Saturday, September 5, 2020

कोटक महिंद्रा के एमडी ने कहा कि वाहन खरीदने के लिए बैंक लोन देने तैयार, पैसे की कमी का कोई मुद्दा नहीं है September 05, 2020 at 01:42AM

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उयद कोटक ने कहा है कि वाहन खरीदने के लिए बैंक लोने देने के लिए तैयार हैं। लोन देने के लिए पैसे की कमी का कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच ऑटो इंडस्ट्री के समक्ष आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार से अनुरोध भी किया है।

सियाम के इवेंट में कोटक ने कहा
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के 60वें एनुअल कन्वेंशन के दौरान कोटक ने कहा कि सरकार और उद्योग के बीच साझेदारी मौजूदा अनिश्चित समय से बाहर आने की कुंजी है। उन्होंने कहा, ''इस समय, मुझे पैसे की उपलब्धता का कोई मुद्दा दिखाई नहीं दे रहा है, जो कि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यदि मांग है तो बैंक वाहनों के लिए कर्ज देने को तैयार हैं।"

उन्होंने कहा कि वाहनों के कर्ज को लेकर ब्याज दर अथवा धन की कमी का कोई मुद्दा नहीं दिखाई देता है। कोटक ने इस बात पर जोर दिया कि बैंक वाहनों के लिए कर्ज देने को तैयार हैं।

RBI द्वारा ब्याज दर में कमी सकारात्मक कदम
कोटक ने आगे कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में बड़ी गिरावट करना सकारात्मक है और फंड की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) लगातार नीचे आ रही हैं। इसके साथ बांड बाजार और धन बाजार की दरें भी ठीक-ठाक नीचे आई हैं। मौद्रिक नीति के मामले में पहले ही बहुत सारा काम किया जा चुका है। चुनौती यह है कि हम आपूर्ति और मांग को कैसे तेज करते हैं।

उन्होंने कहा, ''वाहन उद्योग को आपूर्ति पक्ष की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और लॉकडाउन के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान हैं। केंद्र और राज्यों के बीच सहज दृष्टिकोण की जरूरत है ताकि आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित न हो। दीर्घ अवधि में वाहन उद्योग की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए सड़कों की बुनियादी संरचना में निवेश की जरूरत है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उयद कोटक ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में बड़ी गिरावट करना सकारात्मक है

गूगल 25 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं पिक्सल 5 और 4a 5G, 8GB रैम और बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद September 05, 2020 at 12:41AM

गूगल अपने नेक्स्ट जनरेशन पिक्सल 5 स्मार्टफोन से इसी महीने पर्दा उठा सकती है। एंड्रॉयड ऑथेरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन की जर्मन ब्रांच के एक इंटरनल डॉक्युमेंट में बताया गया है कि जर्मनी में 25 सितंबर को गूगल पिक्सल 4A 5G और पिक्सल 5 को लॉन्च किया जा सकता है।

जर्मनी के बाद इन्हें जल्द ही दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्टफोन को 25 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।

लिमिटेड कलर ऑप्शन मिलेंगे
एपल इंसाइडर और सीरियल लीक्सटर करने वाले जॉन प्रॉसर के मुताबिक, पिक्सल 5 को ब्लैक और ग्रीन कलर वैरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं, पिक्सल 4A 5G को ब्लैक कलर में के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

गूगल पिक्सल 5 की लिस्टिंग हाल ही में AI बेंचमार्क पर हुई थी, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि ये SD765G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। SD765G का डिवाइस में शामिल होने से इस बात का पता चलता है कि पिक्सल फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। वहीं, इस फोन में 8GB रैम भी मिलेगी। हालांकि AI बेंचमार्क पर इसके स्पेसिफिकेशस की डिटेल उपलब्ध नहीं है।

पिक्सल 5 में 6.67-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगी। डिस्प्ले एक्सपर्ट रॉस यंग ने इसी महीने की शुरुआत में दावा किया था कि नए पिक्सल स्मार्टफोन 6.67-इंच की डिस्प्ले के साथ आएंगे।

कई प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है, जैसा पिक्सल 4a में दिया है। वहीं, इसमें कई प्रीमियम फीचर्स के साथ IP वाटर रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। हाल ही में अनाउंस हुए गूगल पिक्सल 4a फीचर्स में 5.81-इंच OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल इंसाइडर और सीरियल लीक्सटर करने वाले जॉन प्रॉसर के मुताबिक, पिक्सल 5 को ब्लैक और ग्रीन कलर वैरिएंट में पेश किया जाएगा

