Tuesday, August 4, 2020

शाओमी ने लॉन्च किया 5020mAh बैटरी से लैस सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम August 04, 2020 at 03:19AM

किफायती स्मार्टफोन के तौर पर शाओमी ने रेडमी 9 प्राइम को लॉन्च कर दिया है। नए फोन में ठीक वैसी ही स्पेसिफिकेशन्स है, जैसी जून में स्पेन में लॉन्च हुए रेडमी 9 में देखने को मिली थी। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसके अलावा इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एक इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर भी हैं। यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

बाजार में इन फोन से होगा रेडमी 9 प्राइम का मुकाबला

मॉडल बैटरी कीमत
रियलमी नारजो 10 5000mAh (4GB+128GB):11999 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी M11 5000mAh

(3GB+32GB): 10999 रुपए

(4GB+64GB): 12999 रुपए

रियलमी C11 5000mAh (2GB+32GB): 7499 रुपए

रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में रेडमी 9 प्राइम के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है जबकि 128GB स्टोरेज वैरिएंट 11,999 रुपए का है। दोनों मॉडल स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक, और सनराइज फ्लेयर कलर में उपलब्ध।
  • फोन 6 अगस्त को सुबह 10 बजे पहली बार अमेजन प्राइम डे के दौरान अमेज़न के एर्ली एक्सेस सेल में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एर्ली एक्सेस सेल के बाद, 17 अगस्त से फोन एमआई डॉट कॉम, अमेजन इंडिया, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो से खरीदा जा सकेगा।
  • बता दें, रेडमी 9 के 3GB+32GB स्टोरेज वैरिएंट को EUR149 (लगभग 13,200 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ स्पेन में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR179 (लगभग 15,800 रुपए) थी। भारत में 3GB रैम वैरिएंट नहीं उतारा गया है।

रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले रेडमी 9 एंड्रॉयड ओएस पर बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ 6.53 इंच का फुल-एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है।
  • फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB DDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी इमेज सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी इमेज सेंसर है जिसमें 118-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) है। इसके अलावा इसमें 5-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी है।
  • फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा, जो माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, IR ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और P2i स्प्लैश प्रूफ है।
  • रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के बॉक्स में सिर्फ 10W चार्जर मिलता है। 198 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 163.32x77.01x9.1 एमएम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बाजार में रेडमी 9 प्राइम का मुकाबला 5000mAh वाले गैलेक्सी M11, रियलमी C11 और नारजो 10 से होगा

एलन मस्क ने एक एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष पर भेजने में 2600 करोड़ रुपए की लागत घटाई, 1961 में एक सीट के लिए खर्च हुए थे 3000 करोड़ रु August 04, 2020 at 02:33AM

स्पेसएक्स अमेरिका का पहला ऐसा क्रू स्पेसशिप है, जो अंतरिक्ष की कक्षा में प्रवेश कर सुरक्षित रविवार को मैक्सिको की खाड़ी में उतरा। स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल डॉग हर्ले और बॉब बेहेनकेन को लेकर मेक्सिको की खाड़ी में उतरा। 45 साल बाद ऐसा हुआ है, जब नासा के अंतरिक्ष यात्री समुद्र में उतरे है। इससे पहले अपोलो कमांड मॉड्यूल समुद्र में उतरा था।

ये मिशन एलन मस्क के स्पेसएक्स के लिए एक बड़ी जीत है, क्योंकि उन्होंने अंतरिक्ष पर जाने वाले एक अंतरिक्ष यात्री की लागत में करीब 2600 करोड़ रुपए तक कटौती की है। अपोलो स्पेसक्राफ्ट में एक सीट का खर्च 390 मिलियन डॉलर (करीब 3000 करोड़ रुपए) था, जिसे एलन मस्क ने 55 मिलियन डॉलर (करीब 412 करोड़ रुपए) कर दिया है।

