Wednesday, January 15, 2020

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की तुलनाखुद पता लगाइए नए साल में कौन—सा फोन खरीदने में है आपका फायदा January 15, 2020 at 07:22AM

यदि आप 15 हजार रुपए के आसपास की रेंज में सबसे अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियों ने मिड-रेंज सेगमेंट में कई लेटेस्ट फोन उतारे हैं। स्पेसिफिकेशंस को देखें तो हर फोन की अपनी खूबियां हैं और कमियां भी। ऐसे में आप खुद तुलना कर पता लगा सकते हैं कि आपको अपनी जरूरत के आधार पर कौन—सा फोन चुनना चाहिए। यहां हम आपकी सुविधा के लिए Honor 9X, Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s की तुलना कर रहे हैं, जो कि मिड—रेंज में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन्स हैं। जानते हैं इनमें कौन-सा फोन आपकी जरूरतों के अनुसार बेहतर विकल्प साबित हो सकता है—

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कीमत
जहां Redmi Note 8 Pro 17 अक्टूबर, 2019 तथा Samsung Galaxy M30s 9 नवंबर, 2019 को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, वहीं Honor 9X हाल ही 14 जनवरी, 2020 को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ है। कीमत में तुलना करें तो HONOR 9X के शुरुआती 4GB रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं Redmi Note 8 Pro 14,999 रुपए तथा Samsung Galaxy M30s 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: डिजाइन और डिस्प्ले
HONOR 9X में 3डी कर्व्ड प्लास्टिक डिजाइन है, जिसमें ग्लॉस टेक्सचर और राउंडेड एजेज हैं। सफायर ब्लू वेरियंट में लाइट के संपर्क में एक्स पैटर्न बहुत ही खूबसूरती के साथ नजर आता है। वहीं Redmi Note 8 Pro में ग्लास फिनिश तथा Samsung Galaxy M30s में प्लास्टिक फिनिश डिजाइन दिया गया है। HONOR 9X में 6.59-इंच का पॉप—अप डिस्प्ले है। जी हां, आपने सही पढ़ा! इतनी कम कीमत पर पहली बार आपको फ्रंट पॉप—अप कैमरा Honor 9X के साथ मिल रहा है। वहीं, Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का ड्र्यू—ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है और Samsung Galaxy M30s में 6.4 इंच का यू ड्रॉप डिस्प्ले है। तीनों ही फोन्स में आपको 91 प्रतिशत या उससे अधिक का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो मिलता है। इसके अलावा इन तीनो ही फोन्स में आपको पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में HONOR 9X किरिन 710 प्रोसेसर और ओक्टाकोर सीपीयू के साथ दिया जा रहा है। इसमें 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं, जो इसे फास्ट फोन बनाते हैं।
Redmi Note 8 Pro हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s एग्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर पर रन करते हैं। HONOR का दावा है कि उसका होमग्रोन किरिन 710 प्रोसेसर स्मार्टफोन्स में फास्ट परफॉर्मेन्स की सभी जरूरतों को पूरा करता है और इसीलिए गेमर्स का फेवरेट है।


Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: कैमरा
HONOR 9X में 16MP का AI pop-up कैमरा दिया गया है, जो सॉफ्ट लाइट, बटरफ्लाइ लाइट, स्कैटर्ड लाइट, स्टेज लाइट जैसे आठ अलग—अलग मोड्स पर बखूबी काम करता है। इसमें इंटेलिजेंट फॉल डिटेक्शन, डाउनलोड प्रेशर प्रोटेक्शन और डस्ट तथा स्प्लैश प्रोटेक्टशन भी दिया गया है। यानी फोन के गिरने पर आपका कैमरा बचा रहता है और दबाव, धूल व पानी के छींटों का भी कैमरे पर ज्यादा असर नहीं होता। इसके अलावा HONOR 9X में AI-इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP सुपर वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसके एआइ फीचर से यह 22 अलग—अलग श्रेणियों के 500 से अधिक परिदृश्यों की सही पहचान कर सकता है।


Redmi Note 8 Pro में 20MP का ड्र्यू—ड्रॉप फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं 64(GM1)+8+2+2MP का रेअर कैमरा सैटअप है। इसी तरह Samsung Galaxy M30s में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 16MP का है।

Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s: जरूरत के अनुसार फैसला
अगर आप एक बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला स्टाइलिश फोन तलाश रहे हैं तो HONOR 9X से अच्छा फोन इस प्राइस रेंज में नहीं मिलेगा। HONOR 9X में आपको फ्रंट कैमरा 16MP का मिलेगा, जो पॉप—अप के साथ हर किसी को अपना दीवाना बना लेगा। जबकि आपको Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s में पॉप अप कैमरा नहीं मिलेंगे। इसके अलावा Honor 9X का 6.59 इंच का डिस्प्ले साइज भी बाकी दो फोन से ज्यादा है। इसके अलावा आपको रोम या स्टोरेज स्पेस भी HONOR 9X में 128 जीबी की मिलेगी। जबकि Redmi Note 8 Pro और Samsung Galaxy M30s के शुरुआती फोन्स में यह 64 जीबी ही है।
Honor 9X का किरिन 710 प्रोसेसर Redmi Note 8 Pro के हेलियो G90T और Samsung Galaxy M30s के एक्जाइनॉस 9611 प्रोसेसर से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। किरिन 710 प्रोसेसर के साथ HONOR 9X में गेमिंग का अनुभव भी इन दोनो ही फोन्स से बेहतर है।

डालते हैं एक नजर, तीनों फोन्स के तुलनात्मक आंकड़ों पर—

Honor 9X

Redmi Note 8 Pro

Samsung Galaxy M30s

लॉन्च की तारीख

14 जनवरी, 2020

17 अक्टूबर, 2019

9 नवंबर, 2019

कीमत

13999/ 16999

14999/ 15999/17999

13999/ 16999

डिजाइन

प्लास्टिक

ग्लास

प्लास्टिक

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 9.0

एंड्रॉइड 9.0

एंड्रॉइड 9.0

डिस्प्ले आकार

6.59" पॉप—अप

6.53 ड्र्यू—ड्रॉप

6.4 U ड्रॉप

रिजॉल्यूशन

FHD+

FHD+

FHD+sAMOLED

सीपीयू

Kirin 710

Helio G90T

Exynos 9611

फ्रंट कैमरा

16MP पॉप—अप

20MP ड्र्यू—ड्रॉप

16M ड्र्यू—ड्रॉप

रेअर कैमरा

48+8+2MP

64(GM1)+8+2+2MP

48+8+5MP

रैम

4/6GB

6/8GB

4/6GB

रोम

128GB

64/128GB

64/128GB

चार्जिंग टाइप

टाइप—सी

टाइप—सी

टाइप—सी

फिंगरप्रिंट अनलॉक

पीछे की ओर

पीछे की ओर

पीछे की ओर

स्क्रीन रेशिओ

91.0%

91.4%

91.4%



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honor 9X vs Redmi Note 8 Pro vs Samsung Galaxy M30s

HONOR MagicWatch 2: स्टाइल और फिटनेस, दोनों में नंबर 1! January 15, 2020 at 07:09AM

युवा दिलों पर राज करने वाली स्मार्ट डिवाइस कंपनी HONOR की नई HONOR MagicWatch 2 का भारतीय प्रशंसकों को इंतज़ार है। अब इंतज़ार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं, क्योंकि यह खास स्मार्टवॉच 14 जनवरी को लॉन्च हो गई है और 18 जनवरी से इसकी अमेज़न प्लेटफॉर्म पर सेल होने लगेगी। HONOR MagicWatch 2 इन-हाउस HiSilicon Kirin A1 SoC के साथ पेश की गई है, जिससे यह फास्ट परफॉर्मेन्स और दमदार फीचर्स के मामले में काफी आगे रहने वाली है। HONOR Magic Watch 2 में ऐसे कई अनोखे फीचर्स हैं, जो आपको दूसरी स्मार्टवॉचेज में नहीं मिलेंगे। डालते हैं एक नज़र HONOR MagicWatch 2 के खास फीचर्स पर—

HONOR MagicWatch 2 का डिजाइन
यदि आपको परंपरागत गोल आकार की घड़ी पसंद है तो इसका शानदार डिजाइन आपको जरूर पसंद आने वाला है। यह घड़ी एयरोस्पेस ग्रेड रिफाइंड 361L स्टेनलेस स्टील से बनी है और आपकी कलाई पर बहुत खूबसूरत दिखती है। इस स्मार्ट घड़ी में आप क्लॉक फेस को अपनी मर्जी के अनुसार सैट कर सकते हैं और अपना स्टाइल स्टेटमेंट सभी को दिखा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आप पर्सनलाइज़्ड पिक्चर्स लगा सकते हैं। यानी आपको अपनी घड़ी पर जो भी तस्वीर हमेशा दिखानी हो आप उसे अपनी मर्ज़ी से चुन सकते हैं। उपभोक्ताओं को यह फीचर काफी पसंद आएगा।