फोर व्हीलर खरीदने में आपकी मदद कर सकता ये डेटा, इससे पता चलेगा लोग किस कंपनी की कार ज्यादा खरीद रहे; किन कंपनियों की बिक्री घटी September 04, 2020 at 10:48PM

इंडिया ऑटो इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। नेशनल लॉकडाउन के बाद अब हर महीने ऑटो सेल्स के आंकड़े बेहतर हो रहे हैं। कोविड-19 पीरियड के दौरान साल में पहली बार अगस्त 2020 में पैसेंजर व्हीकल सेल्स (PV) में बढ़ोतरी हुई है। अगस्त 2019 की तुलना में पिछले महीने पीवी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2020 के तुलना में 18.5 प्रतिशत की ग्रोथ रही।

ऑटो कंपनियों ने अगस्त 2020 में 2,34,376 यूनिट्स की बिक्री की, पिछले साल इसी अवधि में 1,95,800 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अगस्त से पैसेंजर व्हीकल की डिमांड में तेजी देखने को मिली है। इससे इस बात का भी पता चल रहा है कि महामारी का प्रभाव बाजार से कम हो रहा है। आइए सभी कंपनियों के सेल्स आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

मारुति सुजुकी: 1,13,033 यूनिट, 21.3% ग्रोथ (YoY)
मारुति सुजुकी ने साल-दर-साल के आधार पर बीते महीने 21% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त में 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल की हैं। कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा एंट्री लेवल ऑल्टो और एस-प्रेसो से हुआ है। इनकी सेल 94.7% तक रही। कंपनी की मिड साइज कैटेगरी की सियाज को छोड़कर सभी कार की में डिमांड रही है।

हुंडई: 45,809 यूनिट, 19.9% ग्रोथ (YoY)
हुंडई ने बीते महीने कुल 45,809 यूनिट बेची। साल-दर-साल के आधार पर उसकी सेलिंग में 19.9 प्रतिशत की ग्रोथ रही। कंपनी का कहना है कि उसकी वरना फेसलिफ्ट, ग्रैंड i10 निओस, ऑरा के साथ हाल में लॉन्च हुई वेन्यू iMT की डिमांड रही। वहीं, न्यू क्रेटा की बिक्री भी अच्छी रही।

टाटा: 18,583 यूनिट, 154% ग्रोथ (YoY)
अगस्त महीने में टाटा की गाड़ियों की डिमांड में तेजी दिखी है। कंपनी ने बीते महीने 18,583 यूनिट बेची। इस तरह साल-दर-साल के आधार पर 154% की ग्रोथ देखने को मिली। कंनपी ने बीते साल अगस्त महीने में 7,316 यूनिट सेल की थीं।

महिंद्रा: 13,651 यूनिट, 3.8% ग्रोथ (YoY)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने 3.8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 13,651 यूनिट बेची। कंपनी ने 15 अगस्त को अपनी न्यू थार पेश की थी। इसके अलावा, कंपनी ने पिछले महीने BS6 मराजो MPV की कीमतों और वैरिएंट को स्ट्रीमलाइन किया है। वहीं, XUV300 को ज्यादा कॉम्पटीटिव बनाने के लिए इसकी कीमतों में कमी की है।

किआ: 10,853 यूनिट, 74% ग्रोथ (YoY)
देश की ऑटो मार्केट में तेजी से पैर पसारने वाली किआ ने बीते महीने 10,853 यूनिट सेल की। साल-दर-साल बिक्री के आधार पर उसकी सेल्स में 74% ग्रोथ रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को पेश किया है। इसकी लॉन्चिंग 18 सितंबर को होगी। इसकी प्री-बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार को भारत में तैयार किया गया है।

गिरावट 48.1% की रही है।

रेनो: 8,060 यूनिट, 41.3% (YoY)
रेनो ने भी बीते महीने 41.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने अगस्त में कुल 8,060 यूनिट बेची। कंपनी ने बीते महीने अपनी 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ डस्टर को लॉन्च किया है। कंपनी बाजार में अपनी न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी किगेर लाने वाली है, जो हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेजा को टक्कर देगी।

