Wednesday, April 29, 2020

11 मई से शुरू होगी वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री, प्री-बुकिंग करने मिलेगा एक हजार रुपए का कैशबैक April 29, 2020 at 12:48AM

भारत में वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इसे अमेजन से बुक और खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 11 मई से शुरू होगी। प्री-बुकिग करने वाले ग्राहकों को ऑफर के तहत एक हजार रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कंपनी ने यह ऐलान तब किया जब देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन समेत अन्य गैर जरूरी सामान की बिक्री पर बैन लगा हुआ है। वनप्लस 8 की शुरूआती कीमत 41999 रुपए है जबकि वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। दोनों मॉडल अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की वजह से काफी पॉपुलर हो हैं।

वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो प्री-बुकिंग्स डिटेल्स

  • अमेजन पर उपलब्ध डेडिकेटेड साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एक हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
  • बुक करने के लिए अमेजन के ईमेल गिफ्ट कार्ड पेज पर जाकर एक हजार या उससे ज्यादा का वनप्लस गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा।
  • यह गिफ्ट कार्ड 29 अप्रैल से 10 मई तक खरीदें जा सकेंगे। गिफ्ट कार्ड ग्राहक के ईमेल पर डिलीवर किया जाएगा। इसमें कूपन कोड होगा जिसे फोन खरीदते समय इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वनप्लस 8 सीरीज के दोनों मॉडल्स 10 मई से 30 जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। खरीदी करने के 30 दिन के अंदर एक हजार रुपए का कैशबैक अमेजन-पे अकाउंट में मिलेगा।
  • अमेजन के अलावा इसे वनप्लस की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकेगा। हालांकि प्री-बुकिग सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध है। वनप्लस 8 को खासतौर से अमेजन पर बेचा जा रहा है।

वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन: भारत में कीमत

  • यूएस के मुकाबले वनप्लस 8 सीरीज की कीमत भारत में काफी कम है। यूएस में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53 हजार और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 68 हजार रुपए है।
  • भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। यूएस के मुकाबले भारत में यह 16 हजार रुपए तक सस्ता है।
वनप्लस 8 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
वैरिएंट कीमत(भारत) कीमत(यूएस) अंतर
6GB+128GB 41,999 रु. - -
8GB+128GB 44,999 रु. 53,200 रु. 8,201 रु.
12GB+128GB 49,999 रु. 61,200 रु. 11,201 रु.
वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
8GB+128GB 54,999 रु. 68,400 रु. 13,401 रु.
12GB+128GB 59,999 रु. 76,000 रु. 16,001 रु.

वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर

  • वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में वनप्लस का नया 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया है। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।
  • फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
  • पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है।
  • बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस 8 की शुरूआती कीमत 41999 रुपए, वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है

पहली तिमाही में फोर्ड को 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, कंपनी ने निवेशकों से कहा- यह आंकड़ा 5 बिलियन डॉलर पहुंचने की आशंका April 28, 2020 at 10:00PM

दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनी फोर्ड को पहली तिमाही में 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। मंगलवार को कंपनी ने अपने निवेशकों को बताया कि वर्तमान तिमाही में और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। पिछली तिमाही में 532 मिलियन डॉलर के नुकसान की तुलना में इस तिमाही में ब्याज, करों और विशेष वस्तुओं से नुकसान का आंकड़ा 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की आशंका है। फोर्ड को दक्षिण अमेरिका में कुछ लाभ भी हुआ है लेकिन अन्य क्षेत्रों में काफी नुकासना ही झेलना पड़ा है। कंपनी ने बताया कि उत्तरी अमेरिका में 1.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी घटा
पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी की गिरावट के बाद 34.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, वजह- कारों की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ लेकिन अतिरिक्त कर्ज लेने की वजह पिछले शुक्रवार तक उनके पास 34 बिलियन डॉलर कैश बचा।

ग्राहक में कम हुई कार खरीदने की इच्छा और आवश्यकता
कंपनी ने बताया कि यह सभी ऑटो मेकर्स के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। दुनियाभर के कई कंपनियों को अपना प्रोडक्शन प्लांट बंद करना पड़ा, तो सरकार के घर में रहने के आदेश की वजह से लगभग सभी डीलरशिप बंद रहीं। सैकड़ों लोगों को काम से निकाल दिया गया तो सैकड़ों लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों की कार खरीदने की आवश्यकता और इच्छा दोनों कम आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि पिछले शुक्रवार तक उनके पास 34 बिलियन डॉलर कैश बचा

भारत में 3990 रु. में मिलेगा वनप्लस वार्प 30 चार्जर, कंपनी का दावा- वनप्लस 8 प्रो फोन को 29 मिनट में 0-50% चार्ज करेगा April 28, 2020 at 08:19PM

चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने नए वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर की कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे 3990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल यह वनप्लस 8 सीरीज फोन की तरह बिक्री या प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसकी घोषणा कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस चार्जर 4510 एमएएच बैटरी से लैस वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज करेगी। कंपनी ने वनप्लस 8 सीरीज की भारत में कीमत के ऐलान के बाद ही इसे ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया था।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: कीमत और उपलब्धता

  • चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर मेंउपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3990 रुपए है। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऑफिशियल साइट पर नोटिफाई-मी ऑप्शन के जरिए ग्राहक इसकी अपडेट्स ई-मेल के जरिए पा सकते हैं।
  • यूएस की तुलना में वनप्लस 8 सीरीज की तरह चार्जर की कीमत भी भारत में कम है। यूएस में इसे 5300 रुपए में बेचा जा रहा है यानी 1300 ज्यादा कीमत में।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री मई में शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि चार्जर को भी इसी के साथ बेचा जाएगा।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: स्पेसिफिकेशन

  • जैसे की नाम से पता चलता है कि वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह अभी तक का इकलौता वायरलेस चार्जर है जो वनप्लस 8 प्रो को फुल 30 वॉट प्रदान करता है। हालांकि नॉन वन प्लस स्मार्टफोन को यह 10 वॉट तक वायरलेस चार्ज प्रदान करता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह चार्जर वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी चार्ज करेगा। यह तब भी काम करेगा जब फोन का प्रोटेक्टिव केस 8 एमएम मोटा हो।
  • इसमें बेड टाइम मोड का ऑप्शन भी मिलता है, जो यूजर द्वारा तय किए गए समय पर ऑटोमैटिक चार्जर ऑफ कर देता है। 300 ग्राम वजनी ये चार्जर का डायमेंशन 74x118x77.9 एमएम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर में उपलब्ध है, लॉकडाउन खत्म होने की बाद इसकी बिक्री का ऐलान हो सकता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...