Friday, October 2, 2020

WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहे हैं कई सारे कमाल के फीचर्स; जानिए कैसे करना है इनका इस्तेमाल ? October 02, 2020 at 02:47AM

वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए ऑलवेज म्यूट, नया स्टोरेज यूजेस UI और मीडिया गाइडलाइन सहित कई फीचर्स रोलआउट किए हैं।
ये फीचर्स लिए वॉट्सऐप 2.20.201.10 बीटा पर जारी किया है। टेस्टिंग में अगर यह सफल रहती है तो इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि वॉट्सऐप के नए फीचर्स को पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है, जिसके बाद सभी यूजर्स के लिए आता है।

आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारें में-

वॉट्सऐप ऑलवेज म्यूट फीचर

इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। यह नया फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट, दोनों के लिए काम करेगा। बता दें कि ‘ऑलवेज म्यूट’ पूरी तरह नया फीचर नहीं, बल्कि पहले से मिलने वाले ‘म्यूट’ फीचर में अतिरिक्त सुविधा है। अभी यूजर किसी कॉन्टैक्ट को अधिकतम एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे, लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट में अब यूजर्स को ‘Always’ का भी ऑप्शन मिलेगा।

नया स्टोरेज यूजर UI फीचर

वॉट्सऐप अपने स्टोरेज यूजर इंटरफेस स्टोरेज UI को अपडेट किया है। कई यूजर्स को नया स्टोरेज UI फीचर मिलना शुरू भी हो गया है। लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा डीटेल के साथ स्टोरेज यूजेस यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसमें नीचे गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने का ऑप्शन होगा। इस नए फीचर से आप देख पाएंगे कि कौन सी फाइल ज्यादा स्टोरेज ले रही है, जिनमें से किस फाइल को रखना है और किसे डिलीट करना है।

वॉट्सऐप मीडिया गाइडलाइन्स

वॉट्सऐप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के मीडिया गाइडलाइन्स फीचर की तरह है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टिकर्स को अलाइन करने के साथ ही इमेज, विडियो या GIFs को एडिट करते वक्त टेक्स्ट भी कर सकेंगे।

ये भी बदलाव किए गए हैं

वॉट्सऐप ने वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट्स से वॉइस और वीडियो कॉल बटन को हटा दिया है। इसे कॉन्टैक्ट इंफो से भी हटाया गया है। लेकिन जब आप चैट और कॉन्टैक्ट लिस्ट के प्रोफाइल आइकन में जाएंगे तो आपको यह वहां दिखेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉट्सऐप के नए फीचर्स को पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है, जिसके बाद सभी यूजर्स के लिए आता है। 

एपल बना रहा सेल्फ-हीलिंग डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन; छोटी-मोटी टूट-फूट, खरोंच और डेंट ये खुद ही ठीक कर लेगा October 02, 2020 at 02:03AM

टेक कंपनी एपल अपने दमदार आईफोन और उनमें मिलने वाले अद्भुत फीचर्स के लिए पॉपुलर है। जल्द ही कंपनी सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला को चुनौती देने के लिए फोल्डेबल फोन भी ला सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल एक सेल्फ-हीलिंग डिस्प्ले वाले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। यह कितना एडवांस्ड होगा इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डिस्प्ले में होने वाली छोटी-मोटी टूट-फूट यहां तक की खरोंच और डेंट यह खुद ही ठीक कर लेगा।

एक एपल इंसाइडर के अनुसार, कंपनी ने "इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस विद फ्लेक्सिबल डिस्प्ले कवर लेयर्स" नाम का पेटेंट एप्लीकेशन फाइल किया है। जो डैमेज को कम करने के तरीकों और नुकसान होने पर खुद उसे ठीक करने के बारे में बताता है। यह हिंट देता है कि एपल का नया डिस्प्ले सेल्फ-हीलिंग तकनीक का उपयोग करेगा।

हिंज के ऊपर भी होगा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले
एपल के पेटेंट एप्लीकेशन के अनुसार, इसे फोल्डेबल फोन में एक हिंज हो सकता है, जो डिवाइस को बेंड एक्सिस से मुड़नें की अनुमति देगा। बेंड एक्सिस के ऊपर भी डिस्प्ले होगा। यह बेंड एक्सिस से बिना किसी डैमेज के मुड़ सके इसलिए डिस्प्ले में लचीले हिस्से के साथ डिस्प्ले कवर लेयर हो सकती है।

