Sunday, July 5, 2020

अगले हफ्ते लॉन्च होगी BS6 होंडा सिविक डीजल, BS4 मॉडल की तुलना में 60 हजार रुपए ज्यादा हो सकती है कीमत July 05, 2020 at 12:26AM

पिछले साल मार्च में होंडा ने सिविक का बीएस 6 कंप्लेंट 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन और बीएस 4 कंप्लेंट 1.6-लीटर डीजल इंजन एक साथ लॉन्च किया था। चूंकि पेट्रोल पॉवरट्रेन पहले से ही नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप था, इसलिए यह जारी रहा जबकि बीएस 6 एमिशन स्टैंडर्ड लागू होने के बाद डीजल इंजन को बंद कर दिया गया था।
आखिरकार अब होंडा अगले हफ्ते भारत में बीएस 6 कंप्लेंट 1.6 लीटर डीजल इंजन से लैस सिविक लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी ने अपडेटेड डीजल वैरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अन्य डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।
बीएस6 सिविक में कंपनी पहले की तरह ही 1.6-लीटर i-DTEC टर्बो डीजल इंजन बरकरार रखेगी, जो स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 120 पीएस का मैक्सिमम पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, इसमें कोई अन्य बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और पहली की तरह ही यह सिंगल ट्रांसमिशन में मिलेगी।

60 हजार रुपए तक बढ़ सकती है कीमत

  • उम्मीद की जा रही है कंपनी सिविक के BS6 डीजल वैरिएंट की कीमत में लगभग 60,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी, जिसका मतलब है कि सिविक डीजल की कीमत 21 से 23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।
  • दूसरी ओर, BS6 1.8- लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन पर काम करता है। कार के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत एंट्री-लेवल V-ट्रिम के लिए 17.93 लाख रुपए और टॉप-एंड ZX वैरिएंट के लिए 21.24 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • 1.8-लीटर i-VTEC इंजन 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टॉर्क मिलता है। पेट्रोल वैरिएंट में ट्रांसमिशन ड्यूटीज के लिए CVT ऑटो गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल की जाती है।
  • सिविक में लेनवॉच कैमरा, रिमोट इंजन स्टार्ट, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

हुंडई एलांट्रा से होगा मुकाबला

  • अभी तक होंडा सिविक का भारतीय बाजार में केवल एक प्रतिद्वंद्वी है यानी हुंडई एलांट्रा, जबकि स्कोडा ऑक्टेविया के साथ प्रतिद्वंद्विता को अगले साल भारत में नए-जनरेशन मॉडल लॉन्च होने के बाद बहाल किया जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएस 6 सिविक में कंपनी पहले की तरह ही 1.6-लीटर i-DTEC टर्बो डीजल इंजन बरकरार रखेगी

BGauss ने पेश की दो इलेक्ट्रिक स्कूटर B8 और A2, 110 किमी. तक की रेंज मिलेगी; अगस्त में शुरू होगी बिक्री July 04, 2020 at 10:58PM

कुछ समय पहले ही RR ग्लोबल ने घोषणा की थी कि वह BGauss कंपनी के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी ने अब अपने दो प्रोडक्ट B8 और A2 को शोकेस किया है। कंपनी ने बताया कि इनका उत्पादन पुणे के चाकन स्थित प्लांट में किया जाएगा और अगस्त की शुरुआत में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल कंपनी ने इनकी कीमतों की घोषणा नहीं की लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूटर की कीमत 50,000 रुपए से 1.4 लाख रुपए के बीच होगी।

B8 चार ऑप्शन (सिल्क रेड, स्पार्कलिं ब्लू, नेबुला ग्रे और पर्ल व्हाइट) में अवेलेबल है

