Wednesday, September 23, 2020

सुप्रीम कोर्ट से फेसबुक को मिली राहत, कोर्ट से कहा फेसबुक पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाएगा; अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को September 23, 2020 at 03:38AM

दिल्ली विधानसभा के पैनल के नोटिस के खिलाफ फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट और एमडी को शपथ पत्र दायर करने के लिए एक हफ्ते का वक्‍त दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति अगले आदेश तक बैठक आयोजित नहीं करेगी। इस मामले में अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी।

दिल्ली दंगा से है लिंक

समिति ने अब फेसबुक इंडिया के अजीत मोहन को 23 सितंबर को समिति के समक्ष पेश होकर गवाही सुनिश्चित करने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है। समिति द्वारा रविवार को जारी बयान में चेतावनी दी गई है कि नोटिस को न मानना समिति को ‘संवैधानिक रूप से प्रदत्त विशेषाधिकार का उल्लंघन' माना जाएगा।

बता दें कि विधानसभा समिति ने 'वॉल स्ट्रीट जनरल' की एक खबर के बाद यह कार्यवाही शुरू की, जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक इंडिया के एक वरिष्ठ नीति निर्धारक ने कथित रूप से भड़काऊ पोस्ट साझा करने वाले तेलंगाना के बीजेपी विधायक को स्थायी रूप से प्रतिबंधित करने में रुकावटें पैदा की थीं।

नोटिस को खारिज करने की मांग की गई

अपनी याचिका में अजीत मोहन ने नोटिस को खारिज करने की मांग की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा की समिति उसे पेश होने के लिए मजबूर नहीं कर सकती। यह मुद्दा संसद के समक्ष है। मोहन संसदीय पैनल के सामने पेश हुए हैं। दिल्ली में पुलिस और पब्लिक ऑर्डर केंद्र के पास है। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि फेसबुक पहली नजर में दोषी है और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जानी है। 'आप' ये यह कैसे कह सकती है? वह अदालत नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट में अजीत मोहन की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि एक डिप्टी सेकेट्ररी यह तय नहीं कर सकता कि विशेषाधिकार का उल्लंघन क्या होता है। अनुच्छेद 19 के तहत मेरा अधिकार है और उसमें भी, मुझे न बोलने का अधिकार है। ये मुद्दा राजनीतिक फेरबदल का है। नोटिस से मेरे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समिति ने अब फेसबुक इंडिया के अजीत मोहन को 23 सितंबर को समिति के समक्ष पेश होकर गवाही सुनिश्चित करने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।

फोन पर घंटों वीडियो देखना पसंद है तब आपके काम आएगा ये फोन होल्डर, लेटते वक्त गले या कमर पर कर सकते हैं फिक्स; कीमत 195 रुपए से शुरू September 23, 2020 at 02:23AM

टेक मार्केट में स्मार्टफोन से जुड़ी कई ऐसी एक्सेसरीज मौजूद हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते। इनमें ज्यादातर एक्सेसरीज ऐसी होती हैं जो हमारे लिए बहुत काम की होती है। हम यहां आपके लिए इसी एक्सेसरीज में से एक मोबाइल नेक होल्डर लेकर आए हैं। यदि आपको अपने स्मार्टफोन पर घंटों तक वीडियो देखना पसंद है, तब ये होल्डर आपके लिए काम का है। इसे लगाने के बाद आपके हाथ पूरी तरह फ्री हो जाते हैं। आइए इस होल्डर की खासियत के बारे में जानते हैं।

नेक होल्डर की खास बातें...

1. मोबाइल नेक होल्डर का मल्टीपर्पज इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आप लेटते वक्त अपने गले में या कमर के नीचे फिक्स करके फोन लगा सकते है।
2. इसे मोबाइल के स्टैंड के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी इसमें मोबाइल फिक्स करके जमीन या टेबल पर रख सकते हैं।
3. यदि आप किचन में खाना पका रहे हैं तब इसे गले में लगाकर वीडियो के साथ कुकिंग कर सकते हैं। या फिर वीडियो चैटिंग भी कर सकते हैं।
4. फोटोग्राफी के दौरान भी ये ट्राईपॉड के जैसा काम करेगा, लेकिन ऊंचाई मनमुताबिक नहीं मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. एक्सरसाइज के दौरान भी इसे गले में लगाकर वीडियो देख सकते हैं। वहीं, साइकिलिंग या चलने-फिरने के दौरान भी इस होल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नेक होल्डर का मटेरियल
इस होल्डर में मोटे और फ्लेक्सिबल वायर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। साथ ही, इसे मनमुताबिक डिजाइन दे सकते हैं। गले की तरफ फिक्स करने वाले हिस्से में फॉर्म या ऐसा मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ये गले में चुभता नहीं है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में जो मोबाइल होल्डर दिया है उसमें 4-इंच साइज वाले स्मार्टफोन से लेकर 10-इंच तक के टैबलेट का फिक्स किया जा सकता है। होल्डर में हैंड स्क्रू होता है जिससे इसमें फोन लगाकर टाइट कर लेते हैं। बच्चों की ऑनलाइन स्टडी के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें फोन का इस्तेमाल होरिजोंटल और वर्टिकल दोनों तरह से कर सकते हैं।

नेक होल्डर की कीमत
इस होल्डर की ऑनलाइन कीमत करीब 200 रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन वेबसाइट पर ये 195 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की रेंज में मौजूद है। कीमत के हिसाब से होल्डर की क्वालिटी में अंतर आ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smartphone Neck Holder Stand with Universal Hanging on Neck 360 Degree Flexible Phone Holder

वर्क फ्रॉम होम में सोशल मीडिया और तकनीक समस्या बनीं मुसीबत; बावजूद 90% लोग लंबे समय तक घर से काम करना चाहते हैं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट September 23, 2020 at 12:55AM

