Friday, December 4, 2020

होंडा ने मोटरसाइकिल के लिए माइंड रीडिंग तकनीक का पेटेंट कराया, जानिए कैसे करेगी काम December 04, 2020 at 01:00AM

एक ओर जहां ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अपने वाहनों पर हाई लेवल ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स जोड़ने में व्यस्त है, वहीं होंडा ने आगे बढ़कर तकनीकी रूप से अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी के लिए पेटेंट फाइल किया है। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता के लॉस एंजेलिस स्थित रिसर्च-एंड-डेवलपमेंट सेंटर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिलों के लिए माइंड-रीडिंग तकनीक के लिए एक पेटेंट फाइल किया था।

मोटरसाइकिल का ऑनबोर्ड कंप्यूटर संकेतों को समझेगा

बीएमआई (ब्रेन मशीन इंटरफेस) में मस्तिष्क से संकेत पहुंचेगा।
  • टेक्नोलॉजी, हेलमेट पर लगे बिल्ट-इन इलेक्ट्रोड के माध्यम से, राइडर को मोटरसाइकिल, टेलीपैथिक रूप से कंट्रोल करने की अनुमति देगा। जो बीएमआई (ब्रेन मशीन इंटरफेस) में मस्तिष्क से संकेत पहुंचेगा।
  • मोटरसाइकिल का ऑनबोर्ड कंप्यूटर इन संकेतों की व्याख्या करेगा और उन्हें इनपुट के रूप में उपयोग करेगा। यह अन्य सिस्टम की भी निगरानी करेगा, जैसे एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्रॉटल और IMU, और उचित कार्रवाई निर्धारित करने के लिए सभी जानकारी का उपयोग करता है, इस प्रकार संभवतः सुरक्षा में भी सुधार हो सकेगा है।

यामाहा ने लॉन्च किया FZS FI मोटरसाइकिल का विंटेज एडिशन, जानिए रेगुलर मॉडल की तुलना में कितनी महंगी पड़ेगी

पेटेंट इमेज से सामने आई जानकारी

पेटेंट इमेज में, राइडर को अपने दिमाग का उपयोग करके व्हीली और स्टॉपी करते हुए दिखाया गया है।
  • पेटेंट इमेज में, राइडर को अपने दिमाग का उपयोग करके व्हीली करते हुए दिखाया गया है! बेशक, यह सिर्फ एक पेटेंट फाइलिंग है, और इस तरह की गतिविधियों में सक्षम प्रोटोटाइप को देखने के लिए हमें शायद एक या दो साल इंतजार करना होगा। हालांकि, इससे जुड़ी लागत काफी ज्यादा हो सकती हैं, और हमें यकीन नहीं है कि जल्द ही ऐसी तकनीक प्रोडक्शन मोटरसाइकिलों के लिए संभव होगी।
  • वैसे, होंडा मोटरसाइकिल की दुनिया में इस तरह के इनोवेशन अजनबी नहीं है। 2017 में, कंपनी ने सेल्फ-बैलेंसिंग मोटरसाइकिल को शोकेस किया था, जो बिना राइड के सीधे खड़ी हो सकती थी। यह माइंड-रीडिंग टेक्नोलॉजी इस समय थोड़ा दूर लग सकती है, लेकिन यह भविष्य में कुछ दशकों के लिए आदर्श बन सकती है!

कई नए बदलाव के साथ जल्द लॉन्च होगी 2021 केटीएम ड्यूक 125, बुकिंग शुरू; जानिए क्या नया मिलेगा

राइडर के अनुभव की कमी की भरपाई करेगी तकनीक

पेटेंट से पता चलता है कि यह तकनीक एक राइडर के अनुभव की कमी की भरपाई करने के लिए है, न कि ऑल-आउट ड्राइविंग फीचर के लिए।
  • हालांकि, पेटेंट से पता चलता है कि यह तकनीक एक राइडर के अनुभव की कमी की भरपाई करने के लिए है, न कि ऑल-आउट ड्राइविंग फीचर के लिए। एक टेलीपैथिक स्टीयरिंग और थ्रॉटल इनपुट मशीन के बजाय शुरुआती राइडर्स के लिए ट्रेनिंग व्हील्स की तरह अधिक लगते हैं।
  • माइंड-रीडिंग मशीन हालांकि मौजूद हैं, लेकिन इनका उपयोग बड़े पैमाने पर चिकित्सा उद्देश्यों के लिए किया जाता है। वैज्ञानिक इसे कमर्शियली उपयोग के लिए विकसित करने में व्यस्त हैं, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि होंडा इसे पेटेंट ऑटोमोबाइल जगत के बाहर उपयोग करेगा या नहीं।

