Wednesday, October 7, 2020

ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट चॉइस, सभी की कीमत 7000 से कम; फीचर्स से जानिए कितने पावरफुल हैं? October 07, 2020 at 02:49AM

इस फेस्टिवल सीजन में आप नए लो-बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तब हम ऐसे ही 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 7 हजार रुपए या उससे भी कम है। ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

ये सभी स्मार्टफोन एकदम नए मॉडल हैं। इनमें 2GB रैम के साथ 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया है। वैसे, मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। दिवाली पर आप ये स्मार्टफोन गिफ्ट भी कर सकते हैं। तो चलिए जल्दी से इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं...

1. रियलमी 9A


इस फोन में 6.53-इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसमें 2.0GHz मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5000mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

2. इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस


इस फोन में 6.2-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। इसमें 2.0GHz मीडियाटेक A22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13+2+लो लाइट मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 3500mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

3. सैमसंग M01 कोर


इस फोन में 5.3-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। इसमें 1.5GHz मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 3000mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

4. रियलमी सी2़


इस फोन में 6.1-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है। इसमें 2.0GHz मीडियाटेक P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 4000mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

5. टेक्नो स्पोर्क गो 2020


इस फोन में 6.52-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसमें 1.8GHz मीडियाटेक हीलियो A20 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13+13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 4000mAH की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

नोट: इन 5 स्मार्टफोन के अलावा भी कई कंपनियों के ऐसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे जिनकी कीमत 7 हजार रुपए या उससे कम है। वहीं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इन स्मार्टफोन को खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Android Smartphones Under Rs. 7000 In India October 2020

रियलमी ने लॉन्च किए 7i स्मार्टफोन, 20000mAh पावरबैंक समेत कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स, जानिए इनकी कीमत-फीचर्स और ऑफर्स डिटेल्स October 07, 2020 at 12:19AM

बुधवार को रियलमी ने 7 सीरीज स्मार्टफोन में नया 7i स्मार्टफोन लॉन्च किया। सीरीज में पहले से ही रियलमी 7 और 7 प्रो शामिल हैं। नया रियलमी 7i चार रियर कैमरे और हाई रिफ्रेश्ड रेट स्क्रीन और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह दो वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन पिछले महीने सितंबर में इंडोनेशिया में लॉन्च हुए रियलमी 7 का ही टोन्ड-डाउन वर्जन है। फोन के साथ कंपनी ने कई AIoT प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं।

रियलमी 7i: भारत में कीमत और सेल डेट

  • रियलमी 7i के बेस 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है जबकि 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
  • फोन फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से की जाएगी।
  • एसबीआई डेबिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा।

रियलमी 7i: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो
ओएस रियलमी UI विद एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 128GB
रियर कैमरा 64MP(f/1.8)+8MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस)+2MP(मोनोक्रोम सेंसर विद f/2.4 लेंस)+2MP(f/2.4)
फ्रंट कैमरा 16MP(f/2.1), पंच-होल कटआउट
बैटरी 5000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

रियलमी स्मार्ट कैम 360, N1 सॉनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, 20000mAh पावर बैंक 2 लॉन्च

  • इवेंट में रियलमी 7i स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने कई स्मार्ट डिवाइस भी लॉन्च किए। इनमें रियलमी स्मार्ट कैम 360, रियलमी N1 सॉनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश और रियलमी 20000 एमएएच पावरबैंक 2 शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ कंपनी ने भारत में अपनी IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) लाइनअप का विस्तार किया है।
  • कैम 360 जहां फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है साथ ही यह अंधेरा होते ही ये खुद-ब-खुद नाइट विजन मोड ऑन कर लेता है। इसके अलावा N1 सॉनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश हाई फ्रीक्वेंसी सुपर सॉनिक मोटर से लैस है, जिसमें 130 दिन का स्टैंडबाय टाइम और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
  • 20,000mAh पावर बैंक 2 दो यूएसबी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18 वॉट क्विक चार्जिंग के साथ आता है।
प्रोडक्ट कीमत
रियलमी स्मार्ट कैम 360 2,999 रुपए
रियलमी N1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश 799 रुपए ( कलर: ब्लू और व्हाइट)
20,000mAh पावर बैंक 2 1,599 रुपए (ब्लैक और येलो)
नोट- ये तीनों प्रोडक्ट 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदे जा सकेंगे। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी रियलमी स्मार्ट कैम 360 पर छूट दे रही है। पहली सेल के दौरान इसे 500 रुपए कम यानी 2499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

