Wednesday, September 16, 2020

30 सितंबर को 300-400 सीसी सेगमेंट में होंडा लॉन्च करेगी नई मोटरसाइकिल; दिवाली के आसपास आएगी 500 सीसी बाइक September 16, 2020 at 03:22AM

यह कोई रहस्य नहीं है कि होंडा रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने के लिए एक मोटरसाइकिल डेवलप कर रही है। लेकिन अब वाकई रॉयल एनफील्ड के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि होंडा इस महीने के अंत में अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा की यह नई मोटरसाइकिल कौन सी और कैसी होगी, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जापानी निर्माता ने टीज किया है कि वे 30 सितंबर को नई मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च करेंगे।

सोशल मीडिया पर होंडा ने जारी की टीजर इमेज

होंडा रेबेल 300 पर आधारित हो सकती है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे खासतौर से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि बाइक एक ऑल-नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है या यह होंडा रेबेल 300 का मॉडिफाइड वर्जन होगी, जिसे विदेशों में बेचा जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए होंडा हॉर्नेट 2.0 के साथ एक समान दृष्टिकोण लिया, जो कि अंतर्राष्ट्रीय होंडा CB190R पर आधारित है, जिसमें भारतीय बाजार के हिसाब से महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

नई बाइक किफायती कीमत के साथ उतारी जाएगी
इस नई बाइक को होंडा बिग विंग डीलर नेटवर्क से बाहर रखा जाएगा। बिग विंग नेटवर्क को प्रीमियम उत्पादों के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह नई बाइक सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी। होंडा ने नवंबर 2019 में घोषणा की कि उसने बिग विंग नेटवर्क को पूरे भारत के 75 शहरों में आक्रामक रूप से विस्तारित करने की योजना बनाई है।

दिवाली के आसपास लॉन्च होगी CB500 रेंज

  • होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) पिछले कुछ समय से छोटे से लेकर मध्यम कैपेसिटी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल के बाजार पर नजर गढ़ाए हुए है। ब्रांड ने पहले होंडा CBR250R के साथ उस मार्केट स्पेस में प्रवेश किया, और बाद में CB300R के साथ, दोनों को अब बंद कर दिया गया है। जापानी निर्माता अब भारतीय बाजार में जल्द ही 500 सीसी मोटरसाइकिल पेश करने की योजना बना रहा है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा भारत में CB500 रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें तीन मोटरसाइकिल- CB500R, CB500F और CB500X शामिल हैं। इनमें से एक की बिक्री दिवाली के आसपास शुरू होने की उम्मीद है, और बाकी शायद बाद में बाजार में आएंगी। सभी में 471 सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जो 47 पीएस का पीक पावर और 45 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इनकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.5 लाख से 5.5 लाख रुपए तक होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा की यह नई मोटरसाइकिल कौन सी होगी, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेबेल 300 पर बेस्ड बाइक हो सकती है। (फाइल फोटो)

किआ मोटर्स अगले 7 साल में 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएगी, 2021 में आ सकती पहली कार सीवी; कंपनी के सीईओ ने बताया पूरा प्लान September 16, 2020 at 03:07AM

देश और दुनिया में अपनी जड़ें मजबूत करने वाली दक्षिण कोरियाई कार कंपनी किआ मोटर्स अब इलेक्ट्रिक कार में भी एंट्री करने को तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ मोटर्स ने अपनी ग्लोबल ईवी स्ट्रेटजी का एलान किया है। वो 2027 तक 7 नए बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) लॉन्च करेगी। यानी हर साल कंपनी एक नई ईवी लेकर आएगी।

इन 7 बीईवी में से पहली कार का कोड-नेम सीवी बताया जा रहा है, जिसे 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार बेहतरीन क्वालिटी ड्राइविंग और रिचार्जिंग जैसी कई बेहतरीन खासियतों से लैस होगी। किआ मोटर्स के प्रेसिडेंट और सीईओ, हो सुंग सांग ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2029 तक दुनियाभर में अपनी कुल बिक्री का 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से अर्जित करना है। उन्होंने ईवी योजना की घोषणा दक्षिण कोरिया के ह्वासुंग प्लांट में की।

कई कंपनियों से साझेदारी करेगी
किआ ने ईवी के लिए तेजी से बढ़ती वैश्विक उपभोक्ता मांग को देखते हुए ईवी बाजार में अग्रणी बनने की योजना बनाई है। किआ मोटर्स दुनियाभर में BEVs की बड़ी रेंज लॉन्च करेगा, साथ ही दुनियाभर में ईवी चार्जिंग कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी। जिससे ईवी सेक्टर में अग्रणी ब्रांड बनने के लक्ष्य को पूरा कर सके।

2021 में पहला मॉडल पेश होगा
किआ के प्लान एस रणनीति में 2025 तक अपने इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो का विस्तार शामिल है। कंपनी का उद्देश्य कोरिया सहित उत्तरी अमेरिका और यूरोप में अपने प्रमुख वाहनों की कुल बिक्री का 20 प्रतिशत ईवीएस बनाना है। 7 मॉडलों में से पहला किआ सीवी 2021 में पेश किया जाना है, जिसे बीईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआ ने ईवी के लिए तेजी से बढ़ती वैश्विक उपभोक्ता मांग को देखते हुए ईवी बाजार में अग्रणी बनने की योजना बनाई है

23 सितंबर को लॉन्च होगी टोयोटा अर्बन क्रूजर, इसमें 3 वैरिएंट और 9 कलर ऑप्शन मिलेंगे; जानिए कितनी लग्जरी और पावरफुल होगी ये कार? September 16, 2020 at 01:55AM

टोयोटा अपनी ऑल न्यू अर्बन क्रूजर एसयूवी 23 सितंबर को लॉन्च करेगी। ये कंपनी की पहली ऐसी कॉमपैक्ट एसयूवी है जो मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में तैयार हुई है। ये मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसे मिड, हाई और प्रीमियम के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