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता के लॉस एंजेलिस स्थित रिसर्च-एंड-डेलवपमेंट सेंटर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिलों के लिए माइंड-रीडिंग तकनीक के लिए एक पेटेंट फाइल किया था।

EVM ने लॉन्च किया देश का पहला लैपटॉप चार्ज करने वाला पावरबैंक, कीमत 9999 रुपए December 04, 2020 at 12:40AM

स्मार्टफोन की चार्जिंग के लिए कई कंपनियां अपना पावरबैंक लॉन्च कर चुकी हैं। ऐसे में अब पिन पेरिफेरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने लैपटॉप को चार्ज करने वाला ENLAPPOWER पावरबैंक लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप को चार्ज करने वाला देश का पहला पावरबैंक भी है। इस पावरबैंक में 20000mAh की दमदार बैटरी दी है। इससे यूएसबी सी-टाइप बेस्ड लैपटॉप को आसानी सा चार्ज कर सकते हैं।

इस दमदार बैटरी वाले EVM ENLAPPOWER पावरबैंक की कीमत 9,999 रुपए है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इसे देशभर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स से खरीदा जा सकता है।

EVM पावरबैंक के स्पेसिफिकेशन

इस पावरबैंक से एक साथ 3 डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो USB और एक USB C टाइप डिवाइस शामिल है। पावरबैंक को चार्ज करने के लिए 4 फीट लंबी केबल दी है। इसे अल्ट्रा-ब्लैक प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ तैयार किया गया है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी दे रही है। वहीं, इसकी बिक्री के लिए पिकअप और ड्रॉप सुविधा भी मिल रही है।

EVM ENLAPPOWER लैपटॉप पावरबैंक से मैकबुक, मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो, MS सरफेस प्रो, डैल XPS 13, HP Spectre x360, लेनोवो आइडियापैड, LG ग्राम और आसुस जेनबुक 13 को चार्ज कर पाएंगे। इससे एपल, सैमसंग, वनप्लस, गूगल पिक्सल नोकिया, रियलमी प्रो, एलजी, मोटोरोला के स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
EVM Introduces India's first Laptop Charging 20000mAh Powerbank

टॉप-10 की लिस्ट में 7 मॉडल सिर्फ मारति सुजुकी के, सालाना आधार पर 80% की वृद्धि के साथ क्रेटा 6वें पायदान पर December 03, 2020 at 11:42PM

नवंबर 2020 के महीने में, ज्यादातर टॉप कार निर्माताओं ने बिक्री में सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की, क्योंकि 2,86,476 पैसेंजर कारों की बिक्री 8.8 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ के साथ हुई थी। मारुति सुजुकी ने 2.4 प्रतिशत बिक्री में वृद्धि दर्ज की, जबकि हुंडई, टाटा, किआ और महिंद्रा ने इसके विपरीत अच्छी मात्रा में वृद्धि दर्ज की।

किआ मोटर्स ने सालाना आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे

पिछले महीने इन 10 कारों का रहा दबदबा

मॉडल

नवंबर 2020 सेल्स नवंबर 2019 सेल्स सालाना आधार पर बढ़त
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,498 19,314 -4%
2. मारुति सुजुकी बलेनो 17,872 18,047 -1%
3. मारुति सुजुकी वैगनआर 16,256 14,650 11%
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो 15,321 15,086 2%
5. मारुति सुजुकी डिजायर 13,536 17,659 -23%
6. हुंडई क्रेटा 12,017 6,684 80%
7. किआ सोनेट 11,417 - -
8. मारुति सुजुकी ईको 11,183 10,162 10%
9. हुंडई ग्रैंड i10 10,936 10,186 7%
10. मारुति सुजुकी अर्टिगा 9,557 7,537 27%

