Tuesday, July 14, 2020

एयरटेल ने पेश किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप BlueJeans, जियोमीट और जूम को मिलेगी टक्कर, आसानी से ब्लूजिंस का कर सकते हैं इस्तेमाल July 14, 2020 at 05:08AM

मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अमेरिका की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वेरिजॉन के साथ पार्टनरशिप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म 'एयरटेल ब्लूजींस' पेश किया है। एयरटेल का यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियोमीट को चुनौती देगा।

हालांकि, जियो मीट एंटरप्राइज़ेस और ग्राहक दोनों के लिए उपलब्ध है। जबकि एयरटेल की यह सुविधा शुरुआत में केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। जियोमीट के अलावा एयरटेल ब्लूजींस मार्केट में जूम, Cisco Webex और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सर्विस को भी टक्कर देने की तैयारी में है।
इसका प्रयोग काफी आसान है

भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विठ्‌ठल ने मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। विठ्‌ठल ने कहा कि एयरटेल ब्लूजींस एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। हम दूर-दराज के यूजर्स की प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर 50,000 लोग जुट सकते हैं। इसका प्रयोग काफी आसान है।

'फर्स्ट पोर्ट ऑफ कॉल' के लिए उपलब्ध

विठ्‌ठल ने कहा कि इसके तहत 'फर्स्ट पोर्ट ऑफ कॉल' पेशकश उपक्रम के लिए होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी इसकी पैकेजिंग छोटे कार्यालयों के लिए भी करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि घर में ब्रांडबैंड के साथ इसे भी जोड़कर दिया जा सकता है। इसकी कोई वजह नहीं है कि ऐसा नहीं हो सकता।

पहले तीन महीने मुफ्त सर्विस मिलेगी

विठ्‌ठल ने कहा कि डाटा की होस्टिंग भारत में होगी और कंपनी सुरक्षा और ग्राहकों की प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध है। विठ्‌ठल ने कहा कि पहले तीन महीने हम यह सेवा मुफ्त देंगे। उसके बाद इसके लिए काफी प्रतिस्पर्धी मूल्य लिया जाएगा।

एक्टिवेट करने के लिए क्या करें ?

एयरटेल ब्लूजींस की यह सुविधा शुरुआती तौर पर मुफ्त ट्रायल के लिए उपलब्ध होगी। ट्रायल को एक्टिवेट कराने के लिए ग्राहकों को एयरटेल की वेब साइट पर जाकर अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद 24 घंटे के अंदर मुफ्त ट्रायलसेवा एक्टिवेट हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विठ्‌ठल ने मंगलवार को एक कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। विठ्‌ठल ने कहा कि एयरटेल ब्लूजींस एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है

शाओमी ने लॉन्च किया पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर, फुल चार्ज में 5 कार टायर या 8 साइकिल टायर में हवा भरेगा July 14, 2020 at 02:28AM

शाओमी ने भारत में अपना पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर लॉन्च कर दिया है। हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला यह डिवाइस लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, जिसकी बदौलत यह बिना किसी एक्सटर्नल पावर के काम कर सकता है। इसे रेगुलर पावर बैंक से चार्ज किया जा सकता है। शाओमी का दावा है कि यह 6 मिनट में कार टायर और 3 मिनट में साइकिल टायर में हवा भर सकता है। टायर प्रेशर चेक करने के लिए इसमें डिस्प्ले दी गई है। एलईडी लाइट्स की बदौलत इसे अंधेरे में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

एमआई पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • फिलहाल यह शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध। ग्राहकों का रूझान जानने के लिए अभी इसे डिस्काउंट कीमत के साथ 2,299 रुपए में बेचा जा रहा है। इसकी शिपिंग 10 अगस्त से शुरू होगी। क्राउडफंडिंग कैंपेन समाप्त होने के बाद इसकी कीमत 3,499 रुपए होने की उम्मीद है। यह सिर्फ स्टैंडर्ड ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