पहली पीढ़ी के फोल्डेबल आईफोन में नहीं मिलेगा
हालांकि, सेल्फ-हीलिंग डिस्प्ले फीचर को फोल्डेबल आईफोन की पहली पीढ़ी में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि एपल ने सैमसंग को डिस्प्ले सैंपल उपलब्ध कराने के लिए पहले ही एक बड़ा ऑर्डर दे दिया है। आइस यूनिवर्स के दावे के अनुसार, ऐसा लगता है कि एपल ने उन सैंपल यूनिट का परीक्षण किया है और सैमसंग को फोल्डेबल डिस्प्ले के एक नए लॉट का ऑर्डर दिया है।

सैमसंग सप्लाई कर रहा है डिस्प्ले
रिपोर्ट में कहा गया है कि, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि सैमसंग इस क्षेत्र में अग्रणी है और दोनों ब्रांडों के अच्छे व्यापारिक संबंध हैं, ऐसे में एपल के लिए फोल्डेबल डिस्प्ले की आपूर्ति के लिए सैमसंग पर भरोसा करना समझ में आता है। सैमसंग मांग के आधार पर फोल्डेबल स्क्रीन के उत्पादन को एक साल में 10 मिलियन यूनिट तक ले जाने पर विचार कर रहा है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट के अनुसार एपल ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस विथ फ्लेक्सिबल डिस्प्ले कवर लेयर्स नाम की पेटेंट एप्लीकेशन फाइल की है। (प्रतीकात्मक फोटो)

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला अगले साल तक करेगी भारतीय मार्केट में एंट्री; एलन मस्क ने कहा- 'इंतजार के लिए धन्यवाद, अब 2021 में स्योर' October 02, 2020 at 12:40AM

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) अगले साल 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने को लेकर योजना बना रही है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को संकेत दिया कि 2021 में भारत में प्रवेश करेंगे। मस्क ने ट्विटर पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि उनकी कंपनी निश्चित रूप से अगले साल यानी 2021 में भारतीय बाजार में आ जाएगी।

जानिए क्या कहा मस्क ने -

दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर टी-शर्ट की तस्वीर के साथ एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें लिखा था कि India Wants Tesla. इसके जवाब में मस्क ने कहा कि अगले साल तक स्योर। इंतजार के लिए धन्यवाद!

##

बता दें कि टेस्ला की एंट्री ऐसे समय में हो सकती है जब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग और निर्माण को बढ़ावा देने पर फोकस्ड किया जा रहा है।

भारतीय ऑटो सेक्टर की स्थिति

गौरतलब है कि भारत का ऑटो क्षेत्र जो कि पहले से ही पिछले मंदी से जूझ रहा है। कोरोना महामारी के चलते इंडस्ट्री की हालात और पस्त हो गई है। कार निर्माता बिक्री को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी समर्थन की मांग कर रहे हैं। हालांकि गत एक दो माह से सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं।

एलन मस्क दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क छठे और फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। दुनिया के टॉप 10 रईसों में से एक एलन मस्क की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि इस साल एलन मस्क की संपत्ति 57.2 अरब डॉलर बढ़ी है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों में अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक जेफ़ बेजोस पहले नंबर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tesla CEO Musk suggests India entry in 202

9.80 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार, ऑनलाइन निलामी में 1.1 करोड़ रुपए में बिका था इसका पहला यूनिट October 01, 2020 at 11:07PM

महिंद्रा ने फाइनली नेक्स्ट जनरेशन थार की कीमतों का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। नई थार की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपए है, जो इसके बेस पेट्रोल-मैनुअल मॉडल की कीमत है। हालांकि इसके टॉप स्पेक LX डीजल फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपए है। महिंद्रा ने कीमत की घोषणा के बाद ही आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है।

