Sunday, June 21, 2020

30 हजार रु. महंगा हुआ ग्रैंड i10 निओस का डीजल मॉडल, पेट्रोल मॉडल की कीमत में 2 हजार से 8 हजार रु. तक इजाफा June 21, 2020 at 01:56AM

हुंडई मोटर इंडिया ने पॉपुलर हैचबैच ग्रैंड i10 निओस के पेट्रोल और डीजल मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब आई10 निओस के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल के लिए लगभग 2,000 रुपए और 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल के लिए लगभग 8,000 रुपए तक अधिक खर्च करने होंगे। डीजल मॉडल 30,000 रुपए महंगा हो गया है। इसी के साथ हैचबैक की एक्स शोरूम कीमत 5.07 लाख रुपए से 8.29 लाख रुपए तक हो गई है।
पिछली कीमत की तुलना में अपडेटेड वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट नई कीमत* पुरानी* अंतर
Era 1.2L पेट्रोल MT 5.07 लाख रु. 4.99 लाख रु. 8 हजार रु.
Magna 1.2L पेट्रोल MT 5.92 लाख रु. 5.84 लाख रु. 8 हजार रु.
Magna 1.2L पेट्रोल AMT 6.45 लाख रु. 6.38 लाख रु. 7 हजार रु.
Sportz 1.2L पेट्रोल MT 6.45 लाख रु. 6.38 लाख रु. 7 हजार रु.
Sportz 1.2L पेट्रोल MT डुअल टोन 6.75 लाख रु. 6.68 लाख रु. 7 हजार रु.
Magna 1.2L डीजल MT 7 लाख रु. 6.70 लाख रु. 30 हजार रु.
Sportz 1.2L पेट्रोल AMT 7.05 लाख रु. 6.98 लाख रु. 7 हजार रु.
Asta 1.2L पेट्रोल MT 7.21 लाख रु. 7.14 लाख रु. 7 हजार रु.
Sportz 1.2L डीजल MT 7.54 लाख रु. - -
Sportz 1.0L Turbo पेट्रोल MT 7.70 लाख रु. 7.68 लाख रु. 2 हजार रु.
Sportz 1.0L Turbo पेट्रोल MT डुअल टोन - 7.73 लाख रु. -
Sportz 1.2L डीजल AMT 8.15 लाख रु. 7.85 लाख रु. 30 हजार रु.
Asta 1.2L डीजल MT 8.29 लाख रु. 7.99 लाख रु. 30 हजार रु.
सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं

चार तरह के इंजन ऑप्शन मिलते हैं

  • ग्रैंड i10 निओस के 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 पीएस पावर और 114 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
  • हैचबैक का 1.2-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन, 75 PS/190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल बायो-फ्यूल (पेट्रोल विद सीएनजी) इंजन भी है, जो अधिकतम 69 पीएस का पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 पीएस का पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑप्शनल 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।

सीएनजी वैरिएंट की कीमत में मामूली बढ़ोतरी
हुंडई ने इस साल अप्रैल में कार के लिए एक सीएनजी पावरट्रेन भी पेश किया, जिसे दो वैरिएंट्स में पेश किया गया - मैग्ना (कीमत 6.63 लाख रुपए) और स्पोर्ट्ज़ (कीमत 7.16 लाख रुपए)। हैचबैक के इन सीएनजी वैरिएंट में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है, और अब क्रमशः 6.65 लाख रुपए और 7.18 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में बेचे जाएंगे। इसका मतलब है कि ग्रैंड आई 10 निओस अब कुल 14 अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 5.07 लाख रुपए से 8.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

कई एडवांस्ड फीचर से लैस है ग्रैंड i10 निओस
हैचबैच की इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ इंटीग्रेटेड 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 5.3 इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार स्पीकर वाला आर्कमाइस साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इसमें लेदर रैप्ड मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री के लिए पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर एसी वेंट, एक रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एजडस्टेबल ORVMS दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हुंडई ने इस साल अप्रैल में कार के लिए एक सीएनजी पावरट्रेन भी पेश किया, जिसे दो वैरिएंट्स में पेश किया गया - मैग्ना (कीमत 6.63 लाख रुपए) और स्पोर्ट्ज़ (कीमत 7.16 लाख रुपए)। हैचबैक के इन सीएनजी वैरिएंट में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है, और अब क्रमशः 6.65 लाख रुपए और 7.18 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में बेचे जाएंगे

