Tuesday, December 24, 2019

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला पेड़ है कमाल का; यह बातें करता है, गाने सुनाता है और खर्राटे भी लेता है December 24, 2019 at 03:36AM

गैजेट डेस्क. एनिमेटेड प्रोडक्ट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एक्सटेल ने क्रिसमस को खास और यादगार बनाने के लिए टॉकिंग क्रिसमस ट्री तैयार किए हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर काम करता है। यह न सिर्फ सोते समय खर्राटे लेता है बल्कि लोगों से बातें भी करता है और उन्हें गाने भी सुनाता है। यह अजीबोगरीब बातों और हावभाव से लोगों को हंसाता भी है। इसे खासतौर से रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और घरों में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि यह लोगों का मनोरंजन कर सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This Christmas tree snores at bedtime, entertains people with strange things

'एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी' थीम पर आधारित होगा ऑटो एक्सपो - मोटर शो 2020 December 24, 2019 at 02:36AM

भारत के मोटर वाहन इंडस्ट्री का एक सच्चा प्रतिनिधित्व, 2020 में फिर से एक किक-स्टार्ट करने के लिए तैयार है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऑटो एक्सपो 2020 की जहां दिग्गज ऑटो कंपनियां अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट को शोकेस और लॉन्च करती हैं। ऑटो एक्सपो - मोटर शो 2020 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 7-12 फरवरी 2020 से शुरू होने वाला है। इसके अलावा ऑटो एक्सपो 2020 का उद्घाटन समारोह 6 फरवरी 2020 को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा।

ऑटो सैक्टर का सच्चा साथी-

ऑटो एक्सपो - मोटर शो कुछ प्रमुख ब्रांडों के लिए एक लॉन्च पैड रहा है जो उनके भारत प्रवेश या वैश्विक लॉन्च / मौजूदा ब्रांडों द्वारा कुछ प्रमुख उत्पादों को पेश करता है। इस बार के ऑटो एक्सपो की थीम - एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी ’, राखी गयी है, जो कल के लिए टेक्नोलॉजी , क्षमता और गतिशीलता के विजन के संदेश को प्रतिध्वनित करता है - सुरक्षित, क्लीनर, कनेक्टेड, बीस्पोक और शेयर्ड। यहाँ आने वाले विजिटर्स के लिए, यह मोबिलिटी ईको-सिस्टम का अनुभव होगा जो हमेशा आने वाली आवश्यकताओं के लिए बेहतर समाधान पेश कर रहा है।

ऑटो एक्सपो 2020 में क्या होगा खास -

ऑटो एक्सपो 2020 में नई एमिशन टेक्नोलॉजी और सुरक्षा मानकों की सुविधा को प्रस्तुत करेगा। ऑटो शो न केवल भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में विकास लाने का काम करेगा बल्कि एक भविष्यवादी परिप्रेक्ष्य यानी BSVI मानदंडों को अपनाने की ओर ज़ोर देगा। जिस तरह सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2020 की डेडलाइन है इसके चलते इस बार मोटर शो में BSVI मानदंडों वाली गाड़ियों को अपनाने के लिए ज्यादा ज़ोर दिया जाएगा। इस मेले में कई स्टार्ट अप कंपनियों के इनोवेशन भी देखने को मिलेंगे ग्रीन मोबिलिटी और भविष्य की टेक्नोलॉजी के मामले में स्टार्ट अप बेहद खास टेक्नोलॉजी को शो केस कर सकते हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के SIAM और प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव सैक्टर, श्री राजन वढेरा ने कहा, “ऑटो इंडस्ट्री राष्ट्र की आकांक्षाओं से मेल खाने के लिए अपना सबसे अच्छा पैर आगे रख रहा है और ऑटो एक्सपो 2020 के इस संस्करण को सामने लाएगा। यह ऑटो एक्सपो दर्शकों को एक नया आयाम और अनुभव देगा और ऑटो प्रेमियों के लिए एक विश्व स्तरीय तकनीक सक्षम अनुभव के माध्यम से उन्हें सक्षम करने, गतिशीलता की दुनिया का पता लगाने में सक्षम करेगा। ”