टोयोटा अर्बन क्रूजर का इंजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसाक पावर 105PS और टॉर्क 138Nm होगा। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इस एसयूवी में SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इंजन और गियरबॉक्स सभी वैरिएंट में एक जैसा है।

  • अर्बन क्रूजर मिड वैरिएंट: इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, LED टेललैम्प मिलेंगे। कार में 16-इंच स्टील व्हील, डबल-डिन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो USB, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कार में ऑडियो कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग मिलेगी। ये की-लेस एंट्री के साथ आएगी। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर हाई वैरिएंट: इसमें मिड वैरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके एडिशनल फीचर्स में 16-इंच अलॉय व्हील, 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आएगा। ड्राइविंग के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर प्रीमियम वैरिएंट: इसमें मिड और हाई वैरिएंट के फीचर्स के साथ एडिशनल LED फॉग लैम्प मिलेंगे। वहीं, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे। ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर मिलेगा। साथ ही, इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलेंगे।
  • कलर ऑप्शन: अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। सिंगल कलर में सनी व्हाइट, आइकोनिक ग्रे, सुवे सिल्वर, रस्टिक ब्राउन, स्पंकी ब्लू और ग्रूवी ऑरेंज शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में रस्टिक ब्राउन + सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज + सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू + सिजलिंग ब्लैक रूफ शामिल हैं।

कार की बुकिंग प्रोसेस
आप इस एसयूवी को बुक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको टोयोटा डीलरशिप पर जाना होगा। वहीं, ऑनलाइन के लिए कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। दोनों जगह ग्राहक को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट जम करना होगा।

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला
टोयोटा अर्बन क्रूजर का भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि अर्बन क्रूजर की एक्स-शोरूम कीमत 8.5 से 11.5 लाख रुपए तक जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोयोटा अर्बन क्रूजर का भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है

इनफिनिक्स ने सस्ता नोट 7 स्मार्टफोन तो अमेजन ने स्मार्ट प्लग किया लॉन्च, पोर्ट्रोनिक्स ने 14 दिन बैकअप वाली स्मार्टवॉच उतारी September 16, 2020 at 12:43AM

फेस्टिव सीजन को देखते हुए टेक कंपनियां भारतीय बाजार में लगातार नए प्रोडक्ट उतार रही हैं। इनमें स्मार्टफोन से लेकर स्पीकर और नेकबैंड कई तरह के प्रोडक्ट शामिल हैं। साउंडकोर कंपनी ने अपना लाइफ U2 वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किया है, तो अमेजन अपना स्मार्ट प्लग लेकर आई है। वहीं, इनफिनिक्स ने अपनी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में एक-एक कर जानते हैं।

इनफिनिक्स नोट 7 स्मार्टफोन


सबसे पहले बात करते हैं इनफिनिक्स नोट 7 स्मार्टफोन की। इस लो बजट फोन में लार्ज बैटरी के साथ क्वाड-रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 11,499 रुपए है। फोन की पहली सेल 22 सितंबर को होगी।

  • ये फोन डुअल-नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, एंड्रॉयड 10 बेस्ट XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.95-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1,640 पिक्सल है। फोन में ऑक्टो-कोर मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • फोन में 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया है। जिसमें 48-मेगापिक्सल के साथ, 2-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल और एआई लेंस दिया है। नाइट में फोटो की क्वालिटी बेहतर आए इसके लिए इसमें पावरफुल क्वाड-LED फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoWiFi, डुअल VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB औ 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेल्फीट के लिए इसमें साइज माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अमेजन स्मार्ट प्लग


इस प्लग की मदद से आप डेली इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम को स्मार्ट बना पाएंगे। ये थ्री पिन प्लग एलेक्सा अनेबल स्मार्ट स्पीकर के साथ आता है। इस प्लग को 6 एम्पीयर पावर रेटिंग दी गई है। इसकी कीतम 1999 रुपए है। इस प्लग को फायर ओएस, एंड्रॉयड औक आईओएस डिवाइसेज के साथ एलेक्सा ऐप की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है। ये ईको, फायर टीवी और किसी भी एलेक्सा डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें ऑन/ऑफ बटन के साथ लेफ्ट साइड में LED इंडीकेटर दिए हैं। इस प्लग को स्मार्टफोन चार्जर के तौर पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

साउंडकोर लाइफ U2 वायरलेस नेकबैंड

​​​​​​​


भारतीय टेक बाजार में अब साउंडकोर का लाइफ U2 नेकबैंक भी शामिल हो गया है। ये USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज करने के बाद इसे 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे IPX7 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है। इसकी कीमत 2,899 रुपए है। कंपनी इस पर 18 महीने की वारंटी भी दे रही है। इस नेकबैंड को सिर्फ 5 मिनट की चार्ज करके 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, 2 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाता है। ये ब्लूटूथ v5 सपोर्ट के साथ आता है। इसकी रेंज 20 मीटर है।

पोर्ट्रोनिक्स की क्रोनोस अल्फा स्मार्टवॉच

​​​​​​​


इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने अपनी न्यू क्रोनोस अल्फा (Kronos Alpha) स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। वॉच में 1.3-इंच की टचस्क्रीन और 260mAh की दमदार बैटरी दी है। इसमें 12 स्पोर्ट मोड मिलेंगे, जिसमें रनिंग, साइकिलिंग और योगा जैसी एक्टिविटी शामिल हैं। स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपए है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनीटरिंग और स्लीप ट्रैक करने वाला सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। ये एंड्रॉयड या iOS दोनों ओएस के साथ कनेक्ट हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेक कंपनियां भारतीय बाजार में लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं

अब और महंगी हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, सात महीने में कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई कीमतें; जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा September 15, 2020 at 10:14PM

भारत की सबसे पुरानी और पॉपुलर मोटरसाइकिल कंपनी ने से एक रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए फिर से कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। साल 2020 में यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इस मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। इससे पहले जनवरी 2020 में भी बीएस 6 कंप्लेंट मॉडल के लॉन्च के बाद भी इसकी कीमतें बढ़ाई गई थीं। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 कंप्लेंट क्लासिक 350 न केवल एक किलो भारी है बल्कि कम शक्तिशाली और अधिक महंगा भी है और अब इस खरीदना जेब पर भी भारी पड़ेगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई प्राइस लिस्ट
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
सिंगल चैनल एबीएस 1,61,688 रु. 1,59,851 रु. 1837 रु.
डुअल चैनल एबीएस 1,69,617 रु. से 1,86,319 रु. 1,67,780 रु. से 1,84,482 रु. 1837 रु.

