Tuesday, May 19, 2020

एसिड अटैक वीडियो कंट्रोवर्सी के बाद गहराया टिकटॉक संकट, गूगल प्ले पर 4.5 स्टार से गिरकर 2-स्टार रह गई रेटिंग May 19, 2020 at 03:11AM

एसिड अटैक वीडियो कंट्रोवर्सी के बाद लगता है कि अब टिकटॉक के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की 1-स्टार रेटिंग की बाढ़ सी लग गई है। गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ही दिनों में इसकी रेटिंग 4.5 स्टार थी, जो अब घटकर 2 स्टार रह गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह फैज़ल सिद्दिकी का एसिड अटैक वीडियो को माना जा रहा है, जिसमें वह एक लड़की पर एसिड फैंकते दिखाई दे रहे हैं।। वहीं, टिकटॉकर्स और यूट्यूबर्स की बीच छीड़ी जूबानी जंग को भी इसकी दूसरी बड़ी वजह माना जा रहा है। ट्विटर पर भी #banTikTokIndia भी तेजी से ट्रेंड होता दिखाई दे रहा है, जिसमें इस चीनी प्लेटफार्म को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।फैज़ल सिद्दिकी TikTok App के एक्टिव यूज़र्स में से एक हैं, जिन्हें 13.4 मिलियन यूज़र्स इस ऐप पर फॉलो करते हैं।

#BanTikToklnlndia ट्विटर ट्रेंड
इसकी सबसे बड़ी वजह है, ट्विटर पर ट्रेंड होता #BanTikToklnlndia हैशटैग। दरअसल, यह ट्विटर ट्रेंड फैज़ल सिद्दिकी के एक वीडियो के बाद काफी वायरल हो गया है। फैज़ल सिद्दिकी एक टिकटॉक स्टार है, जिन्हें लाखों यूज़र्स फॉलो करते हैं। सोमवार को अचानक उनका एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ, इस वीडियो के जरिए उन पर आरोप लगा है कि वह 'एसिड अटैक' को प्रमोट कर रहे हैं। जैसे ही वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ, राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इसके खिलाफ टिकटॉक इंडिया और महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग कर डाली। इसके बाद टिकटॉक ऐप को बैन करने की मांग उठने लगी।यूट्यूब VS टिकटॉक की जंग

हालांकि, एक और कारण यह भी जिस वजह से टिक-टॉक पिछले कुछ समय से आलोचनाओं में घिरा हुआ था, वो है यूट्यूब VS टिकटॉक मुद्दा। दरअसल, आमिर सिद्दिकी ने एक टिकटॉक वीडियो में यह कहा था कि टिकटॉक का कॉन्टेंट यूट्यूब वीडियो से ज्यादा बेहतर और एंटरटेनिंग होता है। जिसके बाद से ही यूट्यूबर्स द्वारा उनकी हर तरफ से आलोचना होने लगी। लेकिन इस मुद्दे ने ज़ोर तब पकड़ा जब मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (असल नाम अजय नागर) ने अपने रोस्ट वीडियो में आमिर सिद्दिकी समेत सभी टिकटॉकर्स को आड़े हाथों लिया। तब से ही यूट्यूबर्स द्वारा टिकटॉकर्स को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, अब यह वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। लेकिन हटने के पहले इसे लाखों लोगों ने देखा। जिसके बाद कैरी मिनाटी के कई फैन्स ने टिकटॉक के प्रति गुस्सा दिखाते हुए इसे 1-स्टार रेटिंग देना शुरू कर दी।

फैज़ल सिद्दिकी का विवादित वीडियो

मुद्दा गर्माता देख राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तुरंत TikTok India से इस वीडियो को हटाने की मांग की। यही नहीं वीडियो बनाने वाले टिक-टॉकर के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्विटर पर भी #banTikTokIndia भी तेजी से ट्रेंड होता दिखाई दे रहा है, जिसमें इस चीनी प्लेटफार्म को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है

25 मई को लॉन्च होगा रियलमी का पहला स्मार्ट टीवी, कंपनी का दावा- इस कीमत के अन्य औसत स्मार्ट टीवी से 20 फीसदी अधिक ब्राइटर होगा May 19, 2020 at 12:39AM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही टीवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 25 मई को भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के साथ टीवी सेगमेंट में अपना ग्लोबल डेब्यू भी करेगी। कंपनी ने डेडिकेडेट पेज जारी कर इसकी कुछ डिटेल्स जारी किएहैं। कंपनी का दावा है कि इसमें बेजललेस डिजाइन मिलेगा, जो टीवी देखने का बेहतरीन अनुभव देगा। इसके अलावा इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे।

औसत टीवी से 20 फीसदी ज्यादा ब्राइटर
रियलमी की इस टीवी में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतर इमेज प्रोसेसिंग करेगा। रियलमी का दावा है कि इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी, दावा किया जा रहा है कि इस प्राइस सेगमेंट में यह अन्य औसत टीवी के मुकाबले 20 फीसदी अधिक ब्राइटर होगा।