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी

  • देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति के पिछले महीने 47.4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप-10 की सेल्स चार्ट में सात मॉडल थे। पहले पांच पायदानों पर मारुति सुजुकी का दबदबा रहा क्योंकि स्विफ्ट ने बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो और डिजायर को आगे बढ़ाया। स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक ने नवंबर 2109 की 19,314 यूनिट्स के मुकाबले नवंबर 2020 में कुल 18,498 यूनिट्स के साथ 4 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की, बावजूद इसके पहला पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही।
  • बलेनो ने भी सालाना आधार पर 1 फीसदी की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की, क्योंकि नवंबर 2020 में इसकी 17,872 यूनिट्स बेची गईं, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 18,047 यूनिट्स थी। दूसरी ओर, वैगनआर ने नवंबर 2020 में 16256 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि 2019 में इसी अवधि में यह 14,650 यूनिट्स थी, यानी पूरे 11 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।
  • ऑल्टो को पिछले महीने 15,321 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर रखा गया था, जबकि नवंबर 2019 में 15,086 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान लिस्ट में पांचवे पायदान पर है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 17,659 यूनिट्स बिकी थीं जबकि पिछले महीने 23% की नकारात्मक वृद्धि के साथ यह 17,659 यूनिट्स पर रही।
  • टेबल के दूसरे भाग में, सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा 12,017 यूनिट्स के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि नवंबर 2019 में 6,684 यूनिट्स के मुकाबले क्रेटा ने पिछले महीने 80 प्रतिशत की गिरावट देखी। किआ सेल्टोस की लॉन्चिंग के बाद भी हुंडई क्रेटा मिड-साइड सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है।
  • सोनेट 11,417 यूनिट्स की भारी संख्या के साथ सातवें स्थान पर रही। यह देश में किआ का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया और सब-चार-मीटर एसयूवी सेगमेंट में टॉप पर है।
  • ईको सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि और 11,183 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर रही। 10,936 यूनिट्स और सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हुंडई ग्रैंड i10 निओस नौवे स्थान पर रही जबकि, मारुति सुजुकी अर्टिगा ने सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि और 9557 यूनिट्स के साथ दसवें स्थान पर अपने जगह बनाई।

फोर्ड कार खरीदने पर जीत सकेंगे आईफोन, स्मार्ट टीवी समेत 5 लाख रु. तक का उपहार, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 10 Most Sold Cars In November 2020 – Swift, Sonet, Creta, Ertiga, i10

10 दिसंबर को होगी माइक्रोमैक्स in 1b स्मार्टफोन की सेल, 5% कैशबैक मिलेगा और नो कोस्ट EMI पर खरीद पाएंगे December 03, 2020 at 11:33PM

माइक्रोमैक्स के इन (in) 1b स्मार्टफोन की पहली सेल 10 दिसंबर को 12PM से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Micromax.com से खरीद पाएंगे। इसकी पहली सेल 26 नवंबर को होना थी, लेकिन लॉजिस्टिक प्रॉब्लम के चलते सेल को लास्ट मिनट पर कैंसल कर दिया गया था।
ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 6.52-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले से लैस है। साथ ही, इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग और 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि माइक्रोमैक्स ने 2 साल के बाद भारतीय बाजार में वापसी की है। उसने अपने दो स्मार्टफोन in 1b और in नोट 1 लॉन्च किए हैं।

माइक्रोमैक्स in 1b की कीमत और ऑफर

फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। फोन को ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। वहीं, इस फोन को 778 रुपए की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे।

माइक्रोमैक्स इन 1b के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 2GB/4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Micromax In 1b to Go on First Sale in India on December 10 via Flipkart, Company Site: Price, Specifications

डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा December 03, 2020 at 10:15PM

लेनोवो के स्वामित वाली कंपनी मोटोरोला अगले साल अपना स्नैपड्रैगन 800 सीरीज वाला पहले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का नाम मोटोरोला नियो हो सकता है। टिप्सटर इवान ब्लास ने इस स्मार्टफोन की इमेज शेयर की है। इमेज में फोन का डिस्प्ले नजर आ रहा है।

ये स्मार्टफोन मोटे बेजल के साथ डुअल-फ्रंट कैमरा दिख रहा है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। मोटोरोला मोटो G स्मार्टफोन को 'नियो' कोडनेम दिया गया है। फोन में डुअल-पंच होल डिस्पेल मिलेगा।

ऐसे हो सकते हैं नियो के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को लेकर पहले भी कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं। पुराने लीक्स के मुताबिक, मोटोरोला नियो में 12GB रैम और 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, फोन में USB टाइप-सी कनेक्टिविटी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। ये एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। रूमर्स के मुताबिक, फोन में 105Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलेगी।

क्वालकॉम टेक समिट में दी थी जानकारी
मोटोरोला ने क्वालकॉम टेक समिट 2020 में खुलासा किया था कि 2021 मोटो जी की 10th जनरेशन वाले मोटो जी स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर डेट फाइनल नहीं की है। खबरों के मुताबिक, इसे 2021 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी 2 बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Moto G Variant Codenamed ‘Nio’ Leaked Image Suggests Dual Selfie Cameras, Expected to Come With Snapdragon 865 SoC

6.8 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ टेक्नो पोवा लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से भी कम December 03, 2020 at 09:39PM