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण ज्यादातर कर्मचारी पिछले 7 माह से घर से काम कर रहे हैं। लगातार घर से काम करने और वर्कलोड बढ़ने के कारण करीब 80 फीसदी कर्मचारी इस समय तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

हालांकि, सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने वर्क फ्रॉम होम (WFH) को कंफर्टेबल बताया और वे लंबे समय तक घर से काम करना चाहते हैं। 90 फीसदी पार्टिसिपेंट ने कहा कि वे घर से काम करने के बावजूद खुद को काफी प्रोडक्टिव मान रहे हैं। हालांकि, 30 पर्सेंट लोगों का कहना है कि उन्हें ज्यादा समय तक काम करना पड़ रहा है।

इंटरनेट स्पीड की समस्या

लाइमलाइट नेटवर्क की स्टडी 'द न्यू नॉर्म फॉर वर्क' में इसका खुलासा किया गया है। सर्वे में करीब 82 फीसदी ने कहा कि काम के दौरान उन्हें तकनीकी रूप से बहुत परेशानी आ रही है। इस वजह से फ्रस्टेशन भी बढ़ता है। इनमें सबसे बड़ी समस्या इंटरनेट स्पीड की है। इससे फाइल अपलोड और डाउनलोड करने में काफी समय लेता है। इसके अलावा सबसे जरूरी जूम कॉल पर काफी दिक्कत होती है। सर्वे में 42 पर्सेंट लोगों ने इंटरनेट कनेक्शन की शिकायत की।

सोशल मीडिया बनी मुसीबत

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे देशों के मुकाबले भारत में प्रोफेशनल्स को इस तरह की समस्याएं ज्यादा हुईं। इसके पीछे एक वजह ये भी है कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में घर से काम करने परंपरा बिल्कुल नई नहीं है। खराब मौसम में वहां लोग कई दिनों तक घर से काम करते हैं। 75 फीसदी ने सोशल मीडिया डिस्ट्रक्शन की भी शिकायत की।

भारत डिजिटल ट्रांस फार्मेशन अनोखे दौर से गुजर रहा

लाइम लाइट नेटवर्क के कंट्री डायरेक्टर अश्विन राव ने कहा कि भारत इस समय डिजिटल ट्रांस फार्मेशन अनोखे दौर से गुजर रहा है। घर से काम करने की वजह से जो कंपनियां देश के बाहर हैं, उनके पास काफी कम अवसर है, लेकिन वे इंफ्रा को सुधारने में निवेश कर सकती हैं ताकि जो भी समस्या है वह सुलझ सके। ज्यादा से ज्यादा पेशेवर घर से काम करना पसंद कर रहे हैं इसलिए कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क काम के ऑन लाइन अनुभवों को सुधारने में अच्छा साधन हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर से काम करने की वजह से जो कंपनियां देश के बाहर हैं, उनके पास काफी कम अवसर है, लेकिन वे इंफ्रा को सुधारने में निवेश कर सकती हैं

भारत में आज से शुरू हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर, एंड्रॉयड स्मार्टफोन को भी कर पाएंगे एक्सचेंज; जानिए यहां से क्या-क्या खरीद पाएंगे? September 22, 2020 at 10:59PM

एपल ने भारत में अपना पहला ऑनलाइन रिटेल स्टोर ओपन कर दिया है। कंपनी ने अपने स्टोर के होमपेज पर लिखा, "नमस्ते, एपल का ऑनलाइन स्टोर ओपन हो गया है। यहां हमारे साथ सीधे खरीदारी करने पर कुछ बेहतरीन फायदे मिलेंगे।" ग्राहक को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर जाने के लिए www.apple.com/in/shop पर जाना होगा। अब तक कंपनी अपने प्रोडक्ट थर्ड पार्टी के जरिए बेचती थी।

पुराने फोन को कर पाएंगे एक्सचेंज
एपल के ऑनलाइन स्टोर से ग्राहक अपने पुराने आईफोन के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन को भी बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें फोन का सीरियल नंबर या IMEI नंबर डालकर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। जिसके बाद पुराने फोन की एक्सचेंज कीमत सामने आ जाएगी। एपल स्टोर से खरीदे गए सभी प्रोडक्ट की डिलीवरी 72 घंटों के अंदर होगी।

कौन से प्रोडक्ट मिल रहे?
एपल के इस ऑनलाइन स्टोर पर आईफोन, आईपैड, आईपॉड, मैकबुक, एपलवॉच, एपल टीवी, आईमैक जैसे सभी प्रोडक्ट्स के साथ एक्सेसरीज भी खरीद पाएंगे। इन सभी प्रोडक्ट्स के अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट भी स्टोर पर मिलेंगे।

एपल की ऑनलाइन शॉप से जुड़ी जरूरी बातें

  • ग्राहकों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए https://www.apple.com/in/shop पर जाना होगा
  • यहां पर अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुनने के बाद उसका पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, EMI, RuPay, UPI, नेट बैंकिंग से कर पाएंगे।
  • यहां पर ग्राहक अपने पुराने आईफोन को नए आईफोन के साथ एक्सचेंज कर पाएंगे, इसके लिए उन्हें कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

एक्सपर्ट करेंगे ग्राहकों की मदद
एपल के ऑनलाइन स्टोर पर कस्टमर हेल्प का ऑप्शन अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मिलेगा। 'एपल एक्सपर्ट' ग्राहकों को नए प्रोडक्ट्स के बारे में पता लगाने में मदद करेंगे और मैक डिवाइसेज को कस्टम कॉन्फिगर भी करेंगे। कंपनी का कहना है कि इसमें कस्टमर को ट्रेड-इन प्रोग्राम के साथ फाइनेंशियल विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ऑनलाइन स्टोर पर यूजर्स आकर्षक डिस्काउंट के साथ एपलकेयर प्लस खरीद पाएंगे।

