Sunday, October 25, 2020

जल्द ही नए अवतार में नजर आएंगी मारुति सुजुकी की ये पांच कारें, इसमें अल्टो से लेकर एस-क्रॉस तक शामिल October 25, 2020 at 12:51AM

मारुति सुजुकी जल्द ही अपने वाहन लाइनअप को रिफ्रेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने नए वाहन लॉन्च करने के लिए रोडमैप तैयार किया है, साथ ही कंपनी वर्तमान प्रोडक्ट्स के लिए रिप्लेसमेंट उतारने पर भी विचार कर रही है। हाल ही में कंपनी के कुछ नए वाहनों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया जबकि अन्य वाहनों के लिए फिलहाल हमारे पास केवल अटकलें हैं।

यहां, हम पांच नए-जनरेशन मॉडल पर चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें मारुति जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, लिस्ट में एंट्री-लेवल अल्टो से लेकर जिम्नी तक शामिल हैं।


1. मारुति सुजुकी अल्टो

नेक्स्ट-जनरेशन अल्टो का डायमेंशन वर्तमान मॉडल से अधिक होने की उम्मीद है। (डेमो इमेज)
  • मारुति सुजुकी अल्टो भारत में लोकप्रिय वाहन है। लॉन्चिंग के बाद से 2 दशकों में अबतक इसकी करीब 40 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। वर्तमान में, अल्टो केवल 0.8-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन-3 इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 48 पीएस और 69 एनएम का पावर आउटपुट मिलता है। इस इंजन में CNG वैरिएंट भी है। इसके नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल की अगले साल की शुरुआत में बाजार में आने की उम्मीद है।
  • नेक्स्ट-जनरेशन अल्टो का डायमेंशन वर्तमान मॉडल से अधिक होने की उम्मीद है, जिसमें अधिक इंटीरियर स्पेस भी मिलेगा। यह संभवतः ब्रांड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म (या एस-प्रेसो की तरह हार्ट-केई) पर बेस्ड होगा, जो हल्का होने के साथ ही मजबूत भी है। हो सकता है कि इंजन और ट्रांसमिशन पहले जैसे ही रहें।

2. मारुति सुजुकी सेलेरियो

नेक्स्ट-जनरेशन सेलेरियो को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है। (डेमो इमेज)
  • सेलेरियो मारुति सुजुकी लाइनअप की न सिर्फ लोकप्रिय कार है बल्कि छोटी हैचबैक है, जिसे काफी संख्या में लोगों ने पसंद किया। पहली बार इसे 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से ही इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया। कंपनी अब इसके नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसके अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • नेक्स्ट-जनरेशन सेलेरियो को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह आकार में बड़ा लगता है। यह कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और इसके इंटीरियर-एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • पावरट्रेन में वर्तमान 1.0 के समान 1.0-लीटर K-सीरीज इंजन शामिल होगा और अधिक शक्तिशाली 1.2-लीटर इंजन भी उपलब्ध होगा। देखना होगा कि सेलेरियो-एक्स नेक्स्ट-जनरेशन अवतार में उपलब्ध होगा या नहीं।

3. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

नेक्स्ट-जनरेशन विटारा ब्रेजा 2022 की पहली छमाही में लॉन्च होगी। (डेमो इमेज)
  • मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को 2016 लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसका रिप्लेसमेंट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। वर्तमान वर्जन को इस साल की शुरुआत में एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला, जिसमें डिजाइन में थोड़ा अपडेट देखने को मिलेगा, हालांकि, अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कार अभी भी थोड़ा पुराना नजर आता है।
  • नेक्स्ट-जनरेशन विटारा ब्रेजा की डिटेल्स के बारे में अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है, सिवाय इसके कि यह 2022 की पहली छमाही में लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हो सकता है कि इसके इंजन और ट्रांसमिशन में कोई बदलाव देखने को न मिले, लेकिन चेसिस शायद नया होगा। वाहन में एक हाइब्रिड वैरिएंट भी हो सकता है, जो बेहतर फ्यूल इकोनॉमी प्रदान करेगा।

