Thursday, June 11, 2020

अब फिटनेस बैंड से पीरियड्स ट्रैक कर सकेंगी महिलाएं, शाओमी ने लॉन्च किया डेडिकेटेड वीमेन हेल्थ मोड से लैस एमाई बैंड 5 June 11, 2020 at 01:50AM

शाओमी ने अपने नेक्स्ट जनरेशन फिटनेस ट्रैकर एमआई बैंड 5 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे स्टैंडर्ड और NFC वर्जन में पेश किया गया है। इसमें आठ कलर बैंड ऑप्शन मिलेंगे। बैंड 5 में 1.1-इंच का रंग AMOLED डिस्प्ले है जो बैंड 4 के 0.95-इंच डिस्प्ले से बड़ा है। कंपनी का दावा है कि बैंड 5 एक बार फुल चार्ज करने पर14 दिन तक काम करता है। इसे50 मीटर तक के गहरे पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।यह नए मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक के साथ आता है। चीन के बाहर इसे स्मार्ट बैंड 5 के नाम से जाना जाएगा।

सबसे खास बात यह है कि इसमेंडेडिटेकेड वीमेन हेल्थ मोड मिलता है जिससे फीमेल यूजर पीरियड्स ट्रैक कर सकेंगी। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर और स्लीपमॉनिटरिंग फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

एमआई बैंड 5 की कीमत

  • बैंड 5 के स्टैंडर्ड और नॉन-एनएफसी वैरिएंट की कीमत CNY 189 यानी लगभग 2,000 रुपए है, जबकि फिटनेस ट्रैकर का एनएफसी वैरिएंट की कीमत CNY 229 यानी लगभग 2,500 रुपए है। स्मार्ट बैंड ब्लैक, ब्लू, पिंक, ऑरेंज, पर्पल, येलो और ग्रीन स्ट्रैप विकल्पों के साथ आता है।
  • फिलहाल कंपनी ने बैंड5 की ग्लोबल कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

एमआई बैंड 5 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • नए एमआई बैंड 5 में 1.1-इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले है जो 100 से अधिक नए एनिमेटेड वॉच फेस के साथ आता है।
  • फिटनेस ट्रैकर अब 11 स्पोर्ट मोड सपोर्ट मिलता है और पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (पीएआई) एक्टिविटी इंडेक्स प्रदान करता है जो यूजर को उसकी फिटनेस एक्टिविटी को बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है।
  • इसके अलावा नींद के पैटर्न को कुशलतापूर्वक ट्रैक करने के लिए एमआई बैंड 5 एक बेहतर स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम है। कंपनी का दावा है कि स्लीप मॉनिटरिंग एक्यूरेसी में 40 प्रतिशत सुधार हुआ है।
  • एमआई बैंड 5 एक हार्ट रेट सेंसर के साथ आता है और महिला यूजर अब वीमेन हेल्थ मोड के साथ अपने मासिक धर्म चक्र को ट्रैक कर सकती हैं। यूजर्स को स्मार्ट बैंड पर सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल, टेक्स्ट, वेदर अपडेट समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।
  • इसमें नया रिमोट-कंट्रोल कैमरा फीचर भी है जो यूजर को अपने स्मार्टफोन से फोटो क्लिक करने की सुविधा देता है। वॉइस कमांड को सक्षम करने के लिए स्मार्ट बैंड बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल कंपनी ने बैंड 5 की ग्लोबल कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है

ट्विटर पर किसी भी पोस्ट को Retweet करने से पहले किया जाएगा अलर्ट, पाेस्ट शेयर करने से पहले उसे खोल कर पढ़ने का मिलेगा विकल्प June 11, 2020 at 12:14AM

अगर आप ट्विटर पर किसी पोस्ट या लेख को शेयर करते हैं याट्विटर कि भाषा में कहे तो रीट्विट (Retweet)करते हैं, तोट्विटर आपको उसपोस्ट को शेयर करने से पहलेपढ़ने को कह सकती है। यानी कि किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले ट्विटर आपको उसे पढ़ने के लिए विकल्प देगा। दरअसल, माइक्रो ब्लाॅगिंग प्लेटफार्म पर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए कंपनी नया कदम उठाने जा रही है। ट्विटर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में यूजरको किसी भी लेख वाले ट्वीट को अपने हैंडल पर रीट्वीट करने से पहले ऑप्शन दिया जाएगा कि क्या वो उसे पढ़ना चाहता है।

