Sunday, September 27, 2020

एक लाख से कम कीमत में चाहिए तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक, तो ये 4 मोटरसाइकिल हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन; स्पीड इतनी की 14 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार September 27, 2020 at 12:13AM

नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल की कीमतें में काफी बढ़ोतरी हो गई है। पहले जो बाइक एक लाख रुपए से कम के प्राइस बैंड में उपलब्ध थी, वो अब सवा लाख या डेढ़ लाख से अंदर के प्राइस बैंड में पहुंच गई हैं। एक ओर जहां कोरोना संकट के कारण लोग खुद के वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है। ऐसे में अगर आप एक तेज रफ्तार स्पोर्ट बाइक की तलाश में है और बाजार में कई सारे मॉडल्स के बीच कंफ्यूज हो रहें हैं, तो हमने ऐसी चार बाइकों की लिस्ट तैयार की है, जो एक लाख से कम कीमत में उपलब्ध है साथ ही डिजाइन और पावर का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है। नीचे देखिए लिस्ट...

1. बजाज पल्सर 150 स्टैंडर्ड (Bajaj Pulsar 150)
शुरुआती कीमत: 91 हजार रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • पल्सर युवाओं की बीच काफी पॉपुलर है, वजह है इसका स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन। 150 सीसी पल्सर में 149 सीसी का फोर-सट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क बीएस 6 इंजन है, जो 13 एचपी और 13.25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 115 kmph तक की टॉप स्पीड मिलती है। 0-100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 17 सेकंड का समय लगता है। इसका निऑन वैरिएंट 91 हजार रुपए और स्टैंडर्ड वैरिएंट 98 हजार रुपए का है। ट्विन डिस्क मॉडल के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। (सभी कीमतें, दिल्ली एक्स-शोरूम)

2. होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 (BS6 Honda CB Unicorn 160)
कीमत: 94 हजार रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2004 में CB यूनिकॉर्न के साथ ही होंडा ने भारत के मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की थी। अपने डिजाइन, पावर और स्मूद राइडिंग की बदौलत यह आज भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। बाइक के वर्तमान मॉडल में बीएस 6 कंप्लेंट 162.7 सीसी का इंजन है जो 12 पीएस और 14 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 106 kmph की टॉप स्पीड मिलती है और इसे 0-100 kmph की रफ्तार पहुंचने में सिर्फ 16 सेकंड का समय लगता है।

3. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160)
शुरुआती कीमत: 98 हजार रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  • टीवीएस अपाचे कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल में से एक है और लंबे समय से बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। अपाचे आरटीआर 160 में बीएस 6 रेस ट्यून्ड फ्यूल-इंजेक्शन (RT-Fi) तकनीक इस्तेमाल की गई है। यह इंटेलीजेंट सिस्टम इंजन को ऑप्टिमाइज करता है ताकि किसी भी रेस कंडीशन में राइडर को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिल सके।
  • बाइक में 159 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगर कूल्ड इंजन है, जो 15.31 एचपी और 13.9 एनएम का पावरआउटपुट जनरेट करता है, इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 118 kmph तक की टॉप स्पीड मिलती है। 0-100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 15 सेकंड का समय लगता है। इसके फ्रंट डिस्क वैरिएंट की कीमत 98 हजार रुपए है जबकि रियर डिस्क मॉडल के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। (सभी कीमतें, दिल्ली एक्स-शोरूम)

5. हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R BS6)
शुरुआती कीमत: 99 हजार रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

कंपनी ने कुछ समय पहले ही नए रंग रूप के साथ हीरो एक्ट्रीम का बीएस 6 मॉडल लॉन्च किया। बाइक में 163 सीसी का इंजन है जो मैक्सिमम 15 एचपी और 14 एनएम का इंजन आउटपुट जनरेट करता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लगभग 115 kmph तक का टॉप स्पीड मिलती है। 0-100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में इसे सिर्फ 14 सेकंड का समय लगता है। इसके फ्रंट डिस्क वैरिएंट की कीमत 99 950 रुपए है जबकि डबल डिस्क वैरिएंट की कीमतम 1 लाख 3 हजार रुपए तक है। (सभी कीमतें, दिल्ली एक्स-शोरूम)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2004 में सीबी यूनिकॉर्न के साथ ही होंडा ने भारतीय मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की थी। इसका वर्तमान मॉडल 160 सीसी इंजन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 94 हजार रुपए है।

नई कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, क्योंकि दिवाली से पहले आ रही हैं फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर से लेकर अफोर्डेबल हैचबैक नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई i20 तक ये 5 बेहतरीन कारें September 26, 2020 at 09:11PM

पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में कई बड़ी कार लॉन्चिंग देखने को मिल चुकी हैं और उम्मीद है कि शेष वर्ष के लिए भी इसी स्तर पर रुझान जारी रहेगा। फेस्टिव सीजन के नजदीक आते ही कई वाहन निर्माता इस शुभ अवसर को भुनाने के लिए नई कारों को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
वाहन निर्माताओं की उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अकेले अक्टूबर में ही लगभग 5 नई कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है। हमनें इन्हीं पांच कारों की लिस्ट तैयार की है, जो अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है....