  • B8 एक हाई परफॉर्मिंग वर्जन है, जिसमें 1900-वाट, हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh बैटरी लगी है।
  • इसे लेड-एसिड बैटरी (7-8 घंटे चार्जिंग टाइम) और रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी (3 घंटे चार्जिंग टाइम) के साथ पेश किया जाएगा।
  • स्कूटर की लोडिंग क्षमता 150 किलो है। इसकी टॉप स्पीड 50km/hr है और यह 120 एमएम तक गहरे पानी में चल सकती है।
  • इसके टॉप मॉडल में नेविगेशन असिस्ट, राइड मेट्रिक्स, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • कंपनी का दावा है कि लीड-एसिड मॉडल के साथ 78 किमी तक की रेंज और लिथियम आयन मॉडल में 70 किमी तक की रेंज मिलेगी।
  • इसके साथ 3 साल की वारंटी मिलेगी।

A2 में तीन कलर (कास्पियन ब्लू, ग्लेशियर आइस और सुपर व्हाइट) में अवेलेबल है

  • A2 में 250 वॉट की मोटर दी गई है, इसमें 25km/hr की टॉप स्पीड मिलती है।
  • इसे लेड-एसिड बैटरी (चार्ज टाइम 7-8 घंटे) और एक रिमूवेबल 1.29kWh लीथियम-आयन बैटरी (चार्ज टाइम 2-3 घंटे) के साथ पेश किया जाएगा।
  • यह भी 120 एमएम तक गहरे पानी ने चल सकती है और इसकी लोडिंग क्षमता भी 150 किलो है।
  • इसमें तीन राइ़ड मिलते हैं। इसमें 110 किमी. तक की रेंज मिलती है।
  • इसके लिथियम-आयन बैटरी पर 3 साल और लेड-एसिड बैटरी पर एक साल की वारंटी मिलेगी।

दोनों में मिलेंगे तीन राइडिंग मोड्स

  • B8 और A2 दोनों तीन राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं। BGauss का कहना है कि यह एक एंटी-थेफ्ट अलार्म, एंटी-थेफ्ट इंजन लॉकिंग, एक LED इंस्ट्रूमेंट पैनल, DRLs, कीलेस स्टार्ट, एक सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, USB चार्जिंग, रिवर्स असिस्ट, साइड स्टैंड सेंसर समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स के साथ आते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट के मुताबिक BGauss के इन स्कूटर्स की कीमत 50,000 रुपए से 1.4 लाख रुपए के बीच होगी

15 जुलाई को लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, ऑनलाइन पोर्टल पर 5 हजार और डीलरशिप पर 21 हजार रुपए में हो रही बुकिंग July 04, 2020 at 09:07PM

होंडा कार इंडिया ने बताया कि वे अपनी 5th जनरेशन होंडा सिटी 15 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। नई होंडा सिटी पुराने मॉडल की तुलना में बड़ी होगी। इसे एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसकी बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है। इसे होंडा फ्रॉम होम ऑनलाइन पोर्टल से 5 हजार देकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है जबकि डीलरशिप पर जाकर इसे 21 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है।

5th जनरेशन होंडा सिटी में क्या नया मिलेगा?

  • नई सिटी आउटगोइंग कार से बड़ी होगी। नई होंडा सिटी आने के बाद भी पुराने मॉडल की बिक्री सीमित वैरिएंट के साथ जारी रहेगी। नई होंडा सिटी की लंबाई में 4,549 एमएम, चौड़ाई 1,748 एमएम, ऊंचाई 1,489 एमएम है हालांकि व्हीलबेस पहले जितना ही 2,600 एमएम है।
  • कार को एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन एक नई DOHC यूनिट है, जो 6600 आरपीएम पर 121 पीएस का ताकत और 4300 आरपीएम पर 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड CVT के साथ ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा।
  • 1.5-लीटर i-DTEC यूनिट के साथ मिलेगा जो 3600 आरपीएम पर 100 पीएस की ताकत और 1750 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
  • फीचर की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और अमेजन एलेक्सा, होंडा कनेक्ट सुइट के साथ 32 कार फीचर्स, 6.9 इंच एचडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे।

नई होंडा सिटी को कैसे बुक सकेंगे?