2020 महिंद्रा थार: वैरिएंट वाइस कीमतें

  • जैसा कि हम टेबल से देख सकते हैं बेस-स्पेक AX ट्रिम, दोनों पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपए और डीजल-मैनुअल वैरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपए है। महिंद्रा के अनुसार, यह ट्रिम हार्डकोर ऑफ-रोड उत्साही लोगों के लिए है। इसमें स्टील व्हील्स, फिक्स्ड सॉफ्ट-टॉप, मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और स्टैंडर्ड के तौर पर रोल केज मिलता है।
  • हायर ट्रिम-लेवल थार - LX के साथ उपलब्ध है और कई एडिशनल फीचर्स के साथ आता है। इसमें 18 इंच अलॉय व्हील, हार्ड-टॉप या कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप का विकल्प, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता हैं। थार LX पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 12.49 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये है।
4WD मैनुअल वैरिएंट कीमत
AX पेट्रोल स्टैंडर्ड 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 9.80 लाख रु.
AX पेट्रोल 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 10.65 लाख रु.
AX डीजल 6-सीटर सॉफ्ट टॉप 10.85 लाख रु.
AX (O) पेट्रोल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 11.90 लाख रु.
AX (O) डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 12.10 लाख रु.
AX (O) डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.20 लाख रु.
LX पेट्रोल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.49 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 12.85 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 12.95 लाख रु.
4WD ऑटोमैटिक वैरिएंट कीमत
LX पेट्रोल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 13.45 लाख रु.
LX पेट्रोल 4-सीटर हार्ड टॉप 13.55 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर कन्वर्टिबल टॉप 13.65 लाख रु.
LX डीजल 4-सीटर हार्ड टॉप 13.75 लाख रु.

2020 महिंद्रा थार: इंजन और गियरबॉक्स

  • न्यू जनरेशन थार में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है जो 152 एचपी और 300 एनएम (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 320 एनएम) जनरेट करता है।
  • डीजल इंजन 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आता है, जो 132 एचपी और 300 एनएम जनरेट करता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं। स्टैंडर्ड के रूप में, थार को 4x4 सिस्टम और कम अनुपात के साथ एक मैनुअल-शिफ्ट ट्रांसफर केस मिलता है।

2020 महिंद्रा थार: कब से शुरू होगी डिलीवरी
महिंद्रा 1 नवंबर, 2020 से सभी नए थार की डिलीवरी शुरू करेगा। दिलचस्प बात यह है कि, महिंद्रा ने थार की पहली यूनिट के लिए एक ऑनलाइन नीलामी आयोजित की, जिसकी आय चैरिटी में लगाई जाएगी। थार की पहली यूनिट ने 1.11 करोड़ रुपए में बिकी थी।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. फीचर्स और पावर के मामले में गुरखा से कहीं आगे है नई थार, लेकिन गुरखा में मिलता है ज्यादा एग्रेसिव और रफ-एंड-टफ लुक

2. अंदर से एक जैसी नजर आती हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति ब्रेजा, लेकिन एक्सटीरियर में है इतना अंतर; कीमत और स्पेसिफिकेशन से जानिए दोनों में कौन ज्यादा बेहतर?

3. SUV खरीदने का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनियों की ये नई 5 दमदार एसयूवी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई थार कुल तीन ट्रिम, 13 वैरिएंट, दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

वर्क फ्रॉम होम हो गया स्ट्रेसफुल! दबाव कम करने के लिए कर्मचारियों को अब हफ्ते में चार दिन ही करना होगा काम, कई कंपनियों ने लागू किया नियम October 01, 2020 at 10:12PM

कोरोनावायरस महामारी के चलते पिछले छह माह से भारतीय कर्मचारी लगातार वर्क फ्राॅम होम कर रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से 'वर्क फ्रॉम होम' का कल्चर बढ़ा है। खासकर आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों की सेवाएं घर से ले रही हैं। वर्क फ्रॉम होम के दौरान कर्मचारियों पर ऑफिस की तुलना में काम का दबाव बढ़ा है। लॉन्ग वर्किंग हावर, लगातार मीटिंग और घर के अन्य जिम्मेदारियों के साथ तनाव बढ़ा है। सर्वे के मुताबिक, करीब 36 फीसदी कर्मचारी इस समय मेंटल हेल्थ की समस्याओं से जूझ रहे हैं।

चार दिन काम, तीन दिन आराम

अब इसी के मद्देनजर कंपनियां अपने कर्मचारियों को चार दिन काम और तीन दिन आराम देने का फैसला ले रही है। कर्मचारी के वर्क प्रेशर को कम करने के लिए गूगल समेत तमाम कंपनियां एक्स्ट्रा डे ऑफ पर विचार कर रही है। हाल ही में गूगल ने इसे लागू भी कर दिया है। जहां कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन का वीकली ऑफ (अवकाश) देने का ऐलान किया गया है।

