Tuesday, July 7, 2020

बजाज ने प्लेटिना के नया डिस्क ब्रेक वैरिएंट किया लाइन-अप, कीमत 59373 रुपए; मैकेनिकेल पार्ट में नहीं किए बदलाव July 06, 2020 at 11:10PM

बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक प्लेटिना 100 का नया ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) डिस्क ब्रेक वैरिएंट लाइन-अप किया है। इस नए वैरिएंट की कीमत 59,373 रुपए है। अब बाइक को कुल 3 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। दो अन्य वैरिएंट प्लेटिना 100 KS अलॉय ड्रम ब्रेक और ES अलॉय ड्रम ब्रेक हैं।

प्लेटिना 100 के सभी वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
प्लेटिना 100 ES अलॉय डिस्क ब्रेक 59,373 रुपए
प्लेटिना 100 KS अलॉय ड्रम ब्रेक 49,261 रुपए
प्लेटिना 100 ES अलॉय ड्रम ब्रेक 55,546 रुपए
  • बजाज ने प्लेटिना 100 ES अलॉय के इस नए वैरिएंट में सिर्फ डिस्क ब्रेक को जोड़ा है। बाइक के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसके डिजाइन, मैकेनिकेल पार्ट में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं।
  • इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 102cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये 7.9hp का पावर और 8.34Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कंपनी का दावा है कि ये बाइक 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक के फ्रंट और रियर में ट्यूबलैस टायर दिया है।

  • इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक की लंबाई 2003mm, चौड़ाई 713mm, ऊंचाी 1100mm है। इसका व्हीलबेस 1255mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है।

  • इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिस्क ब्रेक कॉम्बिनेशन के साथ अब ये बाइक ज्यादा अट्रेक्टिव हो गई है। ऐसे में अब इसका मुकाबला टीवीएस रेडॉन से हो सकता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,742 रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 102cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है

लॉन्च हुआ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला पोको M2 प्रो स्मार्टफोन, यह अबतक का सबसे किफायती पोको फोन  July 06, 2020 at 09:37PM

पोको M2 प्रो भारतीय बाजार में पोको के तीसरे स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू किया। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 7 जुलाई यानी आज को भारत में लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह एक और रीब्रांडेड रेडमी स्मार्टफोन हो सकता है। पिछले कुछ समय से पोको M2 प्रो की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अफवाह उड़ रही थी। डिवाइस ऑनलाइन डेटाबेस पर भी दिखाई दिया और पिछले महीने इसे BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है।

33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

फिलहाल पोको इंडिया ने Poco M2 Pro की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, कंपनी के पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से चलें तो ये अपकमिंग फोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है।कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ये कि ये मार्च में भारत में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro का ही ट्विक्ड वर्जन हो सकता है।पोको M2 प्रो फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। यह डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जो कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में भी देखने को मिल चुकी है।

फोटोग्राफी के लिए मिलेंगे चार रियर कैमरे

रेडमी नोट 9 प्रो सीरीज़ के समान ही इसमें एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। टीजर इमेज नजदीक से देखने से पता चलता है कि डिवाइस के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। वहीं 48-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL GM2 सेंसर है, जो रेडमी नोट 9 प्रो पर देखा जा चुका है। इस डिवाइस के ग्लोबल वैरिएंट में पीछे की तरफ डुअल टोन फिनिश है, लेकिन इसमें 64-मेगापिक्सेल मेन कैमरा है।

स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर

यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी मोबाइल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा। इस चिप में पोको X2 पर देखे गए स्नैपड्रैगन 730G के जैसा ही परफॉर्मेंस है। रेडमी नोट 9 प्रो की कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है और यह धीमे 18W PD फास्ट चार्जर के साथ आता है। अगर पोको M2 प्रो की कीमत समान है तो यह उपभोक्ताओं के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के मामले में बढ़त के साथ अपील करेगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी मोबाइल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा। इस चिप में पोको X2 पर देखे गए स्नैपड्रैगन 730G के जैसा ही परफॉर्मेंस है

दोपहर 12 बजे से शुरू होगी रियलमी स्मार्ट टीवी और X3 सीरीज स्मार्टफोन समेत चार प्रोडक्ट्स की बिक्री, एक्सचेंज ऑफर भी मुहैया कर रही कंपनी July 06, 2020 at 06:55PM

रियलमी X3, X3 सुपरजूम, नारजो 10 और रियलमी स्मार्ट टीवी आज दोपहर 12PM बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन सभी रियलमी प्रोडक्ट्स को रियलमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। रियलमी X3 और रियलमी X3 सुपरजूम दो स्टोरेज वैरिएंट में अवेलेबल हैं, जबकि नारजो 10 स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज मॉडल में आता है। रियलमी टीवी 32-इंच और 43-इंच के दो साइज ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफिशियल साइट पर कंपनी चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर रियलमी एक्सचेंज ऑफर भी मुहैया करा रही है।

रियलमी X3, रियलमी X3 सुपरजूम, नारजो 10 और रियलमी टीवी: भारत में कीमत

  • भारत में रियलमी X3 के बेस वैरिएंट (6GB+128GB) की कीमत 24,999 रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट (8GB+128GB) की कीमत 25,999 रुपए है। दोनों वैरिएंट आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
  • दूसरी तरफ, रियलमी X3 सुपरजूम का (8GB+128GB) वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट (12GB+256GB) की कीमत 32,999 रुपए है। यह भी आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
  • रियलमी नारजो 10 के सिंगल वैरिएंट (4GB+128GB) की कीमत 11,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया साइट पर यह देट ग्रीन और देट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इसका देट ब्लू कलर ऑप्शन लॉन्च किया है।
  • रियलमी स्मार्ट टीवी के 32-इंच वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि 43-इंच वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।