एमजी: 2,851 यूनिट, 41.3% (YoY)
एमजी की सेल्स में अगस्त में 41.3 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी ने अपनी तीन रो वाली हेक्टर को लॉन्च किया है, इस वजह से भी इसे फायदा मिला है। कंपनी ने बीते महीने कुल 2,851 यूनिट की सेल की। वहीं, कंपनी की फुल-साइज ग्लस्टर एसयूवी इस साल दिवाली से पहले आने की उम्मीद है।

इन कंपनियों की सेल्स में गिरावट रही
बात करें दूसरी ऑटो कंपनी जैसे होंडा, टोयोटा, फोर्ड, एमजी, फॉक्सवैगन, स्कोडा, निसान और एफसीए की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। होंडा में सबसे कम गिरावट 9.4% और टोयोटा में सबसे ज्यादा गिरावट 48.1% की रही है।

कंपनी सेल्स में गिरावट
होंडा 9.4%
स्कोडा 13.8%
फोर्ड 14.2%
एफसीए 23.2%
फॉक्सवैगन 36.3%
निसान 43.4%
टोयोटा 48.1%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड-19 पीरियड के दौरान साल में पहली बार अगस्त 2020 में पैसेंजर व्हीकल सेल्स (PV) में बढ़ोतरी हुई है

इंपोर्टेड कारों पर ड्यूटी बढ़ा सकती है सरकार; पीयूष गोयल ने दी रॉयल्टी भुगतान कम करने की सलाह September 04, 2020 at 10:12PM

पीयूष गोयल ने भारत में काम कर रही वाहन कंपनियों से अपनी मूल कंपनियों को रॉयल्टी भुगतान कम करने को कहा है। उनका कहना है कि इससे संकट से गुजर रही ऑटो इंडस्ट्री को उबरने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि देश के व्हीकल मार्केट पर व्हीकल कंपनियों की अच्छी खासी पकड़ है और वे अपनी पैरेंट कंपनियों को कई करोड़ डॉलर का रॉयल्टी भुगतान करती हैं। रॉयल्टी में कमी उनकी कैश फ्लो की समस्या को कम कर सकती है। इससे गाड़ियों की कीमतें कम करने और घरेलू बिक्री को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आयातित कारों पर ड्यूटी बढ़ा सकती है सरकार

गोयल ने कहा कि कुछ अन्य देशों के शुल्क और नाॅन-ट्रेड बाधाएं खड़ी करने से भारत के वाहन निर्यात को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि ऑस्ट्रेलिया जैसे देश ने कुछ अलग तरह के आयात शुल्क लगाए हैं। वहीं, इंडोनेशिया ने आयात का कोटा तय कर दिया है। उन्होंने कहा, हम इन मुद्दों का समाधान करने में लगे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ हमने बेहतर संवाद स्थापित किया है। मैंने इंडोनेशिया के समक्ष भी मुद्दा उठाया है। इंडस्ट्री को मार्केट तक निष्पक्ष पहुंच मिलनी चाहिए।

कम हो सकता है जीएसटी रेट

लॉकडाउन से भारी दबाव और सुस्ती झेल रही भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को केंद्र सरकार बड़ी राहत दे सकती है। सरकार सभी तरह के व्हीकल्स पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने पर विचार कर रही है। मिनिस्टर ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा है कि सरकार सभी तरह के वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की मांग पर विचार कर रही है। सरकार इसकी घोषणा जल्द ही करने वाली है।

सरकार लाएगी व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार को विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से इनपुट मिले हैं और इन्सेंटिव बेस्ड व्हीकल्स स्क्रैपेज पॉलिसी तैयार है। जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ऑटो इंडस्ट्री जीएसटी दरों में कटौती करने और कोरोना वायरस संकट के बाद के दौर में मांग रिवाइव करने के लिए व्हीकल्स स्क्रैपेज पॉलिसी को समय पर लागू करने की मांग कर रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में 75 फीसदी की गिरावट आई।

कोरोनावायरस की वजह से इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित

कोरोनावायरस के प्रकोप से भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुई है। लॉकडाउन में वाहनों का उत्पादन पूरी तरह बंद रहा और मांग बिल्कुल ना के बराबर रहा। वाहन मैन्युफैक्चरिंग के अप्रैल की बिक्री रिपोर्ट का आंकड़ा जीरो रहा। हालांकि, अब इंडस्ट्री रिकवर कर रही है, मांग में तेजी आई है।
SIAM के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि पैसेंजर्स व्हीकल्स सेगमेंट ने पिछले दो दशकों में सबसे लंबी मंदी देखी। इसी तरह, कॉमर्शियल व्हीकल्स ने पिछले 15 वर्षों में दूसरी सबसे लंबी मंदी का सामना किया। उन्होंने कहा कि टू व्हीलर्स वाहन सेगमेंट में भी छह तिमाहियों के लिए निरंतर मंदी देखी गई है।