6 स्पेशल दिन वाला ऑटो एक्स्पो-

ऑटो एक्सपो 2020 केवल स्टेटिक डिस्प्ले पर ध्यान केंद्रित नहीं करेगा, बल्कि सभी स्टेक होल्डर और बड़े पैमाने पर समाज के हर वर्ग के लिए वास्तव में अनूठा और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री हमारी विविधता, संस्कृतियों, टेक्नोलॉजी, प्रोसेस, विचारों और व्यस्तताओं के माध्यम से समावेशिता और समृद्धि का प्रतीक है। इसके अलावा, इस एक्सपो में 6 "विशेष" दिन होंगे, जिसमें प्रत्येक दिन वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी का एक विशिष्ट पहलू शामिल होंगें जैसे - एंटरप्राइज डे, गुडविल डे, फैमिली डे, वीमेन पावर डे, ग्रीन डे और ड्राइविंग एक्सपीरियंस डे।

कब जाएँ इस एक्सपो में
ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 में नए समय भी होंगे। 7 फरवरी 2020 को एंटरप्राइज़ दिवस है, यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा। जबकि, 8 से 12 फरवरी 2020 तक सार्वजनिक दिनों के दौरान, शो की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगी। ऑटो एक्सपो - मोटर शो 2020, 51,000 वर्ग मीटर (सकल) के इनडोर निर्मित क्षेत्र में भाग लेने वाले प्रमुख ऑटोमोबाइल की बड़ी कंपनियों के साथ 2,35,000 वर्ग मीटर के कुल जमीन क्षेत्र में फैला होगा।

यहाँ आने वाले विजिटर्स के लिए खाने का भी बेहतर प्रबंध किया जाएगा। स्टारबक्स, चाय पॉइंट, कोफुकु, हल्दीराम, केवेंटर्स, डंकिन डोनट्स, बिरयानी, किलो, डोमिनोज पिज्जा, बेरको, चायोस, बिरयानी ब्लूज़, वॉव मोमो, ब्राउन शुगर, क्रीमबेल जैसे ब्रांड इस एक्स्पो में शामिल होंगे।

कहाँ से खरीदें टिकट
अगर आप ऑटो एक्स्पो 2020 में जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए टिकट लेना होगा। यह टिकट 20 दिसंबर 2019 से एक्सक्लूसिव तौर पर BookMyShow.com पर उपलब्ध है और इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे।


ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2020 और कंपोनेंट्स शो, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo - Motor Show 2020 to be based on 'Explore the World of Mobility' theme

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, 2 ऐप्स से होगा काम December 24, 2019 at 02:09AM

गैजेट डेस्क. क्रिसमस पर आप अपने फोटो वाला वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर फेस्टिव को ज्यादा मेजदार बना सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को इस बात का पता नहीं कि आखिर वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर तैयार कैसे किए जाते हैं। क्योंकि डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

1. Background Eraser : इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3-4 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

2. Personal stickers for WhatsApp : आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

  • वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
  • अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
  • यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
  • स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
  • स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें

Personal stickers for WhatsApp
Background Eraser



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congratulate people on sticker with your name or photo on WhatsApp, 2 apps will work

गूगल ने एनिमिटेड डूडल से हॉलिडे सीजन विश किया, ग्लोब के अंतर सांता को दिखाया December 24, 2019 at 01:52AM

गैजेट डेस्क. गूगल डूडल की मदद से हमेशा त्योहार सेलिब्रेट करता है। ऐसे में इस बार वो क्रिसमस का हॉलिडे सेशन डूडल की मदद से सेलिब्रेट कर रहा है। क्रिसमस की प्री-ईव से पहले ही गूगल ने हॉलिडे सेशन को शुरू कर दिया है। गूगल ने डूडल से हैप्पी हॉलिडेज 2019 को विश किया है। सर्च इंजन के नीचे उसने Santa's on his way! का टैग दिया है। साथ ही सांता की यात्रा को फॉलो करने की लिंक भी शेयर की है।

ऐसा है गूगल डूडल

गूगल ने हैप्पी हॉलिडेज 2019 का जो गूगल डूडल तैयार किया है उसमें 'O' की जगह पर एक ग्लोब बनाया है। ग्लोब का एनिमेशन लगातार घूम रहा है। इसके अंदर क्रिसमस ट्री के साथ सांता क्लॉज की घूमती हुई सवारी भी दिखाई है। ग्लोब के अंदर बर्फबारी भी हो रही है। गूगल ने साल के सबसे छोटे दिन यानी 22 दिसंबर के लिए भी डूडल बनाया था।

क्या है हॉलिडे सीजन?

