Friday, March 27, 2020

अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड हो रही है कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप; भारत में बन रही है CoWin-20 ऐप, संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाते ही अलर्ट करेगी March 27, 2020 at 04:43AM

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस अबतक 195 देशों को अपनी जद में ले चुका है। इससे अबतक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया इससे निजात पाने के लिए हर संभव कोशिशें कर रही है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए अब अमेरिकी ऐप की मदद ले रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 यानी कोरोना के लक्षणों की पहचान करने वाली ऐप काफी पॉपुलर हो रही है। इसे काफी संख्या में डाउनलोड किया जा रहा है और यह सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है।

अमेरिका में इस तरह की ऐप के बारे में डेवलपर्स का मनाना है कि इससे लोगों को यह पता चलेगा कि क्यों कुछ लोगों में कोरोना संक्रमित होने के ज्यादा संभावना होती है। इसके अलावा इससे यह जानकारी भी मिलेगी किन इलाकों में कोरोना सबसे ज्यादा फैला और कैसे यह आम सर्दी-जुकाम से अलग है। हालांकि इस समय कई सारी कोरोना ट्रैकर ऐप यूएस मार्केट में उपलब्ध है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन्हें डाउनलोड करते समय यूजर को सतर्क रहने की जरूरत है कि वह सही ऐप डाउनलोड कर रहे हैं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या भारत में भी इस तरह की ऐप है जो कोरोनावायरस पर फोकस्ड है, तो जबाव यह है कि भारत में भी कई सारी ऐप हैं जिन्हें खासतौर से कोविड-19 के लिए ही डिजाइन किया गया है। कर्नाटाका, गुजरात, पंजाब समेत कई राज्यों की अलग अलग ऐप्स है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक ऐसी ऐप पर भी काम चल रहा है जो यूजर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाते ही अलर्ट कर देगी। इसका नाम है कोविन-20।

कैसे काम करेगा कोविन-20 ऐप

  • कोविन-20 (CoWin-20) ऐप की फिलहाल आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जोर-शोर से इसकी टेस्टिंग की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इसकी टेस्टिंग कुछ यूजर्स तक ही सीमित है, यह ऐप यूजर को कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक पहुंचते ही अलर्ट करेगा।
  • कोविन-20 ऐप स्मार्टफोन का लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करेगा और बताएगा कि यूजर किसी संक्रमित व्यक्ति के करीब तो नहीं है। संक्रमित व्यक्ति का पता लगाने के लिए ये कोरोना पॉजिटिव लोगों का डेटाबेस खंगालेगा, साथ ही लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में भी पता लगाएगा। ऐप यह भी बताएगा कि किस इलाके में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं।
  • यह ऐप इन सभी प्रोसेस के लिए यूजर के परमिशन लेगा ताकि स्मार्टफोन की लोकेशन डेटा इस्तेमाल की जा सके। हालांकि यूजर के डेटा की गोपनियता का पूरा ख्याल भी रखा जाएगा ताकि डेटा चोरी जैसे समस्या न हो। टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति का डेटा सिर्फ हेल्थ मिनिस्ट्री के साथ ही शेयर किया जाएगा। लेकिन फिलहाल इस बात को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है कि सरकार लोगों को कैसे ट्रैक करेगी और कैसे उनके डेटा को मैच करेगी।

कोरोना कवच ऐप भी गूगल प्ले स्टोरपर अवेलेबल है

  • भारत सरकार ने एक लोकेशन बेस्ड कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप लॉन्च की है। इसका नाम कोरोना कवच है। यह भी यूजर की लोकेशन ट्रैक कर काम करती है साथ ही यह भी बताती है कि यूजर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नजदीक तो नहीं। इसके बीटा वर्जन को दो दिन में 10 हजार डाउनलोड्स मिल गए थे।
  • इसके अलावा कोरोना कवच में ट्रैक यूअर ब्रीदिंग कैपेसिटी से भी लैस है। इसमें सर्वे फॉर्म भी मिलता जिसमें लक्षण चेक किए जाते हैं साथ ही डॉक्टर से मिलने के लिए भी सलाह देता है।
  • इसके अलावा इसमें कोरोना से जुड़े मामलों की अपडेट्स समेत सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी और सेफ्टी गाइड भी दी गई है।
  • यह ऐप भी काम करने के लिए यूजर की लोकेशन एक्सेस की परमिशन लेता है। इसमें सिंपल मोबाइल नंबर वैरिफिकेशन से अकाउंट बनाया जा सकता है।
कोरोना कवच ऐप
कोरोना कवच ऐप