बढ़ोतरी के साथ कोई नया अपडेट नहीं मिलेगा

  • अब, क्लासिक 350 के सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) मॉडल की कीमत 1,61,688 रुपए है जबकि डुअल चैनल एबीएस मॉडल की कीमत 1,69,617 रुपए से 1,86,319 रुपए के बीच होगी। हालांकि यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि केटीएम और बजाज जैसे अन्य दोपहिया वाहन निर्माता भी अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतें अक्सर बढ़ाते रहे हैं।
  • कीमतों में बढ़ोतरी के बाद क्लासिक 350 को कोई नया अपडेट नहीं मिला है। कलर ऑप्शन भी पहले जैसे ही हैं। सिंगल-चैनल एबीएस वैरिएंट में चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर और रेडडिच रेड पेंट स्कीम हो सकती हैं। जबकि, डुअल-चैनल एबीएस मॉडल के लिए, क्लासिक ब्लैक, क्रोम ब्लैक, स्टील्थ ब्लैक, एयरबोर्न ब्लू, गनमेटल ग्रे और स्टॉर्म्रिड सैंड में उपलब्ध हैं।
  • स्टेल्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे को छोड़कर (जो अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं) क्लासिक 350 के सभी मॉडल्स स्टील व्हील्स के साथ आते हैं। इसमें 346 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 28 एनएम का टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है, हालांकि पावर आउटपुट 20.1 पीएस से कम होकर 19.3 पीएस तक हो गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है।

जावा और इम्पीरियल 400 से है मुकाबला
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला जावा, जावा 42 और बेनेली इम्पीरियल 400 से है। बीएस 6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने क्लासिक 500 मॉडल को बंद कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी जगह 650 सीसी मॉडल ले सकता है। 350 सीसी मॉडल भी जल्द ही एक जनरेशन चेंज से गुजरेगा, उम्मीद की जा रही है कि 2021 की पहली तिमाही के दौरान बाजार में नेक्स्ट जनरेशन मॉडल्स देखने को मिले। तब भी कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

650 सीसी क्रूजर पर भी काम कर रही कंपनी
कंपनी जल्द ही भारत में मिटीओर 350 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। मिटीओर रेंज को बंद हो चुके थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा जा रहा है। रॉयल एनफील्ड लाइनअप में, शेरपा (या हंटर) 250 सीसी और एक नया 650 सीसी लो-स्लंग क्रूजर समेत कई अन्य मॉडल भी है, जिन्हें लॉन्चिंग किया जाना है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

2. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

3. ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक रॉकेट 3 GT, तो सामने आई बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें, जानें इनकी कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएस 6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने क्लासिक 500 मॉडल को बंद कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी जगह 650 सीसी मॉडल ले सकता है।

दो नए एलईडी टीवी के साथ पैनासोनिक ने स्मार्ट टीवी लाइनअप में जोड़े 14 नए टीवी मॉडल, देखें किस वैरिएंट की कितनी कीमत September 15, 2020 at 07:30PM

पैनासोनिक ने भारत में 4K Android टीवी की अपनी नई HX सीरीज लॉन्च की है। सीरीज में इसमें HX700, HX635, HX625, और HX450 मॉडल शामिल हैं। नए टीवी 43-इंच से 65-इंच की स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक HX700 को 43- इंच, 55- इंच और 65-इंच साइज में पेश किया गया है, जबकि पैनासोनिक HX635 को 43-इंच और 55-इंच साइज में पेश किया गया है। HX625 में एकमात्र साइज 43-इंच मॉडल और पैनासोनिक HX450 50-इंच और 58-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इन मॉडलों के अलावा, पैनासोनिक ने H2 सीरीज और HX सीरीज के हिस्से के रूप में आठ अन्य टीवी मॉडल भी लॉन्च किए हैं। जबकि H2 सीरीज एक स्मार्ट टीवी लाइनअप नहीं है, लेकिन HS सीरीज एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर चलती है।

पैनासोनिक HX/HS/H2 सीरीज: भारत में कीमत

  • पैनासोनिक HX625, HX635, और HX700 मॉडल की शुरुआती कीमत 42990 रुपए है। 43 इंच मॉडल की कीमत 42,990 रुपए। इस सीरीज में 55-इंच और 65-इंच मॉडल भी हैं। पैनासोनिक HX450 50-इंच मॉडल की कीमत 39999 रुपए (फ्लिपकार्ट) और इसके 58-इंच मॉडल की कीमत 49,999 रुपए (अमेजन) है।
  • कंपनी ने फिलहाल H2 और HS सीरीज की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने बताया कि नई रेंज HS450 और HX450 मॉडल को छोड़कर सभी अधिकृत ब्रांड आउटलेट, रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए बेचे जाएंगे।