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लो-बजट स्मार्टफोन टेक्नो पोवा को लॉन्च कर दिया है। फोन को 9999 रुपए की प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो सेगमेंट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती देगा। टेक्नो के इस सस्ते स्मार्टफोन में 6000 एमएएच बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

टेक्नो पोवा: भारत में कीमत और ऑफर

फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है।
  • फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन की पहली सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

पोको X3, C3, M2 और M2 प्रो पर मिल रहा 4000 रुपए तक डिस्काउंट; 6 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर

टेक्नो पोवा: खास फीचर्स

फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
  • प्रोसेसर: फोन माली G52 जीपीयू से साथ ऑक्टाकोर 2.0GHz प्रोसेसर हीलियो G80 से लैस है, जिसमें हैवी गेम्स भी स्मूदली रन करते हैं। इसकी इन-बिल्ट हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी बेहतरीन इमेज क्वालिटी, तेज रिस्पॉन्स रेट, बेहतर कनेक्टिविटी, स्मूद गेम-प्ले प्रदान करती है।
  • बैटरी: फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल आईसी की तुलना में यह 20 प्रतिशत तेजी से चार्ज होती है। बॉक्स में ही फास्ट चार्जर साथ मिलता है, 10 मिनट की चार्जिंग में 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 4 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है।
  • डिस्प्ले: फोन में 6.8 इंच का डॉट-इन एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 1640x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। इसमें 480 निट्स ब्राइटनेस और 90.4% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है।
  • रियर कैमरा: फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 MP+2MP+2MP और एक AI Lens शामिल है। कैमरे में बोकेह, मैक्रो, स्लो मोशन, शॉर्ट वीडियो, 2k रिकॉर्डिंग, एआई बॉडी शेपिंग, गूगल लेंस और डॉक्युमेंट स्कैनर जैसे मोड मिल जाते हैं।
  • यूजर इंटरफेस: फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 पर काम करता है। इसमें गेम स्पेस, गेम मोड और गेम असिस्टेंट 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें डू नोट डिस्टर्ब जैसे फंक्शन शामिल हैं।

इंफिनिक्स जीरो 8i लॉन्च, मिलेंगे वीडियो रिंगटोन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर; जानिए कीमत से लेकर ऑफर्स तक सबकुछ

टेक्नो पोवा: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.8 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, डॉट-इन डिस्प्ले विद 1640*720 पिक्सल रेजोल्यूशन
ओएस ऑक्टा-कोर हीलियो G80
प्रोसेसर HiOS वर्जन 7.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10
रैम+स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 16MP+2MP+2MP+AI Lens
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 6000mAh विद 18W डुअल IC फ्लैग चार्जर

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 MP+2MP+2MP और एक AI Lens शामिल है।

2021 की पहली तिमाही में मोटोरोला लॉन्च करेगी लो-बजट स्मार्टफोन क्रैपी और क्रैपी प्लस, मिलेंगे महंगे फोन जैसे स्पेसिफिकेशन December 03, 2020 at 08:36PM

मोटोरोला कैप्री और कैप्री प्लस (यह आधिकारिक नाम नहीं) कथित तौर पर लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी की ओर से आने वाला बजट स्मार्टफोन होगा। दोनों स्मार्टफोन के अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। मोटोरोला कैप्री कथित तौर पर मॉडल नंबर XT2127 के साथ आता है जबकि मोटोरोला कैप्री प्लस मॉडल नंबर XT2129 के साथ आता है।

इन दो अफवाह वाले स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन को भी साझा किया गया है। मॉडल नंबर XT2127 वाले मोटोरोला फोन में 60Hz डिस्प्ले हो सकता है जबकि XT2129 मॉडल में 90Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन

  • एक्सडीए डेवलपर्स से एडम कॉनवे के सहयोग से टेकीन्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि- मोटोरोला, कैप्री और कैप्री प्लस (या कैप्री-पी) नाम के दो बजट फोन पर काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि डुअल-सिम मोटोरोला कैप्री में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले की सुविधा होगी। इसे स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
  • कैमरे के संदर्भ में, XT2127 मॉडल, मोटोरोला कैप्री होने का अनुमान लगाया गया, 48-मेगापिक्सल "s5kgm1st" प्राथमिक सेंसर, एक 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर (ov02b1b), 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर (gc02m1), और एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर (s5k4h7) के साथ आ सकता है। इसके एनएफसी सपोर्ट के साथ आने की भी उम्मीद है।
  • डुअल-सिम मोटोरोला कैप्री प्लस में एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 90Hz डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह मॉडल 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है। फोटो और वीडियो के लिए, इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राथमिक (OV64B) सेंसर, ओम्नीविजन (ov02b1b) से 2-मेगापिक्सल लेंस डेप्थ सेंसर और सैमसंग (s5k3l6) का 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर की सुविधा हो सकती है। फ्रंट में, यह 13-मेगापिक्सेल (s5k4h7) सेल्फी शूटर मिल सकता है।