मारुति सुजुकी के एमडी एवं सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि हम कह सकते हैं कि अगस्त में हमने पिछले साल की तुलना में वापसी की है। हालांकि, पिछले साल से तुलना करना सही नहीं होगा, क्योंकि उस दौरान उद्योग ने 15-25 फीसदी की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की थी। इसने उद्योग को कई साल पीछे कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोयल ने कहा कि कुछ अन्य देशों के शुल्क और नाॅन-ट्रेड बाधाएं खड़ी करने से भारत के वाहन निर्यात को नुकसान पहुंच रहा है।

कंपनी प्रीमियम सेडान वेंटो और हैचबैक पोलो पर दे रही 1.09 लाख रुपए तक की छूट, चेक करें ऑफर की पूरी लिस्ट September 04, 2020 at 08:07PM

जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन प्रीमियम सेडान वेंटो और हैचबैक पोलो पर फेस्टिव सीजन डिस्काउंट लेकर आई है। इस डिस्काउंट के चलते इन कार पर 1.09 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। ऐसे में आपको इस कंपनी की कार पसंद हैं तब आपके सामने इन्हें खरीदने का ये बेहतर मौका हो सकता है। आइए देखते हैं किस इन कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...

फॉक्सवैगन वेंटो के वैरिएंट पर डिस्काउंट
VW वेंटो मिड स्पेक कम्फर्टलाइन (नॉन मेटैलिक) की कीमत आमतौर पर 9.99 लाख रुपए है। इस महीने जर्मन ब्रांड आपको ये कार 8.94 लाख रुपए में बेच रही है। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहक को 1.05 लाख रुपए फायदा मिल रहा है। दूसरी तरफ, कपंनी टॉप-स्पेक वेंटो हाईलाइन प्लस एमटी को 1.09 लाख रुपए कम में बेच रही है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपए है। अन्य वैरिएंट पर कोई ऑफिशियल छूट नहीं मिल रही है, वेंटो ऑटोमैटिक की कीमतों में हाल ही में संशोधन किया गया था।

वेंटो की डिस्काउंट के बाद एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट कीमत
वेंटो 1.0 TSI ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक) 8.94 लाख
वेंटो 1.0 TSI ट्रेडलाइन (मेटैलिक) 9.05 लाख
वेंटो 1.0 TSI कम्फर्टलाइन प्लस 9.99 लाख
वेंटो 1.0 TSI हाईलाइन 9.99 लाख
वेंटो 1.0 TSI हाईलाइन प्लस MT 12.08 लाख
वेंटो 1.0 TSI हाईलाइन प्लस AT 12.99 लाख

फॉक्सवैगन पोलो के वैरिएंट पर डिस्काउंट
पोलो के तीन वैरिएंट पर कंपनी इस महीने तक ही डिस्काउंट दे रही है। इसमें एंट्री-लेवल पोलो ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक) में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। कंपनी इस पर 29 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 5.59 लाख रुपए रह जाती है। वैसे, इसकी कीमत 5.87 लाख रुपए है। इसके साथ, मिड-स्केप पोलो कम्फर्टलाइन (नॉन-मेटैलिक) को 23 हजार रुपए कम कीमत पर 6.59 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, टॉप-स्पेक पोलो हाईलाइन प्लस को अभी 7.89 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। इस पर 20 हजार का डिस्काउंट है।

पोलो की डिस्काउंट के बाद एक्स-शोरूम कीमत

वैरिएंट कीमत
पोलो 1.0 MPI ट्रेडलाइन (नॉन-मेटैलिक) 5.88 लाख
पोलो 1.0 MPI ट्रेडलाइन (मेटैलिक) 5.98 लाख
पोलो 1.0 MPI कम्फर्टलाइन प्लस (नॉन-मेटैलिक) 6.82 लाख
पोलो 1.0 MPI कम्फर्टलाइन प्लस (मेटैलिक) 6.92 लाख
पोलो 1.0 TSI हाईलाइन प्लस 8.09 लाख
पोलो GT TSI AT 9.67 लाख


