Thursday, December 19, 2019

सामने आई सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन की रियल तस्वीरें, डिस्प्ले के सेंटर में मिलेगा पंच होल कैमरा December 19, 2019 at 02:53AM

गैजेट डेस्क. मोटोरोला के फोल्डेबल फोन 'रेज़र' के ग्लोबली लॉन्च होने के बाद से ही सैमसंग का वर्टिकल फोल्डिंग फोन सुर्खियों में है। एक्सडीए डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हाल ही में इसकी कुछ रियल तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं। तस्वीरों में इसे कई तरह से फोल्ड होते देखा जा सकता है। इसमें सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन जैसा ही यूजर इंटरफेस है साथ में कई बिल्ट-इन सैमसंग ऐप्स भी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Real photos of Samsung's new foldable phone surfaced, punch hole camera will be found in the center of the display

New Scottish independence vote 'unarguable': first minister December 19, 2019 at 02:30AM

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स पर हुए 73% सायबर हमले, 79.16% के साथ यूएस सबसे ज्यादा प्रभावित देश December 19, 2019 at 12:41AM

गैजेट डेस्क. साइबर क्राइम एक्टिविटी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस साल साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स रहें। बुधवार को कम्प्यूटर सिक्योरिटी वेबसाइट के मैक्रो मैथ्यू ने बताया कि 2019 की तीसरी तिमाही तक दुनियाभर के 73 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट्स को साइबर क्राइमिनल्स ने निशाना बनाया। वहीं प्रीसाइज़सिक्योरिटी डॉट कॉम की दी जानकारी के अनुसार अन्य चीजों के साथ हैकर्स और अटैकर्स ने ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउजर जैसी एप्लीकेशनंस को सबसे ज्यादा निशाना बनाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
73% cyber attacks on Microsoft office products, US most affected country with 79.16%

UK election generates 15 million tweets December 18, 2019 at 11:52PM

सुजुकी अल्टो 800 का VXI+ वर्जन लॉन्च, इसमें है BS6 इंजन और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम December 18, 2019 at 10:47PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने एंट्री लेवल हैचबैक अल्टो 800 का नया VXI+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए है। इसे VXI के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें कई नए एंटरटेनमेंट और सेफ्टी अपडेट्स देखने को मिलेंगे। नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम है और डुअल टोन इंटीरियर। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जो कंपनी की ही सुजुकी एस-प्रेसो और वैगन-आर में मिलता है। सुजुकी अल्टो 800 का मुकाबला 800 सीसी कैटेगरी की अन्य हैचबैक जैसे डटसन रेडी-गो और क्विड जैसी कारों से है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki launches VXI + version of Alto 800; Price 3.8 lakh, BS6 engine and touchscreen infotainment system

899 रु. के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन पीट्रॉन बेसबड्स लाइट लॉन्च, इसमें मिलता है सिरी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट December 18, 2019 at 09:41PM

गैजेट डेस्क. एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी पीट्रॉन ने अपने सबसे सस्ते ट्रूली वायरलेस हेडफोन पीट्रॉन बेसबड्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 899 रुपए है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ते ट्रूली वायरलेस ईयरफोन में से एक है। हालांकि अपने स्लीक और प्रीमियम डिजाइन की बदौलत यह देखने में किसी महंगे ईयरबड्स जैसे लगताहै। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल है। इसमें 10 एमएम के डाइवर्स लगे हैं साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिल जाती है।

ट्रूली वायरलेस ईयरफोन पीट्रॉन बेसबड्स लाइट
ट्रूली वायरलेस ईयरफोन पीट्रॉन बेसबड्स लाइट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

राष्ट्रपति ट्रंप की जा सकती है कुर्सी अमेरिकी संसद के निचले सदन में महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पास December 19, 2019 at 01:32AM