  • ग्राहक होंडा कार इंडिया डीलरशिप पर या ऑनलाइन जाकर भौतिक रूप से ऑल-न्यू सिटी बुक कर सकेंगे। होंडा ने सिटी के लिए ऑनलाइन बुकिंग राशि 5,000 रुपए तय की है, जबकि डीलरशिप पर बुकिंग 21,000 रुपए तय की है। कार निर्माता ने 23 जून 2020 से पूरे भारत में अपने डीलरशिप के लिए नए होंडा सिटी को भेजना शुरू कर दिया है।

बाजार में किसे चुनौती देगी नई होंडा सिटा?

  • लॉन्चिंग के बाद नई होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वेरना, स्कोडा रैपिड, टोयोटा यारिस और फॉक्सवैगन वेंटो से होगा। उम्मीद की जा रही है कि होंडा सिटी के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपए तक होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई होंडा सिटी की लंबाई में 4,549 एमएम, चौड़ाई 1,748 एमएम, ऊंचाई 1,489 एमएम है हालांकि व्हीलबेस पहले जितना ही 2,600 एमएम है

वनप्लस ने जारी किया बजट स्मार्टफोन नॉर्ड का वीडियो टीजर जारी, मिल सकते हैं दो सेल्फी और तीन रियर कैमरे July 04, 2020 at 08:05PM

नई ऑडियंस का लुभाने के लिए वनप्लस सस्ता स्मार्टफोन नॉर्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 500 डॉलर यानी लगभग 37,300 रुपए से कम होगी। हाल ही में कंपनी ने इसका वीडियो टीजर शेयर किया जिसमें फोन की झलक देखने को मिली। टीजर के मुताबिक, फोन में डुअल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। कंपनी जल्द ही भारत में इसके प्री-ऑर्डर लेना शुरू करेगी, कंपनी ने अमेजन इंडिया पर नॉर्ड का डेडिकेटेड पेज स्थापित कर दिया है।

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
वनप्लस ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज पर "डियर पास्ट" नाम का एक छोटा सा वीडियो टीज़र शेयर किया, जिसमें आगामी वनप्लस नॉर्ड की झलक देखने को मिलती है। हालांकि वीडियो फोन पर ध्यान फोकस नहीं करता है लेकिन यूट्यूब वीडियो को स्लो करने से हमें वनप्लस नॉर्ड के कुछ फ्रेम मिलते हैं जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का पता चला है। हालांकि, डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलना तय है लेकिन रियर कैमरों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

टॉप-लेफ्ट कॉर्नर लगा है रियर कैमरा
टीजर में देखा जा सकता है कि नॉर्ड का कैमरा बैक पैनल पर टॉप लेफ्ट पोजीशन में लगाया गया है जबकि वनप्लस 8 सीरीज का रियर कैमरा सेंटर पोजीशन में लगा है। सेल्फी कैमरों को डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर रखा गया है। वनप्लस लोगो को बैक पैनल के सेंटर में, नीचे की ओर "OnePlus" ब्रांडिंग के साथ देखा जा सकता है। वनप्लस नॉर्ड भी अलर्ट स्लाइडर को बरकरार रखता है और इसके राइट साइड में पावर बटन है। वीडियो में कलर वैरिएंट में ग्रेईश टोन दिया गया है।

नॉर्ड में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर
रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि वनप्लस नॉर्ड स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 5G सपोर्ट है। नए वीडियो टीज़र में एक डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप का पता चलता है जिसमें 32-मेगापिक्सेल और 8-मेगापिक्सेल सेंसर होने की उम्मीद है। वनप्लस नॉर्ड के लिए प्री-ऑर्डर भारत में जल्द ही लाइव होंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन को 500 डॉलर से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक / नई ऑडियंस को लुभाने के लिए सस्ता फोन बना रही वनप्लस, पहले भारत और फिर यूरोप में होगा लॉन्च



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus Nord Teaser Video Offers First Look at the Upcoming Phone, can get two selfies and three rear cameras
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...