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Volkswagen Festive Season Discount Up to Rs 1.09 lakh on Vento and Polo Variant

सस्ते 20000mAh पावरबैंक से स्मार्टफोन तक इस हफ्ते लॉन्च हुए ये स्मार्ट गैजेट्स, वेस्पा की प्रीमियम स्कूटर और टाटा-महिंद्रा के नए मॉडल भी बाजार में September 04, 2020 at 04:30PM

सितंबर की शुरुआत में टेक और ऑटोमोबाइल कंपनियों में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। चीनी टेक कंपनी आईटेल ने शाओमी, सिस्का और रियलमी को चुनौती देने के लिए 20 हजार एमएएच का पावरबैंक लॉन्च किया, तो ओप्पो ने चार रियर कैमरे से लैस F17 सीरीज बाजार में उतारी। सैमसंग-रियलमी और जिओनी समेत कई कंपनियों मे बाजार में स्मार्ट डिवाइस लॉन्च किए। वहीं दूसरी और ऑटो सेगमेंट में भी महिंद्रा, वेस्पा, कावासाकी और टाटा ने अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। तो आइए एक-एक बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में....

1. आईटेल पावरबैंक IPP-81: कीमत 1399 रुपए

  • शाओमी और रियलमी को चुनौती देने के लिए चीनी कंपनी आईटेल ने 20 हजार एमएएच पावरबैंक बाजार में लॉन्च किया। टू-वे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले इस पावरबैंक की कीमत 1399 रुपए है। कॉम्पैक्ट और स्लिम डिजाइन वाले इस डिवाइस में ट्विन यूएसबी पार्ट दिए गए हैं, कंपनी का दावा है कि दोनों में ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • कंपनी ने कुछ समय पहले ही 100 रुपए से 1999 रुपए कीमत की 22 गैजेट्स रेंज बाजार में पेश किए थे। पावरबैंक भी इसी रेंज का हिस्सा है। शाओमी के 20 हजार एमएएच पावर बैंक की कीमत 1599 रुपए है। आईटेल जल्दी ही टीवी सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है।

2. रियलमी इलेक्ट्रिक टूथब्रश: 10 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

  • रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस ब्रश में हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटीबैक्टीरिया ब्रिसल, चार डिफरेंट क्लीनिंग मोड मिलेंगे। कंपनी का ये भी दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसका बैटरी बैकअप 90 दिन का है। इस टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।
  • इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में 4 क्लीनिंग मोड दिए हैं जिसमें सेंसटिव टीथ के लिए सॉफ्ट मोड, डेली यूज के लिए क्लीन मोड, डीप क्लीनिंग के लिए व्हाइट मोड और शाइनिंग टीथ के लिए पॉलिश मोड शामिल हैं। इस टूथब्रश को कर्व्ड बॉडी का डिजाइन दिया गया है, ताकि हाथों में इसकी ग्रिप बेहतर बने। कंपनी का कहना है कि 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।

3. रियलमी 7 सीरीज: चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले मिलेगा

  • रियलमी ने दो स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7 को भारत में लॉन्च किए। दोनों फोन में चार रियर कैमरे और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन है जिन्होंने TUV रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वेरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
  • रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19999 रुपए है जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • दूसरी ओर, रियलमी 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। में आता है।

4. ओप्पो F17 सीरीज: 30 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

  • ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन F17 और F17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, इनमें 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। ओप्पो F17 प्रो में डुअल सेल्फी और F17 में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है।
  • ओप्पो F17 प्रो को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए है। इसे मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने F17 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज में खरादी जा सकता है।
  • कंपनी ने ओप्पो F17 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। F17 की बिक्री के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

5. टेक्नो स्पार्क गो 2020: 6499 रु. में 5000mAh बैटरी

  • टेक्नो ने अपना नया अफोर्डेबल फोन स्पार्क गो 2020 को लॉन्च किया। फोन की कीमत 6499 रुपए है। इसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है। हालांकि इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉट डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगी।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। रैक्टेंगुलर शेप कैमरा सेटअप में वर्टिकल पोजीशन में दो कैमरा लेंस के साथ एक फ्लैश पिट किया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 36 घंटे का स्टैंडबाय या 24 घंटे कॉलिंग या 15.6 गेमिंग टाइम मिलेगा। एंड्रॉयड 10 बेस्ड HiOS 6.2 पर चलने वाला ये फोन मीडियाटेक हीलियो A20 से लैस है। फोन की बिक्री 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

