Tuesday, September 8, 2020

भारत वापसी के लिए पबजी ने लिया बड़ा फैसला; चीनी निवेशक टेंसेंट गेम्स को बाहर करेगी दक्षिण कोरियाई कंपनी September 08, 2020 at 01:12AM

दक्षिण कोरियन कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने अपने पॉपुलर गेम प्लेयरअननोन बैटलग्राउंड्स (पबजी) को फिर से भारत लाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए पबजी कॉरपोरेशन ने चीनी कंपनी टेंसेंट से नाता तोड़ दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा है कि उसने चीनी कंपनी टेंसेंट गेम्स के पब्लिश राइट्स खत्म कर दिए हैं। पबजी के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि वह टेंसेंट गेम्स के साथ निवेश समेत अन्य संबंध भी खत्म कर सकती है।

सरकार ने पिछले सप्ताह ही लगाया था पबजी पर बैन

केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों से 2 सितंबर को चीन की कंपनियों से जुड़े 118 ऐप पर बैन लगाया था। इसमें पॉपुलर गेम पबजी भी शामिल था। इन ऐप पर सुरक्षा कारणों से बैन लगाया गया था। सरकार ने पबजी के मोबाइल वर्जन पर बैन लगाया था। इसमें फुल और लाइट दोनों प्रकार के वर्जन शामिल हैं। सरकार अब तक चीन से जुड़े 224 ऐप पर बैन लगा चुकी है।

अब खुद पब्लिशिंग की जिम्मेदारी लेगी पबजी कॉरपोरेशन

पबजी कॉरपोरेशन ने अपने ब्लॉग में कहा कि बदले हालातों में कंपनी ने पबजी मोबाइल फ्रेंचाइजी की पब्लिशिंग जिम्मेदारी खुद लेने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में भारत के यूजर्स के पबजी की अनुभव देने के विकल्प तलाश रही है। हम अपने यूजर्स को हेल्थी गेमप्ले वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

टेंसेंट के साथ मिलकर बनाया गया है मोबाइल वर्जन

पबजी गेम को दक्षिण कोरिया की कंपनी पबजी कॉरपोरेशन ने डवलप किया है। यह गेम पीसी, एक्सबॉक्स और प्लेस्टेशन पर उपलब्ध है। हालांकि, इस गेम का मोबाइल वर्जन चीनी कंपनी टेंसेंट होल्डिंग्स की सिस्टर कंपनी टेंसेंट गेम्स के साथ मिलकर बनाया गया है। मोबाइल पर पबजी के फुल-फ्लैग और लाइट वेरिएंट उपलब्ध हैं।

बैन हटाने को लेकर सरकार के साथ मिलकर कर रहे काम

पबजी कॉरपोरेशन ने कहा कि वह भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट पर हालिया बैन के बाद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कंपनी का कहना है कि पबजी कॉरपोरेशन भारत सरकार की ओर से लगाए गए बैन का सम्मान करती है। प्लेयर्स के डाटा की सुरक्षा कंपनी की प्राथमिकता में है। कंपनी ने कहा कि हम भारत सरकार के साथ मिलकर समस्या का समाधान करने पर जुटे हैं ताकि गेमर्स एक बार फिर से भारतीय कानूनों और रेग्यूलेशंस के साथ पबजी का लुत्फ ले सकें।

भारत में 17.5 करोड़ बार डाउनलोड हुआ पबजी

पबजी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स की लिस्ट में टॉप-5 में है। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में पबजी को 73 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसमें से 17.5 करोड़ बार यानी 24% बार भारतीयों ने डाउनलोड किया है। इस हिसाब से पबजी खेलने वालों में हर 4 में से 1 भारतीय है।

गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाला गेम है पबजी

गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाला गेम है पबजी। सेंसर टॉवर के मुताबिक, अभी तक पबजी 3 अरब डॉलर यानी 23 हजार 745 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमा चुका है। पबजी का 50% से ज्यादा रेवेन्यू चीन से ही मिलता है। जुलाई में पबजी ने 208 मिलियन डॉलर (1,545 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू कमाया है। यानी जुलाई में पबजी ने हर दिन 50 करोड़ रुपए कमाए हैं।

अक्षय कुमार ने की है FAU-G लाने की घोषणा

पबजी पर बैन के बाद कई देसी कंपनियों ने भी ऐसा ही गेम लाने की तैयार की है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पबजी की तर्ज पर FAU-G गेम लाने की घोषणा की है। अक्षय कुमार ने अपने इस गेम का पोस्टर भी जारी कर दिया है। यह गेम अक्टूबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पबजी की तर्ज पर FAU-G गेम लाने की घोषणा की है।