स्मार्ट टीवी और साउंड बार भी लॉन्च किया

  • इंवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट SLED टीवी TV को भी भारत में 55-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया। नए स्मार्ट टीवी ने दुनिया का पहला SLED 4K टीवी है जो एक फ्लैगशिप-लेवल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। टीवी को बेजल-लेस, मेटल डिज़ाइन में पेश किया गया है, इसमें 9.5 मिमी पतले बेजल मिलते हैं। यह SLED पैनल के साथ आता है जिसे रियलमी और SPD तकनीक के मुख्य वैज्ञानिक जॉन रूयमेन द्वारा मिलकर विकसित किया गया है। स्मार्ट SLED टीवी के अलावा,कंपनी ने भारत में अपना पहला साउंडबार, रियलमी 100W साउंडबार भी लॉन्च किया है। यह 40W सब-वूफर और 60W फुल-रेंज स्पीकर के साथ आता है।
  • टीवी की कीमत 42,999 रुपए है, कंपनी का कहना है कि पहली सेल के दौरान इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस 39999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसकी प्री-बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी।
  • कंपनी का पहला साउंडबार 6,999 में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 6 अक्टूबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के माध्यम से की जाएगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन को फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से की जाएगी।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 स्कूटर; अब डिस्प्ले पर मिलेगी नेविगेशन, ओवरस्पीड वॉर्निंग समेत कॉल-मैसेज की जानकारी October 06, 2020 at 10:22PM

सुजुकी मोटरसाइकिल और स्कूटर डिवीजन ने आज भारत में एक नई ब्लूटूथ तकनीक की घोषणा की है। कंपनी ने इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अपडेट कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें कई इंटरेस्टिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा, जो राइडिंग को बेहतर और सुविधाजनक बनाएंगे। कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस दो बेस्ट-सेलिंग स्कूटर एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 को लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद यह स्कूटर पहले से 3800 रुपए तक महंगे हो गए हैं।

अपडेट की बाद दोनों मॉडल्स की कीमत

  • ब्लूटूथ इनेबल्ड एक्सेस 125 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 77700 रुपए जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 78600 रुपए है, यह पहले से 3800 रुपए अधिक है। जबकि, ब्लूटूथ इनेबल्ड सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की कीमत 84600 रुपए है, जो पहले से 3500 रुपए अधिक है।
  • बता दें कि, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कंसोल के साथ टीवीएस एनटॉर्क 125 की कीमत अलग-अलग वैरिएंट के अनुसार 68,885 रुपए से 75,365 रुपए तक है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली)

कैसे और क्या काम करेगा नया ब्लूटूथ इनेबल्ड कंसोल

  • ब्लूटूथ इनेबल्ड कंसोल के फंक्शन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले राइडर को सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप इंस्टॉल करना होगा, जो गूगल प्ले पर उपलब्ध है। फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस में ही काम करेगी। इसके बाद ब्लूटूथ के मदद से फोन और कंसोल को आपस में कनेक्ट करना होगा।
  • नया कंसोल टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड मैसेज अलर्ट, मिस-कॉल अलर्ट और कॉलर आईडी, वॉट्सऐप अलर्ट, एस्टीमेटेड टाइम ऑफ अराइवल अलर्ट, ओवर-स्पीड वॉर्निंग और फोन का बैटरी लेवल के बारे में जानकारी मुहैया कराएगा। ऐप से लेटेस्ट पार्क लोकेशन और ट्रिप डिटेल भी शेयर की जा सकेंगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्लूटूथ इनेबल्ड कंसोल के फंक्शन को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले राइडर को सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप इंस्टॉल करना होगा, जो गूगल प्ले पर उपलब्ध है।