पैनासोनिक HX/HS/H2 सीरीज: स्पेसिफिकेशन

  • पैनासोनिक HX सीरीज में HX450 (50-इंच और 58-इंच), HX625 (43-इंच), HX635 (43-इंच और 55-इंच), और HX700 (43-इंच, 55-इंच और 65-इंच) शामिल हैं।
  • HX700 एक बेजल-लेस डिज़ाइन, डॉल्बी विज़न और एक्यूव्यू डिस्प्ले फीचर जैसी सुविधाओं के साथ टॉप-टियर 4K टीवी मॉडल है, कंपनी का दावा है इसमें वाइड-एंगल व्यू के साथ ज्यादा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है। यह एंड्रॉयड पर काम करता है और इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।
  • पैनासोनिक HX450 में 20W स्पीकर के साथ 4K 60Hz डिस्प्ले पैनल शामिल है। यह एंड्रॉयड टीवी 9 ओएस पर चलता है और इसमें गूगल असिस्टेंट, डॉल्बी विजन, मल्टी एचडीआर, एडाप्टिव बैकलाइट डिमिंग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स हैं। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट हैं। इसमें 4K अपस्कलिंग और ब्लूटूथ ऑडियो लिंक के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी मिलता है। पैनासोनिक HX450 एक 50-इंच और 58-इंच स्क्रीन साइज में आता है।
  • H2 सीरीज में 24-इंच H200 और 32-इंच H201 मॉडल शामिल हैं। H2 सीरीज AccuView डिस्प्ले के साथ-साथ 16W स्पीकर के साथ आती है। HS सीरीज में HS550 (32-इंच), HS580 (32-इंच), HS625 (32-इंच), HS700 (32-इंच और 43-इंच), और HS450 (40-इंच) शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल H2 और HS सीरीज की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, HS450 और HX450 को छोड़कर सभी अथॉराइज्ड ब्रांड आउटलेट, रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

रियलमी C12 और टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर को चुनौती देगा शाओमी का सस्ता फोन रेडमी 9i, 8299 रुपए में मिलेगी 4GB रैम और 5000mAh बैटरी September 15, 2020 at 05:30PM

शाओमी 9 सीरीज में कंपनी ने नया रेडमी 9i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन ने सीरीज में रेडमी 9, रेडमी 9A और रेडमी 9 प्राइम को जॉइन किया है, जिन्हें 4 अगस्त और 2 सितंबर के बीच देश में लॉन्च किया गया था। कीमत के हिसाब से देखे तो रेडमी 9i एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और जिसमें नॉच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, सिंगल रियर कैमरा, और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 9i दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेगा।

रेडमी 9i: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • रेडमी 9i के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 8,299 रुपए जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,299 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन मिडनाइट ब्लैक, सी ब्लू और नेचर ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • फोन की बिक्री 18 सितंबर से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। कुछ समय बाद फोन को शाओमी पार्टनर ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा भी पेश किया जाएगा।

बाजार में किससे होगा मुकाबला

  • बाजार में रेडमी 9i का मुकबला रियलमी C12 और टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर से देखने को मिलेगा।
  • टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर के स्पार्क 3GB+32GB (सिंगल मॉडल) की कीमत 8499 रुपए है।
  • रियलमी C12 के 3GB+32GB मॉडल की कीमत 8999 रुपए है।

रेडमी 9i: फोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोन में 6.53-इंच एचडी प्लस, 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले है। फोन 4 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फोटो और वीडियो के लिए रेडमी 9i में बैक पैनल f/2.2 अपर्चर के साथ एक 13-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। जबकि, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।
  • फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। माइक्रोएसडी कार्ड से इसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में VoWiFi, 4G, VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। सेंसर में जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और ई-कंपास शामिल हैं।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यह चार्जर फोन के साथ ही बॉक्स में मिलेगा। डायमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 164.9x77.07x9 एमएम और इसका वजन 194 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेडमी 9i दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मिलेगा।

रिलायंस जियो ने IPL के लिए नए प्लान किए लॉन्च, कंपनी के अब कुल 8 प्लान हुए; अपने बजट के हिसाब से चुन पाएंग आप September 15, 2020 at 05:30PM

रिलायंस जियो ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नए क्रिकेट पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी हर साल इस लीग से पहले क्रिकेट पैक लॉन्च करती है। इस साल कोरोना की वजह से ये लीग देश के बाहर यूएई में हो रही है। यानी लीग के लाइव मैच स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर टीवी पर ही देखे जा सकते हैं।

जियो अपने क्रिकेट प्लान में डाटा के साथ डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट हॉटस्टार पर किया जाएगा। ऐसे में जियो यूजर्स के लिए क्रिकेट पैक, पैक विद वॉइस और डाटा एड ऑन पैक्स के तीन तरह के रिचार्ज लेकर आई है।

1. क्रिकेट पैक


इस डाटा पैक की कीमत 499 रुपए है। इसमें यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। हालांकि, इस प्लान में वॉइस और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

2. पैक विद वॉइस


इसके अंदर कंपनी ने 401 रुपए, 777 रुपए और 2599 रुपए के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी पैक्स वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं। आइए इन सभी पैक्स बारे में जानते हैं....

  • 401 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 3GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 6GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
  • 777 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 5GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
  • 2599 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 2GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 10GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

3. डाटा एड ऑन पैक्स


इसके अंदर कंपनी ने 1208 रुपए, 1206 रुपए, 1004 रुपए और 612 रुपए के चार प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी सिर्फ डाटा बढ़ाने का काम करेंगे, इसमें वॉइस कॉलिंग कॉलिंग या SMS का सुविधा नहीं मिलेगी। आइए इन सभी पैक्स बारे में जानते हैं....

