Thursday, April 23, 2020

महिंद्रा की सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT का बीएस6 वर्जन लॉन्च, 5.5 लाख रुपए है शुरुआती कीमत, पेट्रोल इंजन से लैस 4 वैरिएंट में मिलेगी April 23, 2020 at 05:03AM

महिंद्रा ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी KUV100 NXT का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसके K2+ बेस वैरिएंट की मुंबई एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट K8+ के लिए 7.11 लाख रुपए खर्च करने होंगे। बीएस6 केयूवी 100 सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही अवेलेबल है। इसके मिड वैरिएंट K4+ की कीमत 5.96 लाख और K6+ की कीमत 6.78 लाख रुपए है।

7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

इसमें 1.2 लीटर का एमफालकॉन (mFalcon) मोटर मिलेगी, जो 83 पीएस का पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। सभी वैरिएंट में 5 या 6 सीटर ऑप्शन में अवेलेबल हैं। इसमें कुल चार वैरिएंट मिलेंगे।

मिड वैरिएंट K4+ की कीमत 5.96 लाख और K6+ की कीमत 6.78 लाख रुपए

एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेविगेशन, रिमोट कीलेस एंट्री विद इन-की रिमोट ओपनिंग टेलगेट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, डुअल टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि गाड़ी के लुक्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS 6 version launch of KUV100 NXT, the smallest SUV from Mahindra, is priced at Rs 5.5 lakhs, will be available in 4 variants equipped with petrol engines

मोटोरोला ने लॉन्च किए कर्व्ड डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन मोटो एज और एज+, सेल्फी के लिए मिलेगा 25 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा April 23, 2020 at 02:28AM

मोटोरोला ने अपनी एज सीरीज को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इसमें फ्लैगशिप फोन मोटोरोला एज+ और मिड रेंज फोन मोटोरोला एज शामिल है। दोनों ही मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले, पंच होल डिजाइन और तीन रियर कैमरे से लैस है। फोन में म्यूजिक लवर्स के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे साथ ही इसमें नया एंड्रॉयड 10 ओएस दिया गया है। मोटो एज में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है तो मोटो एज+ में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

मोटोरोला एज सीरीज: कितनी है कीमत

  • कंपनी ने फिलहाल इन्हें ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यूरोप में मोटो एज की शुरुआती कीमत 58 हजार रुपए है तो यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है।
  • मोटो एज+ स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर और मोटो एज सोलर ब्लैक और मिडनाइट मजैंटा कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।कंपनी जल्द ही भारत में इनकी कीमत का ऐलान करेगी।

मोटोरोला एज प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइम सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB नॉन एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

मोटोरोला एज: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड IP54 रेटिंग सर्टिफिकेशन
सिम टाइम डुअल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 ओएस
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर
रैम 6GB तक
स्टोरेज 128GB, 1TB तक एक्सपेंडेबल
रियर कैमरा 64MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)+ToF सेंसर
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 4500mAh सपोर्ट 18W टर्बोपावर चार्जिंग टेक्नोलॉजी
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Edge Series Price| Motorola launches two smartphones with curved display, Moto Edge and Moto Edge+, 25-megapixel punch hole camera for selfie

जूम को चुनौती देने के लिए गूगल Duo ने लॉन्च किए 4 नए फीचर; ग्रुप कॉल में 8 लोग शामिल हो सकेंगे, पहले से बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी April 23, 2020 at 12:43AM

देशव्यापी लॉकडाउन में दोस्तों रिश्तेदारों और ऑफिस के साथियों से बात करने के लिए लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का सहारा ले रहे हैं। इसमें समय जूम, गूगल डुओ के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जूम ऐप के 30 करोड़ एक्टिव यूजर्स हो चुके हैं तो गूगल डुओ के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हर हफ्ते 1 करोड़ नए यूजर्स गूगल डुओ पर आ रहे हैं। अपना यूजर बेस बनाए रखने के लिए कंपनी ने कई देशों में कॉल मिनट को 10 गुना तक बढ़ दिया है। वहीं अन्य यूजर्स को लुभाने के लिए चार नए फीचर लॉन्च किए हैं।