डिस्प्ले
HONOR MagicWatch 2 (46mm) में HD 1.39-in की एमोलेड टच स्क्रीन दी गई है। इसका आकार 45.9X45.9X10.7 mm है। इसका 326 पीपीआई पर 454X454 रिज्यॉल्यूशन है, जो घड़ी के डायल पर सभी बारीकियों को बेहतर तरीके से हाइलाइट करने के लिए पर्याप्त है। इसमें पर्सनलाइज्ड वॉच फेस तैयार करने की भी सुविधा दी गई है। आप अपनी पसंद का वॉच फेस तैयार कर सकते हैं। आपको इस बात की आज़ादी मिलती है कि आप वॉच के फेस पर किस तरह की सूचनाओं को देखना चाहते हैं और किस तरह की सूचनाओं को नहीं। एक और अच्छी बात यह है कि HONOR MagicWatch 2 (46mm) का वजन सिर्फ 41 ग्राम है, जो दिन भर पहने जाने के बावजूद आपकी कलाई को बिल्कुल भी नहीं थकाता।

स्विमिंग के लिए परफेक्ट
HONOR MagicWatch 2 आपको 5 एटीएम के साथ मिलेगी। इसको पहनकर आप स्वीमिंग कर सकते हैं। वॉटर रेजिस्टेंट होने के साथ यह स्मार्टवॉच आपकी फिटनेस ट्रेकिंग भी करती है। यह अलग—अलग स्वीमिंग स्ट्रोक्स, जैसे फ्री स्टाइल, बटरफ्लाइ इत्यादि की आॅटोमेटिकली पहचान करने में सक्षम है और साथ ही आपको SWOLF स्कोर, हार्टरेट और कैलोरीज जैसा डेटा ट्रेक करने में मदद करती है। आप इस घड़ी को पहनकर वॉटर एडवेंचर भी बिना किसी हिचक के कर सकते हैं|

बैटरी लाइफ
जहां ज्यादातर स्मार्टवॉचेज 1—2 दिन की बैटरी लाइफ देती हैं, वहीं HONOR आपको 14 दिन तक की बैटरी बैकअप देता है जो बहुत ही शानदार है| कई स्मार्टवॉचेज में तो फिटनेस ट्रेकिंग से ज्यादा समय चार्जिंग पर ही बिताना पड़ता है। इस बैटरी लाइफ के साथ आप सीमलैस प्रॉडक्ट के बेमिसाल फीचर्स को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और 24x7 अपने स्वास्थ्य को बेझिझक होकर ट्रैक कर सकते हैं।

फिटनेस मॉनिटरिंग
HONOR MagicWatch 2 आपको 15 डेडिकेटेड फिटनेस मोड पर सपोर्ट करती है, जिसमें इनडोर—आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग, स्वीमिंग, ट्राइएथेलॉन जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इसके अलावा यह घड़ी हार्ट रेट, SWOLF स्कोर और कैलोरी बर्न की जानकारी भी आपको देती है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में डुअल जीपीएस का इस्तेमाल हुआ है। यह जीपीएस के साथ ही ग्लोनास ट्रेकिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है। यदि आप घने जंगल में हो या शहर की भीड़भाड़ वाली गलियों में, इसकी लोकेशन सर्विस पूरी तरह से सटीक नतीजे दिखाती है।

हैल्थ मॉनिटरिंग
HONOR MagicWatch 2 आपके लिए हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर की सुविधा भी देती है। रिलेक्स्ड लाइफस्टाइल के लिए यह HUAWEI TruRelax से आपके तनाव की स्थिति की जानकारी लेती है। हार्ट रेट मॉनिटर से आप यह जान सकते हैं कि वर्कआउट या रनिंग के दौरान आपका दिल कितना धड़क रहा है या फिर आपका दिल किसी खतरे के निशान को तो पार नहीं कर रहा है। स्लीप मॉनिटर से आप अपनी नींद की क्वालिटी को चैक कर सकते हैं और स्ट्रेस मॉनिटर आपको रिलेक्स्ड लाइफस्टाइल की ओर आगे बढ़ाता है। यह आपको मॉनिटरिंग के साथ हैल्दी लाइफ के लिए सजेशन भी देता है। Honor के ये हैल्थ ट्रैकिंग के फीचर्स इनहाउस बने हैं और काफी सटीक नतीजे देने के लिए जाने जाते हैं।