रेडमी ने अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च किया, 50 मीटर गहरे पानी में भी कर पाएंगे इसका इस्तेमाल; जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में September 07, 2020 at 11:45PM

रेडमी ने भारत में अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन मी बैंड्स से थोड़ा अलग है। इस स्मार्टबैंड में हार्ट रेट मॉनीटर और स्लीप ट्रैकिंग मोड दिए हैं। इसमें वॉच फेस पर्सनलाइज्ड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने अपने इस बैंड को अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया था। बता दें कि रेडमी शाओमी का सब-ब्रांड है।

रेडमी स्मार्ट बैंड की कीमत
इस बैंड की कीमत भारत में 1,599 रुपए तय की गई है। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज रिस्टबैंड कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, चीन के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा है। चीन में इसे CNY 99 (करीब 1,100 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इस फिटनेस बैंड को Mi.com, अमेजन इंडिया, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियोज से 9 सितंबर को दोपहर 1 बजे से खरीदा जा सकेगा।

रेडमी स्मार्ट बैंड का स्पेसिफिकेशन

  • बैंड में 1.08-इंच का कलर OLED डिस्प्ले दिया है। ये मी बैंड 4 के एमोलेड डिस्प्ले की तुलना में ज्यादा बड़ा है। इसमें ऑप्टिकल सेंसर दिया है, जो 24 घंटे आपके हार्ट रेट को मॉनीटर करता है। इसमें 5 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड के साथ स्लीप मोड दिया है।
  • ये वाटर रेजिस्टेंस बैंड है इसके लिए इसे 5ATM रेटिंग मिली है। 50 मीटर गहरे पानी में इस बैंड का इस्तेमाल 10 मिनट तक किया जा सकता है। यानी इसे पहनकर स्वीमिंग और बाथ कर सकते हैं।
  • बैंड में रिस्ट टू वेक जेस्टर दिया है। यानी जैसे ही आप अपनी कलाई को घुमाते हैं इसका डिस्प्ले ऑन हो जाता है। आप बटन को दबाकर या डिस्प्ले को टच करके भी स्क्रीन ऑन कर सकते हैं।
  • कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद ये बैंड 14 दिन का बैकअप देता है। मी बैंड 4 में 20 का बैकअप दिया है। इस USB प्लग की मदद से चार्ज किया जाता है। जैसा कि हुवावे बैंड 4 और ऑनर बैंड 5i में दिया है।
  • इस बैंड में प्री-लोडेड वॉच फेस के साथ 50 से ज्यादा कस्टमाइज्ड फेस दिए हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद इस पर नोटिफिकेशन भी दिखाई देते हैं। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कनेक्ट हो जाता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद ये बैंड 14 दिन का बैकअप देता है

शाओमी के सब-ब्रांड ने लॉन्च किया पोको M2 स्मार्टफोन, दोनों वैरिएंट में 6GB रैम और 5 कैमरा दिए; शुरुआती कीमत 10999 रुपए September 07, 2020 at 10:56PM

चीनी कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन पोको M2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से इस स्मार्टफोन को लैस किया है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा और बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन को 2 रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

पोको M2 की कीमत और उपलब्धता

वैरिएंट कीमत
6GB + 64GB 10,999 रुपए
6GB + 128GB 12,499 रुपए

फोन को पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 15 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर 12PM पर होगी।

पोको M2 का स्पेसिफिकेशन

  • फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI पर रन करता है। इसमें 6.53-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। डिस्‍प्‍ले प्रोटेक्शन के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है।
  • इसमें मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 64GB और 128GB के दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल VoLTE सपोर्ट, 4G, ब्‍लूटूथ v5.0, IR ब्‍लास्‍टर, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का कॉम्बिनेशन दिया है

1 रुपए के खर्च में 14km से ज्यादा चलेगी ये मेड इन इंडिया बाइक, इसे चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत नहीं; आपके बजट में है इसकी कीमत September 07, 2020 at 10:16PM

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ऑटोमोबाइल (Atumobile) प्राइवेट लिमिटेड अपनी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आई है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी ड्राइविंग के लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। ये इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से अप्रूव्ड लो-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम एटम (Atum) 1.0 है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत क्यों नहीं?

