Sunday, January 26, 2020

किआ ने जारी किए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टीजर इमेज, ऑटो एक्सपो 2020 में होगा वर्ल्ड प्रीमियर January 26, 2020 at 02:07AM

ऑटो डेस्क. किओ मोटर्स इंडिया ने हाल ही में अपनी अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के टीजर इमेज जारी किए हैं। कंपनी इसका वर्ल्ड प्रीमियर दिल्ली में होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में यह कंपनी का सबसे छोटा मॉडल होगा। सब-फोर मीटर इस एसयूवी को QYi कोडनेम के साथ तैयार किया जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, सुजुकी विटारा ब्रेजा समेत टाटा नेक्सन से देखने को मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kia Motors India has released the first set of teasers for its upcoming compact SUV concept that will have its world premiere at Auto Expo 2020
Kia Motors India has released the first set of teasers for its upcoming compact SUV concept that will have its world premiere at Auto Expo 2020

13 फरवरी को लॉन्च होगी नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, पहली बार मिलेगा क्लियर साइट रियर व्यू फीचर, कैमरे में कन्वर्ट हो जाएगा रियर व्यू मिरर January 26, 2020 at 01:08AM

ऑटो डेस्क. दिग्गज लग्जरी कार कंपनी लैंड रोवर 13 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी सेकंड जनरेशन डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च करेगी। यह पहले से ज्यादा मजबूत प्लेटफार्म, अपडेट इंजन और फीचर्स से लैस होगी। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर बंपर समेत ऑल न्यू एलईडी हेडलैंप मिलेंगे। नई एसयूवी में अपडेटेड इनगेनियम 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा जो बीएस 6 कंप्लेंट होगा। एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी होगा, जो 48 वोल्ट बैटरी से लैस होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details
second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details
second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details
second generation Land Rover Discovery Sport to be launched at 13 February know feature price specifications and variant details

तकनीक से ताकतवर होता लोकतंत्र, 9 ऐप जिनसे सरकार के कामकाज पर रख सकेंगे नजर, नेताओं को दे सकेंगे रेटिंग January 25, 2020 at 11:55PM

गैजेट डेस्क. एक आदर्श लोकतंत्र को क्या चाहिए? जागरूक जनता! विचारों के निर्बाध आदान-प्रदान की सुविधा! लोकतंत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी का मौका! अगर आज हम पहले से ज्यादा मुखर हुए हैं तो इसका श्रेय तकनीक और इंटरनेट की आज़ादी को भी जाता है। चीन में तो लोगों को गूगल, फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप तक नसीब नहीं है। टेक एक्सपर्ट अभिषेक तैलंग से जाने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में तकनीक का और बेहतरीन इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है..

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Republic day special: 9 mobile apps that can keep an eye on the functioning of government, can give ratings to leaders, MyGov India, Neta, PolitiFact, Indian Politics, IChangeMyCity, Civis, Project FiB, Govern eye, BS Detector, Countable, Represent Me,Voter, VoteSpotter Ushahidi

7100 करोड़ रुपए की हो चुकी है फोन हैकिंग इंडस्ट्री, एक्सपर्ट से जानें इससे बचने की तरीके January 25, 2020 at 10:17PM

अभिषेक धाभाई. खबर आई कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का फोन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 'पर्सनली हैक' किया। जेफ अमेरिकी अखबार- वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं, जिसके पत्रकार जमाल खगोशी की सऊदी एजेंट्स ने हत्या की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान के सलाहकार सऊद अल खतानि की एक हैकिंग कंपनी में 20% हिस्सेदारी है। फोन हैंकिंग और स्पाई सॉफ्टेवयर की इंडस्ट्री 1 बिलियन डॉलर (7100 करोड़ रुपए) की हो चुकी है।