अन्य स्मार्ट फीचर
HONOR MagicWatch 2 ब्लूटूथ कॉल्स को सपोर्ट करती है। साथ ही 500 गाने स्टोर कर उन्हें प्ले कर सकती है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच ऐसे कई दूसरे काम भी कर सकती है जैसे म्यूजिक कंट्रोल जिसकी मदद से आप प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं और उसे शफल भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉल्स और रिमाइंडर्स को भी पूरी तरह से सपोर्ट करती है। पुश नोटिफिकेशंस, वैदर डिटेल्स, अलार्म, रिमाइंडर्स, टाइमर, फाइंड योर फोन जैसे फीचर्स भी आपको इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं। यह घड़ी आपको 2 रंगों में मिलेगी - चारकोल ब्लैक और फ्लैक्स ब्राउन। दोनों ही रंग ऐसे हैं कि देखते ही आपका मन मोह लेंगे।

आकर्षक है कीमत
HONOR MagicWatch 2 (46 मिमी) चारकोल ब्लैक वेरिएंट 12,999 रुपए में अमेज़न पर उपलब्ध होगा और फ्लैक्स ब्राउन वेरिएंट आपको 14,999 रुपए में मिलेगा। अमेज़न पर इसकी सेल 18 जनवरी, दोपहर 12 बजे से अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए और 19 जनवरी से सभी उपभोक्ताओं के लिए शुरू होगी।


शानदार आॅफर्स
HONOR MagicWatch 2 की हर खरीद पर उपभोक्ताओं को मुफ्त HONOR AM61 ब्लूटूथ इयरफ़ोन के साथ ही सभी क्रेडिट और डेबिट काड्र्स पर 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान करेंगे तो आपको HONOR MagicWatch 2 की खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

HONOR MagicWatch 2 आप इस लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं— https://amzn.to/2uI028H



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HONOR MagicWatch 2: Number 1 in both style and fitness!

फरवरी में लगेगा ऑटो का सबसे बड़ा मेला, नई गाड़ियां होंगी लॉन्च; 6 दिन के लिए खर्च करने होंगे 2750 रु January 15, 2020 at 03:15AM

ऑटो डेस्क. देश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो 2020 में 'द मोटर शो' 7 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने वाला है। ये इवेंट 12 फरवरी तक चलेगा। 6 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में देसी-विदेशी कई कंपनियां ऑटो टेक्नोलॉजी के साथ नए व्हीकल को लॉन्च और पेश करेंगी। हम यहां इस इवेंट से जुड़ी सभी बातें बता रहे हैं।

इवेंट का शेड्यूल

ऑटो एक्सपो को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इसमें पहला हिस्सा 'द मोटर शो' का है, जो 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। वहीं, दूसरा हिस्सा कम्पोनेंट्स शो का है। ये 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में होगा।

द मोटर शो : इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा। ये मार्ट 58 एकड़ में फैला है। इसके 56,000 स्क्वायर मीटर में एग्जीबिशन एरिया,कनवेंशन फेसिलिटी, बिजनेस लाउंज, वीआईपी लाउंज, बिजनेस सेंटर, फूड कोर्ट्स, पार्किंग एरिया स्टोरेज और वेयरहाउस फेसिलिटी दी है। एग्जीबिशन हॉल में वाई-फाई सर्विस के साथ सेंट्रलाइज्ड पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सीसीटीवी कवरेज दिया है।

दिन/तारीख बिजनेस घंटे पब्लिक घंटे
शुक्रवार, 7 फरवरी 11AM से 7PM -
शनिवार, 8 फरवरी - 11AM से 8PM
रविवार, 9 फरवरी - 11AM से 8PM
सोमवार, 10 फरवरी - 11AM से 7PM
मंगलवार, 11 फरवरी - 11AM से 7PM
बुधवार, 12 फरवरी - 11AM से 6PM