बाइक को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह ये है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक यदि गाड़ी की स्पीड 25km प्रति घंटा से ज्यादा होती है तब लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। जिन गाड़ियों की टॉप स्पीड 25km/h तक होती है उनके साथ एक कार्ड दिया जाता है जिसमें इस एक्ट का जिक्र होता है।

इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग और रेंज

हैदराबाद की कंपनी ने एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक में पोर्टेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद बाइक को 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। क्योंकि बाइक की टॉप स्पीड 25km/h है, ऐसे में इस बाइक से 100km का सफर 4 घंटे में कर पाएंगे। 1 घंटे की चार्जिंग में बाइक से 25km का सफर तय कर सकते हैं। बाइक में 6 किलोग्राम का लाइटवेट पोर्टेबल बैटरी पैक दिया गया है, जिस पर कंपनी 2 साल की बैटरी वारंटी भी दे रही है। इसे घर के नॉर्मल थ्री-पिन सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं।

1 रुपए में 14km से ज्यादा तक चलेगी

कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक को फुल चार्ज होने में 1 यूनिट बिजली खर्च होती है। ऐसे में मिनिमम 7 रुपए से मैक्सिमम 10 रुपए का खर्च आता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को 7 रुपए के खर्च में 100km तक चलाया जा सकता है। यानी 1 रुपए के खर्च में ये 14km से भी ज्यादा चलेगी।

बाइक का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

बाइक का डिजाइन काफी यूनिक है। साइड से ये यामाहा RX 100 की तरह नजर आती है। हालांकि, उसकी तुलना में इसकी सीट काफी छोटी है। वहीं, फ्रंट पूरी तरह अलग है। बाइक में फ्रंट हैडलेंप गोल न देकर चौकोर LED लगाई है। बाइक में 20X4 फैट-बाइक टायर दिए गए हैं। बाइक में लो सीट हाइट, इंडीकेटर्स, टेललाइट और फुली डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। बाइक की शुरुआती कीमत 50,000 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक को फुल चार्ज होने में 1 यूनिट बिजली खर्च होती है

फोन की हीटिंग प्रॉब्मल को खत्म करने वाला डिवाइस, 30 सेकंड में 5 गुना कम कर देगा टेम्परेचर; जानिए कैसे करता है काम? September 07, 2020 at 05:30PM

आप स्मार्टफोन पर घंटों गेम खेलते हैं, तब उसमें हीट होने की प्रॉब्मल हो सकती है। साथ ही, फोन की बैटरी भी फूल सकती है। फोन को कूल करने के लिए कुछ ऐप्स आते हैं, लेकिन वे इतने इफेक्टिव नहीं होते। क्योंकि ये सिर्फ फोन की जंक फाइल, बैकग्राउंड ऐप्स को कंट्रोल करते हैं। ऐसे में आप फोन कूलिंग फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहले समझिए किन वजह से फोन होता है गर्म

1. फोन को कई घंटे तक चार्ज करना
2. चार्जिंग के दौरान कॉलिंग या गेमिंग
3. ऑनलाइन गेम खेलना
4. हॉट-स्पॉट को कई घंटे ऑन रखना
5. हमेशा ब्लूटूथ, वाई-फाई ऑन रखना

इसके अलावा, फोन के हीट होने की कुछ वजह ऐसी भी होती हैं जिन्हें यूजर्स नहीं जानते। जैसे, सॉफ्टवेयर का अपडेट नहीं होना, फोन की मेमोरी फुल हो जाना, लगातार रन करने वाले ऐप्स, लाइव स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन म्यूजिक और बैटरी का पुराना हो जाना।

32 डिग्री सेल्यिशस तक होने चाहिए टेम्परेचर

फोन एक्सपर्ट बताते हैं कि किसी भी फोन का नॉर्मल टेम्परेचर 20 से 32 डिग्री सेल्यिशस होना चाहिए। इससे ज्यादा टेम्प्रेचर होने पर फोन ज्यादा हीट करने लगता है। इससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है। कूलिंग फैन की मदद से फोन की हिटिंग प्रॉब्मल को खत्म किया जा सकता है।

क्या होता है कूलिंग फैन?
कूलिंग फैन एक ऐसा डिवाइस है जिसमें एक छोटा फैन लगा होता है। इस डिवाइस को स्मार्टफोन के बैक साइज पर फिक्स किया जाता है। इसमें एक पावर केबल होती है, जिसे फोन से यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करके पावर दिया जाता है। ये फैन 30 सेकंड के अंदर ही फोन की हिटिंग को 5 गुना तक कम कर देता है। ये एंड्रॉयड और आईफोन दोनों स्मार्टफोन पर काम करता है।

कूलिंग कैन की कीमत
कूलिंग फैन डिवाइस की कीमत 1000 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, अलग-अलग कंपनी और मॉडल के हिसाब से इसकी कीमत कम ज्यादा हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन एक्सपर्ट बताते हैं कि किसी भी फोन का नॉर्मल टेम्परेचर 20 से 32 डिग्री सेल्यिशस होना चाहिए