अमेरिका में हॉलिडे सीजन थैंक्सगिविंग से लेकर न्यू ईयर तक सेलिब्रेट होता है। इसे क्रिसमस सीजन भी कहा जाता है। इसमें अमेरिका और यूरोप के साथ दुनिया के तमाम हिस्सों में सेलिब्रेट होने वाले क्रिसमस, हनुका और क्वॉन्जा जैसे फेस्टिवल शामिल हैं। हॉलिडे सीजन नवंबर के आखिर से जनवरी के पहले सप्ताह तक चलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Wishes Holiday Season With Animated Doodle, Shows Globe's Difference to Santa

रिव्यू पढ़कर खरीदी कर रहे हैं तो सावधान, अमेजन सेलर सिर्फ 1200 रु. में खरीद रहे हैं फर्जी रिव्यू December 24, 2019 at 01:45AM

गैजेट डेस्क. तमाम बंदिशों के बावजूद भी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन सेलर अपने प्रोडक्ट को बेहतर बताने के लिए फेक रिव्यू खरीद रहे हैं। यह फर्जी रिव्यू उन्हें सिर्फ 1200 रुपए देकर मिल जाते हैं। डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फेक रिव्यू देने के लिए टेस्टर्स की एक बहुत बड़ी टीम काम कर रही है, यह लोग पहले तो प्रोडक्ट खरीदते हैं और उसके बाद ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट को चार से पांच स्टार रेटिंग तक देते हैं। फेक रिव्यू करने के एवज में सेलरउन्हें या तोपैसे देते हैं या फीस के तौर पर प्रोडक्ट की खरीदी करने पर रिफंड देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

क्रिसमस की ड्रेस में सेल्फी वाले 5 ऐप्स, कैप से चश्मा तक यहां सब मिलेगा December 24, 2019 at 01:08AM

गैजेट डेस्क. क्रिसमस पर आप भी सांता के अवतार में फोटो लेना चाहते हैं, तब इसके लिए सांता जैसे कपड़ों की जरूरत नहीं है। इस काम को मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सपोर्ट करते हैं। ये यूजर के चेहरे को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिक उस पर सांता जैसी कैप और ड्रेस लगा देते हैं। ऐप्स पर क्रिसमस से जुड़ी कई दूसरी तरह की ड्रेसेस भी मौजूद हैं। हम यहां ऐसे ही 5 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 apps with selfie in Christmas dress, from cap to glasses

आज खरीद सकेंगे रियलमी X2 प्रो का मास्टर एडिशन, मिलेगा रेड ब्रिक और कंक्रीट कलर ऑप्शन December 23, 2019 at 10:38PM

गैजेट डेस्क. लंबे इंतजार के बाद रियलमी X2 प्रो के मास्टर एडिशन की बिक्री आज से शुरू होने जा रही है। फोन की पहले से आज रात 8.55pm बजे से शुरू होगी जो स्टॉक खत्म होने तक चलेगी। इसे रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसे वैरिएंट को डिजाइनर नाउटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। भारतीय बाजार में यह रेड ब्रिक और कंक्रीट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

रियलमी X2 प्रो के मास्टर एडिशन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

OnePlus न्यू ईयर सेल: सिर्फ 34,999 रुपए में आपका हो सकता है OnePlus 7T फोन December 23, 2019 at 10:37PM

OnePlus साल 2020 का आगाज शानदार डिस्काउंट्स के साथ कर रहा है। OnePlus अपनी न्यू ईयर सेल में 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। यह खास सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी।

