Sunday, December 6, 2020

मारुति सुजुकी के इन 15 मॉडल्स पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, टूर H2 पर सबसे ज्यादा 60 हजार की छूट December 06, 2020 at 01:49AM

यह साल मुश्किलों भरा रहा है खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए। अप्रैल 2020 में शून्य बिक्री से लेकर नवंबर 2020 में लगभग टोटल रिकवरी तक भारत में वाहन निर्माता कंपनियों ने यह सब देखा है। साल के जल्द ही समाप्त होने के साथ डीलरशिप अपने सभी बचे स्टॉक को निकालने करने में व्यस्त हैं। इसलिए निर्माता अपनी कारों पर कुछ शानदार छूट दे रहे हैं जिसमें मारुति सुजुकी भी शामिल है।

यहां हमने दिसंबर 2020 के दौरान मारुति सुजुकी के एरिना वाहनों पर उपलब्ध सभी डील्स और डिस्काउंट को लिस्टेड किया है। नीचे देखें लिस्ट...

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती गाड़ी पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती हैचबैक पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

2. मारुति एस-प्रेसो
मारुति की 'माइक्रो-एसयूवी' पिछले साल बाजार में लॉन्च की गई थी और पहली बार कार खरीदने वाले के बीच इसने काफी लोकप्रियता हासिल की है। एस-प्रेसो पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कार पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी का नवंबर माह में टोटल प्रोडक्शन 6% बढ़कर 1.50 लाख रहा, पैसेंजर व्हीकल्स में भी ग्रोथ

3. मारुति वैगनआर
वैगनआर के पेट्रोल मॉडल पर 8 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और सीएनजी वैरिएंट पर 13 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी पावरट्रेन पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

4. मारुति सेलेरियो सेलेरियो एक्स और टूर H2

  • 2021 की शुरुआत में मारुति सेलेरियो को एक जनरेशनल अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। वर्तमान-जनरेशन मॉडल पर कंपनी 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। हैचबैक पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह सभी डिस्काउंट सेलेरियो एक्स पर भी उपलब्ध है।
  • सेलेरियो का कमर्शियल वर्जन 'टूर H2' पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस पर सबसे ज्यादा 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट

5. मारुति स्विफ्ट
भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक स्विफ्ट पर 19 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और चुनिंदा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैचबैक पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

6. मारुति डिजायर और टूर S

  • मारुति डिजायर के फेसलिफ्ट मॉडल पर 9500 रुपए का कैश डिस्काउंट रुपए की नकद छूट के साथ उपलब्ध है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल प्री-फेसलिफ्ट मॉडल (उपलब्धता के आधार पर बचे हुए स्टॉक) पर कंपनी 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दोनों पर समान हैं जो क्रमश: 2हजार रु.0 रुपए और 6हजार रु. रुपए है।
  • टूर S पर जो पिछले-जनरेशन डिजायर पर आधारित है पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों को 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

7. मारुति ब्रेजा
मारुति ब्रेजा को इस साल की शुरुआत में नई स्टाइल और नए पेट्रोल पॉवरप्लांट के साथ अपडेट किया गया था। छोटी क्रॉसओवर एसयूवी पुराने (डीजल) मॉडल के समान लोकप्रियता हासिल करने में सफल रही है। कंपनी इस पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

8. मारुति ईको और टूर V
मारुति ईको और इसके कमर्शियल वर्जन टूर-वी पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ईको पर 20 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जबकि टूर-वी पर 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कार में स्मार्टफोन, टैबलेट, बोतल समेत कई चीजों को इस कवर से करें ऑर्गनाइज; कीमत 500 रुपए से शुरू

9. मारुति अर्टिगा और टूर M
मारुति अर्टिगा इस समय भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एमपीवी है। इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है लेकिन 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके कमर्शियल वर्जन टूर-एम पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मारुति सुजुकी दिसंबर 2020 डिस्काउंट डिटेल