60 साल का सबसे सस्ता स्पेसक्राफ्ट
यह 60 साल के करीब सबसे सस्ता स्पेसक्राप्ट डेवलपमेंट का प्रयास रहा। नासा द्वारा 2019 में किए गए एक ऑडिट में पाया गया कि स्पेसएक्स की प्रति सीट की कीमत पिछले सभी प्रोग्राम, यहां तक की सोयूज से भी काफी कम है। बता दें कि सोयूज में प्रति सीट का खर्च 80 मिलियन डॉलर (करीब 600 करोड़ रुपए) है।

अपोलो सबसे महंगा स्पेसक्राफ्ट
प्लैनेटरी सोसाइटी के अनुसार, अपोलो प्रोग्राम में एक सीट की लागत 390 मिलियन डॉलर (लगभग 3000 करोड़ रुपए) थी, जबकि स्पेस शटल में ये आंकड़ा 170 मिलियन डॉलर (लगभग 1.2 हजार करोड़ रुपए) का रहा। नासा ऑडिट ने अनुमान लगाया कि स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन में प्रति सीट की लागत 55 मिलियन डॉलर (लगभग 412 करोड़ रुपए) आती है, जबकि बोइंग के स्टारलाइनर में ये बढ़कर 90 मिलियन डॉलर (लगभग 675 करोड़ रुपए) तक हो जाती है।

पहली बार प्राइवेट कंपनी को मिला मौका
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब बिजनेसमैन एलन मस्क की प्राइवेट कंपनी स्पेसएक्स किसी इंसान को अंतरिक्ष में लेकर गई। इस मिशन को 31 मई को अमेरिका से लॉन्च हो गया था। ये दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेस ह्यूमन मिशन था। स्पेसएक्स और अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के बीच समझौते के तहत ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

अमेरिकी अपने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए रूस की निर्भरता को हटाना चाहता है। साथ ही, स्पेसएक्स लॉन्च करने में इसकी लागत भी बहुत महत्वपूर्ण रही है। नासा ने एक नए अंतरिक्ष यान को विकसित करने के लिए कमर्शियल क्रू नाम के एक कार्यक्रम के तहत स्पेसएक्स और बोइंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया। नासा ने स्पेसएक्स को 3.1 बिलियन डॉलर और बोइंग को 4.8 बिलियन डॉलर का सम्मान दिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The NASA audit estimated that the per-seat cost of the SpaceX Crew Dragon comes to $55 million while Boeing's Starliner adds up to $90 million

OnePlus Nord की पहली सेल 6 अगस्त को होगी, जानिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस August 04, 2020 at 01:50AM

'नेवर सैटल' टैगलाइन के साथ OnePlus हमेशा ही अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करता रहा है। हाल ही OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus Nord लॉन्च किया है। 21 जुलाई को हुआ इसका लॉन्च दुनिया का पहला ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR स्मार्टफोन लॉन्च था। अब प्रशंसकों के लिए खुशख़बरी यह है कि इस शानदार फोन की पहली सेल 6 अगस्त को शुरू होने जा रही है। 6 अगस्त को मध्यरात्रि 12 बजे से यह फोन amazon.in, oneplus.in, देशभर में फैले OnePlus स्टोर और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

आकर्षक ऑफर्स

इस फोन की पहली सेल 6 अगस्त से शुरू होगी। जिन रेड केबल क्लब मेंबर्स ने अपना OnePlus Nord प्रीबुक किया है, वे इसी दिन अपना फोन OnePlus स्टोर से कलेक्ट कर सकेंगे। ऑफलाइन प्रीबुक कराने वाले अन्य सदस्य अपने नजदीकी OnePlus स्टोर से इसे कलेक्ट कर सकते हैं। जबकि रिलायंस डिजिटल और मायजियो स्टोर से इस फोन को 7 अगस्त से 12 अगस्त के बीच खरीदा जा सकेगा। जबकि दूसरे ऑथराइज्ड आफलाइन रिटेल पार्टनर्स से इस फोन को 12 अगस्त के बाद खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ रेड केबल क्लब मेंबर्स को 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज और 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी।

