गैजेट डेस्क. इंफिनिक्स ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में इंफिनिक्स S5 प्रो को लॉन्च किया। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। यह भारतीय बाजार में मौजूद पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला अबतक का सस्ता स्मार्टफोन भी है। फोन का डिजाइन वीवो वी15 से इंस्पायर्ड है। यह एंड्रॉयड 10 पर काम करता है साथ ही इसके रियर पैनल पर 3डी ग्लास की फिनिश दी गई है। इंफिनिक्स एस5 प्रो में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
फोन में 4000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 14 घंटे तक बातें की जा सकेगी। फोन में डीटीएस साउंड आउटपुट का सपोर्ट मिलता है। फोन में सोशल टर्बो सपोर्ट मिलता है, जिसकी बदौलत इसमें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो ब्यूटी मोड, स्टीकर मेकर और पीक मोड सपोर्ट मिलेगा। पीक मोड से डिलीट हुए वॉट्सऐप मैसेजेस भी बैकअप ले सकेंगे।
फोन की कीमत और ऑफर्स
कंपनी ने फोन का सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह फॉरेस्ट ग्रीन और वायलेट कलर में उपलब्ध है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today