मॉडल कैश डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

+

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

कुल
1. ऑल्टो 800 15 हजार रु. 15 हजार रु. + 6 हजार रु. 36 हजार रु.
2. एस-प्रेसो 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
3. वैगन-आर 8 हजार रु. (पेट्रोल)/ 13 हजार रु. (सीएनजी) 15 हजार रु. + 6 हजार रु. 29 हजार रु. (पेट्रोल) / 34 हजार रु. (सीएनजी)
4. सेलेरियो 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
5. टूर H2 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 15 हजार रु. 60 हजार रु.
6. सेलेरियो X 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
7. स्विफ्ट 19 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 45 हजार रु.
8. डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) 25 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 51 हजार रु.
9. डिजायर 9,500 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 35,500 रु.
10. टूर S 15 हजार रु. 25 हजार रु. + 15 हजार रु. 55 हजार रु.
11. ब्रेजा 15 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 41 हजार रु.
12. ईको 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 6 हजार रु. 36 हजार रु.
13. टूर V 10 हजार रु. 20 हजार रु. + 15 हजार रु. 45 हजार रु.
14. अर्टिगा 0 0 + 6 हजार रु. 6 हजार रु.
15. टूर M 20 हजार रु. 0 + 30 हजार रु. 50 हजार रु.

किआ मोटर्स ने सालाना आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki December 2020 Discounts| From Alto to Brezza These 15 Models of Maruti Suzuki are Getting Discount Upto 60 Thousand Rupees

अब होंडा हाईनेस CB400 को पोर्टफोलियो में जोड़ेगी कंपनी, मार्च 2021 के आसपास हो सकती है लॉन्चिंग December 05, 2020 at 11:48PM

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी प्राइस टैग के साथ सितंबर 2020 के अंत में हाईनेस CB350 को लॉन्च किया। इसके DLX वैरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपए है, जो टॉप DLX Pro वैरिएंट के लिए 1.90 लाख रुपए तक जाती है। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल मॉडल से है और कंपनी अब तक इसके 1 हजार यूनिट का प्रोडक्शन भी कर चुकी है।

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी

CB350 पर बेस्ड कैफे रेसर भी पाइपलाइन में

  • हाईनेस CB350 की अच्छी शुरुआत के साथ, होंडा CB350 पर बेस्ड कैफे रेसर को लॉन्च करके कंपनी इसी उत्साह को आगे भी जारी रखने की उम्मीद कर रही है। हमने आपको होंडा सीबी 350 द्वारा अब तक की सफलता के पीछे बिगविंग डीलरशिप के लिए होंडा की विस्तार योजनाओं के बारे में बताया। अगले एक से दो सालों में, बिगविंग पोर्टफोलियो को चार से पांच नए मॉडल जुड़ने की उम्मीद है।
  • बीएस 4 कंप्लेंट CB300R की सबसे पहले आने की संभावना है और जापानी निर्माता सब-500 सीसी सेगमेंट को आगे बढ़ाएगी। इसी के साथ मिडिलवेट कैटेगरी में होंडा, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों को और अधिक चुनौती देगा। एक अन्य रिपोर्ट में, हमने बताया था कि हाईनेस रेंज, जो वर्तमान में बिगविंग के एंट्री पॉइंट पर बैठती है, का विस्तार किया जाएगा।

इस CNG किट को लगाने से 100km का माइलेज देगी एक्टिवा, खर्च करीब 15 हजार रुपए

CB350 में मिलेंगे CB350 जैसे ये खास फीचर्स
बड़े इंजन और मौजूदा CB350 से ज्यादा कीमत के साथ, होंडा हाईनेस 400 की मार्च 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें सीबी 350 की तरह ही फीचर लिस्ट देखने को मिलेगी, जिसमें होंडा का स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), असिस्ट/स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम और एक्सेस फीचर्स जैसे म्यूजिक, फोन कॉल, इनकमिंग मैसेजेज और नेविगेशन शामिल हैं।

कई नए बदलाव के साथ जल्द लॉन्च होगी 2021 केटीएम ड्यूक 125, बुकिंग शुरू; जानिए क्या नया मिलेगा

