Saturday, January 11, 2020

सबसे बड़े टेक्नोलॉजी शो में इन 16 प्रोडक्ट्स को मिली सुर्खियां, कुछ गैजेट्स ने चौंकाया January 11, 2020 at 03:33AM

गैजेट डेस्क. दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी का मेला यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) खत्म हो गया। लास वेगास में 7 से 10 जनवरी तक हुए इस शो में इस बार कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन हुआ, जिसने लोगों को चौंका कर दिया। इनमें फोल्डेबल स्क्रीन वाला लैपटॉप, पानी पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, बिना कीबोर्ड के टाइपिंग वाली टेक्नोलॉजी, हवा को साफ करने वाला एयर मास्क, टचस्क्रीन वाला माइक्रोवेव के साथ दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने वाले गैजेट्स और टेक्नोलॉजी भी है। हम इवेंट के चार दिन के बेस्ट प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के बारे में बता रहे हैं।

टैटू प्रिंटर प्रिंकर : टैटू बनाने के दौरान होने वाला दर्द अब प्रिंकर खत्म करेगा। प्रिंकर ऐसा प्रिंटर है जिसे खासतौर पर टैटू के लिए तैयार किया गया है। इस प्रिंटर को बस ऐप से कमांड देनी है और ऐप पर दिखने वाला डिजाइन आपकी बॉडी पर छप जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को मोटी रकम भी खर्च नहीं करनी होगी। इसमें टैटू के लिए ऐसी इंक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो लंबे समय तक बॉडी पर नहीं टिकेगी और इससे किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। यानी आप हर बार एक नया टूट बॉडी पर लगा सकते हैं। इसकी कीमत 270 डॉलर (करीब 19,000 रुपए) है। इसमें मौजूद इंक से एक बारे में 1000 टैटू बनाए जा सकते हैं।

टूथब्रश टेक : अब आपका टूथब्रश भी हाइटेक हो चुका है। फ्रांस की कंपनी फासटीस ने इवेंट में वाई-ब्रश पेश किया। इसकी खास बात है कि महज 10 सेकंड में ये आपके सभी दांतों को क्लीन कर देगा। यानी 2-3 मिनट तक दांतों की सफाई करने में अब सिर्फ 10 सेकंड ही लगेंगे। इसमें ऊपर की तरफ एक बड़ा सा ब्रश लगा है जो सभी दांतों को एक साथ कवर कर लेता है। ब्रश में सभी जगह पेस्ट लगाना होता है। इसके बाद इसे दांतो में फंसा लिया जाता है। फिर बटन दबाते ही ये क्लिनिंग शुरू कर देता है। इसकी कीमत 109 यूरो (लगभग 8,500 रुपए) है।

मैट्रिक्स जूनो सुपरकूलर : जूनो कंपनी ने कूलिंग मशीन को शोकेस किया। इस मशीन की खास बात कि ये 1 मिनट से भी कम समय में पानी को ठंडा कर देती है। इसे माइक्रो रेफ्रिजरेटर भी कहा जा सकता है। दरअसल, इस मशीन के अंदर एक बॉक्स है जिसमें कंटेंट को किसी बोतल में डालकर रखा जाता है। वो 1 मिनट से भी कम वक्त में ये उसे ठंडा या चिल्ड बना देती है। ठंडी बियर, कोल्ड कॉफी पीने वालों के लिए ये बेस्ट मशीन है। कंपनी ने इसका प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। प्री-ऑर्डर के दौरान इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 14,000 रुपए) है। बाद में इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 21,500 रुपए) कर दी जाएगी। इसे साल के तीसरे क्वार्टर में रिलीज किया जा सकता है।

सेगवे एस-पॉड : सेगवे नाइनबॉट में शो में एस-पॉड से पर्दा उठाया। यह अंडे जैसे शेप वाली सेल्फ बैलेंसिंग कुर्सी है। इसे व्यक्तिगत ट्रांसपोर्टिंग पॉड के तौर पर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे एयरपोर्ट, थीम पार्क और शॉपिंग मॉल में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे स्वस्थ्य व्यक्ति के अलावा दिव्यांग भी पार्क, एयरपोर्ट, मॉल जैसी जगाहों पर घुमने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 40 किमी. की रफ्तार से चलती है। इसमें सिर्फ दो पहिए लगे हैं जो खुद ही अपना बैलेंस बनाती है।

लैडरोलर व्हील चेयर : जिन लोगों के पैर काम नहीं करते, उनके लिए ये चेयर किसी चमत्कार से कम नहीं है। लैडरोलर कंपनी ने अपनी शेप चेंज करने वाली व्हील चेयर शो में पेश की जो दिव्यांगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। पारंपरिक व्हीलचेयर जहां हमेशा सिटिंग पोजीशन में रहती है वहीं लैडरोलर में यूजर अपनी सुविधानुसार शेप चेंज कर सकेगा। यह कुछ ही सेकंड में सीटिंग से स्टैंडिंग पोजीशन में आ जाती है। यह रास्ते में आने वाली बाधाएं जैसे स्पीड ब्रेकर, सीढ़ियां को भी पार करने में सक्षम है।