निओ नाम से एक फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च कर सकती है मोटोरोला
उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला 2021 की पहली तिमाही में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है, जिसका कोडनेम निओ हो सकता है। इसके स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12GB रैम और डुअल सेल्फी कैमरों के साथ आने की उम्मीद है। मोटोरोला निओ 105Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी प्लस (1080x2520 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसे दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन - 8GB+128GB और 12GB+256GB में पेश किए जाने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Capri, Capri Plus Budget-Friendly Phones in the Pipeline for Q1 2021: Report

वॉट्सऐप की नई शर्तें सभी के लिए मानना जरूरी होगा, ना करने पर अकाउंट डिलीट करना होगा December 03, 2020 at 08:16PM

नए साल में वॉट्सऐप की टर्म्स एंड कंडीशन को मानना सभी यूजर्स के लिए जरूरी होगा। यदि यूजर उन्हें एक्सेप्ट नहीं करेंगे तब वे अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। दरअसल, वॉट्सऐप अपनी सर्विस को लेकर कई शर्तें 8 फरवरी, 2021 से लागू करने जा रही है। इसमें कहा गया है कि यदि आपको वॉट्सऐप सर्विस की शर्तें मंजूर नहीं हैं तो अपना अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप के फीचर्स और नए अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नई शर्तों में साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि किसी यूजर को कंपनी की शर्तें मंजूर नहीं हैं तो वह अपना अकाउंट डिलीट कर सकता है।

नई शर्तों में यह भी बताया गया है कि नए साल में फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल किस तरह करेगी। इसमें यह बताया गया है कि फेसबुक बिजनेस के लिए आपके चैट को कैसे स्टोर और मैनेज किया जाएगा।

व्हाट्सएप के स्पोक्सपर्सन ने भी नई शर्तों को लेकर पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप यूज करने के लिए उसकी शर्तों को मानना अनिवार्य होगा। ये शर्तें अगले साल 8 फरवरी से लागू होंगी।

वॉट्सऐप के नए फीचर्स

वॉट्सऐप ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर रोलआउट करने की घोषणा की थी और अब यह फीचर सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध है। एक बार वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल हो जाने के बाद, मैसेज भेजे जाने के सात दिनों के बाद मीडिया फाइल्स, ऑडियो फाइल्स और अन्य कंटेंट ऑटोमैटिक चैट से गायब हो जाएंगे।

वहीं, कंपनी ने पेमेंट फीचर भी रोलआउट कर दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने वॉट्सऐप को UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी है। वॉट्सऐप फेसबुक की सब्सिडियरी कंपनी है। इसका अपडेट धीरे-धीरे कर यूजर्स के पास आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Users Must Accept Updated Terms of Service in 2021, or ‘Delete Account’: Report

फोर्ड कार खरीदने पर जीत सकेंगे आईफोन, स्मार्ट टीवी समेत 5 लाख रु. तक का उपहार, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल December 03, 2020 at 07:48PM

हर साल की तरह, फोर्ड ने इस साल भी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2020 के बीच भारत के उपभोक्ताओं के लिए अपना मेगा सेल्स कैंपेन, 'मिडनाइट सरप्राइज' शुरू किया है।

कैंपेन के तहत, फोर्ड के पूरे पोर्टफोलियो पर, आकर्षक डील्स एवं 5 लाख रुपए तक के निश्चित उपहारों दिए जाएंगे, जिसमें फोर्ड फीगो, फोर्ड एस्पायर, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड ईको स्पोर्ट एवं फोर्ड एंडेवर शामिल हैं।

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट

यह उपहार जीत सकेंगे ग्राहक
फोर्ड कार बुक करने वाले सभी ग्राहकों को तीन दिवसीय कैंपेन के तहत एक डिजिटल स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसे स्क्रैच करके वो निश्चित उपहार जीत सकेंगे। मिडनाइट सरप्राइज के दौरान की गई बुकिंग्स पर उपलब्ध उपहारों में एलईडी टीवी, डिश वॉशर, एयर प्यूरिफायर, माइक्रोवेव ओवन, लेटेस्ट जनरेशन का आईपैड, आईफोन 11, ब्रांडेड साइकिल, फिटनेस स्मार्टवॉच, 25,000 रु. तक के गिफ्ट कार्ड एवं 3 ग्राम, 5 ग्राम के सोने के सिक्के तथा 1 लाख रुपए तक के गोल्ड वाउचर शामिल हैं। दिसंबर में डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक का बंपर पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा।