गलत सूचनाओं पर नकेल कसना है मकसद

कंपनी के मुताबिक, इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉयड फोन पर टेस्ट किया जाएगा। एक बार टेस्ट में सफल होने के बाद आम यूजर्स के लिए इस फीचर को खोल दिया जाएगा। इस बाबत ट्विटर ने खुद भी अपने ऑफिशियल एकाउंट से ये बात लोगों के साथ साझा की है। बुधवार को कंपनी ने नई फीचर के बारे में कंपनी जानकारी देते हुए कहा है कि ट्विटर गलत सूचनाओं और हानिकारक कंटेंट पर नकेल कसने के लिए इस तरह की प्रयास कर रही है।
अब से किसी भी लेख या पोस्ट को रीट्विट करते वक्त यूजर्स को एक चेतावनी आएगी। इसमें उस आर्टिकल का लिंक होगा जिसे पोस्ट करने से पहले यूजर पढ़ सकते हैं। ताकि जल्दबाजी में ऐसी कोई खबर नहीं फैलाई जाए जिसकी विश्वसनीयता पर संदेह हो।

ट्विटर ने ट्वीट कर दी जानकारी

ट्विटर ने ट्वीट कर कहा, “लेख को साझा कर बातचीत को आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर आप चाहते हैं पोस्ट को ट्वीट करने से पहले पढ़ना तब जल्द ही विकल्प मिलने जा रहा है। जब आप किसी लेख को रिट्वीट करते हैं हालांकि आपने लेख को ट्विटर पर नहीं खोला है, तब ट्विटर आपसे पूछेगा कि क्या आप पहले खोलना चाहेंगे?"
ट्विटर पर गलत सूचना फैलाने का आरोप यूजर समेत राजनीतिक हस्तियां और नामी गिरामी लोग लगाते रहे हैं। माना जा रहा है कि उसकी ये पहल गलत सूचना के प्रवाह पर रोक लगाने में मददगार साबित होगा।

बता दें कि हाल ही में ट्विटर ने अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट में वॉर्निंग लेबल ऐड कर दिया। ये वॉर्निंग लेबल ये बताने के लिए है कि जो ट्रंप ने ट्वीट किया है वो गलत है। हालांकि, ट्विटर के इस कदम के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने फ्री स्पीच रोकने और प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में दखलंदाजी का आरोप लगाया।


भारतीय यूजर्स के लिए ट्विटर लाएगी नया फीचर 'Fleets'

वहीं, दूसरी तरफ ट्विटर ने भारत में अपना 'फ्लीट्स' (Fleets) फीचर शुरू करने का भी ऐलान कर दिया है। ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश होगा जहां कंपनी अपना यह फीचर पेश करेगी।
ट्विटर ने एक बयान में कहा कि इससे यूजर्स ऐसा कंटेंट साझा कर सकेंगे जो 24 घंटे में खुदबखुद गायब हो जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लीट्स को रीट्वीट नहीं किया जा सकेगा। ना ही इस पर लाइक या कमेंट की जा सकेंगी। अगर कोई इस तरह के मैसेज पर प्रतिक्रिया देना भी चाहता है तो वह यूजर्स को सीधे इनबॉक्स में संदेश भेजकर बातचीत जारी रख सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉयड फोन पर टेस्ट किया जाएगा, एक बार टेस्ट में सफल होने के बाद आम यूजर्स के लिए इस फीचर को खोल दिया जाएगा

दो वैरिएंट xLine और M Sport के साथ लॉन्च हुई थर्ड जनरेशन बीएमडब्ल्यू X6, दोनों की एक्स शोरूम कीमत 95 लाख रुपए June 11, 2020 at 12:13AM

बीएमडब्ल्यू ने भारत में ऑल-न्यू थर्ड जनरेशन X6 को लॉन्च कर दियाहै। एसयूवी-कूपे सिंगल इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बीनेशन (40i) में अवेलेबल है और इसमें दो ट्रिम लेवल xLine और M Sport शामिल है। दोनों ही वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 95 लाख रुपए है।

इंजन में क्या मिलेगा?