4. मारुति सुजुकी जिप्सी

कंपनी भारतीय बाजार के लिए 5-डोर जिम्नी डेवलप करेगी। (डेमो इमेज)
  • मारुति जिप्सी एक शानदार ऑफ-रोड एसयूवी थी, और हमारे देश में ऑटो उत्साही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही। अफसोस की बात है कि पिछले साल (आम जनता के लिए) वाहन बंद कर दिया गया। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मारुति 2023 में नेक्स्ट-जनरेशन जिप्सी के रूप में भारतीय बाजार में जिम्नी को लॉन्च करेगी।
  • कंपनी वर्तमान में भारत में जिमी की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन अपने रेगुलर 3-डोर अवतार में। कंपनी भारतीय बाजार के लिए 5-डोर वर्जन डेवलप करेगी, जो कि वर्तमान की तुलना में अधिक प्रैक्टिकल होगा। लॉन्च होने पर 5-डोर जिम्नी, महिंद्रा थार और अपकमिंग फोर्स गुरखा की तुलना में एक किफायती विकल्प होगी।

5. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

नेक्स्ट जनरेशन एस-क्रॉस, वर्तमान मॉडल से बड़ी हो सकती है। (डेमो इमेज)
  • एस-क्रॉस एसयूवी मारुति सुजुकी का फ्लैगशिप कार है, लेकिन यह कंपनी के लाइनअप में सबसे कम लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। कंपनी ने पुष्टि की है कि 2022 की दूसरी छमाही के दौरान एक नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जो वर्तमान एस-क्रॉस की जगह लेगी। शायद मारुति सुजुकी और टोयोटा नेक्स्ट-जनरेशन एस-क्रॉस को मिलकर तैयार करेंगे, और बाद में इसका एक रीबैज्ड वर्जन भी लॉन्च करेंगे।
  • यह अपकमिंग एसयूवी शायद वर्तमान-जनरेशन एस-क्रॉस की तुलना में बड़ा होगी, खासकर ऊंचाई के मामले में। इसमें संभवत: माइल्ड-हाइब्रिड असिस्टेंस के साथ 1.5-लीटर 'K-Series' इंजन देखने को मिलेगा। हो सकता है कि मारुति रेंज में डीजल इंजन न जोड़े, लेकिन इसकी बजाय कंपनी इसमें हाइब्रिड या प्लग-इन वैरिएंट जोड़ सकती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारुति सुजुकी जल्द ही अपने वाहन लाइनअप को रिफ्रेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने नए वाहन लॉन्च करने के लिए रोडमैप तैयार किया है। (डेमो इमेज)

पैसेंजर व्हीकल कारोबार के लिए पार्टनर ढूंढ़ रही है टाटा मोटर्स, बनाई जाएगी अलग कंपनी October 25, 2020 at 12:17AM

टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर व्हीकल कारोबार के लिए सक्रिय रूप से पार्टनर तलाश रही है। अगले एक दशक में ग्रोथ के लिए तकनीक पर किए जाने वाले भारी निवेश को देखते हुए पार्टनर की तलाश की जा रही है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट शैलेष चंद्रा ने एक इंटरव्यू में यह बात कही गई है।

अलग कंपनी के लिए बोर्ड दे चुका है मंजूरी

पैसेंजर व्हीकल कारोबार को अलग कंपनी में बदलने के लिए टाटा मोटर्स का बोर्ड पहले ही मंजूरी दे चुकी है। इसमें कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल वर्टिकल भी शामिल होगा। पैसेंजर व्हीकल कारोबार से जुड़े सभी असेट्स, आईपी और कर्मचारी नई कंपनी को ट्रांसफर किए जाएंगे। चंद्रा का कहना है कि अलग सब्सिडियरी गठित करने के मकसद को पूरा करने के लिए पार्टनर की तलाश की जा रही है।

उत्पादों की लाइफ-साइकिल घटाने में मदद मिलेगी

चंद्रा ने कहा कि इस साझेदारी से उत्पादों की लाइफ-साइकिल घटाने और नए उत्पाद लॉन्च की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारी निवेश की आवश्यकता होगी। इसलिए हम सक्रिय रूप से पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैसेंजर व्हीकल कारोबार बिजनेस को अलग सब्सिडियरी बनाने की प्रक्रिया चालू है।