प्रोस्थेटिक हैंड : सोचिए किसी इंसान के हाथ नहीं हों, लेकिन इसे एक जैसा हाथ मिल जाए जो दिमाग को पढ़कर रिएक्ट करे। कुछ ऐसी ही आविष्कार किया है ब्रेनको कंपनी ने है। इसने अपने प्रोस्थेटिक हैंड का फाइनल वर्जन पेश किया। यह एआई पावर्ड प्रोथेस्टिक हैंड, यूजर के दिमाग की तरंगों और मसल्स के सिग्नल के जरिए काम करता है, यानी यह यूजर के सोचने भर से काम करेगा है। यूजर इससे पेंटिंग, राइटिंग और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाने जैसे काम आसानी से कर सकेंगे। कंपनी ने बताया कि इसे फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मान्यता मिल चुकी है। इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए तक होगी।

सैमसंग बैली रोबोट : साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सीईएस 2020 में बॉल की तरह दिखने वाला बैली रोबोट पेश किया। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस ये रोबोट सिक्योरिटी और फिटनेस असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह घर में मौजूद अन्य स्मार्ट डिवाइस से संपर्क में रहेगा। यह यूजर की भावनाओं को समझेगा, उसे सपोर्ट करेगा और जरूरत के हिसाब से काम करेगा। यह घर में मौजूद बच्चों और पेट्स के साथ भी खेलेगा।

इंटेल फोल्डेबल टैबलेट : शो में फोल्डेबल तकनीक पर बेस्ड कई इनोवेशन सामने आए। इंटेल ने शो में फोल्डेबल टैबलेट का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया। कंपनी ने इसे हॉर्सशू बैंड कॉन्सैप्ट पर तैयार किया है। इसमें 17 इंच का OLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। 17 इंच डिस्प्ले से लैस यह अबतक का सबसे बड़ा फोल्डेबल टैब है। यह कॉन्सैप्ट टैब कंपनी के टाइगर मोबाइल प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने बताया कि वायरलेस की-बोर्ड कनेक्ट कर इसके फुल डिस्प्ले को इस्तेमाल किया जा सकता है।

सैमसंग GEMS : कोरियाई कंपनी सैमसंग ने ऑग्मेंटेड रियलिटी से लैस वर्क आउट ग्लास भी पेश किए। कंपनी ने इसे GEMS नाम दिया है जिसका मतलब गैट एनहांसिंग एंड मोटिवेटिंग सिस्टम है। कंपनी ने इसके डेमोस्ट्रेशन में बताया कि इस एआर ग्लास को पहनकर यूजर वर्चुअल पर्सनल ट्रेनर के साथ वर्कआउट कर सकेगा। साथ ही, पहाड़ों पर चढ़ने के साथ पानी के अंदर भी चलने जैसे कई फिजिकल एक्टिविटी कर सकेगा। वर्कआउट के बाद यह यूजर को फीडबैक भी देता है।

लेनेवो थिंकबुक प्लस : लेनेवो ने शो में अपने थिंकबुक प्लस लैपटॉप को पेश किया। इसकी खासियत यह है कि लैपटॉप की ऊपरी सतह पर 10.8 इंच सेकेंडरी डिस्प्ले लगी है। इसे कंपनी ने ई-इंक डिस्प्ले नाम दिया है। इसमें न सिर्फ यूजर जरूरी बातों को नोट कर सकेगा बल्कि ईबुक पढ़ने के साथ कैलेंडर और नोटिफिकेशन तक पढ़ सकेगा। इसकी स्क्रीन से नीले लाइट्स नहीं निकलती इसलिए इससे आंखो को कोई नुकसान नहीं होता। ई-इंक डिस्प्ले मोड में इसे 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें इंटेल के 10th जनरेशन प्रोसेसर, 16 जीबी रैम समेत 45W बैटरी से लैस होगा। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए तक होगी।

टचस्क्रीन माइक्रोवेव : किचन प्रोडक्ट्स बनाने वाली अमेरिकन कंपनी जीई अप्लायंस ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में माइक्रोवेव लॉन्च किया है। इस माइक्रोवेव में 27-इंच की स्मार्ट टचस्क्रीन दी है। कंपनी ने इसे किचन हब का नाम दिया है। ये आर्टिफिशियल एंटेलिजेस (AI) पावर्ड कम्प्यूटर विजिन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी मदद से आप मील प्लान कर सकते हैं। साथ ही, ये भोजन की बर्बादी होने से बचाने के टिप्स भी देता है। इतना ही नहीं, 27-इंच स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स देखने की भी सुविधा है। इस माइक्रोवेव के अंदर कैमरा दिए हैं, जो फूड की कुकिंग को दिखाता है।

एटमॉस मास्क : पूरी दुनिया में प्रदूषण की बढ़ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए एओ एयर कंपनी एक खास तरह का एटमॉस मास्क लेकर आई है। इसकी शुरुआती कीमत 350 अमेरिकी डॉलर (लगभग 25 हजार रुपए) रखी गई है और इसकी शिपिंग जुलाई से शुरू होगी।