बेहतर वीडियो क्वालिटी
सबसे बड़ा बदलाव वीडियो कॉल की क्वालिटी में देखने को मिला। कंपनी ने नया AV1 (AO मीडिया वीडियो 1) कोडेक तकनीक रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कम बैंडविड्थ या लो नेटवर्क में भी ऐप में बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी।

कॉल में शामिल हो सकेंगे ज्यादा प्रतिभागी
अन्य कॉम्पिटीटर कंपनियां वीडियो कॉल में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है। मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए गूगल डुओ ने भी एंड्रॉयड और आईओ डिवाइस पर यूजर्स की संख्या को 8 से बढ़ाकर 12 कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे और बढ़ाने पर काम चल रहा है।

कॉल के दौरान फोटो खींच सकेंगे
गूगल ने कई नए फीचर पेश किए हैं, जिसमें ग्रुप कॉल के दौरान यूजर्स प्रतिभागियों के फोटो कैप्चर कर सकेंगे। इन फोटोज को अन्य प्रतिभागियों के साथ शेयर भी किया जा सकेगा। यह फीचर्स स्मार्टफोन, टैबलेट और क्रोमबुक समेत कई डिवाइस पर काम करेगा।

प्री-रिकॉर्ड वीडियो और वॉयस मैसेज
डुओ में पर्सनलाइज्ड वीडियो और वॉयस मैसेज भेजने की सुविधा भी मिलेगी, जिसे कॉल कनेक्ट नहीं होने पर भेजा जा सकेगा। इसके अलावा इसमें AR इफेक्ट भी अन्य यूजर्स के साथ साझा किए जा सकेंगे। ऐप स्टोरी सेव करने की सुविधा भी मिलेगी।

वॉट्सऐप पर अब 8 यूजर्स एक साथ कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, कंपनी ने डबल की यूजर्स की लिमिट, फिलहाल बीटा वर्जन में मिलेगी सुविधा

विवादों में बाद भी जूम ऐप यूजर्स की संख्या 30 करोड़ यूजर्स हुई; अप्रैल की शुरुआत में 20 करोड़ थे, 50% की बढ़ोतरी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Duo VS Zoom App| 4 new features launched by Google Duo to challenge zoom; 8 people will be able to participate in group call

विवादों में बाद भी जूम ऐप यूजर्स की संख्या 30 करोड़ यूजर्स हुई; अप्रैल की शुरुआत में 20 करोड़ थे, 50% की बढ़ोतरी April 22, 2020 at 11:10PM

प्राइवेसी को लेकर विवादों में घिरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम अब यूजर्स की संख्या को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 अप्रैल को ऐप इस्तेमाल करने वालो का आंकड़ा 30 करोड़ यूजर्स के पार पहुंच गया। अप्रैल की शुरुआत में डेली यूजर्स की संख्या 20 करोड़ थी, यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर विवादों में रहने के बाद भी यूजर्स की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ इरिक यूआन ने दी।

यूआन ने कहा कि इन आंकड़ों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि जूम प्लेटफार्म ने इस चुनौतीपूर्ण समय में यूजर्स को अद्भूत सेवाएं प्रदान की है। हम रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं जो हम कई संस्थान, हॉस्पिटल्स, टीचर्स और ग्राहकों का विश्वास हासिल कर पाएं।

पेड वर्जन में 500 यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकते हैं
कोरोना के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में लोगों ने जूम ऐप का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे ज्यादातर यूजर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जूम ऐप का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मार्च के अंत में यह एपल और गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप की लिस्ट में शामिल थी। ऐप के फ्री वर्जन में 100 यूजर्स और पेड वर्जन में 500 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा- जल्द लॉन्च होगा पहले से सुरक्षित वर्जन
ऐप उस समय अधिक सुर्खियों में आई जब ऐप पर यूजर्स की मर्जी के बगैर उनकी मीटिंग डेटा हाइजैक कर फेसबुक के साथ शेयर करने के आरोप लगे। इस प्राइवेसी स्कैंडल में फंसने के बाद ऐप को लेकर काफी विवाद भी हुआ। बुधवार को जूम ने ऐलान किया कि वे ऐप के नए वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसमें सुरक्षा और प्राइवेसी से संबंधित सभी खामियों को सही किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even after the controversies, the number of zoom app users was 300 million users; 200 million at the beginning of April, a 50% increase