CB400 में मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन
CB350 में 348 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.8 हॉर्स पावर और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और उम्मीद है कि CB400 अधिक पावर और टॉर्क आउटपुट के साथ बड़े इंजन के साथ आएगा। यह प्रसिद्ध सीबी सीरीज के रेट्रो स्टाइल से भी प्रभावित हो सकता है।

यामाहा ने लॉन्च किया FZS FI मोटरसाइकिल का विंटेज एडिशन, जानिए रेगुलर मॉडल की तुलना में कितनी महंगी पड़ेगी

बिगविंग डीलरशिप का तेजी से विस्तार कर रही कंपनी
होंडा CB400 में खुद का एक स्थान बनाने की क्षमता है। ब्रांड ने बिगविंग आउटलेट्स को केवल एक महीने में दोगुना कर दिया है और इसके फूट प्रिंट को ओर चौड़ा किया जाएगा क्योंकि इस महीने के अंत तक देश भर में 25 और डीलरशिप खोलने की तैयारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda H’ness CB400 India Launch In The Pipeline, May launch around March 2021

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ 8 दिसंबर को आ रहा है मोटो G9 पावर, जानिए कितनी होगी कीमत December 05, 2020 at 09:57PM

मोटो G9 पावर, 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और फ्लिपकार्ट पर इसका डेडिकेटेड पेज भी जारी किया, जिसके अनुसार फोन को दोपहर 12 बजे (दोपहर) लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस पहले ही यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पेसिफिकेशन और कीमत के मामले में फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है।

मोटो G9 पावर: भारत में कीमत और लॉन्च डेट

  • मोटो G9 पावर को भारत में 8 दिसंबर, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लॉन्च के लिए कोई इवेंट होगा लेकिन यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स साइट पर मौजूद डेडिकेटेड पेज फोन की कीमत या सेल डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं करता है।
  • बता दें कि, मोटो G9 पावर को सबसे पहले यूरोप में EUR 199 (लगभग 17,400 रुपए) में 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक वॉयलेट और मैटेलिक सेज कलर ऑप्शन में आता है।

आईफोन 11 का टचस्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही, तो फ्री में बदलेगी कंपनी, ऐसे चेक करें आप पात्र हैं या नहीं

मोटो G9 पावर: स्पेसिफिकेशन

  • मोटो G9 पावर, स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.8 इंच का एचडी प्लस (720x1640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे 4 जीबी रैम के साथ के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें ऑनबोर्ड 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए f/2.2 लेंस के साथ 16MP का कैमरा है।
  • मोटो G9 पावर में 6000mAh की बैटरी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और 4जी एलटीई शामिल हैं।
  • फोन का 221 ग्राम वजनी और 9.66 मिमी मोटा है।

इन चार महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा है 57% तक का डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत में बिक रहा है LG G8X डुअल स्क्रीन

कंपनी का सोशल मीडिया पोस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moto G9 Power Launch in India Set for December 8 With Strong Specifications, Know Price and Features

आईफोन 11 की टचस्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही, तो फ्री में बदलेगी कंपनी, ऐसे चेक करें आप पात्र हैं या नहीं December 05, 2020 at 09:11PM

टचस्क्रीन में समस्या का अनुभव करने वाले आईफोन 11 यूजर्स को अब एपल से मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिल सकता है। कंपनी ने स्वीकार किया है कि- "कुछ आईफोन 11 की स्क्रीन, डिस्प्ले मॉड्यूल में खामी के कारण टच का जवाब देना बंद कर सकती हैं।


एपल ने बताया कि नवंबर 2019 से मई 2020 के बीच बने आईफोन 11 मॉड्यूल, टच में समस्या का सामना कर सकते हैं, इसके लिए कंपनी पात्र ग्राहकों को मुफ्त सर्विस दे रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज तैयार किया है, जिससे ग्राहक पता लगा सकेंगे कि वे रिप्लेसमेंट के पात्र हैं या नहीं।

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे से भी कम, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत

सुविधा के कंपनी ने बनाया डेडिकेटेड पेज

  • एपल ने टच इश्यू के लिए आईफोन 11 डिस्प्ले मॉड्यूल रिप्लेसमेंट प्रोग्राम पेश किया है जो कि आईफोन 11 मालिकों को एक मुफ्त सेवा प्रदान करेगा जिनके पास एक खामी वाली टचस्क्रीन है।
  • नवंबर 2019 और मई 2020 के बीच बने आईफोन 11 मॉडल इस समस्या से प्रभावित हो सकते हैं और यदि यह आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो एपल सपोर्ट पेज पर जाएं, जहां आपको अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए फोन का सीरियल नंबर दर्ज डालना होगा। एपल का कहना है कि यह समस्या डिस्प्ले मॉड्यूल में खामी के कारण है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

ऐसे चेक करे अपनी पात्रता

  • अपने फोन का सीरियल नंबर ढूंढने के लिए- Settings > General > About में जाएं। यह प्रोग्राम केवल आईफोन 11 यूजर्स के लिए मान्य है, जिनके फोन बताए गए महीने के बीच बने हैं। यदि आप फ्री सर्विस आपको या तो एक एपल अथॉराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर ढूंढना होगा या एपल रिटेल स्टोर पर अपॉइंटमेंट लेना होगा, या एपल रिपेयर सेंटर के माध्यम से मेल-इन सर्विस के लिए एपल से संपर्क करना होगा।

यूजर्स ने एपल फोरम बैटरी ड्रेनेज की शिकायत की, स्क्रीन बंद रहने के बाद भी खत्म हो रही बैटरी

रिपेयर पर देने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • एपल का बताया है कि- टचस्क्रीन इश्यू को ठीक करने से पहले आप अपने डेटा का बैकअप ले लें। यदि आपका डिस्प्ले क्रैक हो गया है, तो आपको स्क्रीन ठीक करवाना होगा।
  • कंपनी का कहना है कि यह रिपेयर प्रोग्राम को एपल, खरीदी के ओरिजनल क्षेत्र तक सीमित कर सकती है और यह प्रोग्राम आईफोन 11 के स्टैंडर्ड वारंटी कवरेज का विस्तार नहीं करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज तैयार किया है, जिससे ग्राहक पता लगा सकेंगे कि वे रिप्लेसमेंट के पात्र हैं या नहीं।

भारतीय BIS साइट पर स्पॉट हुए LG के दो स्मार्टफोन K42/K52, 2TB तक बढ़ाया जा सकता है इनका स्टोरेज December 05, 2020 at 08:04PM

एलजी K42 और एलजी K52 को कथित तौर पर भारतीय बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) वेबसाइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर LM-K420YMW और LM-K520YMW के साथ लिस्ट किए गए दोनों फोन क्रमशः एलजी K42 और एलडी K52 माने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि दो एलजी फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी के इस डेवलपमेंट को एक टिप्स्टर द्वारा शेयर किया गया था। एलजी K42 पहले ही मध्य अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र में लॉन्च हो चुका है जबकि एलजी K52 यूरोप में लॉन्च हो चुका है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि- मॉडल नंबर LM-K420EMW और LM-K520EMW के साथ दो एलजी फोन भारतीय बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए हैं। माना जा रहा है कि मॉडल नंबर LM-K420EMW वाला फोन एलजी K42 है, जबकि मॉडल नंबर LM-K520EMW वाला फोन एलजी K52 माना जाता है। चूंकि दो फोन अन्य क्षेत्रों में लॉन्च किए गए हैं, इसलिए इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि- मॉडल नंबर LM-K420EMW और LM-K520EMW के साथ दो एलजी फोन भारतीय बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए हैं।

6.8 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ टेक्नो पोवा लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से भी कम

एलजी K42 के स्पेसिफिकेशन

एलजी K42 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एलजी यूएक्स ओएस पर काम करता है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट आउट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • एलजी K42 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एलजी यूएक्स ओएस पर काम करता है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट आउट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए, एलजी K42 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सुपर-वाइड स्नैपर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फ्रंट में, स्मार्टफोन 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
  • एलजी K42 एक 3D साउंड इंजन के साथ आता है, जिसे लेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी का दावा है कि यह एक बेहतरीन साउंड देने के लिए 17 मिलियन ऑडियो सैंपल्स का विश्लेषण करता है। फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में 4000mAh की बैटरी है, जिसे ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