फेस्टिव सीजन में मिलेंगे कई ऑफर
कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए फेस्टिव सीजन में खास ऑफर भी पेश करने की घोषणा की है। अक्टूबर में शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन में छात्रों को मैक और आईपैड पर डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फेस्टिव सीजन में आप कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके उस पर अपने सिग्नेचर बनवा सकते हैं। प्रिंट की सुविधा इमोजी के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी। ये आईपैड और एपल पेंसिल पर भी उपलब्ध होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Store Online Launched in India With Direct Customer Support, Trade-Ins, and More

इस मिड-साइड SUV के 6 वेरिएंट आएंगे, शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपए; भारत में मारुति-हुंडई समेत इन 7 कारों से मुकाबला September 22, 2020 at 09:59PM

टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपए से शुरू है। ये कंपनी की पहली ऐसी कॉमपैक्ट एसयूवी है जो मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में तैयार हुई है। इसे कुल 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसकी डिलिवरी मिड-अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट अर्बन क्रूजर MT अर्बन क्रूजर AT
अर्बन क्रूजर मिड 8.40 लाख 9.80 लाख
अर्बन क्रूजर हाई 9.15 लाख 10.65 लाख
अर्बन क्रूजर प्रीमियम 9.80 लाख 11.30 लाख

इंजन का दम
अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 105PS और टॉर्क 138Nm है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी में SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी है। इंजन और गियरबॉक्स सभी वैरिएंट में एक जैसा है।

किस वेरिएंट में क्या मिलेगा?

  • अर्बन क्रूजर मिड वेरिएंट: इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, LED टेललैम्प मिलेंगे। कार में 16-इंच स्टील व्हील, डबल-डिन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो USB, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया है। कार में ऑडियो कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग मिलेगी। ये की-लेस एंट्री के साथ आएगी। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर हाई वेरिएंट: इसमें मिड वैरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके एडिशनल फीचर्स में 16-इंच अलॉय व्हील, 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ मिलेगा। ड्राइविंग के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर प्रीमियम वेरिएंट: इसमें मिड और हाई वैरिएंट के फीचर्स के साथ एडिशनल LED फॉग लैम्प मिलेंगे। वहीं, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे। ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर मिलेगा। साथ ही, इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलेंगे।

9 कलर ऑप्शन मिलेंगे
अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। सिंगल कलर में सनी व्हाइट, आइकोनिक ग्रे, सुवे सिल्वर, रस्टिक ब्राउन, स्पंकी ब्लू और ग्रूवी ऑरेंज शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में रस्टिक ब्राउन + सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज + सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू + सिजलिंग ब्लैक रूफ शामिल हैं।

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला
भारतीय ऑटो मार्केट में सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में 7 मिड-साइज एसयूवी पहले से मौजूद हैं, जिसमें मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, फॉर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा WRV मौजूद हैं।

कार पेट्रोल MT पेट्रोल AT
अर्बन क्रूजर 8.40 – 9.80 9.80 – 11.30
ब्रेजा ​​​​​​ 7.34 – 9.98 9.75 – 11.4
सोनेट 6.71 – 11.65 10.49 – 11.99
वेन्यू 6.75 – 10.9 9.65 – 11.63
नेक्सन ​​​​​​ 7 – 10.73 8.43 – 11.33
XUV300 7.94 – 11.11 NA
ईकोस्पोर्ट 8.17 – 9.76 10.66 – 11.56
WRV 8.49 – 9.69 NA

नोट: सभी की कीमतें लाख रुपए में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं

नया स्कूटर खरीदना का है प्लान, तो पहले पढ़िए पिछले महीने किस स्कूटर को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया September 22, 2020 at 09:44PM

पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में ऑटो कंपनियां तेजी से रिकवरी कर रही है। फेस्टिव सीजन भी नजदीक है, ऐसे में अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। कुछ लोग वर्क फ्रॉम होम करने की बजाए अब ऑफिस में वापसी कर रहे हैं, लेकिन महामारी से बचने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने की बजाए खुद का वाहन इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। अगर आप भी नए स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार यह जरूर जान लेना चाहिए कि पिछले महीने कौन सा स्कूटर बिक्री के मामले में नंबर वन रहा और किसकी डिमांड में वृद्धि देखने को मिली है। यहां हमने ऐसे ही 10 स्कूटर की लिस्ट तैयार की है।

अगस्त 2020 में, देश के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से छह की सेल्स में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है। यह कंपनियों के लिए काफी अच्छे संकेत है, जिससे पता चलता है कि हाल के महीनों में टू-व्हीलर इंडस्ट्री लगातार प्रगति कर रही है।

1. होंडा एक्टिवा: रिकवरी के बावजूद, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, होंडा एक्टिवा की बिक्री में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने इसके 1.93 लाख यूनिट बिके। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में इसके कुल 2.34 लाख से ज्यादा यूनिट बिके थे।

होंडा एक्टिवा

2. टीवीएस जुपिटर: जुपिटर इस बार भी सेल्स के मामले में लगातार दूसरे स्थान पर रहा। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने इसके 52,378 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसे अवधि में इसके 57,849 यूनिट बिके थे।

टीवीएस जुपिटर

3. होंडा डियो: डियो की सेल्स में सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने इसके 42,957 यूनिट बिके, जिसके साथ ये तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही। इसके लेटेस्ट एडवरटिजमेंट कैंपेन ने भी युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया। पिछले साल इसी अवधि में डियो के 37,726 यूनिट बिके थे।

होंडा डियो

4. सुजुकी एक्सेस 125: सुजुकी एक्सेस की बिक्री में सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में जहां इसके 48,646 यूनिट बिके थे वहीं पिछले महीने इसके सिर्फ 41,484 यूनिट ही बिक पाए।

