Friday, September 25, 2020

14 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus का नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 8T 5G September 25, 2020 at 05:04AM

अग्रणी प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus हमेशा अपने ग्राहकों को नया और अनोखा अनुभव देने में आगे रहा है। इस साल अप्रैल में OnePlus 8 सीरीज की शानदार सफलता के बाद अब यह लीडिंग ब्रांड अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 8T 5G को 14 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर रहा है। OnePlus के प्रशंसकों को इस नए दमदार फोन का लंबे समय से इंतजार रहा है और उनका यह इंतजार अब खत्म होने वाला है।

दमदार हार्डवेयर और लाइटवेट सॉफ्टवेयर के साथ नए डिवाइस लॉन्च करने के मामले में OnePlus का कोई मुकाबला नहीं। कंपनी ने इस साल OnePlus 8 सीरीज के साथ 5G इनेबल्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन का पहला लाइनअप पेश किया था। अब OnePlus 8T 5G ऐसे फीचर्स के साथ आपके सामने आ रहा है, जो इसके अनुभव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला है। आइए, जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में—

अल्ट्रा स्मूद 120Hz फ्लूड डिस्प्ले

OnePlus हमेशा से ही ग्राहकों को नया व्यूइंग अनुभव देने की दिशा में नवाचार करता रहा है। इस बार OnePlus 8T 5G में 120Hz फ्लूड डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अल्ट्रा स्मूद कलर एक्युरेसी के साथ शानदार डिस्प्ले दिखाई देगा। OnePlus ने इस साल अप्रैल में अपनी 8 सीरीज में पहली बार कर्व्ड 120Hz डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था और अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए OnePlus 8T 5G में 120Hz फ्लूड डिस्प्ले दिया जा रहा है। DisplayMate की ओर से इसे ओवरआल A+ डिस्प्ले रेटिंग दी गई है।

सच्चे और वास्तविक कलर

OnePlus ने अपने OnePlus 8T 5G में सबसे अच्छी कलर एक्युरेसी को सुनिश्चित किया है। इसका जस्ट नोटिसिबल कलर डिफरेंस सिर्फ 0.3 है, जो आपको बिल्कुल सच्चा और वास्तविक कलर दिखाता है। इसके अलावा इस फोन में 100% DCI-P3 है, जो फिल्म इंडस्ट्री का पसंदीदा कलर स्पेस है। भले ही आप एचडी वीडियो देख रहे हों, फोटो स्वाइप कर रहे हों या गेम खेल रहे हों, OnePlus 8T 5G में आपको FHD+ 2.5D फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और HDR10+ स्टैंडर्ड के कारण शानदार व्यूइंग अनुभव मिलता है।

Warp चार्ज तकनीक

OnePlus ने अपने टीजर में जानकारी दी है कि किस तरह से वह चार्जिंग तकनीक में क्रांति लाने में अग्रणी रहा है। टाइप सी से शुरू कर अब वह Warp चार्ज तकनीक तक बढ़ गया है और OnePlus 8T 5G में Warp चार्ज 65 तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फास्ट चार्जिंग की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

अन्य अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

हालांकि OnePlus ने आधिकारिक रूप से OnePlus 8T 5G के स्पेसिफिकेशंस जारी नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8T 5G में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें से 48MP का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर का कैमरा हो सकता है। इसकी बैटरी 4,500 mAh की हो सकती है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन Android 11 out-of-the-box पर बेस्ड नए रिलीज हुए Oxygen 11 OS पर रन कर सकता है।

लॉन्च इवेंट

OnePlus 8T 5G के ग्लोबल लॉन्च इवेंट को 14 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसे यहां देखा जा सकता है— क्लिक करें

3डी टीजर

OnePlus 8T 5G ने इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी को दिखाते हुए एक शानदार 3डी टीजर भी लॉन्च किया है। इसके इन्विटेशन लिंक पर जाने के लिए क्लिक करें

25 सितम्बर से शुरू होगा प्री बुकिंग

OnePlus 8T 5G की प्री बुकिंग 25 सितम्बर से शुरू होगी, जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस फोन को सभी OnePlus एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 2000 रुपए में प्री बुक करवाया जा सकता है। जो ग्राहक इसकी प्री बुकिंग करवाएंगे, उन्हें सेल शुरू होने पर वरीयता दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus's new flagship phone OnePlus 8T 5G will be launched on October 14

रिलायंस जियो के साथ भारत में वापसी कर सकता है पबजी, रिपोर्ट का दावा- बातचीत फिलहाल शुरुआती चरण में September 25, 2020 at 04:42AM

पबजी के भारत में वापसी के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पबजी कॉर्पोरेशन, रिलायंस जियो के साथ भारत में बेटल रॉयल गेम 'पबजी' को वापस लाने के लिए बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि बातचीत फिलहाल शुरुआती चरण में है और दोनों कंपनियों के अधिकारी इस बात का विवरण दे रहे हैं कि इस सौदे को कैसे संरचित किया जा सकता है।

सितंबर की शुरुआत में बैन हुआ था पबजी

  • भारत सरकार ने 2 सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया था। सरकार ने कहा कि ये सभी ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। हालांकि, बैन लगने के बाद पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की थी कि उसने टेनसेंट से भारत में गेम के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को रद्द कर दिया है और अब इसे भारत में अपने दम पर ही संचालित किया जाएगा।
  • फिलहाल गेम गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। यहां तक ​कि जिनके फोन में ये पहले से इंस्टॉल है, वो भी सर्वर से कनेक्शन न मिलने की वजह इसे खेल नहीं पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पबजी कॉर्पोरेशन गेम को भारत में वापस लाने के लिए स्थानीय भागीदारों की तलाश कर रहा है।
  • एक अन्य सोर्स का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों कंपनियों ने राजस्व बंटवारे के विवरण के लिए अपनी लीगल टीमों को लगा दिया है। अभी के लिए दो संभावनाएं हैं, पहला 50:50 का बटवारा और दूसरा यह कि रिलायंस जियो हर महीने पबजी यूजर्स की निश्चित संख्या के आधार पर पबजी कॉर्पोरेशन से रेवेन्यू ले।