मोशन पिलो : इस कंपनी ने खर्राटे रोकने वाला तकिया पेश किया। इसमें चार एयरबैग्स और सेंसर-बेस्ड प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम दिया है। ये सभी चीजें प्लास्टिक बॉक्स के साथ कनेक्ट होती है, जिसमें माइक्रोफोन दिया है। ये माइक्रोफोन खर्राटे को डिटेक्ट करता है। बाद में सोने और खर्राटे का पूरा डेटा ऐप पर भेज देता है। इस पिलो के फर्स्ट वर्जन की कीमत 378 डॉलर (लगभग 27,000 रुपए) है। इसका अपडेट मॉडल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत 420 डॉलर (लगभग 30,000 रुपए) होगी।

सैमसंग सेल्फी टाइप : ये एक वर्चुअल कीबोर्ड है जो सभी तरह के फ्लैश सरफेस पर काम करेगा। सेल्फी टाइप यूजर के स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा से ऑपरेट होता है। कैमरा यूजर की फिंगर्स के मोशन को ट्रैक करता है। यानी कीबोर्ड में जिस तरह से टाइप किया जाता है, उसी तरह से ये उंगलियों के मूवमेंट को कैप्चर करके रियल टाइम में टाइप करता है। ये कीबोर्ड स्मार्टफोन, टैबलेट सभी तरह डिवाइस पर काम करता है।

लेनोवो थिंकपैड X1 फोल्ड : इसकी स्क्रीन को फोल्ड किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया का पहला फोल्डेबल पीसी भी है। फोल्ड होने के बाद ये किसी बुक या डायरी के जैसा नजर आता है। इसमें 13.3-इंच की फोल्डिंग OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इस लैपटॉप के साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड भी आता है। ये कीबोर्ड फोल्ड स्क्रीन में फिक्स हो जाता है। इसमें फोन की तरह लॉक/अनलॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर्स भी दिए हैं। इसे बनाने में कार्बन फाइबर की प्लेट्स और मिक्स्ड अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे मजबूत बनाती हैं। इसकी कीमत 2,499 डॉलर (1,79,466 रुपए) हो सकती है।

मंटा 5 हाइड्रोफॉयलर XE-1 : न्यूजीलैंड की कंपनी ने पानी के ऊपर चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की। ये पानी की सतह से करीब 1 फीट ऊंचाई पर चलती है। इसमें एक हेंडल दिया है, जिसकी मदद से पानी में उसे मोड़ा जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जिसके चलते पैडल मारने में आसानी होती है। इसमें लो, मीडियम और हाई के तीन राइडिंग मोड दिए हैं। लो मोड में ह्यूमन को पैडल मारने में ज्यादा एनर्जी लगाना पड़ती है। वहीं, मीडियम में मशीन और ह्यूमन बराबर एनर्जी लगाता हैं। जबकि, हाई मोड में ह्यूमन की एनर्जी कम लगती है। यदि इसकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तब इसे पैडल की मदद से चलाया जा सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES Las Vegas 2020 Recap | CES 2020 Consumer Electronics Show Product Launch Updates: From Tattoo Printer To Smart Toothbrushes

फ्रांस की कंपनी ने पेश की ई-बाइक, 2.5 घंटे में चार्ज होकर 100km चलेगी; ब्लूटूथ स्पीडोमीटर भी मिलेगा January 11, 2020 at 12:44AM

ऑटो डेस्क. फ्रांस की कंपनी कोलीन ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 में इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। इस लाइटवेट होने के साथ पावरफुल बाइक भी है। साथ ही, राइडिंग से जुड़े कई सेफ्टी फीचर्स भी इसमें दिए हैं। कंपनी ने बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए यूजर को 2000 यूरो (लगभग 1,57,000 रुपए) खर्च करने होंगे। देखने में ये साइकिल के जैसी है और वजन 19 किलोग्राम है।

सिंगल चार्ज पर 100km की राइडिंग

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 529 WH की रिमूवेबल बैटरी दी है। ये 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद इसे 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये फुली ऑटोमैटिक बाइक है। इसमें इंटीग्रेटेड हाई डेफिनेशन 3.2-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 480 x 800 पिक्सल है। ये पूरी तरह वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इसमें ट्रांसलेटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि सनलाइट में भी इसकी विजिबिलिटी बनी रहे। इस ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के बाद स्मार्टफोन की बैटरी, कॉल और मैसेज की डिटेल इसमें दिखाई देती है।

GPS ट्रैकर से लैस

कंपनी ने इसमें GPS ट्रैकर भी दिया है। यानी कोई आपकी बाइक को चुराने की कोशिश करता है तब इसकी लोकेशन आप स्मार्टफोन पर देख सकते हैं। इसमें जियोलोकेशन का फीचर भी दिया है। इसमें इंटीग्रेटेड USB पोर्ट भी दिया है। बाइक की स्पीड बढ़ाने के लिए सेंसर दिए हैं। कंपनी इस बाइक पर 7 साल की वारंटी और इसमें लगाए गए इलेक्ट्रिक कम्पोनेंट्स पर 2 साल की वारंटी देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coleen A mold breaking and fully customizable electric bike reveal at CES 2020

सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट 23 जनवरी को होगा लॉन्च, 48MP कैमरा और क्वालकॉम प्रोसेसर मिलेगा January 10, 2020 at 10:26PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की भारत में लॉन्चिंग डेट तय हो गई है। फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक इसे 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलेगी। साथ ही, इसमें 48-मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, टीजर में इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। बता दें कि कंपनी ने इसे हाल ही में लास वेगास में खत्म हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 से ठीक पहले लॉन्च किया था।

गैलेक्सी एस10 लाइट स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। कंपनी ने बैक साइड कैमरा पोजिशन को एक स्ट्रेट लाइन में अरेंज किया है। फोन में 64-बिट 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.8GHz है।

गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस (अपरचर f/2.0) दिया है। ये सुपर स्टेडी OIS स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा लेंस (अपरचर f/2.2) दिया है। ये 123-डिग्री तक फील्ड कवर करता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस (अपरचर f/2.4) है। जो क्लोज फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल होता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S10 Lite India Launch Set for January 23, Flipkart Teaser Suggests

भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा 1.5TB डाटा, 90 दिन की वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग January 10, 2020 at 10:04PM

गैजेट डेस्क. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए किए हैं। इसकी कीमत 1,999 रुपए हैं। इस प्लान में कंपनी 1.5TB डाटा देगी। हालांकि, इन प्लान को अभी लिमिडेट सर्कल में लॉन्च किया गया है। सबसे पहले इसे तेलंगाना और चेन्नई सर्कल में लॉन्च किया गया है। प्रमोशनल बेसिस पर इसकी वैलिडिटी 90 दिन की रहेगी।

प्लान में क्या मिलेगा

इस प्लान में यूजर को 1500GB यानी 1.5TB डाटा मिलेगा। इसकी स्पीड 200Mbps होगी। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2Mbps हो जाएगी। 2Mbps की स्पीड पर अपलोड और डाउनलोड अनलिमिटेड कर पाएंगे। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन होगी। इस प्लान में देश के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। यूजर इस प्लान को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं। प्लान सब्सक्राइब करने की की लास्ट डेट 6 अप्रैल, 2020 हैं।

ये सुविधा भी मिलेगी

> बीएसएनएल इस फाइबर प्लान के साथ अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी फ्री दे रही है, जिसकी कीमत 999 रुपए है। हालांकि, इस प्लान की क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे, इस बारे में कंपनी ने डिटेल नहीं दी है।

> बीएसएलएल के इस प्लान के जियो फाइबर के 2,499 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान को मिल सकती है। जियो इस प्लान में 500Mbps की स्पीड से 1.2TB यानी 1200GB डाटा दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSNL Rs. 1,999 Bharat Fiber Broadband Plan Launched With 200Mbps Speeds, 1.5TB Data FUP

इस फिल्टर से इस्तेमाल हो चुके 85% पानी की सफाई, सालाना 75 हजार लीटर की बचत January 10, 2020 at 08:53PM

लास वेगास. नीदरलैंड की स्टार्टअप कंपनी हाइड्रालूप ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो-2020 में ऐसा वाटर फिल्टर पेश किया है जो आपके घर से बाहर जाने वाले गंदे पानी को साफ करता है। साफ किए गए पानी को फिर से ट्वाइलेट, वाशिंग मशीन या बगीचे में इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि यह किसी घर में इस्तेमाल हो चुके 85% पानी को फिर से इस्तेमाल लायक बना सकता है। इससे चार सदस्यों वाला परिवार सालाना 75 हजार लीटर पानी की बचत कर सकता है। इसकी कीमत 4 हजार डॉलर (करीब 2.83 लाख रुपए) है। इस शो के दौरान इसे इनोवेशन ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This in-home water recycler is meant to help the planet, and your wallet

इस साल 5जी, अगला पूरा दशक इसी का January 10, 2020 at 08:42PM

अभिषेक तैलंग. नए दशक में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम कई ऊंची छलांगें देखेंगे जिसकी शुरुआत नए वर्ष में हो जाएगी। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में छिटपुट बदलाव तो आप हर दूसरे-तीसरे महीने देखते ही रहेंगे, पर असली क्रांति तो 5जी आने के बाद शुरू होगी। यानी अगले 10 वर्ष 5जी के नाम! लगभग हर टेक कंपनी, 5जी के इंतजार में है। फिर चाहे वो स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी हो, गेमिंग कंपनी हो या वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस हो। 5जी के आने के बाद आपके स्मार्ट फोन को इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा। जरूरी नहीं है कि हर वक्त आपको अपनी जेब में स्मार्ट फोन लेकर घूमना पड़े। 5जी आपके स्मार्ट फोन की एसेसरीज को इतनी ताकत दे देगा कि आप फोन को साथ रखे बिना भी उसका इस्तेमाल कर पाएंगे। सुबह जॉगिंग के वक्त आपकी स्मार्ट वॉच से ही कॉन्फ्रेंस कॉल हो जाएंगी। वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इयरफोन/स्मार्ट स्पीकर आपके हाथों को दूसरे जरूरी कामों के लिए मुक्त रखेंगे। आपका फोन 5जी की मदद से आपके आसपास के सभी गैजेट्स का सरदार बन जाएगा। एक टच या वॉयस कमांड से आपका फोन, घर के सभी इलेक्ट्राॅनिक गैजेट को नियंत्रित करेगा। फिर चाहे वो एसी, टीवी हो या घर का सिक्योरिटी सिस्टम। ये सब कमाल करने वाले गैजेट अभी बाजार में बिक रहे हैं पर आने वाले वर्ष में ये और सस्ते होंगे और जल्द ही घर-घर में आम हो जाएंगे। पर इन्हें असली ताकत तो 5जी ही देगा।

