Wednesday, March 11, 2020

लॉन्चिंग से पहले न्यू हुंडई क्रेटा की 10000 यूनिट बुक, डुअल सनरूफ और 10.25-इंच इन्फोटनेमेंट सिस्टम मिलेगा March 11, 2020 at 03:22AM

ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी न्यू 2020 क्रेटा 17 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 10,000 यूनिट बुक हो चुकी है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर डीलर के पास जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस कार का लुक चीनी बाजार में मौजूद हुंडई ix25 से मिलता है।

डुअल-कलर में होगा इंटीरियर

हुंडई क्रेटा का इंटीरियर डुअल-टोन कलर वैरिएंट में आएगा। इसमें ब्लैक और बेज कलर का इंटीरियर मिलेगा। टॉप वैरियंट SX(O) का इंटीरियर कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक कलर में होगा। कंपनी इसे 5 वैरिएंट E, EX, S, SX, SX (O) में लॉन्च करेगी। इसमें भी इंजन के हिसाब से कुल 14 वैरिएंट आएंगे। इसमें 10 कलर ऑप्शन मिलेंगे।

इसमें 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर और पैडल शिफ्टर भी मिलेगा। वहीं, USB चार्जिंग सॉकेट, वायरलेस चार्जिंग, रियर विंडो सनशेड, रियर हेडरेस्ट, लेदर अपहोल्स्टरी, पैनोरमिक सनरूफ, रियर सीट रिक्लाइन फीचर, LED रनिंग लैंप और कूल्ड ग्लव बॉक्स मिलेगा। इसके AC वेंट्स को नया डिजाइन दिया गया है। कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बोस कंपनी के 8 स्पीकर और साउंड सिस्टम दिया है।

इसमें ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी के साथ 50 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। क्रेटा में वॉयस कमांड सिस्टम होगा। यानी यूजर वॉयस कमांड की मदद से फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे।

न्यू क्रेटा के इंजन ऑप्शन

इसके टॉप वैरिएंट में 1.4-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 138bhp का पावर जनरेट करता है। इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके साथ, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 115bhp का पावर जनरेट करते हैं। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियर-बॉक्स मिलेगा। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर-बॉक्स के भी ऑप्शन मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Hyundai Creta Bookings Cross 10,000 Units Mark Launched on March 17; It will Come with Major Changes to Exterior and Interior; Price and Specification

आर्थिक सुस्ती के बाद ऑटो इंडस्ट्री का कोरोना का रोना, उत्पादन पर गंभीर संकट के आसार: सियाम March 11, 2020 at 02:15AM

नई दिल्ली. भारतीय ऑटो इंडस्ट्री करीब एक साल से आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रही है, जिसमें आगामी वित्त वर्ष में सुधार की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से फिलहाल आर्थिक सुस्ती के छंटने के आासर कम ही नजर आ रहे हैं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सियाम) ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से ऑटो इंडस्ट्री का प्रोडक्शन गंभीर रुप से प्रभावित हो सकता है, क्योंकि भारतीय वाहन मैन्यूफैक्चर्स उत्पादन का करीब 10 फीसदी कच्चा माल पड़ोसी देश चीन से मंगाया जाता है।

प्रोडक्शन के स्तर पर गंभीर चुनौती
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री ने चीनी के नए साल से पहले काफी तादादा में कच्चे माल मंगाया था। लेकिन इसके बाद कोरोनावायरस ने ऑटो इंडस्ट्री के लिए मुसीबत बढ़ा दी। सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढ़ेरा की मानें, तो कोरोनावायरस की वजह से बीएस6 वाहनों की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि वाहन के पार्टस की चीन से आपूर्ति न होने की वजह से पैसेंजर व्हीकल, कॉमर्शियल व्हीकल, थ्री व्हीकल, टू-व्हीलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत सभी सेगमेंट के प्रोडक्शन पर असर पड़ेगा।

वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी सप्लाई चेन डिमांड को पूरा करने के लिए घरेलू स्तर के अन्य विकल्प की तलाश की जा रही है। लेकिन इसमें प्रोडक्शन के स्तर पर काफी वक्त लगेगा, क्योंकि इन घरेलू कंपोनेंट को रेग्यूलेटरी टेस्टिंग की जरूरत होगी। सियाम ऑटो इंडस्ट्री के प्रस्तावों को लेकर केंद्र सरकार के साथ संपर्क में है।

ऐसा रहा वाहन बिक्री का रिकॉर्ड



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona virus impact on auto industry after economic slowdown serious crisis over production expected says Siam

BS4 इंजन वाले स्कूटर और बाइक पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, एक्टिवा 5G पर 10000 रु तक फायदा March 11, 2020 at 01:03AM

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो रहे नए नियमों के मुताबिक भारतीय सड़कों पर BS6 कम्पलायंट इंजन वाली गाड़ियां ही दौड़ेगीं। यानी जिन गाड़ियों में BS4 कम्पलायंट इंजन है, उनकी ब्रिकी नहीं होगी। ऐसे में कई टू-व्हीलर कंपनियां उन मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट लेकर आई हैं, जिनमें BS4 इंजन दिया है। डिस्काउंट तभी मिलेगा जब BS4 मॉडल डीलर के स्टॉक में हो। ऐसा माना जा रहा है कि डीलर का स्टॉक खाली नहीं हुआ तब मार्च के आखिरी सप्ताह में डिस्काउंट बढ़ाया जा सकता है। ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि शहर और डीलर्स के हिसाब से ये डिस्काउंट बदल सकता है।

होंडा की BS4 गाड़ियों पर डिस्काउंट

एक्टिवा 5G: इस स्कूटर की कीमत 55,934 रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें टोटल पैकेज यानी गाड़ी की कीमत, एक्सेसरीज, वारंटी पर 5000 रुपए और ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए 5000 रुपए का कैशबैक शामिल है। हालांकि, कुछ डीलर्स इस स्कूटर पर 6,500 तक का ऑफ दे रहे हैं।

एविएटर: इस स्कूटर की कीमत 57,560 रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 5,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट स्कूटर के टोटल पैकेज यानी गाड़ी की कीमत, एक्सेसरीज, वारंटी पर दिया जा रहा है। इसे ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क के तीन वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

सुजुकी की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट

जिक्सर SF250: इस बाइक की कीमत 1.71 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी इस पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद ये बाइक की अब तक की सबसे कम कीमत हो जाती है। इसमें 250cc का इंजन दिया है।

हीरो की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट

हीरो के BS4 इंजन में प्लेजर प्लस, डुएट, माइस्ट्रो और डेस्टिनी स्कूटर्स आ रहे हैं। इन स्कूटर पर डीलर्स अलग-अलग डिस्काउंट दे रहे हैं। अधिकतम डिस्काउंट 10 हजार रुपए तक का है। कई शहरों में ये डिस्काउंट 7,500 और 2,500 रुपए तक का भी मिल रहा है।

बजाज की BS4 गाड़ी पर डिस्काउंट

बजाज की ज्यादातर मॉडल BS6 हो चुके हैं, लेकिन कंपनी अभी BS4 पल्सर ट्विन डिस्क मॉडल पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, पल्सर RS200 की कीमत में 18,000 रुपए की कटौती कर दी है। बता दें कि पल्सर ट्विन डिस्क की एक्स-शोरूम कीमत 89,837 रुपए और पल्सर RS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,41,933 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero, Honda, Bajaj To Kawasaki, Suzuki and More Tempting Discounts on BS4 Scooters and Bikes; Offers Only Valid for Limited Stock

जियो का सबसे महंगा डाटा प्लान, इसमें 1GB डाटा की कीमत 14.29 रु; सालभर की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग भी नहीं March 10, 2020 at 10:40PM