एमआई पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर: फीचर्स

  • कम्प्रेसर 18650mAh की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस कार टायर में छह मिनट और साइकिल टायर को केवल 3 मिनट में पूरी तरह से हवा भर सकता है। फुल चार्ज होने पर इस कम्प्रेशर से पांच कार टायर या आठ साइकिल टायर में फुल हवा भरी जा सकती है। इसे काम करने के लिए एक्सटर्नल सोर्स की जरूरत नहीं पड़ती और इसे माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
  • यह डिवाइस एक प्रीसेट प्रेशर कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है जो इसे किसी भी PSI पर रुकने की अनुमति देता है। यह सुविधा विशेष रूप से तब काम में आती है जब किसी भी खेल से संबंधित उपकरण जैसे फुटबॉल या बास्केटबॉल में हवा भरी जा रही हो, जहां सही प्रेशर नहीं मालूम होता है।
  • अंधेरे में काम करने की सुविधा के लिए, डिवाइस में बिल्ट-इन एलईडी लाइट दी गई है ताकि अंधेरे में टायर के वाल्व स्टेम को ढूंढा जा सके। यह एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है जो टायर के दबाव को इंडिकेट करता है। शाओमी का कहना है कि डिवाइस में काम करने के दौरान सिलेंडर वाइब्रेशन को कम करने के लिए बिल्ट-इन शॉक एब्जॉर्बिंग पैड दिया गया है। यूके सहित दुनिया भर के कई अन्य बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कम्प्रेसर 18650mAh की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, कंपनी ने बताया कि कार टायर में 6 मिनट और साइकिल टायर में 3 मिनट में हवा भरेगा

एमआई A3 का नया अपडेट इंस्टॉल कर परेशान हो रहे यूजर्स, फोन नहीं कर पा रहा सेकेंडरी सिम की पहचान July 14, 2020 at 12:55AM

शाओमी के लिए एमआई A3 का अपडेट जारी करना परेशानी का कारण बना गया है। कंपनी ने एमआई A3 के ग्लोबल वैरिएंट के लिएमैक्सिको एक्सक्लूसिव वर्जन रिलीज कर दिया। जिसे इंस्टॉल कर यूजर पछता रहे हैं, क्योंकि उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।कुछ यूजर्स ने बताया कि फोन दूसरी सिम की पहचान नहीं कर पा रहा तो कुछ में बताया कि न कॉल कर पा रहे न रिसीव कर पा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,अपडेट का Q3QMIXM (ग्लोबल वैरिएंट) कीबजाय V11.0.3.0.QFQMXTC (मैक्सिकन कैरियर-एक्सक्लूसिव) वर्जन एमआई A3 यूजर्स के लिए रिलीज हो गया, हालांकि बाद मेंशाओमी नेयूजर्स को इसे अपडेट को इंस्टॉल न करने की चेतावनी दी है।

बिल्ड नंबर नहीं दिखाता अपडेट
जैसा कि एमआई कम्युनिटी फोरम पर घोषणा की गई है, शाओमी ने एमआई A3 यूजर्स से ओवर-द-एयर (OTA) V11.0.3.0.QFQMXTC अपडेट को इंस्टॉल न करने के लिए कहा है जो वर्तमान में ग्लोबल वैरिएंट के लिए रोल आउट कर रहा है। जिन यूजर्स ने इस अपडेट को इंस्टॉल कर लिया है, जो एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन पर बिल्ड नंबर के साथ नहीं दिखाता है, उन्होंने शिकायत की है कि अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनका फोन दूसरी सिम की पहचान न कर पर रहा है। क्योंकि अपडेट खासतौर से मैक्सिकन कैरियर टेलसेल एमआई A3 फोन के लिए था, जिन्होंने इसे इंस्टॉल किया है उन्हें एक नया बूट एनीमेशन भी मिला है।

गलती से यूजर्स ने इंस्टॉल किया
V11.0.3.0.QFQMXTC अपडेट 1.4 जीबी साइज का है और चूंकि यह बिल्ड नंबर नहीं दिखाता है, इसलिए यूजर्स ने समझा कि यह लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच है। लेकिन यह वास्तव में टेलसेल एमआई A3 स्मार्टफोन के लिए जून 2020 का अपडेट था।