  • नई X6 में 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 340hp और 450Nm का टार्क जनरेट करता है। पावर 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और बीएमडब्लू के एक्सड्राइव फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों पर भेजा जाता है।


कितनी बड़ी है नई X6?

  • इसकी लंबाई 4935 एमएम है, जो पिछली X6 की तुलना में 26 मिमी लंबी है। इसकी चौड़ाई 2004 एमएम है, जो इसे पहले से 15 एमएम चौड़ा बनाती है। इसमें 2975 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। नई एसयूवी-कूपे X6 की ऊंचाई 1696 एमएम है। इसकी बूट स्पेट कैपेसिटी 580 लीटर ( जो X5 से 65 लीटर कम) है, हालांकि 40/20/20 रियर सीटों को फोल्ड कर बूट स्पेस 1530 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

कौन से फीचर्स से लैस है नई बीएमडब्ल्यू X6?

  • नई बीएमडब्ल्यू X6 को दो ट्रिम लेवल xLine और M Sport में पेश किया गया है, जिसमें सिर्फ कॉस्मेटिक्स का अंतर है। एक्सलाइन के फ्रंट और रियर फेंडर्स ब्लैक क्लैडिंग के साथ आते हैं और इसमें काफी क्रोम एलीमेंट का यूज किया गया है, जबकि दूसरे वैरिएंट में क्रोम की जगह ग्लॉस बैक बिट्स मिलते हैं, साथ ही कुछ एम स्पोर्ट-स्पेफिक ट्विक्स भी।
  • दोनों ट्रिम्स, xLine और M Sport, एलईडी डीआरएलएस के साथ लेजर एलईडी हेडलाइट्स, बीएमडब्लू के लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, फुल-लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मल्टीपल ड्राइव मोड समेत कई फीचर्स से लैस है।
  • स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में 8 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
  • खरीदार X6 को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करा सकेंगे, जिसमें एक्सटीरियर कलर, इंटरनल अपहोल्स्ट्री, ट्रिम्स, अलॉय व्हील्स और कई चीजें शामिल हैं।

भारतीय बाजार में किससे मुकाबला होगा?

  • भारत में नई बीएमडब्ल्यू X6 को लक्जरी एसयूवी जैसे ऑडी Q8, पोर्श केयेन कूपे और अपकमिंग ऑल-न्यू मर्सिडीज GLE कूपे के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उतारा जा रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में इसे ऑडी Q8, पोर्श केयेन कूपे और अपकमिंग ऑल-न्यू मर्सिडीज GLE कूपे के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उतारा जा रहा है

शाओमी ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली नोटबुक 14 लैपटॉप सीरीज; शुरुआती कीमत 41999 रुपए, 17 जून से शुरू होगी बिक्री June 10, 2020 at 11:01PM

शाओमी ने बुधवार को एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन भारत में लॉन्च किया। इसी के साथ शाओमी ने देश के लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री की। दोनों लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं और इसमें एनवीडिया GeForce ग्राफिक्स का विकल्प भी मिलता है। नोटबुक में पतले बेजल्स हैं और इसमें यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए साइलेंट और परफॉर्मेंस मोड मिलते हैं।
शाओमी ने अपने एमआई नोटबुक मॉडल पर एमआई ब्लेज़ अनलॉक फंक्शनैलिटी भी प्रदान की है, जो आपको पासवर्ड डाले बिना, अपने एमआई बैंड 3 या बैंड 4 डिवाइस को पास रखकर सिस्टम को अनलॉक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा फास्ट फाइल शेयरिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एमआई क्विकशेयर दिया गया है।