60 हजार रु. से कम कीमत की है ये 5 बीएस6 मोटरसाइकिल, सबसे सस्ता मॉडल 42790 रुपए का June 21, 2020 at 12:24AM

भारत पूरी दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में से एक हैं और यहां अधिकतर किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की बिक्री होती है। BS6 एमीशन नॉर्म्स के कारण भारतीय बाजार से बहुत कम बिकने वाली मोटरसाइकिलें बंद हो गईं, लेकिन ये कुछ बाइकों को लगातार अच्छे सेल्स नंबर मिलते गए जिससे वे आगे बढ़ती चली गई। हम आपके लिए पांच ऐसी मोटरसाइकिलें लाए हैं जो हमें लगता है कि किफायती और वैल्यू फोर मनी है। नीचे 5 BS6 कंप्लेंट मोटरसाइकिलों की सूची दी गई है जिनकी एक्स शोरूम कीमत 60,000 रुपए से कम है।

मॉडल इंजन कीमत*
बजाज CT100 KS/CT110 KS 102cc/115.45cc 42,790 रु. / 48,410 रु.
बजाज प्लेटिना 100 KS 102cc 49,261 रु.
टीवीएस स्पोर्ट KS 109.7cc 52,500 रु.
टीवीएस रेडियॉन 109.7cc 59,742 रु.
हीरो स्प्लेंडर प्लस KS 97.2cc 60,350 रु.
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं

1. बजाज CT 100 KS और CT 110 KS


बजाज सीटी 100 और सीटी 110 दो सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें हैं, जो बाजार में उपलब्ध हैं। दोनों के किक स्टार्ट वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 42,790 रुपए और 48,410 रुपए है। CT 100 में 102 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.9 PS/8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि CT 110 में 115.45 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8.6 PS पावर और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

2. बजाज प्लेटिना 100 किक स्टार्ट


प्लेटिना 100, सीटी सीरीज की तुलना में अधिक प्रीमियम दिखने वाली मोटरसाइकिल है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 49,261 रुपए है। प्लेटिना 100 में भी CT 100 की तरह ही 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।

3. टीवीएस स्पोर्ट किक स्टार्ट


BS6 टीवीएस स्पोर्ट को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में नया और क्लीनर 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.29 PS पावर और 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। BS4 से BS6 में अपग्रेड होने के बाद इसमें ट्यूबलेस टायर्स, अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ-साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। बाइक के एंट्री-लेवल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 52,500 रुपए रखी गई है।

4. टीवीएस रेडियॉन


टीवीएस रेडियॉन देश की सबसे एफिशिएंट BS6 कंप्लेंट 110 cc मोटरसाइकिलों में से एक है। इसके बेस मॉडल के एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपए है। मोटरसाइकिल में टीवीएस स्पोर्ट का ही BS6 कंप्लेंट 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन से लैस है।

5. हीरो स्प्लेंडर प्लस किक स्टार्ट


हीरो स्प्लेंडर प्लस लंबे समय से भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री का लीडर रहा है और बाइक की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। हीरो स्प्लेंडर प्लस 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन से लैस है, और इसकी कीमत 60,350 रुपए (एक्स-शोरूम) से है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 BS6 Bikes Priced Under Rs 60,000 include Splendor Plus To Bajaj CT 100

1 जुलाई को लॉन्च होगी एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी, 5-सीटर हेक्टर से एक लाख रुपए तक महंगी हो सकती है June 20, 2020 at 10:21PM

ब्रिटिश ऑटो कंपनी एमजी मोटर ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में अपने तीसरे प्रोडक्ट हेक्टर प्लस का उत्पाद शुरू कर दिया था। हेक्टर एसयूवी के थ्री-रो वैरिएंट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। पहले इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण इसकी लॉन्चिंग टालना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी इसे 1 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग हेक्टर-प्लस एसयूवी वर्तमान में मिलने वाली 5-सीटर हेक्टर पर बेस्ड है, हालांकि अब इसमें एडिशनल सीट्स रो मिलेगी।

हेक्टर प्लस को शुरुआत में 6 सीट फॉर्मेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मिडिल-रो में कैप्टन सीटें होंगी। बाजार में मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर एमजी एसयूवी के सात सीटों वाले वर्जन को भी पेश कर सकता है। हेक्टर ने कम समय में ही देश में बहुत लोकप्रियता हासिल की है और कंपनी को लगता है कि थ्री-रो हेक्टर प्लस उस सफलता को एक कदम आगे ले जा सकता है।

