Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunday, January 26, 2020
किआ ने जारी किए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टीजर इमेज, ऑटो एक्सपो 2020 में होगा वर्ल्ड प्रीमियर January 26, 2020 at 02:07AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 फरवरी को लॉन्च होगी नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, पहली बार मिलेगा क्लियर साइट रियर व्यू फीचर, कैमरे में कन्वर्ट हो जाएगा रियर व्यू मिरर January 26, 2020 at 01:08AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तकनीक से ताकतवर होता लोकतंत्र, 9 ऐप जिनसे सरकार के कामकाज पर रख सकेंगे नजर, नेताओं को दे सकेंगे रेटिंग January 25, 2020 at 11:55PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7100 करोड़ रुपए की हो चुकी है फोन हैकिंग इंडस्ट्री, एक्सपर्ट से जानें इससे बचने की तरीके January 25, 2020 at 10:17PM
अभिषेक धाभाई. खबर आई कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 'पर्सनली हैक' किया। जेफ अमेरिकी अखबार- वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं, जिसके पत्रकार जमाल खगोशी की सऊदी एजेंट्स ने हत्या की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के सलाहकार सऊद अल खतानि की एक हैकिंग कंपनी में 20% हिस्सेदारी है। फोन हैंकिंग और स्पाई सॉफ्टेवयर की इंडस्ट्री 1 बिलियन डॉलर (7100 करोड़ रुपए) की हो चुकी है।
ऐसे हैक किया गया फोन
- नवंबर 2017 में सऊदी अरब ने स्पाई सॉफ्टवेयर पेगासस-3 को खरीदा। इसे एनएसओ ग्रुप ने बनाया है।
- 4 अप्रैल 2018 को डिनर पार्टी में बेजोस और मोहम्मद बिन सलमान मिले। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए।
- 1 मई, 2018 को सलमान के वॉट्सअप से बेजोस को अरबी-स्वीडिश झंडे वाला वीडियो भेजा गया। जांच एजेंसी-एफटीआई कंसलटिंग का मानना है कि इसी ने बेजोस के आईफोन को हैक किया। फाइल भेजे जाने के 24 घंटे बाद ही फोन ने डेटा भेजना शुरू किया। वो भी बेजोस के डेटा यूज़ से 29,000% ज्यादा की रफ्तार से।
- 2 अक्टूबर, 2018 खगोशी की हत्या हुई।
- 8 नवंबर, 2018 को सलमान ने बेजोस को एक मीम भेजी। जिसमें था- महिलाओं से बहस करना वैसा ही है कि आप किसी साॅफ्टवेयर का एग्रीमेंट पढ़ रहे हो।
- 29 अक्टूबर 2019 को फेसबुक ने एनएसओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की घोषणा की। 14 नवंबर, को फेसबुक ने कन्फर्म किया कि डॉट MP4 फाइल्स के जरिए स्पाईवेयर इंस्टाल किया गया है।
हालांकि आप ऐसे सतर्क रह सकते हैं
- वॉट्सएप पर फाइल्स का ऑटो डाउनलोड ऑफ रखें। संदिग्ध फाइल ना खोलें। खोली गई फाइल पर संदेह है तो डेटा ऑफ कर दें। फोन री-स्टार्ट करें। एंटी वायरस से स्कैन करें।
- गूगल प्ले स्टोर से पिछले साल लाइफस्टाइल से जुड़े 50 मालवेयर एप 3 करोड़ बार डाउनलोड हुए। वैरिफाइड एप ही डाउनलोड करें।
- अटैकर्स फेक ओटीए (ओवर द एयर) से एंड्रायड फोन पर एसएमएस भेजते हैं। यह सेटिंग्स को अपडेट करने से जुड़ा होता है। इसे अपडेट न करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमसंग गैलेक्सी नोट10 लाइट और S10 लाइट ने भारत में किया डेब्यू, हुंडई कोना को चुनौती देने MG मोटर्स लाई ई-एसयूवी ZS January 25, 2020 at 09:54PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सामने आई स्टाइलस पेन वाले मोटोरोला स्मार्टफोन की पहली झलक, डेडिकेटेड पेन वाला कंपनी का पहला एंड्रॉयड फोन January 25, 2020 at 08:43PM