सबसे ज्यादा प्रीबुक हुआ फोन

प्रीबुकिंग के मामले में OnePlus Nord ने नया कीर्तिमान बनाया है। रिलीज डेट से पहले फुल अमाउंट प्रीपेड ऑर्डर्स के आधार पर यह स्मार्टफोन Amazon.in पर सबसे ज्यादा प्रीबुक किया गया फोन है। हाल ही OnePlus ने इस फोन के लिए यूनीक ऑनलाइन पॉप—अप इवेंट आयोजित की थी, जिसमें यूजर्स रजिस्टर करने के बाद अपना अवतार क्रिएट कर सकते थे और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते थे। जिन्होंने इसके लिए रजिस्टर किया, उन्हें 27 जुलाई से 30 जुलाई के बीच OnePlus Nord खरीदने के लिए पॉप—कोड मिले और वे उसी दिन इस डिवाइस को प्रीबुक करने के लिए एलिजिबल हुए। इसके अलावा OnePlus ने इसके लिए दुनिया का पहला ऑगमेंटेड रियलिटी यानी AR स्मार्टफोन लॉन्च भी आयोजित किया।

कीमत

OnePlus Nord की कीमत 24,999 रुपए से शुरू है। इसका 6GB + 64GB मॉडल 24,999 रुपए का है, लेकिन यह मॉडल अमेजॅन पर सितंबर में एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। 6 अगस्त से जिस मॉडल की सेल शुरू हो रही है, वह 8GB RAM + 128GB Storage युक्त है और इसकी कीमत 27,999 रुपए है। इसके अलावा इसका 12GB RAM + 256GB Storage मॉडल 29,999 रुपए में उपलब्ध होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus Nord's first sale will be on August 6, know the price and specifications of the phone

हुंडई वेन्यू से लेकर टाटा अल्ट्रोज़ तक, 7 लाख रुपए के बजट में 10 सुरक्षित कारें, मिलेगा 25.11 Kmpl तक का माइलेज August 04, 2020 at 01:37AM

कोरोना के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से कतरा रहे हैं। पिछले कुछ समय में पहली कार खरीदने वाले ग्राहकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है साथ ही अतिरिक्त कार खरीदने वाले ग्राहक भी तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में अगर नई कार खरीदने में 7 लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो हमने 7 लाख रुपए के बजट की 10 ऐसी कारों की लिस्ट तैयार की है, जो सुरक्षित है और अच्छा-खासा माइलेज भी प्रदान करती है...

1. हुंडई वेन्यू
शुरुआती कीमत: 6.70 लाख रुपए है
माइलेज: 17.52kpl*

वेन्यू भारत की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपए है लेकिन 7 लाख के बजट में इसका सिर्फ बेस वैरिएंट ही मिल पाएगा, जिसमें 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल 5- स्पीड मैनुअल MPi E वैरिएंट ही मिल पाएगा। सेफ्टी के लिहाज से इसमें सिर्फ डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ऑस्ट्रेलियन NCAP रेटिंग में इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है।

2. टाटा अल्ट्रोज़
शुरुआती कीमत: 5.29 लाख रुपए
माइलेज: 25.11kpl*

टाटा ने प्रीमियम हैचबैक के तौर पर टाटा अल्ट्रोज़ को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए है। 7 लाख के बजट में इसके कई सारे ऑप्शन चुने जा सकते हैं, जिसमें सात पेट्रोल (मैनुअल) और एक डीजल वैरिएंट उपलब्ध हैं। कार में एडवांस्ड एबीएस विद ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक डोर अनलॉक, ड्राइव अवे लॉकिंग, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, इमोबिलाइज़र, रिवर्स पार्किंग कैमरा समेत वॉयस अलर्ट डोर ओपन/ड्राइव मोड इंगेज्ड/सीट बेस्ट रिमाइंडर/टेलगेट ओपन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर
शुरुआती कीमत: 5.89 लाख रुपए
माइलेज: 24.12kpl*

डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए के बजट में इसका LXI और VXI वैरिएंट ही चुना जा सकते है। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी विद हिल होल्ड, डुअल एयरबैग्स और एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 2 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
शुरुआती कीमत: 5.19 लाख रुपए
माइलेज: 21.21kpl*