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
COVID-19 tracking app| The highest downloading coronavirus tracking app in the US; CoWin-20 app is being made in India, will alert near infected person

बंद होने जा रही है 11 महीने पहले लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स 350 और 500, लगातार गिरती सेल्स के चलते कंपनी ने लिया फैसला March 27, 2020 at 12:31AM

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड पिछले साल लॉन्च हुई ट्रायल्स 350 और 500 का प्रोडक्शन बंद करना जा रही है। कंपनी ने 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए अपनी पूरी लाइन-अप को रिफ्रेश कर लिया है लेकिन ट्रायल्स 350 और 500 में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी इन मॉडल्स को बंद करने का फैसला ले सकती है। मार्च 2019 में लॉन्च हुई ट्रायल्स काफी हद तक बुलेट 350 क्लासिक से मिलती जुलती है लेकिन सेल्स और लोकप्रियता के मामले में यह उसकी बराबरी नहीं कर पाई। बीएस4 350 ट्रायल्स की एक्स शोरूम कीमत 1.62 लाख रुपए है और ट्रायल्स 500 की कीमत 2.07 लाख रुपए है।

कंपनी ने इसे 40 और 50 के दशक की रॉयल एनफील्ड ट्रायल्स को ट्रिब्यूट देने के लिए लॉन्च किया था। ट्रायल्स में बुलेट 350 का तरह ही टैंक, सस्पेंशन, साइड पैनल्स और इंजन लगा है। लेकिन इसके चॉप्ड फेंडर्स, अनस्वेप्ट एग्जॉस्ट और बड़ी व्हील्स दिए गए हैं वहीं इसमें रियर सीट की जगह लगैज रैक दी गई है जो इसे अलग लुक देते हैं। डुअल चैनल एबीएस से लैस इस बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स लगे हैं। फ्रंट व्हील में 280 एमएम और रियर व्हील में 240 एमएम का डिस्क दिया गया है।

ट्रायल्स 350 में बुलेट 350 की तरह ही 346 सीसी का सिंगल- सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, ट्विन स्पार्क, एपर कूल्ड इंजन है, जो 19.8 बीएचपी का पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि ट्रायल्स 500 में 499 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, स्पार्क इग्निशन, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन है जो 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में ही 5-स्पीड गियर ट्रांसमिशन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Royal Enfield Bullet Trials Price| Royal Enfield discontinues Bullet Trials 350, Bullet Trials 500 know updates on price features and specifications

100 वर्कआउट मोड सपोर्ट करेगी हुवावे वॉच जीटी 2e, कीमत 16400 रुपए, 50 मीटर गहरे पाने में भी इस्तेमाल कर सकेंगे March 26, 2020 at 10:33PM

गैजेट डेस्क. गुरुवार को हुए हुवावे के ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने पी40 स्मार्टफोन सीरीज के साथ नई स्मार्टवॉट भी पेश की। इसे हुवावे वॉच जीटी 2ई नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी साथ ही यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट भी है यानी इसे 50 गहरे पानी में 10 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें SpO2 सेंसर भी है जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल का पता लगाती है। इसमें 100 वर्कआउट मोड्स का सपोर्ट मिलता है जिसमें 15 प्रोफेशनल वर्कआउट और 85 कस्टम वर्कआउट मोड्स शामिल हैं। इसे पिछले साल लॉन्च हुई हुवावे वॉच जीटी 2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।

हुवावे वॉच जीटी 2e: कीमत

  • इसकी कीमत 16400 रुपए है। यह अगले महीने से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
  • यह ब्लैक स्टेनलेस स्टील और स्टेनलेस स्टील ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके स्ट्रैप्स में ग्रेफाइट ब्लैक, लावा रेड, मिंट ग्रीन और आइसी व्हाइट कलर उपलब्ध हैं।

हुवावे वॉच जीटी 2e: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • इसमें सर्कुलर डायल है जिसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें दो फिजिकल बटन है जो इसके साइड में दिए गए हैं जो नेवीगेट करने में मदद करते हैं।
  • इसमें 1.39 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।
  • कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 14 दिन का बैकअप मिलता है, जो पुराने म़डल हुवावे वॉच जीटी 2 जितना ही है।
  • वॉच में 4 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसके 5ATM सर्टिफिकेशन की बदौलत इसे स्वीमिंग करते समय भी पहना चा सकता है।
  • इसमें क्लाइंबिंग, साइकलिंग, आउटडोर रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, इनडोर रनिंग, हाइकिंग, पूल स्वीमिंग समेत 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड का सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें इनकमिंग कॉल्स, एसएमएमस मैसेज, ईमेल और कैलेंडर इवेंट का रियल टाइम नोटिफिकेशन भी मिलता है। इसमें वेदर फोरकास्ट, अलार्म, टाइमर और फ्लैशलाइट के साथ फाइंड यूअर फोन का सपोर्ट भी मिलता है।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर मिलते हैं।
  • इसमें SpO2 सेंसर भी है जो ऑक्सीजन ब्लड लेवल मापता है। इसके अलावा यह स्लीप ट्रेक, हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटर करता है।
  • 43 ग्राम वजनी इस वॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इससे एंड्ऱॉयड 4.4 या उससे लेटेस्ट ओएस से लैस डिवाइस में चलाया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei Watch GT 2e Price| Huawei Watch GT 2e Smartwatch With Up to 14-Day Battery Life, 100 Workout Modes Launched know price features and Details

