Saturday, March 21, 2020

15 हजार रु. से कम होगी रियलमी नारजो10 स्मार्टफोन की कीमत; 26 मार्च को होगा लॉन्च, 5000mAh बैटरी मिलेगी March 21, 2020 at 02:30AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी अगले हफ्ते भारतीय में नई स्मार्टफोन सीरीज नारजो लॉन्च करने की तैयारी में है। सीरीज में दो स्मार्टफोन नारजो10 और नारजो 10A लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही नारजो10 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आ गई है। हाल ही में टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने फोन को रिटेल स्टोर पर स्पॉट किया और फोन की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की।


रिपोर्ट के मुताबिक, नारजो10 पिछले हफ्ते म्यांमार में लॉन्च हुए रियलमी 6i का ही रीब्रांड वर्जन है। वहीं नारजो 10A को थाईलैंड में लॉन्च हुए रियलमी C3 का रीब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। नारजो सीरीज के दोनों फोन 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। इन्हें 26 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

15 हजार से कम होगी भारत में कीमत
ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए ईशान ने बताया कि रियलमी नारजो 10 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर मिलेगा और इसकी कीमत 15 हजार रुपए से कम होगी। म्यांमार में लॉन्च हुए रियलमी 6i की शुरुआती कीमत 13,300 रुपए है जो इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है जबकि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,000 रुपए है।

यह हो सकते हैं रियलमी नारजो 10 के स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसमें फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के अलावा 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। यह सभी स्पेसिफिकेशन रियलमी 6i से मिलती जुलती है।
  • कंपनी ने नारजो सीरीज स्मार्टफोन का डेडिकेटेड पेज भी जारी किया है। हालांकि कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
  • पेज पर दी जानकारी के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले मिलेगा साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉज मिलेगा जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा। साथ ही सीरीज के दोनों फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

ईशान अग्रवाल का ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Realme Narzo 10 Price| Realme Narzo 10 Price in India and Specifications Tipped ahead of launching Live Image Surfaces Online

WHO ने जारी किया डेडिकेटेड नंबर; वॉट्सऐप पर मैसेज कर जानें लाइव अपडेट्स, अलर्ट और अफवाहों की सही जानकारी March 20, 2020 at 10:03PM

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस को हराने के लिए दुनियाभर में हरसंभव कोशिशें की जा रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने लोगों में जागरुकता लाने और लोगों तक वायरस से जुड़ी सही और सटीक जानकारी पहुंचाने के लिए वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। एक डेडिकेटेड बोट है यानी इस नंबर पर मैसेज भेजने पर रोबोट यूजर से मैसेज के जरिए बात करेगा। दावा किया जा रहा है कि डब्ल्यूएचओ की इस नई पहल से न सिर्फ अफवाहों को फैलने से रोका जा सकेगा बल्कि लोगों तक इस महामारी से बचने के लिए सीधे वॉट्सऐप पर जानकारियां पहुंचाई जा सकेगी। डब्ल्यूएचओ की तरह ही भारत सरकार भी वॉट्सऐप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क लॉन्च कर चुकी है ताकि यूजर से इस महामारी से संबंधित जानकारियां पहुंचाई जा सके।

डब्ल्यूएचओ यूगांडा ने ट्वीट कर बताया कि यह बोट (वेब रोबोट) यूजर को कोरोना से संबंधित लेटेस्ट अपडेट मुहैया कराएगा, साथ ही इससे जुड़े भ्रम और अफावाहों के बारे में भी सही और सटीक जानकारियां देगा। इसमें कोरोना के केस की संख्या, ट्रेवल एडवाइस और लेटेस्ट न्यूज भी मिलेंगी।

कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड करना होगा नंबर

इस बोट को वॉट्सऐप पर इस्तेमाल करने के लिए, यूजर को +41-79-893-18-92 नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड करना होगा। इसके बाद यूजर को इस वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजना होगा। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने इसके लिए एक डेडिकेटेड लिंक भी जारी की गई है जिसे डेस्कटॉप/लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एक बार बोट से कनेक्ट होने के बाद यूजर को इसमें उपलब्ध ऑप्शन की लिस्ट मिलेगी। इसमें ऑप्शन के सामने दिए गए नंबर या ईमोजी के जरिए रिस्पॉन्ड कर संबंधित जानकारी हासिल की जा सकेगी।

इसके अलावा यूजर कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी और उसके प्रभाव के बारे में भी पता लगा सकेंगे। इस बोट को डब्ल्यूएचओ ने डेवलप किया गया है, इसमें डब्ल्यूएचओ से जुड़े तमाम लेटेस्ट अनाउंसमेंट भी पढ़े जा सकेंगे। इसमें जरूरी जानकारी और नई स्टोरी की लिंक भी यूजर को मिलेगी जिसे अन्य कॉन्टैक्ट से शेयर किया जा सकेगा।

डब्ल्यूएचओ यूगांडा का ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: WhatsApp Gets Dedicated WHO Bot to Provide Latest Updates, Alerts, Mythbusters, and More

बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर मोटरसाइकिल लॉन्च; एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए, पहले से कम पावरफुल और 13 हजार रुपए ज्यादा महंगी March 20, 2020 at 07:45PM

ऑटो डेस्क. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में इंट्रूडर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए है। कीमत की बात करें तो यह पहले से 13 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। बाइक में 154.9 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के डायमेंशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन नए ग्राफिक्सइसे पहले से ज्यादा इंप्रेसिव लुक देते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट ब्लैक/कैंडी सानोमा रेड, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर में उपलब्ध है।

बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर: इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • बीएस6 मॉडल सुजुकी इंट्रूडर में पहले की तरह ही 154.9 सीसी का इंजन मिलेगा लेकिन पावर के मामले में यह बीएस4 मॉडल से कम पावरफुल है।
  • बीएस6 मॉडल में 13.6 हॉर्स पावर और 13.8 एनएम का टॉर्क मिलता है जबकि बीएस4 मॉडल 14.6 हॉर्स पावर की ताकत और 14 एनएम का टॉर्क मिलता था।
  • बाइक के कर्ब वेट यानी (फुल टैंक होने के बाद के वजन) की बात करें तो यह अब 152 किलो वजनी हो गई है जो बीएस4 मॉडल से 3 किलो ज्यादा वजनी है।
  • नई बीएस6 सुजुकी इंट्रूडर में 17 इंच के कास्ट व्हील्स मिलेंगे जिसमें फ्रंट और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगी।
  • बाइक के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2130 एमएम, चौड़ाई 805 एमएम और सीट हाइट 740 एमएम है।
  • 2020 इंट्रूडर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, बैकरेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लैंप्स, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, तीन कलर ऑप्शन और एबीएस सिस्टम मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Suzuki Intruder Price | BS6 Suzuki Intruder launched at 1.20 lakh rupees know Updates On Price in India, Full Specifications and Features
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...