ऐसे हैक किया गया फोन

  • नवंबर 2017 में सऊदी अरब ने स्पाई सॉफ्टवेयर पेगासस-3 को खरीदा। इसे एनएसओ ग्रुप ने बनाया है।
  • 4 अप्रैल 2018 को डिनर पार्टी में बेजोस और मोहम्मद बिन सलमान मिले। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए।
  • 1 मई, 2018 को सलमान के वॉट्सअप से बेजोस को अरबी-स्वीडिश झंडे वाला वीडियो भेजा गया। जांच एजेंसी-एफटीआई कंसलटिंग का मानना है कि इसी ने बेजोस के आईफोन को हैक किया। फाइल भेजे जाने के 24 घंटे बाद ही फोन ने डेटा भेजना शुरू किया। वो भी बेजोस के डेटा यूज़ से 29,000% ज्यादा की रफ्तार से।
  • 2 अक्टूबर, 2018 खगोशी की हत्या हुई।
  • 8 नवंबर, 2018 को सलमान ने बेजोस को एक मीम भेजी। जिसमें था- महिलाओं से बहस करना वैसा ही है कि आप किसी साॅफ्टवेयर का एग्रीमेंट पढ़ रहे हो।
  • 29 अक्टूबर 2019 को फेसबुक ने एनएसओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की घोषणा की। 14 नवंबर, को फेसबुक ने कन्फर्म किया कि डॉट MP4 फाइल्स के जरिए स्पाईवेयर इंस्टाल किया गया है।

हालांकि आप ऐसे सतर्क रह सकते हैं

  • वॉट्सएप पर फाइल्स का ऑटो डाउनलोड ऑफ रखें। संदिग्ध फाइल ना खोलें। खोली गई फाइल पर संदेह है तो डेटा ऑफ कर दें। फोन री-स्टार्ट करें। एंटी वायरस से स्कैन करें।
  • गूगल प्ले स्टोर से पिछले साल लाइफस्टाइल से जुड़े 50 मालवेयर एप 3 करोड़ बार डाउनलोड हुए। वैरिफाइड एप ही डाउनलोड करें।
  • अटैकर्स फेक ओटीए (ओवर द एयर) से एंड्रायड फोन पर एसएमएस भेजते हैं। यह सेटिंग्स को अपडेट करने से जुड़ा होता है। इसे अपडेट न करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jeff Bezos phone hacking scandal: Phone hacking industry worth Rs 7100 crore expert says how to save from it

सैमसंग गैलेक्सी नोट10 लाइट और S10 लाइट ने भारत में किया डेब्यू, हुंडई कोना को चुनौती देने MG मोटर्स लाई ई-एसयूवी ZS January 25, 2020 at 09:54PM

गैजेट डेस्क. इस हफ्ते टेक और ऑटो सेगमेंट में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। साउथ कोरियाई कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने दो प्रीमियम फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस10 लाइट समेत एस-पेन सपोर्ट वाला गैलेक्सी नोट10 लाइट को लॉन्च किया। वहीं ऑटो सेगमेंट में कई कंपनियों ने बीएस6 इंजन से लैस मॉडल्स बाजार में लॉन्च किए, जिसमें मारुति सुजुकी, टीवीएस, टाटा समेत हुंडई जैसे ऑटो कंपनियां शामिल थीं। हेक्टर एसयूवी के साथ भारत में डेब्यू करने वाली एमजी मोटर्स इस हफ्ते अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर सुर्खियों में रही। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी ZS ईवी बाजार में उतारी जो हुंडई कोना को चुनौती देगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tech and auto update: Samsung galaxy S10 lite, TVS iQube electric scooter, BS6 Suzuki Ciaz, BS6 Star City Plus, Hyundai Aura, Nokia 6.2, MG ZS EV, Nokia 7.2, tata AltroZ these new products trending this week

सामने आई स्टाइलस पेन वाले मोटोरोला स्मार्टफोन की पहली झलक, डेडिकेटेड पेन वाला कंपनी का पहला एंड्रॉयड फोन January 25, 2020 at 08:43PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग के बाद मोटोरोला भी अपने डेडिकेटेड स्टाइलस पेन वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इसकी तस्वीर ऑनलाइन वायरल हुई, जिसमें इसकी पहली झलक सामने आई।फिलहाल इसे 'मोटो जी स्टाइलस नाम' दिया गया है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में मोटो G7 स्मार्टफोन पेश किया, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अबकंपनी अपनेस्टाइलस पेन सपोर्ट वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फ्लैगशिप मॉडल मोटोरोला एज+ पर भी काम कर रही है।