पब्जी तो महज शुरुआत है!
2019 में हमने मोबाइल गेमिंग का बूम देखा। पब्जी खेलने वाले हर गली-नुक्कड़ में देखे। पर ये तो महज शुरुआत है। सस्ता और तेज इंटरनेट जहां मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देगा, वहीं दूसरी ओर गूगल स्टैडिया, एपल आर्केड जैसे प्लेटफॉर्म प्रोफेशनल गेमिंग को घर-घर ले जाएंगे। जहां आपको उच्च क्वालिटी के ग्राफिक्स वाले गेम खेलने के लिए महंगा वाला फोन या गेमिंग कंसोल लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। गेमिंग में इस्तेमाल होने वाला सारा हाई एंड कम्प्यूटेशन दूर बैठे किसी गूगल या माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी के क्लाउड सर्वर पर होगा और आप हजारों मील दूर बैठे अपने फोन या गेमिंग कंट्रोलर पर सिर्फ गेम का मजा लेंगे, वो भी अपने दोस्तों और ऑनलाइन गेमिंग बडीज के साथ। इस तरह की टेक्नोलॉजी को भारत में लांच होते-होते सितंबर तक का वक्त लग जाएगा। एपल आर्केड तो लॉन्च हो चुका है, पर वो सिर्फ एपल के उपकरणों के लिए है और गूगल स्टैडिया को भारत में लाॅन्च होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

टीवी वापस लौटेगा!
स्मार्टफोन और टैबलेट आने के बाद जो लोग टीवी की तेरहवीं मना रहे थे, उनके लिए ब्रेकिंग न्यूज है कि टीवी अब जबरदस्त वापसी करने वाला है। इसका सबसे बड़ा सबूत है कि स्मार्ट फोन बनाने वाली िशयोमी, वन प्लस, नोकिया और मोटोरोला जैसी ढेरों कंपनियां आखिर क्यों अब टीवी बनाने में भी हाथ आजमा रही है? जवाब सीधा है, टीवी वापस आने वाला है। लेकिन, ये टीवी बुद्धू बक्सा नहीं, बल्कि स्मार्ट टीवी है। जिस पर तेज इंटरनेट की मदद से आप ढेरों ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। देश-दुनिया की मशहूर फिल्में, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री आपकी अपनी भाषा में मिलेंगी। साथ ही इन स्मार्ट टीवी की मदद से सोशल नेटवर्किंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ ही मल्टी प्लेयर ऑनलाइन गेमिंग भी हो पाएगी। सस्ते और सुंदर स्मार्ट टीवी की भीड़ आपको इस वर्ष देखने को मिली, 2020 के खत्म होते-होते भारतीय बाजार में ढेरों टीवी और कई देसी-विदेशी ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं की बहार आ जाएगी, जिसमें डिज़नी जैसी कंपनियां भी शामिल होंगी। तो अच्छे कंटेट के लिए तैयार रहिए।

उलट-पलट फोन
यकीन मानिए, फोल्डिंग गैजेट का दौर आ गया है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि 2019 में गैलेक्सी फोल्ड या मोटो रेजर जैसे फोल्डिंग डिवाइस हमने देखे, 2020 में भी इसी तरह के डिवाइस देखने को मिलेंगे। फोल्डिंग स्क्रीन का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप बड़ी स्क्रीन को छोटा बनाकर जेब में रख सकते हैं या लैपटॉप बैग में 65 इंच का टीवी लेकर घूम सकते हैं। लेकिन, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड या मोटो रेजर के साथ अभी बहुत दिक्कतें है। ये नाजुक हैं और स्क्रीन चटकने की कई शिकायतें सुनने को मिली हैं। ठीक इसी तरह डील-डौल में भी ये भारी हैं और सबसे बड़ी दिक्कत इनमें अभी प्लास्टिक स्क्रीन का इस्तेमाल हो रहा है, जो कांच के मुकाबले कम चमकदार और कम टच रेस्पोंसिव होती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि फोल्डेबल स्कीन आने वाले वक्त में अनेक गैजेट में इस्तेमाल होंगी पर 2020 में हमें इन गैजेट में छोटे-मोटे सुधार दिखते रहेंगे। आम आदमी की जेब में इन गैजेट को पहुंचने में अभी कम से कम 2-3 साल तो लगेंगे।