यह हो सकती है इंजन स्पेसिफिकेशन
हेक्टर प्लस में डोनर कार के रूप में संभवतः बीएस 6-कंप्लेंट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन होंगे- जिसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो अधिकतम 143 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा और इसी का इंजन का माइल्ड हाइब्रिंड वर्जन भी शामिल है। इसके अलावा इसमें एक FCA-सोर्स्ड 2.0-लीटर डीजल इंजन भी होगा, जो 170 PS/350Nm टॉर्क जनरेट करेगा।

हेक्टर से एक लाख रुपए महंगी हो सकती है
हेक्टर की तरह, हम उम्मीद करते हैं कि हेक्टर प्लस को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ पेट्रोल पावरट्रेन के साथ ऑप्शनल DCT ऑटो गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। एमजी मोटर ने हाल ही में हेक्टर प्लस को एक नया 'स्टाररी ब्लू' पेंट स्कीम भी टीज किया है, जिसे हेक्टर के साथ नहीं पेश किया गया है, और यह थ्री-रो काफी यूनिक होगी।

इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होगा मुकाबला
5-सीटर एमजी हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.73 लाख रुपए है, जबकि इसका टॉप वैरिएंट की 17.72 लाख रुपए है और अपकमिंग हेक्टर प्लस की कीमत इससे लगभग 1 लाख रुपए अधिक हो सकती है। बाजार में नी हेक्टर प्लस का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा एक्सयूवी 500 के साथ-साथ अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG Hector Plus SUV to be launched on July 1, 5-seater Hector can be expensive up to one lakh rupees

1 जुलाई को लॉन्च होगी एमजी हेक्टर प्लस एसयूवी, 5-सीटर हेक्टर से एक लाख रुपए तक महंगी हो सकती है June 20, 2020 at 10:17PM

ब्रिटिश ऑटो कंपनी एमजी मोटर ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में अपने तीसरे प्रोडक्ट हेक्टर प्लस का उत्पाद शुरू कर दिया था। हेक्टर एसयूवी के थ्री-रो वैरिएंट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। पहले इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण इसकी लॉन्चिंग टालना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी इसे 1 जुलाई को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग हेक्टर-प्लस एसयूवी वर्तमान में मिलने वाली 5-सीटर हेक्टर पर बेस्ड है, हालांकि अब इसमें एडिशनल सीट्स रो मिलेगी।

हेक्टर प्लस को शुरुआत में 6 सीट फॉर्मेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मिडिल-रो में कैप्टन सीटें होंगी। बाजार में मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर एमजी एसयूवी के सात सीटों वाले वर्जन को भी पेश कर सकता है। हेक्टर ने कम समय में ही देश में बहुत लोकप्रियता हासिल की है और कंपनी को लगता है कि थ्री-रो हेक्टर प्लस उस सफलता को एक कदम आगे ले जा सकता है।

यह हो सकती है इंजन स्पेसिफिकेशन
हेक्टर प्लस में डोनर कार के रूप में संभवतः बीएस 6-कंप्लेंट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन होंगे- जिसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो अधिकतम 143 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा और इसी का इंजन का माइल्ड हाइब्रिंड वर्जन भी शामिल है। इसके अलावा इसमें एक FCA-सोर्स्ड 2.0-लीटर डीजल इंजन भी होगा, जो 170 PS/350Nm टॉर्क जनरेट करेगा।

हेक्टर से एक लाख रुपए महंगी हो सकती है
हेक्टर की तरह, हम उम्मीद करते हैं कि हेक्टर प्लस को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ पेट्रोल पावरट्रेन के साथ ऑप्शनल DCT ऑटो गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। एमजी मोटर ने हाल ही में हेक्टर प्लस को एक नया 'स्टाररी ब्लू' पेंट स्कीम भी टीज किया है, जिसे हेक्टर के साथ नहीं पेश किया गया है, और यह थ्री-रो काफी यूनिक होगी।

इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होगा मुकाबला
5-सीटर एमजी हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.73 लाख रुपए है, जबकि इसका टॉप वैरिएंट की 17.72 लाख रुपए है और अपकमिंग हेक्टर प्लस की कीमत इससे लगभग 1 लाख रुपए अधिक हो सकती है। बाजार में नी हेक्टर प्लस का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा एक्सयूवी 500 के साथ-साथ अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG Hector Plus SUV to be launched on July 1, 5-seater Hector can be expensive up to one rupee