माइकोसॉफ्ट-रिलायंस जियो भी ला रहे हैं गेम स्ट्रीमिंग सर्विस

  • यदि रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो ये केवल प्रारंभिक चरण की बातचीत हैं। हालांकि, अगर डील हो जाती ही तो ये यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को गेमिंग मार्केट में लाने में मदद करेगी। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्य नडेला के साथ बातचीत के दौरान कहा कि "यदि म्यूजिक, मूवी और टेलीविजन शो को एक साथ रखा जाएगा, तो भी गेमिंग सेगमेंट इनसे बड़ा है" और इसके भारत में विकसित होने की बहुत बड़ी संभावना है।
  • इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में पुष्टि की कि वह भारत में अपने प्रोजेक्ट एक्स-क्लाउड गेम स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने के लिए रिलायंस जियो के साथ काम कर रही है।

ये भी पढ़ सकते हैं
1. पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन, सरकार ने इनसे देश की सुरक्षा को खतरा बताया

2. भारत ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया, उनमें 20 से ज्यादा यूटिलिटी टूल; इन्हीं से होता था पूरा मोबाइल मैनेजमेंट और एंटरटेनमेंट

3. टिक टॉक, यूसी ब्राउजर और शेयर इट समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन, सरकार ने कहा- ये देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत सरकार ने 2 सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया था।

इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम, बैटरी प्लांट लगाने वालों को 33 हजार करोड़ का इंसेंटिव देगी सरकार September 25, 2020 at 02:07AM

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। देश में एडवांस्ड बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वालों को सरकार 4.6 बिलियन डॉलर करीब 33 हजार करोड़ रुपए का इंसेंटिव देगी। पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक फ्यूल पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है।

नीति आयोग ने तैयार किया प्रस्ताव

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने बैटरी निर्माता कंपनियों को इंसेंटिव देने के संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव के मुताबिक, यदि इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है तो इससे 2030 तक ऑयल इंपोर्ट बिल में 40 बिलियन डॉलर करीब 2.94 लाख करोड़ रुपए की कमी आएगी।

जल्द कैबिनेट के सामने रखा जा सकता है प्रस्ताव

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का कहना है कि नीति आयोग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जा सकता है। नीति आयोग और सरकार ने इस प्रस्ताव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अगले वित्त वर्ष में 900 करोड़ देने की योजना

नीति आयोग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, बैटरी निर्माता कंपनियों को यह इंसेंटिव नकद और इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में दिया जा सकता है। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो अगले वित्त वर्ष में बैटरी निर्माता कंपनियों को 900 करोड़ रुपए का नकद इंसेंटिव देने की योजना है। बाद में हर साल इस इंसेंटिव को बढ़ाया जाएगा।

एनर्जी स्टोरेज इंडस्ट्री अभी नवजात अवस्था में

प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की एनर्जी स्टोरेज इंडस्ट्री अभी नवजात अवस्था में है। निवेशक अभी इस उभरती इंडस्ट्री में निवेश को लेकर आशंकित हैं। प्रस्ताव के मुताबिक, सरकार 2022 तक निश्चित प्रकार की बैटरी के आयात पर इंपोर्ट टैक्स को 5 फीसदी की दर पर बनाए रखना चाहती है। लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बाद में इसे बढ़ाकर 15 फीसदी किया जा सकता है।

पिछले कारोबारी साल में केवल 3400 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके

तेल पर निर्भरता कम करने और प्रदूषण में कटौती को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना भी शामिल हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मैन्युफैक्चरिंग और चार्जिंग स्टेशन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश नहीं किया जा रहा है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में बीते कारोबारी साल में केवल 3400 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई है। जबकि इस अवधि में 17 लाख पारंपरिक यात्री कारों की बिक्री हुई है।

इंसेंटिव से इन कंपनियों को हो सकता है फायदा

सरकार की ओर से इंसेंटिव योजना से बैटरी बनाने वाली दक्षिण कोरिया की एलजी कैमिकल और जापान की पेनासॉनिक कॉर्प को फायदा हो सकता है। इसके अलावा भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी लाभ मिलेगा।

बैटरी स्टोरेज मांग 230 गीगावाट/घंटा तक पहुंचाने की योजना

प्रस्ताव के ड्राफ्ट के मुताबिक, अभी देश में 50 गीगावाट/घंटा से कम बैटरी स्टोरेज की मांग है। इसकी वैल्यू 2 बिलियन डॉलर के करीब है। अगले 10 सालों में इस मांग को बढ़ाकर 250 गीगावाट/प्रति घंटा करने की है। इससे बाजार का साइज 14 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा। हालांकि, प्रस्ताव में इस बात का कोई अनुमान नहीं जताया गया है कि 2030 तक सड़कों पर कितनी इलेक्ट्रिक कारें होंगी?