  • 1208 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 8 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 30GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 240 दिन है।
  • 1206 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 6 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 40GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 180 दिन है।
  • 1004 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 200GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 50GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 120 दिन है।
  • 612 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 72GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। इस डाटा पैक की वैलिडिटी डाटा खत्म तक रहेगी। इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6000 मिनट भी मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जियो यूजर्स के लिए क्रिकेट पैक, पैक विद वॉइस और डाटा एड ऑन पैक्स के तीन तरह के रिचार्ज लेकर आई है

टिकटॉक के बाद इंस्टा रील्स का मार्केट भी खत्म! 15 सेकंड्स के वीडियो बनाने के लिए यूट्यूब लाया अपना शॉर्ट्स September 15, 2020 at 04:29PM

दुनिया के सबसे बड़े यूजर जेनरेटेड वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो बनाने वाले प्लेटफॉर्म्स को चुनौती देने का फैसला किया है। एनालिस्ट की माने तो टिकटॉक के भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स समेत जितने भी प्लेटफॉर्म आए थे, उनके लिए यूट्यूब के सामने टिकना ही बड़ी चुनौती होगी।

सबसे पहले बात करते हैं यूट्यूब और शॉर्ट वीडियो से उसके रिश्ते की। यूट्यूब की शुरुआत ही 2005 में 18 सेकंड के वीडियो 'मी एट द ज़ू' से हुई थी। इसके बाद चार्ली बिट माय फिंगर लोगों को इतना पसंद आया कि 'वायरल वीडियो' नाम की खोज करनी पड़ी। आइए जानते हैं कि क्या है नई सर्विस और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं-

सबसे पहले, क्या है यूट्यूब शॉर्ट्स?

  • यूट्यूब ने अपना शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube Shorts लॉन्च किया है। इसके लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। बल्कि, यह उसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल आप करते आए हैं।
  • यूट्यूब शॉर्ट्स पर दो तरह के वीडियो अपलोड हो सकेंगे। 1. नए कैमरा टूल्स का इस्तेमाल करते हुए 15 सेकंड्स के वीडियो बना सकेंगे। 2. यदि कैमरा टूल्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो 60 सेकंड्स तक के वर्टिकल वीडियो अपलोड कर उनके टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts लिखना होगा। इससे उन्हें पहचाना जाएगा।
  • यह शॉर्ट्स वीडियो यूट्यूब के होम पेज पर, शॉर्ट्स वीडियो शेल्फ में दिखेंगे। यह यूट्यूब ऐप में और भी कई जगहों पर दिखेंगे। यूट्यूब 60 सेकंड तक के वर्टिकल वीडियो भी हाइलाइट करेगा। इस समय शॉर्ट्स का बीटा वर्जन है यानी यह अपडेट हो रहा है।

आपको कैसे पता चलेगा कि शॉर्ट्स कैमरा अपडेट मिला है या नहीं?

  • यदि आपके पास शॉर्ट्स कैमरे का एक्सेस है तो आप तुरंत यूट्यूब ऐप से शॉर्ट वर्टिकल वीडियो बना सकते हैं। आपके पास एक्सेस आया है या नहीं, यह देखने के लिए आपको यह करना होगा-
  • YouTube ऐप खोलें। '+' आइकन (या iOS में वीडियो कैमरा आइकन) दबाएं
  • 'वीडियो' सिलेक्ट करें
  • यदि 'शॉर्ट्स वीडियो बनाएं' दिखता है, तो इसका मतलब कि आपके पास शॉर्ट्स कैमरे का एक्सेस है। आप अपना पहला शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं।

यदि शॉर्ट्स कैमरे का एक्सेस नहीं है तो क्या करें?

  • अगर आपको अब तक शॉर्ट्स कैमरे का एक्सेस नहीं मिला है, तब भी आप अपने वर्टिकल वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन यह 60 सेकंड से छोटे होने चाहिए। ऐसे वीडियो को अपलोड करने के बाद टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts का इस्तेमाल जरूर करें।
  • आपको हमेशा ऐसा नहीं करना पड़ेगा। कुछ समय में आप तक भी यूट्यूब शॉर्ट्स का अपडेट पहुंच जाएगा। उसके बाद आप भी शॉर्ट्स कैमरा टूल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अब, इंस्टाग्राम रील्स का क्या होगा?

  • टिकटॉक बैन होने के बाद भारत में कई शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म आए। इसमें प्रमुख था- इंस्टाग्राम का रील्स। यूट्यूब के शॉर्ट्स के आने के बाद इंस्टाग्राम रील्स पर किस तरह और कितने वीडियो बनेंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
  • इंस्टाग्राम रील्स के लिए अलग से ऐप डाउन लोड करने की जरूरत नहीं है। रील्स में भी 15 सेकंड तक का वीडियो बनता है। इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी या फीड पर पोस्ट कर सकते हैं।
  • रील्स आपको एआर इफेक्ट और म्युजिक का इस्तेमाल कर एडिटिंग का विकल्प देता है। वीडियो का स्पीड कंट्रोल और टिकटॉक का 'Duet' फीचर भी इसमें है।

यूट्यूब के आने से मार्केट में क्या पोजिशन बनेगी?

  • भारत में तकरीबन 60 करोड़ स्मार्टफोन है, जो अगले साल तक 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकते हैं। स्टैटिस्टा के आंकड़ों को देखें तो भारत में 90% यूजर एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं। यानी 55 करोड़ लोगों के पास एंड्रॉइड फोन है। उनके पास यूट्यूब इन-बिल्ट है। यह टिकटॉक के 20 करोड़ और इंस्टाग्राम के 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स से कई गुना ज्यादा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
YouTube Shorts 15-Second Videos Vs TikTok Facebook | What is YouTube Short? All You Need To Know Youtube Video Platform

अमेरिका की तुलना में भारत में बहुत महंगी बिकेगी एपल की नई वॉच, एक जैसे मॉडल के बावजूद कीमत में इतना है अंतर, देखें प्राइस लिस्ट September 15, 2020 at 01:10PM

वर्चुअल इवेंट टाइम फाइल्स में एपल ने फिटनेस प्लस और एपल वन सर्विसेस के साथ दो नई एपल वॉच को पेश किया। इनमें वॉच सीरीज 6 और अफॉर्डेबल वॉच SE शामिल है। वॉच सीरीज 6 लाइनअप की पहली वॉच है जिसमें कंपनी ने ब्लड-ऑक्सीजन लेवल दिया गया है। देखने में यह वॉच सीरीज 4 और सीरीज 5 की तरह ही लगती है लेकिन कंपनी का दावा है कि नए हार्डवेयर की बदौलत इसमें पहले परफॉर्मेंस, वॉटर रेजिस्टेंट और वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ एपल ने किफायती मॉडल के तौर पर वॉच SE को पेश किया। लेकिन इन स्मार्टवॉच को खरीदना भारतीयों को कितना महंगा पड़ेगा, नीचे दी गई टेबल से समझिए...