मेरी आवाज़ ही पहचान है!
2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाले गैजेट में अमेजन की अलेक्सा डिवाइस समेत तमाम ऐसे गैजेट का नाम शुमार रहा, जो आपके वॉयस कमांड से अनेक काम कर लेते है। 2020 में भी ये दौर इसी तरह से चलेगा। यह कैटेगरी सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है। ये आपके कहनेभर से न सिर्फ गाने सुनाना, टाइम बताना जैसे काम करने लगे हैं, बल्कि अब आप इनसे अपने घर की लाइट, एसी व फ्रिज को भी कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही छोटे बच्चों की पढ़ाई में भी ये काफी मदद कर रहे हैं। अब ये वॉयस असिस्टेंट हिंदी जैसी भाषाएं समझते भी हैं और आपसे हिंदी में बात भी कर सकते हैं। 2020 और आने वाले वर्षों में वॉयस असिस्टेंट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Intelligence of Things, AI and 5G define the technology in next full year decade in india

वर्टिकल, वाइब्रेंट और 360 फोटो बनेंगे पहली पसंद January 10, 2020 at 08:21PM

तनु एस, बेंगलुरू. वेडिंग फोटो, स्टॉक इमेजेस, प्रोडक्ट फोटोग्राफी में इस साल नए प्रयोग होंगे। लोग हमेशा कुछ नए की तलाश में रहते हैं। दरअसल उन्हें भीड़ से अलग तस्वीरें चाहिए होती हैं, जिससे उनका प्रोडक्ट बेहद खास हो जाता है। 2020 फोटोग्राफी में क्या पसंद किया जाएगा क्या नहीं, यहां जानिए...

1. वाइब्रेंट कलर्स- एक ही तस्वीर में खूब सारे ब्राइट रंग रोज शेयर की जा रही हजारों-लाखों तस्वीरों में अलग ही दिखाई देंगे। जितने ज्यादा रंग होंगे तस्वीर उतनी ही अलग दिखेगी। ग्राफिटी, वॉल पेंटिंग्स और अन्य आउटडोर डिजाइन की भी मांग रहेगी।

2. वर्टिकल - इमेज के एंगल पर ध्यान दिया जाएगा। वर्टिकल फोटोग्राफ्स का ट्रेंड रहेगा। हॉरिजॉन्टल एंगल केवल लैंडस्केप्स और वर्टिकल पोर्ट्रेट्स में दिखेंगे। नज़ारे या विषय का फ्लो कैप्चर किया जाएगा। स्मार्टफोन्स की वजह से ज्यादातर फोटो वर्टिकल ली जाएंगी।

3. रिलैक्स्ड वेडिंग फोटोग्राफी- वेडिंग फोटोग्राफी का खर्चा बचाने के लिए इंस्टैक्स कैमरा जैसे सेल्फ-कैप्चरिंग विकल्प अपनाए जाएंगे और साथ ही एक गेस्ट बुक भी होगी। हो सकता है वेडिंग फोटोग्राफर्स अब केवल इंस्टेंट फोटोग्राफी डिवाइस का ही इस्तेमाल करें। इससे शेयर की जा रहीं तस्वीरों पर भी उनका नियंत्रण बना रहेगा।

टिप- शादी को एक डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट की तरह देखें, ना कि पोर्ट्रेचर सेशन की तरह।

4. ड्रोन एक्टिविटी- ड्रोन अब सस्ते और बेहतर होंगे इसलिए पहले से ज्यादा फोटोग्राफर्स इनका उपयोग करेंगे। एरियल फोटोग्राफी ट्रेंड भी बढ़ेगा जिससे थोड़ा ज्यादा कैप्चर किया जा सकेगा। इसकी क्वालिटी तो बेहतर होती ही है, कंटेंट भी बेहतर बनता है। ड्रोन वेडिंग फोटोग्राफी की डिमांड लगातार बढ़ेगी।

5. सैफरन- फोटोग्राफी में कलर मैनेजमेंट बहुत मायने रखेगा। पिछले साल टील और ऑरेंज स्प्लिट टोनिंग काफी मशहूर हुई थी। इस बार हालांकि नया कुछ नहीं है, लेकिन रंगों का इस्तेमाल किस तरह से करना है, ये नया हो सकता है। 2020 तस्वीरों में पैंटॉन सैफरन कलर का इस्तेमाल ज्यादा होगा। यलो-ऑरेंज का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

टिप- अगर सैफरन रंग को आप प्राकृतिक रूप से नहीं तलाश पा रहे हैं तो फोटोशॉप का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड्स में कलर स्वैपिंग भी की जा सकती है।

‌6. वीडियो इमेज- फोटोग्राफी में किसी भी सीन को किसी भी डिजिटल कैमरे के साथ कैप्चर कर सकते हैं। अब बेहतर सेंसर रिजॉल्यूशन्स के साथ फोटोग्राफर्स ज्यादा फिल्म कर पाएंगे। स्टिल इमेजेस को वीडियो से निकाल सकेंगे। इन इमेजेस की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। एक वीडियो में करीब 30-40 फ्रेम्स मिल जाते हैं। हालांकि कैप्चरिंग सेटिंग पर भी चीजें निर्भर करेंगी।