एमआई नोटबुक 14 सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में Mi नोटबुक 14 के 256GB SSD मॉडल के कीमत 41,999 रुपए और 512GB SSD मॉडल की कीमत 44,999 रुपए है। Nvidia GeForce MX250 GPU से लैस मॉडल की कीमत 47,999 रुपए है। कंपनी ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्रोमोशनल कीमत है जो सिर्फ 16 जुलाई तक ही लागू रहेगी। इस तारीख के बाद शाओमी के सभी तीन मॉडलों के कीमत बढ़ने की संभावना है।
  • दूसरी ओर, Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन के इंटेल कोर i5 मॉडल की कीमत 54999 रुपए। जबकि इसमें इंटेल कोर i7 ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 59999 रुपए है।
  • कंपनी 17 जून से अमेज़न, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो के माध्यम से देश में एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन की बिक्री शुरू करेगी। जल्द ही यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत Mi नोटबुक 14 और Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन को अगले एक महीने में एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है साथ ही 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।

एमआई नोटबुक 14 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • विंडोज 10 होम पर बेस्ड एमआई नोटबुक 14 में 16: 9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 14-इंच की फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। नोटबुक 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर काम करता है, जो एनवीडिया GeForce MX250 ग्राफिक्स, 8GB DDR4 रैम और 512GB SATA SSD से लैस है।
  • डिस्प्ले पैनल के टॉप और किनारों पर 3 एमएम पतले बेजल्स हैं। इसमें बिल्ट-इन वेबकैम नहीं है बल्कि शाओमी साथ में USB वेबकैम दे रही है। इसमें एक बिल्ट-इन बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक काम करती है। नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है।

एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई नोटबुक 14 की तरह एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन भी विंडोज 10 होम ए़डिशन पर चलाता है और इसमें 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ 14-इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलेगा। हालांकि, एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन में 10th जनरेशन इंटेल कोर i5-10210U और इंटेल कोर i7-10510U प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आते हैं, जो ऑनबोर्ड ग्राफिक्स या एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 350 जीपीयू, 8 जीबी DDR4 रैम से लैस हैं। लैपटॉप में 3000MB/s की बैंडविड्थ के साथ 512GB तक NVMe M.2 SSD स्टोरेज भी है।
  • शाओमी ने एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन में मैटेलिक चेसिस प्रदान की है, जो एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम अलॉय से बना है। इसके अलावा डिस्प्ले के टॉप और किनारों पर 3 एमएम पतले बेजेल्स दिए गए हैं। इसके साथ भी USB वेबकैम दिया जा रहा है।
  • कनेक्टिविटी के लिहाज से एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट और डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। एक चिक्लेट-स्टाइल कीबोर्ड है जिसमें सिजंर मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। कीबोर्ड एक मल्टीटच-सपोर्टिंग ट्रैकपैड से लैस है।
  • एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है और इसमें DTS ऑडियो प्रोसेसिंग शामिल है। शाओमी ने एमआई ब्लेज़ अनलॉक और एमआई क्विकशेयर फीचर लैपटॉप को प्री लोडेड हैं। इसमें 46Wh बैटरी मिलेगी जो कि एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक काम करेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्रोमोशनल कीमते हैं, जो सिर्फ 16 जुलाई तक ही लागू रहेगी, इस तारीख के बाद सभी तीन मॉडलों के कीमत बढ़ सकती है

अमेजन ने पुलिस पर फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल पर एक साल का प्रतिबंध लगाया, अश्वेत की मौत के बाद विवादों में आई तकनीक June 10, 2020 at 08:49PM

एक सिविल राइट्स एडवोकेट द्वारा सर्विलांस टेक्नोलॉजी में संभावित नस्लीय पक्षपात के बारे में चिंता जताने के बाद अमेजन ने पुलिस पर इस तकनीक के इस्तेमाल पर एक साल का बैन लगा दिया है। इस सप्ताह आईबीएम ने यह भी कहा कि वह "मास सर्विलांस या नस्लीय प्रोफाइलिंग" के लिए अपने फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर की पेशकश करना बंद कर देगा। जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत पर कंपनी पर प्रतिक्रिया देने के बढ़ते दबाव के बाद यह फैसला लिया गया।

मानव तस्करी को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जारी रहेगा- अमेजन