कंपनियां पांच साल में 6 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी

प्रस्ताव में अनुमान जताया गया है कि मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी की स्थापना के लिए बैटरी निर्माता कंपनियां 6 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी। यह निवेश सरकार की मदद से अगले पांच साल में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में बीते कारोबारी साल में केवल 3400 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई है।

पॉडकास्ट सर्विस को बेहतर करने के लिए एपल ने खरीदा एक और स्टार्टअप, स्पोटिफाय को मिलेगी कड़ी टक्कर September 25, 2020 at 12:56AM

एपल (Apple) ने अपनी पॉडकास्ट सर्विस को स्पोटिफाय टेक. (Spotify Tech.) के मुकाबले बेहतर करने के लिए एक और स्टार्टअप को खरीद है। एपल ने 2020 में स्काउट एफएम (Scout FM) सहित कई अन्य स्टार्टअप्स को भी खरीदा है। एपल का दावा कि है कि अब उसके यूजर्स को किसी रेडियो स्टेशन की तरह बेहतर क्वालिटी के पॉडकास्ट मिल सकेंगे।

स्काउट एफएम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में एक और स्टार्टअप को खरीदा है। इससे कंपनी की अन्य फीचर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मजबूती मिलेगी। हालांकि कंपनी ने इससे संबंधित जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया है। 2020 की शुरुआत में एपल ने स्काउट एफएम को खरीदा था, जो पहले आईफोन, एंड्रॉयड डिवाइस और अमेजन स्मार्ट स्पीकर पर एक पॉपुलर पॉडकास्ट एप रह चुकी है।

स्काउट एफएम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए यूजर्स के लिए पॉडकास्ट क्यूरेट और डिलिवर करता है। यह ट्रेडिशनल यूजर्स को सुनने के लिए इंडिविजुअल पॉडकास्ट का भी विकल्प देती है। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर स्पोर्ट टॉपिक में इंट्रेस्ट रखता है तो इसके लिए एप एक अलग स्टेशन बनाएगी।

पॉडकास्ट कंटेंट

पॉडकास्ट एपल इंक के लिए कंटेंट का एक महत्वपूर्ण एरिया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी 15 साल पहले पॉडकास्टिंग को फेमस करने वाले पहले टेक प्लेयर्स में से एक थी। एपल ने अपने लगभग सभी डिवाइसेज में पॉडकास्ट एप में नए फीचर्स को जोड़ा है। इसके अलावा एपल ओरिजनल पॉडकास्ट को भी डेवलप कर रहा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक एपल को कंपीट करने वाली कंपनी स्पॉटिफाई ने हाल ही में पॉडकास्ट का एक स्टॉकफाइल खरीदा है, जिसमें जोई रोगन का शो भी शामिल होगा। इस डील में शो की एक्सक्लूजिव राइट भी शामिल है। बता दें कि जोई रोगन एक पॉप्यूलर कॉमेडियन और टीवी होस्ट हैं।

एपल और स्टार्टअप्स

एपल ने 2020 में कई डील किए हैं, जिसमें स्काउट एफएम सहित कई अन्य शामिल हैं। इसमें पेमेंट कंपनी मोबीवेव (Mobeewave), वेदर एप डार्क स्काई (Dark Sky), वर्चुअल-रियलिटी कंटेंट ब्रॉडकास्टिंग कंपनी नेक्स्ट वीआर (NextVR) भी शामिल हैं। इसके अलावा सीरी (Siri) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बेहतर बनाने के लिए Voysis, Xnor.ai और Inductiv को भी खरीदा है। एंटरप्राइज डिवाइस मैनेजमेंट के लिए फ्लेमस्मिथ (Fleetsmith) और वीआर सॉफ्टवेयर (VR software) स्टार्टअप स्पेस को भी एपल ने इसी साल खरीदा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल ने अपनी पॉडकास्ट सर्विस को स्पोटिफाय टेक. के मुकाबले बेहतर करने के लिए एक और स्टार्टअप का अधिग्रहण किया है।

हार्ले डेविडसन ने भारत में बंद किया अपना असेंबली प्लांट, लेकिन यहां बिकती रहेगा बाइक; भारतीय ग्राहकों को इस वजह से ज्यादा महंगी मिलेगी September 24, 2020 at 11:45PM

अमेरिकन क्रूजर बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन के इंडियन फैन्स के लिए बैड न्यूज आई है। कंपनी ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद करने का एलान कर दिया है। पिछले एक महीने से इसे लेकर बाजार में खबरें चल रही थी, जिस पर अब कंपनी ने अपनी मुहर लगा दी है। कंपनी ने यह फैसला 'The Rewire' नाम के रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत लिया है। बता दें कि हार्ले डेविडसन का असेंबली प्लांट हरियाणा के बवाल में था।

कोविड की वजह से भारतीय बाजार में इस बाइक की बिक्री काफी कम हो गई थी। जिसके बाद कंपनी ने अगस्त में हो रहे घाटे को देखते हुए इसका संकेत दिया था। कंपनी की योजना अमेरिकन बाजार पर फोकस करने की है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कंपनी के इस फैसले से करीब 70 कर्मचारियों की नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है। कंपनी भारत के साथ उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत के उन हिस्सों में भी असेंबली प्लांट बंद करेगी जहां पर गाड़ियों के सेल्स डाउन हुई है।

10 साल में सिर्फ 27,000 यूनिट बिकी
कोविड-19 महामारी के चलते हार्ले डेविडसन की बाइक्स की डिमांड में भारी कमी आई है। पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान भारत में कंपनी ने 2,500 यूनिट भी नहीं बेची। इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी का ये सबसे खराब प्रदर्शन है। वहीं, पिछले 10 साल में कंपनी ने भरतीय बाजार में 25,000 यूनिट ही बेची हैं। यानी कंपनी ने बीते 10 साल में हर साल औसतन 2500 यूनिट बेचीं।

भारत में शोरूम और सेल्स जारी रहेगी


इस बारे में कंपनी से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि कंपनी सिर्फ अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद कर रही है। बाइक की मार्केटिंग और सेल्स जारी रहेगी। अब भारत में बाइक को थाइलैंड से इम्पोर्ट किया जाएगा। ऐसे में बाइक की कीमत 40 से 50 हजार रुपए बढ़ सकती है। बता दें कि देश भर में कंपनी के 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी बाइक पर 70 हजार रुपए का बड़ा डिस्काउंट भी दे रही है।

