Saturday, May 23, 2020

भारत में 29 मई को लॉन्च होगी इनफिनिक्स हॉट 9 सीरीज, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद May 22, 2020 at 11:30PM

कोरियन कंपनी इनफिनिक्स भारतीय बाजार में अपनी हॉट 9 सीरीज 29 मई को लॉन्च करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के दो स्मार्टफोन हॉट 9 और हॉट 9 प्रो लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसका टीजर अपने ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट पर शेयर किया है।

फ्लिपकार्ट के होमपेज के मुताबिक इनफिनिक्स हॉट 9 सीरीज 29 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी द्वारा इनफिनिक्स हॉट 9 और इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

फोन का स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट ने अपने टीजर पेज पर इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो की एक तस्वीर शेयर की है। इस टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा होल-पंच डिजाइन के साथ फ्रंट में कैमरा कटआउट देखा जा सकता है। टीजर पेज के अनुसार फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने फोन के नाम का जिक्र नहीं किया है।

इसके अलावा फोन में 6.6 इंच आईपीएस एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर, 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी होगी। इस सीरीज की कीमत 10 हजार रुपए के करीब हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लिपकार्ट ने अपने टीजर पेज पर इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो की एक तस्वीर शेयर की है

बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में दो नई बाइक उतारीं, 0 से 100 km/h की स्पीड 3.6 सेकंड में पकड़ लेंगी May 22, 2020 at 10:47PM

BMW ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइक F900 R और F900 XR को लॉन्च किया है। F900 R नई स्ट्रीट नेकेड और F900 XR एडवेंचर स्पोर्ट्स टूर बाइक है। दोनों बाइक में इंजन और चेसिस एक जैसा है, लेकिन स्टाइल, डिजाइन, राइडिंग पोजिशन और सस्पेंशन अलग-अलग हैं। इनमें 895cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

बाइक के वैरिएंट और कीमत

BMW F900 R को सिंगल और BMW F900 XR को स्टैंडर्ड और प्रो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। F900 R की एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपए है। वहीं, F900 XR स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपए और F900 XR प्रो की एक्स-शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपए है।

3.6 सेकंड में 100 किमी की स्पीड

कंपनी का दावा है कि BMW F900 R बाइक 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं F900 XR बाइक 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। दोनों बाइक्स की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

3 साल की वारंटी
कंपनी BMW F900 R और F900 XR पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। वहीं, चौथे और पांचवें साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी का ऑप्शन मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी BMW F900 R और F900 XR पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है

डार्क वेब पर साइबर अपराधियों ने 2.9 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी डाली, ऐड्रेस-फोन जैसी डिटेल की लीक May 22, 2020 at 06:07PM

एक बार फिर भारतीय यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों पर नजर रखने वाली ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबिल के मुताबिक साइबर अपराधियों ने 2.9 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारियां डार्क वेब पर लीक कर दी हैं। हाल ही में इस कंपनी ने फेसबुक और ऑनलाइन एजुकेशन वेबसाइट अनएकेडेमी पर यूजर्स का डेटा हैक होने की जानकारी भी दी थी।

ऐड्रेस, ईमल, फोन जैसी डिटेल लीक

साइबिल ने कहा कि नौकरी की तलाश कर रहे 2.91 करोड़ भारतीयों का डेटा लीक किया गया है। इस बार बड़ी संख्या में डेटा की चोरी हुई है और उसे डार्क वेब पर डाला गया है। इसमें एजुकेशन, ऐड्रेस, ईमल, फोन, योग्यता, कार्य अनुभव जैसी कई संबंधी निजी जानकारियां शामिल हैं। नौकरी संबंधी जानकारी देने वाली कई नामी भारतीय वेबसाइट के स्क्रीनशॉट भी साइबिल ने पोस्ट किए हैं। फिलहाल कंपनी उस सोर्स का पता लगा रही है, जहां से डेटा लीक हुआ है।

लोगों के नाम पर हो सकता है घोटाला
साइबल ने कहा है कि साइबर अपराधी ऐसी जानकारी जुटाकर दूसरे लोगों के नाम पर घोटाला या जासूसी जैसे कार्यों को अंजाम देते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि भारतीय फर्मों ने अपने कामकाज पर रैंसमवेयर वायरस के दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए औसतन आठ करोड़ रुपए से अधिक की फिरौती दी है।

फिरौती के लिए वायरस अटैक
बीते 12 महीनों में कुल मिलाकर 82 फीसदी भारतीय फर्मों पर फिरौती के लिए रैंसमवेयर वायरस के हमले भी किए गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, साल 2017 से अब तक रैंसमवेयर के हमलों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

क्या है डार्क वेब?
डार्क वेब इंटरनेट का ही हिस्सा है, लेकिन इसे सामान्य रूप से सर्च इंजन पर नहीं ढूंढा जा सकता। इस तरह की साइट को खोलने के लिए विशेष तरह के ब्राउजर की जरूरत होती है, जिसे टोर कहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइबिल ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में डेटा की चोरी हुई है और उसे डार्क वेब पर डाला गया है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...