बजाज 3000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, तो सुजुकी लाई मारुति स्विफ्ट जीतने का मौका; देखें टू-व्हीलर कंपनियों के ऑफर्स की पूरी लिस्ट October 06, 2020 at 10:14PM

देश की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में ढाई से तीन महीने के दौरान लाखों टू-व्हीलर की बिक्री होती है। खासकर नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस और दीपावली पर सबसे ज्यादा गाड़ी बिकती हैं। ऐसे में हम यहां आपको इस फेस्टिव सीजन टू-व्हीलर पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर के बारे में बता रहे हैं। हालांकि, इस बार टू-व्हीलर पर पिछले साल जैसे ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं।

ऑटो कंपनियों का कहना है कि कोविड-19 की वजह से मार्च से ही गाड़ियों की सेल बुरी तरह डाउन हो गई थी। पिछले 2 महीने में सेल में बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन अपने पीक तक पहुंचने में वक्त लगेगा। डीलर्स को भी फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन कंपनी ने अब तक कोई लुभावने ऑफर पेश नहीं किए हैं। ज्यादातर कंपनियों कम ब्याज वाले लोन का ऑफर ही कर रही हैं। हालांकि, डीलर्स अपनी तरफ से ऑफर दे रहे हैं।

बीते साल फेस्टिवल सेल के 42 दिनों के दौरान 18,99,032 टू-व्हीलर बेचे गए थे। यानी इन 42 दिनों में रोजाना औसतन 45215 टू-व्हीलर बिके थे। फाडा प्रेसिडेंट विंकेश गुलाटी ने बताया कि मौजूदा फेस्टिवल सीजन में हम साल का सबसे अच्छा कारोबार कर सकते हैं। अक्टूबर और नवंबर ऑटो सेल्स इंडस्ट्री के लिए काफी अहम रहने वाले हैं।

टू-व्हीलर पर मिलने वाले फेस्टिवल ऑफर की डिटेल

बजाज ऑटो टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
बजाज अपनी सभी बाइक पर 2000 रुपए कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, पल्सर 125 पर 3000 रुपए कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ, कंपनी सभी गाड़ियों पर 2 फ्री हेलमेट के साथ एक गिफ्ट भी दे रही है। ग्राहक गाड़ी आसानी से खरीद पाएं इसके लिए लो डाउन पेमेंट और लो EMI भी लेकर आई है। ये ऑफर दीपावली तक वैलिड रहेगा। हालांकि, गिफ्ट डीलर अपनी तरफ से ऑफर कर रहे हैं।

केटीएम टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
बजाज के साथ अपनी स्पोर्ट्स बाइक सेल करने वाली कंपनी केटीएम भी गाड़ी पर डिस्काउंट न देकर 5000 रुपए के दूसरे बेनीफिट दे रही है। जैसे कंपनी अपनी बाइक पर 2+3 साल या 45 हजार किमी की वारंटी दे रही है। साथ ही, एक साल की ब्रेकडाउन फेसिलिटी भी मिलेगा। यानी गाड़ी शोरूम के 50 किमी के दायरे में खराब होती है तब उसे पिक करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा। ये ऑफर इसी महीने तक है। इसके बाद 2 साल या 30 हजार किमी की वारंटी मिलेगी।

होंडा टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर


होंडा की गाड़ियों पर 2500 रुपए का पेटीएम ऑफर मिल रहा है। इसमें ग्राहक को इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच रीचार्ज, पेटीएम मॉल, फ्लाइट और फोन रीचार्ज के 5 वाउचर मिलेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन अप्लाई होंगी। इसके साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से गाड़ी खरीदने पर 10% या अधिकतम 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐक्सिस बैंक भी टू-व्हीलर लोन पर 2 साल की अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है। होंडा नवरात्रि के वक्त कोई ऑफर ला सकती है।