एक साल बन जाएगी नई कंपनी

एक सवाल के जवाब में चंद्रा ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग सब्सिडियरी बनाने और पार्टनर तलाशने के लिए कोई टाइमलाइन तय नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग लीगल एंटिटी में बदलने में 1 साल का समय लग सकता है।

डबल डिजिट में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस की ग्रोथ

चंद्रा ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टाटा मोटर्स की ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। इसकी बदौलत पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 7.9 फीसदी पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने उत्पादों में सेफ्टी को प्रोत्साहन दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट शैलेष चंद्रा ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टाटा मोटर्स की ग्रोथ डबल डिजिट में रही है।

7 सीटर वर्जन में जल्द आ रही है हुंडई क्रेटा, जानिए लॉन्चिंग डेट, कीमत और किससे होगा मुकाबला October 24, 2020 at 10:12PM

हुंडई क्रेटा को इस साल की शुरुआत में एक जनरेशनल अपडेट मिला। मिड साइज एसयूवी का नया-जनरेशन मॉडल पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे थोड़ा बड़े वाहनों के साथ भी उपयोग किया जा सकता है। इसलिए, हुंडई इसी प्लेटफार्म का उपयोग कर क्रेटा का 7-सीटर वर्जन बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। 7-सीटर क्रेटा का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से देखने को मिलेगा।

टेस्टिंग के दौरान की बार देखा जा चुका है

  • कार के कैमोफ्लैग्ड (Camouflaged) टेस्ट मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इसके डिजाइन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
  • टेस्टिंग मॉडल को देखकर उम्मीद की जा रही है कि 7-सीटर क्रेटा में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, पीछे की तरफ फ्लैटर रूफ, एडिशनल रियर क्वार्टर, री-डिजाइन सी-पिलर और साथ ही एक बड़ा रियर ओवरहैंग मिलेगा। इसके अलावा, इस थ्री-रो एसयूवी को री-डिजाइन टेल लैंप भी देखने को मिलेंगे।

मौजूदा मॉडल के सामान हो सकते हैं फीचर्स

  • अतिरिक्त सीटों के अलावा, केबिन लेआउट पांच-सीट क्रेटा की तुलना में काफी हद तक सामान रहने की उम्मीद है।
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच की टच-स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट और एयर प्यूरीफायर जैसी खूबियां बरकरार रहने की उम्मीद है।

ये हो सकते हैं इंजन ऑप्शन

  • क्रेटा को वर्तमान में तीन पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 115 पीएस/144 एनएम पर 1.5 लीटर एनए पेट्रोल यूनिट, एक 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 140 पीएस पावर और 242 एनएम टॉर्क का जनरेट करता है, साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है जो 115 पीएस और 250 एनएम का पावर आउटपुट देता है।
  • 7-सीटर हुंडई क्रेटा को 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। डीजल इंजन को संभवतः 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ पेश किया जाएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल यूनिट को स्टैंडर्ड 7-स्पीड डीसीटी के साथ पेश किया जा सकता है।

मौजूदा मॉडल से एक लाख से अधिक महंगा हो सकता है 7-सीटर वर्जन

  • वर्तमान में 5-सीटर हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 9.81 लाख रुपए से 17.31 लाख रुपए के बीच में बेचती है, हालांकि, इसके 7-सीटर वर्जन मौजूदा मॉडल से लगभग 1 लाख रुपए से अधिक महंगा हो सकता है।
  • हुंडई को 'अलकेजर' (Alcazer) को भारतीय बाजार में 2021 के मध्य में लॉन्च करने की उम्मीद है


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7-सीटर हुंडई क्रेटा को 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। (डेमो इमेज)

तीन बाद शुरू होगी फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल, 1 रुपए में मिलेगा मोबाइल प्रोटेक्शन, टीवी और होम अप्लायंसेस पर 80% तक की छूट October 24, 2020 at 08:30PM