यह भी मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। कार की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए का टाइट बजट है, तो इसका LXI और ZXI वैरिएंट चुना जा सकते है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सॉलिड हार्टटेक्ट प्लेटफार्म, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी समेत रिवर्स पार्किंग सेंसर विद कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। 2006, 2012 और 2019 में कार 'इंडियन कार ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम कर चुकी है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 2 स्टार रेटिंग मिली थी।

5. होंडा अमेज
शुरुआती कीमत: 6.17 लाख रुपए
माइलेज: 18.60kpl*

7 लाख रुपए का बजट है, तो होंडा की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान अमेज भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। अमेज की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.17 लाख रुपए है। हालांकि इस 7 लाख के बजट में कार के सिर्फ E(मैनुअल) और S(मैनुअल) वैरिएंट ही चुन सकते हैं वो भी पेट्रोल, क्योंकि डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.63 लाख रुपए है। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, ISOFIX, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अमेज को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 1 स्टार मिला है।

6. हुंडई ऑरा
शुरुआती कीमत: 5.79 लाख रुपए
माइलेज: 20.05kpl*

कंपनी ने पिछले साल हुंडई एक्सेंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑरा को लॉन्च किया था। इस कॉम्पैक्ट सेडान की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए के अंदर इसका 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस E और S वैरिएंट चुना जा सकता है। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में ISOFIX, फ्रंट डुअल एयरबैग्स विद प्रीटेंशनर्स, एबीएस विद ईबीडी, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल जाते हैं। फिलहाल इस कार का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।

7. मारुति सुजुकी बलेनो
शुरुआती कीमत: 5.63 लाख रुपए
माइलेज: 21.01kpl*

मारुति सुजुकी की बलेनो हैचबैक भी अपने स्टाइल और परफॉर्मेंस के वजह से भारत में पॉपुलर है। बलेनो की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.63 लाख रुपए रुपए है। 7 लाख रुपए के बजट में इसका सिग्मा, डेल्टा और जेटा पेट्रोल वैरिएंट चुन सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से कार के सभी वैरिएंट में ISOFIX, एबीएस, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, डुअल फ्रंट एयर बैग्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 3 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

8. रेनो ट्राइबर
शुरुआती कीमत: 4.99 लाख रुपए
माइलेज: 20 kpl*

किफायती 7 सीटर कार के तौर पर रेनो ट्राइबर भारत में काफी पॉपुलर हुई। कार में 7 लोगों के बैठ सकते हैं। ट्राइबर की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। कार कुल 7 वैरिएंट में उपलब्ध है। 7 लाख रुपए के बजट में टॉप RXZ EASY-R वैरिएंट को छोड़कर 7 में से 6 वैरिएंट चुने जा सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से कार में डुअल एयर बैग्स, एबीएस विद ईबीडी, लोड लिमिटर विद प्रीटेंशनर्स, स्पीड अलर्ट वॉर्निग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक समेत दो साइड एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल इसका क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।

9. हुंडई एलीट i20
शुरुआती कीमत: 6.50 लाख रुपए
माइलेज: 18 kpl*

एलीट i20 लंबे समय से भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। कार की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए का बजट है तो कार का मैग्ना प्लस वैरिएंट ही चुन सकेंगे, जिसमें 1.2 लीटर का डुअल VTVT पेट्रोल है और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज से कार में डुअल फ्रंट एयर बैग, एबीएस विद ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, स्मार्ट पेडल, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 3 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

10. हुंडई ग्रैंड i10 निओस
शुरुआती कीमत: 5.06 लाख रुपए
माइलेज: 25.1kpl*


हुंडई ने ग्रैंड आई 10 के अपग्रेड के तौर पर ग्रैंड आई 10 निओस को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.06 लाख रुपए है। 7 लाख रुपए के बजट में इसके 7 वैरिएंट चुने जा सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसके हर वैरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स विद प्रीटेंशनर, एबीएस विद ईबीडी मिल जाते हैं। हालांकि इसमें रियर पार्किंग सेंसर विद डिस्प्ले, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। अभी तक इसका क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 लाख रुपए के बजट में टॉप RXZ EASY-R वैरिएंट को छोड़कर 7 में से 6 वैरिएंट चुने जा सकते हैं