वॉच सीरीज 6: भारत-अमेरिका की कीमतों में कितना अंतर

मॉडल भारतीय कीमत अमेरिकी कीमत भारत में कितना महंगा
GPS 40,900 रु. 29,400 रु. 11500 रु.
(GPS + Cellular) 49,900 रु. 36,700 रु. 13200 रु.
नोट: सभी शुरुआती कीमतें हैं

वॉच सीरीज 6: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • भारत में दोनों मॉडल 40 एमएम् और 44 एमएम साइज में उपलब्ध होंगे। भारत में इनकी बिक्री कब शुरू होगी फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी है। अमेरिका में यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। यूएस में 18 सितंबर से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
  • कंपनी ने एपल वॉच सीरीज 6 में ऑलवेज ऑन-रेटिना डिस्प्ले दी है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है। 40 एमएम मॉडल में 324x394 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है, जबकि 44 एमएम मॉडल में 368x448 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। हैं। कंपनी का दावा है कि यह ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले भी है, पिछले मॉडल की तुलना में 2.5 गुना तेज है (जब उपयोगकर्ता की कलाई नीचे है)। इसमें ऑलवेज-ऑन अल्टीमीटर भी है।
  • वॉच सीरीज 6 से ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मापा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि वॉच सीरीज 6 सिर्फ 15 सेकंड में ब्लड-ऑक्सीजन लेवल माप सकती है। यानी यूजर को अलग से ऑक्सीमीटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ब्लड-ऑक्सीजन लेवल (Spo2) शरीर की सांस संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी देता है।
  • हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए एपल वॉच सीरीज 6 अब नए हेल्थ सेंसर मिलेगा, जिसकी बदौलत यूजर्स ब्लड-ऑक्सीजन लेवल (SpO2) माप सकेंगे। सेंसर इंफ्रारेड लाइट और फोटो डायोड्स की मदद से त्वचा के नीचे ब्लड के कलर की पहचान करता है ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन की गणना करता है। यदि ब्लड-ऑक्सीजन लेवल 95 और 100 प्रतिशत के बीच रिफरेंस से नीचे चला जाता है, तो यूजर को अलर्ट करता है।
  • इसमें हार्ट सेंसर भी है, जो पहली बार सीरीज 4 पर आया था, इसे दिल की धड़कन और रिदम को रिकॉर्ड करने के लिए बनाया गया है। यह यूजर को ईसीजी रिपोर्ट भी प्रदान करता है।
  • वॉच सीरीज 6 में पैनिक अटैक और तनाव के उच्च स्तर का पता लगाने के लिए मेंटल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी आते हैं। यह आपके तनाव के स्तर को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी प्रदान करता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच वॉचओएस 7 के माध्यम से उपलब्ध एक्सीलेरोमीटर डेटा और सॉफ्टवेयर ट्विक्स के कॉम्बिनेशन का उपयोग करके स्लीप ट्रैकिंग भी प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि वॉच सीरीज 6 में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

वॉच SE: भारत-अमेरिका की कीमतों में कितना अंतर

मॉडल भारतीय कीमत अमेरिकी कीमत भारत में कितना महंगा
GPS 29,900 रु. 20,500 रु. 9400 रु.
(GPS + Cellular) 33,900 रु. 24,200 रु. 9700 रु.
नोट: सभी शुरुआती कीमतें हैं

वॉच SE: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • फिलहाल भारत में इनकी उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है लेकिन अमेरिका में यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और 18 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
  • एपल वॉच सीरीज 6 के तरह ही वॉच SE में भी एक्सीलेरोमीटर, जाइरोस्कोप और ऑलवेज-ऑन अल्टीमीटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। वॉच SE में एपल S5 चिपसेट है, कंपनी का दावा है कि यह एपल वॉच सीरीज 3 से दो गुना तेज है। यह W3 वायरलेस चिप के साथ आता है। इसमें समान आकार और रेजोल्यूशन रेटिना (1000 निट्स पीक ब्राइटनेस) डिस्प्ले मिलती है, जो कि वॉच सीरीज 6 में दी गई है, जो कि सीरीज 3 की तुलना में 30 प्रतिशत बड़ा है। हालांकि, यह सीरीज 6 की तरह इसमें ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले नहीं है।
  • यूजर्स को एक ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर मिलेगा जो अनियमित हार्ट रिदम नोटिफिकेशन के अलावा हाई और लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन भी देता है। फॉल डिटेक्शन, इमरजेंसी एसओएस, इंटरनेशनल इमरजेंसी कॉलिंग और अन्य सेफ्टी फीचर्स भी नए एपल वॉच SE में मिलते हैं, हालांकि वॉच में ब्लड-ऑक्सीजन और ईसीजी की सुविधा नहीं मिलेगी। इस मॉडल में कोई इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर भी नहीं है। कंपनी का दावा है कि इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। यह गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे एल्युमिनियम फिनिश के साथ 40 एमएम और 44 एमएम साइज में उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एपल ने पेश की दो नई वॉच, सीरीज 6 पंद्रह सेकंड में बताएगी ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, तो अफॉर्डेबल वॉच SE से बिना आईफोन कर सकेंगे कॉलिंग-मैसेजिंग