इन कंपनियों ने भी लिया फैसला

गूगल के बाद अब PwC ने भी शनिवार-रविवार के अतिरिक्त एक और दिन वीक ऑफ देने का ऐलान कर दिया है। इसे 5 अक्टूबर तक लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पेप्सिको इंडिया ने भी अपने कर्मचारियों को चार दिन काम करने को कहा है। हालांकि पेप्सिको ने अपने कर्मचारियों को एक अक्टूबर को छुट्टी दे दी थी क्योंकि यह अब हफ्ते में चार दिन काम करने का नियम बना रही है।

यही नहीं, इस दौरान कोई मीटिंग जोन रेगुलर दिनों में नहीं होगा। इसका उद्देश्य यह है कि कर्मचारियों में उर्जा, आराम का माहौल हो और इस क्वालिटी वाले समय को वे अपने प्रियजनों के साथ बिता सकें। पेप्सिको की सीएचआरओ पवित्रा सिंह ने कहा कि हम अपनी टीम का धन्यवाद अदा करते हैं कि उन्होंने मुश्किल समय में भी काम जारी रखा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There should not be much work pressure on the employee while working from home, From PepsiCo to PwC – companies announce a four-day weekend to help beat WFH stress

स्मार्टवॉच या फोन खरीदना है, तो अगले 15 दिनों में लॉन्च हो रहे हैं ये 6 बेहतरीन गैजेट, इसमें इयरबड्स से लेकर स्मार्टफोन तक शामिल October 01, 2020 at 10:03PM

फेस्टिव सीजन को कैश करने के लिए टेक कंपनियां पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही हैं। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में ही कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली है। गूगल अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है तो अन्य कंपनियों ने भी अपने नए गैजेट्स की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। नीचे देखें अक्टूबर के पहले दो सप्ताह में लॉन्च होने वाले गैजेट की लिस्ट..

1. इंफिनिक्स हॉट 10 (Infinix Hot 10)
लॉन्चिंग डेट: 4 अक्टूबर

इंफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन हॉट 10 को 4 अक्टूबर को भारत में ऑफिशियली लॉन्च करेगी। हाल ही में इसी डिवाइस को पाकिस्तान में 20999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया। उम्मीद है कि कंपनी इस डिवाइस को भारत में काफी किफायती कीमत में लॉन्च करेगी। भारत में चार कलर वैरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। ये ओब्सीडियन ब्लैक, एम्बर रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव कलर ऑप्शन में मिल सकता है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6.78-इंच एचडी प्लस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आता है, यह कटआउट डिस्प्ले के बाईं ओर रखा गया है। इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। इसे 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और AI लेंस के साथ जोड़ा गया है।
सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी जोड़ा है। सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5200mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन XOS 7.0 OS पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट और डीटीएस ऑडियो शामिल हैं। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

2. पोको सी 3 (Poco C3)
लॉन्चिंग डेट: 6 अक्टूबर

चीनी कंपनी पोको अपना नया स्मार्टफोन पोको सी3 6 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी, लॉन्च इवेंट के लिए लाइव स्ट्रीम होगा या नहीं, इस बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह जून में मलेशिया में लॉन्च हुए रेडमी 9C का रीब्रांडेड वर्जन होगा। फ्लिपकार्ट ने इसका टीजर पेज लाइव कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि यह गेम चेंजर होगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबक इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,990 रुपए तक हो सकती है।
बता दें कि, रेडमी 9C MIUI 11 पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डॉट ड्ऱॉप डिस्प्ले मिलता है। फोन मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है जिसे 4 जीबी तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का लेंस है। इसकी 5000 एमएएच बैटरी 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

3. रियलमी बड्स एयर प्रो और रियलमी बड्स वायरलेस प्रो नेकबैंड (Realme Buds Air Pro & Realme Buds Wireless Pro)
लॉन्चिंग डेट: 7 अक्टूबर

चीनी कंपनी रियलमी 7 अक्टूबर को अपने ट्रूली वायरलेस इयरबड्स 'रियलमी बड्स एयर प्रो' को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि 35dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आते हैं। इसी के साथ कंपनी रियलमी बड्स वायरलेस प्रो नेकबैंड भी लॉन्च करेगी।
कंपनी का दावा है कि रियलमी बड्स एयर प्रो में सिंगल चार्ज में 22 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा, हालांकि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑन रहने पर इसमें 16 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसे 5 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट तक यूज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने में इसे डेढ़ घंटे का समय लगता है।