टीवीएस टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
कंपनी ने नवरात्रि दशहरा ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 1060 रुपए का एक गिफ्ट दिया जा रहा है। ऑफर के तहत जो ग्राहक गाड़ी की बुकिंग अभी कराते हैं और नवरात्रि-दशहरे पर डिलिवरी लेते हैं उन्हें गिफ्ट मिलेगा। हालांकि, ये ऑफर डीलर की तरफ से दिया जा रहा है। ग्राहकों को गाड़ियों पर फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इस सप्ताह गाड़ियों की कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन जो ग्राहक अभी गाड़ी बुक करते हैं उन्हें उसी कीमत पर मिलेगी।

सुजुकी टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
सुजुकी की गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को थोड़ा मायूस होने पड़ेगा, क्योंकि कंपनी अब तक कोई ऐसा ऑफर पेश नहीं किया है जिससे ग्राहकों की बचत हो। हालांकि, जिक्सर पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं, फेस्टिवल सीजन के दौरान पेन इंडिया में गाड़ी खरीदने वाले किसी एक ग्राहक को मारुति स्विफ्ट कार गिफ्ट की जाएगी। इसकी लकी ड्रॉ दीपावली के बाद निकाला जाएगा।

नोट: खबर में दिखाए जाने वाले ऑफर्स कंपनियों और डीलर्स से मिली जानकारी के आधार पर बताए जा रहे हैं। ये ऑफर स्टेट और जोन के हिसाब से अलग-अलग हो जाते हैं। वहीं, कोई डीलर अपनी तरफ से जो ऑफर दे रहा है जरूरी नहीं कि वो दूसरा डीलर भी दे रहा हो। नवरात्रि और दशहरे के वक्त कंपनियां नए ऑफर पेश कर सकती हैं।

फोर व्हीलर पर मिलने वाले फेस्टिवल ऑफर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two Wheeler Discount Offers Navratri And Dussehra Festival Sale Complete List; Bajaj Auto, Hero, Honda, Suzuki, TVS and more

नोकिया ने 6 नए स्मार्ट टीवी तो बोस ने लॉन्च किए नए इयरबड्स और सनग्लासेस, बोल्ट और आसुस भी लाए नए गैजेट्स; जानिए क्या है इनकी कीमत और फीचर्स October 06, 2020 at 09:02PM

फेस्टिव सीजन के नजदीक आते ही टेक कंपनियां रोजाना नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं और ग्राहकों को लुभाने के लिए इनपर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। नवरात्रि-दिवाली पर लोग गैजेट्स की जमकर खरीदारी करते हैं और इसी मौके का फायदा उठाने के लिए कंपनियां नए टीवी, फोन, ऑडियो गैजेट्स बाजार में उतार रही हैं। चलिए बात करते हैं हाल ही में लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट्स के बारे में....

1. नोकिया ने लॉन्च किए 6 नए टीवी मॉडल्स

नोकिया ने 6 नए मॉडल्स के साथ अपनी टीवी लाइनअप का विस्तार किया है। इनकी शुरुआती कीमत 12999 रुपए है। नए मॉडल्स में न सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा बल्कि इसमें 48 वॉट तक साउंडबार भी मिलेगी, जिसे खासतौर से जापान के ओन्क्यो (Onkyo) ब्रांड ने बनाया है। टीवी में यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट के साथ-साथ 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी रेजोल्यूशन ऑप्शन मिल जाते हैं। यह 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के डिस्प्ले साइज में उपलब्ध होंगे। टीवी में एचडीआर10 और माइक्रो डिमिंग के साथ-साथ बेहतर साउंड आउटपुट के लिए प्रोटो फोकल एआई इंजन जैसे फीचर्स का स्पोर्ट मिल जाता है। टीवी एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं और इनमें 450Nits तक की ब्राइटनेस मिल जाती है।

वैरिएंट वाइस प्राइस

32-इंच के एचडी-रेडी 12,999 रुपए
43 इंच के फुल-एचडी 22,999 रुपए
43-इंच 4K (अल्ट्रा एचडी) 28,999 रुपए
50-इंच 4K 33,999 रुपए
55-इंच 4K 39,999 रुपए
65 इंच 4K 59,999 रुपए।
नोट- टीवी 15 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