6. कॉम्पैक स्मार्ट टीवी: शुरुआती कीमत 59999 रुपए

  • लैपटॉप बनाने वाला कॉम्पैक ब्रांड ने अपना पहला स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 59999 रुपए है जो इसके 55 इंच मॉडल की कीमत है। 65 इंच मॉडल के लिए 89999 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी ने बताया कि आने वाले महीने में 32 इंच और 55 इंच साइज के किफायती स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए जाएंगे।
  • एंड्रॉयड 10 पर चलने वाली इन दोनों टीवी में Ultra-HD (3840x2160 पिक्सल) QLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलेगा, जिससे गेम्स और ऐप्स डाउनलोड किए जा सकेंगे। टीवी में 2.5 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। टीवी में चार HDMI पोर्ट और तीन USB पोर्ट मिलेंगे।

7. रेडमी 9A: तीन साल तक चलेगी बैटरी

  • शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन रेडमी 9A लॉन्च किया। फोन के 2 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 6799 रुपए है जबकि 3 जीबी रैम के लिए 7499 रुपए खर्च करने होंगे, दोनों में ही 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। यह तीन कलर मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी-ब्लू कलर में उपलब्ध है। यह एमआई डॉट कॉम, अमेजन, एमआई होम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • MIUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करने वाला रेडमी 9, 6.53 इंच के एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • रेडमी 9 में 5000 एमएएच बैटरी है, जिसमें 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें इन्हेंस्ड लाइफ-स्पेन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत तीन साल तक बिना किसी परेशानी के काम करेगी।

8. गैलेक्सी जेड फोल्ड 2: सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन

  • साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी फोल्ड सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का तीसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें फोल्डिंग स्क्रीन दी है। कंपनी ने इसे अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2020 में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1999 डॉलर (करीब 1,46,000 रुपए) तय की गई है।
  • फोन में 6.2 इंच का इनफिनिटी-ओ कवर स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो अनफोल्ड होने के बाद 7.6-इंच की स्क्रीन में कन्वर्ट हो जाता है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें ऑक्ट-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉम्बिनेशन के साथ दिया है। फोन को 512GB स्टोरेज वैरिएंट में भी खरीदा जा सकता है।

9. हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज के साथ इडिक्ट की भारतीय बाजार में एंट्री

  • इंडियन इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट ने अमेजन पर अपने सब-ब्रांड इडिक्ट (Edict) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 'मेड फॉर अमेजन' नाम दिया है। कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज लॉन्च की है। इसके वायर्ड ईयरफोन की कीमत 299 रुपए से शुरू है। वहीं, वायरलेस ईयरफोन की कीमत 1,299 रुपए से शुरू है। ये देश के सस्ते ऑडियो प्रोडक्ट की लिस्ट में भी शामिल हैं।
  • कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज पर 3.5 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, इसे केश की मदद से तीन बार एडिशनल चार्ज कर सकते हैं। इसमें 8mm डायनामिक ड्राइवर और चार्जिंग केस में डिजिटल डिस्प्ले इंडिकेटर दिया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.0 दिया है। इसमें टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है।

ऑटो सेगमेंट ने लॉन्च हुए ये प्रोडक्ट

10. टाटा हैरियर XT+

  • टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलप मिड-साइज एसयूवी हैरियर का नया XT+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। खासबात बात यह है कि इसमें पैनोरामिक सनरूफ मिलेगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस टाटा नेक्सन लाइनअप का किफायती XM(S)वैरिएंट लॉन्च किया था।
  • कंपनी का है कि इंट्रोडक्टरी प्राइस हैरियर के बीएस 6 वैरिएंट को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को सेलीब्रेट करने के लिए रखा गया है। अक्टूबर 2020 से इसकी कीमतें बढ़ा दी जाएगी।
  • यह पांच-सीटर एसयूवी जनवरी 2019 से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह ब्रांड की बेस्ट सेलर कार में से एक है। फ्लैगशिप एसयूवी ओमेगा-एआरसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से डिराइव्ड है और इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 फिलॉसाफी को ले जाने वाला पहला टाटा मॉडल है।

11. वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज: 125 सीसी औ 150 सीसी इंजन में उपलब्ध