'नेवर सेटल' टैगलाइन के साथ दुनिया भर के प्रंशसकों के दिलों पर राज करने वाली OnePlus ने छह साल का सफर में लाखों उपभोक्ताओं के दिलों को जीता है। OnePlus की परंपरा रही है कि हर जश्न में वह अपने उपभोक्ताओं को भी शामिल करता रहा है और उन्हें खास अनुभव देता रहा है। इसी कड़ी में नए साल के आगाज के दौरान OnePlus अपने 7 सीरीज के फोन पर 12 हजार रुपए तक का शानदार डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा इंस्टेंट डिस्काउंट और दूसरे फायदे अलग से है। अब आप अपना पुराना फोन छोड़कर महज 34,999 रुपए में ही OnePlus 7 सीरीज का फोन हासिल कर सकते हैं।

23 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी सेल
सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई है और 4 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि OnePlus प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स में शामिल है। इसने युवावर्ग की उम्मीदों को बेहतर तरीके से पूरा किया है। 7 सीरीज के फोन भी OnePlus की बाकी सीरीज की तरह ही युवावर्ग में काफी लोकप्रिय रहे हैं। इसका शानदार लुक, यूनीक फीचर और दमदार फरफॉर्मेन्स इसे दूसरे फोन्स से अलग बनाते हैं।

जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट-

OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन पर कंपनी की ओर से 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे अब आप 52,999 की बजाय 42,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है। यानी इस फोन पर आपको 12 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन अब सिर्फ 40,999 रुपए में ही आपका हो सकता है।

OnePlus 7T

OnePlus की 7 सीरीज का सबसे किफायती फोन OnePlus 7T है। न्यू ईयर सेल में यह अब 37,999 की बजाय सिर्फ 34,999 रुपए में बेचा जा रहा है। यानी आपको इस फोन पर 3,000 रुपए की सीधी बचत तो हो ही रही है, साथ ही यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी आपको मिलता है। इस तरह यह फोन महज 33,499 रुपए के प्रभावी मूल्य में आपका हो सकता है।

OnePlus 7T Pro

यदि आप सबसे दमदार परफॉर्मेन्स वाला OnePlus 7T Pro खरीदना चाहते हैं तो इस पर भी आपको 3,000 रुपए की बचत हो सकती है। यह फोन फिलहला 53,999 रुपए में मिल रहा है, लेकिन यदि आप इसे HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको है तो आप इस फोन पर Rs. 3000 की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह यह फोन आपको 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और सिर्फ 50,999 में ही यह शानदार फोन आपका हो जाएगा।

इसके अलावा OnePlus इन सभी स्मार्टफोन्स पर नो—कोस्ट ईएमआई का भी लाभ दे रही है। यदि आप ईएमआई पर यह फोन खरीद रहे हैं तो सिर्फ 2791 मासिक किश्त पर OnePlus 7 सीरीज के स्मार्टफोन्स आप खरीद सकते हैं। HDFC कार्ड धारकों को 12 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ मिल रहा है, जबकि अन्य बैंकों के कार्ड धारकों को 6 महीने के लिए नो—कोस्ट ईएमआई का लाभ दिया जा रहा है।

OnePlus 7 सीरीज के फीचर्स-

कैमरा
OnePlus 7 सीरीज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इन फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा ये फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं।

प्रोसेसर
OnePlus 7 सीरीज में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं।

डिस्प्ले
OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है।

बैटरी
OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है।

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus New Year Sale: OnePlus 7T phone can be yours for just Rs. 34,999

वीवो ने Y सीरीज को रिफ्रेश किया, अब नोएडा में बन रहा Y11 स्मार्टफोन December 23, 2019 at 10:19PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में मौजूद वाई सीरीज को रिफ्रेश किया है। उसने इस सीरीज के Y11 स्मार्टफोन का इंडियन वैरिएंट पेश किया है। इस फोन को ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया है। बता दें कि इस फोन में 6.35-इंच HD+ हालो फुलव्यू डिस्प्ले दिया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है।

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा दिया है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल है, जो डेप्थ लेंस है। फोन में 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 1.95GHz है। ये 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन कंपनी के फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पर आधारित है, जो एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आता है।