2. बोस ने लॉन्च किए दो नए इयरबड्स और ऑडियो सनग्लास

  • ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी बोस ने भारत में QC इयरबड्स, स्पोर्ट इयरबड्स के साथ तीन बोस फ्रेम्स ऑडियो सनग्लास लॉन्च किए गए हैं। बोस QC दो कलर ऑप्शन जबकि बोस स्पोर्ट इयरबड्स तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। फ्रेम्स में फ्रेम्स टेम्पो, फ्रेम्स सोप्रानो और फ्रेम्स टेनर शामिल हैं। सभी अलग-अलग शेप और डिजाइन में बनाए गए हैं। बोस फ्रेम्स टेम्पो में हाफ-फ्रेम डिजाइन जबकि अन्य दो मॉडल्स में फुल फ्रेम डिजाइन मिलता है। तीनों में ही पोलाराइज्ड लेंस लगाए गए हैं।
  • बोस QC इयरबड्स की कीमत 26,990 रुपए है और यह सोपस्टोन और ट्रिपल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। बोस स्पोर्ट इयरबड्स की कीमत 17,990 रुपए है और यह बाल्टिक ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और ट्रिपल ब्लैक में मिलेगा। दोनों ही इयरबड्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री 13 अक्टूबर से बोस प्रीमियम स्टोर्स, होलसेल पार्टनर स्टोर्स और ई-कॉमर्स पार्टनर्स के माध्यम की जाएगी।
  • बोस फ्रेम्स टेम्पो, फ्रेम्स सोप्रानो और फ्रेम्स टेनर की कीमत 21990 रुपए है और फ्रेम्स टेम्पो के इंटरचेंजेबल लेंस की कीमत 2,990 रुपए है। जबकि फ्रेम्स टेनर और फ्रेम्स सोप्रानो के लिए इंटरचेंजेबल लेंस की कीमत 1990 रुपए है और ब्लू मिरर, रोज मिरर और सिल्वर मिरर ऑप्शन के लिए 2,990 रुपए है। इनकी बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू होगी फिलहाल ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

3. बोल्ट ने लॉन्च किए नए इयरबड्स

  • भारतीय कंपनी बोल्ट ने अपने लेटेस्ट इयरबड्स के तौर पर बोल्ट ऑडियो जिगबड्स TWS लॉन्च किया है। हर इयरबड्स पर एलईडी लाइट लगी है। कंपनी का दावा है कि इसमें हाई बेस, क्लियर डायनामिक साउंड और टच कंट्रोल्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा सिंगल चार्ज में यह 18 घंटे का प्लेबैक टाइम (विद केस) ऑफर करता है।
  • हालांकि केस के बिना इनमें 4.5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है और इसमें 36 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए इसमें इन-बिल्ट माइक लगा है। बोल्ट ऑडियो जिगबड्स TWS इयरबड्स की कीमत भारत में 2,499 रुपए है। इसे एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर बेचा जाएगा, ये व्हाइट-ग्रे, ब्लैक-ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

4. गेमिंग फोन आसुस रोग फोन 3 में मिलेगा नया वैरिएंट

  • असुस रोग फोन 3 को भारत में नया वैरिएंट मिलने वाला है। थर्ड-जनरेशन एंड्रॉयड गेमिंग फोन का नया 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली छह दिवसीय फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह प्रभावी रूप से रोग फोन 3 के 12 जीबी रैम मॉडल की कीमत को कम करता है, जो अब तक है केवल 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध था। फोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
  • फ्लिपकार्ट पर बिक्री के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड का इस्तेमाल करने पर इंस्टेंट कैशबैक के साथ ही तीनों कॉन्फिग्रेशन नो-कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध होंगे। नए 12GB+128GB वैरिएंट की कीमत 52,999 रुपए होगी। इसके 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत 57,999 रुपए और 8GB+128GB बेस वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia launched 6 New Models, Bose launched new earbuds and sunglasses, Boult and Asus Launched New Gadgets; Know what is its price and features