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 4 नवंबर तक चलेगी। कुछ दिन पहले ही प्लेटफार्म पर बिग बिलियन डेड सेल समाप्त हुई है, जो 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चली थी। फिलहाल प्लेटफार्म पर दशहरा सेल चल रही है जो 28 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। बिग बिलियन डेज सेल की तरह ही, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए बिग दिवाली सेल जल्दी शुरू होगी। सेल के दौरान कई बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और प्रोडक्ट्स पर कई प्रकार के डिस्काउंट प्रदान किए जाएंगे।

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल: किस पर कितनी छूट

  • फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए 29 अक्टूबर मिडनाइट से शुरू होगी और इसी दिन कुछ समय बाद रेगुलर ग्राहकों के लिए भी शुरू होगी। सेल सात दिनों तक चलेगा और 4 नवंबर को समाप्त होगा, इस दौरान ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई जैसे प्रमुख बैंकों के डेबिट कार्ड के साथ-साथ बजाज फिनसर्व पर भी ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी।
  • फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में सैमसंग गैलेक्सी F41, सैमसंग गैलेक्सी S20+, सैमसंग गैलेक्सी A50s समेत अन्य सैमसंग स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा। पोको एम 2, पोको एम 2 प्रो, और पोको सी 3 पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ लिया जा सकेगा।
  • इसी तरह, ओप्पो रेनो 2F, ओप्पो A52, ओप्पो F15 समेत अन्य ओप्पो स्मार्टफोन के साथ ही रियलमी नारजो 20 सीरीज पर भी ऑफर दिए जाएंगे। सेल के दौरान, फ्लिपकार्ट सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन प्रदान करेगा।
  • फ्लिपकार्ट ने कहा कि- ग्राहक फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान कैमरा, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट की उम्मीद कर सकते हैं।
  • लैपटॉप पर 50 प्रतिशत तक और टैबलेट पर 45 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। हेडफोन और स्पीकर पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। सेल में तीन करोड़ से अधिक प्रोडक्ट शामिल होंगे और हर दिन नए डील दी जाएगी।
  • रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, वाशिंग मशीन और अन्य किचन अप्लायंसेस जैसे टीवी और अप्लायंसेस पर भी 80 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। ग्राहक अतिरिक्त छूट पाने के लिए एक्सचेंज ऑफर का उपयोग कर सकते हैं। चुनिंदा फ्लिपकार्ट ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर भी 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

Truecaller बताएगा क्यों आ रहा फोन? तो गूगल ने बच्चों का डेटा चुराने वाले 3 ऐप्स हटाए; पढ़ें इस वीक के सभी ऐप अपडेट October 24, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. ट्रूकॉलर के 3 नए फीचर
आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल किस काम के लिए आ रहा है, इस बात का पता चल जाए तब कॉल रिसीव करना ज्यादा आसान हो जाएगा। अब कॉलर आईडी का काम करने वाला ट्रूकॉलर (Truecaller) ऐप ऐसा ही फीचर लेकर आ रहा है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब इस ऐप में तीन नए फीचर को जोड़ा गया है। इसमें पहला कॉल रीजन, दूसरा शेड्यूल SMS और तीसरा SMS ट्रांसलेशन शामिल है।

  • कॉल रीजन : इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल करने की वजह पहले ही सेट कर पाएंगे। ताकि कॉल रिसीव करने वाले यूजर को कॉल रिसीव करने से पहले उसकी वजह का पता चल जाए। यानी ये कॉल पर्सनल, बिजनेस या फिर अर्जेंट रीजन के साथ किया गया है। इस फीचर की मदद से कॉल के दौरान एक नोट भी भेजा जा सकेगा, जिसमें इसकी वजह लिखी होगी। ऐसे में जिन लोगों के पास नए नंबर से कॉल आ रहा है उनके लिए ये फीचर काफी मददगार होगा।
  • शेड्यूल SMS : इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी इवेंट, मीटिंग या फिर अन्य वजह से किए जाने वाले मैसेज रिमाइंडर को शेड्यूल कर पाएंगे। इसका फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मैसेज भेजते वक्त डेट और टाइम भी सेट करना होगा। ऐसा करने से आपके द्वारा तय किए गए टाइम पर SMS सेंड हो जाएगा।
  • SMS ट्रांसलेशन : इस फीचर की मदद से किसी अन्य भाषा में मिलने वाले मैसेज को आप अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ पाएंगे। यह फीचर गूगल की ML Kit से पावर्ड है, ऐसे में सभी मैसेज फोन पर ही लोकली प्रोसेस और ट्रांसलेट किए जाएंगे। यह फीचर 59 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें आठ भारतीय भाषाएं हैं। इस फीचर उन लोगों की काफी मदद मिलेगी जिन्हें अंग्रेजी में मैसेज आते रहते हैं, लेकिन यूजर उन मैसेज को पढ़ नहीं पाते।

