Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thursday, December 19, 2019
सामने आई सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन की रियल तस्वीरें, डिस्प्ले के सेंटर में मिलेगा पंच होल कैमरा December 19, 2019 at 02:53AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स पर हुए 73% सायबर हमले, 79.16% के साथ यूएस सबसे ज्यादा प्रभावित देश December 19, 2019 at 12:41AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुजुकी अल्टो 800 का VXI+ वर्जन लॉन्च, इसमें है BS6 इंजन और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम December 18, 2019 at 10:47PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
899 रु. के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन पीट्रॉन बेसबड्स लाइट लॉन्च, इसमें मिलता है सिरी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट December 18, 2019 at 09:41PM
गैजेट डेस्क. एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी पीट्रॉन ने अपने सबसे सस्ते ट्रूली वायरलेस हेडफोन पीट्रॉन बेसबड्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 899 रुपए है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ते ट्रूली वायरलेस ईयरफोन में से एक है। हालांकि अपने स्लीक और प्रीमियम डिजाइन की बदौलत यह देखने में किसी महंगे ईयरबड्स जैसे लगताहै। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल है। इसमें 10 एमएम के डाइवर्स लगे हैं साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिल जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति ट्रंप की जा सकती है कुर्सी अमेरिकी संसद के निचले सदन में महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पास December 19, 2019 at 01:32AM
इंस्टाग्राम ने जारी किया 'लेआउट' फीचर, अब स्टोरी में एक साथ 6 तस्वीरें पोस्ट कर सकेंगे यूजर December 18, 2019 at 08:16PM
गैजेट डेस्क.फोटो मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम पिछले कुछसमय से अपनेनए लेआउट फीचरपर काम कर रही थी। बुधवार को कंपनी के सीईओ एडम मोसेरी ने आधिकारिक तौर से नएफीचर को जारी किया। मोसेरी ने ट्वीट के जरिए यूजर्स को बताया कि इंस्टग्राम स्टोरीज के इस नए फीचर का नाम 'लेआउट' है। इसके मदद में यूजर अपनी स्टोरी में एक बार में6 तस्वीरें पोस्ट कर सकेंगे। इस फीचर का अनाउंस करते हुए मोसेरी ने चार ग्रिड लेआउट में खुद की तस्वीरें भी शेयर कीं।कंपनी ने नए लेआउट फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, अगले हफ्ते तक यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
एडम मोसेरी का ट्वीट
मोसेरी के ट्वीट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लेआउट फीचर के जरिए अपलोड की गई तस्वीरों में यूजर अपनी हर फोटो में अलग-अलग तरह के फिल्टर भी इस्तेमाल कर सकेगा।
इसके अलावा इंस्टाग्राम नेएक अन्य ट्वीट में बताया गया कि नए लेआउट फीचर में अलग-अलग तरह के ग्रिड सिलेक्ट करने की भी सुविधा मिलेगी। इसमें दो ग्रिड इमेज लेआउट से लेकर6 ग्रिड इमेज लेआउट तक शामिल हैं। जिसके मुताबिक, यूजर इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बार में 6 फोटो तक अपलोड कर सकेंगे।
##लेआउट फीचर में यूजर अपने कैमरा रोल और गैलेरी में से भी तस्वीरें अपलोड कर सकेंगे।साथ ही इंस्टाग्राम कैमरे से भी हर ग्रिड के लिए नई तस्वीरें खींची जासकेंगी। अब तक एक स्टोरी में कई सारी तस्वीरें पोस्ट करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेना पड़ता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लगभग 95% भारतीय कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर, 61% ने कहा- सायबर अटैक सबसे बड़ी बाधा December 18, 2019 at 07:31PM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today