पोको X3, C3, M2 और M2 प्रो पर मिल रहा 4000 रुपए तक डिस्काउंट; 6 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर

एलजी K52 के स्पेसिफिकेशन

एलजी K52 में 20 इंच: 9 आस्पेक्ट रेशो के साथ 6.6-इंच की एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है।
  • एलजी K52 में 20 इंच: 9 आस्पेक्ट रेशो के साथ 6.6-इंच की एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6765 हीलियो P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी कैप्चर करने के लिए, फोन में फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।
  • स्टोरेज के लिए, एलजी K52 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 2TB तक बढाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। एलजी K52 में 4000mAh बैटरी है। जिसका डायमेंशन 165.0x76.7x8.4 एमएम है और इसका वजन 186 ग्राम है।

इंफिनिक्स जीरो 8i लॉन्च, मिलेंगे वीडियो रिंगटोन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर; जानिए कीमत से लेकर ऑफर्स तक सबकुछ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LG K42, LG K52 Reportedly Spotted on Indian BIS Website, Launch May Be Imminent

मारुति सुजुकी का नवंबर माह में टोटल प्रोडक्शन 6% बढ़कर 1.50 लाख रहा, पैसेंजर व्हीकल्स में भी ग्रोथ December 05, 2020 at 06:37PM

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का नवंबर माह में कुल उत्पादन 1.50 लाख यूनिट्स रहा। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.91% अधिक है। नवंबर 2019 में कंपनी का टोटल प्रोडक्शन 1.41 लाख यूनिट्स रहा था। कंपनी ने शनिवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

पैसेंजर वाहनों का प्रोडक्शन बढ़ा

फाइलिंग के मुताबिक नवंबर माह में पैसेंजर व्हीकल्स का प्रोडक्शन 5.38% बढ़कर 1.46 लाख यूनिट्स रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.39 लाख यूनिट्स रहा था। मिनी कारों का प्रोडक्शन 24.33 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल नवंबर माह में 24.05 हजार यूनिट्स रहा था। मिनी कारों में अल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल्स शामिल हैं।

इसी तरह कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन भी 8.93% बढ़कर 85.11 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल नवंबर माह में 78.13 हजार यूनिट्स रहा था। कॉम्पैक्ट कारों में वैगनआर, सेलेरियो, इग्नीस, स्विफ्ट, बलेनो, डी-जायर जैसे माडल्स शामिल हैं।

यूटिलिटी व्हीकल्स के प्रोडक्शन में कमी

मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक यूटिलिटी व्हीकल्स का प्रोडक्शन नवंबर माह में 9.07% घटा है। यह 24.71 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 27.18 हजार यूनिट्स रहा था। इस सेगमेंट में जिप्सी, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा और XL6 मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक हल्के कमर्शियल वाहनों का प्रोडक्शन 3.64 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल 2.75 हजार रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन भी 8.93% बढ़कर 85.11 हजार यूनिट्स रहा, जो पिछले साल नवंब माह में 78.13 हजार यूनिट्स रहा था। -फाइल फोटो

वॉट्सऐप अपडेट नहीं किया तो डिलीट करना होगा अकाउंट, FAU-G के 10 लाख रजिस्ट्रेशन हुए; पढ़ें वीक के सभी टेक-ऐप अपडेट December 05, 2020 at 03:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. तो डिलीट करना होगा वॉट्सऐप अकाउंट
नए साल में वॉट्सऐप की टर्म्स एंड कंडीशन को मानना सभी यूजर्स के लिए जरूरी होगा। यदि यूजर उन्हें एक्सेप्ट नहीं करेंगे तब वे अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। दरअसल, वॉट्सऐप अपनी सर्विस को लेकर कई शर्तें 8 फरवरी, 2021 से लागू करने जा रही है। इसमें कहा गया है कि यदि आपको वॉट्सऐप सर्विस की शर्तें मंजूर नहीं हैं तो अपना अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप के फीचर्स और नए अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नई शर्तों में साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि किसी यूजर को कंपनी की शर्तें मंजूर नहीं हैं तो वह अपना अकाउंट डिलीट कर सकता है।