शोरूम खुलने के एक महीने के भीतर ओकिनावा ने बेचे 1000 ई-स्कूटर, पिछले वित्त वर्ष कुल 10,133 यूनिट्स बेचने वाली इकलौती कंपनी थी June 20, 2020 at 09:02PM

महामारी के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से कतरा रहे हैं और अब उनका रुझान इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की और बढ़ा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावा ने बताया कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद शोरूम खुलने के एक महीने के भीतर ही उन्हें 1000 से अधिक स्कूटरों की बिक्री की। कंपनी ने आंशिक रूप से 11 मई को 25 प्रतिशत वर्कफोर्स के साथ डीलरशिप पर कामकाज दोबारा शुरू किया था। ओकीनावा पिछले वित्त वर्ष में 10,000 से अधिक इकाइयों को बेचने वाला एकमात्र ईवी प्लेयर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 में ओकिनावा भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में सबसे ऊपर है। कंपनी पिछले वित्त वर्ष में 10,000 से अधिक इकाइयों को बेचने वाला एकमात्र ईवी प्लेयर है। ओकिनावा ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 10,133 इकाइयां बेचीं और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में इसकी मजबूत मांग देखी गई। दूसरी सबसे बड़ी बिक्री हीरो इलेक्ट्रिक की थी, जिसकी वित्त वर्ष 2020 में 7,399 इकाइयां बिकीं।

औसत मासिक बिक्री के मामले में ओकिनावा ने 844 यूनिट्स बेचीं
वित्त वर्ष 2020 में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की औसत मासिक बिक्री के मामले में ओकिनावा ने 844 यूनिट्स बेचीं, हीरो इलेक्ट्रिक ने 617, एथर एनर्जी ने 242, एम्पीयर ने 227 और रिवॉल्ट ने 177 यूनिट बेचीं।

ओकिनावा के मैनेजिंग डायरेक्टर जीतेन्द्र शर्मा ने कहा
हमने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बाजार में अच्छी मांग देखी है। हम यह भी अनुमान लगाते हैं कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण बहुत से लोग अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहेंगे, जिससे पर्सनल मोबिलिटी के लिए नए वाहनों की मांग बढ़ सकती है।
ओकिनावा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ओकिनावा ने अपनी मार्केटिंग गतिविधियों में तेजी लाने की योजना बनाई है। दिलचस्प बात यह है कि ईवी निर्माता ने डीलर मार्जिन में 8 प्रतिशत से 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की भी घोषणा की है, ताकि इसके डीलर नेटवर्क अधिक मुनाफा कमा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूसरी सबसे बड़ी बिक्री हीरो इलेक्ट्रिक की थी, जिसकी वित्त वर्ष 2020 में 7,399 इकाइयां बिकीं

अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं ये 15 बेहतरीन गैजेट्स, रोजमर्रा के कामों में हाथ बटाएंगे साथ ही उनकी सेहत का भी ख्याल रखेंगे June 20, 2020 at 04:53PM

आज फादर्स डे है। ऐसे में यदि आप अपने डैड को इस दिन कुछ स्पेशल गैजेट गिफ्ट करना चाहते हैं, जो अलमारी में बंद न रहे बल्कि रोजाना उनके काम आ सके साथ ही उनकी सेहत का ख्याल रखे या उनके पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर उनकी सहायता कर सके,तो ये 15 गैजेट्स अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं.....

1. ट्रिमर


लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोग घरों से बाहर तो निकल रहे हैं लेकिन सोशल गैदरिंग करने स कतरा रहे हैं। ऐसे में शेविंग या हेयर कट करने के दुकान पर जाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में डैड को ट्रिमर गिफ्ट कर सकते हैं ताकि घर पर ही बिना की चिंता के शेविंग या कटिंग कर सके। मार्केट में शाओमी, सिस्का, फिलिप्स, हैवेल्स, पैनासॉनिक समेत कई ब्रांड्स के ट्रिमर अवेलेबल हैं। यह लगभग 1000 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा।