स्मार्टफोन से कम नहीं है ये 6 फीचर फोन, सोशल-मीडिया ऐप्स चलाने के साथ बीपी और हार्ट-रेट भी माप सकते हैं October 06, 2020 at 04:30PM

इस समय बाजार में स्मार्टफोन्स की काफी बड़ी रेंज मौजूद है। यहां 3 हजार से लेकर डेढ़ लाख लाख या उससे भी ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। सस्ते फोन बाजार में होने के बावजूद एक तबका ऐसा भी है जो फीचर फोन चलाना पसंद करता है। हो सकता है कि फीचर फोन्स साइज में कॉम्पैक्ट होते हैं और इसमें लंबी बैटरी लाइफ मिलती है इसलिए, लेकिन वजह चाहे जो भी हो यह कहा जा सकता है कि सस्ते स्मार्टफोन्स आने के बावजूद इनका क्रेज कम नहीं हुआ है।
समय के साथ-साथ फीचर फोन भी एडवांस्ड हो गए हैं, अब इनमें सोशल मीडिया साइट्स का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इनके लुक्स में भले ही ज्यादा बदलाव नहीं आया हो लेकिन यह पहले से स्मार्ट हो गए हैं क्योंकि इनमें भी स्मार्टफोन वाली फीचर्स आ गए हैं। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिनमें ऐसे फीचर फोन्स को शामिल किया है, जो एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं....

1. जिओ फोन (Jio Phone)
कीमत 699 रुपए (ऑफिशियल साइट)

फोन जब भारत में लॉन्च किया गया था, तब इस खरीदने के लिए इसके आउटलेट के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगती थीं लेकिन अब यह सिर्फ 699 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। फोन सिम लॉक्ड है यानी इसमें सिर्फ जियो की ही सिम चलेगी। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और इसमें एसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट है, जिसमें 128 जीबी तक का कार्ड लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस सस्ते फोन में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट है साथ ही इसमें कुछ सोशल मीडिया ऐप्स का भी सपोर्ट मिल जाता है। फोन में जियो की कई सारी प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाती हैं। जियो-मीडिया केबल से फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।

2. जीफाइव गुरु (G'Five Guru)
कीमत: 799 रुपए (अमेजन)

फोन का लुक पुराने जमाने के फीचर फोन जैसा ही है लेकिन अमेजन पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन एंड्रॉयड ओएस पर चलता है। इसमें 1.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें सुपर एचडी कैमरा और 1050 एमएएच बैटरी है। खास बात यह है कि फोन में डुअल चार्जिंग पोर्ट मिल जाते हैं, जिसमें एंड्रॉयड पिन और नोकिया थिन पिन शामिल है। इसके अलावा इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च, 32GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट, एमपी3/एमपी4/म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर, साउंड रिकॉर्डर और प्लेयर, वीडियो रिकॉर्डर जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन सिर्फ 100 ग्राम वजनी है। कंपनी का दावा है कि इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंटरनेट गेम्स, ईबडी भी चलाए जा सकते हैं।

3. आईकॉल K6300 (I KALL K6300)
कीमत: 1299 रुपए (अमेजन)

भारतीय कंपनी आईकॉल का यह फीचर फोन कई एडवांस्ड फीचर से लैस है। लिस्ट में शामिल फीचर फोन्स से तुलना करें तो इसमें 2.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। सबसे खास बात यह है कि इसमें ट्रिपल सिम स्लॉट मिल जाता है, जिसमें किसी भी साइज (माइक्रो-नैनो) की सिम लगाई जा सकती है। साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन एंड्रॉयड ओएस पर बेस्ड है। इसमें मैजिक वॉइस नाम का फीचर भी है, जिससे अलग-अलग आवाजों में बात की जा सकती है। फोन में कॉन्ट्रा-टैंक समेत 12 इनबिल्ट गेम्स, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 2 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा, एमपी3 प्लेयर, वीडियो प्लेयर, कॉल रिकॉर्डिंग, एफएम, ब्लूटूथ, फ्लाइट मोड और पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिल जाता है।