7. 360 फोटोग्राफी- यह इस साल का सबसे बड़ा फोटोग्राफी ट्रेंड होगा। पैनोरैमिक लैंडस्केप और रियल एस्टेट फोटोग्राफी के लिए यह खास होगा। यही प्रोडक्ट फोटोग्राफी के लिए भी होगा। फोटोग्राफर्स 360 डिग्री एंगल पर ज्यादा शूट करेंगे। खास डिवाइस का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन्स को भी इसके लिए तैयार किया जा सकता है। इससे टाइमलैप्स फोटोग्राफी में मदद मिलेगी। इस सेटअप के साथ कमरे का 360 डिग्री व्यू भी कैप्चर कर सकते हैं। इस तरह रिआलिटी और फोटोग्राफी के बीच के फर्क को कम किया जा सकेगा।

8. क्लाउड स्टोरेज- बेहतर तकनीक के साथ कैमरे के रिजॉल्यूशन भी बेहतर होते जा रहे हैं। बड़े रिजॉल्यूशन का मतलब है कैप्चर किए गए सीन में से थोड़ी ज्यादा जानकारी स्टोर करने के लिए बड़े फाइल साइज की जरूरत पड़ेगी। बढ़ी हुई फाइल साइज के साथ ज्यादा स्टोरेज की जरूरत महसूस होगी। यह स्टोरेज मोबाइल होगा कि बहुत से लोग रोड ट्रैवल करते हुए भी काम करते हैं। यहां क्लाउड स्टोरेज की मदद ली जा सकती है। इसके जरिए आप अपनी इमेज भी स्टोर कर सकते हैं और मूव कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी इमेजेस को कहीं से भी देख सकते हैं, केवल इंटरनेट कनेक्शन की ही जरूरत होगी। अगर इंटरनेट है तो आप रोड ट्रैवल करते हुए भी अपनी इमेजेस एटिड कर सकते हैं।

9. फिल्म - फिल्म फोटोग्राफी का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है। मैन्युफैक्चरर्स अब फिल्म-आधारित प्रोडक्ट्स बना रहे हैं। हाल ही में फूजीफिल्म ने अपना फूजीकलर सुपीरिया 800 लॉन्च किया है। फिल्म फोटोग्राफी प्रोफेशनल्स के बीच बेहद मशहूर हो गई है। लेकिन हर फोटोग्राफर अपनी तस्वीर फिल्टर करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना पसंद नहीं करता है।

10. नेचुरल - तस्वीरों में प्रकृतिक महौल बहुत मायने रखेगा। ये पोर्ट्रेचर, वेडिंग्स और प्रोडक्ट फोटोग्राफी में दिखेगा। प्रकृति के साथ तस्वीर का रिश्ता इस साल ज्यादा मजबूत होगा। नेचुरल फोटोग्राफी के जरिए आप वेलनेस और स्पिरिचुआलिटी से भी जुड़ सकेंगे।

टिप- किसी भी विषय पर फोटोग्राफी करें तो आउटडोर लोकेशन चुनें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vertical, Vibrant and 360 photos will become the first choice

लाइफस्टाइल से जुड़े इन प्रोडक्ट्स ने किया प्रभावित January 10, 2020 at 07:58PM

रवि शर्मा, पुणे. हाल ही में लास वेगस में हुए सीईएस 2020 में लाइफस्टाइल से जुड़े तमाम प्रोडक्ट्स पेश हुए हैं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा इन इनोवेशंस ने...

स्मार्ट डीप स्लीप हेडबैंड

फिलिप्स का हेडबैंड नींद की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इसमें लगे सेंसर्स पता लगाते हैं कि कब आप गहरी नींद में हैं। इन्हें जब अहसास होता है कि आप गहरी नींद में हैं तो ये क्वाइट ऑडियो टोन्स को ट्रिगर करता है कि गहरी नींद बनी रहे। यह लगातार आपके हर मूवमेंट पर नज़र रखता है। सुबह जब आप उठते हैं तो स्मार्टफोन पर इसकी एप में नींद से जुड़े तथ्यों को देख सकते हैं।

नूमी
यह कोहलर का सबसे एडवांस्ड और इंटेलिजेंट टॉयलेट है। इस नए संस्करण में पानी की उपयोगिता कम की गई है। अपने बाथरूम में ही स्पा जैसा माहौल बनाने के लिए इसके लाइटनिंग फीचर को स्पीकर्स के साथ पेअर किया जा सकता है। अमेजॉन एलेक्सा की मौजूद है, जिससे इसके सभी फीचर्स को बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें कई फीचर्स बढ़ाए गए हैं। पर्सनालाइज्ड क्लिेंजिंग, ड्रायर फंक्शन्स बेहतर हुए हैं। हीटेड सीट के साथ हाई क्वालिटी बिल्ट-इन-स्पीकर दिया जा रहा है।