4. ऑनर वॉच जीएस प्रो (Honor Watch GS Pro)
लॉन्चिंग डेट: 8 अक्टूबर

  • ऑनर वॉच जीएस प्रो 8 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी। सोशल मीडिया पर कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का ऐलान करते हुए बताया कि भारत में इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। इसे विषम परिस्थितियों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसमें MIL-STD 810G रेटेड बिल्ड मिलेगी, यानी ये थर्मल, शॉक और वॉटर रेजिस्टेंट होगी। यूरोप में इसकी कीमत लगभग 21 हजार रुपए के लगभग है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी यह लॉन्चिंग के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टवॉच के साथ कंपनी 5 हजार रुपए से कम कीमत और 24 घंटे बैटरी लाइफ वाले ट्रू वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च करेगी।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, वॉच जीएस प्रो में 454x454 पिक्सल के रेजोल्यूशन का 1.39-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वॉच HiSilicon Kirin A1 प्रोसेसर से लैस होगी और इसमें GPS सपोर्ट के साथ-साथ डुअल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम भी मिलेगा। इसमें 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिससे यूजर्स ऑफलाइन प्लेबैक के लिए म्यूजिक स्टोर कर सकते हैं। ऑनर वॉच जीएस प्रो 25 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।
  • स्मार्टवॉच में 100 वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 15 प्रोफेशनल और 85 कस्टमाइज्ड हैं। यह मल्टी-स्कीइंग मोड भी प्री-लोडेड मिलेगा। यह सूर्योदय और सूर्यास्त, चंद्रमा और ज्वार के चरणों और खराब मौसम अलर्ट जैसी बाहरी जानकारी भी देगी। ऑनर वॉच जीएस प्रो एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है, लेकिन इसकी कुछ फीचर्स एंड्रॉयड तक सीमित हैं।
  • वॉच जीएस प्रो में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​ऑल-नाइट स्लीप ट्रैकिंग और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए SpO2 मॉनिटर जैसे हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स से लैस होगी। स्मार्टवॉच का इस्तेमाल इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन का उपयोग कर कॉल अटेंड करने या मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकेगा।

5. वीवो वी20 सीरीज (Vivo V20 series)
लॉन्चिंग डेट: 12 अक्टूबर (संभावित)

  • वीवो वी20 सीरीज स्मार्टफोन्स को कंपनी ने भारत में लॉन्च करने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कंपनी के सोशल मीडिया पर एक छोटे वीडियो टीजर पोस्ट किया है, जो यह हिंट करता है कि फोन जल्द ही देश में लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट ऐप पर भी इसका प्रोमोशनल पेज जारी कर दिया गया है, जिससे समझा जा सकता है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज 12 अक्टूबर को लॉन्च होगी और इसमें कुल तीन मॉडल वीवो वी20, वी20 एसई, और वी20 प्रो शामिल हैं। वीवो वी20 एसई और वी20 प्रो को मलेशिया और थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। वीडियो टीजर में फोन के अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन मिलने के संकेत मिलते हैं हालांकि, इससे ज्यादा और कुछ नहीं बताया गया है। कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग डेट के बारे में ऐलान नहीं किया है।

6. गूगल पिक्सल 4a (Google Pixel 4a)
लॉन्चिंग डेट: 17 अक्टूबर

  • टेक कंपनी गूगल अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 4a भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी, इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। यूएस में इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 25700 रुपए है। फोन एकमात्र जेट ब्लैक कलर में बेचा जाएगा। भारत में इसकी कीमत ज्यादा होने की संभावना है।
  • फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें 5.81 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है, जिसमें एचडीआर सपोर्ट मिलता है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है, जिसे 6 जीबी रैम से जोड़ा गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। इसकी 3140 एमएएच बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी 7 अक्टूबर को अपने ट्रूली वायरलेस इयरबड्स 'रियलमी बड्स एयर प्रो' के साथ रियलमी बड्स वायरलेस प्रो नेकबैंड लॉन्च करेगी।

कार खरीदने का है प्लान तो शोरूम पर जाने से पहले पढ़ें, पिछले महीने किन कारों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया October 01, 2020 at 08:34PM