24 वॉट आउटपुट वाले 4 स्पीकर्स

  • इस स्मार्ट टीवी में 64-बिट मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा रहा है, कंपनी का दावा है कि पहली बार इस सेगमेंट में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें क्वाड-कोर चिपसेट मिलेगा, जिसके साथ माली 470 MP3 जीपीयू मिलेगा।
  • इसमें 24 वॉट का साउंड आउटपुट चार स्पीकर्स मिलेंगे, जो डोल्बी साउंड सपोर्ट करेंगे। कंपनी का दावा है कि यह भी पहली बार सेगमेंट में देखने को मिलेगा।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें किसी प्रकार का वॉयसकमांड इंटीग्रेशन भी मिलेगा, जिसकी जानकारी 20 मई को जारी की जाएगी। हालांकि कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी 25 मई को ही जारी की जाएगी।

इवेंट में रियलमी वॉच भी लॉन्च होगी

  • कंपनी 25 मई को अपनी पहली स्मार्ट टीवी के साथ स्मार्ट वॉच भी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.4 इंच का टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले और कलरफुल स्ट्रैप्स का सपोर्ट मिलेगा।
  • यह 24/7 यूजर की गतिविधियों को ट्रैक करेगा साथ ही हेल्थ असिस्टेंट के रूप में काम करेगा। इसमें फोन का कैमरा और म्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकेगा।
  • कंपनी 25 मई को चीन में भी ऑनलाइन इवेंट होस्ट करेगी, जिसमें 8 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। इसमें स्मार्टफोन, पावर बैंक और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी 25 मई को चीन में भी ऑनलाइन इवेंट होस्ट करेगी, जिसमें 8 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे

टाटा इस महीने टियागो-टिगोर-हैरियर पर दे रही है 40 हजार रु. तक के बेनेफिट्स, कोविड-19 वॉरियर्स के लिए 45 हजार रु. तक का स्पेशल ऑफर May 18, 2020 at 11:03PM

टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई 'की-टू-सेफ्टी' स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में लंबी-अवधि (आठ साल तक) लोन, 100 प्रतिशत ऑन-रोड कीमत फाइनेंसिंग, आसान ईएमआई भुगतान और री-फाइनेंसिंग जैसी पहल शामिल हैं। इसके अलावा, कोविड-19 वॉरियर्स (डॉक्टर, हेल्थ-केयर प्रोफेशनल्स और पुलिस) को धन्यवाद और समर्थन देने के लिए, टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज (Altroz) ​​को छोड़कर पूरी लाइन-अप पर लगभग 45,000 रुपए का विशेष ऑफर देने की भी घोषणा की है। इसमें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, हैरियर, टियागो और टिगोर शामिल हैं।

टाटा अल्ट्रोज क इन ऑफर से बाहर रखा गया है

अलग-अलग शहर में बदल सकते हैं डिस्काउंट फिगर्स

ऑफर का लाभ कंपनी के 'क्लिक टू ड्राइव' डिजिटल सेल्स प्लेटफार्म के माध्यम से या चुनिंदा डीलरशिप पर जाकर उठाया जा सकता है, जो कुछ राज्यों में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद खोले जा चुके हैं। अन्य खरीदारों के लिए, टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर ग्रीन और ऑरेंज जोन के डीलरशिप को हैरियर एसयूवी, टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान पर लाभ और छूट देने के निर्देश दे दिए हैं। ये ऑफ़र टाटा के हाल ही में लॉन्च किए गए ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म के माध्यम से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर अलग-अलग शहर में अलग हो सकते हैं, इसलिए लोकल डीलरशिप से डिस्काउंट के बार में स्पष्ट जानकारी ले लें।

टाटा टिगोर (कॉम्पैक्ट सेडान)
40 हजार रुपए तक की बचत

BS6 टिगोर में 86 हार्स पावर का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसे वैल्यू फॉर मनी कार के तौर पर भी देखा जाता रहा है। बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और फोर्ड अस्पायर से हैं। मई 2020 में कंपनी अपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान पर 40 हजार रुपए के बेनेफिट्स और डिस्काउंट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है।

टाटा हैरियर (एसयूवी)
30 हजार रुपए तक की बचत

कंपनी ने हाल ही में नई बीएस6 टाटा हैरियर लॉन्च की है। बीएस6 अपडेटेड टाटा हैरियर में सबसे पावरफुल 170 हार्स पावर का 2.0 लीटर डीजल इंजन है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन अवेलेबल है। बाजार में इसका मुकबाल एमजी हेक्टर, किा सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा से है। इस महीने हैरियर के सभी वैरिएंट पर 30 हजार रुपए के बेनेफिट्स मिल रहे हैं, जिसमें एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।

टाटा टियागो (हैचबैक)
25 हजार रुपए तक की बचत

इसमें टिगोर की तरह ही 86 हॉर्स पावर का बीएस6 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन अवेलेबल है। ग्लोबल एनकैप टेस्ट में इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। बाजार में इसका मुकाबला हुंडई सेंट्रो और सुजुकी वैगन-आर से है। कंपनी टियागो पर इस महीने 25 हजार रुपए के बेनेफिट्स दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। 'की-टू-सेफ्टी' स्कीम के तहत ग्राहकों को 6 महीने तक के लिए कस्टमाइज्ड ईएमआई प्लान ऑफर कर रही है, जिसकी शुरुआत 5 हजार रुपए प्रति माह है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑफर का लाभ कंपनी के 'क्लिक टू ड्राइव' डिजिटल सेल्स प्लेटफार्म के माध्यम से या चुनिंदा डीलरशिप पर जाकर उठाया जा सकता है