कैंपेन में सुरक्षा-सुविधा को प्राथमिकता

  • विनय रैना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, फोर्ड इंडिया ने कहा, "हमें मिडनाइट सरप्राइज फिर से प्रस्तुत करने और ग्राहकों को फोर्ड वाहन खरीदने पर ज्यादा फायदा प्रदान करने की खुशी है।"
  • "नई फोर्ड कार खरीदने के जोश पर कोरोना महामारी का असर कम करने के लिए हमने सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता दी है और कैंपेन के दौरान टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 पर डायल-ए-फोर्ड द्वारा या एक समर्पित ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल booking.india.ford.com से फोर्ड कार बुक करने का विकल्प प्रस्तुत किया है।"

टोयोटा के प्लांट में अब नहीं होगा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का प्रोडक्शन, जानिए कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला

रात 12 बजे तक खुले रहेंगे डीलरशिप
इस अवधि में देश में फोर्ड डीलरशिप सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे, ताकि ग्राहकों के लिए फोर्ड की टेस्ट ड्राइव एवं बुकिंग और ज्यादा सुविधाजनक बने।

सर्विस पर जाने से पहले से पता लगा सकते हैं खर्चा
फोर्ड कारें पूरे लाइफ साइकिल में अत्यधिक किफायती मेंटेनेंस खर्च एवं विशाल बचत के साथ किफायती ऑनरशिप के मामले में नए मापदंड स्थापित कर रही हैं। कंपनी अनेक इनोवेटिव एवं अपनी तरह के पहले अभियानों, जैसे सर्विस प्राइस कैलकुलेटर द्वारा ग्राहकों का विश्वास जीत रही है। इस कैलकुलेटर द्वारा ग्राहक डीलरशिप में जाने से पहले ही अपनी कार की सर्विस और पार्ट्स का खर्च जान सकते हैं।

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस अवधि में देश में फोर्ड डीलरशिप्स सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।

QLED स्क्रीन के साथ लॉन्च होगी Mi TV 5 सीरीज, साल के आखिर तक आने की उम्मीद December 03, 2020 at 07:24PM

शाओमी भारतीय बाजार में अपनी Mi TV 5 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के नए टीजर के मुताबिक, इस सीरीज में Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो शामिल है। शाओमी ने सोशल मीडिया पर जारी इस टीजर में क्वांटम लीप्स अहेड शब्द का इस्तेमाल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि Mi TV 5 प्रो में अल्ट्रा-एचडी क्वांटम डॉट एलईडी (QLED) स्क्रीन मिलेगा। ये तीन स्क्रीन साइज 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच में उपलब्ध होगी।

हालांकि, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से बहुत कुछ साफ नहीं हो रहा है, लेकिन कंपनी टीजर में Mi TV 5 प्रो की बात कर रही है। अभी कंपनी ने इन टीवी को लॉन्च करने की डेट के बारे में कोी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे इसी साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो को कंपनी चीन में नवंबर 2019 में लॉन्च कर चुकी है। इन्हें भारतीय बाजार में जल्दी लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई। Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो सीरीज को 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। ये सभी टीवी अल्ट्रा HD (3840x2160 पिक्सल) स्क्रीन के साथ आते हैं।

चीनी बाजार में Mi TV 5 की कीमत CNY 2,999 (करीब 33,800 रुपए) से शुरू है। वहीं, Mi TV 5 प्रो की कीमत CNY 3,699 (करीब 41,700 रुपए) से शुरू है।

अगर ये टीवी भारत में लॉन्च होते हैं तब Mi TV 5 सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए और Mi TV 5 प्रो सीरीज की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए हो सकती है। इस सीरीज के दोनों टीवी में QLED स्क्रीन का अंतर होगा। दोनों टीवी में HDR सपोर्ट भी मिलेगा। ये टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे। साथ ही, इसमें पेचवॉल लॉन्चर भी मिलेगा। Mi TV 5 में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं, Mi TV 5 प्रो में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Teaser Suggests That Mi TV 5 Pro With QLED Screen Could Launch in India

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट December 03, 2020 at 05:00PM

अगर आप कार लवर है, तो एक सवाल जरूर मन में आया होगा कि आजकल थ्री सिलेंडर इंजन का चलन इतना क्यों बढ़ रहा है। पहले जहां अल्टो और हुंडई ईऑन एंट्री लेवल कारों में 3-सिलेंडर इंजन आता था, जो छोटा होने के साथ ही बेहतर माइलेज प्रदान कराता है।

वहीं वर्तमान में थ्री-सिलेंडर इंजन अब हर सेगमेंट की कारों में देखने को मिल जाते हैं, फिर चाहे वो एंट्री लेवल कार हो या बीएमडब्ल्यू हो, सभी के पास आज की तारीख में 3-सिलेंडर इंजन उपलब्ध हैं। लेकिन ऐसा क्यूं हो रहा है, चलिए समझते हैं...