ये कंपनियां भी बंद कर चुकीं प्लांट
ऐसा नहीं है कि कोई बाहरी कंपनी पहली बार सेल्स की वजह से अपने भारतीय प्लांट को बंद कर रही हो। बल्कि हार्ले डेविडसन से पहले दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी भारत में अपने प्लांट बंद कर चुकी हैं। इसमें जनरल मोटर्स, फिएट, सांगयोंग मोटर, स्कानिया एबी, MAN और यूएम मोटरसाइकिल शामिल हैं।

हार्ले डेविडसन का रेवन्यू
हार्ले डेविडसन ने इस साल के पहले क्वार्टर, यानी जनवरी से जून के बीच, में ग्लोबली 2.16 बिलियन डॉलर (करीब 15.90 हजार करोड़) का रेवेन्यू जनरेट किया था, जिसमें से 394 मिलियन डॉलर (करीब 2.9 हजार करोड़ रुपए) फाइनेंशियल सर्विस से आया था। वहीं, 2020 की पहले क्वार्टर मे मोटरसाइकिल के सेल्स से जनरेटेड रेवेन्यू 1.3 बिलियन (करीब 9.56 हजार करोड़ रुपए) के आसपास था।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाइक बाजार
भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाइक बाजार भी है। 2017 में वो चीन को पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम पर पहुंच गया था। 2016 में भारत में कुल 17.7 मिलियन (करीब 1.77 करोड़) टू-व्हीलर बेचे गए। यानी देश में हर दिन 48,000 से ज्यादा यूनिट बेची गईं। इस दौरान चीन में 16.8 मिलियन (करीब 1.68 करोड़) टू-व्हीलर बेचे गए थे।

भारत में मिलने वाले हार्ले-डेविडसन के मॉडल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड की वजह से भारतीय बाजार में इस बाइक की बिक्री काफी कम हो गई थी

डेढ़ लाख रुपए से कम बजट की है ये 5 दमदार मोटरसाइकिल, फीचर्स के मामले में महंगी बाइक्स को देती हैं टक्कर, सबसे सस्ती 1.12 लाख की September 24, 2020 at 11:05PM

पिछले दो वर्षों में भारतीय दोपहिया वाहनों का स्थान काफी बदल गया है। सबसे पहले, अनिवार्य ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) नॉर्म्स की शुरुआत हुई, फिर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और फिर बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू हुआ। नतीजतन, बाजार में लगभग हर इंटरनल कंबशन टू-व्हीलर की कीमत लगभग 15-20 प्रतिशत बढ़ गई, कुछ और भी अधिक। इन बदलावों केआने से पहले, आप जो बाइक नीचे देख रहे हैं, उनकी कीमत बहुत कम थी, कुछ की कीमत तो एक लाख रुपए से कम थी। हालांकि, जब से चारों ओर की कीमतें बढ़ी हैं, 1 लाख रुपए से कम की बाइक अब 1.50 लाख रुपए से कम बजट की बाइकों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

1. हीरो एक्सपल्स 200 (Hero XPulse 200)
कीमत: 1.12 लाख रुपए*

  • पिछले साल, हीरो एक्सपल्स 200 को हमने 1 लाख रुपए से कम की टॉप मोटरसाइकिलों की लिस्ट में शामिल किया था। बीएस 6 अपडेट के साथ, इसकी कीमत काफी अधिक हो गई। हालांकि, अतिरिक्त पैसे के लिए आपको एक और अधिक रिफाइंड इंजन मिलता है। एक्सपल्स 200 को इम्पल्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया था। बाजार में जहां सस्ती कुछ ही ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों के ऑप्शन उपलब्ध हैं, वहीं ऑफ-रोडिंग के लिए यह काफी बढ़िया विकल्प है। अपडेट फीचर्स के साथ यह सस्ती कीमत पर एक बेहतर पैकेज के साथ उपलब्ध है।
  • एक्सपल्स में सिंगल-चैनल एबीएस और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा इसमें 21/18-इंच का पहिया कॉम्बो है जो आमतौर पर डर्ट बाइक्स में देखने को मिलता है। पावर आउटपुट की बात करें तो इसमें 8500 आरपीएम पर 18.08 एचपी और 6500 आरपीएम पर 16.45 एनएम का टॉर्क मिलता है।

2. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V)
कीमत 1.24 लाख रुपए*

  • आरटीआर 200 4 वी हमेशा से एक वैल्यू-फोर-मनी बाइक रही है। इसमें एक शक्तिशाली, ऑयल-कूल्ड, चार-वाल्व इंजन समेत कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं। अपने हालिया बीएस 6 अपडेट के साथ, टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 200 4 वी को भी नया रूप दिया, और इसे टीवीएस की 'स्मार्ट ज़ोनकनेक्ट' तकनीक से लैस किया। यह ब्लूटूथ-पेयरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है, जिसमें लैप टाइम, टॉप स्पीड, इनकमिंग कॉलर नेम और बहुत कई जानकारियां मिलती है। इसका एक डेडिकेटेड फोन ऐप, राइडर्स को अपनी राइड टेलीमेट्री और अधिकतम लीन एंगल को ट्रैक करने की अनुमति देता है। जो कि एक मजेदार फीचर है।
  • फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। टीवीएस ने ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (जीटीटी) के साथ अपाचे आरटीआर 200 4 वी को फिट किया है। जीटीटी ईंधन की थोड़ी सी मात्रा को इंजेक्ट करने के लिए ईंधन-इंजेक्शन सिस्टम का उपयोग करता है जो कि थ्रॉटल इनपुट की आवश्यकता के बिना भीड़भाड़ वाली सड़कों के माध्यम से बाइक को आसानी से क्रॉल करने की अनुमति देता है, कुछ हद कर कार के ऑटो ट्रांसमिशन फंक्शन जैसा।
  • यह हमेशा से ही 200 सीसी सेगमेंट में एक बेहतरीन मोटरसाइकिल रही है। बीएस 6 अपडेट में कीमत में काफी हद तक (लगभग 10,000 रुपए) की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन यह एक स्लिपर क्लच सहित स्टैंडर्ड रूप से मिलने वाले फीचर्स की लंबी लिस्ट देखते हुए, यह बढ़ोतरी उचित है। इंजन आउटपुट की बात करें तो इसमें 8500 आरपीएम पर 20.5 एचपी का पावर और 7500 आरपीएम पर 16.8 एनएम का टॉर्क मिलता है।