अगस्त की तुलना में सितंबर ऑटो कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति सुजुकी की 1,60,442 यूनिट्स बिक्री के साथ 30 फीसदी की बढ़त हासिल की। सितंबर 2020 के महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के सात वाहन है।
अगर आप भी फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार ये लिस्ट देखकर जाएं कि पिछले महीने लोगों ने किन कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया। नीचे देखें लिस्ट...​​

मॉडल यूनिट
1. मारुति स्विफ्ट 22,643
2. मारुति बलेनो 19,433
3. मारुति अल्टो 18,246
4. मारुति वैगन आर 17,581
5. मारुति डिजायर 13,988
6. हुंडई क्रेटा 12,325
7. मारुति सुजुकी ईको 11,220
8. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 10,373
9. मारुति अर्टिगा 9,982
10. हुंडई एलीट आई 20 9,852
  • स्विफ्ट कुल 22,643 यूनिट्स के साथ सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर है। B2 सेगमेंट हैचबैक में हुंडई एलीट आई 20 और टाटा अल्ट्रोज को पीछे छोड़कर बलेनो इस बार भी सबसे आगे हैं, सितंबर में इसके 19,433 यूनिट्स बिके। वहीं, सितंबर 2020 में ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक ने 18,246 यूनिट बिके।
  • मारुति वैगन-आर चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही क्योंकि पिछले महीने 17,581 यूनिट्स बिके। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर ने बाजी मारी। डिजायर के पिछले महीने कुल 13,988 बिके। जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा रही, पिछले महीने इसके 12325 यूनिट बिके, हालांकि वॉल्यूम के मामले ये डिजायर से पीछे है और लिस्ट में छठे पायदान पर है। हालांकि, मार्च 2020 में क्रेटा का नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल आने के बाद से ही इसकी बिक्री लगातार बढ़ी है।
  • हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट से है। लेकिन पिछले महीने 10,373 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने आठवें पायदान पर अपनी जगह बनाई जिसके ठीक बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा का स्थान आता है। अर्टिगा ने 9982 यूनिट्स कि बिक्री के साथ सेल्स चार्ट नौवे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
  • लिस्ट में सबसे आखिरी में एलीट i20 अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आने वाले महीने में इसका न्यू-जनरेशन मॉडल बाजार में दस्तक देने वाला है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। पिछले महीने एलीट आई 20 के कुल 9852 यूनिट्स बिके।
  • हालांकि, किआ की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के पिछले महीने 9266 यूनिट बिके और यह टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रही। पिछले महीने लॉन्च की गई सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है। इसमें डीजल में 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और UVO कनेक्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो 57 इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर करती है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. मारुति के लिए फिर आई गुड न्यूज, बीते महीने हर दिन औसतन 5348 कार बेची; टोयोटा की सेल्स में आई बड़ी गिरावट

2. गर्मी हो या बरसात, कार अंब्रेला हर मौसम में कार को रखेगा सुरक्षित, एक मिनट से भी कम समय में हो जाता है रेडी-टू-यूज

3. पावर ही नहीं डायमेंशन और फीचर्स के मामले में क्लासिक 350 से कहीं आगे हैं नई होंडा हाईनेस सीबी 350, देखें आपके लिए दोनों में से कौन बेहतर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिस्ट में सबसे आखिरी में एलीट i20 अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। पिछले महीने एलीट आई 20 के कुल 9852 यूनिट्स बिके।

गर्मी हो या बरसात, कार अंब्रेला हर मौसम में कार को रखेगा सुरक्षित, एक मिनट से भी कम समय में हो जाता है रेडी-टू-यूज October 01, 2020 at 04:52PM

गर्मी हो या बारिश, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने पर कई लोगों की कार खुली जगहों पर खड़ी रहती है। जिसका परिणाम यह होता है कि तेज धूप से कुछ समय बाद कलर फेड और पेंट में क्रेक आने लगते हैं, तो बारिश में जंग लगने का टेंशन बना रहता है और रही कसर पक्षी गाड़ी पर गंदगी करके निकला देते हैं और इससे भी गाड़ी के कलर को काफी नुकसान पहुंचता है।
अगर आप भी इस समस्या से रोजाना जूझ रहे हैं और अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो आप कार अंब्रेला (car umbrella) खरीद सकते हैं। इसे हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए बात करते हैं कार अंब्रेला के बारे में, समझते हैं इसकी वर्किंग प्रोसेस साथ ही जानते हैं इसकी कीमत और फायदे...