4. लावा पल्स (Lava Pulse)
कीमत: 1593 रुपए (अमेजन)

इस फोन को लावा ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। साधारण सा दिखने वाला फोन हार्ट-रेट और बीपी मॉनिटर करता है। यानी यह आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगा और इसे खरीदने के बाद अलग से फिटनेस बैंड पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर से लैस यह भारत में पहला फीचर फोन है। इसके बैक पैनल पर सेंसर लगा है, जिस पर उंगली रखते ही यूजर को हार्ट-रेट और ब्लड प्रेशर की जानकारी फोन की स्क्रीन पर मिल जाती है, जिसे डॉक्टर को दिखाने के लिए सेव भी किया जा सकता है। अमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है, इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी, 1750 एमएएच बैटरी, नंबर टॉकिंग फंक्शनैलिटी जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।

5. जियो फोन 2 ( Jio Phone 2)
कीमत 2999 रुपए (ऑफिशियल साइट)

यह जियो का दूसरा फीचर फोन है और कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह Qwerty की-पैड के साथ आता है। इसे 141 रुपए की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। फोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें हॉरिजॉन्टल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में फेसबुक चलाया जा सकता है। इसमें भी जियो फोन की तरह वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ढेरों जियो प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाते हैं। इसे भी जियो-मीडिया केबल के जरिए किसी भी टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। यह भी सिम लॉक्ड फोन है यानी इसमें सिर्फ जियो की सिम ही चलेगी।

6. नोकिया 5310 (Nokia 5310)
कीमत: 3599 रुपए (ऑफिशियल साइट)

नोकिया ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। इस खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में उतारा गया है। फोन की बॉडी पर ही म्यूजिक प्लेयर और एफएम कंट्रोल करने के लिए डेडिकेटेड बटन मिल जाती है। फोन में ही डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हैं। खास बात यह है कि इसमें वायरलेस रेडियो की सुविधा मिलती है, यानी किसी भी समय रेडियो सुनने का लुफ्त उठाया जा सकता है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले और 1200 एमएएच बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 22 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। फोन सीरीज 30+ ओएस पर काम करता है। फोन में सोशल मीडिया ऐप्स भी चलाई जा सकती हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. फोन होल्डर का झंझट खत्म! ऑनलाइन लर्निंग-वर्कआउट-कुकिंग को आसान बनाएगा यह प्रोडक्ट; फोन को किसी भी सतह पर चिपका देगा, साइज इतना छोटा कि पॉकेट में लेकर घूम सकते है

2. पिकनिक हो या घर का फंक्शन, हर पार्टी की रौनक बढ़ा देंगे दमदार साउंड वाले ये 8 पोर्टेबल स्पीकर; मिलेगी 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ, सबसे सस्ता 799 रुपए का

3. वॉट्सऐप पर किसी को गलती से भेज दिए हैं प्राइवेट मैसेज या फोटो, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 Feature Phones Works As a Smartphone Can Measure BP and Heart-Rate And Supports Social Media Apps like Facebook, Whatsapp and Twitter

त्योहारी सीजन में खरीदें मनचाही प्रीमियम सेगमेंट के TV; सरकार ने दी टेलीविजन मैन्यूफैक्चरर्स को आयात की मंजूरी, सैमसंग बनाएगी भारत में टीवी October 06, 2020 at 03:07PM

सरकार ने सैमसंग, एलजी और सोनी जैसे प्रमुख टेलीविजन मैन्यूफैक्चरर्स को पहले से तैयार टीवी सेट के आयात का लाइसेंस दिया है। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है, क्योंकि त्योहारी मौसम में मांग गति पकड़ रही है। ये टीवी मैन्युफैक्चरर महंगे प्रीमियम सेगमेंट के टेलीविजन सेट के लिए आयात पर निर्भर हैं। कई कंपनियां 55 इंच या उससे बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन सेट का आयात करती हैं।