इवेंट की एंट्री फीस

दिन/तारीख एंट्री फीस
शुक्रवार, 7 फरवरी 750 रुपए
शनिवार, 8 फरवरी 475 रुपए
रविवार, 9 फरवरी 475 रुपए
सोमवार, 10 फरवरी 350 रुपए
मंगलवार, 11 फरवरी 350 रुपए
बुधवार, 12 फरवरी 350 रुपए

नोट : विजिटर्स इवेंट में शामिल होने के टिकट बुक माई शो से खरीद सकते हैं। सभी दिन के टिकट की कीमत 2750 रुपए है। बुक माई शो यूजरको 75 रुपए तक का कैशबैक भी दे रही है।

एक्सपो में पहुंचने का रास्ता

ऑटो एक्सपो 2020 के द मोटर शो में आप हवाईजहाज, ट्रेन और मेट्रो, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से पहुंच सकते हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यहां की दूरी 60 से 90 मिनट की है। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, ट्रेन कनेक्टिविटी भी सभी जगहों से है।

कम्पोनेंट्स शो: ऑटो एक्सपो में कम्पोनेंट इवेंट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। प्रगति मैदान में कई मेलों का भी आयोजन किया जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए शहर की लोकल बस, मेट्रो, टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरे शहर से आने वाले विजिटर्स ट्रेन, बस, हवाईजहाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यहां दिल्ली टूरिज्म की रेडियो टैक्सी भी चलती है।

दिन/तारीख

मीडिया ट्रेड डेज
गुरुवार, 6 फरवरी हां हां
शुक्रवार, 7 फरवरी नहीं हां
शनिवार, 8 फरवरी नहीं हां
रविवार, 9 फरवरी नहीं हां


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 Schedule | Auto Expo 2020 Latest News and Updates; Auto Expo 2020 Ticket price, India Date, Venue Details, How To Reach In Delhi Auto Expo In Delhi Noida

भारतीय कंपनी Vu ने लॉन्च की 4K सिनेमा टीवी की सीरीज, 43-इंच मॉडल की कीमत 26999 रु January 15, 2020 at 01:11AM

गैजेट डेस्क. इंडियन टेलीविजन कंपनी वीयू (Vu) ने अफोर्डेबल प्रीमियम 4K सिनेमा टीवी लॉन्च की है। इस टीवी को 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया गया है। टीवी की शुरुआती कीमत 26,999 रुपए है। ये 4K रेजोल्यूशन के साथ डॉल्बी विजन एचडीआर और एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला श्याओमी, वनप्लस, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों के टीवी से होगा।

वीयू 4K सिनेमा टीवी की कीमतें

स्क्रीन साइज कीमत
43-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 26,999 रुपए
50-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 29,999 रुपए
55-इंच डिस्प्ले स्क्रीन 33,999 रुपए

वीयू सिनेमा सीरीज की बिक्री 18 जनवरी से अमेजन इंडिया की वेबसाइट से होगी। साथ ही, इसे ऑफलाइन डीलर्स और स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

ओटीटी ऐप्स को करेगा सपोर्ट

सिनेमा सीरीज के सभी टीवी 4K रेजोल्यूशन (3840x2160 पिक्सल) को सपोर्ट करते हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई ओटीटी ऐप्स का डायरेक्ट एक्सेस दिया है। टीवी के साथ जो रिमोट आ रहा है उसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो के बटन दिए हैं। इसके साथ, हॉटस्टार या दूसरे ऐप्स भी रन करेंगे। रिमोट में गूगल प्ले का भी बटन मिलेगा। टीवी में पिक्सेलियम ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी ब्राइटनेट को 500 निट्स तक बढ़ाती है।

वीयू 4K सिनेमा टीवी के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने सिनेमा टीवी में साउंड क्वालिटी को इम्प्रूव किया है। इसमें 40 वॉट साउंड आउटपुट वाले स्पीकर्स दिए हैं। ये दो बास और दो ट्विटर के साथ अरेंज हैं। जो फ्रंट की लोअर ग्रिल में दिए हैं। इतने वॉट का साउंड सभी मॉडल में मिलेगा। फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज का है। टीवी में काफी पतले बेजल दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vu Cinema TV Range With 4K and Dolby Vision Launched in India, Priced Starting at Rs. 26,999