  • अमेजन ने कहा कि उसके रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के लॉ इंफोर्समेंट यूज को सस्पेंड करना अमेरिकी सांसदों को कानून बनाने का मौका देना था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि तकनीक कैसे नियोजित है।
  • अमेजन ने एक बयान में कहा, "हमने इस बात की वकालत की है कि सरकारों को चेहरे की पहचान करने की तकनीक के नैतिक उपयोग को नियंत्रित करने के लिए मजबूत नियमों को लागू करना चाहिए और हाल के दिनों में कांग्रेस इस चुनौती को लेने के लिए तैयार है।"
  • "हम आशा करते हैं कि यह एक साल की मोहलत कांग्रेस को उचित नियम लागू करने के लिए पर्याप्त समय दे सकती है, और हम अनुरोध किए जाने पर मदद के लिए तैयार हैं।" हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह अभी भी उन संगठनों को इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की अनुमति होगी, जो मानव तस्करी से निपटने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं।

पहले भी कई बार तकनीक पर उठ चुके हैं सवाल

  • अन्य फेशियल रिकग्निशन प्रोडक्ट्स की तरह, अमेजन के रिकग्निशन सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग बहुत तेजी से एक तस्वीर की तुलना करने के लिए करता है।
  • लेकिन संभावित पक्षपात पर कुछ समय के लिए फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की आलोचना की गई थी। स्टडी से पता चलता है कि अधिकांश एल्गोरिदम में सफेद लोगों की तुलना में काले लोगों और अन्य अल्पसंख्यकों के चेहरे की गलत पहचान करने की अधिक संभावना है। इससे पहले अमेजन ने पक्षपात के आरोपों के खिलाफ रिकग्निशन तकनीक का बचाव किया है, जबकि इसे लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों के लिए जारी रखा गया था।

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद सॉफ्टवेयर आलोचना हुई

  • एक अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस की कार्यनीति के साथ लॉ इंफोर्समेंट के लिए इस टेक्नोलॉजी को गहन जांच के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में आईबीएम ने कहा था कि वह अब अपनी फेशियल रिकग्निशन तकनीक की पेशकश नहीं करेगी क्योंकि लॉ इंफोर्समेंट में इस्तेमाल होने वाले एआई सिस्टम को पक्षपात के लिए जांचने की जरूरत है।
  • कांग्रेस को एक पत्र में, आईबीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा ने कहा कि "नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई हमेशा की तरह जरूरी है", और तीन क्षेत्रों को निर्धारित किया जहां कंपनी कांग्रेस के साथ काम करना चाहती थी: पुलिस सुधार, तकनीक का जिम्मेदार उपयोग, और कौशल को व्यापक बनाना और शिक्षा के अवसर।

कानून के लिए

  • हाल के महीनों में कांग्रेस प्रौद्योगिकी के संभावित कानून का आंकलन कर रही है क्योंकि सांसदों, कंपनियों और नागरिक स्वतंत्रता कार्यकर्ताओं ने सर्विलांस सॉफ्टवेयर के मजबूत विनियमन के लिए कहा है।
  • हाउस डेमोक्रेट्स ने सोमवार को एक पुलिस सुधार बिल पेश किया जो फेडरल लॉ इंफोर्समेंट को रियल टाइम फेस रिकग्निशन के उपयोग पर रोक लगाएगा, लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि उपाय लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा।
  • अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने कहा कि पुलिस बॉडी कैमरा फुटेज पर चेहरे की पहचान के सभी उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और स्थानीय लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों के लिए फेडरल फंडिंग को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, जो उसी तरह से टेक्नोलॉडजी के उपयोग को प्रतिबंधित नहीं करते हैं।

25 मई को फ्लॉयड की मौत हुई थी
मिनेसोटा राज्य की मिनेपोलिस शहर की पुलिस ने 25 मई को फ्लॉयड को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और जमीन पर उल्टा लिटाकर उसकी गर्दन को घुटने से करीब 9 मिनट तक दबाए रखा। इससे जॉर्ज की सांसें रुक गईं और मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल होते ही प्रदर्शन शुरू हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 मई को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद कई देशों में विरोध प्रदर्शन किया गया
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...