1. महिंद्रा थार (Mahindra Thar)
संभावित शुरुआती कीमत: 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

  • महिंद्रा ने इस स्वतंत्रता दिवस पर आधिकारिक रूप से थार के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया था और यह अपडेटेड एसयूवी इस साल 2 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। महिंद्रा ने निश्चित रूप से कार को अपग्रेड करने पर बहुत काम किया है, और हम उम्मीद करते हैं कि नए-जनरेशन मॉडल से थार नेमप्लेट के साथ-साथ निर्माता को भी अपार सफलता मिलेगी।
  • अपने पिछले-जनरेशन आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 2020 थार निश्चित रूप से एक बेहतर ऑफ-रोडर है, हालांकि, महिंद्रा ने स्पष्ट रूप से इसे एक बेहतर सिटी कार बना दिया है। कार में अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले, महिंद्रा की ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, टीएफटी एमआईडी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट-फेसिंग रियर सीटें, एक ऑप्शनल हार्ड-टॉप, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, ड्राइवर की सीट के लिए हाइट और lumbar एडजस्टमेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स हैं।

2. एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster)
संभावित शुरुआती कीमत: 32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

  • एमजी मोटर ने देश में 24 सितंबर को ग्लॉस्टर को पेश किया, इस फुल साइज एसयूवी को सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। ग्लॉस्टर एक बॉडी-ऑन-फ्रेम कार है जो चीन में बेची जाने वाले मैक्स डी 90 एसयूवी पर बेस्ड है।
  • एमजी ग्लॉस्टर को पॉवर देना दो अलग-अलग 2.0-लीटर डीजल इंजन होंगे, जिनमें से एक सिंगल टर्बोचार्जर 163 पीएस का पावर और 375 एनएम का टॉर्क देता है, और इसमें 2WD स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। दूसरी ओर, ट्विन-टर्बो के साथ 2.0-लीटर इंजन जो 218 पीएस का पॉवर, साथ ही 480 एनएम का टार्क देता है और इसमें 4WD कॉन्फिग्रेशन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।
  • ग्लॉस्टर में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स हैं। इसकी इक्विपमेंट लिस्ट में एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 12-स्पीकर सिस्टम और बहुत कुछ शामिल है।

3. लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender)
शुरुआती कीमत: 69.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

  • लैंड रोवर 15 अक्टूबर को भारत में थ्री-डोर डिफेंडर 90 के साथ-साथ फाइव-डोर डिफेंडर 110 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों मॉडलों की कीमतें इस साल की शुरुआत में पहले ही सामने आ चुकी हैं। डिफेंडर 90 की शुरुआती कीमत 69.99 लाख रुपए है, जबकि डिफेंडर 110 की शुरुआती कीमत 76.57 लाख रुपए है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)
  • डिफेंडर 90 और 110 दोनों वैरिएंट लैंड रोवर के P300 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 300 पीएस और 400 एनएम जनरेट करता है, और स्टैंडर्ड रूप से एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। एसयूवी एक इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन के साथ आती है, जिसकी बदौलत सड़क की कंडीशन के हिसाब से राइडर को नॉर्मल राइड हाइट से 40 एमएम नीचे और 145 एमएम ऊपर तक की राइड हाइट चुनने की अनुमति देता है।
  • नए 2020 डिफेंडर के साथ आपको ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव डिफरेंशियल, ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है। अन्य फीचर्स में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद हेड अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, एक मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री सराउंड कैमरा समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

4. टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (Toyota Fortuner facelift)
संभावित शुरुआती कीमत: 29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

  • टोयोटा ने कुछ महीने पहले थाईलैंड में फॉर्च्यूनर के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट को पेश किया और अब यह अपडेटेड एसयूवी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। एमिशन टेस्टिंग इक्विपमेंट के साथ टेस्टिंग के दौरान हाल ही में इसके प्रोटोटाइप मॉडल को स्पॉट किया गया।
  • फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे, जैसे कि री-डिजाइन किए गए बंपर, टेल लैंप के लिए नए एलईडी एलीमेंटस और साथ ही री-स्टाइल फ्रंट ग्रिल। मौजूदा मॉडल की तरह फेसलिफ्ट मॉडल में भी बीएस 6 कंप्लेंट 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, हालांकि, इसे नए तरीके से ट्यून किया जा सकता है।

5. नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई i20 (Next-gen Hyundai i20)
संभावित शुरुआती कीमत: 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

  • नेक्स्ट-जनरेशन i20 की 2020 के मध्य तक भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, हालांकि, इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, और अब इसके अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है। आउटगोइंग मॉडल की तुलना में, नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई i20 निश्चित रूप से फीचर्स और पावर के मामले में कई ज्यादा बेहतर होगी।
  • नेक्स्ट-जनरेशन i20 की फीचर लिस्ट में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड-कार टेक, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस के 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल होगा। अपडेटेड हैचबैक के वेन्यू से पावरट्रेन को उधार लेने की उम्मीद है, और इसलिए, यह संभवता 1.2 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन के साथ आ सकती है, जो सब-4 मीटर एसयूवी में देखने को मिलते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोयोटा ने कुछ महीने पहले थाईलैंड में फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया। उम्मीद की जा रही है कि भारत में अपडेटेड एसयूवी अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है।

अब गूगल बताएगा किस एरिया में हैं कोविड के मरीज, तो जूम पर वीडियो चैटिंग के लिए बदल पाएंगे बैकग्राउंड; पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट September 26, 2020 at 04:30PM

आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर...

1. जूम में आया वर्चुअल बैकग्राउंड
शुरुआत करते हैं वीडियो कॉलिंग ऐप जूम से। तो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप में वर्चुअल बैकग्राउंड जोड़ा गया है। यानी आप वीडियो चैटिंग या कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं। आप एंड्रॉयड फोन पर जूम ऐप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करते हैं, तभी वर्चुअल बैकग्राउंड फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर जूम ऐप पर डिफॉल्ट वर्चुअल बैकग्राउंड के विकल्प को चुन सकते हैं या फिर अपनी गैलरी से भी फोटो को जोड़ सकते हैं। वर्चुअल बैकग्राउंड जोड़ने के लिए मोर पर क्लिक करना होगा, फिर अपनी पसंद के हिसाब से वर्चुअल बैकग्राउंड सिलेक्ट कर सकते हैं।

2. जीमेल को आईफोन का डिफॉल्ट ईमेल ऐप बनाएं
आईफोन यूजर्स अब जीमेल को अपने आईफोन का डिफॉल्ट ईमेल ऐप बना सकते हैं। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट आईओएस 14 में कई अपडेट दिए हैं, जिसमें एक जीमेल से जुड़ा भी है।

ऐसे करें सेट
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने आईफोन में आईओएस 14 से अपडेट करना होगा। इसके लिए यूजर Settings > General > Software Update पर जाएं। फोन अपडेट होने के बाद जीमेल ऐप को अपडेट करने के लिए App Store > Gmail > update पर क्लिक करें।

  • अब आईफोन पर जीमेल ऐप को डिफॉल्ट ऐप के रूप में सेट करने के लिए आईफोन पर सेटिंग्स ऐप लॉन्च करें। फिर जीमेल को खोजने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और उस पर टैप करें।
  • यहां पर डिफॉल्ट मेल ऐप के विकल्प ढूंढें और उस पर टैप करें।
  • अब डिफॉल्ट मेल ऐप में आपको जीमेल का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको सिलेक्ट कर लें।

3. इंस्टाग्राम रील्स का टाइम बदला
इंस्टाग्राम के लेटेस्ट अपडेट में कई काम के फीचर्स आ गए हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर यूजर्स पहले केवल 15 सेकंड की ही वीडियो बना सकते थे, लेकिन अब इस टाइम लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स 30 सेकंड की लंबी वीडियो क्रिएट या अपलोड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम अपडेट में 30 सेकंड लंबी वीडियो के अलावा यूजर्स के लिए टाइमर की समय सीमा को बढ़ाकर 10 सेकंड किया गया है। यूजर की सुविधा के लिए कुछ नए एडिटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।

4. गूगल मैप करेगा कोविड से अलर्ट
कोविड-19 महामारी से लड़ाई में गूगल लगातार कई प्रयोग कर रहा है। ऐसे में अब ये कंपनी गूगल मैप में 'कोविड लेयर' नया का नया फीचर जोड़ने वाली है। गूगल का कहना है कि इस फीचर की मदद से यूजर जिस एरिया में ट्रेवल कर रहे हैं या कहीं जाने वाले हैं वहां पर कोविड-19 की स्थिति जान पाएंगे।

ऐसे काम करेगा कोविड लेयर फीचर

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि गूगल मैप पर जब यूजर मैप को ओपन करेगा तब उसे लेयर बटन में COVID -19 info फीचर मिलेगा। जैसे ही इस फीचर पर जाएंगे ये मैप कोविड की स्थिति के हिसाब से बदल जाएगा। यह क्षेत्र में प्रति 1,00,000 लोगों पर सात दिन के नए मामलों का औसत दिखाएगा और बताएगा कि मामले बढ़ रहे हैं या कम हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 20 to 26 September, 2020