दक्षित शाह नाम के यूजर ने ट्विटर पर दी इसका जानकारी

शाओमी इसे सीरियस बग बता रही है
दिलचस्प बात यह है कि, शाओमी इसे अपडेट को 'सीरियस बग' बता रही है, जिससे फोन दूसरी सिम की पहचाना नहीं कर पा रहा है। उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि यह अपडेट वास्तव में मैक्सिको में टेलसेल एमआई A3 फोन के लिए था। वे लोगों जो इसे इंस्टॉल कर चुके हैं, उन्हें लगा है कि उनका नुकसान हो गया है। हालांकि, शाओमी ने कहा है कि वे इसके समाधान पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसे रोल आउट किया जाएगा।

जल्द ही किया जाएगा समाधान
शाओमी ने अपने सफाई देते हुए बताया कि 'हम कुछ एमआई A3 डिवाइस पर सॉफ्टवेयर अपडेट के मुद्दे से अवगत हैं। जांच में हमें पता चला कि हम टेक्निकल इश्यू है जिसे कारण जिस कारण भारतीय यूजर्स के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट शेयर हो गया जो उनके लिए नहीं था। यह मुद्दा हमारी तरफ से पहले ही ठीक किया जा चुका है और हमारी तकनीकी टीमें एक रिकवरी सॉल्यूशन पर काम कर रही हैं जिसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिलचस्प बात यह है कि, शाओमी ने पुष्टि नहीं की है कि यह अपडेट वास्तव में मैक्सिको में टेलसेल एमआई A3 फोन के लिए था

7499 रु. के रियलमी C11 में है रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, आईफोन 11 जैसा लगता है इसका स्क्वायर शेप रियर कैमरा July 13, 2020 at 11:00PM

रियलमी C11 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स की C-सीरीज में नए फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और पतले बेज़ेल्स मिलते हैं। रियलमी C11 दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। भारत से पहले इसे मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।

रियलमी C11: भारत में कीमत और कलर ऑप्शन

  • रियलमी C11 को सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा।
  • इसे 22 जुलाई दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। जल्द ही इसे रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स के माध्यम से बेचा जाएगा।


रियलमी C11 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले रियलमी C11 एंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और 20: 9 आस्पेक्ट रेशो मिलता है। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम है।
  • फोटोग्राफी के लिए रियलमी C11 में f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 पोर्ट्रेट लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का सेंसर है जिसमें f/2.4 का लेंस है, जो वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में दिया गया है।
  • स्टोरेज की बात करें तो रियलमी C11 में 32 जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर शामिल हैं।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.4x75.9x9.1 एमएम है और यह सिर्फ 196 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा, जल्द ही यह रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा

जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री में 78.43 फीसदी की गिरावट, सभी सेगमेंट में दिखा असर July 13, 2020 at 10:47PM

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मार्च में लगाए गए लॉकडाउन का ऑटो इंडस्ट्री पर बेहद बुरा असर पड़ा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में वाहन निर्माण में 79.39 फीसदी की गिरावट रही है। इस अवधि में कुल 14,86,594 वाहनों का निर्माण हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 72,13,045 वाहनों का उत्पादन हुआ था।

कमर्शियल वाहनों की बिक्री 84.81 फीसदी घटी

सियाम के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में 78.43 फीसदी की गिरावट रही है। इस तिमाही में कुल घरेलू बिक्री 1,53,734 यूनिट रही है। एक साल पहले समान अवधि में 7,12,684 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 84.81 फीसदी की गिरावट रही है। पिछले साल के 2,08,310 के मुकाबले इस साल केवल 31,636 वाहनों की बिक्री हुई है। 74.21 फीसदी की गिरावट के साथ अप्रैल-जून के मध्य 12,93,113 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। थ्री-व्हीलर की बिक्री में 91.48 फीसदी की गिरावट हुई है। इस अवधि में कुल 12,760 थ्री-व्हीलर की बिक्री हुई है।