गैजेट डेस्क. सैमसंग के बाद मोटोरोला भी अपने डेडिकेटेड स्टाइलस पेन वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसकी तस्वीर ऑनलाइन वायरल हुई, जिसमें इसकी पहली झलक सामने आई।फिलहाल इसे 'मोटो जी स्टाइलस नाम' दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में मोटो G7 स्मार्टफोन पेश किया, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अबकंपनी अपनेस्टाइलस पेन सपोर्ट वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फ्लैगशिप मॉडल मोटोरोला एज+ पर भी काम कर रही है।
टिप्सटर इवान ब्लास ने ट्विटर पर स्टाइलस पेन वालेमोटोरोला स्मार्टफोन की फोटो शेयर की।हालांकि, उन्होंने फोन केस्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा और डिस्प्ले पर कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।
हालांकि, मोटोरोला का यह स्टाइलस पेन सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10 लाइट से थोड़ाअलग होगा। इसमें प्रेशर सेंसिटिव टिप देखने को नहीं मिलती, जो गैलेक्सी नोट10 लाइट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मोटोरोला का इस साल का टॉप-एंड स्मार्टफोन नहीं होगा। यह कंपनी का पहला एंड्रॉयड फोन होगा जो स्टाइलस पेन सपोर्ट सेलैस होगा।
कनाडा सरकार की रेडियो इक्विपमेंट लिस्ट पर उपलब्ध डिटेल्स के मुताबिक, मोटोरोला अपने मोटो जी स्टाइलस पर मॉडल नंबर XT2043-4 नाम से काम कर रही है। यह स्टाइलस पेन से लैस कंपनी का नया स्मार्टफोन होगा। इसे कैनेडियन ऑथोरिटी द्वारा 3 जनवरी को मान्यता दी जा चुकी है। इसके अलावा इसे यूएस फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन पर भी इसे इसी मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया जा चुका है। बावजूद इसके कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
टिप्सटर इवान ब्लास का ऑफिशियल ट्वीट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6599 रुपए में मिल रहे 32-इंच स्क्रीन वाले HD LED टीवी, बैंक बेनिफिट्स अलग मिलेंगे January 25, 2020 at 03:35PM
गैजेट डेस्क. यदि आप नया एलईडी टेलीविजन लेने का प्लान कर रहे हैं, तब फ्लिपकार्ट आपके लिए बेहद खास डील लेकर आया है। इस गणतंत्र दिवस (26, जनवरी) को आप 32-इंच स्क्रीन वाले HD टीवी के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। खास बात है कि टीवी की डील को आप महज 6599 रुपए में क्रेक कर सकते हैं।
टीवी पर मिलने वाले दूसरे ऑफर
> फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक
> एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का एक्स्ट्रा ऑफर
> पुराने टीवी को एक्सचेंज करने पर 3500 रुपए तक का एक्सचेंजबे ऑफर
> कुछ टीवी पर नो कोस्ट EMI और स्टैंडर्ड EMI का ऑप्शन उपलब्ध
Huidi 80cm (32 inch) HD Ready LED TV
टीवी के स्पेसिफिकेशन |
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन 20 वॉट का साउंड आउटपुट 60 Hz रिफ्रेश रेट HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे एक साल की वारंटी |
Blaupunkt 80cm (32 inch) HD Ready LED TV
टीवी के स्पेसिफिकेशन |
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन 30 वॉट का साउंड आउटपुट 60 Hz रिफ्रेश रेट HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे एक साल की वारंटी |
Detel 80cm (32 inch) HD Ready LED TV
टीवी के स्पेसिफिकेशन |
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन 20 वॉट का साउंड आउटपुट 60 Hz रिफ्रेश रेट HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे एक साल की वारंटी |
ADSUN 80cm (32 inch) HD Ready LED TV
टीवी के स्पेसिफिकेशन |
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन 20 वॉट का साउंड आउटपुट 60 Hz रिफ्रेश रेट HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे एक साल की वारंटी |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today