2. कंपनी ने नया एंट्री लेवल टैबलेट और आईपैड एयर 2020 लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 22000 रुपए; जानिए कितने पावरफुल हैं ये दोनों टैबलेट

3. फिटनेस लवर्स के लिए एपल ने लॉन्च की नई सर्विस, नई एपल वॉच खरीदने पर 3 महीने मुफ्त में यूज कर पाएंगे; जानें क्या है पूरी डील

4. कंपनी ने लॉन्च की एपल वन सर्विस, अब ग्राहकों को अलग-अलग सर्विस सब्सक्रिप्शन का नहीं लेना होगा; जानिए इस सर्विस में क्या मिलेगा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल भारत में इन दोनों वॉच की बिक्री कब शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है लेकिन साइट पर इनकी शुरुआती कीमत जरूर देखी जा सकती है।

कंपनी ने लॉन्च की एपल वन सर्विस, अब ग्राहकों को अलग-अलग सर्विस सब्सक्रिप्शन का नहीं लेना होगा; जानिए इस सर्विस में क्या मिलेगा? September 15, 2020 at 11:07AM

एपल ने अपनी अलग-अलग क्लाउड बेस्ड सर्विस की सिंगल सब्सक्रिप्शन सर्विस 'एपल वन' लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस का बड़ा फायदा ये है कि ग्राहक को अब एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल न्यूज प्लस, एपल आर्केड, एपल फिटनेस प्लस और एपल क्लाउड जैसी सर्विस के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।

एपल वन सब्सक्रिप्शन चार्ज

  • इंडिविजुअल: इसमें एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और एपल क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एपल क्लाउड के लिए 50GB स्पेस मिलेगा। इसकी कीमत 14.95 डॉलर मंथली है।
  • फैमिली: इसमें एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और एपल क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एपल क्लाउड के लिए 200GB स्पेस मिलेगा। इसकी कीमत 19.95 डॉलर मंथली है।
  • प्रीमियर: इसमें एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल न्यूज प्लस, एपल आर्केड, एपल फिटनेस प्लस और एपल क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एपल क्वाउड के लिए 2TB स्पेस मिलेगा। इसकी कीमत 29.95 डॉलर मंथली है।

क्या है एपल की ये सर्विस?

  • एपल म्यूजिक: इस पर 7 करोड़ से अधिक गाने बिना विज्ञापन के स्ट्रीम होते हैं। इन गानों को ऑफलाइन भी सुन सकते हैं। यहां पर लाइव रेडियो की सुविधा भी मिलती है। साथ ही गाने को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
  • एपल टीवी प्लस: एपल टीवी प्लस एपल टीवी पर दिखाई जाने वाली सर्विस है। यानी एपल टीवी की मदद से इस सर्विस को स्ट्रीमिंग किया जाता है। यदि आपके पास एपल टीवी नहीं है तब भी एपल टीवी प्लस का बेनीफिट ले सकते हैं। इस सर्विस को यूजर आईफोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एपल न्यूज प्लस: इस सर्विस पर 300 से ज्यादा मैगजीन, न्यूज पेपर और डिजिटल पब्लिशर के पब्लिकेशन को पढ़ सकते हैं। यूएस और कनाडा में इस सर्विस में पॉपुलर पब्लिकेशन जैसे वोग, नेशनल जियोग्राफिक मैगजीन, पीपुल, ELLE, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और लॉस एंजिलिस टाइम्स शामिल है।
  • एपल आर्केड: ये कंपनी की एक्सक्लूसिव गेमिंग सर्विस है। इसमें ऐप स्टोर पर 3 लाख से ज्यादा गेम्स मौजूद हैं। यहां यूजर्स को 100 से ज्यादा नए गेम्स मिलेंगे। इसे मोबाइल और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये गेम्स किसी दूसरे सर्विस पर नहीं मिलेंगे।
  • एपल फिटनेस प्लस: एपल ने वॉच यूजर्स के लिए फिटनेस प्लस सर्विस भी लॉन्च की। यह सर्विस यूजर को उन वीडियो की लिस्ट से वर्कआउट चुनने की अनुमति देता है जो आईफोन, आईपैड या एपल टीवी पर चलाए जा सकते हैं। खास बात यह है वर्कआउट के दौरान यूजर अपना फिटनेस डेटा आईफोन/आईपैड की स्क्रीन पर देख सकेगा।
  • एपल आईक्लाउड: ये क्वाउड स्टोरेज बेस्ड सर्विस है। आईफोन और आईपैड यूजर्स के पास स्टोरेज का लिमिटेड ऑप्शन होता है। ऐसे में इस सर्विस की मदद से यूजर अपना डेटा क्लाउड पर अपलोड कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Virtual Event Updates, Apple One Launched For Apple Music, Apple TV+, Apple News+, Apple Arcade, Apple Fitness+ and iCloud

फिटनेस लवर्स के लिए एपल ने लॉन्च की नई सर्विस, नई एपल वॉच खरीदने पर 3 महीने मुफ्त में यूज कर पाएंगे; जानें क्या है पूरी डील September 15, 2020 at 11:01AM

वर्चुअल इवेंट में एपल ने दो नई वॉच पेश की, साथ ही एपल वॉच यूजर्स के लिए फिटनेस प्लस सर्विस भी लॉन्च की। यह सर्विस यूजर को उन वीडियो की लिस्ट से वर्कआउट चुनने की अनुमति देता है जो आईफोन, आईपैड या एपल टीवी पर चलाए जा सकते हैं। खास बात यह है वर्कआउट के दौरान यूजर अपना फिटनेस डेटा आईफोन/आईपैड की स्क्रीन पर देख सकेगा। इसी के एक्टिविटी रिंग को भी स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे वॉच और स्क्रीन के बीच टाइट इंटिग्रेशन का एक बेहतरीन उदाहरण है।
सर्विस पर अलग-अलग प्रकार के वर्कआउट सेट हैं, जो बहुत अधिक इंक्विपमेंट पर निर्भर नहीं है। कंपनी का कहना है कि यूजर को हर हफ्ते नए वर्कआउट वीडियो मिलेंगे और वर्कआउट करते समय यूजर को अपना पसंदीदा म्यूजिक चुन सकेगा। फिटनेस प्लस सर्विस, एपल म्यूजिक के साथ भी जुड़ी है।