3. केटीएम 125 ड्यूक (KTM 125 Duke)
कीमत 1.42 लाख रुपए*

  • केटीएम 125 ड्यूक ऑस्ट्रियाई निर्माता की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। हालांकि, इसकी वर्तमान कीमत पर और इस सूची की अन्य मोटरसाइकिलों की तुलना में, यह थोड़ी महंगी है।है। हालांकि, यह इसलिए है क्योंकि यह थोड़ा केटीएम पिछले मोटरसाइकिल-जनरेशन 200 ड्यूक के समान है, जो कम शक्तिशाली है। इसमें उसी की तरह पार्ट्स, बॉडीवर्क और फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो प्रीमियम सामान हैं। इसका मतलब है कि आपको स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, एक अपसाइड-डाउन फोर्क, दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक और एक ट्रेलिस फ्रेम मिलता है।
  • इसकी कीमत के बावजूद, 125 ड्यूक बाजार में एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल साबित हुई और यहां तक ​​कि केटीएम इंडिया का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया। इंजन आउटपुट की बात करें तो इसमें 9250 आरपीएम पर 14.5 एचपी और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क मिलता है।

4. यामाहा आर15 वी 3.0 (Yamaha R15 V 3.0)
कीमत 1.49 लाख रुपए*

R15 V3.0 भी भारतीय बाजार की पॉपुलर मोटरसाइकिल है इसमें 150 सीसी कैटेगरी का सबसे एडवांस्ड इंजन मिलता है। इसके लिक्विड-कूल्ड, 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन में VVT (वैरिएबल वाल्व टाइमिंग) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो महंगी मोटरसाइकिल में भी देखने को नहीं मिलती।
यह एक रोमांचकारी हैंडलर भी है और इम्प्रेसिव फ्यूल एफिशिएंसी वाले आंकड़ों के लिए कई चीजों को मैनेज करता है। पिछले साल, यामाहा ने R15 V3.0 को एक नई पेंट स्कीम और डुअल-चैनल ABS के साथ अपडेट किया। इंजन आउटपुट की बात करें, तो 10000 आरपीएम पर 18.6 एचपी और 8500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का टॉर्क मिलता है।

5. बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS200)
कीमत 1.50 लाख रुपए*

  • पल्सर RS200 अपनी रेंज में कंपनी की एकमात्र फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है। बाजार में यह 2014 के आसपास से है, और बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स अपडेट के अलावा, आरएस 200 काफी हद तक एक जैसा रहा है। RS200 को NS200 के फेयर्ड वैरिएंट के रूप में पेश किया गया था; जो कि केटीएम 200 ड्यूक का कॉम्पीटिटर है। केटीएम की तुलना में बाइक में पूरी तरह से अलग फ्रेम और सस्पेंशन सेट-अप है और यह अपने आप में एक प्रभावशाली मोटरसाइकिल है।
  • फेयरिंग के नीचे एक छह-स्पीड गियरबॉक्स के लिए 199.5 सीसी का इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह लिक्विड-कूल्ड, चार-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन केटीएम के समान है, लेकिन एक यूनिक ट्रिपल-स्पार्क-प्लग-डीएचसी लेआउट का उपयोग करता है। इंजन आउटपुट की बात करें तो इसमें 9750 आरपीएम पर 24.5 एचपी और 8000 आरपीएम पर 18.7 एनएम का टॉर्क मिलता है।

नोट- लिस्ट में शामिल सभी बाइकों की एक्स-शोरूम कीमतें बताई गई है। आरटीओ और अन्य टैक्स लगने के बाद इनकी ऑनरोड कीमतें थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. धूप में खड़ी-खड़ी गर्म हो जाती है कार, तो बड़े काम आएगा 200 रु. से भी कम का ये प्रोडक्ट; केबिन गर्म नहीं होने देगा, इंटीरियर भी सेफ रहेगा

2. सुपर-मोटो एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे RTR 200 4V लॉन्च, यह टॉप वैरिएंट से 5 हजार रुपए सस्ता; जानिए कीमत और नए ब्रेकिंग सिस्टम के फायदे

3. लेह-लद्दाख के पथरीले रास्ते से लेकर हिमाचल की ऊंची चढ़ाई तक, इन 5 अपकमिंग क्रजूर बाइक से कर पाएंगे कैसा भी सफर; देखें आपके लिए कौन सी बेहतर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 Bikes under Rs 1.50 lakh Rupees|These 5 Powerful Motorcycles Under 1.50 lakh rupees, give competition to Expensive Bikes in terms of Features, the cheapest is 1.12 lakhs

पहले से ज्यादा समझदार हुआ एलेक्सा, कमांड समझ ना आने पर यूजर से बेबाकी से पूछेगा सवाल, कंपनी ने दो सस्ते फायर टीवी स्टीक भी लॉन्च किए September 24, 2020 at 09:00PM

