस्क की कीमत 96,960 रुपए और ट्विन डिस्क की कीमत 1,00,838 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) थी।
  • बढ़ोतरी के बाद एंट्री-लेवल वैरिएंट पल्सर 150 नियॉन की कीमत 91,002 रुपए हो गई है जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत अब 97,958 रुपए और टॉप ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,01,837 रुपए हो गई है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)।
वैरिएंट नई कीमत* पुराई कीमत* अंतर
Neon 91,002 रु. 90,003 रु. 999 रु.
Standard 97,958 रु. 96,960 रु. 998 रु.
Twin Disc 1,01,837 रु. 1,01,837 रु. 999 रु.
*(सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)

नवंबर से अब तक 26 हजार रु. महंगा हो चुका है नियॉन वैरिएंट

  • इससे पहले पल्सर 150 नियॉन की कीमत मई में लगभग 4,400 रुपए बढ़ गई थी। मोटरसाइकिल के इस वैरिएंट्स को सबसे पहले नवंबर 2018 में 64,889 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि नई बढ़ोतरी के साथ पल्सर 150 नियॉन वैरिएंट 26,000 रुपए महंगा हो चुका है। जबकि इसे बाजार में लॉन्च हुए दो साल से भी कम समय हुआ है।
  • दूसरी ओर स्टैंडर्ड (सिंगल डिस्क) और ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमतों में पहले क्रमश: 2004 रुपए और 2003 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। यानी बीएस 6 कंप्लेंट वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत की तुलना में दोनों ट्रिम्स के लिए कीमत में कुल 3002 रुपए तक बढ़ चुकी है।

इंजन में कोई बदलाव नहीं मिलेगा
मोटरसाइकिल में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 149.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Fi इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 8500 आरपीएम पर मैक्सिमम 14 पीएस और 6500 आरपीएम पर 13.25 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बढ़ोतरी के बाद एंट्री-लेवल वैरिएंट पल्सर 150 नियॉन की कीमत 91,002 रुपए हो गई है जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत अब 97,958 रुपए और टॉप ट्विन डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,01,837 रुपए हो गई है (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली)

दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर 11.2 फीसदी बढ़ी कम्प्यूटर की बिक्री, दुनियाभर में बिके लगभग 7.23 करोड़ पीसी July 11, 2020 at 08:46PM

पिछले कुछ महीनों में वैश्विक स्तर पर पीसी की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आईडीसी की नई रिपोर्ट के अनुसार, 2020 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर पीसी शिपमेंट में 11.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि महामारी के कारण लोग वर्क फ्रोम होम को प्राथमिकता दे रहे हैं, इसी ट्रेंड के कारण लैपटॉप और पीसी की मांग बढ़ोतरी देखी गई।


सबसे ज्यादा मांग यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में
IDC का कहना है कि इस अवधि के दौरान 72.3 मिलियन (यानी 7.23 करोड़) यूनिट्स बेचे गए थे, जिसमें लैपटॉप, वर्कस्टेशन और डेस्कटॉप शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि यूरोप, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका (ईएमईए) और संयुक्त राज्य अमेरिका में बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह संभव है कि भारत के लिए बिक्री के आंकड़ों में इस वर्ष बाद की तीसरी तिमाही में बेहतर संख्या दिखाई दे।

25% बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी सबसे आगे
सेगमेंट में लीडिंग ब्रांडों कौन सा है इस बारे में आईडीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एचपी 25 प्रतिशत शेयर के साथ चार्ट में टॉप पर बना हुआ है। लेनोवो 24.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बहुत पीछे नहीं है। और डेल 16.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ टॉप 3 में आखिरी स्थान पर है।
इस अवधि के दौरान एपल लगभग 55 लाख इकाइयों को बेचने में सफल रहा, जिससे उसे 7 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी मिली। एसर ने अपने 6.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप 5 में शामिल हुआ।

टॉप-5 कंपनियों का शिपमेंट और मार्केट शेयर

कंपनी Q2 शिपमेंट Q2 मार्केट शेयर ग्रोथ (पिछले साल की तुलना में)
1 एचपी 1.80 करोड़ 25% 17.7%
2 लेनेवो 1.74 करोड़ 24.1% 7.4%
3 डेल 1.20 करोड़ 16.6% 3.5%
4 एपल 55 लाख 7.7% 36.0%
5 एसर 48 लाख 6.7% 12.7%
6 अन्य 1.43 करोड़ 19.8% 6.8%
कुल 7.23 करोड़ 100% 11.2%

जुलाई के बाद घट सकती है मांग- आईडीसी
IDC का कहना है कि इन पांच विक्रेताओं ने ओवरऑल पीसी की बिक्री में 80 प्रतिशत का योगदान दिया। लेकिन आने वाले वर्षों में बाजार में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि शाओमी, ऑनर समेत कुछ अन्य ब्रांड्स भी है जो मार्केट में एंट्री कर लाइनअप को रीफ्रेश कर सकते हैं। हालांकि, आईडीसी का कहना है कि जुलाई के बाद पीसी की मांग फिर से घटने की संभावना है। विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया भर में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के कारण मांग में कमी आएगी।

40 हजार से कम कीमत के पीसी में भारतीयों की ज्यादा दिलचस्पी
मोबाइल की तुलना में, भारत पीसी की मांग अन्य देशों से काफी पीछे है। खरीदार सबसे ज्यादा 40,000 रुपए से कम के सेगमेंट पर फोकस करते हैं, लेकिन हम नए ब्रांडों और टेक्नोलॉजी के सस्ती होने के साथ रुझानों में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। शाओमी ने हाल ही में देश में एमआई नोटबुक लॉन्च किया है जो लेटेस्ट इंटेल 10th जनरेशन के चिपसेट से लैस है। अन्य ब्रांडों भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर रहे है, जिससे खरीदारों को चुनने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेनोवो 24.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बहुत पीछे नहीं है, और डेल 16.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ टॉप 3 में आखिरी स्थान पर है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...