साल के अंत तक मिलेगी सुविधा
अमेरिका में एपल फिटनेस प्लस सर्विस के लिए $9.99 हर महीने (करीब 735 रुपए) या $79.99 सालाना (यानी 5,887 रुपए) खर्च करना होगा। कंपनी का कहना है कि यह सर्विस इस साल के अंत तक मिलना शुरू हो जाएगी। यदि आप उस क्षेत्र में है जहां यह सर्विस सपोर्ट करती है, तो नई एपल वॉच की खरीदी पर इसे तीन महीने तक मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल भारत में नहीं मिलेगी यह सुविधा।

ये भी पढ़ सकते हैं
1. एपल ने पेश की दो नई वॉच, सीरीज 6 पंद्रह सेकंड में बताएगी ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, तो अफॉर्डेबल वॉच SE से बिना आईफोन कर सकेंगे कॉलिंग-मैसेजिंग

2. कंपनी ने नया एंट्री लेवल टैबलेट और आईपैड एयर 2020 लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 22000 रुपए; जानिए कितने पावरफुल हैं ये दोनों टैबलेट

3. आईफोन 12 के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, एपल के पहले वर्चुअल इवेंट में लॉन्च हुए सिर्फ ये दो नए प्रोडक्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खास बात यह है वर्कआउट के दौरान यूजर अपना फिटनेस डेटा आईफोन/आईपैड की स्क्रीन पर देख सकेगा।

कंपनी ने नया एंट्री लेवल टैबलेट और आईपैड एयर 2020 लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 22000 रुपए; जानिए कितने पावरफुल हैं ये दोनों टैबलेट September 15, 2020 at 10:10AM

एपल ने बीती रात (मंगलवार, 15 सितंबर) अपने 'टाइम फाइल्स' वर्चुअल इवेंट में अपने मोस्ट अवेटेड आईपैड 8th जनरेशन और आईपैड एयर (2020) को लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि आईपैड 8th जनरेशन की शुरुआती कीमत कीमत 329 डॉलर (करीब 24,200 रुपए) है, लेकिन स्टूडेंट्स के लिए इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 22,000 रुपए) रखी गई है। लॉन्चिंग के साथ आईपैड 8th जनरेशन की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

बता दें कि एपल ने आईपैड को 10 साल पहले लॉन्च किया था। तब से अब तक कंपनी 500 मिलियन (50 करोड़) आईपैड बेच चुकी है। उसका दावा है कि आईपैड इस्तेमाल करने वाले 53% यूजर्स नया आईपैड खरीदते हैं।

आईपैड 8th जनरेशन का स्पेसिफिकेशन

  • आईपैड 8th जनरेशन में 10.2-इंच रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन दी है। ये कंपनी का नया एंट्री लेवल टैबलेट भी बन गया है। कंपनी ने इसमें A12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। उसका दावा है कि ये पुराने आईपैड से 40% ज्यादा तेज है। वहीं, एंड्रॉयड टैबलेट से तीन गुना फास्ट रिस्पॉन्स करता है।
  • ये एपल पेसिंल को सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर क्रिएटिव काम कर सकते हैं। कंपनी इसमें अपना लेटेस्ट आईपैड OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दे रही है। इस ओएस की मदद से इसमें पेंसिल से जुड़े कई अपडेट मिलेंगे। इससे यूजर अपनी हैंडराइडटिंग को कॉपी करके दूसरे ऐप पर डायरेक्ट पेस्ट कर पाएगा।
  • इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फेसटाइम HD कैमरा, LTE सपोर्ट, 10 घंटे का बैटरी बैकअप, यूएसबी C पावर एडॉप्टर, स्मार्ट कनेक्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। आईपैड में फुल साइज स्मार्ट की-बोर्ड और हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है।

आईपैड 8th जनरेशन की कीमत

  • 329 डॉलर (करीब 24,200 रुपए) आम ग्राहक के लिए
  • 299 डॉलर (करीब 22,000 रुपए) स्टूडेंट्स के लिए

आईपैड एयर (2020) का स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 10.9-इंच लिक्विड रेटीना डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इस आईपैड की बॉडी को रीडिजाइन किया गया है, जिसके बाद इसमें फ्लैट बॉर्डर दिया है। ये सेकंड जनरेशन एपल पेसिंग को सपोर्ट करता है।
  • इसका एक सबसे बड़ा फीचर टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो पावर बटन में दिया है। यानी इस बटन से टैबलेट को ऑन-ऑफ करने के साथ अनलॉक भी कर पाएंगे।
  • कंपनी ने इसमें A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। एपल का कहना है कि A14 5nm चिप प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 12 में इस चिप को दिया जा सकता है।
  • इसमें 7 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। ये एपल पेंसिल को सपोर्ट करता है। वहीं, इसके साथ मैजिक की-बोर्ड मिलता है।
  • कंपनी का कहना है कि ये 2019 मॉडल की तुलना में 40% बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 30% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के साथ आता है। इस पांच कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

आईपैड एयर (2020) की कीमत

  • 599 डॉलर (करीब 44,000 रुपए) से शुरू


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल ने आईपैड को 10 साल पहले लॉन्च किया था। तब से अब तक कंपनी 500 मिलियन (50 करोड़) आईपैड बेच चुकी है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...