2. फेसबुक, इंस्टाग्राम से दुर्गा पूजा
कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते इस बार फेस्टिवल सीजन में पहले जैसी धूम देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने वर्चुअल दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन को एंटरटेनिंग बनाने के लिए ढेरों फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए हैं।

क्या हैं ये नए फीचर्स?

  • फेसबुक ने 'Pujaparikrama' नाम का AR इफेक्ट पेश किया है। इससे यूजर्स पूजा और पंडाल फेस्टिव एक्सपीरियंस को वर्चुअल तरीके से फील कर पाएंगे। इसी तरह 'Durga Pujo' नाम का भी एक AR इफेक्ट से अपने हेड के एक कैजुअल टिल्ट से मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर पाएंगे। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स ज्यादा अट्रेक्टिव स्टोरीज बना पाएंगे।
  • फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा GIFs भी लॉन्च किए हैं। इन्हें जिफ को 'Pujo' वर्ड के साथ सर्च करके अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स को ज्यादा एंटरटेनिंग भी बना सकते हैं।
  • कोरोनावायरस के चलते पश्चिम बंगाल समेत देशभर में इस साल दुर्गा पूजा फेस्टिवल को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जा रहा है। ऐसे में FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज के जरिए आप इस पूजा में शामिल हो सकते हैं। लोग घर से ही देशभर के पूजा पंडालों के अलग-अलग फेसबुक लाइव के जरिए पूरा रिचुअल्स देखे पाएंगे और इनमें हिस्सा ले सकेंगे।

3. गूगल ने 3 ऐप्स हटाए
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से ऐसे 3 ऐप्स को हटा दिया है जो बच्चों को डेटा चुरा रहे थे। डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) की ओर से इसे लेकर चिंता जताई गई थी। आपको भी फौरन ये ऐप्स अपने फोन से डिलीट कर देने चाहिए। IDCA ने पाया कि Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay ऐप्स यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे और इन ऐप्स को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में साफ है कि ये ऐप्स बच्चों रा डेटा कलेक्ट कर रहे थे और गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

4. बिजनेस ऐप से होगी शॉपिंग
वॉट्सऐप अपने बिजनेस ऐप पर जल्द ही ग्राहकों को शॉपिंग करने का मौका देगी। दरअसल, वॉट्सऐप ने बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp Business नाम का अलग ऐप बनाया है। ये ऐसा मार्केट प्लेस है जहां पर चैट के जरिए लोग बिजनेस कर सकते हैं। अब इस प्लेटफॉर्म से जल्द ही डायरेक्ट शॉपिंग करने का नया फीचर मिलने वाला है। वॉट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी।

5. वॉट्सऐप वेब से वीडियो कॉलिंग
कंपनी जल्द ही वॉट्सऐप वेब यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग शुरू करने जा रही है। इस फीचर की बीटा वर्जन पर टेस्टिंग की जा रही है। सबकुछ सही रहा तब इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सिलेक्टेड यूजर्स को ये फीचर टेस्ट करने के लिए भेजा है।

6. फेसबुक के नए फीचर की टेस्टिंग
सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया है कि अभी फेसबुक का नया फीचर टेस्टिंग की शुरुआती स्टेज में है। इस पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट दिख रहा है उस प्रोडक्ट को नेबरहुड्स (Neighborhoods) कहा जा रहा है। इसमें यूजर्स अपना पता भरकर एक यूनिक नेबरहुड्स प्रोफाइल बना सकते हैं। इस पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, यह सच है कि फेसबुक कनाडा के कैलगरी (Calgary) मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 18 to 24 October, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...