अमेजन का वॉयस असिस्टेंट सिस्टम एलेक्सा अब पहले से कहीं ज्यादा समझदार हो गया है। कंपनी ने अपने एनुअल हार्डवेयर इवेंट में इसके नए फीचर्स की घोषणा कीं, जो असिस्टेंट को और अधिक व्यक्तिगत बनाएंगी, क्योंकि एलेक्सा अब यह यूजर से स्पष्ट सवाल पूछ सकता और इस व्यक्तिगत डेटा का उपयोग बाद में यूजर से बातचीत के दौरान कर सकता है। इसी के साथ अब एलेक्सा मल्टीपल यूजर्स के साथ बातचीत में भी शामिल हो सकता है, इस मोड को ऑन करने पर यूजर को बार-बार 'हे-एलेक्सा' बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सभी फीचर्स न सिर्फ इसे अधिक उपयोगी बल्कि अधिक नेचुरल भी बनाएंगी।

अब आपकी बातचीत में भी शामिल होगा एलेक्सा

  • अमेजन ने बताया कि नए 'जॉइन माय कन्वर्सेशन' (join my conversation) फीचर यूजर्स को एलेक्सा को कमांड देते हुए लगातार बात करते रहने की अनुमति देता है। अनिवार्य रूप से यह फॉलो-अप मोड का एक विस्तार है जिसे अमेजन ने पहले पेश किया था, जो यूजर को वेक (wake) शब्द उपयोग किए बिना असिस्टेंट को लगातार कमांड देने की अनुमति देता है।
  • नए मोड में, एलेक्सा ये पता लगा पाएगा कि यूजर आपस में बातचीत कर रहे हैं या असिस्टेंट को संबोधित कर रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी नए अपडेट के साथ एलेक्सा की आवाज को कम रोबोटिक बनाने पर भी बना रही है। यानी अब एलेक्सा में रोबोटिक नहीं बल्कि हूबहू इंसानों जैसी आवाज सुनने को मिलेगी।

बिना ऐप के कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्ट होम प्रोडक्ट
इसके अलावा यूजर अब स्मार्ट होम प्रोडक्ट के लिए अलग से मोड सेट कर पाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि एलेक्सा ऐप का उपयोग किए बिना यूजर स्मार्ट लाइट के लिए एक निश्चित ब्राइटनेस सेट कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर जब असिस्टेंट से बोलेंगे कि लाइट को 'वेकेशन मोड' पर सेट करें और अगर वह मोड पहले से सेट नहीं होगा, तो एलेक्सा पूछेगा कि आपका क्या मतलब है। आप तब कह सकते हैं कि वेकेशन मोड में ब्राइटनेस का क्या लेवल होना चाहिए, और फिर असिस्टेंट उस मोड को रिकॉर्ड कर लेगा, जिसे भविष्य में इस्तेमाल किया जा सकता है।

भारत में इनमें से कितने फीचर्स मिलेंगे, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं
कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस समय भारत में इनमें से कितनी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ऐसा लगता नहीं है कि बातचीत की सुविधा अभी भारत में काम करेगी, क्योंकि कंपनी एलेक्सा पर किसी भी तरह की सीमित संख्या में सेवाएं देती है।

इवेंट में कंपनी ने लॉन्च किए दो सस्ते फायर टीवी स्टीक

  • इवेंट में कंपनी ने दो नए फायर टीवी स्टीक डिवाइस भी लॉन्च किए। नए डिवाइस में मौजूदा फायर स्टीक का अपडेट वर्जन और लाइट वर्जन शामिल है, जो पहले से अधिक किफायती है। दोनों प्रोडक्ट भारत में भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इनकी शिपिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। फायर टीवी स्टीक की कीमत 3999 रुपए है जबकि फायर टीवी स्टीक लाइट की कीमत 2999 रुपए है।
  • दोनों में अंतर बस इतना है कि लाइट वर्जन में डोल्बी एटमोस ऑडियो सपोर्ट नहीं मिलेगा और न ही इसके रिमोट से टीवी कंट्रोल कर पाएंगे। यानी एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट जो फायर टीवी स्टीक लाइट के साथ आता है, उससे यूजर टीवी को ऑन-ऑफ नहीं कर सकेंगे और न बोलकर वॉल्यूम कंट्रोल कर सकेगा। हालांकि स्ट्रीमिंग रेजोल्यूशन दोनों डोंगल में एक समान ही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने अपने एनुअल हार्डवेयर इवेंट में एलेक्सा की इन नई क्षमताओं की घोषणा की। भारत में इनकी सुविधा कब तक मिलेगा इसे लेकर अमेजन ने कोई सफाई नहीं दी है।

ऑनलाइन मिलने वाले 5 सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन, इनमें वॉट्सऐप-फेसबुक भी चलेगा; सभी की कीमत 3000 रुपए से कम September 24, 2020 at 08:20PM

भारतीय टेक मार्केट में अब स्मार्टफोन की बड़ी रेंज मौजूद है। स्मार्टफोन को आप प्राइस सेगमेंट के साथ फीचर्स सेगमेंट के हिसाब से भी खरीद सकते हैं। यहां 5 हजार से लेकर 2 लाख या उससे भी ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। हालांकि, हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 3000 हजार रुपए से भी कम है।

ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। यानी इनमें वॉट्सऐप, फेसबुक जैसे ऐप्स भी काम करेंगे। वहीं, इनमें रियर और सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। यानी आप वीडियो चैट भी कर पाएंगे। यदि आपका महंगा फोन खराब हो गया है तब आप इन स्मार्टफोन से काम चला सकते हैं। साथ ही, दिवाली पर आप इन फोन के अपने यहां काम करने वाले लोगों को भी गिफ्ट कर सकते हैं। तो चलिए जल्दी से इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं...