टिप्सटर इवान ब्लास ने ट्विटर पर स्टाइलस पेन वालेमोटोरोला स्मार्टफोन की फोटो शेयर की।हालांकि, उन्होंने फोन केस्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा और डिस्प्ले पर कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।

हालांकि, मोटोरोला का यह स्टाइलस पेन सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10 लाइट से थोड़ाअलग होगा। इसमें प्रेशर सेंसिटिव टिप देखने को नहीं मिलती, जो गैलेक्सी नोट10 लाइट में दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मोटोरोला का इस साल का टॉप-एंड स्मार्टफोन नहीं होगा। यह कंपनी का पहला एंड्रॉयड फोन होगा जो स्टाइलस पेन सपोर्ट सेलैस होगा।

कनाडा सरकार की रेडियो इक्विपमेंट लिस्ट पर उपलब्ध डिटेल्स के मुताबिक, मोटोरोला अपने मोटो जी स्टाइलस पर मॉडल नंबर XT2043-4 नाम से काम कर रही है। यह स्टाइलस पेन से लैस कंपनी का नया स्मार्टफोन होगा। इसे कैनेडियन ऑथोरिटी द्वारा 3 जनवरी को मान्यता दी जा चुकी है। इसके अलावा इसे यूएस फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन पर भी इसे इसी मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया जा चुका है। बावजूद इसके कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

टिप्सटर इवान ब्लास का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola soon to be launched Smart Phone bundled With Stylus Pen know price, specifications and variants details

6599 रुपए में मिल रहे 32-इंच स्क्रीन वाले HD LED टीवी, बैंक बेनिफिट्स अलग मिलेंगे January 25, 2020 at 03:35PM

गैजेट डेस्क. यदि आप नया एलईडी टेलीविजन लेने का प्लान कर रहे हैं, तब फ्लिपकार्ट आपके लिए बेहद खास डील लेकर आया है। इस गणतंत्र दिवस (26, जनवरी) को आप 32-इंच स्क्रीन वाले HD टीवी के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। खास बात है कि टीवी की डील को आप महज 6599 रुपए में क्रेक कर सकते हैं।

टीवी पर मिलने वाले दूसरे ऑफर

> फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक
> एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का एक्स्ट्रा ऑफर
> पुराने टीवी को एक्सचेंज करने पर 3500 रुपए तक का एक्सचेंजबे ऑफर
> कुछ टीवी पर नो कोस्ट EMI और स्टैंडर्ड EMI का ऑप्शन उपलब्ध

Huidi 80cm (32 inch) HD Ready LED TV

टीवी के स्पेसिफिकेशन
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन
20 वॉट का साउंड आउटपुट
60 Hz रिफ्रेश रेट
HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे
एक साल की वारंटी

Blaupunkt 80cm (32 inch) HD Ready LED TV

टीवी के स्पेसिफिकेशन
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन
30 वॉट का साउंड आउटपुट
60 Hz रिफ्रेश रेट
HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे
एक साल की वारंटी

Detel 80cm (32 inch) HD Ready LED TV

टीवी के स्पेसिफिकेशन
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन
20 वॉट का साउंड आउटपुट
60 Hz रिफ्रेश रेट
HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे
एक साल की वारंटी

ADSUN 80cm (32 inch) HD Ready LED TV

टीवी के स्पेसिफिकेशन
HD रेडी 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन
20 वॉट का साउंड आउटपुट
60 Hz रिफ्रेश रेट
HDMI और USB पोर्ट मिलेंगे
एक साल की वारंटी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy Republic Day Deals: LED TV Under Rs. 6599 in India on purchase on 26 january 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...