क्या है कार अंब्रेला और कैसे काम करता है?

  • जैसे की नाम से ही समझ आ रहा है, यह एक तरह का छाता है, जिसे खासतौर से कारों के लिए बनाया गया है। धूप और बारिश से बचने के लिए हम जिस छाते का उपयोग करते हैं यह उसकी तुलना में यह काफी बड़ा होता है। अलग-अलग सेगमेंट की कार (सेडान, हैचबैक) के लिए अलग-अलग साइज के कार अंब्रेला आते हैं, और यह लगभग पूरी तरह से कार को ढक लेते हैं।
  • अंब्रेला कार्बन स्टील और नाइलोन से बना होता है जो इसे हल्का और मजबूत बनाते हैं। इसे बनाने में सिंथेटिक क्लॉथ का भी इस्तेमाल होता है, जो ज्यादातर सिल्वर कलर का होता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी रिफ्लेक्ट हो सके।
  • हल्का होने की वजह से इसे एक व्यक्ति आसानी से लगा सकता है। खोलने के बाद इसे कार की छत पर रखना होता है। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इसमें सेफ्टी बेल्ट्स मिलते हैं, जिसके अंदर स्टील वायर लगे होते हैं, ताकि इसे कोई चुरा ना पाए। इसमें एंटी विंड हुक भी मिलते हैं, जिसे कार के चारों कोने में लगाना होता है, ताकि तेज हवा में यह अपनी जगह पर बना रहे।

क्या है इस के फायदे?

  • गर्मी के मौसम में अगर कार अंब्रेला इस्तेमाल करते हैं, तो यह कार के केबिन का तापमान बाहर के तापमान की तुलना में 20 डिग्री तक कम रखता है।
  • यह सूरज की रोशनी रिफ्लेक्ट कर देता है यानी किरणें सीधे कार की बॉडी से नहीं टकराती, इससे कलर फेड नहीं होता और इंटीरियर, सीट्स और अन्य एक्सेसरीज भी सुरक्षित रहती हैं।
  • इसे टू-व्हीलर के लिए भी यूज किया जा सकता है। इसके नीचे करीब चार टू-व्हीलर पार्क किए जा सकते हैं।
  • घर के गार्डन में या पिकनिक के दौरान इसे टेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह से यूज करने के लिए ट्राय-पॉड स्टैंड साथ में मिलता है।
  • इसका फेब्रिक काफी मजबूत होता है। यह छोटे पत्थर, बॉटल जैसे चीजों का भार झेलने में सक्षम है, यानी इन चीजों से भी कार को प्रोटेक्शन मिलता है।
  • हल्का होने के कारण इसे इस्तेमाल करना आसान है। इंस्टॉल करने में करीब 30 सेकंड और अन-इंस्टॉल करने में 15 से 20 सेकंड का समय लगता है।

कितनी है कीमत?

विदेशों में इसका चलन काफी ज्यादा है। भारत में यह प्रोडक्ट नया है इसलिए सीमित जगहों पर उपलब्ध है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है, जहां इसकी शुरुआती कीमत 8 हजार रुपए के लगभग है। साइट पर ऑटोमैटिक कार अंब्रेला भी उपलब्ध हैं, इन्हें रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है, लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा है।


ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कार-बाइक की बैटरी हो गई है फुल डिस्चार्ज, तो गाड़ी को पल भर में स्टार्ट कर देगा ये पोर्टेबल जंप स्टार्टर, पावर इतनी है कि टैपटॉप-फोन समेत कई गैजेट एक साथ चार्ज कर सकता है

2. धूप में खड़ी-खड़ी गर्म हो जाती है कार, तो बड़े काम आएगा 200 रु. से भी कम का ये प्रोडक्ट; केबिन गर्म नहीं होने देगा, इंटीरियर भी सेफ रहेगा

3. फोन होल्डर का झंझट खत्म! ऑनलाइन लर्निंग-वर्कआउट-कुकिंग को आसान बनाएगा यह प्रोडक्ट; फोन को किसी भी सतह पर चिपका देगा, साइज इतना छोटा कि पॉकेट में लेकर घूम सकते है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस प्रोडक्ट को टू-व्हीलर के लिए भी यूज किया जा सकता है। इसके नीचे करीब चार टू-व्हीलर पार्क किए जा सकते हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...