जून में 51.44 फीसदी की गिरावट

यदि जून 2020 में बात करें तो इस महीने में सभी प्रकार के वाहनों के उत्पादन में 51.44 फीसदी की गिरावट रही है। जून 2019 के 22,53,407 के मुकाबले इस बार 10,94,363 वाहनों का उत्पादन हुआ है। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 49.59 फीसदी की गिरावट रही है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 38.56 फीसदी की गिरावट रही है। तिपहिया वाहनों की बिक्री में 80.15 फीसदी की गिरावट रही है।

घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री

वाहन जून 2020 जून 2019
यात्री वाहन 1,05,617 2,09,522
दोपहिया 10,13,431 16,49,475
तिपहिया 10,300 51,885


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जून 2020 में सभी प्रकार के वाहनों के उत्पादन में 51.44 फीसदी की गिरावट रही है।

सोनी ने लॉन्च किए तीन नए वायरलेस स्पीकर, इनपर पानी और धूल भी बेअसर, फोन से भी चार्ज किया जा सकेगा July 13, 2020 at 10:11PM

सोनी इंडिया ने मंगलवार को अपनी एक्स्ट्रा बास वायरलेस स्पीकर रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इनकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इसमें SRS-XB43, SRS-XB33, और SRS-XB23 स्पीकर्स शामिल हैं, जो 16 जुलाई से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह एक्स्ट्रा बास साउंड सपोर्ट करते हैं, जो XB वायरलेस स्पीकर लाइनअप में भी मिलते, इनमें सोनी की ही पॉपुलर ऑडियो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।
कंपनी ने बताया कि, " यह स्पीकर सोनी के नए एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर यूनिट से लैस हैं, ये स्पीकर एक रिचर, डीपर और बेहतरीन लिसिनिंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-साउंड क्वालिटी और पावरफुल साउंड प्रेशर प्रदान करते हैं।"

पानी और धूल भी बेअसर
सीरीज IP67 रेटिंग है यानी यह डिवाइस पूरी तरह से डस्टप्रूफ, रस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। स्पीकर बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं।

24 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं
कंपनी का दावा है कि SRS-XB43 और SRS-XB33 में 24 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। वहीं SRS-XB23 में 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलता है, जो 10 घंटे तक एक्स्ट्रा बास मोड प्लेबैक का सपोर्ट कर सकता है। स्पीकर को लेटेस्ट टाइप-सी यूएसबी से चार्ज किया जा सकता है और यूएसबी टाइप-ए के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इनकी बैटरी चार्ज की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इनकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है, 6 जुलाई से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे

एमजी हेक्टर प्लस लॉन्च, शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपए, 13 अगस्त के बाद 50 हजार रुपए तक महंगी हो जाएगी एसयूवी July 13, 2020 at 08:31PM

3-रो एमजी हेक्टर प्लस भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। हेक्टर प्लस की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपए है जो इसके बेस पेट्रोल सुपर ट्रिम के लिए है और टॉप-स्पेक शार्प डीजल ट्रिम के लिए 18.54 लाख रुपए तक जाती हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही आधिकारिक रूप से इसकी बुकिंग लेना शुरू किया था, जिसके लिए 50,000 रुपए का बुकिंग अमाउंट रखा गया था।
हेक्टर प्लस कुल आठ वर्जन में उपलब्ध है, जिसमें चार ट्रिम्स और चार इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बीनेशन शामिल हैं। नीचे टेबल में इसके वैरिएंट वाइस कीमत दी गई हैं:

एमजी हेक्टर प्लस कीमतें (एक्स-शोरूम, इंडिया)
1.5L पेट्रोल 1.5L पेट्रोल-हाइब्रिड 2.0L डीजल
Style 13.49 लाख - 14.44 लाख
Super - - 15.65 लाख
Smart 16.65 लाख (DCT) - 17.15 लाख
Sharp 18.21 लाख (DCT) 17.29 लाख 18.54 लाख

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एसयूवीकी प्रारंभिक कीमतें हैं, जिसमें 13 अगस्त से लगभग 50,000 रुपए तक बढ़ोतरी की जाएगी।