वीवो Y11 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.35-इंच HD+
डिस्प्ले रेजोल्यूशन 720 x 1544 पिक्सल
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम SDM439 स्नैपड्रैगन
रैम 3GB RAM
स्टोरेज 32GB, माइक्रो SD कार्ड 256GB
रियर कैमरा 13+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी 5000mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo refreshes the Y series, now Y11 smartphone being made in Noida

मैकबुक एयर को 90 मिनट में चार्ज करेगा श्याओमी का 60W चार्जर, इसमें एक साथ तीन डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं December 23, 2019 at 10:00PM

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने अपने 60 वॉट फास्ट चार्जर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसमें तीन चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे जिसमें दो यूएसबी पोर्ट है और एक टाइप-सी इंटरफेस शामिल है। इसके टाइप-सी पोर्ट में 60 वॉट का पावर आउटपुट मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह मैकबुक एयर (13 इंच) को 90 मिनट में फुल चार्ज करेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

सैमसंग नोट 10 लाइट और एस10 लाइट CES में हो सकते हैं लॉन्च, फास्ट चार्जर के साथ आएंगे December 23, 2019 at 09:50PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग का नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट और एस10 लाइट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2020 में लॉन्च हो सकते हैं। ये इवेंट अगले महीने 7 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक लास वेगास में चलेगा। कोरियन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के दो स्मार्टफोन इस इवेंट में डेब्यू करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि ये स्मार्टफोन कौन से होंगे। वैसे नोट 10 लाइट और एस10 लाइट के फीचर्स लीक हो चुके हैं।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

इस स्मार्टफोन में फ्लैट 6.7-इंच का फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) HDR एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें एक्सीनोस 9810 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB UFS स्टोरेज मिलेगा। फोन में 12+12+12 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें एक मैन कैमरा, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर और तीसरा टेलीफोटो के साथ 2x ऑप्किटल जूम को सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 25W के सैमसंग फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) HDR सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 128GB UFS स्टोरेज मिलेगा। फोन में 48+12+5 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें एक मैन कैमरा, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर और तीसरा मैक्रो लेंस के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W के सैमसंग फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Note 10 Lite and S10 Lite can be launched at CES, will come with fast charger

इमरजेंसी में यात्रियों की मदद करेगा ओला का गार्जियन फीचर, ड्राइवर ने रास्ता बदला तो यूजर को मिल जाएगा अलर्ट December 23, 2019 at 08:45PM

गैजेट डेस्क. कैब कंपनी ओला ने सोमवार को अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड सेफ्टी फीचर गार्जियन को ऑस्ट्रेलिया समेत भारत के 17 शहरों के लिए जारी किया। यह फीचर राइड के दौरान रियल टाइम डेटा को इस्तेमाल कर अनियमित गतिविधियों की पहचान करता है। इसमें लंबे समय एक जगह रुके रहना और अचानक रास्ता बदलने जैसीसंदेहस्पद गतिविधियां शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

गैलेक्सी स्मार्ट वॉच एक्टिव-2 का 4जी वैरिएंट भी लॉन्च किया, कीमत 35,990 रुपए December 23, 2019 at 07:07PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 के 4जी वैरिएंट को सोमवार को लॉन्च किया। इसे 4एमएम स्टील डॉयल के साथ सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन फिनिश में पेश किया गया है। इसकी कीमत 35,990 रुपए है।

वॉच में ऑटो ट्रैकिंग एक्टिविटी के साथ ही वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, रोविंग, इलिप्टिकल ट्रेनर, डायनमिक वर्कआउट और स्विमिंग एक्टिविटी मिलती है। लेटेस्ट वॉच में आपको रनिंग कोच एक्टिविटी मिलेगी, जो दौड़ने के दौरान आपको गाइड करेगी।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4जी ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आती है, जो कंज्यूमर को वॉच से कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही यूजर वॉच से ही सोशल मीडिया के पोस्ट शेयर कर सकते है और वीडियो देखने सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4G variant of Galaxy Smart Watch Active-2 also launched, price Rs 35,990
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...