74999 रु. कीमत और सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन; लॉन्चिंग ऑफर के तहत मिल रहा है 7500 रुपए का कैशबैक May 18, 2020 at 09:48PM

मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप फोन मोटोरोला एज+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में मिलेगा। इसकी कीमत 74,999 रुपए है। फोन में पंच होल कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा है। बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ वायर्स और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 7500 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन: भारत में कीमत और ऑफर

  • भारतीय बाजार में इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट उतारा गया है। इसकी कीमत 74,999 रुपए है। इसमें स्मोकी सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे।
  • भारत में इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है। इसकी बिक्री 26 मई से शुरू होगी, जिससे फ्लिपकार्ट और कई बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से खरीदी करने पर फ्लैट 7500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन खरीदी करने पर भी 7500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर मिलेगा।
  • इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है। अमेरिकी बाजार में भी यह सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत $999 (लगभग 75,300 रुपए) है।

मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
  • कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है।
डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सपोर्ट
सिम टाइप सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 विद एड्रिनो 650 जीपीयू
रैम 12GB
स्टोरेज 256GB UFS 3.0 (नॉन एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W टर्बो पावर वायर्ड चार्जिंग, 18W वायरलेस चार्जिंग और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
वजन 203 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है, अमेरिकी बाजार में भी यह सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत $999 (लगभग 75,300 रुपए) है

3 महीने में दूसरी बार बढ़ी रियलमी C3 स्मार्टफोन की कीमत, अब 3GB वैरिएंट खरीदने के लिए खर्च करने होंगे 7999 रुपए May 18, 2020 at 08:25PM

रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन रियलमी C3 की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। इसे 14 फरवरी को लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग से लेकर अबतक इसकी कीमत में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। पहली बार जीएसटी दर बढ़ाए जाने के बाद इसकी कीमत में 500 रुपए का इजाफा किया गया था। ताज़ा बढ़ोतरी में 500 रुपए बढ़ाए गए है जिसकी वजह अभी साफ नहीं है। बढ़ोतरी के अब रियलमी C3 के बेस वैरिएंट को खरीदने के लिए 7,999 रुपए खर्च करने होंगे। नई कीमतें ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर अपडेट कर दी गई हैं।

रियलमी C3 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस नई कीमत

  • रियलमी C3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की नई कीमत 7,999 रुपए है। लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 6999 रुपए थी। नई जीएसटी दर लागू होने के बाद इसकी कीमत 500 रुपए बढ़ाकर 7499 रुपए कर दी गई। अब एक बार फिर 500 रुपए दाम बढ़ाए जाने के बाद फोन की नई कीमत 7,999 रुपए हो गई है।
  • रियलमी C3 के 4 जीबी + 64 जीबी वैरिएंट को 8,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इस वैरिएंट को 7,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। शुरुआती वैरिएंट की तरह इसके दाम में पहले 500 रुपए में बढ़ोतरी की गई थी। ताजा बढ़ोतरी भी 500 रुपए की है।

रियलमी C3 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी C3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम मिलती है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
  • रियलमी सी3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग में इसमें 43.9 घंटे तक का टॉक टाइम और 727.7 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • 195 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 164.4x75x8.95 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहली बार इसकी कीमत में बदलाव जीएसटी दर बढ़ाए जाने के बाद किया गया था। ताज़ा बढ़ोतरी की वजह अभी साफ नहीं है

आज लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज प्लस, अमेरिका में इसकी कीमत 75,300 रुपए है May 18, 2020 at 07:01PM

मोटोरोला आज भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला एज+ लॉन्च करेगी। इसे दोपहर 12 बजे बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसे ऑनलाइन इवेंट होस्ट कर लॉन्च किया जाएगा या नहीं। पिछले महीने ही इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया था। इसमें 90 हर्टज कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और मल्टीपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा। फोन अब तक के सबसे दमदार स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी मिलेगा।
मोटोरोला एज+: लाइव स्ट्रीमिंग लिंक और संभावित कीमत

  • फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसे लाइव इवेंट के जरिए होस्ट किया जाएगा या नहीं। अगर इसे लाइव इवेंट के जरिए होस्ट किया गया, तो यूजर इसे ऑफिशियल यूट्यूब चैनलऔर सोशल मीडिया हैंडलपर लाइव देख सकेंगे।
  • फ्लिपकार्ट पर खासतौर से इसका टीजर जारी किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए ही की जाएगी।
  • अमेरिका में मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन $999 (लगभग 75,300 रुपए) में लॉन्च हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।

मोटोरोला एज+: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
  • कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है।
डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइप सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB UFS 3.0 (नॉन एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है कि इसकी ऑनलाइन इवेंट होस्ट किया जाएगा या नहीं
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...