  • इटली की पियाजियो कंपनी ने भारत में अपने नए प्रीमियम स्कूटर को लॉन्च किया। स्कूटर का नाम है रेसिंग सिक्टीज़। भारत में इसे दो इंजन ऑप्शन (125 सीसी औ 150 सीसी) में बेचा जाएगा। 125 सीसी मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपए है तो 150 सीसी मॉडल की कीमत 1.32 लाख रुपए है (दोनों एक्स-शोरूम कीमतें)।
  • रेट्रो डिजाइन वाले इस स्कूटर में कई मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे, जैसे विंडस्क्रीन, एलईडी लाइट्स, एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट्स, चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन।
  • दोनों ही मॉडल वेस्पा SXL ट्रिम के 125 सीसी औ 150 सीसी बीएस 6 स्कूटर पर बेस्ड हैं। 150 सीसी इंजन में 149 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 7600 आरपीएम पर 10.5 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क मिल जाता है।

12. टाटा नेक्सन XM(S): इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस नेक्सन का किफायती मॉडल

  • टाटा ने अपनी पॉपुलर क्रॉस-ओवर नेक्सन का नया XM(S) वैरिएंट लॉन्च किया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.36 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि कीमत के हिसाब से यह इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस नेक्सन लाइनअप का सबसे किफायती वैरिएंट है।
  • XM(S) में XM ट्रिम जैसे इक्विपमेंट्स से साथ कुछ एडिशनल फीचर्स भी मिलते हैं। सनरूफ के अलावा नए वैरिएंट में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेड-लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कनेक्ट-नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम बाय हरमन, मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट) शामिल हैं।
  • सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हिल-होल्ड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल है।
  • इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। 1.2 लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस का पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 पीएस का पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

13. कावासाकी वल्कन एस: कीमत 5.79 लाख रुपए

  • कावासाकी ने अपने मिडिलवेट क्रूजर 'वल्कन एस' के बीएस 6 वर्जन को 5.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। बीएस 6 में अपग्रेड होने के कारण यह पहले से 35,000 रुपए तक अधिक महंगी हो गई है। यह एकमात्र मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन कलर में उपलब्ध होगी।
  • वल्कन एस देश में कावासाकी की पहली और एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है और यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन 649 सीसी मोटर से लैस है, जो 7500 आरपीएम पर 61 पीएस का पावर और 6600 आरपीएम पर 62.4 एनएम टॉर्क जनरेट करती है।
  • कावासाकी वल्कन एस एक स्पोर्टी क्रूजर है, जिसमें लो स्लंग प्रोफाइल, अलॉय व्हील्स और ऑफ-सेट मोनो-शॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल में एर्गो-फिट फीचर है, जिससे राइडर ऑप्टिमल राइडिंग पोजिशन के लिए हैंडल, फुटपेग और सीट को एडजस्ट कर सकता है।

14. महिंद्रा ने BS6 XUV500 डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट किया लॉन्च, इसमें तीन वैरिएंट आएंगे

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर XUV500 एसयूवी डीजल का ऑटोमैटिक वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके तीन वैरिएंट W7, W9 और W11 (O) लॉन्च किए हैं। बता दें कि इस गाड़ी में BS6 2.2-लीटर का इंजन दिया है, जो 6 स्पीड गियर-बॉक्स के साथ लैस है। इस गाड़ी की कीमत मैनुअल गियर-बॉक्स की तुलना में 1.21 लाख रुपए तक ज्यादा है।
  • महिंद्रा की गाड़ी में वही डीजल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल वैरिएंट में दिया है। यानी इसमें BS6 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा जो 153 hp का पावर के साथ 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये 6 स्पीड गियर-बॉक्स से लैस है। हालांकि, तीनों ऑटोमैटिक वैरिएंट में आपको 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. एस-प्रेसो से लेकर 7-सीटर अर्टिगा तक, मारुति की इन 16 कारों पर मिल रहा है 55 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, देखें ऑफर की पूरी लिस्ट

2. कार में भर जाए बारिश का पानी, तो अनजाने में की गई आपकी एक गलती पड़ सकती है जेब पर भारी; जानिए ऐसी कंडीशन में क्या करें?

3. ट्राइबर से लेकर क्विड तक, रेनो की इन कारों पर मिल रहा है 70 हजार तक का डिस्काउंट, किसानों के लिए भी स्पेशल ऑफर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टाटा ने नेक्सन का नया XM(S) वैरिएंट लॉन्च किया। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.36 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस नेक्सन लाइनअप का सबसे किफायती मॉडल है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...