चीन का ट्विवटर कहा जाने वाला वीबो ऐप देश में बैन, पीएम मोदी ने बनाया था इस पर अकाउंट; बायडू सर्च ऐप पर भी चली कैंची August 03, 2020 at 10:58PM

चीन के ऊपर भारत का डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। चीन के बैन किए ऐप्स की लिस्ट में अब वीबो (Weibo) और बायडू सर्च (Baidu Search) का नाम भी शामिल हो गया है। इन दोनों ऐप्स को देश के अंदर ब्लॉक कर दिया है। इन ऐप्स ट्विटर और गूगल का विकल्प माना जाता है।

बायडू सर्च चीनी सर्च इंजन है, जो काफी हद तक गूगल की तरह काम करता है। वहीं, वीबो को चीन का ट्विटर कहा जाता है। बैन के बाद अब ये दोनों ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से भी हटा दिए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो ये दोनों उन्हीं 47 ऐप्स में शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने 27 जुलाई को बैन किया था।

पीएम मोदी ने भी बनाया था अकाउंट
वीबो को चीन के सीना कॉर्पोरेशन में साल 2009 में लॉन्च किया था। दुनियाभर में वीबो के 500 मिलियन (करीब 50 करोड़) यूजर्स हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे यूज करते थे। उन्होंने चीन के इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर साल 2015 में अपनी चीन यात्रा से पहले अकाउंट बनाया था। उन्होंने इस पर अपने पहले पोस्ट में वीबो के जरिए चीनी लोगों से कनेक्ट होने की बात कही थी।

चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद चिंगारी ऐप का मिला फायदा

भारत में जड़ें मजबूत कर रहा था बायडू
दूसरी तरफ, बायडू भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा था। बायडू का फेसमोजी (Facemoji) कीबोर्ड काफी पॉपुलर है। कंपनी के सीईओ रॉबिन ली भी भारतीय यूजर्स के बीच ऐप की पहुंच को बढ़ाने के सिलसिले में इसी साल जनवरी में आईआईटी मद्रास पहुंचे थे। तब उन्होंने कहा था कि वह खासतौर से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मोबाइल कंप्यूटिंग के क्षेत्र में भारतीय टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूशंस के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।

पहले 59 ऐप्स फिर 47 ऐप्स बैन किए
भारत-चीन बॉर्डर गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जिसके बाद से सरकार लगातार चीनी प्रोडक्ट के साथ चीनी ऐप्स को भी भारत में बैन कर रही है। पहले 59 चीनी ऐप्स को बैन किया गया था जिसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, हैलो, लाइकी, शेयर इट, वी चैट, कैम स्कैनर और मी कम्युनिटी जैसे पॉपुलर ऐप्स शामिल थे। इसके बाद सरकार ने 47 और ऐप्स को बैन कर दिया था।

क्या पबजी समेत 275 अन्य ऐप्स पर भी प्रतिबंध लगेगा?

पबजी पर भी चल सकती है कैंची
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सरकार 275 और चाइनीज ऐप्स को बैन करने की तैयारी में है, जिनमें PUBG और बाइटडान्स के Resso जैसे ऐप्स शामिल हैं। खबरों की मानें तो सरकार अभी इन ऐप्स की जांच कर रही है। इनके काम करने तरीके में अगर कोई खामी पाई गई तो उन पर भी स्ट्राइक की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India blocks top Chinese apps Baidu, Weibo, to be taken off from app stores

गूगल ने लॉन्च किया अफॉर्डेबल फोन पिक्सल 4a, भारत में अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री, यूएस में कीमत लगभग 26300 रुपए August 03, 2020 at 08:12PM