2. नेकबैंड


अगर डैड संगीत के शौकिन है, तो उन्हें एक नेकबैंड भी गिफ्ट दिया जा सकता है। इसे वे मार्निंग वॉक के दौरान भजन सुनने में या घर पर खाली समय पसंदीदा संगीत सुनने में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें वो कॉल का जबाव भी दे सकेंगे, साथ ही उन्हें फोन को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बाजार में शाओमी, रियलमी, नॉइस, बोल्ट, वनप्लस, सोनी, सैमसंग जैसे कई ब्रांड्स के नेकबैंड मौजूद है। आप अपने बजट के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं। अच्छे ब्रांड के नेकबैंड की कीमत 1200 रुपए से शुरू हो जाती है।

3. पोर्टेबल स्पीकर


अगर डैड को नेकबैंड गले में लटकाए रखना पसंद नहीं और स्पीकर दूर रखकर संगीत का आनंद लेना उन्हें अच्छा लगता है तो गिफ्ट करने के लिए पोर्टेबल स्पीकर बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। पोर्टेबल स्पीकर कई साइजों में उपलब्ध है। यह पॉकेट साइज से लेकर बड़े साइजों में उपलब्ध हैं। आप जरूरत और बजट के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं। बाजार में पोर्टोनिक्स, सोनी, बोट, जेबीएल, एफएंडडी, शाओमी समेत कई ब्रांड्स के पोर्टेबल स्पीकर्स अवेलेबल हैं। बढ़िया पॉकेट साइज स्पीकर 1000 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा।

4. पोर्टेबल लैंप


अगर डैड खाली समय का इस्तेमाल बुक्स पढ़ कर बिताते हैं, गिफ्ट के तौर पर पोर्टेबल लैंप दिया जा सकता है। बाजार में शाओमी, पोर्टोनिक्स समेत कई कंपनियों के पोर्टेबल लैंप्स की विशाल रेंज अवेलेबल है। 1500 रुपए के अंदर ही काफी वैरायटी मिल जाएगी।

5. फिटनेस बैंड


डैड हेल्थ कॉन्शियस है, रोजाना मार्निंक वॉक उनका दिनचर्या का हिस्सा है तो उनके लिए फिटनेस बैंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बाजार ने इनकी अच्छी खासी रेंज अवेलेबल है। वैसे तो यह हजार रुपए के अंदर भी मिल जाएगा लेकिन फीचर्स से समझौता करना पड़ेगा। एडवांस्ड फीचर वाला बैंड दिल की धड़कनों के साथ उनकी नींद का ख्याल रखते हैं। इन्हें बारिश में यूज किया जा सकता है। ऐसे बैंड के लिए कम से कम 1500 रुपए तक खर्च करना पड़ेगा। अगर बजट ज्यादा है तो भी कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

6. सारेगामापा कारवां


डैड अगर किशोर दा, मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर जैसे म्यूजिक लीजेंड्स का गाना सुनने के शौकीन है तो सारेगामा कारवां गिफ्ट दिया जा सकता है। यह लीजेंड्स, गुरबानी, भगवत गीता, पंजाबी, भक्ती समेत कई सारे प्री लोडेड गानों के साथ अवेलेबल हैं। आप अपनी पसंद अनुसार इसे चुन सकते हैं। यह दो साइज ऑप्शन में अवेलेबल हैं। छोटे वर्जन के लिए कम से कम 2350 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। बड़ा मॉडल करीब 7 हजार रुपए का मिलेगा।

7. स्मार्टवॉच


हाइटेक गैजेट गिफ्ट कर डैड को खुश करना चाहतें हैं तो स्मार्टवॉच बढ़िया ऑप्शन हो सकता हैं, जो इस समय ट्रेंड में भी है। यह न सिर्फ समय बताएगी बल्कि दिनभर में चले कदमों की काउंटिंग बताएगी, दिल की धड़कनों पर पैन नजर रखेंगी बल्कि आप नींद अच्छे से ले रहे हैं या नहीं इसके बारे में भी जानकारी देती रहेगी। इसमें दिनभर के कामों का रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं, जो तय समय पर उन्हें याद दिलाएगी। कुल मिलकार यह उनके पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगी। अच्छी कंपनी की स्मार्टवॉच खरीदने के लिए कम से कम 3 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे लेकिन बजट ज्यादा है तो सैमसंग, ऑनर, एपल, फॉजिल, नॉइस, हुवावे समेत ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