व्हाट्सएप के स्पोक्सपर्सन ने भी नई शर्तों को लेकर पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप यूज करने के लिए उसकी शर्तों को मानना अनिवार्य होगा। ये शर्तें अगले साल 8 फरवरी से लागू होंगी।

2. FAU-G का 10 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन
फौजी (FAU-G) मोबाइल गेम के लिए 3 दिन में प्री-रजिस्ट्रेशन 1 मिलियन (10 लाख) से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G: Fearless and United Guards नाम से लिस्टेड किया गया है। वहीं, यूजर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस गेम को अक्टूबर में लॉन्च होना था, लेकिन इसे अब तक लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, 30 नवंबर से इसका प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

इस गेम को स्टूडियो nCore प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। FAU-G से पहले इस कंपनी ने Tappi गेम भी बनाया है। FAU-G गेम का ऐलान अक्षय कुमार ने किया है। ये पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम भी है। अक्षय ने इस गेम को लेकर कहा था कि PUBG बैन के चलते लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब वे आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए नया गेम FAU-G का मजा लेंगे।

3. बोस इयरबड्स में नया अपडेट
यदि आप बोस कंपनी के क्वाइटकम्फर्ट इयरबड्स और स्पोर्ट इयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, बोस म्यूजिक ऐप के अपडेट के बाद इसमें स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल करने का ऑप्शन आ गया है। यानी यूजर्स अब इन दोनों प्रीमियम हेडफोन में वॉल्यूम को हेडसेट से डायरेक्ट कंट्रोल कर पाएंगे। पहले ये फीचर इसमें सपोर्ट नहीं करता था।

ये अपडेट बोस म्यूजिक ऐप में आया है। फिलहाल अपडेट iOS यूजर्स के लिए हुआ है। इस फीचर को ऐप के वॉल्यूम कंट्रोल सेटिंग में जाकर एक्टिव किया जा सकता है। यहां से वॉल्यूम फीचर को ऑन करने के बाद हेडसेट पर टच पार्ट सैंसटिव हो जाता है। यानी यूजर राइट हेडसेट पर स्वाइप करके वॉल्यूम कंट्रोल कर पाएंगे।

4. इंस्टाग्राम का Live Room फीचर को अपडेट
इंस्टाग्राम ने हाल ही में नया अपडेट शामिल किया है। अब लाइव रूम में आप एक नहीं बल्कि चार लोगों को एक साथ जोड़ सकेंगे। यानी आपका Live Room ज्यादा इफेक्टिव हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, नया लाइव रूम अपडेट अमेरिका में आ चुका है। बहुत जल्द इसे भारत के यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। इंस्टाग्राम लाइव, लोगों को सुविधा देता है कि वे लाइव पर जा सके और अपनी ऑडियंस से वर्चुअली कनेक्ट हो सकें।

5. वॉट्सऐप में नए वॉलपेपर, स्टीकर्स

वॉट्सऐप में नया अपडेट आया है, जिसके बाद इसमें नए वॉलपेपर, स्टीकर्स और एनिमेशन को एड किया गया है। नए अपडेट के बाद कस्टम चैट वॉलपेपर, डूडल वॉलपेपर और लाइट व डार्क वॉलपेपर मिलेंगे। इन वॉलपेपर का इस्तेमाल यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार कर पाएंगे।

ऐप में नया स्टीकर सर्च फीचर भी मिलेगा। अब यूजर्स टेक्स्ट के साथ अपनी पसंद का स्टीकर भी आसानी से सर्च कर पाएंगे। यूजर्स इन स्टीकर्स को सर्च कर उन्हें फॉरवर्ड भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप में नया एनिमेशन WHO स्टीकर पैक भी मिलेगा। कंपनी का कहना है कि 'Together at Home' एक लोकप्रिय स्टीकर पैक है और चैट को काफी इम्प्रेसिव बनाने में मदद करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 28 November to 5 December, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...