सुजुकी एक्सेस 125

5. टीवीएस एनटॉर्क 125: एनटॉर्क की बिक्री में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल इस अवधि के दौरान जहां एनटॉर्क के 25,578 यूनिट बिके थे वहीं पिछले महीने इसके सिर्फ 19,918 यूनिट ही बिक पाए।

टीवीएस एनटॉर्क 125

6. हीरो प्लेजर: अगस्त 2020 में 16,935 यूनिट की बिक्री के साथ हीरो प्लेजर ने लिस्ट में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान प्लेजर के 16,308 यूनिट ही बिके पाए थे। इसी के साथ यह हीरो की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर भी रही।

हीरो प्लेजर

7. यामाहा फसिनो: फसिनो निश्चित रूप से जापान की दोपहिया वाहन निर्माता के लिए बिक्री हासिल करने में प्रभावशाली रहा है। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने इसके कुल 15,668 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसके कुल 14,652 यूनिट बिके थे।

यामाहा फसिनो

8. यामाहा रे: बिक्री के मामले में यामाहा रे ने भी निराश नहीं किया। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। अगस्त 2020 में इसके कुल 15,620 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यामाहा रे के सिर्फ 9,924 यूनिट ही बिक पाए थे।

यामाहा रे

9. हीरो डेस्टिनी: हीरो डेस्टिनी 125 सीसी ने भी बिक्री के मामले में सालाना आधार पर 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। अगस्त 2020 में इसके कुल 13,609 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी अवधि में स्कूटर के कुल 9,735 यूनिट बिके थे।

हीरो डेस्टिनी

10. होंडा ग्राजिया: ग्राजिया सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 71 फीसदी वृद्धि दर्ज कराने वाली स्कूटर रही। अगस्त 2020 में 12588 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने लिस्ट में दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई। पिछले साल इसी अवधि के दौरान ग्राजिया के सिर्फ 7356 यूनिट्स ही बिके थे।

होंडा ग्राजिया

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एथर 450X इलेक्ट्रिक का कलेक्टर एडिशन 3 दिन बाद लॉन्च होगा, सिंगल चार्ज पर 85Km तक चलेगा; गूगल मैप जैसे कई हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे

2. लेह-लद्दाख के पथरीले रास्ते से लेकर हिमाचल की ऊंची चढ़ाई तक, इन 5 अपकमिंग क्रजूर बाइक से कर पाएंगे कैसा भी सफर; देखें आपके लिए कौन सी बेहतर

3. किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू की मुश्किलें बढ़ेंगी! क्योंकि अगले 12 महीने में लॉन्च होंगी ये पांच नई सब-कॉम्पैक्ट-एसयूवी, कीमत 10 लाख से कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगस्त 2020 में, देश के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से छह की सेल्स में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है।

जियो ग्राहक अब मायजियो ऐप से भी खरीद पाएंगे ग्रॉसरी, कंपनी ने यहां जियोमार्ट सर्विस जो जोड़ा; जानिए क्या है प्रोसेस? September 22, 2020 at 09:06PM

रिलायंस जियो ने अपने ग्रॉसरी शॉपिंग प्लेटफॉर्म जियोमार्ट का एक्सेस अब मायजियो ऐप पर दे दिया है। यानी मायजियो ऐप को ओपन करके भी ग्राहक ग्रॉसरी खरीद सकते हैं। मायजियो ऐप के अंदर इस मिनी-ऐप को अन्य इंटीग्रेटेड ऐप्स लिस्टिंग के साथ स्थित किया गया है, यह UPI के ऊपर मौजूद है।

ऐसे कर पाएंगे खरीदारी
कंपनी ने जियोमार्ट को मायजियो ऐप के अंदर लाइव कर दिया है। ऐप में पॉप-अप भी दिया है, जिसके जरिए यूजर्स को जानकारी दी जा रही है कि जियोमार्ट अब सीधे मायजियो ऐप पर भी मिलेगा। यहां क्लिक करने पर यूजर जियोमार्ट बीटा में पहुंच जाता है। जहां से वो अपनी खरीदारी कर सकता है।

पिनकोड के आधार पर होगी डिलिवरी
फिलहाल कंपनी पिनकोड के माध्यम से ऑर्डर ले रही है। जैसे ही आप जियोमार्ट की वेबसाइट ओपन करेंगे, तभी एक बॉक्स सामने आएगा। इस बॉक्स में आपको अपने एरिया का पिनकोड एंटर करना होगा। यदि आपके एरिया में डिलिवरी होगी तो इसकी जानकारी तुरंत दे दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि वह सीधे किसानों से खरीदारी करके उत्पादों की डिलिवरी कर रही है।

200 से अधिक शहरों में सर्विस
जियोमार्ट की शुरुआत इस साल जनवरी में महाराष्ट्र में की गई थी। हालांकि, मई में इस सर्विस को विस्तार करते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचा दिया। जुलाई में जियोमार्ट ने एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था। जियोमार्ट देशभर में 200 से भी अधिक शहरों में उपलब्ध है।

MRP पर मिनिमम 5% का डिस्काउंट
जियोमार्ट देशभर में 200 से भी अधिक शहरों में उपलब्ध है, जो कि विभिन्न समान को MRP (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) से 5 प्रतिशत कम कीमत पर दे रहा है। यहां ताजे फल, सब्जियां, चावल, आटा के साथ कई तरह का सामना मंगवा सकते हैं।

  • फ्रूट एंड वेजिटेबल्स
  • डेरी एंड बेकरी प्रोडक्ट
  • स्टेपल्स
  • स्नैक्स एंड ब्रांडेड फूड उत्पाद
  • चाय, कॉफी और फ्रूट जूस जैसे बेवरेजेस
  • पर्सनल केयर उत्पाद
  • होम केयर उत्पाद
  • बेबी केयर उत्पाद