प्रीमियम टीवी सेट की उपलब्धता बढ़ जाएगी

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नैय्यर ने कहा है कि हमारे बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन पोर्ट्स पर अटक गए थे, लेकिन अब हमें सरकार से लाइसेंस मिल गया है। सरकार के इस फैसले के बाद बाजार में प्रीमियम टीवी सेट की उपलब्धता बढ़ जाएगी और त्योहारी सीजन के दौरान मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

सैमसंग को भी मिला लाइसेंस

दक्षिण कोरियाई विनिर्माता एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी लाइसेंस मिलने की पुष्टि की है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हमें सरकार से लाइसेंस मिल गया है और हमारी खेप जारी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार दक्षिण कोरियाई टीवी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी सैमसंग को भी टीवी सेट के आयात के लिए लाइसेंस मिल गया है और इससे कंपनी पोर्ट्स पर फंसी खेप को बाजार में ला सकेगी।

सैमसंग बनाएगी भारत में टीवी

सैमसंग इंडिया दिसंबर से भारत में टीवी सेटों का उत्पादन शुरू कर देगी। बता दें कि खबर यह थी कि सैमसंग ने सरकार से कहा था कि जब तक वह भारत में टीवी का उत्पादन शुरू नहीं कर देती है, उसे टीवी सेट आयात करने की अनुमति चाहिए। सैमसंग सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार ने कुछ दिनों पहले रंगीन टेलीविजन के आयात पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया। इस कदम का उद्देश्य टेलीविजन के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और चीन जैसे देशों से गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को कम करना है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TV makers get clearance to import big-sized premium sets

मोबाइल फोन बनाने के लिए एपल, सैमसंग समेत 10 कंपनियों को मिली मंजूरी; अगले पांच सालों में बनेंगे 10.5 लाख करोड़ रुपए के स्मार्टफोन, 11000 करोड़ रुपए का होगा निवेश October 06, 2020 at 02:30PM

केन्द्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 16 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। सरकार उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत मोबाइल फोन के निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपए के निवेश किया जाएगा।

पीएलआई योजना के तहत कंपनियां अगले 5 वर्ष में तकरीबन 10.5 लाख करोड़ रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बनाएंगी। इनमें आईफोन बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्स कॉन होन हाई, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा सैमसंग और राइजिंग स्टार के प्रस्तावों को भी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।

इन कंपनियों को भी दी गई मंजूरी

एपल और सैमसंग के अलावा जिन घरेलू कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें लावा, भगवती (माइक्रो मैक्स), पडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (डिक्सन टैक्नोलॉजीज), यूटीएल नियो लिंक्स और ऑप्टिमस शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने पीएलआई योजना के तहत 16 योग्य आवेदकों को मंजूरी दी है।

2 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत कंपनियां अगले पांच वर्षों में 2 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार देगी। इसके साथ ही परोक्ष तौर पर इससे करीब तीन गुना अधिक रोजगार पैदा होने की उम्मीद जताई है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार इस योजना के तहत स्वीकृति हासिल करने वाली कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में करीब 11,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त इंवेस्टमेंट भी लाएंगी।

जानिए क्या है पीएलआई योजना ?

भारत सरकार ने मोबाइल फोन के उत्पादन में एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना की पहल की है। इससे जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की शुरूआत 1 अप्रैल से की गई थी, जिसमें सरकार ने कहा था कि इसके अंतर्गत भारत में मोबाइल बनने पर पांच सालों के लिए 4% से 6% तक की प्रोत्साहन राशि देगी।

सरकार का कहना है कि इस योजना से पूरे देश में न सिर्फ लाखों नई नौकरियां पैदा होंगी, बल्कि लाखों करोड़ों का निवेश भारत में आएगा, जो मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत तीनों योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल और सैमसंग के अलावा जिन घरेलू कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें लावा, भगवती (माइक्रो मैक्स), पडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (डिक्सन टैक्नोलॉजीज), यूटीएल नियो लिंक्स और ऑप्टिमस शामिल हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...