हुवावे P40 5G स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च; सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 66 हजार रुपए, टॉप वैरिएंट P40 प्रो+ में मिलेंगे 5 रियर कैमरे March 26, 2020 at 09:45PM

गैजेट डेस्क. गुरुवार को चीनी टेक कंपनी हुवावे ने ऑनालाइन इवेंट में तीन स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए। कंपनी ने हुवावे पी40 सीरीज लॉन्च की, जिसमें हुवावे पी40, पी40 प्रो और पी40 प्रो प्लस शामिल हैं। इसमें किरिन 990 5जी चिपसेट दिया गया है, जिसकी बदौलत तीनों ही फोन 5जी कनेक्विविटी और वाई-फाई 6 को सपोर्ट करते हैं। हुवावे पी40 प्रो और पी40 प्रो प्लस में क्वाड-कर्व ओवर फ्लो डिस्प्ले मिलता है जो इसे बेजल लेस लुक देते हैं। तीनों ही फोन फोटोग्राफी फोकस्ड है। हुवावे पी40 में तीन रियर कैमरें मिलेंगे तो पी40 प्रो में चार और पी40 प्रो प्लस में पांच रियर कैमरे मिलेंगे। तीनों ही स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

हूवापी पी40 सीरीज

हुवावे P40 5G सीरीज: वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत
हुवावे P40 5G
8GBरैम+128GB स्टोरेज
66,300 रुपए
हुवावे P40 प्रो 5G
8GBरैम+256GB स्टोरेज
82,900 रुपए
हुवावे P40 प्रो प्लस 5G
8GBरैम+512GB स्टोरेज
1,16,000 रुपए

हुवावे P40 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें128 जीबी स्टोरेज मिलेगा


कंपनी ने सभी मॉडल्स को सिंगल वैरिएंट में उतारा है। हुवावे पी40 में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसमें तीन ग्लोसी कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें ब्लैक, डीप सी ब्लू और आइस व्हाइट के साथ दो मैट कलर ब्लश गोल्ड और सिल्वर फोरेस्ट कलर शामिल है।

डिस्प्ले साइज 6.1 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1080x2340 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+16MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 32MP+इंफ्रारेड सेंसर
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB
बैटरी 3800mAh विद सुपरचार्ज 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

हुवावे P40 प्रो 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा
इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा


यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें नैनो मेमोरी 2 कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। यह भी हुवावे पी40 जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डिस्प्ले साइज 6.58 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1200x2640 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+40MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+12MP(टेलीफोटो)+3D(डेप्थ सेंसिंग)
फ्रंट कैमरा 32MP+डेप्थ सेंसर
रैम 8GB
स्टोरेज 256GB
बैटरी 4200mAh विद सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 27W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट

हुवावे P40 प्रो प्लस 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 512 जीबी स्टोरेज मिलेगा


यह 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। यह दो कलर ब्लैक सेरामिक और व्हाइट सेरामिक कलर में उपलब्ध है।

डिस्प्ले साइज 6.58 इंच
डिस्प्ले टाइप OLED पैनल विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, 1200x2640 पिक्सल सपोर्ट
ओएस एंड्रॉयड 10 विद EMUI 10.1
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर किरिन 990, माली-G76 MC16 जीपीयू
रियर कैमरा 50MP(मेन कैमरा)+40MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+8MP(सुपर जूम पेरिस्कोपिक लेंस)+8MP(टेलीफोटो लेंस)+3D(डेप्थ सेंसिंग लेंस)
फ्रंट कैमरा 32MP+ IR TOF 3D सेंसर
रैम 8GB
स्टोरेज 512GB
बैटरी 4200mAh विद सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 27W वायरलेस सुपरचार्ज सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei P40 Price| Huawei P40 5G, P40 Pro 5G, P40 Pro+ 5G Up to Five Rear Cameras Launched know price, feature and specifications
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...