डोनाल्ड ट्रंप पर प्रतिनिधि सभा ने औपचारिक रूप से सत्ता का दुरुपयोग करने और कांग्रेस को बाधित करने का आरोप लगाया है। अब अगले साल से उनपर सीनेट ट्रायल चलेगा, जो यह तय करेगा कि वह तीन साल के बाद पद पर बने रहेंगे या नहीं। वहीं, ट्रंप के महाभियोग को लेकर व्हाइट हाउस ने भी अपना बयान जारी किया है।

इंस्टाग्राम ने जारी किया 'लेआउट' फीचर, अब स्टोरी में एक साथ 6 तस्वीरें पोस्ट कर सकेंगे यूजर December 18, 2019 at 08:16PM

गैजेट डेस्क.फोटो मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम पिछले कुछसमय से अपनेनए लेआउट फीचरपर काम कर रही थी। बुधवार को कंपनी के सीईओ एडम मोसेरी ने आधिकारिक तौर से नएफीचर को जारी किया। मोसेरी ने ट्वीट के जरिए यूजर्स को बताया कि इंस्टग्राम स्टोरीज के इस नए फीचर का नाम 'लेआउट' है। इसके मदद में यूजर अपनी स्टोरी में एक बार में6 तस्वीरें पोस्ट कर सकेंगे। इस फीचर का अनाउंस करते हुए मोसेरी ने चार ग्रिड लेआउट में खुद की तस्वीरें भी शेयर कीं।कंपनी ने नए लेआउट फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, अगले हफ्ते तक यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

एडम मोसेरी का ट्वीट

मोसेरी के ट्वीट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लेआउट फीचर के जरिए अपलोड की गई तस्वीरों में यूजर अपनी हर फोटो में अलग-अलग तरह के फिल्टर भी इस्तेमाल कर सकेगा।

इसके अलावा इंस्टाग्राम नेएक अन्य ट्वीट में बताया गया कि नए लेआउट फीचर में अलग-अलग तरह के ग्रिड सिलेक्ट करने की भी सुविधा मिलेगी। इसमें दो ग्रिड इमेज लेआउट से लेकर6 ग्रिड इमेज लेआउट तक शामिल हैं। जिसके मुताबिक, यूजर इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बार में 6 फोटो तक अपलोड कर सकेंगे।

##

लेआउट फीचर में यूजर अपने कैमरा रोल और गैलेरी में से भी तस्वीरें अपलोड कर सकेंगे।साथ ही इंस्टाग्राम कैमरे से भी हर ग्रिड के लिए नई तस्वीरें खींची जासकेंगी। अब तक एक स्टोरी में कई सारी तस्वीरें पोस्ट करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेना पड़ता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट-ट्विटर

लगभग 95% भारतीय कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के रास्ते पर, 61% ने कहा- सायबर अटैक सबसे बड़ी बाधा December 18, 2019 at 07:31PM

गैजेट डेस्क. भारतीय संस्थाओं के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सबसे बड़ी बाधा सायबर अटैक की है। सायबर सिक्योरिटी कंपनी फोर्सप्वाइंट ने आईटी एनालिस्ट फर्म फ्रोस्ट एंड सुलिवन के साथ मिलकर एक स्टडी के आधार पर यह बात कही है। स्टडी के मुताबिक भारत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन हम इसके लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं है। स्टडी में पाया गया कि लगभग 95 फीसदी कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की नाव पर सवार हो चुकी हैं, जबकि 61 फीसदी कंपनियों का कहना है कि सायबर अटैक के कारण चुनौती बढ़ती जा रही है। डिजिटली ट्रांसफॉर्मेशन हो चुकी करीब 46 फीसदी कंपनियों पर साइबर अटैक हुआ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nearly 95% of Indian companies are on the path of digital transformation, 61% said - cyber attack biggest hurdle

Tilted toilet may force you to cut short loo breaks December 18, 2019 at 05:59PM

Indian-Origin Innovator Based In UK Designs Sloping Loo To Boost Productivity In The Workplace

Students join anti-CAA and anti-NRC protests outside Indian mission in London December 18, 2019 at 01:10PM

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...