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जियोमार्ट की शुरुआत इस साल जनवरी में महाराष्ट्र में की गई थी

कहीं आप काम का ऐप समझकर फेक ऐप तो डाउनलोड नहीं कर रहे हैं; केन्द्र सरकार ने जारी की चेतावनी; खाली हो सकता है आपका अकाउंट, जानिए कैसे पहचाने ऐप फर्जी है या असली? September 22, 2020 at 08:52PM

कहीं आप जिस ऐप को काम का समझकर डाउनलोड कर रहे हैं वह आपको मुसीबत में ना डाल दें। दरअसल, साइबर हैकर फर्जी मोबाइल ऐप्स के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। केन्द्र सरकार ने अपने साइबर जागरूकता ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त पर एक एडवाइजरी जारी की है, जो उपयोगकर्ताओं को अज्ञात URL से ऑक्सीमीटर ऐप डाउनलोड करने के खिलाफ चेतावनी देती है। बता दें कि साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मेंटेन किया जाता है और यह समय-समय पर किसी भी संभावित साइबर खतरों पर सलाह जारी करता रहता है।

जानिए एडवाइजरी में क्या कहा गया है ?

केन्द्र सरकार ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि ऐसे ऐप्स जो कि यूजर्स के बाडी में ऑक्सीजन लेवल की जांच करने का दावा करते हैं, तो वे नकली हो सकते हैं। ऐसे में पर्सनल डेटा और अन्य जानकारी फोन से हैक होने की पूरी संभावना है। यूजर्स की बायोमेट्रिक जानकारी भी चुरा सकते हैं।

कोरोना के दौरान ऑक्सीमीटर ऐप का बढ़ा चलन

बता दें कि कोरोना महामारी के इस दौर पर हेल्थ एक्सपर्ट ने लोगों को घर पर ही अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने को कहा है। इनमें ऑक्सीजन का लेवल चेक करना काफी अहम माना जाता है ऐसे में लोग ऑक्सीमीटर ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर और बाजारों में ऑक्सीमीटर डिवाइस उपलब्ध हैं।

स्मार्टफोन में केवल ई-वॉलेट ऐप डाउनलोड करें

इस महीने की शुरुआत में हैंडल ने चेतावनी दी थी कि यूजर अपने मोबाइल में वेरिफिकेशन और प्रूफ के बाद ही कोई ऐप डाउनलोड करें। अपने स्मार्टफोन में केवल ई-वॉलेट ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई थी जिसका मतलब है कि उन्हें सीधे एपल के ऐप स्टोर और केवल गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है। एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त किसी भी ई-वॉलेट लिंक पर धोखाधड़ी की जा सकती है और उस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।

साइबर दाेस्त ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार को यूजर्स को सोशल मीडिया पर UPI एप्स के माध्यम से डिस्काउंट कूपन, कैशबैक या त्योहार कूपन के बारे में किसी भी आकर्षक विज्ञापन के बारे में चेतावनी दी क्योंकि वे धोखाधड़ी कर सकते हैं।

##

गूगल ने 23 नकली ऐप्स की पहचान की थी

बता दें कि हाल ही में गूगल ने 23 नकली ऐप्स की पहचान की थी। जानिए आप कैसे असली और नकली ऐप का पता लगा सकते हैं-

  • जब भी यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को सर्च करते हैं तो उसके नाम की कई ऐप्स की लिस्ट आती है। ऐसे में उन ऐप्स का डिस्क्रिप्शन जरूर पढ लें।
  • ऐप्स के आइकन पर खास ध्यान दें। यह ओरिजिनल ऐप से अलग होता है। ऐप के नाम, स्पेलिंग देख लें।
  • फर्जी डेवलपर अपनी डिटेल्स आसानी से नहीं दिखने देते हैं ऐसे में आप ऐप को डाउनलोड करने से पहले डेवलपर का नाम जरूर चेक कर लें। डाउनलोड काउंट कम होने पर उसे डाउनलोड करने से बचे। ऐसा इसलिए क्योंकि एक वेरिफाइड ऐप के डाउनलोड की संख्या काफी ज्यादा होती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government of India warns users against downloading these kind of apps; Check here

लॉन्चिंग से पहले ही अमेजन पर लिस्टेड हुआ वनप्लस 8T, सभी फीचर्स और कीमत लीक; मेन वेरिएंट की तुलना में होगा सस्ता! September 22, 2020 at 07:59PM

प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वनप्लस जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 8T लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इसे अमेजन जर्मनी की वेबसाइट ने लिस्टेड किया है।

लिस्टिंग के मुताबिक, इसकी कीमत 699 यूरो (करीब 60,000 रुपए) है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वेबसाइट इस फोन की डिलिवरी 20 अक्टूबर से शुरू करेगी। लीक प्राइसिंग के मुताबिक, ये स्मार्टफोन वनप्लस 8 से 50 यूरो (लगभग 4310 रुपए) सस्ता है।

दूसरी तरफ, टिप्सटर इशान अग्रवाल के मुताबिक, वनप्लस 8T की कीमत वनप्लस 8 की तुलना में 100 यूरो (करीब 8,600 रुपए) ज्यादा होगी। इस स्मार्टफोन को 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, वहीं 20 अक्टूबर से इसकी डिलिवरी की जाएगी।

इतनी हो सकती है वनप्लस 8T की कीमत

वेरिएंट कीमत
799 यूरो (करीब 69,000 रुपए) 8GB + 128GB
899 यूरो (करीब 78,000 रुपए) 12GB + 256GB