सभी इंजन फोर-स्ट्रोक प्रिसिंपल पर काम करते हैं

इंजन में सिलेंडर्स होते हैं और हर एक सिलेंडर में चार स्ट्रोक प्रोसेस होती हैं।

सबसे पहले बात कर मोटे-मोटे तौर पर समझते है कि इंजन कैसे काम करता है। तो इंजन फोर-स्ट्रोक प्रिंसिपल पर काम करता है। इंजन में सिलेंडर्स होते हैं और हर एक सिलेंडर में चार स्ट्रोक प्रोसेस होती हैं। पिस्टन के ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर जाने को स्ट्रोक कहा जाता है।

  • पहले स्ट्रोक में सिलेंडर के अंदर एयर और फ्यूल का मिक्चर आएगा।
  • दूसरे स्ट्रोक में उसे कम्प्रेस किया जाएगा।
  • तीसरे स्ट्रोक में कम्प्रेस्ड एयर में स्पार्क प्लग की मदद से आग लगाई जाती है (इसे पावर स्ट्रोक भी बोलते हैं)।
  • चौथे स्ट्रोक में जो आग लगने की वजह से जो पावर जनरेट हो उससे पिस्टन नीचे जाएगा और क्रैंक शाफ्ट घुमाएगा और यही ताकत गाड़ी को चलाने के काम आती है।

सर्दी में धुंध से मुश्किल हो जाती है कार ड्राइविंग, इन टिप्स को करें फॉलो; कार के साथ आप भी सेफ रहेंगे

यानी इंजन में चाहे कितने भी सिलेंडर हों, फोर-स्ट्रोक प्रोसेस सभी में होगी

  • कहने का मतलब यह है कि कोई भी इंजन हो चाहे वो 3-सिलेंडर हो, 4-सिलेंडर हो या 6/8/12 सिलेंडर हो, किसी भी कॉन्फिग्रेशन का हो, हर एक सिलेंडर में ये चार-स्ट्रोक प्रोसेस होती है। यानी सभी में फायरिंग होगी। (नोट- फायरिंग यानी तीसरे स्ट्रोक में स्पार्क प्लग, एयर और फ्यूल के मिक्चर में जो आग लगा रहा है, उस आग लगाने की प्रोसेस को फायरिंग कहते हैं। यह प्रोसेस लगातार चलती रहती है, ताकि लगातार पावर मिलती रहे।)
  • अब हर सिलेंडर में तो एक साथ फायरिंग करवा नहीं सकते नहीं तो इंजन को नुकसान पहुंचेगा। हर एक सिलेंडर में फायरिंग के लिए अलग टाइम सेट करना होता है। उदाहरण के तौर पर अगर फोर-सिलेंडर इंजन की बात करें तो किस सिलेंडर में कब फायरिंग होनी है, इसके लिए एक फायरिंग इंटरवल देना होता है।

नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन खरीदें या टर्बोचार्ज्ड? जानिए दोनों में से कौन सा बेहतर और भरोसेमंद

फायरिंग इंटरवल का फॉर्मूला है, 720/Cylinders
1. फोर-सिलेंडर इंजन के लिए 720/4, यानी 180 डिग्री

इसका मतलब यह है कि, जब क्रैंक शॉफ्ट 180 डिग्री घूमेगी, तो एक सिलेंडर में फायरिंग हो जानी चाहिए, और हर 180 डिग्री के बाद अलग-अलग सिलेंडर में फायरिंग हो चाहिए। तो मोटे तौर पर समझे तो इस तरह से फायरिंग इंटरवल निकाला जाता है।
2. थ्री-सिलेंडर इंजन के लिए, 720/3, यानी 240 डिग्री
जब क्रैंक शॉफ्ट 240 डिग्री घूमेगी, तो किसी सिलेंडर में फायरिंग होगी। वापस से 240 डिग्री घूमने पर किसी दूसरे सिलेंडर में फायरिंग होगी। अलग-अलग कंपनियां अपने हिसाब से तय करती है कि किस सिलेंडर में पहले फायरिंग होगी और इसका क्रम क्या होगा। 3-सिलेंडर इंजन के लिए कुछ कंपनियां 1,2,3 तो कुछ 1,3,2 का रूल फॉलो करती हैं।

अब बात कर लेते हैं इसके फायदे और नुकसान की...