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो एक बार फिर अपना सबसे महंगा डाटा प्लान लेकर आई है। इस प्लान की कीमत 4999 रुपए है। इतनी कीमत के बाद भी इस प्लान की वैलिडिटी सालभर नहीं है। साथ ही, इसमें डेली 1GB डाटा भी नहीं मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को उन ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो एक साथ ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं। ये प्लान जियो के ही लॉन्ग टर्म वैलिडिटी और डाटा वाले प्लान से महंगा है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन के सबसे महंगे प्लान से भी इसकी कीमत दोगुना है।

जियो का 4999 रुपए वाला प्लान

जियो के इस सबसे महंगे प्लान में सिर्फ 350GB डाटा मिलेगा। वहीं, प्लान की वैलिडिटी 360 दिन है। यानी एक दिन में 1GB डाटा भी नहीं मिलेगा। हालांकि, ग्राहक 350GB डाटा को एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। डाटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इसमें जियो नंबर्स पर ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट्स दिए जाएंगे। ग्राहक को डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

1GB डाटा की कीमत 14.29 रुपए

जियो 4999 रुपए वाले प्लान में कुल 350GB डाटा दे रही है। यानी इस प्लान में 1GB डाटा की औसत कीमत 14.29 रुपए है। जबकि जियो के ही दूसरे प्लान में डाटा की कीमत 4.20 रुपए तक है।

=> 2121 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.20 रुपए
=> 555 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.40 रुपए
=> 399 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.75 रुपए
=> 199 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.74 रुपए
=> 349 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.15 रुपए
=> 599 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 3.56 रुपए
=> 444 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 3.96 रुपए

जियो ने कहा कि ये प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जिन्हें एक साथ ज्यादा डाटा की जरूरत होती है। मान लीजिए किसी यूजर को 5GB या उससे भी ज्यादा साइज की फाइल डाउनलोड करना है, तब वो डेली 1GB, 1.5GB, 2GB और 3GB डाटा वाले प्लान से इस काम को नहीं कर सकता। इस प्लान की खास बात है कि यूजर 350GB डाटा एक ही दिन में इस्तेमाल कर सकता है। ये प्लान सभी तरह के ग्राहकों इस्तेमाल नहीं करते।

जियो के लॉन्ग टर्म प्लान से भी महंगा

जियो के लॉन्ग टर्म प्लान में 1299 रुपए और 2121 रुपए वाले दो प्लान शामिल हैं। 2121 रुपए वाले प्लान में 504GB (डेली 1.5GB डाटा) मिलता है। इसकी वैलिडिटी 336 दिन है। दूसरी तरफ, 1299 रुपए वाले अफोर्डेबल प्लान में सिर्फ 24GB डाटा ही मिलता है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी 336 दिन है।

एयरटेल और वोडाफोन से दोगुना मंहगा

एयरटेल और वोडाफोन के लॉन्ग टर्म प्लान सालभर (365 दिन) की वैलिडिटी के साथ आते हैं। वहीं, इनमें 1.5GB डाटा डेली मिलता है। एयरटेल के प्लान की कीमत 2398 रुपए और वोडाफोन की प्लान की कीमत 2399 रुपए है। इन प्लान में कंपनियां दूसरे बेनिफिट्स भी दे रही हैं।

एयरटेल के बेनिफिट्स
1. Wynk म्यूजिक पर अनलिमिटेड सॉन्ग्स डाउनलोड
2. एक्सट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन
3.फास्टैग पर 150 रुपए का कैशबैक

वोडाफोन के बेनिफिट्स
1. ZEE5 के लिए 999 रुपए का सब्सक्रिप्शन
2. वोडाफोन प्ले पर 499 रुपए का सब्सक्रिप्शन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio Rs. 4,999 Most Expensive Long Term Prepaid Data Plan Returns With 360 Days Validity and 350GB Data; More Than Double of Airtel and Vodafone
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...