1. HPL A35


इस स्मार्टफोन में 3.5-इंच का HVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में स्पैनट्रम प्रोसेसर के साथ 256MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 512MB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1400mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

2. नुवा अल्फा NS35


इस स्मार्टफोन में 3.5-इंच का HVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में सिंगल कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1400mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

3. एम-टेक ओपल स्मार्ट


इस स्मार्टफोन में 3.5-इंच का HVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में 1GHz डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1350mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

4. नुवा ब्लू ND40


इस स्मार्टफोन में 4-इंच का WVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में मीडियाटेक डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1350mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

5. आईबॉल एंडी 4P क्लास X


इस स्मार्टफोन में 4-इंच का WVGA डिस्प्ले दिया है। फोन में मीडियाटेक डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 8GB है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 1400mAh की ली-ऑयन बैटरी दी है।

नोट: इन सभी स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है। जिन पर नो कोस्ट EMI के साथ कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके चलते इनकी कीमत और भी कम हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cheapest Android Smartphone in India Under Rs 3000 with No Cost EMI Offer

सैमसंग की नई गैलेक्सी F सीरीज 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, कंपनी ने शेयर किया टीजर; ऐसे हो सकते हैं फीचर्स और कीमत September 24, 2020 at 06:15PM

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी न्यू गैलेक्सी F सीरीज की लॉन्चिंग से सस्पेंस खत्म कर दिया है। इस सीरीज के गैलेक्सी F41 स्मार्टफोन को भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी टीजर इमेज फ्लिपकार्ट पर शेयर की है। इससे ये भी साफ हो गया है कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

शेयर की गई टीजर इमेज के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 8 अक्टूबर को 5:30 PM पर होगी। इसमें ट्रिपल-रियर कैमरा कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी, एस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए रियल पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी रहेगा।

टिप्स्टर ने लीक किए फीचर्स
टिप्स्टर इशान अग्रवाल के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर एक्सोनोस 9611 प्रोसेसर, 6GB रैम मिल सकती है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल सकता है। यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपए के बीच हो सकती है। वहीं, इसे तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी F41 का एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.5-इंच एस एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगा। इसमें सैमसंग का एक्सोनोस 9 ऑक्टा 9611 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB का स्टोरेज मिलेगा। वहीं, फोन में 64+8+5+5 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 15,999 रुपए होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेयर की गई टीजर इमेज के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 8 अक्टूबर को 5:30 PM पर होगी

धूप में खड़ी-खड़ी गर्म हो जाती है कार, तो बड़े काम आएगा 200 रु. से भी कम का ये प्रोडक्ट; केबिन गर्म नहीं होने देगा, इंटीरियर भी सेफ रहेगा September 24, 2020 at 04:30PM

हममें से कई लोगों की कार घर में पार्किंग न होने की वजह से बाहर घड़ी रहती है। धूप में ज्यादा देर खड़ी रहने के कार का केबिन भट्टी की तरह गर्म हो जाता है, जिसमें बैठना असहनीय होता है। वहीं, घर या ऑफिस के ठंडे तापमान से निकलकर सीधे धूप में खड़ी कार में बैठना भी नुकसानदायक हो सकता है। इस अनुभव को हम सभी ने कभी न कभी महसूस जरूर किया होगा। इस स्थिति में एक दम से एसी चलाने भी स्वस्थ्य के लिए ठीक नहीं है। आप भी इस समस्या से रोजाना जूझ रहे हैं, तो आपको पहली फुर्सत में कार के लिए विंडशील्ड सनशेड खरीद लेना चाहिए। अब सवाल यह आता है कि आखिर क्या है यह विंडशील्ड सनशेड? तो चलिए बात करते हैं क्या है यह प्रोडक्ट, कैसे काम करता है और इसकी कीमत कितनी है।

क्या है कार विंडशील्ड सनशेड?

  • जैसे की नाम से ही समझ आ रहा यह विंडशील्ड के लिए यूज होता है। यह कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं बल्कि एक सनलाइट रिफ्लेक्टर है। जिसे तरह से छाता हमें कड़ी धूप से बचता है और सूरज की रोशनी सीधे हमारे शरीर पर नहीं पड़ने देता, ठीक उसी प्रकार विंडशील्ड सनशेड काम करता है। यह सूरज की किरणें को सीधे कार में जाने से रोकता है, जिससे केबिन का तापमान ज्यादा गर्म नहीं हो पाता। विंडशील्ड सनशेड न होने पर सूरज की किरणें विंडशील्ड से होकर सीधे केबिन में प्रवेश करती है। दरवाजे और कांच बंद होने की वजह से कार के अंदर का तापमान बाहर के तापमान से भी ज्यादा हो जाता है। लेकिन विंडशील्ड सनशेड ऐसा नहीं होने देता।
  • कई वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक विंडशील्ड सनशेड रिफ्लेक्टिव एल्युमिनियम फॉइल के साथ 5-लेयर थिक बबल मटेरियल से बना होता है। कई कंपनियों का दावा है कि यह 100 फीसदी लाइट रिफ्लेक्ट कर कार के अंदर का तापमान मेंटेन रखता है।

कैसे काम करता है विंडशील्ड सनशेड?

  • विंडशील्ड सनशेड फ्लेक्सिबल और फोल्डेबल होता है। एल्युमिनियम फॉइल और बबल मटेरियल से बना होता है। यह सिल्वर कलर का होता है। इसके साथ दो सक्शन कप मिलते हैं। सक्शन कप विंडशील्ड सनशेड में लगे होते हैं, जो अंदर की तरफ से कार के विंडशील्ड पर चिप जाते हैं। अनफोल्ड होने पर यह पूरी विंडशील्ड को कवर कर लेते हैं। सूरज की रोशनी जैसे ही इस पर पड़ती ही तुरंत रिफ्लेक्ट हो जाती है। यानी केबिन के अंदर नहीं पहुंच पाती और केबिन का तापमान बढ़ नहीं पाता।
  • यह लगभग हर कार की विंडशील्ड पर आसानी से फिट हो जाती है। हल्की होने की वजह से इसे आसानी से लगाया और निकाला जा सकता है। काम ने होने पर इसे फोल्ड करके कार में कहीं भी रख सकते हैं, यह ज्यादा जगह भी नहीं लेता।
  • इसका एक फायदा यह भी है कि इसे लगाने से तेज धूप सीधे कार के डैशबोर्ड पर नहीं पड़ती, जिससे इंटीरियर में लगा प्लास्टिक मटेरियल और अंदर की एक्सेसरीज भी सुरक्षित रहती है। क्रेक और कलर फेड होने की समस्या नहीं आती है और केबिन गर्म होने पर जो प्लास्टिक की बदबू आती है, उससे भी काफी हद तक निजात मिल जाता है।

बाजार में कितनी है इसकी कीमत?