वनप्लस 8T के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

  • इशान अग्रवाल के ट्वीट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ट स्टोरेज मिलेगा।
  • फोन में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), 16 मेगापिक्सल सेंसर, 5 मेगापिक्सल शूटर और 2 मेगापिक्सल स्नेपर लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल पंच होल कैमरा मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस 8T को अमेजन जर्मनी की वेबसाइट ने लिस्टेड किया है

सुपर-मोटो एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे RTR 200 4V लॉन्च, यह टॉप वैरिएंट से 5 हजार रुपए सस्ता; जानिए कीमत और नए ब्रेकिंग सिस्टम के फायदे September 22, 2020 at 07:13PM

टीवीएस ने भारतीय बाजार में सुपर-मोटो एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 23 हजार रुपए है। यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर, कंपनी के डोमेस्टिक पोर्टफोलियो का लोकप्रिय मॉडल है। नए सुपर-मोटो एबीएस मुख्य रूप से सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम है, जो गाड़ी की रुकने की क्षमता को बढ़ाएगा और ब्रेकिंग डिस्टेंस को भी कम करेगा। इस सिस्टम से राइडर को बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल मिलेगा।
टीवीएस बीएस 6 ट्रांजिशन की ओर कदम बढ़ाने वाले पहले भारतीय निर्माताओं में से एक था और पिछले साल ही कंपनी ने बीएस 6 अपाचे RTR 160 4V और RTR 200 4V की जोड़ी लॉन्च की थी। बड़े 200 4V मॉडल में 197.75 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फोर-वाल्व इंजन है।

अपाचे RTR 200 4V: इंजन पावर और डायमेंशन

  • मोटरसाइकिल में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ ऑयल-कूल्ड यूनिट है, जो 8500 आरपीएम पर 20.5 पीएस का अधिकतम पावर और 7500 आरपीएम पर 16.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • अपाचे RTR 200 4V में ब्लूटूथ-इनेबल्ड SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ ईजी अर्बन राइडिंग के लिए सेगमेंट-इन-फर्स्ट GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) का फीचर भी है।
  • अपाचे RTR 200 4V की लंबाई 2050 एमएम, चौड़ाई 790 एमएम, ऊंचाई 1050 एमएम और व्हीलबेस 1353 एमएम है। इसमें 800 एमएम की सेडल हाइट और 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है। फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है और यह 153 किलोग्राम वजनी है।

टॉप-स्पेक ट्रिम की तुलना में लगभग 5,000 सस्ता

  • टीवीएस अपाचे RTR 200 4V अपने सेगमेंट में एकमात्र मोटरसाइकिल है जो RLP (रियर व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन) कंट्रोल और स्लिपर क्लच के साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है।
  • वहीं, कंपनी का कहना है कि इसमें बेहतर राइड क्वालिटी और स्पोर्टी हैंडलिंग के लिए इसमें क्लास-फर्स्ट रेडियल रियर टायर भी है। नया सुपर-मोटो एबीएस वैरिएंट रेंज को आगे बढ़ाने में मदद करता है और टॉप-स्पेक ट्रिम की तुलना में लगभग 5,000 सस्ता है।

दो पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा सुपर-मोटो एबीएस मॉडल

  • सुपर-मोटो एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे RTR 200 4V ग्लोस ब्लैक और पर्ल व्हाइट नाम से दो पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 1,23,500 रुपए है।
  • मोटरसाइकिल में कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैंप, 'फेदर टच' स्टार्ट शामिल हैं।
  • यह डबल क्रैडल स्प्लिट सिंक्रो स्ट्रांग फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन का उपयोग किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए सुपर-मोटो एबीएस मुख्य रूप से सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम है, जो गाड़ी की रुकने की क्षमता को बढ़ाएगा और ब्रेकिंग डिस्टेंस को भी कम करेगा। इस सिस्टम से राइडर को बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल मिलेगा।

शाओमी ने लॉन्च किया आवाज से कंट्रोल होने वाला सस्ता स्मार्टबल्ब और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले दो किफायती पावरबैंक, जानें क्या इनकी कीमत और फीचर्स September 22, 2020 at 05:44PM

शाओमी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले दो पावर बैंक और आवाज से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट बल्ब शामिल है। नए पावरबैंक की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने पुराने रेडमी पावरबैंक की कीमत में कटौती भी कर दी है। नए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले पावरबैंक की शुरुआती कीमत 899 रुपए है जबकि स्मार्टबल्ब को 799 रुपए में खरीदा जा सकेगा। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन नए प्रोडक्ट के बारे में...

1. एमआई पावरबैंक 3i (10,000mAh/20,000mAh)

शाओमी ने 10000mAh और 20000mAh क्षमता वाले एमआई पावर बैंक 3i को भारत में लॉन्च किया है। दोनों पावर बैंक वैरिएंट में यूएसबी टाइप-सी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के माध्यम से डुअल इनपुट की सुविधा है। पावर बैंक 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं और एडवांस्ड 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन के साथ-साथ स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर से लैस हैं। कंपनी ने अपने रेडमी पावरबैंक की कीमत को भी घटा दी है, जो 20000mAh क्षमता के साथ आता है।

एमआई पावरबैंक 3i: भारत में कीमत और सेल डेट

  • शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक छोटा क्लिप ट्वीट किया जिसमें एमआई पावरबैंक 3i को 10000mAh और 20000mAh क्षमता के साथ पेश किया गया। 10000mAh क्षमता वाले एमआई पावर बैंक 3i की कीमत 899 रुपए है और यह एमआई डॉट कॉम के साथ-साथ अमेजन पर भी उपलब्ध है।
  • यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 20000mAh क्षमता वाले पावर बैंक की कीमत 1,499 रुपए है। यह एकमात्र ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे भी एमआई डॉट कॉम और अमेजन से खरीदा जा सकता है।