मारुति विटारा ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ करेगी पेश, इंटीरियर-एक्सटीरियर में भी मिलेंगे कई बदलाव January 14, 2020 at 10:26PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग SUV विटारा ब्रेजा का नया फेसलिफ्ट वैरिएंट 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी। ऑटो एक्सपो कामीडिया इवेंट 5 फरवरी से शुरू होगा। जबकि विजिटर्स के लिएइवेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। न्यू ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलेंगे। वहीं, इसमें पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन भी मिलेगा।

BS6 इंजन से लैस होगी न्यू ब्रेजा

न्यू विटारा ब्रेजा में अपडेटेड BS6 नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे पहले इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन था। 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन कंपनी पहले से अर्टिगा और सियाज में दे रही है। ये 105hp पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। विटारा में ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक में SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) इंजन होगा। जो फ्यूल सेविंग का काम करेगा।

ब्रेजा के लुक में मिलेंगे ये बदलाव

न्यू ब्रेजा को नया लुक देने के लिए कुछ चेंजेस भी किए गए हैं, जैसे इसके फ्रंट को चौड़ा बनाया गया है। इसमें पहले से ज्यादा बड़े फॉग-लैम्प दिए हैं। वहीं, टर्न इंडीकेटर्स को जगह बदलकर हेडलैम्प यूनिट में फिक्स कियागयाहै। हालांकि, हेललैम्प केआकार में कोई बदलाव नहीं किया है। डेटाइम एलईडी रनिंग लैम्प को नीचे की तरफ लगाया गया है। कार के फ्रंट और बैक बंपर में स्किड प्लेट भी लगाई गई हैं। इसके मिड वैरिएंट में ब्लैक अलॉय व्हील और टॉप वैरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ रिवर्स कैमरा डिस्प्ले भी मिलेगा।

मारुति विटारा ब्रेजा को ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च किया गया था। सब-फोर मीटर कैटेगरी में ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है। भारतीय बाजार में अब तक इसकी 5 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। पिछलेमहीने यानी दिसंबर 2019 में इसकी 13,658 यूनिट सेल हुई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift to be unveiled on Auto Expo February 6, 2020

बीएस6 इंजन के साथ नई जनरेशन की एक्टिवा 6G लॉन्च, शुरुआती कीमत 63912 रुपए January 14, 2020 at 09:35PM

ऑटो डेस्क. होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जनरेशन एक्टिवा 6G लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 63,912 रुपए और डीलक्स की एक्स-शोरूम कीमत 65,412 रुपए है। ये कंपनी का सिक्स जनरेशन स्कूटर है। इस बार एक्टिवा में सबसे बड़ा बदलाव BS6 नोर्म्स वाला इंजन है। इससे पहले कंपनी ने एक्टिवा 125 को इस इंजन के साथ लॉन्च किया था। डीलर्स के पास ये स्कूटर इस महीने के आखिर या फरवरी की शुरुआत में पहुंचेगा।

होंडा एक्टिवा 6G का डिजाइन

कंपनी ने न्यू एक्टिवा 6G के डिजाइन में काफी चेंजेस किए हैं। इसके फ्रंट एप्रोन, क्रोम इनसर्ट्स, एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प को नया लुक दिया है। इसमें मेटल बॉडी मिलेगी, जो एक्टिवा के लास्ट जनरेशन में भी थी। न्यू एक्टिवा में लंबा व्हीलबेस मिलने वाला है। यानी स्कूटर पर पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

होंडा एक्टिवा 6G के फीचर्स

एक्टिवा 6G में नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जो स्पीड एनालॉग काउंटर और डिजिटल बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्सिस रिमायंडर, रियल टाइम फ्यूल इफिशिएंसी जैसी डिटेल मिलेगी। क्योंकि इसमें BS6 इंजन है, ऐसे में ये साइलेंट स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है। इसमें सेफ्टी के लिए साइड-स्टैंड इंडीकेटर भी दिया है।

होंडा एक्टिवा 6G के स्पेसिफिकेशन

इसमें 110cc पावर वाला न्यू BS6 इंजन दिया है। जो 8bhp पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पुराने BS4 इंजन के जितना दम है। कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है। कंपनी का कहना है कि ये एक्टिवा 5G मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देगा। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन स्प्रिंग लोडेड हाइड्रूलिक सेटअप के साथ दिए हैं। इसमें 12-इंच का फ्रंट व्हील और 10-इंच के बैक व्हील दिए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa 6G Scooter | Honda Activa 6G BS-VI Scooter Launch India [Updates]: Honda Activa 6G BS-VI Scooter Variants Price Features Mileage
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...