8. फीचर फोन


अगर स्मार्टफोन चलाने में डैड सहज नहीं है और सिर्फ कॉलिंग के लिए ही फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फीचर फोन भी गिफ्ट किया जा सकता है। इसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलती है, जो उनकी बार बार फोन चार्ज करने की टेंशन लगभग खत्म कर देगी। वैसे तो बाजार में 600-700 रुपए में फीचर फोन मिल जाएगा लेकिन ब्रांड के साथ जाना है तो 1500 रुपए के ऊपर बढ़िया ऑप्शन मिल जाएंगे। फीचर्स से भी समझौता नहीं करना पड़ेगा। अगर बजट ज्यादा है नोकिया 5310 या नोकिया 8810 4G फोन भी दे सकते हैं।

9. स्मार्ट फोन


अगर डैड के पास पहले से फीचर फोन है जिसे चला कर वह बोरियत महसूस कर रहे हैं तो उन्हें एक बढ़िया सा स्मार्टफोन गिफ्ट किया जा सकता है। अब यह आपके बजट के ऊपर पर है कि आप कौनसा फोन लेना चाहते हैं। बजट फोन में शाओमी, रियलमी, नोकिया, सैमसंग की विशाल रेंज अवेलेबल है। वहीं अगर बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो एपल SE(2020) एडिशन के बारे में भी सोचा जा सकता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप डैड कितने टेक फ्रेंडली है।

10. सेलफोन सैनेटाइजर


फोनसोप 3 उन डैड्स के लिए है जो अपने फोन को हमेशा साफ-सुथरा रखना पसंद करते हैं। यूवी लाइट से यह केस 99.99 फीसदी बैक्टीरिया नष्ट कर देता है। कोई भी फोन फिट हो सकता है। स्मार्टवॉच, हेडफोन, क्रेडिट कार्ड और चाबियां भी रख सकते हैं। इसके लिए लगभग 4200 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे।

11. डिजिटल पेपर


इस तोहफे से पेपर की जरूरतें खत्म हो जाएगी, खासतौर पर उन डैड्स की जो आज भी टाइप करने से ज्यादा लिखना पसंद करते हैं। इस पर ऐप के जरिए नोट्स कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको लगभग 15000 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे।

12. BP मॉनिटर


अगर डैड को बीपी जैसी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हैं तो उन्हें एक बढ़िया बीपी मॉनिटर मशीन भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। इससे वो घर पर ही अपनी पल्स रेट, ब्लड प्रेशर माप सकेंगे और अपने सेहत का ख्याल रख सकेंगे। 2000 रुपए के अंदर बढ़िया बीपी मशीन मिल जाएगी।

13. ट्रैकिंग की-चेन


डैड अक्सर सामान रखकर भूल जाते हैं तो उन्हें गिफ्ट के तौर पर ट्रैकिंग की-चेन दी जा सकती है। इसे मोबाइल फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जाता है। इसे आप किसी भी जरूरी सामान के अंदर रख सकते हैं, जिसके खोने का डर रहता है। इस छोटे से डिवाइस के जरिए वे मोबाइल पर उसकी लोकेशन देख सकेंगे। इसे कार और बाइक में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे पार्किंग में खड़ी गाड़ी ढूंढने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यह डिवाइस बाजार में करीब 500 रुपए में भी मिल जाएगा।

14. वाई-फाई सिस्टम


सभी स्मार्ट गैजेट्स इंटरनेट पर निर्भर हैं। ऐसे में डैड को वाई-फाई राउटर या डोंगल गिफ्ट किया जा सकता है। इसमें एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। यानी स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत अन्य स्मार्ट डिवाइसों के लिए अलग-अलग रिचार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा। बाजार में यह 1000 रुपए की शुरुआती कीमत में अवेलेबल है।

15. पावर बैंक


डैड के स्मार्टफोन या स्मार्ट गैजेट में जल्द बैटरी खत्म होने की समस्या बनी रहती है, तो उन्हें पावरबैंक गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है। ताकि वह फोन या अन्य गैजेट को बैटरी खत्म होने की चिंता किए बगैर इस्तेमाल कर सकें। बाजार में 10000mAh से लेकर 30000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले पावरबैंक की बड़ी रेंज उपलब्ध है। इनकी कीमत 700-800 रुपए हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father's Day Gift Gadgets| These 15 best gadgets that you can gift to your father, will help in everyday work as well as take care of his health

पिता की ड्राइविंग को आसान, सुरक्षित और मजेदार बनाने के लिए गिफ्ट करें ये ऑटो आइटम; कार सैनिटाइजर टिप्स टिप्स भी जरूर दें June 20, 2020 at 03:30PM