पिछले 8 साल से आईपैड-आईफोन यूजर्स के निजी डेटा में हो रही सेंधमारी, ब्लैंक ईमेल भेजकर सैंकड़ों लोगों को बनाया निशाना April 22, 2020 at 09:41PM

सबसे सुरक्षित माने जानेवाले एपल डिवाइस मेल ऐप में बग को लेकर विवादों में हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म ZecOps के सिक्योरिटी शोधकर्ताओं ने हाल ही में दो बग (खामियों) को ढूंढ निकाला है, जो आईफोन और आईपैड यूजर्स के डेटा में सेंध लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह बग आईपैड और आईफोन में सितंबर 2012 यानी पिछले 8 साल से यूजर्स के निजी डेटा में सेंधमारी कर हैकर्स की मदद कर रहे थे। शोधकर्ताओं ने बताया कि इन खामियों को आईओएस और आईपैडओएस की मेल ऐप में ढूंढा गया है, जो अबतक करीब 50 करोड़ यूजर्स को निशाना बनाया जा चुका है, जिसमें कई हाई प्रोफइल लोग शामिल हैं। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मैकओएस यूजर्स को इस बग से खतरा नहीं है।

मेल ऐप के बग से ऐसे की जाती थी सेंधामारी

  • ZecOps ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डेटा में सेंधमारी करने के लिए हैकर्स आईफोन-आईपैड मेल अकाउंट पर ब्लैंक मैसेज भेजते थे। जैसे इसे ईमेल को खोला जाता था, यह न सिर्फ ऐप को क्रैश कर देता था बल्कि डिवाइस रीबूट करने के लिए मजबूर करता है। बस यही से डेटा चोरी का खेल शुरू होगी है। रीबूट के दौरान हैकर्स डिवाइस की जानकारियां हासिल करने में कामयाब हो जाते थे।
  • अटैक का यह तरीका अन्य हैकिंग से इसलिए अलग है क्योंकि इसमें यूजर को कोई सॉफ्टवेयर या अन्य वेबसाइट पर जाकर किसी संदिग्ध सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। आमतौर पर हैकिंग के लिए यूजर की तरफ से भी किसी एक्शन की जरूरत होती है जैसे किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना या कोई संदिग्ध सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना। आमतौर से इन्हीं कारणों से हैकिंग की शुरुआत होती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह बग नए आईओएस वर्जन को नुकसान पहुंचने में सक्षम है।
  • ZecOps ने दावा किया है कि इस बात के पुख्ता सबूत भी मिल चुके हैं कि इस बग से नार्थ अमेरिका की फॉर्च्यून 500 कंपनियों के कई हाई प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाया जा चुका है। इसके अलावा जापान के मोबाइल कैरियर के एग्जीक्यूटिव समेत सऊदी अरब और इजरायल के टेक कंपनियों के कर्मचारी, यूरोपियन जर्नलिस्ट और जर्मनी के कई लोग को भी निशाना बनाया जा चुका है।

आईओएस के इन वर्जन को ज्यादा खतरा

  • सभी टेस्टेड आईओएस वर्जन जिसमें iOS 13.4.1. समेत iOS 11.2.2 को भी खतरा।
  • iOS 6 या उससे ऊपर के वर्जन को भी खतरा, iOS 6 को 2012 में रिलीज किया गया था। इस समय आईफोन 5 बाजार में था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुछ ऐसा दिखता है हैकिंग में इस्तेमाल होने वाला संदिग्ध मेल, फोटो साभार: ZecOps
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...