ई-कॉमर्स साइट पर अलग-अलग ब्रांड्स की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। अमेजन पर इसकी कीमत 190 रुपए से शुरू हो जाती है। जो क्वालिटी और ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। हो सकता हो लोकल शॉप पर आपको और सस्ते में मिल जाए।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. अब झूठ बोलकर पैसे नहीं ऐंठ सकेगा मैकेनिक! कार में लगाना होगा बस ये छोटा सा डिवाइस, ऐप पर बताएगा गाड़ी के किस पार्ट में है प्रॉब्लम, माइलेज की भी जानकारी देगा

2. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम

3. बाइक या कार को चंद मिनटों में चमका देता है यह हाई प्रेशर वॉशर, घर की साफ-सफाई में भी करेगा मदद, कीमत के साथ जानिए कैसे करता है ये काम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसका एक फायदा यह भी है कि इसे लगाने से तेज धूप सीधे कार के डैशबोर्ड पर नहीं पडती, जिससे इंटीरियर में लगा प्लास्टिक मटेरियल और अंदर की एक्सेसरीज भी सुरक्षित रहती है।

कार की बैक सीट पर इस प्रोडक्ट से 2 मिनट में ऐसे बनाएं 6 फीट लंबा सिंगल बेड, 6 बच्चे आराम से खेल पाएंगे; जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में September 24, 2020 at 03:30PM

पिछले दिनों हमने आपको हैचबैक कार में इस्तेमाल होने वाले एयर बेड के बारे में बताया था। इस बेड की खासियत ये है कि बैक सीट पर इसे लगाकर दो बच्चे आसानी से सो सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सिंगल बेड जितने स्पेस वाले एयर बेड के बारे में बता रहे हैं। इस बेड से कार में इतना स्पेस बन जाता है कि चलती कार में 4 से 6 बच्चे आराम से खेल सकें। या फिर 3 बड़े आराम कर पाएं।

एयर बेड की खास बात है कि ड्राइविंग के दौरान लोग अपनी नींद आसानी से पूरी कर सकते हैं। ये बेड एयर पंप की मदद से सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो जाते हैं। इन्हें कार के अंदर इस्तेमाल करने के अलावा कार के बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी आप टेंट लगाकर स्टे करते हैं तब ये बेड आपके बहुत काम आएगा।

क्या है ट्रैवल एयर बेड?

जैसा कि नाम से साफ है ये ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल होने वाला ऐसा बेड है, जिसमें हवा भरी जाती है। इन बेड के साथ एयर पंप आता है, जिस कार के चार्जिंग प्लग में लगाकर यूज करते हैं। हम जिस एयर बेड के बारे में बात कर रहे हैं वो 6 और 7 सीटर कार में इस्तेमाल किया जाता है। यानी सेकंड और थर्ड रो की सीट को डाउन करके उसके ऊपर ये बेड फिक्स किया जाता है। इसकी लंबाई और चौड़ाई इतनी होती है कि 4 बच्चे या 3 बड़े आराम से सो जाएं।

ट्रैवल एयर बेड की खासियत

  • इस एयर बेड का इस्तेमाल कार की सेकंड और थर्ड रो को डाउन करके उसके ऊपर किया जाता है। ये एयर बेड फ्लैट सरफेस वाला होता है जिसके कार में ज्यादा स्पेस नजर आता है। ये बेड कार में चारों तरफ से पैक होता है जिसके वजह से इस पर लेटने वाले गिरने का खतरा नहीं होता। बेड के साथ पिलो भी आते हैं। इन्हें भी एयर के साथ तैयार करना होता है।
  • बेड को PVC मटेरियल से तैयार किया जाता है। जिससे ये काफी मजबूत हो जाते हैं। ये मटेरियल पूरी तरह वाटरप्रूफ होता है। ऐसे में इन्हें कार के बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें कई कलर ऑप्शन होते हैं। यानी आप अपनी कार सीट के कवर्स से मैचिंग वाला एयर बेड खरीद कसते हैं।
  • इन एयर बेड का साइज पोर्टेबल होता है। जिसके चलते ये छोटे से बैग में आ जाते हैं। यानी आप इन्हें हमेशा अपनी कार में रख सकते हैं। ये कार में छोटा सा स्पेस लेते हैं। एयर भरने के बाद इनकी चौड़ाई 4 फीट से ज्यादा और लंबाई करीब 6 फीट तक होती है। ये 400 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकते हैं।

एयर बेड की कीमत
इन बेड की ऑनलाइन कीमत करीब करीब 5000 रुपए से शुरू हो जाती है। जिसके बाद क्वालिटी और डिजाइन को देखते हुए इनकी कीमत 12,000 रुपए तक पहुंच जाती है। ये कीमत 6 और 7 सीटर कार में इस्तेमाल होने वाले एयर बेड की है। इन्हें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है। कार के साइज और मॉडल के हिसाब से भी इन्हें खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Inflatable Air Bed Mattress Universal SUV Car Travel Sleeping Pad Outdoor Camping Mat With Pump And Two Inflatable Pillows
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...