आपके पिता कार ड्राइविंग को पसंद करते हैं, तब इस फादर्स डे आप उन्हें कुछ ऐसे गिफ्ट्स दें, जो उनकी ड्राइविंग को मजेदार और आसान बना दें। आक्सकार गुरु के नाम से पॉपुलर यूट्यूबर अमित खरे ने कुछ ऐसे गिफ्ट्स और टिप्स के बारे में बताया है, जो न सिर्फ आपके पिता को पसंद आएंगे, बल्कि उनकी सेफ्टी का भी काम करेंगे है। हम ऐसे ही कुछ ऑटो गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं।

ये ऐसा प्रॉडक्ट है जिसे लगभग सभी ऑटो एक्सपर्ट कार में लगाने के लिए कहते हैं। दरअसल, कार डैश कैमरा को कार की विंडशील्ड पर फिट किया जाता है। ये ऐसा कैमरा होता है जो कार के स्टार्ट होने के साथ सामने की रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है। वहीं, कार के बंद होते ही ये स्टॉप हो जाता है। ये ऐसे वक्त में बहुत काम आता है जब कभी आपकी कार से दुर्घटना हो जाए, जिसमें आपकी कोई गलती नहीं हो। ये नई रिकॉर्डिंग को पुरानी से रिप्लेस करता जाता है।

ये ऐसा डिवाइस है जिसे कार में फिट करने के बाद उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है। आप अपने पिता की कार में इस डिवाइस को फिट करके उनकी कार पर नजर रख सकते हैं। यदि मुश्किल वक्त में वो आपसे कॉन्टैक्ट नहीं कर पाए, तब भी आपको उनकी लोकेशन के बारे में पता रहेगा। ट्रैकर से स्मार्टफोन पर ऐप की मदद से लोकेशन देख सकते हैं।

आपके पिता को नजर का चश्मा लगा हुआ है और वो ड्राइविंग के दौरान गॉगल नहीं पहन सकते, तो ये प्रॉडक्ट उनके काम आएगा। दरअसल, ये क्लिप-ऑन-क्लिप वाला पोलोराइज्ड सनग्लासेज है। यानी इसे नजर के चश्मे के ऊपर ही क्लिप कर लिया जाता है। इसे बार-बार चश्मे से निकालने की जरूरत भी नहीं होती, क्योंकि इसे ऊपर की तरफ उठाया जा सकता है।

ये थोड़ा सा महंगा प्रोडक्ट है, लेकिन इन दिनों कार में इसकी जरूरत भी है। ये प्यूरीफायर कार के अंदर की हवा को साफ-सुथरा तो बनाता ही है, ऑक्सीजन का लेवल भी ज्यादा रखता है। साथ ही, कार के अंदर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं को भी खत्म करता है।

ड्राइविंग के दौरान कई बार ऐसा मौका आ जाता है, जब कार पंचर हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपके पिता को कार का टायर बदलने में मुश्किल हो सकती है। तब टायर इनफ्लेटर बेस्ट प्रॉडक्ट शाबित हो सकता है। इसकी मदद से कार के टायर में हवा भरी जाती है। इसमें एक इलेक्ट्रिक वायर होता है जिसे कार से चार्जर पॉइंट से कनेक्ट किया जाता है। यानी हवा भरने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं होती।

ड्राइविंग के दौरान फोन को जेब से निकालने में ध्यान बंटता है। ऐसे मे मैग्नेटिक कार होल्डर बढ़िया विकल्प है। इसकी दूसरी खास बात ये भी है कि नेविगेशन के इस्तेमाल में ये काफी मदद करता है। ये होल्डर कार के डैशबोर्ड पर भी फिक्स हो जाता है। वहीं, सुविधा के अनुसार इसे मूव कर सकते हैं।

कार सैनिटाइजर टिप्स

कोविड-19 महामारी के वक्त कार को सैनिटाइजर करना बेहद जरूरी है। पूरी कार को बार-बार सैनिटाइजर करना संभव नहीं है। ऐसे में कार के जरूरी 10 हिस्सों को सैनिटाइज हमेशा करें। इसके लिए सैनिटाइजर स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपके पिता भी ऐसे स्प्रे को आसानी से यूज कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fathers Day Gifts 2020 Ideas | Unique Gift Ideas for Fathers's Day, Best Fathers Day Gift Ideas for Dad; From Sanitizer Spray To Car Sanitizer Tips
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...