रियलमी X3 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डुअल नैनो सिम रियलमी X3 एंड्रॉयड 10 पर रियलमी UI के साथ काम करता है और इसमें 6.6-इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल द्वारा सुरक्षित है और इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट मिलता है।
  • रियलमी X3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है जो एड्रिनो 640 जीपीयू के साथ 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 3.0 बूस्ट ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर, 64 मेगापिक्सेल सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर है और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है जो 2x ज़ूम सपोर्ट करता है।
  • सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, रियलमी X3 में 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 कैमरा सेंसर है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्राक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  • रियलमी X3 में 4200mAh की बैटरी दी है जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिमी है और यह 202 ग्राम वजनी है।

रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • रियलमी X3 सुपरजूम में रियलमी X3 के साथ कई समानताएं हैं। फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट शामिल है और यह टॉप पर रियलमी UI के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।
  • फोन में 6.6 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है जो आपको रियलमी X3 में भी मिलता है।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक LPDDR4x रैम सपोर्ट मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल सैमसंग GW1 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। इसके अलावा इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर भी है।
  • रियलमी X3 सुपरजूम में 8-मेगापिक्सल सेंसर है जिसमें पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस सेटअप है जिसमें f/3.4 अपर्चर है और यह 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। रियर कैमरा सेटअप एस्ट्रो-फोटोग्राफी के लिए प्रीलोडेड स्टाररी मोड के साथ भी काम करता है।
  • फोन में डुअल सेल्फी कैमरे है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का सोनी IMX616 प्राइमरी सेंसर f/2.5 लेंस और अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
  • फोन में 128GB UFS 3.0 बूस्ट ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें में 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • इसमें वही सेंसर ऐरे भी है जो रियलमी X3 में उपलब्ध है। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह 4200mAh की बैटरी से लैस है, जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है।
  • फोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट भी हैं। इसका डायमेंशन और वजन रियलमी X3 जितना ही है।

रियलमी नारजो 10: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला रियलमी नारजो 10A एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है।
  • स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल) मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है।
  • यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • रियलमी नारजो 10 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।
  • वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन ने फ्रंट में सिंगल 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / A-जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

रियलमी स्मार्ट टीवी: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, इसका 32-इंच वैरिएंट 768x1366 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है, जबकि 43-इंच मॉडल का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। दोनों ही मॉडल में स्लिम बेज़ल्स हैं और एक जैसे फ़ीचर हैं।
  • रियलमी स्मार्ट टीवी मॉडल एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलाते हैं साथ ही टीवी में गूगल प्ले स्टोर भी एक्सेस किया जा सकता है। स्मार्ट टीवी वैरिएंट मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर से लैस है साथ ही इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। टीवी मॉडल HDR10, डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ v5.0 का भी सपोर्ट करते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए रियलमी स्मार्ट टीवी मॉडल में तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और साथ ही AV, LAN और ANT पोर्ट शामिल हैं। इसमें 24W साउंड आउटपुट के साथ चार-स्पीकर लगे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन सभी रियलमी प्रोडक्ट्स को ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा

एपल ने ऐप स्टोर से हटाए 4500 चीनी गेम्स, चीनी सरकार की इंटरनेट पॉलिसी के दवाब में आकर लिया फैसला July 06, 2020 at 06:53PM

एपल ने इंटरनेट पाॅलिसी के तहत एपल स्टोर से लगभग 4500 गेम्स को हटा दिया है। टेकनोड के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह में केवल दो दिनों में चाइना ऐपस्टोर से 3,000 से अधिक गेम्स को हटाया गया है। बता दें कि चीनी सरकार द्वारा 1 जुलाई से जारी की गई इंटरनेट पाॅलीसी के दवाब के कारण एपल को अपने चीनी ऐप स्टोर से 4500 से ज्यादा गेम्स हटाने पड़े हैं।

नए नियमों में गेम डेवलपर्स को चीन के एपल ऐप स्टोर में अपने एप अपलोड करने से पहले चीनी नियामकों से एप्रूवल लेना अनिवार्य है।

चीन एक साल में 1,500 गेम लाइसेंस को मंजूरी देता है

एपल चाइना के मार्केटिंग मैनेजर टॉड कुहन्स ने कहा है कि 1 जुलाई से चीनी सरकार के नए नियम से हम हर दिन कई गेम एप्स को अपने स्टोर से हटा रहे हैं। अफसोस की बात यह है कि चीन एक साल में लगभग 1,500 गेम लाइसेंस को मंजूरी देता है और इस प्रक्रिया में छह से 12 महीने लगते हैं, जिससे एप को स्टोर तक अपलोड होने में काफी वक्त लग जाता है। हमने 1 जुलाई को 1,571, 2 जुलाई को 1,805 और 3 जुलाई को 1,276 गेम एप्स को अपने स्टोर से हटाए हैं।

20,000 से अधिक ऐपहो सकते हैं प्रभावित

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन के नए प्रतिबंधों के कारण कुल 20,000 से अधिक ऐप प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि इस समय एपल चीन में करीब 60,000 गेम्स को होस्ट करता है, इन सभी एप्स को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को इन्हें खरीदना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस समय एपल चीन में करीब 60,000 गेम्स को होस्ट करता है, इन सभी एप्स को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को इन्हें खरीदना पड़ता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...