गूगल ने नए पिक्सल 4a स्मार्टफोन को ऑफिशियली ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पिक्सल 3a के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है, जिसमें पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले दिया गया है।। इसे पिक्सल 4 का किफायती वर्जन भी कहा जा रहा है, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक साइड में एक ही कैमरा मिलेगा। पिक्सल 4a टाइटन एम सिक्योरिटी मॉड्यूल, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

गूगल पिक्सल 4a: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने फिलहाल गूगल पिक्सल 4a का सिंगल 6GB+128GB मॉडल बाजार में उतारा है, अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत $349 ( यानी लगभग 26,300 रुपए) है। शुरुआती तौर पर फोन गूगल स्टोर और गूगल फाई के माध्यम से यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 20 अगस्त से गूगल स्टोर, बेस्टबॉय डॉट कॉम, अमेजन और देश के अन्य स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • भारत में यह अक्टूबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। फोन सिंगल जेट ब्लैक कलर ऑप्शन ऊतारा गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी, फिलहाल कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है।
  • बता दें कि गूगल पिक्सल 3a को केवल 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ $399 (भारत में कीमत 39,999 रुपए) में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पिक्सल 3a XL भी लॉन्च किया था, जिसकी कोई अपग्रेड वर्जन नहीं आया।

भारत में लॉन्च नहीं होंगे 5G वर्जन
कंपनी ने गूगल पिक्सल 4a का 5G वैरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 डॉलर (यानी लगभग 37,600 रुपए) है। साथ ही लाइनअप में पिक्सल 5 5G भी है, जो आकार में पिक्सल 4a की तरह ही है। हालांकि, दोनों अन्य पिक्सल फोन 5G बाजारों तक सीमित होंगे और भारत और सिंगापुर में इन्हें लॉन्च नहीं किया जाएगा। पिक्सल 4a (5G) और पिक्सल 5 अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध होंगे।

गूगल पिक्सल 4a: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • गूगल पिक्सल 4a एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें लगभग वैसे ही फीचर्स मिलते हैं जो पिछले साल अक्टूबर में पिक्सल 4 में देखने को मिले थे।
  • फोन ने नए गूगल असिस्टेंट को प्रीलोड किया है जो तेजी से टेक्स्ट मैसेज भेजने और ऐप्स को तेजी से कंट्रोल करने की अनुमति देता है। इसमें रिकॉर्डर ऐप जिसमें अंग्रेजी में रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन सपोर्ट मिलता है। पिक्सल 4a में लाइव कैप्शन सपोर्ट भी मिलता है।
  • स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, गूगल पिक्सल 4a में 19.5: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 443ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.81 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले में एचडीआर सपोर्ट भी है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है, जिसे 6GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोटोग्राफी की बात करें तो, पिक्सल 4a में बैक साइड में 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, साथ में एक f/1.7 लेंस और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। रियर कैमरा डुअल एक्सपोज़र कंट्रोल, पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट, नाइट सूइट के साथ एस्ट्रोफोटोग्राफी क्षमताओं और फ्यूज्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन के साथ एचडीआर प्लस को सपोर्ट करता है। सामान्य झटके के प्रभाव को कम करने के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। सेल्फी के लिए, फोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.0 लेंस है।
  • फोन में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया नहीं जा सकता। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • फोन पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हालांकि, नए मॉडल में मोशन सेंसिंग और जेश्चर कंट्रोल को सक्षम करने के लिए Pixel 4 में मिलने वाली सोली (Soli) चिप नहीं है।
  • पिक्सल 4a में 3140mAh की बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स में USB टाइप- C एडॉप्टर साथ आएगा है, जो USB PD 2.0 (पावर डिलीवरी) के साथ काम करता है। नॉइस सपरेशन सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन भी हैं। फोन का डायमेंशन 144x69.4x8.2 एमएम है और ये सिर्फ 143 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल पिक्सल 4a एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें लगभग वैसे ही फीचर्स मिलते हैं जो पिछले साल अक्टूबर में पिक्सल 4 में देखने को मिले थे
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...