बिना इंटरनेट फाइल शेयर करना हो या फोन का स्टोरेज मैनेज करना हो, गूगल का यह ऐप आसान कर देगा सारे काम September 07, 2020 at 04:30PM

अक्सर हमें मेमोरी फ्री करने के लिए, स्टोरेज मैनेज करने के लिए और फाइल शेयरिंग के लिए अपने फोन में अलग-अलम ऐप इंस्टॉल करना पड़ता है। इससे न सिर्फ फोन की स्टोरेज भर जाती है बल्कि इन ऐप्स को तमाम तरह की परमिशन देने पड़ जाते हैं, जो कि बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। अगर फाइल शेयरिंग और स्टोरेज मैनेज जैसे कामों के लिए अलग-अलग ऐप्स इंस्टॉल कर रखे हैं, तो अब इन्हें डिलीट कर सकते हैं, क्योंकि हम आज एक ऐसा ऐप लेकर आए हैं, तो अकेले ये सारे काम कर देता है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं फाइल्स बाय गूगल ऐप की। वैसा तो यह ऐप नया नहीं है लेकिन कई लोग इसके इंटरेस्टिंग फीचर्स से अभी तक अनजान हैं। तो चलिए बात करते हैं इसके यूजफुल फीचर्स के बारे में...

स्टोरेज मैनेज करना हो तो...


1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Files By Google ऐप से इंस्टॉल करें और ओपन करें।


2. इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और परमिशन दें।


3. ओपन करते ही सबसे ऊपर आपको अपने फोन के यूज्ड स्पेस की जानकारी मिलेगी। इसके ठीक नीचे जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल्स, ओल्ड स्क्रीनशॉट समेत कई जानकारियां मिलेंगी।

  • जंक फाइल (गैर-जरूरी फाइल): स्पेस फ्री करने के लिए इन्हें डिलीट किया जा सकता है।
  • ओल्ड स्क्रीनशॉट: पुरानी स्क्रीनशॉट, जो काम न होने के बावजूद काफी समय से फोन में पड़े हैं, डिलीट कर सकते हैं।
  • बैक-अप फोटो: फोन में मौजूद फोटो का बैकअप सीधे गूगल पर लेकर इन्हें भी डिलीट किया जा सकता है।
  • वॉट्सऐप मीडिया: वॉट्सऐप पर आए फोटो जो काम की न हो यहां से डिलीट किए जा सकते हैं।
  • कॉल मीडिया: यहां फोन में सेव कॉल रिकॉर्डिंग सेव मिल जाएंगी, इन्हें यहीं से डिलीट किया जा सकता है।
  • वॉट्सऐप वीडियो: वॉट्सऐप पर आए वीडियो, जो काम की न हो यहां से एक-एक सिलेक्ट कर डिलीट किए जा सकते हैं।
  • डाउनलोडेड फाइल्स: डाउनलोड कि गई फाइल्स की लिस्ट यहां मिल जाएगी, जरूरत न होने पर इन्हें सीधे यहीं से डिलीट किया जा सकता है। तो इस तरह से इस ऐप के जरिए आप अपना स्टोरेज मैनेज कर पाएंगे।

फाइल शेयर करना हो तो...
4. Browse के ठीक बगल में शेयर (Share) का ऑप्शन पर क्लिक करें।

इससे अन्य यूजर्स के साथ फाइल (फोटो-वीडियो-डॉक्युमेंट) सेंड-रिसीव की जा सकेंगे। इसके लिए दूसरे यूजर के फोन में भी Files By Google ऐप होना जरूरी है। खास बात यह है कि फाइल शेयर करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐप से ऑफलाइन फाइल शेयर की जा सकेगी।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. अब दोस्तों को बिंदास होकर दें अपना फोन! आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं देख पाएगा फोटो और वीडियो; बस एक बार ऑन करनी होगी ये सेटिंग

2. सैर पर निकले हैं और बॉस का फोन आ गया तो टेंशन न लें! क्योंकि फोन से ही लैपटॉप एक्सेस कर निपटा सकेंगे जरूरी काम, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

3. स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स यूज कर रहे हैं तो हो जाइए सतर्क, सावधानी न बरती तो हो सकता है फोन हैक

4. स्टिंग ऑपरेशन या सीक्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग के काम आते हैं ये 5 फ्री ऐप्स, फोन लॉक होने पर करते हैं काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अन्य यूजर्स के साथ फाइल (फोटो-वीडियो-डॉक्युमेंट) शेयर करने के लिए उसके फोन में भी Files By Google ऐप होना जरूरी है। खास बात यह है कि फाइल शेयर करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐप से ऑफलाइन फाइल शेयर की जा सकेगी।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...