एमआई पावरबैंक 3i: फीचर्स

  • एमआई पावरबैंक 3i में डुअल इनपुट पोर्ट - माइक्रो-यूएसबी और USB टाइप-सी की सुविधा मिलती है। USB टाइप-सी पोर्ट को आउटपुट सोर्स के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, खासतौर से उन फोन में जो USB टाइप-सी-टू-USB टाइप-सी पोर्ट केबल के साथ आते हैं। दोनों पावर बैंक 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
  • 20000mAh क्षमता वाली एमआई पावर बैंक 3i में तीन आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं जबकि 10000mAh क्षमता वाले पावरबैंक में दो आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं।
  • इसमें टू-वे फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलता है, जिससे एमआई पावर बैंक 3i को चार्ज किया जा सकता है और साथ में दूसरे डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।
  • पावर बैंक के मजबूत एल्युमिनियम अलॉय केस मिलता है, जो इसे टक्कर और प्रभाव का सामना करने की अनुमति देती है।
  • इसमें एक एर्गोनोमिक आर्क डिजाइन और एक एनोडाइज़्ड फिनिश है जो एमआई पावर बैंक 3i को पसीने के साथ-साथ जंग लगने से बचाती है।
  • एमआई पावरबैंक 3i में 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन हार्डवेयर है। इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी हैं, कंपनी का दावा है कि यह लिथियम-आयन बैटरी से अधिक सुरक्षित और अधिक एफिशिएंट है।
  • इसमें लो-पावर मोड भी है, जिससे ब्लूटूथ इयरफोन, नेकबैक, स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड जैसे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं, पावर बटन को डबल-टैप करने पर यह मोड ऑन हो जाता है। 10000mAh क्षमता वाला पावर बैंक पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग चार घंटे का समय लेता है जबकि 20000mAh क्षमता वाला पावर चार्ज पूरी तरह से सात घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी ने घटाई रेडमी 20000mAh पावरबैंक की कीमत

  • शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भी अपने 20000mAh पावर बैंक की कीमत घटा दी है। जिसे 1499 रुपए कीमत के साथ से फरवरी में लॉन्च किया था। यह पावरबैंक एमआई डॉट कॉम, अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई होम और रिटेल आउटलेट से 1,399 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • इसमें डुअल USB टाइप-ए इनपुट पोर्ट और एक माइक्रो-यूएसबी आउटपुट पोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी आउटपुट पोर्ट है। रेडमी पावरबैंक 20000mAh वैरिएंट 18W फास्ट चार्जिंग आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसमें एक 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन हार्डवेयर और लिथियम पॉलीमर बैटरी होती है।
##


2. एमआई स्मार्ट बल्ब (B22) विद वॉयस कंट्रोल्ड

शाओमी ने स्मार्ट होम अपलायंसेज के हिस्से के रूप में एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब (B22) को लॉन्च किया गया है। स्मार्ट एलईडी बल्ब, जैसा कि नाम से पता चलता है, आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले B22 बल्ब सॉकेट पर फिट बैठता है और जिसे पॉली कार्बोनेट और प्लास्टिक क्लैड एल्युमिनियम से बनाया गया है। यह 16 मिलियन कलर्स प्रोड्यूस कर सकता है और इसे मोबाइल ऐप के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब गूगल और एलेक्सा जैसे वॉयस असिस्टेंट के साथ भी काम करता है। शाओमी का कहना है कि यह बल्ब के लॉन्ग लाइफ को सुनिश्चित करते हुए समान रूप से गर्मी वितरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब (B22) की कीमत 799 रुपए है और इसकी बॉडी व्हाइट है। इसे एमआई ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

एमआई स्मार्ट बल्ब (B22): स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब (B22) में 9W की रेटेड पावर है और यह 950 लुमेन की ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह स्टैंडर्ड B22 बेस टाइप का उपयोग करता है। कंपनी का कहना है कि बल्ब की लाइफ लगभग 25,000 घंटे की है। एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब पर रेटेड इनपुट 220V से 240V से 0.07A है। बल्ब को पॉली कार्बोनेट और प्लास्टिक क्लैड एल्यूमीनियम से बनाया गया है।
  • यह 16 मिलियन कलर प्रोड्यूस कर सकता है और यूजर एंड्रायड और आईओएस पर उपलब्ध एमआई होम ऐप का उपयोग करके इसमें अपना पसंदीदा कलर सिलेक्ट कर सकते हैं। रंग तापमान के लिए एडजस्टमेंट रेंज 1700K और 6500K के बीच है।
  • एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब (B22) मोबाइल ऐप से जुड़ने के लिए वाई-फाई का उपयोग करता है। गूगल या एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का उपयोग करके स्मार्ट बल्ब को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
  • शाओमी के पोर्टफोलियो में एक और स्मार्ट बल्ब है - एमआई LED Wi-Fi स्मार्ट बल्ब। इसकी पावर रेटिंग 10W है, यह 800 लुमेन की ब्राइटनेस प्रदान करता है, और इसमें लगभग वही फीचर्स हैं जो एमआई स्मार्ट एलईडी बल्ब (B22) की हैं, लेकिन इसे E27 बेस कनेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1299 रुपए है, जो नए स्मार्टबल्ब की तुलना में काफी अधिक है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए एमआई पावर बैंक 3i की लॉन्चिंग के साथ शाओमी ने पुराने रेडमी पावरबैंक की कीमत घटा दी है, अब इसे 1399 रुपए में उपलब्ध है।

पिकनिक हो या घर का फंक्शन, हर पार्टी की रौनक बढ़ा देंगे दमदार साउंड वाले ये 8 पोर्टेबल स्पीकर; मिलेगी 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ, सबसे सस्ता 799 रुपए का September 22, 2020 at 04:30PM