व्हिसल फिट
आखिरकार डॉग्स के लिए फिटबिट आ ही गया। यह डॉग विअरेब्ल है जो हेल्थ, फिटनेस और न्यूट्रिशन पर फोकस करता है। डॉग को कितना व्यायाम करना चाहिए? कितना खाना चाहिए? कितनी नींद लेना काफी होगा? इन सवालों के जवाब "व्हिसल फिटalt39 देगा। इसमें 3000 तरह के डॉग फूड्स से जुड़ा डेटा है, यह डॉग की ब्रीड, वजन, आकार और उम्र के आधार पर बता देगा कि कितना फूड आपके डॉग के लिए काफी होगा। डॉग के व्यायाम को लेकर भी यह अपनी राय देगा। अगर वेट के पास जाते हैं तो जरूरी रिपोर्ट्स भी देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These products related to lifestyle affected

स्मार्ट सन वाइजर और 3 कैमरा वाला रिअर व्यू मिरर बदलेगा ड्राइविंग का भविष्य January 10, 2020 at 07:12PM

क्षितिज राज, नोएडा. लास वेगस सीईएस में ऑटोमोटिव कंपनियों की खास पेशकश सामने आई है। भविष्य की खिड़की में नज़र आईं इन खास चीजों से यह तो तय हो जाता है कि भविष्य में ड्राइविंग का अंदाज पूरी तरह से बदलने वाला है। जानिए कुछ चुनिंदा बातें...

स्मार्ट सन वाइजर

सनवाइज़र में टेक्नोलॉजी का दखल सबसे कम नज़र आता है। 'बॉश' ने सीन चेंज कर दिया है। कंपनी ने हेक्सागोनल एलसीडी पैनल्स से इस वर्चुअल वाइज़र को बनाया है। ये पूरे वक्त पारदर्शी रहते हैं लेकिन जैसे ही आप इन्हें आदेश देते हैं, तो यह सूर्य की रोशनी रोकने के लिए अपारदर्शी हो जाता है। एक कैमरा पूरे वक्त आपके चेहरे पर नजर रखता है और यह केवल उन्हीं पैनल्स को डार्क करता है जिनके कारण आपकी आंखों पर रोशनी पड़ रही होती है। जबकि दूसरे पैनल्स पारदर्शी ही बने रहते हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा देख सकें।

रिअर-व्यू मिरर में तीन कैमरे

एस्टन मार्टिन की स्पोर्ट्स कारों में कई बेहद खास चीजें हो सकती हैं। अब इस कार का रिअर व्यू मिरर भी देखने लायक हो गया है। इस मिरर में तीन कैमरे लगे हैं। तीनों पीछे का ही नजारा दिखाते हैं। केवल एक ही मुख्य कैमरा है और बाकी दोनों कैमरे वो हैं जो कार के ब्लाइंड स्पॉट्स पर नज़र रखते हैं। इन तीनों कैमरों की नजर से कार के पीछे का पूरा नजारा आगे की विंड स्क्रीन जैसा हो जाता है। इसे 'फुल डिस्प्ले मिरर' कहा जाता है। दो कैमरे साइड मिरर्स में हैं और एक कैमरा छत पर है। इस डिस्प्ले को ऑटो डिमिंग मिरर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

एलेक्सा भी कर सकेगी पेट्रोल पंप पर भुगतान

बहुत संभावना है कि इस साल के अंत तक अमेरिका में एलेक्सा के जरिए भी गैस पंप्स पर पेमेंट होने लगेगा। इसके लिए यूजर को केवल इतना ही कहना होगा कि 'एलेक्सा, पे फॉर गैस'। यह ट्रांसेक्शन अमेजॉन पे और एक डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म के फाईसर्व मिलकर पूरा कर लेंगे। फिलहाल वहां के 11,500 स्टेशन्स पर ही ऐसा किया जा सकेगा। हालांकि भारत तक आने में अभी इसे ज्यादा वक्त लग सकता है, लेकिन यह बात लगभग तय है कि अब पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड की छुट्टी होने वाली है।

निगाह होगी आपकी नज़र पर, ड्राइवर से बात करेगी

पिछले साल बीएमडब्लू ने 'नेचुरल इंटरेक्शन' के तहत ऐसा इंटरफेस पेश किया था, जो इशारों को समझते हुए सनरूफ खोल दिया करता था या खिड़कियां बंद कर दिया करता था। अब कंपनी एक कदम और आगे है। नए इंटरफेस में अंगुलियों को हिलाने की भी जरूरत नहीं होगी, केवल गेज ट्रैकिंग से ही यह कार समझ लेगी कि आपकी निगाह किसी रेस्त्रां पर है या पास बैठे इंसान पर। कंपनी का यह भी मानना है कि इस इंटरफेस को जब यह जानकारी होगी तो कार ज्यादा सहज और स्वाभाविक तरीके से ड्राइवर से बात कर पाएगी।

फायर टीवी

अब अमेजॉन ने सीट के पीछे वाली स्क्रीन पर फायर टीवी लाने का तय कर लिया है। बीएमडब्लू और फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स की गाड़ियों पर इसे लगाया जाएगा। इंटरनेट कनेक्शन के जरिए इससे स्ट्रीम कंटेंट भी देखा जा सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A Glimpse of Our Connected Tech Future, Courtesy of CES 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...