3-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट के 240 डिग्री घूमने पर फायरिंग होती है।

एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क


थ्री-सिलेंडर इंजन: नुकसान

  • पावर कम मिलेगी: अब 3-सिलेंडर इंजन है, तो जाहिर से बात है कि सिलेंडर कम है, तो पावर भी कम होगा। क्योंकि जितने ज्यादा सिलेंडर होंगे उतनी ज्यादा पावर प्रोड्यूस होगी। यानी 3-सिलेंडर इंजन में पावर कम मिलेगी। पावर बढ़ाने के लिए कुछ कंपनियां टर्बो चार्जर का इस्तेमाल करते हैं।
  • फायरिंग इंटरवल में देरी: जैसा की हम बता चुके हैं कि 4-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट के हर 180 डिग्री घूमने पर फायरिंग होगी। वहीं 3-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट के 240 डिग्री घूमने पर फायरिंग होती है। इसका मतलब यह है पावर डिलीवरी में देरी होगी।
  • बैलेंसिंग में कमी: जितनी ज्यादा सिलेंडर होते है, उसे क्रैंक शॉफ्ट से बैलेंस करना उतना ही आसान हो जाता है। 3-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट पर 3 सिलेंडर जुड़े होते हैं, तो इसमें बैलेंसिंग की थोड़ी शिकायत मिल सकती है। बैलेंसिंग की वजह से इंजन में वाइब्रेशन मिल सकते हैं।

थ्री-सिलेंडर इंजन: फायदे

  • ज्यादा माइलेज: जितने कम सिलेंडर होंगे, इंजन का उतना ही कम वजन होगा, जिससे एक ब्रांड को ओवरऑल वेट सेविंग करने में काफी मदद मिलती है। इससे माइलेज बढ़ जाता है।
  • ज्यादा पावर: सिलेंडर इंजन दूसरा सबसे बड़ा फायदा, जिसकी वजह से मंहगी कारों में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, वो यह है कि टर्बो-चार्ज तकनीक से छोटे इंजन की परफॉर्मेंस भी बढ़ाई जा सकती है। यानी इंजन भी छोटा, माइलेज भी ज्यादा और परफॉर्मेंस भी ज्यादा। इसलिए कार निर्माता इस समय टर्बो-चार्ज्ड इंजन की तरफ जा रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Why Trend of 3-Cylinder Engine Is Increasing, What Are its Advantages and Disadvantages

इस CNG किट को लगाने से 100km का माइलेज देगी एक्टिवा, खर्च करीब 15 हजार रुपए December 03, 2020 at 03:30PM

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी थोड़ा सुकून देने वाली है। ये पेट्रोल की तुलना में सस्ती है और माइलेज भी ज्यादा देती है। यही वजह है कि कई लोग एक्टिवा में भी सीएनजी किट फिट करा लेते हैं। ऐसे में एक्टिवा का माइलेज 100 किलोमीटर का हो जाता है। सीएनजी की कीमत करीब 47-48 रुपए प्रति किलोग्राम है। यानी इतने रुपए के खर्च में स्कूटर 100 किलोमीटर तक दौड़ेगा।

एक्टिवा में लगानी होगी CNG किट
होंडा ने एक्टिवा को कई मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन ये सभी पेट्रोल से चलने वाले हैं। यानी कंपनी ने एक्टिवा का CNG मॉडल लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर में इस किट को लगवा सकते हैं। इसका खर्च करीब 15 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अब करीब 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है।

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा
एक्टिवा में CNG किट इन्स्टॉल करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इसे पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है जिससे से CNG मोड से पेट्रोल मोड पर आ जाती है। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाता है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट हो जाती है। यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है। एक्टिवा पर CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगा दी जाती हैं।

CNG किट के नुकसान
CNG किट लगाने के कुछ नुकसान भी है। पहला ये कि इस किट में जो सिलेंडर लगाया जाता है वो सिर्फ 1.2 किलोग्राम CNG को स्टोरेज करता है। ऐसे में जब 120 से 130 किलोमीटर के बाद आपको फिर से CNG की जरूरत होगी। वहीं, CNG स्टेशन आसानी से नहीं मिलते। हो सकता है कि आपकी लोकेशन से ये 10-15 या ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर हो। CNG से भले ही स्कूटर का माइलेज बढ़ जाएगा, लेकिन इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता। ऐसे में चढ़ाई वाले रास्ते पर इससे गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa CNG Scooter Price, Mileage; Lovato CNG Kit
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...