कोरोना महामारी के कारण लोग अब घर पर ही मनोरंजन के तरीके तलाश रहे हैं। होटल या रेस्टोरेंट में पार्टी करने की बजाए अब लोग घर पर छोटी मोटी पार्टियां ऑर्गनाइज कर रहे हैं। पार्टी में अगर लाउड म्यूजिक पर डांस न हो मजा नहीं आता हालांकि, अब घर पर तो डीजे वाला साउंड तो मिलने से रहा लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पोर्टेबल स्पीकर्स लेकर आए हैं, जो आपको डीजे की कमी भी महसूस नहीं होने देंगे और इन्हें आप आसानी से जहां मर्जी ले जा सकेंगे। घर पर किट्टी पार्टी हो, बर्थडे पार्टी या फिर पूल पार्टी यह आपकी पार्टी में चार चांद लगाने की काबिलियत रखते हैं और इनकी कीमत भी आपके बजट में हैं, तो चलिए बात करते हैं इन पोर्टेबल स्पीकर्स के बारे में...

1. उबोन SP-6570 (Ubon SP-6570)
कीमत: 799 रुपए (फ्लिपकार्ट)

कंपनी का यह स्पीकर साइज में जितना छोटा है साउंड के मामले में उतना ही दमदार है। इसे राउंड शेप स्पीकर में टोटल 10 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है वो भी अफोर्डेबल प्राइस में। इसे डिजाइन की बदौलत इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। स्पीकर में 1200 एमएएच बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसमें लगातार 6 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1 वर्जन का सपोर्ट मिलता है।

2. पीट्रॉन फ्यूजन
कीमत: 1149 रुपए

पीट्रॉन के इस स्पीकर में भी 10 वॉट का साउंड आउटपुट मिल जाता है। दिखने में भी यह काफी स्टाइलिश है। कंपनी का दावा है कि इसमें 3D स्टीरियो साउंड एक्सपीरियंस मिल जाता है। ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के जरिए इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है, जो 10 मीटर या 30 फीट तक की रेंज तक काम करती है। स्पीकर में 2000 एमएएच की बिल्ट-इन बैटरी है, जिसे फुल चार्ज करने पर 8 से 10 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं।

3. जेब्रोनिक्स जेब-एक्शन (Zebronics ZEB-ACTION)
कीमत: 1231 रुपए (फ्लिपकार्ट)

जेब्रोनिक्स के इस पोर्टेबल स्पीकर में भी 10 वॉट तक का साउंड आउटपुट मिलता है। देखने में बोतल की तरह दिखाई देता है और इसे कहीं भी आसानी के ले जाया ज सकता है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट मिलता है, साथ ही 10 मीटर की रेंज भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसमें 12 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB/mSD/AUX/Radio और TWS के विकल्प भी मिल जाते हैं।

4. फ्लिपकार्ट स्मार्टबाय बेसमूवर्ज DS-1325
कीमत: 1239 रुपए (फ्लिपकार्ट)

ये रफ-एंड-टफ और दमदार डिजाइन वाला पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। कंपनी का कहना है कि यह न सिर्फ वेदर प्रूफ है बल्कि इसे 75 से ज्यादा क्वालिटी टेस्ट को पास किया है। इसमें भी 10 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। स्पीकर में 2200 एमएएच की बैटरी मिलती है, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में इसमें 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट मिलता है साथ ही 10 मीटर की रेंज मिलती है।

5. आईटेल IBS-10 ब्लूटूथ स्पीकर
कीमत: 1299 रुपए (ऑफिशियल साइट)

चीनी आईटेल के ने हाल ही में इस स्पीकर को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें 10 वॉट तक का हाई-स्टीरियो साउंड आउटपुट मिलता है। सिंगल चार्जिंग में इसमें लगातार 6 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। स्पीकर पर ही प्ले/पॉज और वॉल्यूम कंट्रोल दिए गए हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.0 के जरिए इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें AUX, पेनड्राइव और टी-कार्ड सपोर्ट भी मिलता है साथ ही ये वायरलेस एफएम भी सपोर्ट करता है। AUX-केबल स्पीकर के साथ ही मिल जाती है।

6. उबोन SP-185
कीमत: 1490 रुपए (फ्लिपकार्ट)

मल्टी कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आने वाला उबोन के इस स्पीकर में 10 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ के अलावा, बिल्ट-इन एफएम, यूएसबी और TF-कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1 वर्जन का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसमें 6 घंटे तक लगातार गाने सुने जा सकते हैं।

7. बोट रग्बी
कीमत: 1499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

यह स्पीकर रग्बी बॉल की तरह दिखता है इसलिए इसे रग्बी नाम दिया गया है। स्पीकर काफी किफायती है और इसमें 10 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। यह ब्लूटूथ 2.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें 10 मीटर की ब्लूटूथ रेंज मिल जाती है। खास बात यह है कि इसे IPX5 रेटिंग दी गई है यानी इसे बारिश में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसमें लगातार 8 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। हैंड फ्री कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक भी है।

8. एमआई आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2
कीमत: 1799 रुपए (ऑफिशियल साइट)

कॉम्पैक्ट बॉडी वाले एमआई के इस स्पीकर में 2.5 वॉट के दो स्पीकर मिल जाते हैं। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट मिलता है, साथ ही इसमें 10 मीटर की रेंज भी मिल जाती है। स्पीकर में 1200 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में इसमें 10 घंटे तक लगातार गाने सुने जा सकते हैं। स्पीकर में पावर बटन के साथ वॉल्यूम कंट्रोल्स और AUX केबल इनपुट मिल जाता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. नई कार खरीदना हो या लेना हो लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

3. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Portable Bluetooth Speaker With 10W Output| Be it a Pool Party or a Kitty Party, These 8 Portable Bluetooth Speakers will Not Let you Miss The DJ, the cheapest is Rs 799 Rupees
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...