आय दिन लोग हो रहे मोबाइल बैंकिंग के शिकार, चंद मिनटों में हो रहा अकाउंट खाली; ऐसे फ्रॉड से बचने फॉलो करें ये 6 टिप्स September 26, 2020 at 03:30PM

कोविड-19 महामारी ने उन लोगों को डिजिटल वर्ल्ड से जोड़ दिया, जो हमेशा इससे दूरी बनाए रहते थे। यानी जिन लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म की समझ कम है वे इसे सीख रहे हैं। हालांकि, उनके इस कमजोरी का फायदा कई हैकर्स उठा रहे हैं। दरअसल, इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अकाउंट से पैसा चोरी होने के कई केस सामने आ रहे हैं। यूजर द्वारा की गई एक गलती से उनका पूरा अकाउंट खाली हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तब कुछ बातें आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए...

1. मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर


सिंगल पासवर्ड का क्रैक करना आसान होता है, लेकिन मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का आसानी से क्रैक नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अपने बैंकिंग ऐप्स में इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। इस फीचर में यूजर को लॉगइन करे लिए पासवर्ड के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर, ओटीपी, डेबिट कार्ड नंबर जैसी कई चीजों की जरूरत होती है। ऐसे में मल्टी लेयर को आसानी से नहीं तोड़ा जा सकता है।

2. एनएफसी-एम्बेडेड सिम कार्ड के उपयोग


एनएफसी-एम्बेडेड सिम कार्ड एक सिम कार्ड है जो कंज्यूमर को अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी को नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) सिम कार्ड में सुरक्षित रूप से डाउनलोड करने की अनुमति देता है। इस विकल्प से कंज्यूमर को अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होती। ऐसे में कार्ड के खोने या भूलने का टेंशन भी नहीं रहती। कार्ड की मदद से कोई हैकर आपके अकाउंट तक पहुंच सकता है। ऐसे में इस बात की संभावना भी खत्म हो जाती है।

3. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन


इन दिनों डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में पेमेंट कार्ड, मर्चेंट, कार्ड ब्रांड्स, बैंक कार्ड्स जैसे कई तरीकों से अरबों का ट्रांजेक्शन हो रहा है। आपके इन्हीं ट्रांजेक्शन पर हैकर्स की नजर होती है। ऐसे में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इस खतरे का समाधान है, क्योंकि यह डेटा को सिक्योर और मजबूत रखना सुनिश्चित करता है। यह सिक्योरिटी ऑडिट और पेनट्रैशन टेस्ट करता है जो सिक्योरिटी मेजर्स को एक्सट्रा मील तक ले जाता है।

4. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट डिवाइसेस का यूज


अब ज्यादातर बैंक ऐप्स फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी भी दे रहे हैं। हालांकि, ये सुविधा उन स्मार्टफोन में मिलती है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया होता है। यह आईपी एड्रेस, लोकेशन, दिन का समय, डिवाइस टाइप, स्क्रीन सीज, ब्राउजर आदि जैसे संकेतों के विभिन्न सेट प्राप्त करता है। ऐसे में हो सकते तो आप भी ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल करें जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

5. रियल टाइम टैक्स्ट और ईमेल अलर्ट


आपको अपने अकाउंट से जुड़ी रियल टाइम टैक्स्ट और ईमेल अलर्ट के साथ ऐप नोटिफिकेशन को भी ऑन रखना चाहिए। ताकि आपके अकाउंट से जुड़ा कोई भी ट्रांजेक्शन होता है तब उससे जुड़ा अलर्ट तुरंत आपको मिल जाए। यदि आपको अलर्ट रियल टाइम पर नहीं मिलता है तब आपको एक बार अपने बैंक में बात करना चाहिए। बैंक अकाउंट में होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए ये आपको तुरंत अलर्ट करेगा।

6. ऐप का सोर्स चेक करें


इन दिनों कई हैकर्स बैंक से मिलते-जुलते ऐप्स बनाकर ऐप स्टोर पर डाल देते हैं। ऐसे में यदि आपने जल्दबाजी में गलत ऐप डाउनलोड कर लिया तो आपके बैंक का पैसा तो जाएगा ही, फोन का डेटा भी चोरी हो जाएगा। इसमें जब भी कोई ऐप इन्स्टॉल करें तब उसका डेवलपर, इन्स्टॉल, रेटिंग, रिव्यू जैसी कई बातों पर ध्यान देना चाहिए। इन दिनों कई यूजर्स से गलत ऐप इन्स्टॉल करने की गलती हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
multiple ways to improve security of mobile banking apps
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...