5-सीट हेक्टर और 6-सीट हेक्टर प्लस की कीमत में क्या अंतर है?
कुल मिलाकर, हेक्टर प्लस की कीमतें 5-सीट हेक्टर के समकक्ष वर्जन की तुलना में लगभग 65,000 रुपए अधिक हैं।

6-सीट हेक्टर प्लस बाहर की तरफ 5-सीट हेक्टर से कैसे अलग है?
बाहर से इसमें थोड़ा ही अंतर है, जिसमें रीप्रोफाइल्ड फ्रंट और रियर बंपर (जो कि हेक्टर प्लस की लंबाई में 65 मिमी जोड़ते हैं), रीडन हेडलाइट क्लस्टर और न्यू मेश डिजाइन ग्रिल शामिल है।
एमजी मोटर इंडिया हेक्टर प्लस को 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध करा रही है जिसमें- स्टाररी स्काई ब्लू, ग्लेज़ रेड, बरगंडी रेड, स्टाररी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ऑरोरा सिल्वर शामिल हैं।

6-सीट हेक्टर प्लस अंदर की तरफ 5-सीट हेक्टर से कैसे अलग है?

  • सबसे बड़ा अंतर है इसके मिडिल-रो में इंडिविजुअल कैप्टन सीट्स। अभी के लिए हेक्टर प्लस केवल 6-सीट कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इसका 7-सीटर वर्जन में मिडिल-रो में बेंच-स्टाइल सीट मिलेगी, जिसे बाद में लाइन-अप में जोड़े जाने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा कंपनी ने अंदर की तरफ कुछ और बदलाव भी किए हैं जिसमें टैन ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल है। पुरानी हेक्टर की ऑल-ब्लैक कलर स्कीम दी गई थी। अंदर की तरफ यह कुछ बदलाव है जो दोनों हेक्टर को अलग करते हैं।

फीचर्स के मामले में 6-सीट हेक्टर प्लस 5-सीट हेक्टर से कैसे अलग है?

  • फीचर्स लिस्ट में कुछ ज्यादा बदालाव देखने को नहीं मिलेंगे। 5-सीट मॉडल की तरह, हेक्टर प्लस में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7.0-इंच MID के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कारप्ले / एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन और कनेक्टेड व्हीकल टेक, एक इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और एक पैनोरामिक सनरूफ है।
  • वहीं हेक्टर प्लस के टॉप वैरिएंट में LED हेडलैंप और DRLs, हीटेड विंग मिरर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और पावर्ड फ्रंट सीट्स मिलेंगी। सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ABS(एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।
  • एक फीचर जो हेक्टर प्लस को अलग बनाता है वो है टेलगेट खोलने के लिए हैंड्स-फ्री ओपनिंग फंक्शन।

इंजन के मामले में 6-सीट हेक्टर प्लस 5-सीट हेक्टर से कितनी अलग है?
हेक्टर प्लस में सभी चार इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन हैं, जो हेक्टर पर उपलब्ध हैं। इसमें 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है; 143hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और इसी पेट्रोल यूनिट को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

बाजार में हेक्टर प्लस का मुकाबला किसे साथ होगा?
हेक्टर प्लस 3-रो मिडसाइज एसयूवी को महिंद्रा XUV500 के सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी के रुप में देखा जा रहा है, हालांकि लॉन्च होने पर टाटा ग्रेविटास भी प्रतिद्वंद्वी होगी। एमजी भारतीय बाजार लोकप्रिय टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के विकल्प के रूप में हेक्टर प्लस को देख रही है। ग्राहकों के लिए अधिक किफायती होने के साथ-साथ एमजी हेक्टर प्लस शील्ड प्रोग्राम के तहत एक लंबी स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आ रही है। 6-सीटों वाले एमजी एसयूवी के लिए एक और प्रतिद्वंद्वी नई हुंडई क्रेटा का 7-सीट संस्करण होगा, जो 2021 के दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेक्टर प्लस 3-रो मिडसाइज एसयूवी को महिंद्रा XUV500 के सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी के रुप में देखा जा रहा है, हालांकि अपकमिंग टाटा ग्रेविटास भी इसकी प्रतिद्वंद्वी होगी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...